Home Blog Page 801

Plum Benefits: डायबिटीज सहित इन बीमारियों से निजात दिलाएगा आलूबुखारा, बस इस तरह करें सेवन

Plum Benefits: गर्मियों के दिनों में में वाला आलूबुखारा कई तरह के डिशेज बनाने में काम आता है. यह खाने में खट्टा-मीठा लगता है. टमाटर जैसे दिखने वाला ये फल अंदर से रसीला होता है, जिसे प्लम के नाम से भी जाना जाता है. इसे खाने से कई सारे फायदे मिलते हैं, जैसे- डाइबिटीज, कोलस्ट्रॉल, भूख न लगना आदि में. इसके अलाव यह कब्ज में भी बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में …

Plum Benefits
#image_title

वजन कम करने में सहायक

अगर आप बढ़ते वजन और मोटापा से परेशान हो गए हैं, तो आपको निश्चित रूप से आलूबुखारा का सेवन करना चाहिए. दरअसल, आलूबुखारे में काफी कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है, जो वजन कंट्रोल करने में सहायक है.

हार्ट के लिए है फायदेमंद-Plum Benefits

अगर आपको हृदय संबधी कोई समस्या है, तो आपके लिए आलूबुखारा बहुत फायदेमंद है. इसके सेवन से हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है. ब्लड प्रेशर ज्यादा होने से ब्लड वेसेल्स पर दबाव पड़ता है जिससे हार्ट प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ता है. ऐसे में इसके सेवन से इससे बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Orange mojito: घर पर कुछ ही मिनटों में आसान तरीके से बनाएं ऑरेंज मोहितो, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

कब्ज से दिलाएगा राहत-Plum Benefits

अगर आप लगातार पाचन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए आलूबुखारा सबसे लाभदायक होगा. इसमें अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को ठीक करता है. कब्ज से परेशान लोगों को सूखा आलूबुखारा खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसमें फेनोलिक तत्व होता है जो मल त्याग में होने वाली परेशानी दूर करता है.

डायबिटीज में कारगर-Plum Benefits

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तब तो आपको खासतौर से प्रून्स यानी सूखे आलूबुखारे का सेवन करना चाहिए. इसमें मौजूद बायोएक्टिव तत्व शुगर को कंट्रोल में रखता है.

कोलेस्ट्रॉल को रखें कंट्रोल

प्लम के सेवन से कोलेस्ट्रॉल कम होता है. इसके नियमित सेवन से खराब कोलेस्ट्रॉल एलडीएल (LDL) को कम किया जा सकता है. दरअसल, आलूबुखारा फल फाइबर से भरपूर होता है, जिस वजह से यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को मेंटेन रखता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

6000mAh की धांसू बैटरी वाला Samsung का ये फोन 17 अप्रैल को देश में देगा दस्तक,जानें फीचर्स और कीमत

0

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने लंबे इंतजार के बाद अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M14 5G को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस फोन को 17 अप्रैल को देश में पेश किया जाएगा.ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है और साथ ही इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का दमदार कैमरा मिलता है.सैमसंग का ये नया फोन कई सारे धांसू फीचर्स से लैस है.आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M14 5G में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो वाटर ड्राॅप नोंच के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस मिलता है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें: iPhone 13 पर मिल रहा 13 हजार का बंपर डिस्काउंट,तुरंत मार दें मौके पर चौका और आईफोन बना लें अपना

Samsung
Samsung

रैम और स्टोरेज

Galaxy M14 5G में Exynos 1330 प्रोसेसर और Mali G68 जीपीयू दिया गया है साथ ही इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए है. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M14 5G यूक्रेन में लॉन्च हो चुका है और वहां पर इसकी कीमत UAH 8,299 लगभग 18,300 रुपए है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसकी कीमत 13 हजार रूपए के लगभग होगी. स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू, सिल्वर और डार्क ब्लू में पेश किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च हुई धाकड़ Mercedes AMG GT 63 SE, धमाकेदार फीचर्स और लुक में Porsche Panamera Turbo S को देगी धोबी पछाड़

0

Mercedes AMG GT 63 SE : लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ने भारत में अपनी मर्सिडीज-AMG GT 63 S E (Mercedes AMG GT 63 SE) परफॉर्मेंस लग्जरी कार लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसे पावरफुल हाइब्रिड V8 इंजन और कातिलाना लुक के साथ पेश किया है. ये 4 दरवाजों वाली लग्जरी कूपे कार है. ऐसे में आइए जानते हैं इस कार के खासियत के बारे में ..

Mercedes AMG GT 63 SE
Mercedes AMG GT 63 SE

मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस ई डिजाइन

अगर बात करें इसके डिजाइन के बारे में तो आक्पकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें ढलाननुमा छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट, स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स, ब्लैक बी-पिलर्स, ओआरवीएम, डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच अलॉय व्हील्स आदि दिए हैं. इसको लंबाई 5044 एमएम, ऊंचाई 1446 एमएम और चौड़ाई 1913 एमएम और इसका व्हीलबेस 2945 एमएम है. वहीं इसके बैक साइड में ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स, रैप-अराउंड एलईडी टेललैंप्स आदि भी मौजूद है.

Mercedes AMG GT 63 SE : फीचर्स

इसमें मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्रीमियम सीटें, सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच वाला 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए हैं. वहीं, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एयरबैग और ड्राइवर अस्सिस्टेंट सिस्टम दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Renault Arkana: रेनो की नई कार Hyundai Creta को देगी मात, जबरदस्त इंजन के साथ लुक में होगी सबकी बाप, जानें कीमत

इंजन और पावर

Mercedes-AMG GT 63 S E Performance में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है. इसके साथ एक 6.1kWh की इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है, जो मर्सिडीज-एएमजी फॉर्मूला 1 टेक्नोलॉजी से प्रेरित है. V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का संयुक्त आउटपुट 831 बीएचपी और 1,470 एनएम का पीक टॉर्क है. कार की टॉप स्पीड 316 किमी प्रति घंटे की है. यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में पा लेती है.

Mercedes AMG GT 63 SE : कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इस कार को 3.3 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में पेश किया है. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह कार पोर्शे की हाइब्रिड कार पनमेरा टर्बो एस को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Redmi के इस स्मार्ट टीवी पर मिल रही है धांसू छूट,कम दाम में मिलेगी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी,देखें पूरी डिटेल

0

Redmi ने हाल ही में भारत में अपना पहला फायर ओएस आधारित स्मार्ट टीवी Redmi Smart Fire TV 32 को लॉन्च किया था. ये रेडमी का पहला ऐसा स्मार्ट टीवी है जिसमें Amazon का फायर ओएस मिलता है. ये स्मार्ट टीवी कई सारे शानदार फीचर्स से लैस है कंपनी ने कहा है कि, इस स्मार्ट टीवी के साथ स्पेशल रिमोट मिलता है जिससे सेट-टॉप बॉक्स को भी कंट्रोल कर सकते है. फिलहाल इस स्मार्ट टीवी को आप खरीदते हैं तो आपको शानदार ऑफर मिल सकता है.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Redmi Smart Fire TV में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉलूशन 1366 × 768 पिक्सल है. ये स्मार्ट टीवी Fire OS 7 के साथ आता है और इसमें इनबिल्ट अलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है जिससे ये टीवी अलेक्सा डिवाइस और टीवी दोनों का काम करता है. इस स्मार्ट टीवी के साथ आने वाले रिमोट में कई सारे खास फीचर्स दिए गए हैं. रेडमी के टीवी रिमोट में पहली बार म्यूट बटन दिया गया है.

ये भी पढ़ें:  Campingaz Camp Stove: अगर लंबे टूर पर जा रहे हैं आप,तो जरूर साथ ले जाएं ये कमाल का गैस स्टोव, जानें बेहतरीन खूबियां

Redmi
YIS Oneplus TV 40 inch

रैम और स्टोरेज

Redmi Smart Fire TV 32 स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार और ऐपल टीवी जैसे फीचर्स दिए गए है साथ ही इसमें अमेजन प्राइम वीडियो और अमेजन म्यूजिक का सपोर्ट भी मिलता है. इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W स्पीकर सिस्टम दिया गया है और इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए Redmi के फायर स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम सॉकेट, एवी इनपुट सॉकेट और एक इथरनेट पोर्ट मिलता है. साथ ही इसमें एयरप्ले और मिराकास्ट का सपोर्ट भी मिलता है.

कीमत और ऑफर्स

कीमत की बात करें तो Redmi Smart Fire TV 32 एक वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 13,999 रुपए है एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से अगर इस टीवी को आप खरीदते हैं तो आपको 1250 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट तुरंत मिल जाएगा. Mi के ऑफिशियल स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

OukaFen Solar Powerbank: घर के सभी लोगों के फोन करेगी चार्ज ये दमदार सोलर पावरबैंक, तुरंत कर लें खरीददारी

0

OukaFen Solar Powerbank: जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो फोन चार्ज करने की समस्या हमारे लिए सर दर्द बन जाती है. ऐसे में हमारा साथ निभाती है पावरबैंक. Powerbank ही होती है जो एक बार की चार्जिंग में हमारे फोन को कम से कम एक बार चार्ज कर देती है. लेकिन सोचिए एक ऐसी भी पावरबैंक है जो आपके फोन को कई बार चार्ज कर सकती है. जी हां, ये पावरबैंक 30,000 हजार Mah की कैपिसिटी के साथ आती है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं.

30,000 हजार Mah की कैपिसिटी

जिस पावर बैंक के बारे में हम बात कर रहे हैं उसको ऑफर किया जाता है OUkaFen कंपनी के द्वारा,जो पूरे 30,000 Mah कैपिसिटी के साथ आती है. एक बार की चार्जिंग में ये 5,000 Mah की बैटरी वाले 6 फोन फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है. ये कमाल की पावरबैंक खासतौर पर कैम्पिंग के समय बेहद फायदेमंद साबित होगी.

ये दिए गए हैं फीचर्स

OukaFen Solar Powerbank में एक्सटर्नल यूएसबी पोर्ट दिया गया है. साथ में आप इसे रोशनी करने के लिए भी यूज़ कर सकेंगे क्यूंकि इसमें एलईडी फ्लैशलाइट्स दी गई हैं. पावरबैंक में वॉटरप्रूफ सिस्टम, 3.7 वॉट के साथ 2.1 एंपीयर का आउटपुट देती है. इसको बनाने में ABS+PC मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें डस्टप्रूफ,शॉकप्रूफ, IP65 की टेक्नोलॉजी दी गई है. इस प्रोडक्ट के साथ 6 महीने की वारंटी भी प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें:  Campingaz Camp Stove: अगर लंबे टूर पर जा रहे हैं आप,तो जरूर साथ ले जाएं ये कमाल का गैस स्टोव, जानें बेहतरीन खूबियां

कीमत

ये पावरबैंक ऑरेंज कलर में ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. इसकी कीमत 8,938 रुपये है. जिसको ऑफर्स के साथ सस्ते में अपना बना सकते हैं. इस पर कई बंपर ऑफर्स की भी भरमार चलती रहती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fan: गर्मी में छत के पंखे को शुरू करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान,नहीं तो हो जाएगा उसके अंदर धमाका

0

Fan: भीषण गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में लोग अपने कई महीनों से बंद पड़े हुए पंखे को चलाना शुरू करते हैं. ऐसे में कई बार जो सुनने में आता है कि कई वजहों से सीलिंग फैन में धमाका हो जाता है. सीलिंग फैन में यह धमाका क्यों होता है, इससे कैसे बचाव किया जा सकता है ये सब कुछ आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

बिजली की वोल्टेज का कम ज्यादा होना

अगर आपके घर में बिजली की वोल्टेज कम आ रही है या बिजली कम ज्यादा होती है. तब भी संभावना है कि आपके पंखे में धमाका हो जाए. इसलिए कोशिश करें अपने घर में एमसीबी जरूर लगवाएं,जिससे जब बिजली जब कम ज्यादा हो तो वह गिर जाए और आप सावधान हो जाएं.

fan
image credit(Google)

गंदगी

पंखे को लंबे समय तक साफ ना किया जाए तो कई बार उसके के बाहर और अंदर काफी गंदगी घुस जाती है. जिसके कारण सीलिंग फैन की स्पीड प्रभावित होती है और उसका प्रेशर बढ़ता है. इसकी वजह से भी पंखे में धमाका हो सकता है और पंखा फुंक सकता है.

ये भी पढ़ें: iPhone 13 पर मिल रहा 13 हजार का बंपर डिस्काउंट,तुरंत मार दें मौके पर चौका और आईफोन बना लें अपना

लोड जब ज्यादा पड़ता है

कई बार जब सीलिंग फैन पर ज्यादा लोड पड़ता है तो उसके अंदर पैदा होने वाले दबाव के कारण पंखे में धमाका हो जाता है. जिसके कारण पंखा खराब हो जाता है और फुंक जाता है. इसलिए पंखे को चलाने से पहले उसको अच्छी तरीके से साफ कर लें और जब सही बिजली आए तब उसको चलाकर चेक करें. उसके साथ साथ सीलिंग फैन के हर सीजन में नट बोल्ट को भी चेक जरूर करें कि कहीं वह ढीला तो नहीं हो गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iPhone 13 पर मिल रहा 13 हजार का बंपर डिस्काउंट,तुरंत मार दें मौके पर चौका और आईफोन बना लें अपना

0

iPhone 13: आईफोन खरीदना हर कोई व्यक्ति चाहता है और उसके पीछे कई कारण भी होते हैं एक तो आईफोन में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए गए होते हैं. दूसरा सेफ्टी के उद्देश्य से भी लोग उसको खरीदने के लिए प्राथमिकता देते हैं.लेकिन कई बार आईफोन का महंगा होना कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर देता है. आईफोन के महंगा होने की वजह से लोग उसको खरीद नहीं पाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको iPhone 13 मिलने वाले अब तक के सबसे शानदार ऑफर के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें जानकर आपका आईफोन को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

कीमत

अभी आप आईफोन 13 को खरीदना चाहते हैं तो फिलहाल इस पर बहुत शानदार डिस्काउंट पेश किया जा रहा है. एप्पल की वेबसाइट के मुताबिक आईफोन की कीमत 69900 रूपये है लेकिन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से आप इसे खरीदते हैं तो आपको यह फोन 56999 में मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट द्वारा आईफोन 13 पर लगभग 13 हजार रूपए की छूट दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: 6000mAh की धांसू बैटरी वाला Samsung का ये फोन 17 अप्रैल को देश में देगा दस्तक,जानें फीचर्स और कीमत

iPhone 13
iPhone

ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 57999 रुपए की कीमत के साथ बेचा जा रहा है. लेकिन अगर आप इस आईफोन को खरीदते वक्त एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको ₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट तुरंत मिल जाएगा. जिसके बाद आईफोन की कीमत घटकर ₹56999 हो जाएगी. बता दें कंपनी के 128GB स्टोरेज मॉडल पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है.

आईफोन 13 और 14 को खरीदने में ना हों कंफ्यूज

अगर आप इस कन्फ्यूजन में है कि आईफोन 14 और आईफोन 13 में से किसको खरीदें तो आपको बता दें कि आप फोन 14 की जगह अगर आप आईफोन 13 को खरीदेंगे तो पछताएंगे नहीं. क्योंकि दोनों ही आईफोन में बैटरी,डिस्पले, चिपसेट,और कैमरा अधिकतर चीजें समान हैं. और सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन में सॉफ्टवेयर भी नए दिए हुए हैं. डिजाइन भी दोनों की एक जैसी ही है.इसलिए मौका ना चूकें और आईफोन 13 को खरीद लें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Campingaz Camp Stove: अगर लंबे टूर पर जा रहे हैं आप,तो जरूर साथ ले जाएं ये कमाल का गैस स्टोव, जानें बेहतरीन खूबियां

0

Campingaz Camp Stove: जब हम कहीं लंबी यात्रा पर जाने का प्लान करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले खाने की समस्या आती है. खासकर जब पहाडों पर कैम्पिंग की बात आती है तो ये समस्या और भी बड़ी हो जाती है. अक्सर देखा जाता है इन छोटी छोटी वजहों से हम ट्रिप का आनंद नहीं ले पाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यूंकि हम आपके लिए एक ऐसा एजस्टेबल गैस स्टोव लेकर आ गए हैं. जिसको आप यात्रा पर ले जाकर ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. बता दें कि, ये स्टोव कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है. जो इसको बेहद खास बनाती है तो चलिए इसकी जानकारी आपको डिटेल में देते हैं.

Campingaz Camp Stove की खासियत

Campingaz Camp Stove की कई सारी खूबीयों में से एक इसकी यूनीक सी डिजाइन है. ये स्टोव लाने ले जाने में पूरी तरह से एजस्टेबल है. इसको कहीं भी ले जाया जा सकता है. Campingaz Camp Stove 33x28x9 के साइज के साथ आता है. वहीं कलर इसमें ब्लू मिल जाता है. ये गैस स्टोव काट्रिज के साथ आता है. 2200 वॉट के साथ आने वाला ये स्टोव स्टेनलैस स्टील के साथ और तीन किलो के कॉम्पैक्ट वजन के साथ आता है. इसमें एनामेल्ड पैन सपोर्ट के साथ काट्रिज सेफ्टी लॉकिंग सिस्टम भी प्रदान किया गया है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है ये स्टोव आपके लिए यात्रा पर एकदम बेहतरीन साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 4G Sim Wifi Router: अब गांव हो या शहर, धुआंधार चलेगा इंटरनेट, आधी कीमत में इस राउटर को खरीदें तुरंत

Campingaz Camp Stove की कीमत

Campingaz Camp Stove
image amazon.com

इसकी कीमत की बात करें तो ये ऐमेजॉन पर 2,999 रुपये की कीमत पर मौजूद है. इस पर इन दिनों 25 % का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं कई बैंकों के ऑफर भी इस स्टोव पर चल रहे हैं. इसे खरीदते समय अगर आप HSBC के क्रेडिट कार्ड का यूज़ करेंगे तो 250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इस पर ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है.

आसान है ऑपरेट करना

इस गैस स्टोव को यूज़ करना काफी आसान है. इसमें एक टर्न बटन दी गई है जो कि इसे यूज करने के काम आती है. इसको यूज करने से पहले इसमें Campingaz गैस डाली जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

श्री राम की AI द्वारा प्राचीन ग्रंथों के आधार पर बनाई तस्वीर हुई वायरल,देखकर बोले लोग -ऐसे ही थे हमारे राम

0

AI: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भूमिका अरुण गोविल द्वारा रामायण धारावाहिक में निभाए जाने के बाद लोगों के मन में अरुण गोविल की छवि में श्री राम को देखा जाने लगा था. अरुण गोविल का भगवान श्री राम के रूप में लोकप्रियता का आलम यह हो गया था कि लोग अपने घरों में अरुण गोविल के श्रीराम के रूप में निभाए गए किरदार की फोटो की पूजा करते थे. अभी लोगों के मन से अरुण गोविल के रूप में भगवान श्री राम का किरदार निकला नहीं था कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने भगवान श्री राम की ऐसी बेहद आकर्षक फोटो को बना दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

AI
AI RAM

प्राचीन ग्रंथों के आधार पर बनाई गई है AI तस्वीर

बनाई गई फोटो में AI द्वारा दावा किया गया है कि भगवान श्री राम के मुख का जिस तरह प्राचीन ग्रंथों में जो वर्णन किया गया है. उसके आधार पर इस AI फोटो को बनाया गया है. जैसे ही AI की तस्वीर को सार्वजनिक किया, उसके बाद भगवान श्री राम की ये तस्वीर वायरल हो गई है. कई लोग इस तस्वीर को काफी मनमोहक बता रहे हैं तो कई लोग सार्वजनिक तौर पर AI की इस तकनीक की आलोचना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 6000mAh की धांसू बैटरी वाला Samsung का ये फोन 17 अप्रैल को देश में देगा दस्तक,जानें फीचर्स और कीमत

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

अगर आपको एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में पता नहीं है, तो आपको बता दें कि यह एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो काफी अच्छी तरह से मनुष्यों की तरह सोचने सीखने और समझने की तकनीक से लैस है. विशेषज्ञों का दावा है कि इंसानों की तरह ही यह अपना काम काफी अच्छे ढंग से कर सकता है.जहां AI तकनीक आने से बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो रहा है वहीं इस के कुछ दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं.

AI तकनीक के दुष्प्रभाव

दुष्प्रभावों की बात करें,तो विशेषज्ञ यह कह रहे हैं कि आर्टिफिशियल तकनीक आने के बाद लोगों के काम पर असर पड़ेगा. जहां-जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपना काम में अच्छी तरीके से करेगी, वहां वहां इंसानों की जरूरत खत्म होती जाएगी. जिसके कारण बेरोजगारी ज्यादा बढ़ेगी. इसलिए विशेषज्ञ इसको एक बड़े खतरे के रूप में भी देख रहे हैं जो इंसानों के कार्यों में हस्तक्षेप करेगा और मानवता के लिए खतरा साबित होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

4G Sim Wifi Router: अब गांव हो या शहर, धुआंधार चलेगा इंटरनेट, आधी कीमत में इस राउटर को खरीदें तुरंत

0

4G Sim Wifi Router: आज के समय में बिना इंटरनेट के रहना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है. वगैर इंटरनेट के हम बहुत सारी चीज़ों से पीछे रह जाते है. खासकर इंटरनेट के बिना समस्या तब आती है जब हमें कोई काम करना होता है. ऐसी स्थिति में हमारे पास वाई-फाई का विकल्प रह जाता है. जब हम वाई-फाई कन्नेक्शन लेते हैं तो राउटर की जरूरत सबसे अहम होती है. ऐसे में हम आपके लिए 4G Sim Wifi Router लेकर आ गए हैं. जो बहुत कम दामों पर ऑफर्स के साथ मिल रहा है तो चलिए आपको इसकी डिटेल में जानकारी देते हैं.

ये हैं इस राउटर की खासियत

इस राउटर को JK Vision के द्वारा ऑफर किया जा रहा है. इस राउटर के साथ एक साथ 10 मोबाइल,लैपटॉप कन्नेक्ट किये जा सकते हैं. ये 4G के सभी सिम कार्ड्स के साथ चलता है. इसकी अच्छी बात है कि ये राउटर स्टेबल तरीके से जितने भी कन्नेक्शन इसके साथ जुड़े हुए हैं. सबको अच्छी इंटरनेट स्पीड देता है. राउटर में 150 Mbps की ट्रांसमिशन स्पीड क्षमता प्रदान की गई है. इसमें गिगाबिट ईथरमनेट पोर्ट भी दिया गया है. जो आपके इंटरनेट यूज करने के पहले के अनुभव को बेहतर कर देगा. साथ ही इसमें एक्सेस प्वाइंट मोड भी दिया गया है.

कीमत और उपलब्धता

4G Sim Wifi Router को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. राउटर की कीमत 2,450 रुपये है जो कि डिस्काउंट के साथ है. इसकी असल कीमत 8,950 रुपये है. इस कमाल के राउटर को ईएमआई पर खरीद सकते हैं. वहीं कई बैंक साथ इस पर ऑफर भी दिए जा रहे हैं. HDFC के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपोक 1500 रुपये का इंस्टेट डिस्काउंट मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Sony WH-CH520: लॉन्च हुए जबरदस्त फीचर्स वाले हैडफोन, कीमत देखकर आप भी खरीद लेंगे तुरंत, देखें डिटेल

Cobre CPE MT-303H 300Mbps 4G Router

ये राउटर भी लोगों को बेहद पसंद आता है. ये सिंगल बैंड फ्रिक्वेंसी के साथ आता है. ये राउटर DVR और CCTV के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. 1 लैन पोर्ट के साथ आने वाले इस राउटर में दूर से एक्सेस करने की तकनीक पर काम किया गया है. इसे खरीदकर भी आप इंटरनेट की प्रोब्लम से छुटकारा पा सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो ऑफर्स के साथ 2,499 रुपये में पड़ जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें