Home Blog Page 821

Tata punch की वाट लगाने आ रही हुंडई की धांसू SUV, मिलेंगे एक से बढ़कर एक कमाल के फीचर्स

0

Hyundai Ai3 : भारत में सबसे अधिक डिमांड एसयूवी कार की है. लोग इसके लुक और कंफर्ट की वजह से खूब पसंद करते हैं. इसी बीच हुंडई भारत में एक नई माइक्रो SUV लाने की तयारी कर रही है. जिसका नाम Hyundai Ai3 है. यह कार कई एडवांस फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ आयेगी. वहीं, इस नई कार का प्रोडक्शन जुलाई में शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Hyundai Ai3
Hyundai Ai3 Micro SUV (Image-TOI)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने Hyundai Ai3 का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा. लांच होने के बाद यह कंपनी की सबसे छोटी और किफायती SUV होगी. इसका मुकाबला Tata Punch और Maruti Fronx से होगा.

Hyundai Ai3 का डिजाइन

इस नई अपकमिंग कार को Grand i10 Nios की तरह K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. वहीं इसका डिजाइन मौजूदा Hyundai Casper (कैस्पर) से मिलता जुलता है. नई कार में स्प्लिट हेडलैंप, H पैटर्न के LED DRL और गोल फॉग लैंप देखने को मिलेंगे.

SUV के निचले वेरिएंट में स्टील व्हील और टॉप वेरिएंट्स में अलॉय व्हील दिए जाएंगे. इसके अलावा इस मिनी SUV में एंगुलर टेललैंप दिए जा सकते हैं. इसकी लंबाई लगभग 3.8 मीटर हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Ducati Electric Bike: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तहलका मचाने जल्द आ रही डुकाटी बाइक, जबरदस्त इंजन के साथ मिलेगा कमाल का फीचर्स

Hyundai Ai3 के फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो बता दें, कंपनी ने इस कार के फीचर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगी, जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आएगी. इसके अलावा इस माइक्रो एसयूवी में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पीछे के पैसेंजर्स के लिए AC वेंट भी देखनी को मिल सकता है.

इंजन

हुंडई की अपकमिंग SUV के इंजन के बारे में बात करें तो बता दें कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 83bhp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Bajaj Fan In India: बजाज के ये पंखे लोगों के दिलों पर करते हैं राज, जानें लिस्ट में कौन से फैन हैं शामिल

0

Best Bajaj Fan In India: पिछले 70 वर्षों से बजाज ऐसा ब्रांड रहा है. जिसने इलेक्ट्रिक सामान निर्मित करने के मामले में अपनी अलग ही विश्वनीयता कायम की है. ज्यादातर घरों में इस कंपनी का कोई न कोई उपकरकण तो जरूर मिल जाता है. कंपनी ने टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखे के मामले में अपना अलग ही पहचान बनाई है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Bajaj कंपनी के कुछ शानदार पंखों के बारे में बताने वाले हैं. Bajaj के ये फैन्स मार्केट में खूब पसंद किए जाते हैं. ये फैन्स कई कमाल के फीचर्स के साथ बाजार अफोर्डेबल कीमतों पर मिल जाएगें, कमाल की बात इस लिस्ट सीलिंग फैन, पर्सनल फैन, एग्जॉस्ट फैन जैसे अनेकों प्रकार के फैन मौजूद हैं तो चलिए बताते हैं आपको इनके बारे में.

Bajaj Frore 1200 mm  Celling Fan

इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर बजाज कंपनी का ये बेहतरीन फैन काबिज़ है. इस पंखे में बढिया क्वालिटी के चार ब्लेड लगाए गए हैं, साथ हाई एनर्जी जनरेट करने वाली मोटर लगाई गई है. Celling Fan के मामले ये फैन एकदम बढिया डील है. इसकी कीमत भी बजट में आ जाती है. इसको 1,499 रुपये में खरीदकर गर्मियों में इसका आनंद लिया जा सकता है.

Bajaj Maxima 600 mm Celling Fan

Bajaj Maxima 600 mm Celling Fan

कंपनी का ये फैन मार्केट में लोगों को खूब भाता हैं. ये Celling Fan चार ब्लेड के साथ आता है. इसकी विश्वसनीयता इसकी रेटिंग में है इसको ओवरऑल 5 में से 4.2 की बढिया रेटिंग दी गई है. इस फैन में क्विक स्टार्ट मोटर प्रदान की गई है. जो गर्मी से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित होगी. इसकी 1,659 रूपये है. इसे ई- कॉर्मस प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Smartwatch for girls: लड़कियों का दिल जीत लेगी ये खूबसूरत स्मार्टवॉच, तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी बेहद सस्ती, खरीदने से न चूकें

Bajaj Esteem  400 mm Pedestal Fan

इस फैन के आकर्षक लुक के कारण इसकी मार्केट में अच्छी वैल्यू है. ये फैन थर्मल प्रोटेक्टर के साथ आता है. जिसके कारण ये कुछ ही मिनटों कमरे को एकदम ठंडा कर देता है. इस फैन में अच्छी कंपनी की टिपकाउन की मोटर लगाई गई है. ये फैन 2,319 रूपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Bajaj Ultima Neo PT-01 200 mm Table Fan

Bajaj Ultima Neo PT-01 200 mm Table Fan

यह भी पढ़ें- Facebook में जल्द जोड़े जाएंगे ये 5 दमदार फीचर, इन यूज़र्स की होगी बल्ले- बल्ले

Bajaj कंपनी का ये पंखा काफी लाइटवेट के साथ आता है. जिसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है, खास बात ये है कि ये बजट में आने वाला एक शानदार टेबल फैन है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो डील आपके लिए पैसा वसूल हो सकती है. इसकी कीमत 1,451 रूपये से शुरू होकर काफी हाई जाती है.

Bajaj Bahar 150 mm Exhaust

अगर आप बजट में कोई शानदार Exhaust Fan लेने की प्लानिंग कर रहे तो ये फैन आपके लिए काम का साबित हो सकता है. रूम की गर्मी को बाहर करने के लिए ये पंखा एक बेहतर विकल्प हो सकता है. ये एक आकर्षक फिनिश के साथ आता है. इसकी कीमत महज़ 1,490 रूपये है. इसे ऐमेजॉन से परचेज किया जा सकता है.

Bajaj Midea Bt 07 400 mm Table Fan

Best Bajaj Fan In India की लिस्ट में ये कमाल का फैन भी अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है. इस फैन को भी ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 2,530 रूपये है. इस टेबल फैन को अगर आप खरीदना की सोच रहे हैं ये डील आपके लिए काफी सुनहरी साबित होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railway: रेलवे ने गुरुकृपा ट्रेन को किया शुरू,सिख श्रद्धालुओं को होगा सबसे ज्यादा फायदा,पढ़ें पूरी जानकारी

0

भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को देश में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए लगातार एक के बाद एक ट्रेन को शुरू करती जा रही है. इसी क्रम में अब रेलवे ने “गुरुकृपा गौरव यात्रा ट्रेन” को शुरू कर दिया है. इस ट्रेन को श्रद्धालुओं की आस्था का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है.आइए आपको इस ट्रेन के रूट और इससे संबंधित सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

5 अप्रैल को लखनऊ से होगी शुरू

गुरुकृपा गौरव यात्रा ट्रेन 5 अप्रैल से लखनऊ से दिल्ली होते हुए सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर,मुरादाबाद,आनंदपुर साहिब, बठिंडा और नांदेड होते हुए 14 अप्रैल को पटना पहुंचेगी. सिख यात्रियों को इस ट्रेन के द्वारा सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

Indian Railway
Gurukripa Gaurav Yatra Train

इन जगहों का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

– श्री स्वर्ण मंदिर
– गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब अमृतसर
– आनंदपुर साहिब
– – कीरतपुर साहिब
– श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा
– गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब सरहिंद
– श्री दमदमा साहिब नांदेड़
– तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब बीदर
– गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब पटना
– गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब

 किराया

गुरु कृपा यात्रा ट्रेन के टिकट की कीमत इकोनॉमी क्लास के लिए 19,999 रुपये, स्टैंडर्ड 19,999 रुपये और कम्फर्ट क्लास के लिए 39,999 रुपये होगी.

खासियत

-गुरुकृपा गौरव यात्रा ट्रेन में एक बार में 1 हजार श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी.

-ट्रेन में यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा

-हर कोच में एक इंडियन टॉयलेट और तीन वेस्टर्न टॉयलेट होंगे.

-श्रद्धालुओं यात्रा करने के लिए https://www.irctctourism.com वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं.

-उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPSC Interview Questions: वह कौन सा चीज है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?जानें रोचक जबाव

0

UPSC Interview Questions: देश की सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम यूपीएससी एग्जाम निकालना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है. उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा निकालने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा निकाल लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बैठना होता है. ये इंटरव्यू का दौर उम्मीदवारों के लिए काफी नर्वस वाला पल होता है. क्योंकि इंटरव्यू में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब तो आसान होता है लेकिन अक्सर उम्मीदवार दे नहीं पाते.

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

इंटरव्यू में आईक्यू लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रेजेंस ऑफ माइंड देखा जाता है. UPSC Interview में पूछे जाने वाले सवालों से मिलते-जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. इन सवालों से आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल Interview में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions:

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.

सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.

सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.

सवाल: पाकिस्तान कब आजाद हुआ?
जवाब: 14 अगस्त 1947

सवाल: अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.

सवाल: ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?
जवाब: सोते हुए सपना

ये भी पढ़ें: NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल में 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, सिर्फ ये अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन, जानें

NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल में 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, सिर्फ ये अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन, जानें

0

NPCIL Recruitment 2023: नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एनपीसीआईएल ने 300 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बताते चले जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, जिसने गेट क्वालीफाई किया हो. वहीं उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि अभ्यर्थी आवेदन जारी नोटिफिकेशन को पढ़कर ही करें. क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

NPCIL Recruitment 2023
NPCIL Recruitment 2023

बताते चले, इस भर्ती अभियान के तहत 325 पदोत्पर भर्ती किया जाना है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी और 23 अप्रैल 2023 को खत्म हो जायेगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने योग्य वे सभी अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने गेट 2021, 2022 और 2023 में पास किया है. शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डायरेक्ट इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: SSC CGL 2023: CBI, इंटेलीजेंस ब्यूरो सहित कई पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी

भर्ती विवरण

मैकेनिकल: 123 पद
केमिकल: 50 पद
इलेक्ट्रिकल: 57 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स: 25 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन : 25 पद
सिविल: 45 पद
कुल पद: 325

NPCIL Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उनका चयन गेट के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. वहीं अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

NPCIL Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

वैसे उम्मीदवार जो सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणियों से आते हैं,उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए देने होंगे. वहीं, SC, ST, PwBD, भूतपूर्व सैनिक, DODPKIA, महिला आवेदक और NPCIL के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले एनपीसीआईएल के अधिकैक वेबसाइट कर जाएं.
  • होम पेज ओपन होने के बाद NPCIL रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगे गए सभी डिटेल्स को इंटर करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अब फॉर्म सबमिट कर दें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IPL 2023: जानिए आज का दिन क्यों हैं Sunil Narine और Andre Russell के लिए इतना खास

0

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से बैंगलोर और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मुकाबलें में जहां एक तरफ कोलकाता इस साल IPL की अपनी पहली जीत तलाश करेगी तो वहीं दूसरी तरफ विजयी रथ पर सवार बैंगलोर अपने इस रथ को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी. आज ये मुकाबला कोलकता के दो खिलाड़ी सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है.

आज शाम 7:30 बजे Sunil Narine खेलेंगे अपना 150वां IPL

आज शाम को होने वाला ये मुकाबला Sunil Narine के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है. दरअसल, सुनील ने अबतक अपने जीवन में IPL के कुल 149 मुकाबलें खेले हैं. और ये खिलाड़ी आज अपना 150वां मुकाबला खेलने जा रहा है. सुनील केकेआर के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं और ये आईपीएल के उन खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने केवल एक ही फ्रेचाइजी के लिए आईपीएल खेला है.

अब तक सुनील ने लिए हैं इतने विकेट

सुनील नरेन ने आईपीएल में कुल 149 मुकाबलों में 153 विकेट अपने नाम किया है. IPL के इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन इस खिलाड़ी ने 19 रन देकर 5 विकेट लेकर किया है. सुनील गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी जोर दिखाने में सक्षम माने जाते हैं. अब देखना ये है कि अपने जीवन के इस एतिहासिक पल में ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है.

यह भी पढ़ें- KKR VS RCB: आज कोलकाता और बैंगलोर के बीच होगी जंग, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

आंद्रे रसेल खेलेगें अपना 100वां मुकाबला

आज शाम को होने वाला मुकाबला Andre Russell के लिए भी एतिहासिक मुकाबला साबित होने वाला है क्योंकि आज रसेल अपना 100वां IPL खेलने जा रहे हैं. रसेल ने आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा खेला है. इन्होंने अबतक अपने आईपीएल करियर में 7 मुकाबले दिल्ली के लिए तो वहीं 92 मुकाबलें केकेआर के लिए खेला है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आईपीएल में 2 हजार से ज्यादा रन औ 89 विकेट अपने नाम किया है. आज शाम को होने वाले एतिहासिक मुकाबलें में आंद्रे रसेल कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखने वाली बात होगी.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Facebook New feature: Facebook में जल्द जोड़े जाएंगे ये 5 दमदार फीचर, इन यूज़र्स की होगी बल्ले- बल्ले

0

Facebook New feature:  2.96 बिलियन यूज़र्स के साथ फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल प्लेटफॉर्म है. इसकी पेरेंट कंपनी मेटा जल्द ही इसमें कुछ नए फीचर एड ऑन करने वाली है. जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं. ये नए फीचर्स इतने कमाल हैं कि इनको यूज़र्स खूब पसंद करेगें. Facebook 2023 में कई बदलाव करने की प्लानिंग कर रहा है. जिनके बारे में हम जानेगें. इन नए फीचर्स में से कुछ तो इसमें जोड़े जा चुके हैं. वहीं बाकी फीचर्स कंपनी के द्वारा जोड़ दिए जाएँगे.

ये हैं Facebook के 5 New feature:

मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप बना रहा है Facebook

image credit google

ख़बर है कि इन दिनों कंपनी मैंसेजर डेस्कटॉप ऐप बनाने पर काम कर रही है. कंपनी इस नए एप्लीकेशन को उन यूज़र्स के लिए लेकर आने वाली है. जो डेस्कटॉप पर मैसेंजर की फैसिलिटी चाहते हैं.  वैसे तो ये फीचर पहले से ही काम कर रहा है लेकिन माना जा रहा कंपनी इस नए वर्जन में कई शानदार फीचर्स को जोड़कर पेश करेगी. इसमें पहले के मुकाबले कई ऐसे कमाल के फीचर दिए जाएगें. जो यूज़र्स के एक्सपीरियंस को एकदम बेहतरीन बनाने का काम करेगें.

Facebook कंपनी इस फीचर पर तेजी से काम कर रही है. इसका मकसद मैसेंजर की स्पीड़ को तेज बनाना है. कंपनी ऐसा मैसेंजर ऐप बनाने की कोशिश कर रही है, जो फीचर्स के मामले में पहले के मुकाबले काफी स्पीड वाला हो साथ एप्लीकेशन 30 एमबी से कम का हो. खास बात ये कि कंपनी इस टार्गेट को हासिल करने के लिए पुराने पर फोकस नहीं कर रही बल्कि एक नए ऐप पर काम कर रही है. माना जा रहा है फेसबुक का ये नया फीचर बहुत जल्द यूज़र्स को देखने मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- Jio Sim Offers: सिर्फ 5 रूपये में अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा, SMS और भी बहुत कुछ ,Jio ने निकाला दमदार ऑफर

क्लोज़ फ्रेंड फीचर

कंपनी 2023 में एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है. जिसके कोई फ्रेंड सर्कल या कोई परिवार एक साथ जुड़ सके. इसके तहत किसी भी कंटेंट को एक समूह के साथ शेयर किया जा सकेगा. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है ये फीचर भी लोगों के लिए कमाल का साबित हो सकता है.

विडियो पर काम कर रहा है फेसबुक

यूज़र्स के विडियो एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने कि लिए Facebook कंपनी इस विचार पर काम कर रही है. इतना ही नहीं एक नियम भी बनाने वाला है. जिसके जरीए फालतू के विडियोज़ को आसानी से रिमूव किया जा सकेगा. इससे लोगों का विडियो देखने का एक्सपीरियंस इनहेंस होगा.

Lead Generation Template पर काम

image credit google

Facebook कंपनी Lead Generation Template  पर भी काम कर रही है. बता दें कि, ये फीचर पहले से ही फेसबुक के बीटा वर्जन में मौजूद है लेकिन कंपनी अब इसे यहाँ भी लेकर आना चाहती है. साल के अंत तक ये देखने को मिल सकता है. देखने वाली बात होगी कब तक ये सारे फीचर्स लॉन्च किए जाते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

KKR VS RCB: आज कोलकाता और बैंगलोर के बीच होगी जंग, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

0

KKR VS RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 9वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. KKR और RCB के बीच आज का यह मुकाबला ईडन गार्डंन जो कि कोलकाता में स्थित है, में खेला जाएगा. आज के इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी, आइए आंकड़ो की मदत से समझते हैं.

पहले मैच में RCB ने मुंबई को दिया था करारी शिकस्त

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था और इस बेहतरीन मुकाबलें में बैंगलोर ने एक शानदार जीत हासिल की थी. मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और RCB के वर्तमान कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 89 गेंदों में 148 रन की शानदार साझेदारी की थी. इस मुकाबले में केवल विराट कोहली ने 49 में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली थी.

इस साल पहले मुकाबले में KKR का रहा बुरा हाल

वहीं आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. हालांकि, इस मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया था. ऐसे में आज बैंगलोर से होने वाले मुकाबले में कोलकता किसी भी हालत में जीतने की कोशिश करेगी. क्योंकि इस साल अब तक कोलकाता को अपनी पहली जीत नसीब नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- RR VS PBKS: जानिए किन 5 कारणों के वजह से राजस्थान को करना पड़ा हार का सामना

हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन है किस पर भारी

बता दें कि रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले हुए हैं. जिनमें से कोलकाता ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं बैंगलोर ने सिर्फ 14 मुकाबलें अपने नाम किए हैं. ऐसे में मनोवैज्ञानिक बढ़त तो अभी भी कोलकाता के पक्ष में हैं लेकिन बैंगलोर ने आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला काफी शानदार तरीके से जीता था और ये अपने इस जीत के रथ को आगे बढ़ाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

RR VS PBKS: जानिए किन 5 कारणों के वजह से राजस्थान को करना पड़ा हार का सामना

0

RR VS PBKS: बीते बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने 5 रनो से राजस्थान को हरा दिया. इस बेहतरीन मुकाबलें में दोनों ही टीमों ने काफी शानदार खेल प्रदर्शन दिखाया था. हालांकि, फिर भी राजस्थान को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान के हार के पीछे के 5 मुख्य कारणों के बारे में बताने वाले हैं. 

ओपनिंग साझेदारी का फेल होना

राजस्थान के हार की सबसे पहली वजह तो इनके ओपनिंग साझेदारी का फेल होना है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 198 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग साझेदारी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. राजस्थान की पहली विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में, 13 रन के स्कोर पर ही गिर गई थी.

रविचंद्रन अश्विन से ओपनिंग कराना पड़ा भारी

RR VS PBKS
Ravichandran Ashwin

राजस्थान रॉयल ने कल के मैच के लिए अपनी एक अलग स्ट्रेटजी बनाई थी और इनकी स्ट्रेटजी के तहत अश्विन को ओपनिंग के लिए भेजा गया था. हालांकि, अश्विन से राजस्थान को ओपनिंग कराना भारी पड़ गया. दरअसल, जोस बटलर के जगह ओपनिंग करने आए अश्विन ने 4 गेंदो का सामना किया और बिना रन बनाए दूसरे खिलाड़ी के रूप में आउट होकर पवेलियन चले गए. 3 ओवर में ही 2 विकेट गिरने के वजह से राजस्थान के खिलाड़ी प्रेसर में आ गए और यही कारण है कि कल आर अश्विन से ओपनिंग करवाना भी राजस्थान को भारी पड़ा.

जोस बटलर का न चलना

कल दिन राजस्थान के लिए सही नहीं रहा. दरअसल, कल फिल्डिंग के दौरान जोस बटलर के हाथों में चोट लग गई थी और कल जोस बटलर अपने बल्ले का जोर भी नहीं दिखा पाए. राजस्थान के स्टार प्लेयर जोस बटलर का न चलना भी राजस्थान के हार की सबसे बड़ी वजहों में से एक है. जोस ने कल मात्र 11 गेंदें खेली और 19 रन बनाकर आउट हो गए.

कप्तान संजू सैमसन का अंत तक न टिकना

राजस्थान के हार के सबसे बड़े कारणों में एक कारण ये भी है कि कल संजू सैमसन अंत तक फिल्ड पर टिक नहीं पाए थे. संजू सैमसन ने काफी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन ये अंत उतना अच्छा नहीं कर पाए. संजू ने पंजाब के खिलाफ 25 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदत से 42 रन की तुफानी पारी खेली थी. हालांकि, इनके आउट होने के बाद से टीम काफी ज्यादा प्रेसर में आ गई.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

देवदत्त पडिक्कल की धीमी शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स के हार की सबसे मुख्य वजहों में से एक वजह देवदत्त पडिक्कल की धीमी शुरुआत को भी मान सकते हैं. देवदत्त पडिक्कल ने पंजाब के खिलाफ कुल 26 गेंदों का सामना किया था और इन 26 गेंदों में पडिक्कल ने मात्र 21 बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. पडिक्कल की धीमी शुरुआत के वजह से टीम काफी ज्यादा प्रेसर में आ गई थी और इनका विकेट गिरने के बाद से टीम को दोबारा वापसी करने का भी मौका नही मिला.

ये 5 मुख्य कारण हैं जिनके वजह से बुधवार को हुए राजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्स में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

RR VS PBKS: पंजाब ने राजस्थान को पांच रन से हराया, RR के हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

0

RR VS PBKS: बीते बुधवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में काफी बड़ा बदलाव कर दिया है. इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जबाव में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 198 रनों का लक्ष्य दिया था.

शिखर धवन ने खेली शानदार पारी

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कल के मैच में एक शानदार नाबाद पारी खेली थी. इन्होंने अपने टीम के लिए 56 गेंदों में 86 रन जोड़ने का काम किया तो वहीं प्रभसिमरन सिंह ने भी एक तुफानी पारी खेली थी. प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी. शिखर और प्रभसिमरन के बदौलत ही पंजाब की टीम ने 197 रन बना पाई थी.

राजस्थान की पहली ही प्लानिंग हो गई फेल

राजस्थान रॉयल्स ने 198 रनों का पीछा करने के लिए एक स्ट्रेटजी बनाई और रविचंद्रन अश्विन को ओपनिंग करने के लिए भेज दिया. हालांकि, राजस्थान की ये स्ट्रेटजी कल के दिन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और बिना रन बनाए ही अश्विन पवेलियन चले गए. हालांकि, बाद में राजस्थान के खिलाड़ियों ने इस मैच में वापसी की लेकिन संजू सैमसन के विकेट के बाद से राजस्थान पर काफी ज्यादा प्रेसर बढ़ गया. राजस्थान के तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 42, शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों में 36 और ध्रुव जुरेल के 15 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी के बावजूद भी राजस्थान जीत हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

नहीं चला जोस बटलर का बल्ला

आपको बता दें कि जोस बटलर ने कल काफी शानदार फिल्डिंग किया था और इस दौरान बटलर के हाथों में चोट लग गया था ऐसे में उनके जगह पर ओपनिंग के लिए अश्विन को उतारा गया था और ये बिना रन बनाए ही आउट हो गए और वहीं बाद में जोस बटलर भी अपने बल्ले का जोर दिखाने में नाकामयाब साबित हुए. राजस्थान की हार की सबसे बड़ी वजह जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों का ना चलना है. 

प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

RR VS PBKS
IPL Points Table 2023

पंजाब ने ये मैच जितने के बाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नबंर पर अपनी जगह बना ली है तो वहीं राजस्थान इस टेबल में नीचे घसकर चौथे नबंर पर पहुँच गया है. टेबल में पहले नबंर पर अभी गुजरात टाइटंस ने अपनी जगह बनाई हुई है.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें