Home Blog Page 811

Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में आया उछाल,जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दामों का ताजा भाव

0

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 85.22 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं.डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.82 डॉलर प्रति बैरल पर है.लेकिन देश में पेट्रोल – डीजल के दाम लगातार लगभग स्थिर बने हुए हैं.भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज यानी 10 अप्रैल के भाव को जारी कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आज भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के दाम

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के जानकारी के मुताबिक आज देश के 4 बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग स्थिर हैं.सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल के भाव की. तो बता दें आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढे- Gold silver Price Today: सोने चांदी के दामों के क्या हैं हाल,जानें अपने शहर का आज का ताज भाव

Petrol Diesel Price Today
image sours google

महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.66 रूपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.45 रुपए और डीजल 89.63 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96. 51 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 89.71 रुपए प्रति लीटर है.गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है.नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और 89.82 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.गुरुग्राम में आज पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.65 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.05 प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत 97. 85 रुपए प्रति लीटर है.

अपने शहर के पेट्रोल डीजल दामों के बारे में जानें ऐसे

पेट्रोल डीजल के भाव प्रतिदिन जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल (BPSL) ग्राहक RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर पर वही एचपीसीएल(HPCL) ग्राहक एचपी प्राइस HP Price लिखकर 92 22 2011 22 नवंबर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को मालूम कर सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold silver Price Today: सोने चांदी के दामों के क्या हैं हाल,जानें अपने शहर का आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है.लेकिन पिछले 3 दिनों से सोने चांदी के भाव लगभग स्थिर हैं. आज यानि 10 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55940 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55950 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 61010 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 61020 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55940 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 55950 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61010 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 61020 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55940 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 55950 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61010 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 61020 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढे- Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में आया उछाल,जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दामों का ताजा भाव

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 10 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 76600 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कि कल भी 76600 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

तूफानी अंदाज में धूम मचाने आ गई नई Suzuki Hayabusa, मात्र 2.86 सेकेंड में दौड़ेगी 100KM

0

Suzuki Hayabusa : भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक हाई स्पीड वाली गाड़ी है. साथ ही यान बाइक में शानदार फीचर्स भी मौजूद होते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का कोशिश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल में ही सुपरबाइक हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है, जो शानदार फीचर्स के साथ आती है. वहीं इस बाइक की खासियत यह है कि यह मात्र 2.86 सेकेंड में 100 किलोमीटर का रास्ता आसानी से तय कर लेगी. आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में डिटेल से..

Suzuki Hayabusa
Suzuki Hayabusa

सुजुकी हायाबुसा का इंजन

बता दें कि सुजुकी हायाबुसा को रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया गया है, जहां अब यह BS6 फेस 2 का पालन करती है. बात करें सुजुकी हायाबुसा में इंजन की तो इस बाइक में 1340 CC का इनलाइन फोर सिलिंडर DOHC इंजन दिया गया है, जोकि 190 bhp की पॉवर और 142 NM का टॉर्क जेनरेट करती है. इसके साथ ही इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें तीन पावर मोड, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मात्र 32 हजार में घर ले जाएं चमचमाती Ujaas eZy स्कूटर, बीवी देखते ही भागी चली आयेगी पास

Suzuki Hayabusa : फीचर्स

बात करें सुजुकी हायाबुसा के फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक की बॉडी में फ्रंट एयर इंटेक्स, साइड काउलिंग और रियर सेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 20लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है, साथ ही इसमें फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक मौजूद हैं.

Suzuki Hayabusa : कीमत और डिजाइन

बता दें कि सुजुकी हायाबुसा बाइक अब E 20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी, वहीं बात करें नए अपडेटेड मॉडल के कीमत की तो इसकी कीमत 16.90 लाख रुपए एक्स शोरूम है, जिसे आप कंपनी के वेबसाइट कर जाकर बुक कर सकते हैं. दूसरी ओर बात करें इस बाइक के डिजाइन की तो बता दें, इसमें LED लाइट, LED टर्न लाइट और फ्रंट एक्सल स्लाइडर डिजाइन मौजूद है ,जो इसे और भी आकर्षक बनाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र 32 हजार में घर ले जाएं चमचमाती Ujaas eZy स्कूटर, बीवी देखते ही भागी चली आयेगी पास

0

Ujaas eZy : वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड खूब बढ़ रही है. जिस वजह से कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के पीछे लगी हुई है. हालंकि, ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. और खास बात यह है कि इस स्कूटर की कीमत भी बहुत कम है. जी हां! हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Ujaas eZy है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 60KM तक का दूरी तय करती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में डिटेल से.

Ujaas eZy
Ujaas eZy

Ujaas eZy Battery and Motors

उजास ईजेडवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 48V, 26Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 250W पावर वाला हब मोटर को दिया गया है. इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.

ये भी पढ़ें: KTM RC 125 VS Suzuki Gixxer SF 250 दोनों में कौन है दमदार, मिनटों में समझे यहां

Ujaas eZy Range and Top Speed

रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर की रेंज देता है. इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है.

Ujaas eZy Features

उजास ईजेडवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, कीलेस राइडिंग, रिवर्स ड्राइविंग गियर, पास स्विच, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है.

क्या है आपकी कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की इस स्कूटर की कीमत 31,880 रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है. वहीं इसकी ऑन रोड कीमत 34,863 रुपये तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Difference in AC and Cooler: कूलर और एसी में क्या है अंतर, बजट, कूलिंग,कीमत जानें सब कुछ

0

Difference in AC and Cooler: गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है. ज्यादातर लोग इस सीजन में कूलर, एसी खरीदते हैं. लेकिन लोग कंन्फ्यूज रहते हैं कि अच्छे बजट में कूलर खरीदा जाए या एसी लिया जाए. आमतौर पर Cooler की कीमत 3,000 रुपये से शुरू होती है. वहीं AC की कीमत 20,000 हजार रूपये से होती है. तो हम आपको बताने वाले हैं कि आपको कूलर खरीदना चाहिए या एसी खरीदना चाहिए. साथ ही इनमें अंतर भी बताने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं.

बजट

बजट के आधार पर इन दोनों का कंपेरिजन किया जाए तो इनमें बजट के मामले में एसी काफी मंहगी कीमत पर मिलती है, जबकि कूलर की शुरूआत आमतौर पर 3,000 रूपये से होती है. अगर आपका बजट कम है तो आपको कूलर की तरफ ही फोकस करना चाहिए, अन्यथा आपका बजट ठीक ठाक है तो एसी की तरफ आपको रुख कर लेना चाहिए.

इंस्टॉलेशन

Difference in AC and Cooler
image credit google

इंस्टॉलेशन के मामले में देखें तो कूलर का सेटअप बेहद आसानी के साथ किया जा सकता है. वहीं एसी की बात करें तो एसी में सेटअप थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है. विंडो या स्पिल्ट एसी में कुछ चीजें होती हैं तो इसकी वजह से इलेक्ट्रिशियन को आपको घर पर बुलाना ही पड़ेगा.

फीचर्स

फीचर्स के मामले में एयर कंडीशनर में कई एडवांस फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. वहीं कूलर की बात करें तो इसमें कम फीचर्स देखने को मिलते हैं. कूलर सिंपल इपेरेटिव तकनीक पर आधारित होता है. जबकि एसी में कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी जाती है. जो कूलिंग के मामले में ओवरऑल आपके एक्सपीरियंस को इनहेंस कर देती है.

इनवायरमेंट

कूलर को ऐसे लोगों के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जाता है. जो साँस की बीमारी से ग्रसित हैं क्यूँकि कूलर कार्बोरेटेड एयर नहीं फेंकता है. जबकि एसी से भारी मात्रा में क्लोरोफ्लोरोकार्बन उत्सर्जित होती है.

ये भी पढे- Electricity Saving Tips: बिजली बचाने के ये तरीके आपका दिल खुश कर देंगे, इस तरह करें बिजली की बचत, जानें डिटेल

कूलिंग

किसी भी ग्राहक का पहला फोकस हमेशा कूलिंग पर होता है. कूलर उमस वाली जगहों पर अच्छे से काम नहीं कर पाता है, जबकि एसी कहीं भी बढिया कूलिंग देता है. एसी कूलिंग भी अधिक निकालकर दे देता है. जबकि कूलर बहुत कम कूलिंग देता है. और काफी स्लो काम करता है.

बिजली की खपत


Difference in AC and Cooler

image credit google

बिजली की खपत कूलर के द्वारा कम की जाती है. जबकि एसी भारी मात्रा में बिजली की खपत करते हैं. अगर आप बिजली बिल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको एयर कूलर के पक्ष में जाना चाहिए.

ये भी पढे- Necklace Fan: ट्रैवल को यादगार बना देगा ये नेकलैस कूलर, कम कीमत पर मिल रहे हैं तगड़े फीचर, जल्दी कर लें खरीददारी

रखरखाव

वेसे तो दोनों को ही रखरखाव की जरूरत पडती है लेकिन एसी के मुकाबलें देखें तो कूलर का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. और इसमें रोजाना पानी भी डालना पडता है. इसमें स्पेस की भी जरूरत पड़ती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Apps Banned in india:कहीं आप भी तो इन खतरनाक एप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे, तुरंत कर दो डिलीट, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान

0

Apps Banned in india: भारत सरकार ने बीते दिनों कई सोशल मिडिया एप्स पर प्रतिबंध लगाया था. सरकार ने इस दौरान ऐसे एप्स को बैन करने का फैसला किया, जिनसे जुडे काफी ठगी के मामले सामने आ रहे थे. सरकार ने इस दौरान तकरीबन 138 एप्स को बैन करने का फैसला लिया. कहा इनके जरिए लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को बडे लेवल पर अंजाम दिया जा रहा है. इस सूची में लगभग एप सट्टेबाजी से जुडे थे तो चलिए आपको बताते हैं. इस सूची में कौन कौन से एप्लिकेशन शामिल हैं.

ऐसे हुआ जाल का खुलासा

Apps Banned in india
image credit google

इस सूची में कई सारे एप्स लोन से जुड़े हैं जबकि बाकी के क्रिकेट के नाम पर सट्टेबाजी वाले हैं. लोन वाले एप्स के जरिए लोगों को परेशान किया जा रहा था. इनसे लोन लेने वालों पर अलग ही तरह का प्रेशर कंपनी में काम करने वाले लोगों के द्वारा बनाया जा रहा था. इस प्रेशर के एबज में आकर कई लोगों ने तो आत्महत्या भी कर ली.

लिस्ट में शामिल थे ज्यादातर चीनी एप्लिकेशन

सरकार ने जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया है उनमें अधिकतर चाइनीज थे. जो लोगों का गलत तरीके से पर्सनल डेटा लेकर गलत इस्तेमाल कर रहे थे. इनमें पहले लालच दिखाया जाता था और कस्टमर्स को जाल फंसा लिया जाता था. बता दें कि, इनके द्वारा एक बडे लेवल पर जासूसी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. ग्रह मंत्रालय की माने तो इन पर पिछले 6 महीने से जाँच चल रही थी. पता चला तो इसमें 94 एप पाए गए जो तीसरे लिंक के माध्यम से लोगों की पर्सनल इंफोर्मेशन के साथ खेल रहे थे.

ये भी पढे- Necklace Fan: ट्रैवल को यादगार बना देगा ये नेकलैस कूलर, कम कीमत पर मिल रहे हैं तगड़े फीचर, जल्दी कर लें खरीददारी

  • स्पोर्टस बैटिंग एप
  • लाइव बैट ZIVE
  • क्रिकेट खेल सट्टेबाजी
  • बेट स्टेम्प एपलिकेशन
  • कैसिनो रियल मनी, नगद जीतें
  • 3 लक्की कैसिनो
  • तीन पत्ती धमाल
  • लूडो वंगो
  • ताश का रमी
  • Neo.Bet App
  • रॉयल वेगास
  • जैकपॉट कसिनो
  • लाइव ब्लैक जैक
  • मैच बुक एप
  • विलियम हिल एप

Portable Necklace Fan: ट्रैवल को यादगार बना देगा ये नेकलैस कूलर, कम कीमत पर मिल रहे हैं तगड़े फीचर, जल्दी कर लें खरीददारी

0

Portable Necklace Fan: गर्मियों का मौसम ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आता है. इस मौसम में चिलचिलाती धूप और गर्मी लोगों की लाइफ को मुश्किल बना देती है. ऐसे में सबसे जरूरी चीज कूलर, पंखे, एसी होते हैं. जो घर से बाहर काम नहीं आते हैं. जब भी हमें किसी काम से बाहर जाना होता है तो कई परेशानियों का सामना करना पडता है. आज हम आपको Portable Necklace Fan के बारे में जानकारी देने वाले हैं. ये कूलर काफी सस्ते बजट में बढिया विकल्प साबित हो सकते हैं. खास बात है कि इसको ट्रैवल करते समय कहीं भी ले जाया जा सकता है.

ये Portable Necklace फैन

जिस पोर्टेबल फैन के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम Portable Necklace फैन है. जो ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इस फैन की कई खासियतें हैं जो इसे एक यूनीक तरह का कूलर बनाती हैं. इस फैन का साइज काफी छोटू सा है जिसके कारण इसे कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है और इसे गले में लटकाकर कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आप अपने वर्कप्लेस पर भी लगाकर कर सकते हैं.

ये भी पढे- Electricity Saving Tips: बिजली बचाने के ये तरीके आपका दिल खुश कर देंगे, इस तरह करें बिजली की बचत, जानें डिटेल

शानदार है बिल्ड क्वालिटी

image credit google

इस छोटे से नेकलैस कूलर की बिल्ड क्वालिटी एकदम तगडी है. जिसके कारण ये देखने में यूनीक और खूबसूरत लगता है. इसमें एक स्ट्रेप दिया गया है जिसके सहारे इसे गर्दन में लटकाया जा सकता है. इस कूलर में एक अच्छी क्वालिटी का मोटर प्रदान किया गया है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है ये कूलर आपके गर्दन के इलाके को एकदम चील्ड बनाकर रखेगा.

कीमत

इसे theclothesbox नाम की वेबसाइट से इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Electricity Saving Tips: बिजली बचाने के ये तरीके आपका दिल खुश कर देंगे, इस तरह करें बिजली की बचत, जानें डिटेल

0

Electricity Saving Tips: बढती तकनीक और संसाधनों के कारण दिन ब दिन बिजली खपत बढ रही है. ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि कम से कम बिजली का इस्तेमाल किया जाए. आज हम आपको इलेक्ट्रिसिटी सेव करने के कुछ कारगर तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. इन तरीकों की मदद से आप बिजली की बचत कर पाएंगे, साथ में आपको ज्यादा बिजली के बिल से भी छुटकारा मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं Electricity Saving Tips के बारे में.

उपकरणों का करें सही से यूज

यूरोप संघ की रिपोर्ट के अनुसार हीटिंग और कूलर एनर्जी के मामले में 85 % बिजली की खपत होती है, ऐसे में बेहद जरूरी है कि हम लोग घर में मौजूद सभी उपकरणों का सही से इस्तेमाल करें. जब जरूरत हो तभी इनका यूज़ करें. इसके अलावा कई ऐसी मिस्टेक्स हैं. जो जाने अनजाने में हमारे द्वारा की जाती हैं. छोटे छोटे उपकरणों को भी जरूरत पडने पर ही चलाना चाहिए.

ये भी पढे- Smartphone Using Tips: स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो ये गलतियाँ आपको कभी नहीं करनी चाहिए, नहीं तो बाद में होगा पछतावा

हीटरों का कम यूज़ करें

लोग कमरे को गर्म रखने के लिए हीटरों का खूब इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा एनर्जी इनके द्वारा ही ऑब्जर्ब की जाती है. अगर इनका यूज़ थोड़े लेवल तक भी कम हो जाता है तो इससे आपके उपर बिजली का खर्च कम आएगा. और इसकी वजह से बिजली की खपत भी कम हो जाएगी.

जरूरी उपकरणों का करें इस्तेमाल

Electricity Saving Tips
image credit google

अक्सर देखा जाता है कुछ लोग इस मामले में लापरवाही बरतते हैं. तो ये कतई भी समझदारी की निशानी नहीं है. अगर आप भी इस गलती को इग्नोर करते हैं तो आज से ही इसे क्विट कर दीजीए. अमेरिका शेव्स कहता है बिजली की खपत कम करने के लिए वॉशिंग मशीनों की संख्या कम कर देनी चाहिए और जितनी भी मौजूद हैं उनको फुल एनर्जी व पॉवर पर इस्तेमाल करें. शॉवर में ज्यादा वक्त बिताना भी बिजली की खपत ज्यादा करता है. इसलिए कोशिश करें कम से कम शॉवर का इस्तेमाल किया जाए.

स्मार्ट डिवाइस यूज पर करें फोकस

आज कल बाजार में अनेकों तरह के स्मार्ट के डिवाइस मिल जाते हैं. जो कम बिजली की खपत में यूज़ होते हैं. जैसे एलइडी बल्ब का इस्तेमाल हमेशा बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPSC Interview Questions: वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है? जानें इंट्रेस्टिंग जवाब

0

UPSC Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) परीक्षा पास करना हर युवा का सपना होता है. जिसके के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं. इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना चैलेंजिंग हो जाता है. अगर आप IAS लेवल का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए . इंटरव्यू में बैठे अधिकारी आपके आईक्यू लेवल का जांच करने के लिए सवाल को इस तरह से घुमा फिरा कर पूछते हैं कि स्टूडेंट थकमका जाता है और हड़बड़ी में गलत जवाब दे देता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब लेकर आए हैं जो आपकी सिविल इंटरव्यू के दौरान काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें: Study Tips: इन आसान टिप्स को फॉलो कर आपका बच्चा भी बन सकता है टॉपर, जानें कैसे

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions
  1. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने के कारण जम जाती है?
    जवाब- अंडा.
  2. सवाल- यदि किसी को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है. कैसे?
    जवाब- उस समय प्लेन रनवे पर था.
  3. सवाल- डंकन पैसेज कहां है?
    जवाब- दक्षिणी और लिटिल अंडमान के बीच में.
  4. सवाल- हमारे देश में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है?
    जवाब- नर्मदा घाटी से.
  5. सवाल- आसाम का प्रसिद्ध त्योहार कौनसा है?
    जवाब- बिहू.
  6. सवाल- ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की को शादी करने पर सरकारी नौकरी मिल जाती है?
    जवाब- आइसलैंड.
  7. सवाल- ऐसी मुर्गी जो हरे रंग के अंडे देती है?
    जवाब- नेडी मुर्गी.
  8. सवाल- ऐसा शब्द जिसे हम देखते हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं?
    जवाब- नहीं.
  9. सवाल- वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है?
    जवाब- उम्र.
  10. सवाल- किसी पत्थर को पानी में डालने के बाद वह कैसा हो जाएगा?
    जवाब- गीला.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ice for Pimples: चेहरे पर हो रहे पिंपल्स से हो गए हैं परेशान, तो लगाएं बर्फ, मिलेगा आराम

Ice for Pimples: आजकल गर्मी के कारण ज्यादातर लोगों के चेहरे पर पिंपल्स हो रहे हैं. जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं. कभी कभी तो ये पिंपल्स इतने भयानक होते हैं कि काफी जायदा दर्द करते हैं. त्वचा की देखभाल में दानों पर बर्फ का इस्तेमाल भले ही पुराना हो पर इस समय इसका चलन बढ़ा हुआ है. बर्फ से पिंपल का इलाज तो नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि इससे कुछ राहत जरूर मिलती है. ऐसे में अगर आप भी इसको लेकर कन्फ्यूज्ड है, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर बर्फ लगाना क्या आपको भी कंफ्यूज रहते हैं कि दानों पर बर्फ लगाना सही है या नहीं?

Ice for Pimples
Ice for Pimples

Ice for Pimples: सूजन को करता है कम

स्टाइलक्रेज डॉट कॉम के रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप चेहरे पर बर्फ लगाते हैं तो स्किन पर हुई रेडनेस या सूजन से राहत पाई जा सकती है. जब आप बर्फ को लगाते हैं, तो इससे ब्लड वेसल्स प्रभावित होती है और सूजन कम होने लगती है. इससे इंस्टेंट रिलीफ मिलता है.

ये भी पढ़ें: Skin care routine: बस एक चम्मच कॉफी से चमक उठेगा चेहरा, स्किन की कई समस्या से दिलाएगा छुटकारा, जानें कैसे

पोर्स के लिए भी है फायदेमंद

अगर आपके चेहरे पर अधिक पिंपल्स आ रहे हैं इसका प्रमुख वजह पोर्स का बंद होना भी है. पोर्स बंद हो जाने के कारण चेहरे पर पिंपल या एक्ने हो जाते हैं. क्योंकि चेहरे पर पड़े धूल, मिट्टी पोर्स में जाकर छिप जाता है, जिससे ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है और पिंपल्स होने लगती है. ऐसे में इसपर बर्फ को रगड़ने से पोर्स में जमा ऑयल और गंदगी दूर होती है और दाने बन ही नहीं पाते हैं.

Ice for Pimples: ऐसे करें बर्फ को स्किन पर अप्लाई

आईस वाटर में चेहरा डुबोएं

अगर आप स्किन पर हो रहे पिंपल्स से काफी परेशान हो गए हैं, तो आप अपने चेहरे को आईस वाटर के जरिए भी देखभाल कर सकते हैं. इसके लिए आईस वाटर में चेहरे को डुबोएं और ऐसा सिर्फ 2 से 3 मिनट के लिए करें. आपको रिलीफ मिलेगा

आईस पैक से मिलेगा रिलीफ

एक साफ कपड़ा में बर्फ के टुकड़ों को डालकर अपने चेहरे को सेके. ऐसा करीब करीब 1 मिनट तक करते रहे. फिर बीच में ब्रेक लें. ऐसा 20 मिनट तक करने से आपको कुछ राहत मिलेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें