Home Blog Page 802

WhatsApp के इस नए फीचर ने बदल डाली यूजर्स की दुनिया,जानें,कैसे उठा सकेंगे लाभ

0

WhatsApp: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को अच्छा अनुभव देने के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स पेश करता रहता है. इसी क्रम में अब व्हाट्सएप ने बड़ी खुशखबरी दे देते हुए एक और नए फीचर का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने बीटा वर्जन चलाने कुछ यूजर्स वाले उसके लिए फिलहाल कम्पेनियन मोड नाम का फीचर शुरू किया है.

ये होगी फीचर की खासियत

व्हाट्सएप के इस फीचर द्वारा मल्टी डिवाइस के अंदर व्हाट्सएप को चलाया जा सकता है. Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार कम्पेनियन मोड अभी फिलहाल बीटा वर्जन के कुछ ग्रुप्स के लिए उपलब्ध है. इस फीचर के द्वारा यूजर्स अपने फोन में खुले हुए व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे मोबाइल में लिंक कर सकते हैं.रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की सहायता से यूजर अपने दूसरे मोबाइल में बिना इंटरनेट के भी आसानी से चला सकते हैं. जब यूजर अपने दूसरे किसी डिवाइस में व्हाट्सएप को खोलेगा तो उसके चैट हिस्ट्री भी सिंक होकर सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: Sony WH-CH520: लॉन्च हुए जबरदस्त फीचर्स वाले हैडफोन, कीमत देखकर आप भी खरीद लेंगे तुरंत, देखें डिटेल

Whatspp
Whatspp New Feature

ये फीचर भी हाल ही में हुआ है शुरू

व्हाट्सएप के इस नए फीचर की बात करें तो आपको बताएं इस फीचर के द्वारा आप व्हाट्सएप को बिना खोले ही चैट कर सकते हैं. जबकि अभी तक आपको व्हाट्सएप से चैट करने के लिए उसको खोलना पड़ता है जिसमें वक्त भी लग जाता है. इस ट्रिक के द्वारा यूजर जिस व्यक्ति से सबसे ज्यााद बातें करते हैं उसकी चैट को स्क्रीन पर एड कर सकते हैं, जिसके बाद आपको बार बार व्हाट्सएप ओपन नहीं करनी पड़ेगा.

ऐसे करें ट्रिक का उपयोग

  • सबसे पहले उस व्यक्ति का चुनें जिससे आप सबसे ज़्यादा बाते करते हैं.
  • अब उस व्यक्ति का चैट बॉक्स ओपन करें, जिसको आप होम स्क्रीन पर एड करना चाहते हैं.
  • चैट बॉक्स ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे. आपको इन डॉट्स पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही आपको एड चैट शॉटकट का ऑप्शन दिखाई देगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sony WH-CH520: लॉन्च हुए जबरदस्त फीचर्स वाले हैडफोन, कीमत देखकर आप भी खरीद लेंगे तुरंत, देखें डिटेल

0

Sony WH-CH520: Sony कंपनी ने अपनी हैडफोन सेगमेंट की कतार को बढाते हुए हाल ही में Sony WH-CH520 हैडफोन बाजार में उतारे हैं. जिनको कई लेटेस्ट फीचर से लैस करने के साथ ही कंपनी ने इस सेगमेंट में ये हैडफोन एक बजट रेंज में लॉन्च किए हैं. इन्हीं हैडफोन के बारे में हम आपको बताने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं इनकी डिटेल्स.

Sony WH-CH520 के स्पेसीफिकेशन

Sony WH-CH520
image credit google

कंपनी ने इन हैडफोन्स में 30 MM के दो डायनामिक ड्राइवर्स दिए हैं जो कि हाई क्वालिटी ओडियो निकाल कर देंगे. इनकी बैटरी एक बार की चार्जिंग में 60 घंटे का प्लेबैक दे सकती है. इसमें यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए SBC और AAC कोडेक्स टेक्नोलॉजी दी गई है. ये कमाल की टेक्नोलॉजी ग्राहकों ओडियो अनुभव को बूस्ट करने में काफी मदद करेगी.Sony WH-CH520 में कन्नेक्ट एप का भी इनबिल्ट फीचर दिया गया है. हैडफोन की सेटिंग्स को मैन्यूअली चेंज किया जा सकता है. कंपनी का कहना है महज़ तीन मिनट की चार्जिंग में ये एक घंटे का बैकअप दे सकते हैं.

कीमत है बजट रेंज में

Sony WH-CH520
image credit google

Sony WH-CH520 को कंपनी ने 4.490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इनकी खरीददारी सोनी के रिटेल स्टोर से करी जा सकती है, इसके अलावा ये सोनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Tecno Phantom V Foldable Vs Oppo Find N2 Flip: जानें दोनों स्मार्टफोन में आपके लिए कौन सा है खास

मल्टीपल हैं कलर ऑप्शन

Sony WH-CH520
image credit google

कंपनी के ये हैडफोन ब्लू,ब्लैक, व्हाइट और बेज कलर में पेश किए हैं. ये हैडफोन एडजस्टेबल स्ट्रेप के साथ आते हैं. जिसकी वजह से इन्हें लगाने कोई परेशानी नहीं आती है. इनमें फास्ट पेयरिंग का सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इनको विंडोज 10 के साथ भी आसानी से कन्नेक्ट किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IT Rule:इतनी लिमिट के बाद कैश में किया अगर
लेन देन,तो इस बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे आप,जानें

0

IT Rule: आज के समय में सरकार पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन तरीके से लेनदेन को प्राथमिकता दे रही है. अगर कोई तय सीमा से ज्यादा नगदी का लेन देन करता है तो आयकर विभाग उसको नोटिस भेज सकता है. नगदी में अगर बड़ा लेनदेन होता है तो उसके लिए सरकार ने कुछ नियम बना रखे हैं. अगर नियमों के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इन नियमों के बारे में बताते हैं.

संस्थाओं को करें सूचित

आप नगदी में सरकार द्वारा दी गई एक लिमिट से ऊपर लेनदेन करते हैं तो आपको उसके लिए आयकर विभाग जैसी जैसी संस्थाओं को सूचित करना होगा.आप जिस क्षेत्र से संबंधित लेनदेन कर रहे हैं और उससे जुड़ी संस्थाओं को आप जानकारी नहीं दे रहे हैं तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस भी सकता है.

IT Rule
Rupee (File Photo)

बैंक खाता

इसी प्रकार कोई भी खाताधारक किसी बैंक में एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपए या उससे अधिक की रकम जमा कराता है तो उसको इस लेनदेन के बारे में बैंक को जानकारी देनी चाहिए.

संपत्ति

अगर कोई व्यक्ति ऐसी संपत्ति को नगद में खरीदता है. जिसका मूल्य ₹30 लाख या उससे अधिक हो. उसके बारे में भी संपत्ति रजिस्ट्रार को जानकारी देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची चांदी,जानें अपने शहर में सोने-चांदी का ताजा भाव

IT Rule
Income Tax Vacancy(Credit-Google)

एफडी

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार यदि कोई खाताधारक एक से अधिक सावधि जमा में एक वित्तीय वर्ष के दौरान 10 लाख या उससे ज्यादा रुपए की रकम जमा कराता है तो उसको इसकी सूचना बैंक को देनी चाहिए. अगर वो बैंक को यह सूचना नहीं देता तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको अपने घेरे में ले सकता है.

क्रेडिट कार्ड

अगर कोई व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड से 1 साल के दौरान 10 लाख या इससे अधिक का भुगतान करता है तो हो सकता है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से उसको भी नोटिस आ जाए.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ जागरूकता के लिए शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hisense Smart TV:आपके इशारे पर चलेगी ये स्मार्ट टीवी, 4k क्वालिटी के साथ बस इतने रुपये में कर लें खरीददारी

0

Hisense Smart TV: सिंपल टीवीयों का चलन कई सालों पहले खत्म हो चुका है. आज के समय हर किसी की इच्छा एक बढ़िया क्वालिटी का स्मार्ट टीवी खरीदने की होती है. लेकिन किफायती बजट में अनेकों फीचर्स वाली Smart TV खरीदना एक बड़ा टास्क होता है. जो हर किसी के लिए आसान नहीं है. आज हम आपको बेहतरीन स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं. कहने को ये टीवी पिछले साल लॉन्च की गई थी लेकिन एक साल बाद भी इसका क्रेज़ लोगों पर से कम नहीं हुआ है. तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.

Hisense Smart TV की खासियत

कंपनी ने इस टीवी को पूरी तरह से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर डिजाइन किया है. ये टीवी टॉप ऑफ द लाइन में सबसे अधिक कीमत पर आती है लेकिन फीचर्स के मामले देखें तो इसके सामने इस रेंज में कुछ गिनी चुनी कंपनियों की ही स्मार्ट टीवी टिक पाती है. Hisense Smart TV A6H सीरीज की ये 4k Google Tv में बड़ी स्क्रीन दी गई है. 4 स्क्रीन साइज में पेश की जाने वाली ये टॉप क्लास टीवी कई डिस्प्ले साइज के साथ आती है. जिनकी कीमतें भी अलग अलग तय की गईं हैं. Hisense कंपनी इन चारों ही साइज के स्मार्ट टीवीयों पर एक साल की वारंटी प्रदान करती है लेकिन इसे दो साल तक के लिए बढ़वाया जा सकता है.

ये हैं Hisense Smart TV के स्पेसिफिकेशन

Hisense Smart TV
image credit google

सीरीज की इस टीवी में बेहतरीन क्वालिटी की कन्नेक्टिविटी दी जाती है. इसको आप कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं. खास बात है कि इसमें एप्पल एयर प्ले और एप्पल होम किट का सपोर्ट दिया जाता है. साथ में इसमें वॉयस कंट्रोल विकल्प भी आपको मिल जाता है. वगैर रिमोट के भी ये आपके इशारों पर चलेगी. इसमें ALLM यानि ऑटो लो लेंटेसी मोड दिया गया है. साथ में वेरिएबल रिफ्रेश रेट(VRR) जैसी फेसिलिटी गेमिंग के शौकीनों के लिए दी गई है. इतना ही ये टीवी आपके खोये हुए रिमोट को भी खोजने का काम करेगी. इसमें रिमोट फाइंडर ऑप्शन दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Vivo V2 5G: विवो ने लॉन्च किया बजट रेंज में दमदार स्मार्टफोन, कम कीमत में इससे बढ़िया डील नहीं मिलेगी, देखें डिटेल

Hisense Smart TV A6H की कीमत रेंज

Hisense Smart TV:
image credit google

इसकी कीमतें कई फैक्टर्स के आधार पर तय की गई है इसके बेस वेरिएंट जिसकी डिस्प्ले 43 इंच की कीमत 29,990 रुपये है, जबकि 50 इंच की कीमत 35,000 कर चले जाती है. इसमें 55 इंच और 75 इंच की स्क्रीन का भी विकल्प कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. बता दें कि, इन सारे वेरिएंट को कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. अक्सर इस पर डील भी चलती रहती हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SBI बैंक मोटी कमाई करने का सबको दे रहा है मौका,घर बैठे ऐसे कमाएं लाखों रुपए

0

SBI: आज के समय में हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह किसी की नौकरी ना करके अपना बिजनेस करे. लेकिन उन लोगों के पास कोई आईडिया नहीं होता. ऐसे लोगों के लिए आज हम SBI के उस प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो आपको मोटी कमाई का अवसर प्रदान करेगा.फिर आपको किसी की नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.तो आइए बताते हैं इस प्लान के बारे में.

SBI दे रहा है ATM की फ्रेंचाइजी

देश का दूसरा सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको इस कमाई को करवाने का मौका दे रहा है. जी हां एसबीआई बैंक चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा शहरों में ऐसी जगह जहां पर अच्छी खासी आबादी रहती है, वहां पर एटीएम की फ्रेंचाइजी दी जाए. इसीलिए एसबीआई ऐसे लोग इनके पास अपनी जगह है उन्हें एटीएम की फ्रेंचाइजी दे रहा है. आइए जानते हैं इसकी नियम और शर्तें क्या हैं.

SBI
SBI Recruitment 2023

नियम और शर्तें

अगर आप भी एटीएम की फ्रेंचाइजी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास आबादी के इलाके में सड़क के पास या किसी सेंटर पॉइंट की किसी जगह पर 80 से 100 वर्ग फुट की जमीन होनी चाहिए.जिस पर RCC लेंटर पड़ा हुआ हो.उसके साथ बिजली का कनेक्शन भी होना चाहिए. इससे आपके पास है तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सच्चाई जी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.एटीएम के लिए अप्लाई करते वक्त आपके पास आपके जरूरी कागजातों में आधार कार्ड पैन कार्ड बिजली बिल की रसीद जमीन के जरूरी दस्तावेज बैंक खाते की पासबुक हाय सर्टिफिकेट आदि होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची चांदी,जानें अपने शहर में सोने-चांदी का ताजा भाव

SBI
SBI Recruitment 2023

इतनी होगी कमाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फ्रेंचाइजी सोने वाली कमाई की अगर बात की जाए तो जानकारी के मुताबिक लगभग 60 हजार रुपए महीने आपको बैंक से मिलेंगे. इस हिसाब से आपकी सालाना आमदनी 7 लाख रुपए से भी ऊपर होगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivo V2 5G: विवो ने लॉन्च किया बजट रेंज में दमदार स्मार्टफोन, कम कीमत में इससे बढ़िया डील नहीं मिलेगी, देखें डिटेल

0

Vivo V2 5G: विवो ने हाल ही में V सीरीज़ का एक और लेटेस्ट फोन इंडिया में लॉन्च किया है. इस फोन को Vivo V1 के सक्सेसर के तौर पर लिया जा रहा है. पिछले साल लॉन्च हुए इस फोन के मुकाबले Vivo V2 में कुछ फीचर्स अपग्रेड कर दिए गए हैं. लेकिन कई सारी चीज़े कमोवेश वही रखी गई हैं तो चलिए आपको इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्ड जानकारी देते हैं.

Vivo V2 5G को जिस रेंज में बाजार में उतारा गया है. उस रेंज में पहले से ही कई सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं. लिहाजा इस फोन की प्रतिस्पर्धा कई फोन्स के साथ होने वाली है. इसी कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए V1 से इसमें थोड़ा बेहतर कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग, कॉम्पैक्ट वेट जैसी कई चीज़े वही रखी गई हैं.

Vivo V2 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo V2 5G
image credit google

इस फोन में 6.38 इंच की डिस्प्ले है प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 मिलता है. 8 जीबी रैम के साथ इसमें 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन में 4500 Mah की बैटरी दी प्रदान करी गई है. जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जबकि पिछले हैंडसेट में 5000 Mah की बैटरी दी गई थी, इस बार कंपनी बैटरी के मामले में कंजूसी दिखाई है. कंपनी का कहना फोन को जीरो से 50 तक महज़ 25 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. ये फोन एंड्रायड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

ये भी पढ़ें: Tecno Phantom V Foldable Vs Oppo Find N2 Flip: जानें दोनों स्मार्टफोन में आपके लिए कौन सा है खास

कैमरा

Vivo V2 5G
image credit google

फोन में रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. फोटोग्राफी के मामले में ये फोन आपको ठीक ठाक पिक्चर क्लिक करके दे देगा.

कीमत

इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया गया है. बेस वेरिएंट जो कि 6/128 के साथ आता है. इसकी कीमत 18,999 रुपये तय की गई है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट यानि 8 जीबी 128 स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है. इन दोनों ही फोन्स को ऑनलाइन विवो के स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tecno Phantom V Foldable Vs Oppo Find N2 Flip: जानें दोनों स्मार्टफोन में आपके लिए कौन सा है खास

0

Tecno Phantom V Foldable Vs Oppo Find N2 Flip: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Techno ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी के Phantom V Fold का सीधा मुकाबला ओप्पो कंपनी के Oppo Find N2 Flip से किया जा रहा है. ऐसे में यूज़र्स कंफ्यूज हैं कि आखिर कौन सा फोन फीचर्स के मामले में वाकई बढ़िया है और किस फोन को हमें लेना चाहिए. तो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इन दोनों हैंडसेट्स का ही कंपेरिजन करेंगे. तो चलिए आपको बता देते हैं इनकी डिटेल्स.

डिस्प्ले का कंपेरिजन

Tecno Phantom V Foldable Vs Oppo Find N2 Flip
IMAGE CREDIT GOOGLE

डिस्प्ले के लिहाज से इनका कंपेरिजन करें तो Techno Phantom V Fold में 7.85 इंच की मुख्य डिस्प्ले 2k LTPO Amoled के साथ आती है. जो कि 120 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है. वहीं बाहर की तरफ देखा जाए तो 6.42 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है. दूसरी तरफ ओप्पो की ओर से आने वाले फोन Find N2 Flip में 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है. जो LTPO पैनल के साथ आती है. इसकी निट्स पीक को 1600 निट्स तक बढाया जा सकता है. वहीं इस फोन में कवर डिस्प्ले 3.62 इंच की दी गई है. जिसका रेज्योल्यूशन 382×720 पिक्सल के साथ आता है.

कैमरा के मामले में टक्कर

बाजार में इन दोनों स्मार्टफोन की जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. खासकर कैमरे के मामले में देखना जरूरी है. टेक्नो के Phantom V Fold में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध करवाया गया है, जो कि 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और साथ में 50 एमपी के पोट्रेट लेंस मिल जाते हैं. सेल्फी के लिए 32 और दूसरा कैमरा 16 एमपी का दिया गया है. वहीं इसके प्रतिव्दंदी फोन के कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें 8 MP Soni IMX355 शामिल किया गया है तो वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के कैमरे से सेल्फी क्लिक करी जा सकती है.

बैटरी भी है जरूरी

बैटरी के लिहाज से टेक्नो बाजी मार जाता है क्यूंकि इस फोन में 5000 Mah की बड़ी बैटरी मिलती है जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जबकि ओप्पो के Find N2 Flip में 4300 Mah की बैटरी देखने को मिलती है. लेकिन चार्जिंग के मामले ये टेक्नो के फोन के बराबर ही है क्यूंकि ये भी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट लेती है.

ये भी पढ़ें: OnePlus ने 16 रैम+512 GB स्टोरेज में अपना ये धाकड़ स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

परफॉर्मेंस में कौन है बेहतर

Tecno Phantom V Foldable Vs Oppo Find N2 Flip
IMAGE CREDIT GOOGLE

परफॉर्मेंस के मामले दोनों फोन लगभग एक ही जगह टिकते हैं. इन दोनों में ही MedieTek Dimensity 9000+Soc प्रोसेसर लगाया गया है. दोनों ही फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करते हैं लेकिन टेक्नो का स्मार्टफोन कस्टम Hios पर तो ओप्पो का OS 13 आउट पर काम करने में सक्षम है.

कीमतों में हैं लगभग बराबर

कीमतों के लिहाज से इनमें कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलता. Phantom V Fold के बेस वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है, जबकि कंपनी का टॉप वेरिएंट 99,999 रुपये की कीमत पर मिलता है. इन दोनों पर फिलहाल कई सेल चल रही है. सेल में आप इसे सस्ती कीमतों पर खरीद सकते हैं. वहीं ओप्पो के Find N2 Flip की कीमत 89,999 रूपये है. इसकी खरीददारी ओप्पो के स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

OnePlus ने 16 रैम+512 GB स्टोरेज में अपना ये धाकड़ स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

0

स्मार्टफोन कम्पनी OnePlus अपने दमदार स्मार्टफोन और पॉपुलर स्मार्टफोन One Plus Ace 2 के नए वेरिएंट को पेश कर दिया है.स्मार्टफोन को 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है.कम्पनी ने इस वेरिएंट Lava Red कलर उतारा है.आइए इस स्मार्टफोन के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

One Plus Ace 2 स्मार्टफोन में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है.जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है. जबकि ब्राइट नेस 1450 नीटस है. स्मार्टफोन में प्रोसेसर की अगर बात करें तो इसमें 4nm स्नैपड्रैगन 8 + जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन को एंड्राइड 13 पर आधारित Coloros 13 पर संचालित किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Sony WH-CH520: लॉन्च हुए जबरदस्त फीचर्स वाले हैडफोन, कीमत देखकर आप भी खरीद लेंगे तुरंत, देखें डिटेल

OnePlus
One Plus Ace

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की बात की जाए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसे 100 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. फोन में धांसू आवाज देने के लिए डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं.

कीमत

फिलहाल One Plus Ace 2 को चीन में ही लॉन्च किया गया है और वहां इसकी कीमत 3499 युआन रखी गई है. उम्मीद की जा रही है कि ये वेरियंट भारत में 40 हजार रूपए के लगभग लॉन्च किया जा सकता है.One Plus Ace 2 का ये वेरिएंट जैसे ही भारत में लॉन्च होगा, जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Lava ने लॉन्च किए Probuds N31 ईयरबड्स, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

0

Probuds N31: भारत में मोबाइल मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनी Lava ने हाल ही में प्रोबड्स सीरीज के नए ईयरबड्स को मार्केट में उतारा है. कई सारे स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आने वाले इन ईयरबड्स को किफायती कीमतों पर लॉन्च किया गया है तो चलिए आपको इनके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं.

Lava Probuds N31 में क्या है खास

कंपनी ने इन ईयरबड्स में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. इसमें 280 Mah की बैटरी प्रदान की गई है, जो कि 45 घंटे से अधिक साथ निभा सकती है. एक बार केस को चार्ज करने के बाद इन्हें 4 बार आसानी से चार्ज किया जा सकता है. इनमें इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन की भी सुविधा मिल जाती है. वहीं प्रो गेम मोड्स की बात करें तो 60 Ms तक का लो लेंटेसी रेट मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: मात्र 26 रूपए में Vivo के इस स्मार्टफोन को खरीदने का मिल रहा है सुनहरा मौका, तुरंत देखें ऑफर्स की डिटेल

Lava Probuds N31 स्पेसिफिकेशन

Probuds N31
image credit google

इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ कन्नेक्टिविटी 5.3 की मिलती है,कंपनी का कहना महज 10 मिनट की चार्जिंग के बाद इन्हें 12 घंटे के बैकअप के साथ यूज़ किया जा सकता है. पानी से बचाव के लिए इसमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसे IPX6
की रेटिंग दी गई है. ईयर में 10 mm डायनामिक ड्रावर्स मिल जाते हैं. साथ में कंपनी हैवी का साउंड का दावा करती है. Lava के Lava Probuds N31 गूगल असिस्टेंट और सिरी का भी यूज़ किया जा सकता है. साथ इनके साथ दो महीने की वारंटी भी मिल जाती है.

कीमत और उपलब्धता

इन ईयरबड्स की कीमत महज़ 999 रुपये निर्धारित की गई है. जो ऑफर्स के साथ खरीदने पर और सस्ते हो जाते हैं. इनको आज यानि 13 अप्रैल से ऐमेजॉन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. साथ ही कुछ दिनों में ये लावा के ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही Royal Enfield लॉन्च करेगी तूफानी EV बाइक, दमदार लुक और फीचर्स बना देगी सबको दीवाना, जानें डिटेल

0

Royal Enfield : भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. कंपनी के बाइक का अभी तक कोई मुकाबला नहीं है. यह अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए अक्सर अपने गाड़ियों में कुछ नया करने का कोशिश करती रहती है. इसी बीच खबरें निकल कर आ रही है कि चेन्नई बेस्ड ब्रांड रॉयल एनफील्ड जल्द ही क्लासिक 350 को इलेक्ट्रिक वर्जन (Royal Enfield Upcoming EV Bike)में पेश करने वाली है. हालंकि, ग्राहक कब से इस खबर का इंतजार कर रहे थे, जो कहीं न कहीं अब पूरा होते दिखाई पड़ रहा है.

Royal Enfield
Royal Enfield Upcoming EV Bike

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, लीक रिपोर्ट के मुताबिक,इलेक्ट्रिक बाइक और आईसीई इंजन वाली मोटरसाइकिलों को बनाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने तमिलनाडु में एक नया कारखाना स्थापित करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें: Renault Arkana: रेनो की नई कार Hyundai Creta को देगी मात, जबरदस्त इंजन के साथ लुक में होगी सबकी बाप, जानें कीमत

जानिए क्या कहती है रिपोर्ट-Royal Enfield

रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड ने पहले ही चेन्नई के बाहरी इलाके चेय्यर में 60 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. अगले 12-24 महीनों में 1,000 करोड़ रुपये से 1,500 करोड़ रुपये के बीच निवेश करने की योजना है.

अगले साल तक आयेगी पहली इलेक्ट्रिक बाइक

मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी अगले साल तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में पेश कर सकती है. जिसका कोडनेम ‘L’ दिया गया है. हालंकि, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि बाइक निर्माता जल्द ही Lकोडनेम वाली पूरी एल सीरीज को पेश कर सकती है. इसके प्रोडक्ट को L1A, L1B और L1C नाम से जाना जा रहा है और ये बिल्कुल नए प्रोडक्ट हो सकते हैं.

कैसा होगा इसका पावरट्रेन-Royal Enfield

इस इलेक्ट्रिक बाइक को खास प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है, जो स्पैनिश इलेक्ट्रिक डर्ट-बाइक निर्माता स्टार्क फ्यूचर से साझेदारी के तहत लिया जा सकता है. कंपनी इस अपकमिंग बाइक में ICE इंजन के समान पावर के बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है,जो 250 से 300cc तक का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें