Home Blog Page 809

Mustard Oil Price Today: औंधे मुंह गिरे सरसों के तेल के दाम,तुरंत जानें आज का ताजा भाव

0

Mustard Oil Price Today: बाजार में सरसों की नई फसल के आने के बाद से सरसों के तेल के दामों में गिरावट होना जारी है. ये गिरावट बीते एक महीने से देखी जा रही है. अनुमान जताया जा रहा है कि इस वर्ष देश में 1.25 लाख टन सरसों पैदा हुई है. जिसके कारण तेल की कीमतों पर असर पड़ रहा है और वो सस्ता हो रहा है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सरसों और सरसों के तेल के दाम बढ़ेंगे.आइए आपको डिटेल में सरसों और सरसों के तेल के आज के भाव के बारे में बताते हैं.

इतने रुपए किलो मिल रहा है तेल

सरसों के तेल की कीमतों की बात करें तो फिलहाल सरसों का तेल 130 रूपए से 160 रूपए के बीच में मिल रहा है.वहीं मंडियों में सरसों के दाम की अगर बात करें तो सरसों को लगभग 5200 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जा रहा है.

Mustard Oil Price Todey
Mustard Oil Price Todey

यूपी के प्रमुख शहरों में सरसों के तेल का भाव

सबसे पहले बात करते हैं यूपी की राजधानी लखनऊ के तेल के भाव की. तो बता दें, यूपी की राजधानी लखनऊ में सरसों के तेल का आज का भाव 152 लीटर रूपए है. वही आगरा में 151 रूपए गाजियाबाद में 148 रूपए,कानपुर में 160 रूपए, प्रयागराज में 156 रूपए,अलीगढ़ में 145 रूपए रूपए,जबकि मेरठ में 147 रूपए प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोना- चांदी हुए धड़ाम,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

भारत 56 प्रतिशत तेल बाहर से करता है आयात

बता दें, भारत को खाद्य तेलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 56% खाद्य तेल आयात करना पड़ता है. आंकड़ों की मानें तो 2021-22 में देश में 1.5 लाख करोड़ का खाद्य तेल बाहर से आयत किया गया था. जबकि 44 प्रतिशत का उत्पादन भारत खुद करता है. अगर आप सरसों या सरसों के तेल को ज्यादा मात्रा में अभी खरीद लेते हैं तो आप फायदे में रहेगें. क्योंकि बहुत जल्द सरसों का तेल महंगा होने वाला है.

शुद्ध सरसों के तेल के हैं बहुत फायदे

शुद्ध सरसों के तेल से होने वाले फायदों की बात करें तो ये आपके भोजन को तो पौष्टिक तो बनाता ही है उसके साथ साथ बालों में लगाने पर भी काफी फायदा देता है. सरसों के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं. ऐसा माना जाता है कि शुद्ध सरसों के तेल के प्रयोग से आपके बाल नहीं टूटेंगे और काले भी बने रहेंगे. दांतो के लिए भी यह तेल फायदेमंद माना जाता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना- चांदी हुए धड़ाम,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही थी.लेकिन आज सोने चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है. आज यानि 11 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 55940 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 60580 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61010 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55940 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 55950 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60580 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 61010 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55940 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 60580 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 61010 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें- Mustard Oil Price Today: औंधे मुंह गिरे सरसों के तेल के दाम,तुरंत जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 11 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 76300 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 76600 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj CT 110X New Variant: बजाज की ये धांसू बाइक फीचर्स और माइलेज से आपका जीत लेगी दिल, तुरंत जानें डिटेल

0

Bajaj CT 110X New Variant: दमदार मोटरसाइकिल की बात हो तो जेहन में बजाज कंपनी का नाम सबसे उपर आता है, इस कंपनी ने कई ऐसी बाइक दी हैं. जो अपने धाकड़ परफॉर्मेंस के दम पर आज भी उतनी ही पसंद की जाती हैं. जितना दबदबा इनका शुरूआत में हुआ करता था. बजाज ने हाल ही में एक नई बाइक को पेश किया है. जो कई शानदार फीचर्स के साथ युवाओं का मन मोह रही है. आज हम आपको इसी बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इसके फीचर्स,कीमत,इंजन सबके बारे में आपको जानकारी देंगे. तो चलिए आपको बताते हैं इस बाइक की डिटेल्स.

लॉन्च हुआ Bajaj CT 110X का नया अवतार

बजाज ने हाल ही इंडियन ऑटो मार्केट में इस बाइक को पेश किया है. ये सेगमेंट का सबसे लेटेस्ट मॉडल है जिसे कंपनी फिलहाल लेकर आई है. इसमें 115 सीसी का इंजन प्रदान किया गया है,जो 10 एनएम की टॉर्क जनरेट करने की कैपिसिटी रखता है. इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कन्नेक्ट किया गया है,माइलेज की बात करें तो कंपनी का कहना है बाइक एक लीटर पैट्रोल में 70 KM तक की रेंज आराम से निकालकर दे देती है.

Bajaj CT 110X में जोडे़ गए हैं कई फीचर्स

Bajaj CT 110X New Variant
IMAGE CREDIT GOOGLE

कंपनी ने इस बाइक को खास तौर से युवाओं को देखते हुए बाजार में पेश किया है, इसीलिए इसका नया लुक एकदम स्पोर्टी रखा गया है. इसमें एक ग्रिल के साथ सर्कूलर हैडलैंप,और चारों तरफ से आकर्षक फिनिश दिया गया है. जो मैटे फिनिश काउल के साथ इसकी खूबसूरती को और इंनहेंस कर देता है. बाइक में 125 MM का टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन भी प्रदान किया गया है. टायरों पर ध्यान देंगे तो ट्यूबलैस टायर से ये बाइक लैस है. ब्रेकिंग के मामले में निराश करने वाली बात ये है कि इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम नहीं है.

ये भी पढ़ें- New Mahindra Bolero 2023: धूआं उड़ाने आ गई नई महिंद्रा बोलेरो, आप भी देख लीजिए गाड़ी का धांसू अवतार

कीमत

बाइक मिडिल क्लास वर्ग के लिए बजट में आ सकती है. इसकी कीमत 58,484 एक्सशोरुम है. वहीं इस बाइक को कई कलर विकल्पों के साथ पेश किया गया है. बाइक ब्लू,ग्रीन,गोल्डन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. कलर्स के हिसाब से इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Farming Tips: 2 फसलों के बीच में करें इन बेहतरीन सब्जियों की खेती, होगी मोटी कमाई,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Farming Tips: देश में अधिकतर किसान अपने खेत में दो ही फसलों को लेता है. ऐसे में उनकी खेती 2 से 3 महीने खाली रहती है.वो इस दौरान कुछ नहीं करते हैं. इसलिए ऐसे किसानों को आज हम ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 2 – 3 महीने के लिए खाली हुए इन खेतों में खेती करके अच्छी खासी आय अर्जित की जा सकती है. आइए आपको बताते हैं कि अप्रैल के महीने में आपके लिए कौन-कौन सी खेती करना बेहतर होगा.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

farming tips
Cabbage

पत्ता गोभी

सबसे पहले बात करते हैं कि पत्ता गोभी की खेती के बारे में, अगर आप अप्रैल के महीने में पत्ता गोभी की खेती करते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और पत्ता गोभी एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी होता है. जिसके कारण सलाद में, सब्जियों में, और कई फास्ट फूड में इसका उपयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें- PM FPO: किसानों के इस योजना के तहत 15 लाख रुपए दे रही है सरकार,ऐसे मिलेगा लाभ,पढ़ें

Farming Tips
Cauliflower

फूलगोभी

फूलगोभी की खेती के बारे में अगर आपको बताएं तो अप्रैल का यह महीना इसके लिए सही रहता है. हालांकि गर्मियों में इसकी पैदावार थोड़ी कम होती है जिसके कारण इसकी कीमतें बढ़ जाती हैं. इसलिए इस महीने में अगर आप फूलगोभी की खेती करते हैं तो आपके लिए यह बढ़िया साबित हो सकती है. बशर्ते आपको इसका काफी ख्याल रखना होगा.

farming tips
spinach

पालक

अब बात करते हैं पालक की खेती के बारे में, अप्रैल महीने में पालक की खेती भी की जा सकती है. पालक में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए मार्केट में इसकी डिमांड भी ठीक-ठाक रहती है. इसे सब्जी के अलावा फास्ट फूड आइटम्स में उपयोग किया जाता है. यह खेती भी किसान को खूब कमाई करवाती है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरे किसान भाइयों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

New Mahindra Bolero 2023: धूआं उड़ाने आ गई नई महिंद्रा बोलेरो, आप भी देख लीजिए गाड़ी का धांसू अवतार

0

New Mahindra Bolero 2023: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra अपनी दमदार गाड़ियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इस कंपनी ने भारत के ऑटो सेक्टर को कई ऐसी गाड़ियां दी हैं. जिन्हें सालों बाद आज भी उनके शानदार परर्फोमेंस और दमदार इंजन के लिए याद किया जाता है. महिंद्रा की दमदार गाड़ियों की कतार में बोलेरो का नाम सबसे उपर आता है. ये गाड़ी बीते कई अरसे से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है. समय समय पर कंपनी ने इस गाड़ी के इंटीरियर, एक्सटीयर में भी कई सारे बदवाव किए हैं. जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

महिंद्रा बोलेरो की खासियत

नई महिंद्रा बोलेरो को कई लेटेस्ट फीचर्स के बाजार में उतारा गया है. पहले के मुकाबले इसकी डिजाइन में भी इस बार बदलाव देखने को मिला है. इस एसयूवी में 7 स्लॉट ग्रिल,नया आकर्षक बंपर,एलईडी हैडलाइट्स,फॉग लैंप्स प्रदान किए गए हैं. वहीं गाड़ी में डिजीटल फीचर्स का भी खासा ख्याल रखा गया है. इसमें ब्लूटूथ कन्नेक्टिविटी,यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, मैन्यूअल एयरकंडीशनर,पॉवर स्टेरिंग के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कंपनी ने ग्राहकों के लिए इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों का खास ध्यान रखा है.

ये भी पढ़ें- New Mahindra Bolero 2023: धूआं उड़ाने आ गई नई महिंद्रा बोलेरो, आप भी देख लीजिए गाड़ी का धांसू अवतार

दमदार दिया गया है इंजन

महिंद्रा कंपनी दमदार इंजन के लिए पूरी दु्निया में अपना सिक्का चलाती है. कंपनी ने इस गाड़ी में भी दमदार इंजन दिया है. इसमें 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर mHawk डीजल इंजन प्रदान किया है. जो अधिकतम 85 bhp के साथ 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि, इस गाड़ी में पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर भी दिए हैं.

कीमत

कीमत कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है. बोलेरो की शुरूआत 9.78 लाख से होकर टॉप वेरिएंट मॉडल के लिए 10.79 लाख तक पहुंच जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹8999 में Lava का धमाकेदार फोन हुआ लॉन्च,डिजाइन और फीचर्स के मुकाबले नहीं है कोई

0

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने बहुत कम कीमत में अपने जबरदस्त स्मार्टफोन Lava Blaze 2 को लॉन्च कर दिया है.ये स्मार्टफोन कंपनी ने 10 हजार रूपए से भी कम कीमत में पेश किया है. स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा भी दी गई है.आइए आपको Lava Blaze की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze 2 में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी.जो एचडी+ पैनल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में यूनिसोक T616 चिपसेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन रियर ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया गया है. रैम की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.इनबिल्ट स्टोरेज को यूजर 5GB तक बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Solar LED Light: बिजली की टेंशन खत्म कर देंगी ये सोलर लाइट्स, धूप से होती हैं चार्ज, बेहद सस्ते में कर लें खरीददारी, जानें डिटेल

Lava
image credit(Google)

कैमरा

Lava Blaze 2 में अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. कैमरे में मोशन फोटो, एचडीआर मोड, टाइमलेप्स, ब्यूटीफाई जैसे मोड दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर दिए गए हैं. सबसे खास बात इस फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्ड फीचर दिया गया है जिससे कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगी और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा.

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसे 18 W का चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.इसकी कीमत की बात करें तो 8,999 रूपए में लॉन्च किया गया है. स्मार्ट फोन को ग्लास ब्लैक, ग्लास ऑरेंज,ग्लास ब्लू कलर में पेश किया गया है.स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया से 18 अप्रैल दोपहर से खरीदा जा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Toyota Innova Hycross: हद से ज्यादा सेल हुई इनोवा हाईक्रॉस, कंपनी ने बंद की गाड़ी की बुकिंग, ग्राहक हैं निराश

0

Toyota Innova Hycross: बाजार में एसयूवी गाड़ियों की खासी डिमांड चल रही है, ग्राहक इन गाड़ियों को बढिया रिसपांस दे रहे हैं. इसके अलावा 7 और 8 सीटर मल्टीपर्पज व्हीकल्स को भी ग्राहक खूब पसंद करते हैं. अपने सेगमेंट में इन कारों की बीते कुछ दिनों में खूब सेल हुई है. हाल ही में टोयोटा इनोवा को लेकर सुर्खियां बनीं है. दरअसल, बाजार में इस गाड़ी की डिमांड इतनी है कि कंपनी इस मॉडल की डिलीवरी तक नहीं कर पा रही है. चलिए आपको इस खबर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

बंद हुई टोयोटा हाईक्रॉस की बुकिंग

बढती मांग को देखते हुए कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग को अस्थाई रुप से रोक दिया है. ऐसा इस गाड़ी की बाजार में बढती मांग को देखते हुए किया गया है. टाटा किर्लोस्कर के बयान के मुताबिक Innova Hycross के टॉप वेरिएंट को 8 अप्रैल 2023 से बुक नहीं किया जा रहा है. कंपनी ने इसे रोकने के पीछे की वजह भी बताई है. कंपनी ने कहा है कि इसकी सप्लाई चेन में बाधाएं आ रही है और इसके सेमीकंडक्टरों की भी जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है.

हाईब्रिड वर्जन के साथ उपलब्ध हैं ये मॉडल

Toyota Innova Hycross
image credit google

जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी के हाईब्रिड मॉडल अभी उपलब्ध हैं. जिनमें टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Toyota Innova Hycross (ZX) और ZX(0) मौजूद हैं. कंपनी का कहना हाइब्रिड और पैट्रोल वाली इनोवा हाइक्रॉस के अलावा अन्य गाड़ियों की सेल जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें- New Mahindra Bolero 2023: धूआं उड़ाने आ गई नई महिंद्रा बोलेरो, आप भी देख लीजिए गाड़ी का धांसू अवतार

कीमत

बता दें कि, इनोवा के पैट्रोल वेरिएंट की कीमत 18.55 लाख रूपये जबकि इसकी हाईएस्ट कीमत 19.45 लाख तक पहुँच जाती है. Toyota Innova Hycross (ZX) मॉडल को 24.76 की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. गाड़ी का टॉप मॉ़डल 29.08 की कीमत तक पहुँच जाता है. वहीं ZX(o) की कीमत 29.73 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है.

दमदार माइलेज वाला है इंजन

इनोवा हाइक्रॉस के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन प्रदान किया गया है. जो कि 183 bhp पॉवर के साथ 206 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस गाड़ी में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. जो इसे खास बनाते हैं गाड़ी में 10 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. साथ में पैनोरमिक सलरूफ, डुअस जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग्स इसमें शामिल हैं. इसमें ESC यानि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,( TPMS)टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, और रियर में पार्किंग सेंसर उपलब्ध किए गए हैं.

जल्द फिर से शुरू होगी बुकिंग

बता दें इस गाड़ी के टॉप मॉडल पर 24 महीने की वेटिंग चल रही है. कंपनी का कहना है जैसे ही सप्लाई दुरूस्त होती है तो फिर से गाड़ी के सभी मॉडल्स की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ये सस्ते Portable Ac बाजार में मचा रहे हैं धमाल,दीवार में ठोकने के झंझट से मिलेगी मुक्ति,पढ़ें डिटेल

0

Portable Ac: देश में भीषण गर्मी आने वाली है और ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत AC की पड़ती है. क्योंकि Ac के द्वारा ही भीषण गर्मी का मुकाबला किया जा सकता है. लेकिन कई बार लोग एक तो एसी महंगा होने की वजह से और दूसरा एसी एक जगह फिक्स हो जाता है उसकी वजह से नहीं ले पाते हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसे कुछ पोर्टेबल Ac के बारे में बताने जा रहा हैं. जिन्हें आप आसानी से कहीं भी लगा सकते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

 AC
Blue Star 1 Ton Portable AC

Blue Star 1 Ton Portable AC

मशहूर ब्रांड ब्लू स्टार का यह पोर्टेबल एसी अमेजॉन पर सबसे ज्यादा वेटिंग पाने वाला ऐसी है.ये Ac एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग, मोड सेल्फ डायग्नोस्टिक, रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर के साथ आता है. एसी बड़ी आसानी के साथ कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इसका वजन भी ज्यादा नहीं है. अगर इसकी कीमत बात करें तो इसे 33800 रूपए में अमेजॉन से खरीदा जा सकता है.

Crusise 1 Ton Portable Air conditioner
Crusise 1 Ton Portable Air conditioner

Crusise 1 Ton Portable Air conditioner

ये एक ऐसा पोर्टेबल एयर कंडीशनर है जो 1 टन की क्षमता के साथ आता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये एयर प्यूरीफायर, एंटीबैक्टीरियल कोडिंग के साथ आता है. यह पोर्टेबल एसी 50 डिग्री सेल्सियस तक की भीषण गर्मी में आपके कमरे को चिल्ड कर सकता है. इसको कॉपर कंडेनसर के साथ कंपनी ने पेश किया है.इस पोर्टेबल एसी की कीमत की बात करें तो इसे डिस्काउंट के बाद ग्राहक मात्र ₹29990 में खरीद सकता है.इसकी वारंटी की बात करें तो कंपनी 1 साल पर प्रोडक्ट की वारंटी और 1 साल की कंप्रेसर की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें- Solar LED Light: बिजली की टेंशन खत्म कर देंगी ये सोलर लाइट्स, धूप से होती हैं चार्ज, बेहद सस्ते में कर लें खरीददारी, जानें डिटेल

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC
Havells Lloyd 1 Ton Portable AC

Havells Lloyd 1 Ton Portable AC

Havells का ये Ac भी काफी पसंद किया जा रहा है. भीषण गर्मी में भी बहुत शानदार कूलिंग देने के लिए जाना जाता है. ये AC 90 वर्ग फुट तक के कमरे बहुत जल्दी ठंडा कर देता है. इस Ac की कीमत की बात करें तो इसे ग्राहक 35599 रूपए में खरीद सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

नोट- ( आर्टिकल में दी गई कीमतों में फेरबदल हो सकता है. इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.)

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IQOO Z7 5G: ये है सबसे सस्ता OIS कैमरे वाला स्मार्टफोन,फीचर्स के मामले में एकदम धांसू, जानें पूरी डिटेल

0

IQOO Z7 5G: स्मार्टफोन आज के समय में हर किसी के लिए अहम जरूरत बन गया है. ऐसे में हर किसी की चाहत किफायती कीमत पर स्मार्टफोन खरीदने की होती है. समय समय पर कंपनियों के द्वारा ग्राहकों के लिए ऐसे फोन लॉन्च भी किए जाते हैं. हाल ही में IQOO के द्वारा एक स्मार्टफोन बाजार में पेश किया गया है. बीते दिनों आए इस फोन में OIS कैमरा सेटअप दिया गया है. खास बात है कि इसकी कीमत भी बजट फ्रेंडली रखी गई है. तो चलिए आपको इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी दे देते हैं.

IQOO ने लॉन्च किया OIS कैमरा स्मार्टफोन

IQOO Z7 5G
image credit google

IQOO ने इस फोन को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ इंडियन मोबाइल मार्केट में पेश किया है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानि ओआईएस का फीचर दिया गया है. जो इस रेंज में मिलने वाले फोन्स में नहीं देखने को मिलता है. कंपनी ने इस फोन को दो कलर विकल्पों के साथ लॉन्च किया है. इनमें पैसिफिक नाइट, नॉर्वे ब्लू शामिल हैं. इसमें 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. साथ में इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर यूज़ किया गया है.

ये भी पढ़ें : सबकी हवा खराब कर देगा IQOO का ये धांसू फोन, फीचर्स जानकर दिल हार बैठेंगे आप

IQOO Z7 5G के स्पेसीफिकेशन

कंपनी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ बाजार में पेश किया है, इसमें 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाती है. जो 2400×1080 रिजॉल्यूशन के साथ आती है. साथ में 360hz का एडजस्ट होने वाला टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. इसमें मल्टीटच फीचर भी दिया गया है, जो कि 412 ppi पिक्सल और कैपिसिटिव फीचर के साथ आता है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस की बात करी जाए तो ये 1300 निट्स मिल जाती है. इसमें रियर कैमरा 4K क्वालिटी की विडियो रिकॉर्ड कर लेता है, वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है.

बैटरी

IQOO Z7 5G
image credit google

फोन में बैटरी 4500 Mah की प्रदान की गई है. कंपनी का दावा है फोन को महज 25 मिनट के अंदर 50% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं फुल बैटरी 60 से 70 मिनट में चार्ज हो जाती है.

कीमत

जैसा हमने पहले बताया इसमें OIS कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. अगर आपको इस नई टेक्नोलॉजी वाला फोन चाहिए तो इस बजट में ये एक बढिया हैंडसेट हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

PM FPO: किसानों को इस योजना के तहत 15 लाख रुपए दे रही है सरकार,ऐसे मिलेगा लाभ,पढ़ें

0

PM FPO: भारत सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाओं को लाती रहती है. सरकार का उद्देश्य इन योजनाओं के माध्यम से ये है कि किसान अपने साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार दें, जिससे सभी की आय बढ़ सके. इसलिए भारत सरकार ने किसानों के लिए FPO योजना को शुरू कर रखा है. अगर आप किसान हैं और आपको इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए.

सरकार देगी 15 लाख रुपए

सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती से संबंधित व्यवसाय शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये का लाभ दे रही है. इस पैसे को प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना के अंतर्गत फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Mustard Oil Price Todey: सरसों के तेल में गिरावट जारी,चेक करें अपने शहर में आज का ताजा भाव

PM FPO
Farmer scheme

कैसे मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मिल कर एक संगठन या कंपनी गठित करनी होगी. इससे किसानों के लिए खेती से जुड़े कामकाज करने में कोई परेशानी नहीं आएगी और खरीदी भी आसानी से कर पाएंगे. FPO एक प्रकार का किसानों और उत्पादकों का एकीकृत संगठन है जो किसानों के लिए काम करता है.

3 सालों में मिलेगी राशि

किसानों का ये संगठन कंपनी एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड होता है. इस योजना के माध्यम से इन संगठनों को 15 लाख रुपए की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. यह राशि 3 सालों में दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत देश के 10 हजार नए किसानों के FPO बनाए जाने का लक्ष्य सरकार ने रख रखा है. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और किसान हित में आप इसे शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें