Home Blog Page 810

Kirti sanon- Shahid Kapoor movie: पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे कृति सेनन और शाहिद कपूर, फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने

0

Kirti sanon- Shahid Kapoor movie:फिल्म के मेकर्स ने शाहिद कपूर और कृति सेनन के अपकमिंग लव स्टोरी का जियो स्टूडियोज की तरफ से फर्स्ट लुक का पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें दोनों की सिजलिंग हॉट केमिस्ट्री नजर आ रही है. अभी तक इस फिल्म का कोई नाम नहीं तय किया गया है. पोस्टर में शाहिद बाइक पर बैठे नज़र आ रहे हैं. वहीं, कृति उनके सामने बैठे काफी रोमांटिक पोज दे रही हैं. पोस्टर के ऊपर लिखा है, “एन इंपॉसिबल लव स्टोरी”.

ये भी पढ़ें: Kisi ka bhai kisi ki jaan trailer: सलमान खान के फैंस के लिए गुड न्यूज,इस दिन रिलीज होगा “किसी का भाई किसी की जान’”का ट्रेलर

यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहिद और कृति के फैंस उन्हें स्क्रीन पर साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. अभी तक इस अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कृति रोबोट की भूमिका में नज़र आएंगी.वहीं, शाहिद को एक वैज्ञानिक के रूप में देखा जाएगा, जिसे कृति से प्यार हो जाता है. ऐसा माना जा रहा है कि धर्मेंद्र भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.

शाहिद और कृति की अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी (Kirti sanon- Shahid Kapoor movie)

शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है.शेयर किए गए इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि शाहिद और कृति एक बाइक पर बैठे रोमांस फरमाते हुए नज़र आ रहे हैं.ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में मौजूद हैं. फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म के कर्ता-धर्ता दिनेश विजान और डायरेक्टर अमित जोशी और आराध्या हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर के पास “पाइपलाइन” में अली अब्बास जफर की ब्लडी डैडी भी है. बता दें कि ब्लडी डैडी 2011 की फ्रांसीसी फिल्म “निट ब्लैंच” (स्लीपलेस नाइट) का ऑफिशियल अडैप्शन है. एक इंटरव्यू के दौरान अली अब्बास ने कहा था कि अपने करियर में पहली बार शाहिद को एक अलग तरह की एक्शन शैली में देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

AC की तरह दिखने वाला कम दाम का ये ब्रांडेड कूलर एसी को दे रहा है टक्कर,दीवार में भी कहीं भी हो जाएगा फिट

0

AC: भारत में भीषण गर्मी पढ़ने शुरू हो गई है. ऐसी भीषण गर्मी में लोग AC, फैन और कूलर खरीदता है.जिससे भीषण गर्मी से निजात पाई जा सके. लेकिन कई बार जब भीषण गर्मी पड़ती है तो लोग महंगा होने की वजह सेAC को नहीं खरीद पाते हैं.जब की पंखा गर्मी को मिटाने में सक्षम नहीं होता. इसलिए आज हम आपको कम दाम में शानदार काम करने वाले ऐसे कूलर के बारे में बताने वाले हैं जो बिल्कुल इसी की तरह दिखता है और आपके घर के वातावरण को ठंडा करने के मामले में AC को टक्कर देगा. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Symphony Cloud कूलर की खासियत

इस कूलर के अगर खासियत के बात करें तो सबसे पहली बात यह है कि इस कूलर को आप अपने कमरे के खिड़की दरवाजे या कहीं और पर भी लगा सकते हैं. यह कूलर 15 लीटर तक पानी को अपने अंदर स्टोर कर सकता है. वहीं अगर इसकी हवा की बात करें तो यह कूलर 20 फुट तक की दूरी तक हवा फेंक सकता है.

ये भी पढ़ें: मात्र ₹8999 में Lava का धमाकेदार फोन हुआ लॉन्च,डिजाइन और फीचर्स के मुकाबले नहीं है कोई

ac
Symphony Cloud

पानी खत्म होने पर बजेगा अलार्म

कई बार हमारे कूलर में पानी खत्म हो जाता है और हमें पता नहीं पड़ता. जिसकी वजह से हवा तो गर्म आती है उसके साथ-साथ कूलर में भी कई बार नुकसान हो जाता है. इसलिए इस कूलर में आपको यह बताने के लिए एक कूलर में पानी नहीं है अलार्म की सुविधा भी दी गई है. जैसे ही पानी खत्म होगा अलार्म बज जाएगा.

कीमत और ऑफर्स

कूलर के कीमत की बात करें तो इसे ₹14699 रूपए में खरीदा जा सकता है. अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से इसको खरीदते हैं तो 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है.इसके साथ साथ अमेज़न और आईसीआईसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट आपको मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tandoori coffee recipe: मिनटों में घर पर ही बनाएं बाजार जैसी तंदूरी कॉफी, जानें आसान रेसिपी

Tandoori coffee recipe: कॉफी लवर्स के लिए दिन हो या रात इनके लिए कॉफी का सेवन करना एक बूस्टर की तरह होता है. इन लोगों के लिए हर दिन की शुरुआत कॉफी के बिना करना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन है. अगर आप भी कुछ इस तरह के कॉफी लवर हैं और अलग-अलग तरह की रेसिपी चखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए ये स्पेशल कॉफी रेसिपी काम की हो सकती है. तो आइए जानते हैं मिनटों में बाजार जैसी तंदूरी कॉफी बनाने का तरीका –

आवश्यक सामग्री (Tandoori coffee recipe)

दूध – 2 कप

गर्म पानी – 1 कप

चीनी – अपने अनुसार

मिट्टी का कुल्हड़ – 2 पीस

कॉफी पॉउडर – 1 छोटा चम्मच

कोको पाउडर – अपने अनुसार

चॉकलेट चिप्स – 2 चम्मच

हेजलनट पॉउडर – स्वाद अनुसार.

ये भी पढ़ें: Golgappa Recipe: घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं मार्केट जैसा स्वादिष्ट गोलगप्पे, जानें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले हम एक बर्तन लेंगे जिसमें हमें कॉफी पाउडर अपने अनुसार सही मात्रा में चीनी और साथ ही 1 कप गर्म पानी ले लेना है.

अब हमें एक ग्राइंडर लेकर इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाना है, इसे हमें तब तक मिलाना है जब तक इसमें झाग न बनने लगे. अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद अब हमें इसमें कोको पाउडर और हेजलनट पॉउडर मिला देना है, और इसे फिर से अच्छे से मिला लेना है.

गरम-गरम तंदूरी कॉफी बनाने के लिए अब हम एक पैन में दो कप दूध को धीमी आंच पर उबालेंगे.जब दूध अच्छे से उबल जाए अब इसमें आपको आपनी ब्लेंड की हुई कॉफी का घोल मिलाकर अच्छे से गर्म कर लेना है.

अब आपको एक मिट्टी का बना हुआ कुल्हड़ लेना है, और इस कुल्हड़ को हमें गैस की तेज आंच पर बिल्कुल अच्छे से भुन लेना है. अब आपको इसमें अपनी बनाई गई गरम-गरम कॉफी डालनी है और अब आप इसमें चॉकलेट चिप्स डालकर तैयार तंदूरी कॉफी का मजा ले सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Solar LED Light: बिजली की टेंशन खत्म कर देंगी ये सोलर लाइट्स, धूप से होती हैं चार्ज, बेहद सस्ते में कर लें खरीददारी, जानें डिटेल

0

Solar LED Light: बिजली की समस्या कोई छोटी नहीं है,दिन ब दिन बढते उपकरणों के कारण बिजली की खपत में भी खूब बढोत्तरी देखी जा रही है. ऐसे में जरूरी हो जाता है इसके विकल्प खोजना और बिजली के बहुत सारे विकल्पों में से एक हैं SOLAR LED LIGHTS. आज हम आपको कुछ सोलर लाइट्स के बारे में बताने वाले हैं. जिनका यूज करके आप बिजली बिल की तो बचत करेंगे ही साथ ही लाइटिंग का भी खूब सारा मज़ा ले सकेंगे. तो चलिए जानते हैं इन सोलर लाइट्स के बारे में.

Wipro Corel Plus Rechargeable soler LED LAntern

Wipro Corel Plus Rechargeable soler LED LAntern
Wipro Corel Plus Rechargeable soler LED LAntern

लाइट न होने पर ये सोलर LED LAntern आपके घर को रोशनी से जगमगा देगी. ये लैंटर्न लाइट 16 वॉट की आती है. इसका यूज आसानी से खाना बनाते टाइम किचन में, पढाई करते वक्त स्टडी रूम में, लिविंग रूम में किया जा सकता है. खास बात है कि इसको चार्ज करने के लिए इसे कुछ घंटे के लिए धूप चाहिए होती है. येलो कलर में आने वाली इस लाइट को ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है, इसकी कीमत 1049 रूपये है.

D.Light S100 Soler LED Light

इस लाइट को मुख्य रूप से डेस्क के लिए तैयार किया गया है. इसका यूज़ ऑफिस का काम निपटाने, पढाई करने के लिए किया जा सकता है. ये लाइट घर के अंदर और बाहर दोंनों जगह बढिया काम करती है. इसकी बैटरी 8 घंटे तक चल जाती है. इसके साथ चार्जर भी प्रदान किया जाता है. कीमत की बात करें तो ऐमेजॉन पर 699 रूपये की कीमत पर मिल जाएगी.

Sun King Pico Plus Portable Solar Emergency Light

येलो कलर में आने वाली इस लाइट का यूज आप अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं भी कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल नाइट लैंप के तौर पर भी किया जा सकता है. इसमें 360 डिग्री रोटेशन वाली हैड भी मिल जाती है.

ये भी पढे- Fastrack Smartwatch:बेहद कम दाम में फास्ट्रेक की ये घड़ी मचा रही धमाल,दमदार फीचर्स से है लैस,देखें डिटेल

Solar Light 20 LED Bright Outdoor Security Light

इस कमाल की लाइट को ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है और इसका यूज कहीं भी आसानी के साथ किया जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो ये महज 299 रुपये की कीमत पर मिल जाएगी. इसे स्टडी करते टाइम भी यूज में लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kiwi juice benefits: गर्मियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पीएं कीवी का जूस, जानें इसके बेहतरीन फायदे

Kiwi juice benefits: कीवी फल पोषक तत्वों का भंडार होता है. साथ ही इसकी तासीर भी ठंडी होती है. इसलिए गर्मी के मौसम में कीवी के जूस का सेवन करने से शरीर को ठंडक और एनर्जी मिलती है. कीवी के जूस का सेवन करने से कई बीमारियां भी दूर होती है. कीवी में विटामिन के, विटामिन सी, विटामिन ई, फोलेट, पोटेशियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं, साथ ही कीवी में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. जो स्वास्थ्य के लिहाज से लाभदायक साबित होता है.तो आइए जानते हैं गर्मियों में कीवी के जूस पीने के फायदे-

कीवी के जूस के फायदे (Kiwi juice benefits)

हार्ट हेल्थ

हमारा हार्ट हेल्थ कीवी का जूस पीने से अच्छी रहती है. इसमें मौजूद पोटैशियम कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के लिए काफी हेल्दी होता है. अगर आप दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो रोजाना 1 गिलास कीवी का जूस जरूर पिएं.

स्किन और बालों को फायदा

रोजाना कीवी का जूस पीने से स्किन और बालों को काफी फायदा पहुंच सकता है. यह विटामिन सी का काफी अच्छा स्त्रोत है, जो स्किन और बालों को स्वस्थ रख सकता है. विटामिन सी से भरपूर कीवी आपके पाचन को भी स्वस्थ रखता है.

ये भी पढ़ें: Green juice benefits: गर्मियों में किसी वरदान से कम नहीं हैं ग्रीन जूस, सेहत को होते हैं चौंका देने वाले फायदे

डैमेज सेल्स को रिपेयर

कीवी का जूस डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में भी काफी हेल्दी हो सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट में कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाव कर सकता है. इसके अलावा कीवी के जूस में फ्लेवोनोइड्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो डी कोशिकाओं को सुरक्षित रखने में आपकी मदद कर सकते हैं.

पेट के लिए फायदेमंद

कीवी खाने में खट्टा-मीठा होता है. अगर आपका मन भी मचल रहा हो तो भी इसको खाने से आपका मन ठीक हो जाएगा. पेट की गर्मी और अल्सर जैसी बीमारियों को दूर करने में भी कीवी बहुत उपयोगी फल माना गया है.

अस्थमा

कीवी का जूस में ऐसे गुण मौजूद है जो अस्थमा के दौरान श्वसन तंत्र को सुचारू रूप से कार्य करने में मदद करते हैं. अस्थमा के मरीज़ कीवी के जूस का जरूर सेवन करें.

पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं

बारिश के मौसम में पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं लोगों को बेहद परेशान करती हैं. इस मौसम में कीवी का जूस पाचन को ठीक रखेगा. कीवी फल में मौजूद फाइबर पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, कब्ज और अपच की समस्या से निजात दिलाएगा.

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना

कीवी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखती है. कीवी में मैग्नीशियम और पोटेशियम की मात्रा पाई जाती है, जो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को कम करने में काफी मददगार साबित होगी. ब्लड प्रेशर के मरीज़ रोज़ इस जूस का सेवन करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kisi ka bhai kisi ki jaan trailer: सलमान खान के फैंस के लिए गुड न्यूज,इस दिन रिलीज होगा “किसी का भाई किसी की जान’”का ट्रेलर

0

Kisi ka bhai kisi ki jaan trailer: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपने फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है. वहीं, इस फिल्म को सलमान खान ने खुद प्रोड्यूस किया है. इसके साथ ही इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और पलक तिवारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं. वहीं, इस फिल्म के गानों को भी रिलीज किया जा चुका है, जो फैंस को बहुत पसंद आए हैं.

इस दिन रिलीज होगी सलमान खान के फिल्म का ट्रेलर (Kisi ka bhai kisi ki jaan trailer)

सलमान खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के पोस्टर को शेयर करते हुए इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की तारीख बताई है. जैसे ही फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने की तारीख का पता चला तो सभी खुशी से झूम उठे. बताते चलें कि सलमान खान की ये फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, जिसको लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेज हैं.सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर कल यानी 10 अप्रैल को रिलीज होने वाला है. फिल्म से पहले इसके ट्रेलर को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं.

ये भी पढ़ें: Salman Khan: ईद पर नहीं इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की ये फिल्म, शहनाज़ गिल ने किया पोस्ट

एक-एक करके फिल्म के कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ है. लोग इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसको देखते हुए खुद सलमान खान ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

अब इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गया है. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े उनके साथ नज़र आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं. फैंस को दोनों को ये रोमांटिक अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.

किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म में सलमान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. इस फिल्म में एक्शन, फैमिली-ड्रामा और रोमांस से लेकर वह सबकुछ है जो सलमान खान की फिल्मों में होता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद सलमान जल्द ही टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. यशराज के बैनर तले बन रही इस फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.

बता दें कि हाल ही में सलमान की फिल्म का नया गाना येंतम्मा रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने में भाईजान के साथ वेंकटेश और राम चरण भी लुंगी डांस करते नज़र आए हैं. फैंस को अपने फेवरेट सितारे का यह अंदाज काफी पसंद आया है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fastrack Smartwatch:बेहद कम दाम में फास्ट्रेक की ये घड़ी मचा रही धमाल,दमदार फीचर्स से है लैस,देखें डिटेल

0

Fastrack Smartwatch: घड़ी हर किसी के लिए अलग अलग काम करती है, कोई इसका इस्तेमाल सिर्फ समय देखने के लिए करता है तो किसी के लिए ये सिर्फ स्टाइल का पार्ट होती है. आज हम आपको एक शानदार स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं. इस वॉच को Fastrack कंपनी के द्वारा बाजार में उतारा गया है. इस घड़ी का नाम Reflex Play है. चलिए इसकी बाकी डिटेल्स के बारे में आपको बताते हैं.

Fastrack Reflex Play के फीचर्स

Fastrack की Reflex Play में कई लेटेस्ट फीचर प्रदान किए गए हैं, ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, और पिंक कलर के ऑप्शन के साथ आने वाली इस वॉच में 1.4 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. घड़ी को आसानी के साथ एंड्रॉयड और आईओएस के साथ कन्नेक्ट किया जा सकता है. इस वॉच की खास बात है कि इसमें 25 से अधिक खेल मोड्स दिए गए हैं. जिसके कारण ये स्पोर्ट प्रेमियों को खूब पसंद आने वाली है. इसमें क्रिकेट,फुटबॉल,योगा,बास्केटबॉल जैसे खेल मोड्स शामिल हैं. साथ में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर,स्लीप मोड भी दिया गया है.

ये भी पढे- Probuds N31 Neckband:सिर्फ 999 रूपये में खरीदें ये धांसू नेकबैंड,तुरंत जानें डिटेल

7 दिनों तक चलेगी बैटरी

Fastrack की Reflex Play की बैटरी 7 दिनों तक आसानी से चल जाएगी, कंपनी का कहना है कि इस वॉच को कुछ मिनट चार्ज करके ही कई घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है. स्मार्टवॉच में डस्ट और पानी से सिक्योरिटी के लिए खास टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है. इस मामले में इसे IP68 रेटिंग दी गई है.

कीमत

Fastrack Reflex Play की कीमत 7,995 रूपये कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर तय की गई है लेकिन इसे सेल के दौरान पूरे 2000 की बचत पर खरीदा जा सकता है. इस पर कई बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ ऑफर दिए जा रहे हैं. बैंक ऑफ बरौदा के कार्ड से खरीदने पर इसकी कीमत आपको 5,995 रूपये पड़ जाएगी. यानि इस पर आपकी 2000 रूपये की अच्छी बचत हो जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mustard Oil Price Todey: सरसों के तेल में गिरावट जारी,चेक करें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Mustard Oil Price Todey: सरसों की नई फसल के आने के बाद से सरसों के तेल के दामों में गिरावट होना जारी है. ये गिरावट बीते एक महीने से देखी जा रही है. अनुमान जताया जा रहा है कि इस वर्ष देश में 125 लाख तक सरसों पैदा हुई है. जिसके कारण तेल की कीमतों पर असर पड़ रहा है और वो सस्ता हो रहा है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सरसों और सरसों के तेल के दाम बढ़ेंगे.आइए आपको डिटेल में सरसों और सरसों के आज के भाव के बारे में बताते हैं.

इतने रुपए किलो मिल रहा है तेल

सरसों के तेल की कीमतों की बात करें तो फिलहाल सरसों का तेल 140 रूपए से 160 रूपए के बीच में मिल रहा है.वहीं मंडियों में सरसों के दाम की अगर बात करें तो सरसों को लगभग 5500 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जा रहा है.

ये भी पढे- Gold silver Price Today: सोने चांदी के दामों के क्या हैं हाल,जानें अपने शहर का आज का ताज भाव

Mustard Oil Price Todey
Mustard Oil Price Todey

यूपी के प्रमुख शहरों में सरसों के तेल का भाव

सबसे पहले बात करते हैं यूपी की राजधानी लखनऊ के तेल के भाव की. तो बता दें, यूपी की राजधानी लखनऊ में सरसों के तेल का आज का भाव 152 लीटर रूपए है. वही आगरा में 151 रूपए गाजियाबाद में 148 रूपए,कानपुर में 160 रूपए, प्रयागराज में 156 रूपए,अलीगढ़ में 145 रूपए रूपए,जबकि मेरठ में 147 रूपए प्रति लीटर है.

भारत 56 प्रतिशत तेल बाहर से करता है आयात

बता दें, भारत को खाद्य तेलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 56% खाद्य तेल आयात करना पड़ता है. आंकड़ों की मानें तो 2021-22 में देश में 1.5 लाख करोड़ का खाद्य तेल बाहर से आयत किया गया था. जबकि 44 प्रतिशत का उत्पादन भारत खुद करता है. अगर आप सरसों या सरसों के तेल को ज्यादा मात्रा में अभी खरीद लेते हैं तो आप फायदे में रहेगें. क्योंकि बहुत जल्द सरसों का तेल महंगा होने वाला है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Probuds N31 Neckband:सिर्फ 999 रूपये में खरीदें ये धांसू नेकबैंड,तुरंत जानें डिटेल

0

Probuds N31 Neckband: अगर आप सस्ते बजट में एक शानदार फीचर्स से लैस नेकबैंड खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. आज हम आपको इस नेकबैंड के फीचर और इसका रिव्यू बताने वाले हैं. इस लेख को पढने के बाद आप डिसाइड कर पाएंगे कि ये आपको खरीदने चाहिए या फिर नहीं, तो चलिए बताते हैं आपको इसकी डिटेल्स.

ये है नेकबैंड की खासियत

कुछ लोगों को अच्छी क्वालिटी का नेकबैंड खरीदना होता है लेकिन उनका बजट इसमें गवाही नहीं देता है तो ऐसे में मुश्किल टास्क हो जाता है, किफायती दामों पर अच्छा नेकबैंड खरीदना. लेकिन आज हम आपके इस टास्क को आसान बनाने एक किफायती और तगड़ा नेकबैंड लेकर आए हैं. इसका नाम Probuds N31 Neckbnad हैं जो बीते दिनों ही बाजार में पेश किए गए हैं. लेकिन इसकी सेल 12 अप्रैल से स्टार्ट होने वाली है. इनमें 5.3 की लेटेस्ट ब्लूटूथ कन्नेक्टिविटी दी गई है, वॉयस असिटेंट फीचर भी इसमें मिल जाता है. 280 Mah की बैटरी के साथ आने वाले इस नेकबैंड की 45+ घंटे प्ले टाइम का दावा कंपनी के द्वारा किया गया है. इसमें 10 mm के डायनामिक ड्राइवर्स मिल जाते हैं. इसके अलावा बाहर की नॉइज को रोकने के लिए ENC यानि एनवायरमेंट नॉइज़ कैंसिलेशन की सुविधा प्रदान की गई है.

ये भी पढे- Whatspp New Feature: व्हाट्सएप में जल्द जोड़े जाएँगे ये धाँसू फीचर्स, कर सकेंगे बहुत सारे काम, जानें पूरी डिटेल

साउंड क्वालिटी

Probuds N31 Neckband
Probuds N31 Neckband

इस नेकबैंड की साउंड क्वालिटी की बात करें तो ओवरऑल इसमें अच्छा साउंड आता है, जो कि इस बजट रेंज के अनुसार बढिया विकल्प है. इसको यूज़ करते समय सॉफ्टनेस का आप अच्छा फील ले सकेंगे. इसमें 60 MS तक की लेंटेसी भी दी गई है. जो रेंज में बाकी नेकबैंड से इसे बेहतर बनाती है.

कीमत भी है सस्ती

इस रेंज में आने वाला ये नेकबैंड एक किफायती और कई फीचर्स के साथ आने वाला है. इसकी कीमत महज़ 999 रूपये होने वाली है. इसकी खरीददारी Lava की ऑनलाइन वेबसाइट और अमेजन से की जा सकती है.

Neckbnad क्यों खरीदना चाहिए

अगर आपका बजट सिर्फ 1000 रूपये है तो इस रेंज में एक बढिया विकल्प ये नेकबैंड हो सकता है. लेकिन इसमें कभी कभी आउटडोर कॉलिंग में प्रोब्लम क्रिएट हो जाती है, जो निराश करती है. इसके अलावा इनमें कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिनकी वजह से इन्हें इग्नोर किया जाए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Whatspp New Feature: व्हाट्सएप में जल्द जोड़े जाएँगे ये धाँसू फीचर्स, कर सकेंगे बहुत सारे काम, जानें पूरी डिटेल

0

Whatspp New Feature: दुनिया के चुनिंदा मेसेजिंग एप्स में से एक Whatspp का इस्तेमाल बड़े लेवल पर पूरी दुनिया में किया जाता है. इसका यूज़ फोटो भेजने से लेकर विडियो कॉल करने तक किया जाता है. समय समय पर इसमें कई नए फीचर भी जोड़े जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे कमाल के फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं.जो साल 2023 में व्हाट्सएप में ड़े जा सकते हैं. बता दें कि, कंपनी इन दिनों 2.19.110 पर तेजी से टेस्टिंग कर रही है तो चलिए आपको बताते हैं इन्हीं फीचर्स के बारे में.

जुड़ सकता है व्हाट्सएप लॉक का फीचर WhatsApp Lock

जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए व्हाट्सएप लॉक का फीचर एड ऑन तक सकती है. ये फीचर पहले से ही आई फोन यूज़र्स के लिए मौजूद है, कंपनी अब इस कमाल के फीचर को एंड्रॉयड यूज़रो के लिए भी लेकर आएगी. इसका मतलब आप अपने व्हाट्सएप पर फेस और फिंगर का लॉक लगा सकेगें.

स्क्रीन ब्लॉक करने का मिलेगा ऑप्शन Screen Block

कंपनी इन दिनों व्हाट्सएप स्क्रीन ब्लॉक फीचर भी काम कर रही है. इस फीचर के जरिए स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा खत्म हो जाएगी. यानि आप चैट करते वक्त किसी भी पर्सन के साथ बात चीत का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएँगे.

व्हाट्सएप फॉरवर्ड का फीचर होगा एड ऑन WhatsApp Forward

फिलहाल किसी मैसेज को एक नंबर से दूसरे नंबर पर सेंड किया जाता है तो वहाँ पर फॉरवर्ड का मैसेज दिखाई देती है लेकिन अब ये भी पता चल सकेगा कि मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है.

ऑडियो फाइल्स भेजने का फीचर Sending Audio Files

पहले सिर्फ एक ही ऑडियो को भेजा जा सकता था लेकिन कुछ दिन पहले ही जुड़े एक फीचर की मदद से अब एक बार में 30 ऑडियो फाइल्स को सेंड किया जा सकता है.

डार्क मोड Dark Mode

अगर आप रात में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये फीचर का कमाल का साबित हो सकता है.इसके कारण रात में व्हाट्सएप पर चैट करते वक्त आपकी आँखों को रोशनी नहीं चुभेगी.

ये भी पढे- Difference in AC and Cooler: कूलर और एसी में क्या है अंतर, बजट, कूलिंग,कीमत जानें सब कुछ

इमेज सर्च फीचर Image Search

फेक चीज़ो पर लगाम लगाने के लिए कंपनी इस फीचर पर तेजी से काम कर रही है. इसके तहत चैट करते समय फोटो की असलियत का पता चल सकेगा और व्हाट्सएप पर उस फोटो को सर्च किया जा सकेगा.

व्हाट्सएप ब्राउज़र

कंपनी व्हाट्सएप ब्राउजर पर भी काम कर रही है. ये फीचर भी पीआईपी की तरह ही काम करेगा. ये फीचर बताएगा कि जो लिंक खोली गई है वह सही है या खराब है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें