Home Blog Page 820

POCO C51 Launch: 7 अप्रैल को लॉन्च होगा पोको का सस्ता, टिकाऊ और दमदार स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल

0

POCO C51 Launch: स्मार्टफोन वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है. स्मार्टफोन खरीदना एक मुश्किल काम होता है, खासकर जब बात बजट वाले स्मार्टफोन की आती है. आज हम आपको एक जबरदस्त फोन के बारे में बताने वाले हैं. जो आपके लिए कम बजट में कई सारे शानदार फीचर्स से लैस होने वाला है. ये फोन 7 अप्रैल को भारतीय फोन बाजार में जगह लेगा. जी हाँ, हम Poco C51 की बात कर रहे हैं. जिसे कंपनी ने मिडिल क्लास को देखते हुए डिजाइन किया है. तो चलिए इस हैंडसेट के फीचर, कीमत, और बैटरी के बारे में आपको बता देते हैं.

कल लॉन्च होगा POCO C51

image credit google

POCO कल भारतीय बाजार में इस हैंडसेट को पेश करने वाली है. इस फोन को शानदार तरीके से फिनिश किया गया है. इसमें 4 जीबी रैम मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. खास बात है कि कंपनी का फोकस इस फोन के साथ ऐसे ग्राहकों को टार्गेट करने का है. जो 10 से 12 हजार की रेंज में कोई बढिया सा फोन तलाश रहे हैं. बता दें कि, इस सेगमेंट में पोको का यह सबसे सस्ता लेटेस्ट हैंटसेट है. जो कि नॉर्मल यूज वाले कस्टमर्स के लिए एक सही ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Tecno के इस फोन की लॉन्च से पहले ही फीचर्स और कीमत हुईं लीक,64 MP कैमरे साथ इन खासियत से है लैस

ये मिलेंगे POCO C51 में फीचर्स

इस फोन को 4 जीबी रैम के साथ दिया जाने वाला है. जिसकी कैपिसिटी 7 जीबी तक एक्सटेंड होने की है. इसमें 32 जीबी का स्टोरेज प्रदान किया गया है. हैंडसेट में 6.5 इंच की डिस्प्ले जो 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. इसमें 5000 mah की बडी बैटरी मिलती है जो कि 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जो इस रेंज में मिलना थोड़ा मुश्किल है. Media tek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ  बैक में इस फोन में एक फिंगरप्रिट सेंसर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है.

इतनी हो सकती है कीमत

माना जा रहा है इस फोन को 10 से 12 हजार की प्राइस रेंज में बाजार में उतारा जाएगा. जो इस रेंज में आने वाले फोन्स में सस्ता है. हालांकि इस फोन की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इस फोन को ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है इस रेंज में ये बढिया बज़ट स्मार्टफोन है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mehndi Designs: शादी हो या त्यौहार! ट्राई करें ये लेस्टेस्ट मेंहदी के कलेक्शन, डिजाइन देख लोग बोलेंगे OMG ‘इतनी सुंदर’

Mehndi Designs : हिंदू हो या मुस्लिम, कितना भी सज संवर लो, लेकिन आपकी खूबसूरती तब तक निखर कर नहीं आयेगी, जबतक आपके हाथ में मेंहदी का रंग न चढ़ा हो. वैसे तो आजकल मेंहदी लगाना ट्रेंड हो गया है लेकिन अधिक व्यस्तता के कारण लोग पार्लर नहीं जा पाते हैं, जिस वजह से उनकी हाथ सुनी सुनाई लगती रहती है. साथ ही उन्हें बीच महफिल में सबके हाथ में मेंहदी देख बुरा भी लगने लगता है.

ऐसे में क्यों न आप घर पर ही मेंहदी ट्राई करें? जी हां! आज हम आपको ऐसे लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन के बारे में बताएंगे, जो आपके हाथों के जांचने के साथ साथ रचने में भी आसान होगा. तो चलिए बिना देर किए आज के इस लेख में कुछ न्यू मेंहदी डिजाइन को देखते हैं.

ऐरबिक डिजाइन

Mehndi Designs
Mehndi Designs

आज कल ऐरबिक मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहा है. इसके डिजाइंस बहुत सिंपल और आकर्षक होते हैं. इसको लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. ऐसे में आप ऐरबिक मेहंदी के फुल हैंड या फिर हाफ हैंड डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. हां लेकिन आप अपने ड्रेस के अनुसार ही डिजाइन को सलेक्ट करें ताकि आपकी खुनसूरती और निखार कर आएं.

Mehndi Designs : फ्लोरल मेहंदी

Mehndi design
Mehndi design

अगर आपको फुल पत्तियों से खूब प्यार हैं, तो आप फ्लोरल मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. यह डिजाइन वाला मेहंदी हमेशा चलन में रहती है. ऐसे में इस बार आप इस डिजाइन की मेहंदी ट्राई कर सकते हैं, क्योंकि ये दिखने में भी अच्छी लगती है और लगाने में भी आसान होती है. ये डिजाइन न सिर्फ आपके हाथों को एक खूबसूरत लुक देगा बल्कि आपकी ड्रेस में चार-चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें : Lightweight Necklace: हैवी ज्वेलरी पहनकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये यूनिक डिजाइन वाले लाइटवेट नेकलेस, लुक देखें सब करेंगे तारीफ

शेडेड मेहंदी

Mehndi Designs
Mehndi Designs

अगर आपके पास कम समय है, और आप खूबसूरत मेंहदी लगाना चाहती हैं तो आप शेडेड मेहंदी ट्राई कर सकती हैं. यह कम समय में लग भी जाती है और हाथ खुनसूरत भी दिखने लगता है. इसमें बाहर की ओर आउटलाइन बनाकर उसे अंदर की ओर शेड देकर भरा जाता है. शेडिंग करना काफी आसान काम है, इसलिए यह बिना टेंशन के बन जाती है. साथ ही आपका हाथ भरा भरा दिखता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jos Buttler की चोट ने बढ़ाई राजस्थान की मुश्किलें, क्या IPL से हो जाएंगे बाहर

0

Jos Buttler: IPL 2023 के अब तक कुल 8 मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. इस साल कई खिलाड़ी अपने पहले—दूसरे मैच के दौरान घायल होकर आईपीएल से बाहर भी हो चुके हैं. बीते बुधवार को पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला खेला गया था और इस मुकाबलें के दौरान राजस्थान के स्टार प्लेयर Jos Buttler चोटिल हो गए थे. ऐसे में कई लोग यह सवाल पुछ रहे हैं क्या बटलर आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएंगे?

कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो Jos Buttler

बीते बुधवार को पंजाब और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबलें में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शाहरुख खान का कैच पकड़ते वक्त बटलर चोटिल हो गए. जोस बटलर के एक अंगूठें में चोट लग गई है. जिसके वजह से उस मैच में उनकी जगह आर अश्विन को ओपनिंग करने का मौका दिया गया था.

चोटिल होने के बावजूद बटलर ने किया था बैटिंग

अश्विन के आउट हो जाने के बाद बटलर ने बैटिंग की थी. लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि बटलर बूरी तरीके से चोटिल हो गए हैं और ये अभी फिट नहीं हैं यही कारण है कि राजस्थान का अगला मुकाबला, जो कि दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है उस मुकाबलें में बटलर नहीं खेलेंगे. Jos Buttler जैसे ही दोबारा फिट हो जाएंगे फिर से टीम में इनकी वापसी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- KKR VS RCB: आज कोलकाता और बैंगलोर के बीच होगी जंग, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

फैंस को लगा बड़ा झटका

Jos Buttler

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के चोटिल होनी की ख़बर सुन के राजस्थान के फैंस को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बटलर एक बहुत शानदार बल्लेबाज हैं ऐसे में टीम में इनके ना होने से राजस्थान को काफी ज्यादा नुकसान होने की संभावना लग रही है.

दिल्ली के खिलाफ होगा अगला मुकाबला

बात करें अगर राजस्थान रॉयल्स के अगले मुकाबलें की तो RR का अगला मुकाबला गुवाहाटी में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. 8 अप्रैल को दिल्ली और राजस्थान 3:30 बजे से एक-दूसरे के साथ मुकाबला करेंगे.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Tecno के इस फोन की लॉन्च से पहले ही फीचर्स और कीमत हुईं लीक,64 MP कैमरे साथ इन खासियत से है लैस

0

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) अपने नए बजट स्मार्टफोन Tecno Camon 20 Pro 4G वह बहुत जल्द मार्केट में उतार सकती है. फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके कुछ लीक्स सामने आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक हो सकता है, कंपनी अपने इस फोन 11 अप्रैल को लॉन्च कर दे. आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके बारे में बताते हैं.

फीचर्स

टिप्स्टर परेश गुलामी के मुताबिक टेक्नो के फोन में 6.67 इंच की FHD + AMOLED डिस्प्ले जा सकती है. फोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर मीडिया टेक हिलियो G99 Soc चिपसेट दिया गया है.संभावना जताई जा रही है कि यह फोन एंड्राइड 13 पर संचालित होगा.

यह भी पढ़ें- POCO C51 Launch: 7 अप्रैल को लॉन्च होगा पोको का सस्ता, टिकाऊ और दमदार स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल

Tecno
Tecno

कैमरा

स्मार्टफोन में अगर कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,2MP वाइड एंगल कैमरा और AI सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का कैमरा दिया गया है.

कीमत

स्मार्टफोन की कीमत की अगर बात की जाए तो इसे ₹20000 के लगभग लॉन्च किया जा सकता है. फोन को सेरेंटी ब्लू कलर और फ्री डाउन ब्लैक में उपलब्ध होगा. जैसे ही फोन लांच होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hyundai Venue vs Tata Nexon में कौन है माइलेज का बाप, जानें यहां पूरी डिटेल

0

Hyundai Venue vs Tata Nexon: भारत में शायद ही किसी को टाटा मोटर्स और ह्युंदाई मोटर्स के कार पसंद नहीं होगा. दोनों की गिनती भारत की प्रमुख कार निर्माताओं में होती है. इसके कार कंफर्ट और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है. पिछले कुछ समय से भारत में लोगों के बीच कॉम्पैक्ट SUV का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए कंपनी इसपर खूब काम कर रही है. जिसमें हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और टाटा नेक्सन (Tata Nexon), दोनों ही मॉडल (Hyundai Venue vs Tata Nexon) को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी इन दोनों कार में से एक कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इन दोनों कार में छोटे छोटे अंतर को बताएंगे.

Hyundai Venue vs Tata Nexon
Hyundai Venue vs Tata Nexon

Hyundai Venue vs Tata Nexon: सेफ्टी फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन दोनों ही अपने सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है. टाटा नेक्सन में 2 एयरबैग और हुंडई वेन्यू में 6 एयरबैग मौजूद है. ऐसे में यह दोनों ही कार सेफ्टी के मामले में काफी अच्छी है.

फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इन दोनों कार में एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स एड किए हैं. लेकिन नेक्सन की तुलना में वेन्यू में ज्यादा एडवांस फीचर्स हैं. वेन्यू में वायरलेस फोन चार्जर, पावर ड्राइवर सीट, स्मार्ट की के साथ रोमिट इंजिन मौजूद है, वहीं नेक्सन में ये सभी फीचर्स मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें: Citroen C3 New Edition: टाटा पंच का हालत खराब करने आ रही नई सीट्रोन कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ होगी बेहद सस्ती

Hyundai Venue vs Tata Nexon: माइलेज

अगर बात करें इन दोनों एसयूवी के माइलेज के बारे में तो, बता दें वेन्यू 23.4 किमी/लीटर और नेक्सन 21.19 किमी/लीटर का माइलेज ऑफर करती है. इससे यह पता चलता है कि डीजल एडिशन में वेन्यू की तुलना में नेक्सन बेहतर है. वहीं, पेट्रोल वेरिएंट में वेन्यू Nexon से बेहतर है.

गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान रहता है. जिस वजह से लोग सफर करने के लिए ज्यादातर एसी गाड़ी को लेना पसंद करते हैं. इसी परेशानी को देखते हुए टाटा नेक्सन ने कार की फ्रंट की दोनों सीट वेंटिलेटेड की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिससे आप गर्मी से बच सकते हैं. वहीं, हुंडई वेन्यू में ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई है.

Venue vs Nexon: कीमत

हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन दोनों पेट्रोल, डीजल, मैन्यूल, ऑटोमेटिक आदि अलग-अलग वेरिएंट्स में मौजूद हैं. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो बता दें, हुंटाटा नेक्सन की कीमत 7.62 लाख से 13.44 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, हुंडई वेन्यू की कीमत 7.70 लाख से 14.18 लाख रुपये तक जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Adipurush controversy: “आदिपुरुष” के नए पोस्टर पर हुआ बवाल,मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुई FIR,जानें पूरा मामला

0

Adipurush controversy:अभिनेता प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म “आदिपुरुष” एक बार फिर कंट्रोवर्सी में फंस गई है. पहले फिल्म के टीजर को लेकर बवाल मचा तो मेकर्स ने फिल्म रिलीज टाल दी और उसमें बदलाव किए. अब रामनवमी के मौके पर “आदिपुरुष” का नया पोस्टर रिलीज किया गया तो उसपर भी बवाल मचना शुरू हो गया है. बवाल के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ओम राउत और कास्ट के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है.

धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप (Adipurush controversy)

रिपोर्ट्स की मानें तो “आदिपुरुष” पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म पोस्टर में हिंदू माइथॉलोजी के कैरेक्टर्स को गलत तरीके से दिखाया गया है. ऐसे में मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में फिल्म के डायरेक्टर, प्रभास और कृति सेनन के साथ कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें: Adipurush New Poster: रामनवमी पर रिलीज हुआ आदिपुरूष का नया पोस्टर,नई रिलीज डेट भी सामने आई

रिपोर्ट्स के अनुसार, बवाल का कारण यह भी जा रहा है कि “आदिपुरुष” के नए पोस्टर में श्रीराम जनेऊ धारण किए नहीं दिख रहे हैं और माता सीता मांग में सिंदूर नहीं लगाया है. श्रीराम और माता सीता का किरदार निभा रहे एक्टर्स को अधूरे लुक में देख लोग नाराज हो रहे हैं.

बता दें कि “आदिपुरुष” को बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान अभिनीत यह फिल्म करीब 500 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि “आदिपुरुष” को आईमैक्स 3डी में रिलीज किया जाएगा.

बता दें, बीते साल आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें सैफ अली खान जो कि फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं उनकी दाढ़ी और आंखों के काजल पर खूब बवाल कटा था. फिल्म के VFX की भी लोगों ने जमकर आलोचना की थी. जिसके बाद “आदिपुरुष” के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज लंबे समय के लिए टाल दी थी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Citroen C3 New Edition: टाटा पंच की हालत खराब करने आ रही नई सीट्रोन कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ होगी बेहद सस्ती

0

Citroen C3 New Edition: Citroen India लगातार अपने न्यू एडिशन कार पर काम कर रही है. हाल ही में कंपनी ने Citroen Ce3 से पर्दा उठाया था, जिसके बाद अब कम्पनी अपने सबसे सस्ती कार Citroen C3 का न्यू एडिशन पेश करने जा रही है.जिसे जल्द ही मार्केट में देखा जायेगा. इस कार में आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा.

Citroen C3 New Edition
Citroen C3 New Edition

जी हां दरअसल सीट्रोन जल्द ही अपनी नई सी3 शाइन एडिशन (Shaine C3 Edition) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. लॉन्चिंग के बाद ये कार टाटा पंच (Tata Punch) को सीधी टक्कर दे सकती है. साथ ही ये कंपनी की सबसे सस्ती कारों में से एक होगी.

ये भी पढ़ें:  Tata punch की वाट लगाने आ रही हुंडई की धांसू SUV, मिलेंगे एक से बढ़कर एक कमाल के फीचर्स

कैसा है इसका इंजन

अगर बात करें इस अपकमिंग कार के इंजन के बारे में, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी इसे तगड़ा इंजन के साथ मार्केट में पेश करेगी. इसमें कंपनी 1.2 लीटर वाला 3 सिलेंडर और 1.2 लीटर वाला 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो 82 बीएचपी की पावर पर 115 एनएम का पीक टार्क जनरेट करेगा. इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा जायेगा.

Citroen C3 New Edition: फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह कार पावरफुल इंजन के साथ साथ लाजबाब फीचर्स के साथ आयेगी.इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, डिफॉगर, वॉशर, रियर पार्किंग कैमरा देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, अलॉय व्हील और 3-पॉइंट सीटबेल्ट भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी यूनिट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.

कितनी होगी कीमत

इस अपकमिंग कार की कीमत के बारे में बात करें तो, आपको बता दें कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी की यह कार करीब 7 से 9 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में आयेगी. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है, जब आप इसे अपने परिवार के लिए खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mini Yo Fan: लॉन्च हुआ बॉटल के आकार जितना छोटू कूलर, ट्रैवल करते समय बनेगा आपका साथी, जानें डिटेल

0

Mini Yo Fan: तपती धूप और चिलचिलाती गर्मियों की शुरूआत हो गई है. इस सीज़न में सबसे जरूरी उपकरण पंखे, कूलर, एसी होते हैं. जो हमें इससे राहत दिलाने में मदद करते हैं लेकिन हमारे सामने प्रोबलम तब आती है. जब हम कहीं जाने की प्लानिंग करते हैं और चिलचिलाती गर्मी की वजह से कैंसिल भी कर देते है. ऐसे में जरूरी होता है एक Portable Fan. तो हम आपके लिए एक ऐसा ही शानदार छोटू सा Fan लेकर आए हैं. जो ट्रैवल करते समय आपका हमसफ़र बनकर गर्मी से निजात दिलाने का काम करेगा. तो चलिए आपको इस फैन के बारे में बताते हैं.

हैवेल्स ने लॉन्च किया Mini Yo Fan

mini yo fan

हाल ही में हैवेल्स के द्वारा Mini yo Fan  मार्केट में पेश किया गया है. इस फैन को ट्रैवलिंग के मकसद से कंपनी ने डिजइन किया है. इस फैन को वे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें अक्सर ट्रैवल करना होता है. इस फैन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद पूरे 3 घंटे यूज़ किया जा सकता है. खास बात ये कि साइज में ये एकदम छोटू सा है. जो कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है. इस फैन में चार्जिंग के लिए एक USB  पोर्ट प्रदान किया गया है. जो इसे चार्ज करने के काम आता है.

यह भी पढ़ें- Best Bajaj Fan In India: बजाज के ये पंखे लोगों के दिलों पर करते हैं राज, जानें लिस्ट में कौन से फैन हैं शामिल

दिखने में लगता है स्टाइलिश

Havells का ये पोर्टेबल फैन देखने में काफी स्टाइलिश लगता है. इस पंखे में एयर की क्वालिटी को सुधारने के लिए एक कार्बन फिल्टर प्रदान किया गया है. मैट फिनिश के साथ आने वाले इस फैन में लैदर हैंडल दिया गया है. पॉवर बैकअप के साथ आने वाला ये कूलर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

इतनी है डिस्काउंट के साथ कीमत

Havells के इस पोर्टेबल फैन को ई- कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. Mini Yo Fan की कीमत 3,520 रूपये है लेकिन ये 60%  फ्लैट डिस्काउंट के साथ आता है तो इसकी कीमत 1,399 रूपये रह जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

8th Pey Commission को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट,जानें कब होगा लागू

0

8th Pey Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बार फिर मोदी सरकार एक और बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर सकती है. जी हां हाल ही में जैसा कि आपको पता है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते का ऐलान किया था. अब खबरे आ रही हैं कि सरकार जल्द 8 वें वेतन आयोग का गठन कर सकती है. आइए आपको इस खबर के बारे में विस्तार में बताते हैं.

2023 में हो सकता है ऐलान

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में केंद्र सरकार 8 वें वेतन आयोग का ऐलान कर सकती है. कहा जा रहा है कि सरकार 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले ही इस दिशा में कदम बढ़ा सकती है. बता दें काफी समय से 8 वें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारी देश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं.

8th Pey Commission
8th Pey Commission

इतनी हो सकती है वेतन में वृद्धि

बता दें सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के वेतन में 14.29 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी. जिसमें कर्मचारियों की सैलरी में कम से कम ₹18000 की वृद्धि हुई थी. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2024 में कर्मचारियों के वेतन में 44. 44 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है जिसमें किसी भी केंद्रीय कर्मचारी को कम से कम ₹26000 मिलेंगे.

10 साल बाद होता है नया वेतन आयोग लागू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर 10 साल बाद नए वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाता है. जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होती है. 2024 में देश में आम चुनाव होने वाले हैं. इसी के कारण विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार 2024 से पहले यानी इसी साल 8 वें वेतन आयोग का गठन कर सकती है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

विराट के बाद Shikhar Dhawan ने भी रचा इतिहास, IPL में ये करामात करने वाले बन गए दूसरे भारतीय बल्लेबाज  

0

Shikhar Dhawan: इंडियन प्रीमियर लीग का 8वां मुकाबला बीते बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स पंजाब के बीच खेला गया था. इस बेहतरीन मुकाबलें में Shikhar Dhawan की कप्तानी वाली पंजाब ने राजस्थान को शिकस्त दे दी थी. इस मुकाबले में धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में नाबाद 86 रन ठोके थे. इतना ही नहीं इस अर्धशतकीय पारी के साथ शिखर धवन ने आईपीएल के इतिहास में अपने नाम का एक पन्ना जोड़ दिया है.

Shikhar Dhawan ने रचा इतिहास

बुधवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में अर्धशतक मार कर शिखर भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 50 बार आईपीएल में अर्धशतक बनाया है. और पूरी दुनिया में शिखर धवन तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ये करामात कर दिखाया है. यानी आज तक आईपीएल में ये करामात सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने ही किया है जिसमें तीसरे नबंर पर Shikhar Dhawan का नाम शामिल हैं.

विराट कोहली भी कर चूके हैं ये करामात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. किंग कोहली ने भी आईपीएल में 50 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. कोहली ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में आईपीएल का अपना 50वां अर्धशतक बनाया था. और अब शिखर धवन ने भी ये रिकॉर्ड अपने नाम स्थापित कर लिया है.

डेविड वार्नर के नाम है पहला रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में ये करामात सिर्फ 3 खिलाड़ी ही कर पाए हैं और इन तीनों में भी सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने किया था. डेविड वार्नर ने लगभग 60 बार इंडियन प्रीमियर लीग में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- KKR VS RCB: आज कोलकाता और बैंगलोर के बीच होगी जंग, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

आज होगा कोलकाता और बैंगलोर के बीच जंग

Shikhar Dhawan
KKR VS RCB

आपको बता दें कि आज IPL 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 7:30 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता आईपीएल 2023 की अपने पहली जीत की तलाश कर रही है तो वही बैंगलोर विजयी रथ पर सवार है. अब देखना ये होगा कि आज के इस मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें