Home Blog Page 822

Gold silver Price Today: आसमान पर पहुंचे चांदी के दाम,सोना भी हुआ 60 हजार के पार,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है.आज यानि 6 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56400 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 61510 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60480 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56400 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55450 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61510 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60480 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56400 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61510 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60480 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

यह भी पढ़ें- PPF स्कीम में निवेश करने वालों को सरकार दे रही है ₹26 लाख से ज्यादा कमाने का मौका,जानें कैसे मिलेगा लाभ

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 6 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 77090 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 74600 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Lightweight Necklace: हैवी ज्वेलरी पहनकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये यूनिक डिजाइन वाले लाइटवेट नेकलेस, लुक देखें सब करेंगे तारीफ

Lightweight Necklace : भले ही आप कितना भी महंगा, डिजाइनर कपड़े क्यों न पहन लो, लेकिन उसकी खूबसूरती तब तक निखर कर सामने नहीं आती है जब तक उसपर ज्वेलरी न पहन लें. जिस वजह से महिलाएं ऐसे ज्वेलरी का चुनाव करती है, जो दिखने से स्टाइलिश होने के साथ अट्रैक्टिव भी लगे. साथ ही आजकल महिलाएं हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती है. वे लाइटवेट नेकलेस का डिमांड रखती है.आजकल बाजार में आपको कई तरह की लाइटवेट ज्वेलरी मिल सकती हैं,जिन्हें आप अपने वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट में पहन सकती हैं. ऐसे में आइए आज हम आपको लाइटवेट और स्टाइलिश ज्वेलरी के बारे में बताते हैं.

पुष्प डिजाइन हार

Lightweight Necklace
Lightweight Necklace

फ्लोरल ज्वैलरी की बात ही कुछ और है. इस तरह की ज्वैलरी पहनने से लुक में निखार आता है. यह नेकलेस डिजाइन बहुत ही सिंपल और क्यूट लगता है. फ्लोरल (floral ) डिजाइन के नेकलेस को आप जींस टॉप से लेकर सलवार सूट तक आसानी से कैरी कर सकती हैं. बाजार में आपको इन नेकलेस डिजाइन की काफी वैरायटी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें : Grey Hair Problem: कम उम्र में शुरू हो गए हैं सफेद बालों की समस्या, तो तुरंत बरते ये सावधानियां, जल्दी मिलेगी छुटकारा

कुंदन डिजाइन हार (Lightweight Necklace)

Lightweight Necklace
Lightweight Necklace

कुंदन के गहने को खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं किनाप महफिल में सबसे खूबसूरत दिखें तो आपकी कुंदन डिजाइन का हार पहनना चाहिए. यकीन मानिए यह नेकलेस डिजाइन ( Design ) दिखने में जितना खूबसूरत है पहनने में भी उतना ही अट्रैक्टिव लगता है.

पत्ती डिजाइन हार (Lightweight Necklace)

Lightweight Necklace
Lightweight Necklace

आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में लीफ डिजाइन चल रहा है. बाजार में आपको लीफ डिजाइन में पायल से लेकर झुमके तक आसानी से मिल जाएंगे. आप इन गहनों को ऑनलाइन या ऑफलाइन (offline) किसी भी स्टोर से खरीद सकते हैं. यह ज्वेलरी आपको 300 से 600 रुपये में आसानी से मिल जायेगा. जिसे आप आसानी से किसी भी पार्टी ने पहन सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bullet Train : जानें कहां देश में 21 किलोमीटर तक पानी के अंदर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,इतनी होगी स्पीड

0

Bullet Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) प्रतिदिन अपनी 10 हजार से ज्यादा ट्रेनों के द्वारा लाखों यात्रियों को सुरक्षित और किफायती सफर मुफ्त करवाती है. यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा को देने के क्रम में भारतीय रेलवे लगातार एक के बाद एक आयामों को छू रही है और प्रत्येक दिन एक नया इतिहास बना रही है. इसी क्रम में अब भारतीय रेलवे एक और नया इतिहास बनाने जा रही है. बता दें कि भारतीय रेलवे समुद्र के अंदर 21 किलोमीटर लंबी सुरंग को बनाने जा रही है.आइए आपको रेलवे के इस प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल में बताते हैं.

21 किलोमीटर तक पानी के अंदर दौड़ेगी

जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे का ये प्रोजेक्ट मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली बुलेट ट्रेन का होगा. मुंबई से अहमदाबाद के रूट के दौरान बुलेट ट्रेन ठाणे क्रीक में 21 किलोमीटर तक पानी के अंदर गुजरेगी. इसे बनाने में अनुमानित खर्चा 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए आ रहा है.

यह भी पढ़ें- Indian Railway: क्या आपको पता है भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का नाम ? अगर नहीं तो पढ़ें तुरंत

Bullet Train
Bullet Train

जापानी टेक्नोलॉजी का किया जा रहा है प्रयोग

बुलेट ट्रेन का 26 फ़ीसदी काम अभी तक पूरा हो चुका है. यह प्रोजेक्ट वैसे तो दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस प्रोजेक्ट में 4 साल की देरी हो सकती है. बुलेट ट्रेन का यह प्रोजेक्ट जापानी टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया जा रहा है.

320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी स्पीड

बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात से महाराष्ट्र के लिए 3 डिपो बनाए जाएंगे.जिन में एक महाराष्ट्र में और दो गुजरात में होंगे. बताया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन सिर्फ 3 घंटे में मुंबई से अहमदाबाद यात्रियों को पहुंचा देगी. इसकी स्पीड के बारे में बात करें तो यह 320 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी. अभी फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच 6 घंटे का समय सुपर फास्ट ट्रेन से लगता है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

PPF स्कीम में निवेश करने वालों को सरकार दे रही है ₹26 लाख से ज्यादा कमाने का मौका,जानें कैसे मिलेगा लाभ

0

केंद्र सरकार की पीपीएफ स्कीम (PPF) कर्मचारियों के लिए काफी अच्छा फायदा देने वाली योजना साबित हो रही है. अगर कोई कर्मचारी PPF में जितना पैसा निवेश करता है तो उसको लगभग दोगुने से ज्यादा पैसा मिलता है. स्कीम में सबसे खास बात यह है कि इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है. फिलहाल अगर पीपीएफ में आप निवेश करते हैं तो आपको आपको ₹42000 तक मिल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपके पैसे पर यह रिटर्न आपको कैसे प्राप्त होगा.

ऐसे मिलेंगे 41,57, 5066

अगर आप पीपीएफ के द्वारा 41, 57, 5066 की मोटी रकम पाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ₹5000 हर महीने पीपीएफ खाते में डालने होंगे. इस प्रकार 1 साल में आप ₹60000 अपने खाते में निवेश कर देंगे.इसके बाद आप अगले 24 साल के लिए और इसमें ₹5000 हर महीने निवेश करते हैं तो 25 साल बाद आपका पैसा 1512500 रूपए होगा. जिसके बाद सरकार इस पैसे पर 2645066 की ब्याज देगी. इस प्रकार आपको 25 साल बाद 41, 57, 5066 रूपए प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें : Gold silver Price Today: सोने- चांदी में फिर आई तेजी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

PPF
PPF

कहां खुलेगा खाता

पीपीएफ अकाउंट को आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं. उस खाते में आप ₹500 की राशि डालकर शुरुआत कर सकते हैं. सरकार इस खाते पर 7.1 ब्याज दर निवेशक को दे रही है. पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी 15 वर्ष में होती है.

पीपीएफ खाते पर मिलता है लोन

पीपीएफ खाते को आप चाहें तो 5 साल तक के लिए जारी रख सकते हैं या 5 – 5 साल को आगे के लिए बढ़ा सकते हैं. पीपीएफ खाते पर धारा 80c के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है और इस खाते की एक और बड़ी खासियत है कि 5 साल तक अगर आप इसमें लगातार निवेश करते रहते हैं तो आप इस खाते पर लोन भी ले सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Grey Hair Problem: कम उम्र में शुरू हो गए हैं सफेद बालों की समस्या, तो तुरंत बरते ये सावधानियां, जल्दी मिलेगी छुटकारा

Grey Hair Problem: खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण कम उम्र में इंसान के बाल सफेद होने लगते हैं. जिस वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं. ऐसे में अगर आपका भी बाल सफेद दिखने शुरू हो गए हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. इससे बचने के लिए आपको अपने रूटीन में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. वहीं कई बार हम अच्छे लाइफस्टाइल के अलावा अपने डेली रूटीन में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से भी बाल सफेद (Grey hair) होने शुरू हो जाते है. ऐसे में आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में डिटेल से…

Grey Hair Problem
Grey Hair Problem

सफेद बालों की समस्या बेहद कॉमन है, आज कल बुजुर्गों के साथ-साथ युवा भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं. सफेद बाल होने के पीछे कई कारण होते हैं, लेकिन तनाव उन सभी में मुख्य है. स्ट्रेस भरी लाइफ ना सिर्फ उम्र से पहले आपको बूढ़ा बनाती है बल्कि बालों को भी सफेद कर देती है. शुरुआत में सफेद बाल गिनती के ही कुछ होते हैं, जिसे हम छुपाने लगते हैं.


मुश्किलें तब और बढ़ने लगती है, जब उनकी संख्या बढ़नी शुरू हो जाती है. जिस वजह से लोग मार्केट में मिल रहे उन प्रोडक्ट्स को फॉलो करने लगते हैं, जो आगे चलकर उन्हें परेशानी में डाल सकता है. ऐसे में आज हम उन्हीं गलतियों पर बात करेंगे, जिससे कारण आपके बालों के पकने की समस्या शुरू होती है. साथ ही सफेद बालों को रोकने के लिए भी हेयर केयर रूटीन फॉलो करने के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें : World Health Day: भूल कर भी न करें सेहत से जुड़ी ये गलतियां, वरना हो सकती है बड़ी परेशानियां, जानें

सफेद बालों को प्लकिंग करना

कई बार लोग एक या दो सफेद बाल देखते हैं तो उसे झट से उखाड़ देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके बालों के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है. क्योंकि ऐसा करने से बाल और पकने लगेंगे. ऐसा करने से आपके बाल भी उगना बंद हो जाते हैं. साथ ही स्कैल्प में हेयर डेंसिटी कम हो जाती है और बाल लगातार पतले होते चले जाते हैं. और आगे चलकर गंजापन या फिर पैचेस की भी समस्या हो सकती है.

हेयर डाई करने से बचे(Grey Hair Problem)

अधिकतर लोग एक दो बाल सफेद क्या देख लेते हैं, वे तुरंत अपने बाल को कलर कर लेते हैं. हालंकि इसके उपयोग से कुछ समय तक बाल जरूरी अच्छे दिखते हैं किंतु इसका असर बालों पर काफी बेकार पड़ता है. और आगे चलकर इसमें मौजूद केमिकल आपके बालों को डैमेज करने लगते हैं. ऐसे में आप इसके लिए घरेलू नुस्खों का उपयोग कर सकते हैं. ताकि आपका बाल सफेद होने से रूक सके.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gurnoor Brar: चोटिल राज अंगद बावा की जगह टीम में कौन होगा शामिल?

0

Gurnoor Brar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत हुए एक हफ्ते का समय भी नहीं हुआ है और अबतक कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. पंजाब की तरफ से खेलने वाले राज अंगद बावा भी अपने पहले मुकाबले के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. जिसके वजह से राज अंगद IPL से बाहर हो गए हैं. राज अंगद के चोटिल होने की वजह से टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा था. हालांकि, पंजाब ने इनकी जगह एक नए खिलाड़ी को मौका देने का फैसला कर लिया है.

राज अंगद का जगह लेगा ये खिलाड़ी

राज अंगद को पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, अब अपने चोट के वजह से ये खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो चुका है. ऐसे में टीम ने इस खिलाड़ी की जगह एक नए खिलाड़ी को मौका देना का फैसला किया है. राज अंगद के जगह टीम ने Gurnoor Brar को मौका दिया है. Gurnoor Brar एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं.

20 लाख की कीमत देकर पंजाब ने शामिल किया टीम में

बता दें कि Gurnoor Brar को पंजाब किंग्स ने 20 लाख की बेस प्राइज देकर अपने टीम में शामिल किया है. Gurnoor Brar एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं और ये बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपनी टीम को जिताने की हुनर रखते हैं. अब देखना ये है कि क्या ये खिलाड़ी टीम में राज अंगद बावा की कमी पूरी कर पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

पहले मैच में पंजाब को मिला था सफलता

Gurnoor Brar
Raj Bawa

आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स ने अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला था. और इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को एक शानदार जीत हासिल हुई थी. हालांकि, इस मैच में राज अंगद बावा चोटिल हो गए थे. वहीं पंजाब किंग्स अपना दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ आज शाम 7:30 बजे से गुवाहाटी में खेलने जा रही है.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Jio Sim Offers: सिर्फ 5 रूपये में अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा, SMS और भी बहुत कुछ ,Jio ने निकाला दमदार ऑफर

0

Jio Sim Offers: स्मार्टफोन हर किसी के लिए अहम जरूरत बन गया है. जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है वैसे ही लोगों की लाइफ में मोबाइल भी जरूरी चीज़ बनता जा रहा है. ज्यादातर लोगों के पास आज के समय में स्मार्टफोन है लेकिन बगैर किसी रिचार्ज प्लान ये काम का नहीं रह जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं. ये प्लान उन लोगों के लिए कारगर साबित होगा. जो Jio Sim कार्ड यूज़ कर रहे हैं. जियो का ये रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए फायदे वाला है. जो एक ही बार में रिचार्ज कराकर पूरे साल के लिए टेंशन फ्री होना चाहते हैं.

एक साल की वैलिडिटी के लिए सस्ता प्लान

ये रिचार्ज प्लान जियो के द्वारा ऑफर किया जा रहा है, कंपनी ऐसे लोगों को ये रिचार्ज प्लान पेश करती है जो लोग एक साल के लिए फ्री होना चाहते हैं. बता दें कि, कंपनी पूरे एक साल के लिए 1,559 रूपये में अनलिमिटेड कॉल्स, 3,600 SMS, 24 GB हाईस्पीड डेटा देती है. कंपनी के इस प्लान को आप पर डे में कन्वर्ट करेगें तो आपको 5 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पडेगें. जिसमें आप पूरे दिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर पाएगें. साथ इंटरनेट का भी लुफ्त उठा पाएंगें.

यह भी पढ़ें- Controversy on Chat Gpt: सवालों के घेरे में फंस गया CHAT GPT, दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा, जानें मामले की पूरी डिटेल

प्रीपेड यूजर्स के लिए है शानदार प्लान

इस रिचार्ज प्लान के कई सारे फायदे हैं. इसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, 3,600 SMS, 24 GB हाईस्पीड डेटा दिया जाता है. साथ में जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लॉउड जैसी सुविधाओं का भी जबरदस्त लाभ दिया जाता है.

डेटा लोन लेकर भी कर सकते हैं इस्तेमाल

जियो के ग्राहकों के लिए एक लोन वाला डेटा पैक भी दिया जाता है. इसके तहत कोई भी यूज़र नेट खत्म होने पर इसका फायदा उठा सकता है. और बाद में इस लोन को ग्राहक चुका सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google Pixel 7a की फीचर्स और कीमत लॉन्च से पहले हुईं लीक,खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

0

Google Pixel 7a: Google जल्द ही Pixel सीरीज में नए स्मार्टफोन को भारत में 10 मई को लॉन्च करने वाला है.इसी दिन गूगल Google I/O 2023 इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इसी इवेंट में कंपनी Pixel 7a स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी.ये स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन होगा.आइए आपको इसकी संभावित स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

फीचर्स

Pixel 7a स्मार्टफोन Pixel 6a का अपग्रेड वेरिएंट होगा.स्मार्टफोन में 6.1 इंच की OLED फुल HD डिस्प्ले होगी.लीक के अनुसार इस फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है साथ ही ये फोन Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा.

Google Pixel 7a
Google Pixel 7a

स्टोरेज और बैटरी

Pixel 7a में 128GB की स्टोरेज मिलेगी और ये फोन चार कलर ऑप्शन- कार्बन, कॉटन, आर्कटिक ब्लू और जेड कलर में आएगा.फोन में चिपसेट की बात करें तो इसमें Google Tensor G2 चिपसेट होगा. फोन में 4410mAh की बैटरी होगी जिसे 18W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगी.

संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो, मशहूर टिप्सटर योगेश बरार ने अपने ट्विटर हैंडल पर Pixel 7a की कीमत 450 डॉलर से 500 डॉलर लगभग यानी 32,000 रुपए से 40,000 रुपए के बीच हो सकती है.जैसे ही फोन लॉन्च होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Jason Roy: शाकिब अल हसन के जगह KKR की तरफ से खेलेगा इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, T-20 में मार चुका है 6 शतक

0

Jason Roy : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के रूप में एक बहुत बड़ा झटका लगा था. दरअसल, बांग्लादेश का ये खिलाड़ी इंटरनेशनल ड्यूटी और अपने निजी कारणों के वजह से इस साल IPL में हिस्सा नहीं ले पाया. जिसके वजह से केकेआर को एक बहुत बड़ा झटका लगा था. हालांकि, टीम ने शाकिब के जगह पर इंग्लैंड के खिलाड़ी Jason Roy को खेलने का मौका दिया है.

करोड़ की कीमत देकर KKR ने खरीदा Jason Roy को

IPL 2023 के लिए हुए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने शाकिब अल हसन को 1.5 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था. हालांकि, किन्हीं कारणों से शाकिब इस साल आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं और यही कारण है कि शाकिब की कमी को दूर करने के लिए टीम ने Jason Roy को मौका दिया है. केकेआर ने 2.8 करोड़ की कीमत देकर रॉय को अपनी टीम में शामिल किया है.

इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलता है ये खिलाड़ी

जेसन रॉय इंग्लैंड के एक बहुत ख़तरनाक प्लेयर माने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर कई बार अपनी टीम को मैच जिताया है. ये इंग्लैंड के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. इस खिलाड़ी को T-20 और ODI जैसे मैचों में खेलना काफी ज्यादा पसंद है.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

T-20 में जड़ चुके हैं 6 शतक

जेसन रॉय T-20 क्रिकेट के लिए एक बहुत शानदार प्लेयर माने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 313 T-20 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों की 307 पारियों में बैटिंग करते हुए इस खिलाड़ी ने लगभग 141 के स्ट्राइक रेट से कुल 8110 रन बनाए हैं. वहीं इन पारियों में रॉय ने 6 शतक के साथ-साथ 53 अर्धशतक भी जड़े हैं.

IPL में होगी रॉय पर विशेष नज़र

इस साल आईपीएल में केकेआर के इस खिलाड़ी पर लोगों की नजरें रहने वाली हैं क्योंकि इस खिलाड़ी को व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने में काफी ज्यादा मजा आता है. हालांकि, अब देखना ये है कि क्या ये खिलाड़ी टीम में शाकिब अल हसन की कमी को पुरा कर पाता है या नहीं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Controversy on Chat Gpt: सवालों के घेरे में फंस गया CHAT GPT, दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा, जानें मामले की पूरी डिटेल

0

Controversy on Chat Gpt: AI का पॉपुलर चैट बॉट Chat Gpt  इन दिनों सवालों के घेरे में फंसता दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के एक शहर के मेयर ओपन AI  से खफा हैं. इस पर ये मेयर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मेयर का नाम ब्रायन हुड है.

ये है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया के एक इलाके के मेयर ब्रायड हुड ने कहा कि चैट जीपीटी उनकी छवि को बिगाडने की कोशिश कर रहा है. चैट जीपीटी ने इस मेयर को रिश्वतखोर बताया है औऱ कहा कि ये घूस के आरोप में जेल की हवा भी खाकर आ चुके हैं. ऐसे मेयर ब्रायन हुड काफी टेंशन में आ गए हैं और उन्होंने Open Ai  को चेतावनी भी दे डाली है. मेयर के अनुसार उनके बारे में चैट जीपीटी पर गलत तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इनका कहना है वो तो कभी जेल नहीं गए. चैट बॉट पर जो बातें हैं, वह पूरी तरह से निराधार है.

यह भी पढ़ें- जल्द भारत में Vivo T2 Series होने वाली है लॉन्च,बहुत कम दामों में 5G के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Open Ai को भेजा गया मेयर के द्वारा पत्र

मेयर ने Chat Gpt  को ऑपरेट करने वाली कंपनी ओपन Open Ai को पत्र भेजा है. जिसमें ये सारी चीज़े हटाने की बात कही गई है. जानकारी के अनुसार ब्रायन ने ये लैटर 21 मार्च को भेजा था, इसमें कहा गया कि अगर Open Ai इसे 28 दिनों के भीतर ठीक नहीं करता है तो वह इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़गें और इस पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगें.

नहीं मिला है अभी तक जवाब

image credit google

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक ब्रायन को उनके लैटर का जवाब कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया है. ऐसे ये जल्दी से जल्दी कंपनी पर मुकदमा करने की तैयारी कर रहे हैं. ब्रायन हुड से जुड़े एक शख्स ने रॉयटर्स को बताया हुड एक प्रतिष्ठित अधिकारी हैं. उनके बारे में चैट बॉट पर जो कुछ चल रहा है. वह पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना तरह की हरकत है.

खूब इस्तेमाल हो रहा है Chat Gpt 

गौरतलब है कि, जब से ये चैट बॉट लॉंन्च हुआ है तब से इसने पूरी दुनिया में अलग ही तरह की क्रांति पैदा कर दी है.  

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें