Home Blog Page 819

Solar Lawn Lights: इन सोलर लाइट्स से आपका गार्डन जगमगा उठेगा, धूप से होती हैं चार्ज, जानें कीमत और फीचर

0

Solar Lawn Lights : अगर आप लाइट्स के जरीए अपने गार्डन की खूबसूरती को बढाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत लाइट्स के बारे में बताने वाले हैं. जो दिखने में काफी आकर्षक लगती है और गार्डन की ओवरऑल रूपरेखा को बढा देती हैं. इन Solar Lawn Lights को प्लास्टिक और मैटल से फाइनल फिनिश दी गई है. तो चलिए आपको बताते आपको बताते हैं Solar Lawn Lights  के बारे में.

Gigalumi Solar Pathway Lawn Lights

यह सोलर लाइट आपके गार्डन की खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करेगी. इसमें नाइट मोड और डे मोड दिए गए हैं. ये लाइट एकबार चार्ज होने के बाद कई घंटे तक चल जाती है और फिर अपने आप धूप से चार्ज भी हो जाती है. ये लाइट डुरेबल होने के साथ ही ईजी टू फिट है. इसे आप गार्डन के अलावा कमरे में भी रख सकते हैं. इसे ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो यह करीब 8,299 रूपये में आ जाती है.

Epyz Solar Lantern Lights

image credit google

यह लाइट रात में आपके छत की को खूबसूरती को बढा देगी. इस सोलर लाइट में आपको बेहद यूनीक और आकर्षक डिजाइन देखने को मिल जाता है. ये रात में ऑटोमेटिक जलना शुरू हो जाती है. इसमें सिलेंड्रिकल सोलर लैंप प्रदान किया गया है. जो इसे एक दम यूनीक लुक प्रदान करता है. ये लाइट डुरेबल होने के साथ साथ लंबे समय तक चलने की गांरटी देती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये भी ऐमेजॉन पर महज़ 1,399 रूपये की कीमत में मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- 50MP कैमरे वाले Redmi 12C की पहली सेल हो रही है कल से शुरू,9 हजार से भी कम है कीमत,देखें पूरी डिटेल

Koycaxy Solar Gardens Lights, color Changing light

ये लाइट भी दिखने में काफी सुंदर दिखती है खास बात है कि इसमें कलर चेंजिंग विकल्प भी मिल जाते हैं. ये लाइट बहुत ही रीजनेबल प्राइज में ऐमेजॉन पर मौजूद है. इसको आसानी से यूज में लाया जा सकता है. इसमें एक सोलर पैनल लगाया गया जो कि इसे सूरज से चार्ज होने सपोर्ट प्रदान करता है. ये लाइट इकोफ्रेंडली होने के साथ काफी शानदार लुक के साथ फिनिश की गई है. बात इसकी कीमत की करी जाए तो यह आपको ऐमेजॉन पर मात्र 999 रुपये में मिल जाएगी.

Garden Art Solar Path Light 3 Led Suitable for lawn

image credit google

यह सोलर लाइट पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है यानि इसमें बारिश से कोई नुकसान नहीं हो वाला है. ये आउटडोर लाइट आपके गार्डन की खूबसूरती को जबरदस्त इनहेंस कर देगी. Solar Path Light में ऑटोमेटिक कंट्रोल सिस्टम पैनल दिया गया है. जिसके कारण ये रात में अपने आप ही जलना शुरू हो जाती है, कीमत की बात करें तो ये ऐमेजॉन पर 1,599 रूपये की कीमत पर मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पाकिस्तानी गेंदबाज Hasan Ali की वाइफ की खुबसुरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां, देखें तस्वीरें

0

Hasan Ali: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Hasan Ali अपने खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. हसन की गिनती पाकिस्तान के सबसे शानदार गेंदबाजों में की जाती है. इस खिलाड़ी के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो लगभग पूरी दुनिया जानती है. लेकिन इनके पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. हसन ने अपने पर्सनल लाइफ में एक भारतीय लड़की से शादी रचाई है जो दिखने में काफी ज्यादा खुबसुरत है.

कौन हैं हसन की वाइफ Samiya Khan

हसन की वाइफ का नाम Samiya Khan है. सामिया मूल रूप से भारतीय निवासी हैं. हालांकि, इन्होंने साल 2019 में पाकिस्तानी गेंदबाज Hasan Ali के साथ शादी रचा ली थी. सामिया खान और हसन अली एक-दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं. इस कपल की एक बेटी भी है और सामिया अक्सर स्टेडियम में हसन को स्पोर्ट करने अपनी बेटी के साथ जाती रहती हैं.

खुबसुरती के आगे फेल हैं कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां

Samiya Khan दिखने में काफी ज्यादा खुबसुरत लगती है. इनकी खुबसुरती के आगे बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फीकी लगती हैं. सामिया भारत में हरियाणा के फरीदाबाद से तालुकात रखती हैं. वहीं बात करें इनके प्रोफेशनल लाइफ की तो सामिया खान ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई है. ये एक फ्लाइट इंजीनियर हैं.

सोशल मीडिया पर रहती है सक्रिय

बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली से ज्यादा इनकी वाइफ चर्चा में रहती हैं. सामिया खान अक्सर अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इनकी तस्वीरों को इनके फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. सामिया को इंस्टाग्राम को पर लगभग 2 लाख 71 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़े-Love Story of Rohit Sharma: जब Yuvraj Singh ने अपनी बहन से दूर रहने के लिए इस खिलाड़ी को दी थी धमकी, जानें पूरा वाकया

फैशन सेंस को लेकर होती है तारीफ

सामिया खान अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर नए-नए आउटफिट में नज़र आती रहती हैं. ये वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के ड्रेसेस में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं और इनके फैशन सेंस को लेकर इनके फैंस अक्सर इनकी तारीफ करते रहते हैं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

50MP कैमरे वाले Redmi 12C की पहली सेल हुई शुरू,9 हजार से भी कम है कीमत,देखें पूरी डिटेल

0

स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में बहुत कम कीमत वाले अपने स्मार्टफोन Redmi 12C को 30 मार्च को भारत में लॉन्च किया था.अब 6 अप्रैल से इसकी पहली सेल शुरू हो गई है. देश में इस नए स्मार्टफोन को दो- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है.आइए इस फोन के फीचर्स,कीमत और ऑफर्स के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है.जिसमें 1650×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. फोन में Mali-G52 MP2 GPU के साथ मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टोकोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन में एंड्रायड 12 पर बेस्ड MIUI 13 IOS दिया गया है.स्मार्टफोन तीन ऑप्शन 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा.

Redmi 12C
Xiaomi Redmi 12C

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पोर्टरेट मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और नाइट सीन मोड मिलते हैं. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी

सुरक्षा के लिए फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक, 4G नेटवर्क और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

Redmi 12C को बेस वेरिएंट 4GB + 64GB की कीमत 8,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट का कीमत 10,999 रुपये रखी गई है.ICICI बैंक कार्डधारक दोनों मॉडल पर 500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट का लाभ उठा सकते हैं. फोन को ग्रेफाइट ग्रे, ओशन ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 6 अप्रैल से Amazon India, Mi.com, Mi Store और ऑफलाइन स्टोर्स से इसकी बिक्री शुरू हो गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Viral video:रमज़ान की नमाज़ पढ़ रहे थे इमाम, अचानक कूदी बिल्ली, आगे जो हुआ यकीन नहीं करेंगे आप

Viral video:सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. मगर इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखकर शायद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर कैसे एक बिल्ली नमाज पढ़ने के दौरान इमाम पर कूद पड़ती है. इसके बाद इमाम जो करते हैं, वो बेहद हैरान करने वाला था.

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर अलातीकी नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. 28 सेकंड की क्लिप में एक इमाम को रमजान की नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है. मगर तभी एक बिल्ली अचानक उनके ऊपर कूद पड़ती है. मगर हैरानी की बात तो ये है कि वह इस घटना से विचलित नहीं हुए और यहां तक ​​कि नमाज पढ़ने के दौरान उन्होंने बिल्ली को प्यार से सहलाया भी.

वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि कुछ देर बाद बिल्ली इमाम के कंधो पर जाकर बैठ जाती है और फिर थोड़ी देर शरारत करने के बाद बिल्ली इमाम के ऊपर से उतरकर चली जाती है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है इसके साथ ही यूजर्स इमाम के धैर्य की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Green juice benefits: गर्मियों में किसी वरदान से कम नहीं हैं ग्रीन जूस, सेहत को होते हैं चौंका देने वाले फायदे

बता दें कि इससे पहले ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे थे और शादी की रस्में चल रही थी. इसी दौरान दूल्हा-दुल्हन के सिर के ऊपर अचानक एक बंदर कुद कर बैठ गया था. जिसे देखकर दुल्हन डर की वजह से चिल्ला उठी थी. हालांकि, बाद में बंदर वहां से उछलकर भाग गया था. यह सब देखकर वहां मौजूद लोगों की हंसी छुट पड़ी थी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Home Theater Under 10k: 10,000 से कम में आने वाले ये होम थियेटर घर में धमाल मचा देंगे, मिलती है दमदार ओडियो क्वालिटी

0

Home Theater Under 10k: जब भी बोरियत होती है ज्यादातर लोग मूवीज़ देखने का प्लान बनाते हैं तो कुछ लोग ऐसे समय में म्यूजिक को अपना साथी बना लेते हैं. जो लोग म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं. उनके लिए आज हम शानदार Home Theater लेकर आए हैं. जो आपके घर को सिनेमाघर बना देंगे. इनकी खास बात ये है इनको 10,000 रूपये के बजट में आप घर ला सकते हैं. लिस्ट में जितने भी होम थियेटर शामिल किए गए हैं. वे सभी धमाकेदार साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं तो चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.

ZEBRONICS ZEB-BT6590RUCF

Home Theater Under 10k:
image credit google

ये दमदार क्वालिटी से लैस होम थियेटर पेश किया जाता है ZEBRONICS की तरफ से, जो कि 65 वॉट के आउटपुट साउंड के साथ आता है. इसका लुक दिखने में काफी आकर्षक दिखाई देता है. इसमें गजब़ का फ्रंट पैनल दिया गया है. साथ में एक रिमोट कंट्रोल दिया जाता है. जो इसे ऑपरेट करने के काम आता है, कीमत इसकी 3,699 रूपये है. जो ऑफर्स के साथ खरीदने पर और भी सस्ती पड़ जाएगी.

यह भी पढ़ें- ये पोर्टेबल Air Cooler भीषण गर्मी में भी मिनटों में कर देते हैं कमरे को चील्ड,कीमत जानकर खरीद कर ही मानेंगे आप

Sony SA-D40 4.1

इस होम थियेटर की खरीददारी करना भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. ये स्पीकर ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है. Soni की तरफ से आने वाले इस डिवाइस में आपको 80 वॉच का साउंड आउटपुट दिया जाता है जो कि गज़ब की ओडियो क्वालिटी निकाल कर दे देता है. कीमत की बात करी जाए तो ये 9,490 रूपये में बाजार में उपलब्ध है.

F&D F3800X 5.1


image credit google

ये स्पीकर F&D कंपनी के द्वारा पेश किया जाता है. ये कंपनी भारतीय बाजार में इस होमथियेटर को 7,499 रूपये की कीमत पर सेल करती है. इसमें 160 वॉच ओडियो आउटपुट प्रदान किया जाता है. जो अच्छी क्वालिटी का साउंड निकालकर देता है. ये भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलता है. इसके साथ में कई छोटे छोटे वुफर भी दिए जाते हैं.

boAt Aavante Bar 1250 2.1

ये होम थियेटर बोट कंपनी की तरफ से आता है. बेहतरीन डिजाइन के साथ आने वाले इस होम थियेटर में 2.1 चैनल का सराउंडेड साउंड प्रदान किया जाता है. इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल और कई सारे सब वुफर दिए जाते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Food for Hydration: गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये फुड्स ,थकान और गर्मी र‍हेगी दूर

Food for Hydration: गर्मीयों के मौसम में खुद को पानी की कमी से बचाना उतना ही आवश्यक है, जितना की अपने चेहरे को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाना क्योंकि शरीर में पानी की कमी से आपको सनस्ट्रोक जैसी समस्या एवं डिहाइड्रेशन जैसी शिकायत काफी जल्दी हो जाती है. तो आइये आज हम बात करते हैं उन फुड्स के बारे में जिससे हम गर्मीयों में खुद को हाइड्रेट रख सकते हैं-

इन फुड्स से गर्मीयों में खुद को रखें हाइड्रेट (Food for Hydration)

गर्मी के मौसम में आम खूब मिलता है. फलों का राजा आम कई तरह के न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है. आम आप काटकर खाएं, स्मूदी बनाएं या फिर मैंग शेक पिएं, हर तरह से यह लाभ पहुंचाता है. हालांकि, इसमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, इसलिए वजन कम करने वाले इसे कम मात्रा में ही खाएं. आम में विटामिन ए, सी के अलावा सोडियम, फाइबर और कई मिनरल्स होते हैं. ये सभी इम्यूनिट को भी बूस्ट करते हैं. आम में लगभग 88 प्रतिशत पानी होता है, जो गर्मी के लिए एक बेस्ट फल है. इससे शरीर में फ्लूइड लेवल भी कम नहीं होता. इसके सेवन से आप मोटापा, हार्ट डिजीज और डायबिटीज को कंट्रोल में रख सकते हैं

संतरा

संतरा एक खट्टा फल है और खट्टे फलों में पोटैशियम अधिक होता है. पोटैशियम एक ऐसा पोषक तत्व होता है, जो आपको गर्मियों में स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है. जब गर्मी में पसीना अधिक आता है, तो शरीर से पोटैशियम की मात्रा भी निकल जाती है. इससे मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है. संतरा शरीर में पोटैशियम की कमी को दूर करता है. आपको हाइड्रेट रखता है. संतरे में विटामिन ए, सी, कैल्शियम, फाइबर भी भरपूर होते हैं. चूंकि, इसमें 88 प्रतिशत पानी होता है, इसलिए गर्मी में इसका सेवन करना शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है.

तरबूज

तरबूज एक ऐसा मौसमी फल है, जिसमें सबसे ज्यादा पानी की मात्रा होती है. इसमें 92 प्रतिशत पानी होता है. यह शरीर को हाइड्रेट रखता है, अंदर से शीतलता प्रदान करता है. विटामिन ए, सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, लाइकोपीन आदि से भरपूर तरबूज कैंसर, स्ट्रोक आदि से बचाता है. इस फल को खाने या इसके जूस पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है.

टमाटर

टमाटर में 95 प्रतिशत पानी होता है, इसे आप गर्मी में खूब खाएं. चाहें तो सलाद के रूप में, सूप या जूस बनाकर पिएं या फिर सब्जी में डालें. इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे विटामिन ए, सी, बी2, फाइबर, पोटैशियम, फाइटोकेमिकल्स, फोलेट आदि. इस फल को डाइट में शामिल करने से कई गंभीर रोगों जैसे कैंसर, हृदय रोग, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से बाचव होगा.

ये भी पढ़ें:Green juice benefits: गर्मियों में किसी वरदान से कम नहीं हैं ग्रीन जूस, सेहत को होते हैं चौंका देने वाले फायदे

Chilli paneer: घर पर कुछ ही मिनटों में बनाएं सुपर टेस्टी चिली पनीर,उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप

Chilli paneer:चिली पनीर काफी मशहूर इंडो चाइनीज रेसिपी है जोकि पनीर और शिमला मिर्च से बनायी जाती है. यह रेसिपी इसके तीखे स्वाद और पनीर के क्रीमी स्वाद के साथ साथ इंडो चाइनीज सॉस के स्वाद के लिए भी काफी मशहूर है. इसे किसी भी समारोह में स्टार्टर के तौर पर परोसा जा सकता है और साथ ही साथ इंडो चाइनीज राइस और चावल या नूडल्स के साथ भी खाया जा सकता है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने के विधि बारे में –

आवश्यक सामग्री (Chilli paneer)

300 ग्राम- पनीर

2 मीडियम- शिमला मिर्च

1- बड़ा प्याज

हरी मिर्च 2-

बारी कटी स्प्रिंग अनियन

3-4 कली-लहसुन बहुत थोड़ा-सा- अदरक

बनाने की विधि

सबसे पहले शिमला मिर्च, प्याज और पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें. इसके साथ ही हरी प्याज को बारी काटें.अब एक पैन में 2 चम्मच तेल डालें और इसमें प्याज, शिमला मिर्च और हरी प्याज को डालकर हल्का फ्राई करें.

ये भी पढ़ें: Makhani Paneer Recipe : बाजार जैसी मखनी पनीर बिरयानी बनाएं घर पर, जानें रेसिपी

जब ये हल्के फ्राई हो जाए तो इसे प्लेट में निकाल लें.अब इसी पैन में 1 चम्मच तेल और डालकर पनीर को भी हल्का फ्राई करें. 2-3 मिनट फ्राई करने के बाद इसे भी अलग से निकाल लें.अब एक कड़ाही लें और उसमें 2 चम्मच तेल डालकर गर्म होने दें.

तेल गर्म हो जाए तो इसमें बारीक कटा लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालें. इनके हल्के भूरे रंग के होने के बाद इसमें टमाटर को डालें.अब एक 10 रुपए वाला चिली पनीर का मसाला लें. इसे एक बर्तन में निकालें.अब इस बर्तन में 2 कप पानी डालकर मसाले में अच्छे से मिला कर घोल तैयार करें.

जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तो इस घोल को एक कड़ाही में डाल दें और अच्छे से चलाते रहें.2 मिनट बाद इसमें जो प्याज, शिमला मिर्च, हरी प्याज और पनीर हल्का भूना था उसे डाल दें.

अब आपको इसे थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाना है. अब इसमें नमक अपने स्वाद के हिसाब से मिला लें.तैयार है आपका एकदम मार्केट जैसा टेस्टी चिली पनीर.आप इसे फ्राइड राइस, नूडल्स या फिर रोटी और पराठे के साथ मजे से खा सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ये पोर्टेबल Air Cooler भीषण गर्मी में भी मिनटों में कर देते हैं कमरे को चील्ड,कीमत जानकर खरीद कर ही मानेंगे आप

0

Air Cooler : भारत में धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देती जा रही है.अबकी बार देश में काफी बारिश भी हुई है. इसलिए मौसम वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि अबकी बार गर्मी भी बहुत भीषण पड़ेगी. इसलिए आज हम आपको ऐसे पोर्टेबल कूलर के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. यह मिनी AC कुलर गर्मी में आपके कमरे को एकदम चील्ड कर देंगे और यह कीमत में भी काफी सस्ते हैं.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Trends Alert Mini Portable Air Cooler
Trends Alert Mini Portable Air Cooler

Trends Alert Mini Portable Air Cooler

इस मिनी एयर कूलर के बारे में दावा है कि यह बिजली की बचत करता है. ये मिनी एयर कूलर बटन कंट्रोल के साथ आता है. अल्ट्रा पोर्टेबल डिजाइन के कारण इसे भी कहीं ले जाया जा सकता है. इसमें भी अगर आप एक बार पानी भर देंगे तो 8 घंटे तक लगातार चल कर ठंडी ठंडी हवा फेंक सकता है. एयर कूलर को 57% की छूट के साथ अमेजॉन से 1300 रूपये में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Tecno के इस फोन की लॉन्च से पहले ही फीचर्स और कीमत हुईं लीक,64 MP कैमरे साथ इन खासियत से है लैस

Portable AC
Portable AC Desktop Air Cooler Humidifier

Portable AC Desktop Air Cooler Humidifier

ये मिनी AC कूलर कम समय चलने पर ही वातारण को पूरा ठंडा कर देता है. बहुत कम आवाज करता है. इसमें यूजर को दो मोड और 70 डिग्री का वाइड ऑक्सीलेशन मिलता है. और सबसे खास बात इस मिनी एयर कूलर में कंपनी ने सात एलईडी लाइट भी दी है. इस एसी कूलर को भी बेडरूम के साथ-साथ किचन में भी लगाया जा सकता है.इस मिनी एयर कूलर को अमेज़न से 52 प्रतिशत की छूट के साथ 2111 रूपये में खरीदा जा सकता है.

Mini AC Cooler
Humidifier Mini Air Conditioner Air Cooler

Humidifier Mini Air Conditioner Air Cooler

यह मिनी एयर कूलर बहुत बेहतरीन क्वालिटी का है.अगर आप इसके टैंक में एक बार पानी भर देते हैं तो छोटा होने के बाद भी यह पूरे 8 घंटे तक इसका पानी नहीं सूखता है. यह कूलर कूलिंग के साथ-साथ एयर प्यूरीफिकेशन और ह्यूमिडिफाई के लिए भी जाना जाता है. वे कूलर पोर्टेबल होने के साथ-साथ साइज में इतना छोटा है कि इसे आराम से पढ़ने वाले स्टूडेंट अपनी टेबल पर रख रख सकते हैं और ठंडी ठंडी ताजी हवा खा सकते हैं. इस मिनी एयर कूलर को 50 प्रतिशत की छूट के साथ ₹6524 में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Kangan Design: आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये गोल्ड कंगन,देखें न्यू कलेक्शन

Gold Kangan Design: देश में शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जिसे गहनों का शौक नहीं है. जिस तरह भगवान के मूर्ति को खूबसूरत दिखने के लिए तरह तरह के आभूषण, वस्त्र, फुल आदि सजाया जाता है, ठीक उसी तरह महिलाएं भी सुंदर दिखने के लिए गहना धारण करती हैं. हालंकि हीरे, मोती को छोड़ अधिकतर महिलाएं सोने के पीछे पड़ी रहती है. हाथ में थोड़ा भी पैसा रहता है झट से ज्वैलरी शॉप पर चली जाती हैं. हालंकि ये भी एक प्रकार का इन्वेस्टमेंट ही है. क्योंकि गांव में एक कहावत बोला जाता है, “विपत्ति के समय जमीन और गहना ही काम आती है” कहीं न कही ये लाइन सच भी है. साथ ही महिलाएं इसे पहनकर खूबसूरत भी दिखने लगती है.

Gold Kangan Design
Gold Kangan Design

आज मार्केट में महिलाओं के लिए आभूषण के कई डिजाइन देखने को मिल जाते हैं. वहीं कई महिलाएं रोजाना पहनने के लिए जिसे वह आराम से पहन भी सके और खूबसूरत भी दिखें. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक खूबसूरत कंगन का डिजाइन ढूंढ रहे हैं, कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको सोने के खूबसूरत कंगन के डिजाइन को दिखायेंगे, जिसे आप आसानी से कहीं आने जाने, घर पर पहन सकती हैं.

Gold Kangan Design: चूड़ी वाला कंगन

Gold Kangan Design
Gold Kangan Design

अगर आप रोजाना यूज के लिए कोई कंगन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह कंगन काफी शानदार रहेगा. कंगन स्टाइल वाली चूड़ी को नई जेनरेशन के अकॉर्डिंग तैयार किया गया है, जिसे आप आसानी से घर पर, किसी पार्टी, ऑफिस में पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें : Mehndi Designs: शादी हो या त्यौहार! ट्राई करें ये लेस्टेस्ट मेंहदी के कलेक्शन, डिजाइन देख लोग बोलेंगे OMG ‘इतनी सुंदर’

सिंपल कंगन

Gold Kangan Design
Gold Kangan Design

अगर आप वर्किंग वुमन हैं और आप कंगन पहनने के शौकीन हो, तो आपके लिए यह सिंपल डिजाइन वाले कंगन परफेक्ट रहेंगे. यह वजन में जितना पतला है, उससे कई गुणा अधिक खूबसूरत इसके डिजाइन है. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं. साथ ही लोग इसके डिजाइंस को देखकर तारीफ ही तरीफ करेंगे.

गोल्डन शाइन कंगन

Gold Kangan Design
Gold Kangan Design

अगर आपको भारी भड़कम ज्वैलरी पहनने का शौक है, तो आपके लिए यह कंगन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. आप इसे कभी भी, कहीं भी पहन सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Oneplus Nord CE 3 Lite हुआ लॉन्च,कम कीमत में 108 MP कैमरे के साथ इन फीचर्स से है लैस

0

काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर Oneplus अपने नए और शानदार फोन Oneplus Nord CE 3 Lite को आखिर 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह फोन एक बजट स्मार्टफोन है. आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

Nord CE 3 Lite के अंदर लिक के अनुसार उम्मीद की जा रही है की इसमें 6.72 इंच की बड़ी स्क्रीन है.जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट पेश करती है. हैंडसेट में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G चिपसेट है. Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को एंड्राइड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़ें- Tecno के इस फोन की लॉन्च से पहले ही फीचर्स और कीमत हुईं लीक,64 MP कैमरे साथ इन खासियत से है लैस

Oneplus Nord CE 3 Lite
Oneplus Nord CE 3 Lite

कैमरा

वनप्लस के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो लेंस मिलता है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

रैम और बैटरी

वनप्लस फोन में 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 67 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.

कीमत और उपलब्धता

Nord CE 3 Lite की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने 19999 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा है. फोन को वनप्लस की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया से क्रोमेटिक ग्रे और वेस्टर्न लाइन कलर में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें