Home Blog Page 803

UPSC Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल, जिसका जवाब सुनकर चकरा जायेंगे आप,जानें तुरंत

0

UPSC Questions: UPSC ऐसा एग्जाम है जिसके बाद मिलने वाली नौकरी को हर कोई करना चाहता है, लेकिन इससे पहले की मेहनत किसी तपस्या से कम नहीं होती है. बता दें यूपीएससी में दो एग्जाम होते हैं पहला प्री एग्जाम, जिसे क्लियर करने के बाद मेंस एग्जाम देने का मौका मिलता है. प्री एग्जाम के नंबर फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाते है. लेकिन इसे क्लियर करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं. वहीं, मेन्स पास करते ही आपको इंटरव्यू राउंड से गुजरना पड़ता है. जिसमें कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिसका उत्तर देना बहुत कठिन होता है. ऐसे में आज हम कुछ ऐसे ही ट्रिकी क्वेश्चन के बारे में जानेंगे, जो अक्सर आईएएस के इंटरव्यू में पूछा जाता है.

ये भी पढ़ें: IRDAI recruitment 2023:बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका! आईबीपीएस ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

UPSC Questions
UPSC Interview Questions

UPSC Questions:

सवाल: राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
जवाब: 25 जनवरी को

सवाल: भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?
जवाब: राष्ट्रपति

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली

सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.

सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.

सवाल: पाकिस्तान कब आजाद हुआ?
जवाब: 14 अगस्त 1947.

सवाल: अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.

सवाल: ताजमहल आगरा से पहले कहां बनने वाला था?
जवाब: ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में होने वाला था लेकिन मिट्टी में दीमक की समस्या के कारण उसे आगरा शिफ्ट कर दिया गया था.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRDAI recruitment 2023:बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका! आईबीपीएस ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

0

IRDAI recruitment 2023 : बैंक में नौकरी रखने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज! भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सहायक प्रबंधक के पद के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. जिसके लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर कर दी गई है. ऐसे में वे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हो,वे आधिकारिक वेबसाइट करने के इच्छुक हो, वे आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 10 मई है. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द फॉर्म सबमिट कर दें.

IRDAI recruitment 2023
IRDAI recruitment 2023

जारी अधिसूचना के अनुसार, IRDAI Bharti अभियान के तहत 45 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करने को इच्छुक है,वे नीचे वेकेंसी से जुड़े डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: GK questions: ये है दुनिया का सबसे महंगा फल! कीमत जानकर दंग रह जायेंगे, भारत में भी होती है इसकी खेती

IRDAI recruitment 2023 आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए.

IRDAI recruitment 2023 आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार OBC/Gen आदि श्रेणी से आते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क ₹750 देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 है.

ऐसे करें आवेदन

  • वैसे उम्मीदवार जो इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले आईबीपीएस पोर्टल ibps.in पर जाएं.
  • होम पेज ओपन होने के बाद IRDAI भर्ती 2023 पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
  • अब मांग गए सभी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें और शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें.
  • भविष्य के संदर्भ में फॉर्म का हार्ड कॉपी निकाल लें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में तेजी जारी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही थी. आज यानि 13 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56360 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 61470 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60910 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56360 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55850 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61470 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60910 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56360 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60910 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें: KVP: किसान विकास पत्र पर सरकार ने बढ़ाई ब्याज,अब इतनी जल्दी डबल होगा पैसा,पढ़ें पूरी डिटेल

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 13 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 77350 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 76350 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र 26 रूपए में Vivo के इस स्मार्टफोन को खरीदने का मिल रहा है सुनहरा मौका, तुरंत देखें ऑफर्स की डिटेल

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y02 को लॉन्च किया था. इस नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में कम्पनी ने कम कीमत में अच्छे फीचर्स को दिया है. इसका वज़न करीब 186 ग्राम है. फिलहाल इस स्मार्टफोन पर कंपनी काफी शानदार ऑफर दे रही है.आइए आपको स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स की पूरी डिटेल बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Y02 में 6.51 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले Eye Protection Mode के साथ आती है. सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है. स्मार्टफोन 3 GB रैम दी गई है और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन की बैटरी 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi का ये फोन सेल में मिल रहा है 10 हजार सस्ता,खरीदने के लिए टूट पड़े लोग,आप भी देखें डिटेल

कैमरा

स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी है. फोन में सिक्योरिटी के लिए Face Wake फीचर को दिया गया है.

Vivo Y02
Vivo Y02

कीमत और ऑफर्स

भारत में Vivo Y02 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है. स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराना स्मार्टफोन देकर आप 8200 रुपए तक का फायदा ले सकते हैं.स्मार्टफोन को यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 674 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा.इस प्रकार ग्राहक इस फोन को ₹26 में खरीद सकता है.फोन को ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

KVP: किसान विकास पत्र पर सरकार ने बढ़ाई ब्याज,अब इतनी जल्दी डबल होगा पैसा,पढ़ें पूरी डिटेल

0

KVP: हर किसी व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका पैसा कम समय में डबल हो जाए. लेकिन कई बार लोगों कोई पता नहीं होता कि उनका पैसा कैसे डबल होगा. इसलिए आज हम ऐसे लोगों को पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके पैसे को डबल कर देगी और आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा.तो चलिए आपको इस स्कीम के बारे में बताते हैं.

किसान विकास पत्र में अब इतना मिलेगा ब्याज

जी हां हम बात कर रहे हैं डाकघर की बेहद शानदार स्कीम “किसान विकास पत्र” के बारे में. अभी तक किसान विकास पत्र पर सरकार की तरफ से ब्याज की दर 7.2 प्रतिशत थी. लेकिन हाल ही में 0.70 प्रतिशत की दर से ब्याज बढ़ाया गया है. यानी अब किसान विकास पत्र स्क्रीन पर निवेशक को 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान होगा.

KVP
2000 RUPEES

मिलेगा चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा

किसान विकास पत्र एक छोटी बचत योजना है जिसके अंदर निवेशक को चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है. इस स्कीम में निवेशक 1 हजार रुपए से निवेश कर सकता है और इसमें कितने भी रुपए अधिकतम डाल सकता है. पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र स्कीम खाता खोलने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, और किसान विकास पत्र का आवेदन फॉर्म साथ लेकर अपना खाता खुलवा सकता है.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में फिर आई तेजी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

नाबालिग का भी खुल सकता है खाता

वैसे तो कोई भी व्यक्ति अपना खाता पोस्ट ऑफिस में जाकर आराम से खुलवा सकता है. अगर कोई नाबालिग(10 वर्ष से कम उम्र) है तो वह अपने माता-पिता के संरक्षण में इस खाते को खुलवा सकता है. जैसे ही उसकी आयु 10 वर्ष की होगी यह स्कीम उसके नाम हो जाएगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत एक और है कि इस योजना में संयुक्त खाते के रूप में 3 लोग एक साथ शामिल हो सकते हैं. इसमें एक और सबसे खास सहूलियत निवेशक को ये दी गई है कि वह अपने किसान विकास पत्र को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम भी ट्रांसफर कर सकता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fan Cleaning: आपका पुराना पंखा देता है कम स्पीड,तो इस आसान तरीके से करें साफ,तुंरत फेकेंगा झक्कास हवा

0

Fan Cleaning : गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में कुछ लोग तो गर्मी को दूर भगाने के लिए नए पंखों को ले आते हैं लेकिन जिन लोगों के घरों में पुराने पंख होते हैं वो उन्हें ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जो पुराने पंखों का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि आप उन पर लगी गंदगी या धूल की परत को कैसे आसानी से साफ कर सकते हैं.

fan
image credit(Google)

ऐसे करें साफ

पंखे को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजली के स्विच को बंद कर देना है. उसके बाद पंखे को बिना खोलें अगर साफ करना चाहते हैं तो किसी ऐसी कुर्सी या मेज का सहारा लें,जो टूटी फूटी ना हों.उसके बाद एक तकिए का पुराना कवर लें. उसके बाद उस पुराने कवर में पंखे की पंखुड़ियों के को घुसा दें. इसके बाद दोनों हाथों से अच्छी तरह पंखे को अंदर ही अंदर साफ करते रहें. इसे आप का पंखा बहुत जल्दी साफ हो जाएगा. इससे और ना ही आपके ऊपर और ना ही नीचे फर्श पर किसी प्रकार की कोई गंदगी लगेगी.

ये भी पढ़ें: Xiaomi का ये फोन सेल में मिल रहा है 10 हजार सस्ता,खरीदने के लिए टूट पड़े लोग,आप भी देखें डिटेल

Fan Cleaning
Orient Fan

बढ़ जाएगी स्पीड

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि पंखे के ऊपर जमी रहने वाली गंदगी पंखे की स्पीड को भी प्रभावित करती है. इसलिए आप अक्सर गंदगी को साफ करने के बाद गौर से देखें तो आप के पंखे की स्पीड बढ़ी हुई नजर आएगी. इसके साथ साथ जब गंदगी ज्यादा बढ़ जाती है तब पंखे के ऊपर से गंदगी नीचे गिरने लगती है.इसलिए आप अपने पंखे को साफ करते रहेंगे तो गंदगी भी नहीं गिरेगी और पंखे की स्पीड भी बढ़ेगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

AC पर लिखी 1 Star से लेकर 5 स्टार तक की रेटिंग का बिजली की बचत से क्या है कनेक्शन, जानें पूरा सच

0

AC: भारत में धीरे-धीरे भीषण गर्मी पड़ती जा रही है. ऐसे में लोग नए एयर कंडीशनर को खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों को एयर कंडीशनर के मामले में ऐसी कुछ जानकारियां मालूम नहीं होतीं जिन्हें उनका जानना बहुत जरूरी होता है.जब आप दुकान पर जाते हैं तो अक्सर एसी के ऊपर 3 स्टार या 5 स्टार एसी लिखा देखते होंगे. अमूमन ऐसा माना जाता है कि फाइव स्टार एसी को अगर खरीदा जाएगा तो वह बिल बचाएगा. इस बारे में सही जानकारी क्या है वह आज हम आपको बताने वाले हैं.

इस आधार पर दिए जाते हैं स्टार

आपको पता दें जब किसी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर रेटिंग दी जाती है तो उसका मतलब यह होता है कि उस प्रोडक्ट को कितनी एनर्जी की जरूरत है. जो रेटिंग प्रोडक्ट पर दी जाती है उसे देने का कार्य ब्यूरो ऑफ एलर्जी एफिशिएंसी द्वारा किया जाता है.ब्यूरो ऑफ एनर्जी द्वारा किसी AC जिस आधार पर यह रेटिंग देने का काम किया जाता है उसका पहला आधार होता है कि कोई AC बिजली की कितनी खपत कर रहा है और दूसरा वह कितनी क्षमता और तेजी के साथ किसी जगह को ठंडा कर देता है.

ये भी पढ़ें: मात्र 26 रूपए में Vivo के इस स्मार्टफोन को खरीदने का मिल रहा है सुनहरा मौका, तुरंत देखें ऑफर्स की डिटेल

बचेगी 30 प्रतिशत बिजली

विशेषज्ञों के अनुसार किसी एसी को 1 स्टार की रेटिंग दी जाती है तो इसका मतलब वो उतनी ही बिजली की खपत ज्यादा करेगा.उसकी किसी जगह को ठंडा करने की क्षमता भी कम होगी.इसी प्रकार 5 स्टार एसी को सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. क्योंकि उसे 5 स्टार एसी बिजली की बचत भी ज्यादा करता है और किसी जगह को ठंडा भी जल्दी करता है. ऐसा माना जाता है कि 3 स्टार एसी की अपेक्षा 5 स्टार एसी 28 से 30% बिजली बचाने में सहायता करता है जबकि 1 स्टार एसी लगभग 35% तक ज्यादा बिजली की खपत करता है.

godrej leak proof split air conditioner
leak proof split air conditioner

इतने पैसों की होगी बचत

अगर आप पूरी साल के पैसे के हिसाब को जोड़ें तो पाएंगे कि अगर आप 5 स्टार एसी लेंगे तो आपको लगभग ₹5000 की बचत होगी. वहीं 1 से लेकर 3 स्टार एसी को अगर आप लेंगे तो आपको बिजली के बिल में कई हजार पर ज्यादा देने पड़ेंगे. उम्मीद करते हैं कि अब आप एसी की रेटिंग के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे और इस जानकारी को आगे शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Renault Arkana: रेनो की नई कार Hyundai Creta को देगी मात, जबरदस्त इंजन के साथ लुक में होगी सबकी बाप, जानें कीमत

0

Renault Arkana: Renault India अपनी लोकप्रिय कार Arkana पर काफी लंबे समय से काम कर रही है. जिस वजह से ग्राहक भी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं. हालंकि, यह कार अब अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जलदन्हे कंपनी इसे मार्केट में उतरेगी. वैसे तो रेनो इंडिया की कई शानदार गाड़ियां मार्केट में उपलब्ध हैं, जिसे ग्राहक से खूब प्यार मिल रहा है.

Renault Arkana
Renault Arkana

इसी बीच कंपनी अपनी नई कार रेनो अरकाना को बाजार में लॉन्च करने जा रही है. मार्केट में इस कार को जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा.साथ ही इसमें शानदार इंजन भी देखने को मिलेंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

ये भी पढ़ें : 300KM रेंज के साथ मार्केट में गदर मचाने आ रही ये छोटी EV कार, फीचर्स में देगी SUV को मात, जानें कब होगी लॉन्च

Renault Arkana: इंजन

नई रेनो अरकाना की इंजन के बारे में बात करें तो बता दें कंपनी ने इसमें 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसके इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. साथ ही ये इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा.

Renault Arkana: फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इस कार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देने की तैयारी कर रही है. इसमें कंपनी रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, 14 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरुफ, डिजिटल कंट्रोल कंसोल, 6 एयरबैग जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे.

कितनी है इसकी कीमत

अगर बात इसकी कीमत को लेकर करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कम्पनी इसे करीब 12 से 16 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी आकर्षक होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

RAPIDX नाम से जानी जाएगी देश की पहली रैपिड रेल,इन बेहद शानदार खूबियों से होगी लैस,पढ़ें डिटेल

0

RRTS Rapid Rail: देश की पहली रैपिड रेल (Rapid Rail) की सौगात बहुत जल्द दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिलने वाली है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर चलने वाली इस ट्रेन का “RAPIDX “ नाम दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च के आखिर तक यह ट्रेन शुरू हो जाएगी. आइए RAPIDX रेल के संबंध में आपको पूरी जानकारी डिटेल में बताते हैं.

प्रथम चरण में साहिबाबाद से दुहाई के बीच होगी शुरु

प्रथम चरण में रैपिड रेल साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलाई जाएगी.जिसकी दूरी 17 किलोमीटर है. दिल्ली से मेरठ तक के इस पूरे कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है. जिसमें 68 किलोमीटर से यूपी में है जबकि 14 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में आता है.दिल्ली में मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस डिपो से भी जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: Railway Rule: अब ट्रेनों को झंडी नहीं दिखाएंगे गार्ड,नए नियम का रेलवे ने किया ऐलान,पढ़ें तुरंत

RAPIDX
Railway

180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी स्पीड

जानकारी के मुताबिक रैपिड रेल वंदे भारत एक्सप्रेस वंदे भारत ट्रेन से ज्यादा गति से दौड़ेगी.इसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.वही वंदे भारत की स्पीड फिलहाल 130 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसे 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकता है.

इन सुविधाओं से लैस होंगे रैपिड रेल के स्टेशन

जानकारी के मुताबिक रैपिड रेल के ज्यादातर स्टेशन तीन से चार मंजिल के हैं. यात्रियों की सुविधाओं के लिए इन स्टेशनों पर लिफ्ट और एल एमपी से लैस होंगे और यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अहम साबित होंगे. रेपिड रेल के दरवाजों और अत्याधुनिक ईटीसीएस लेवल- 2 के सिंगलिंग सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा. आरआरटीएस स्टेशन के प्रवेश द्वार ना सिर्फ रैपिड रेल के यात्रियों के लिए बल्कि पैदल यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होंगे जिससे कि उन्हें सड़कों को पार करने में आसानी होगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hasthip Mini Fan: गर्मी में मज़ा दिला देगा ये छोटू सा पंखा, जानें कीमत और कमाल के फीचर्स

0

Hasthip Mini Fan: अगर आप किफायती बजट में कोई अच्छी क्वालिटी वाला पोर्टेबल फैन तलाश रहे हैं तो इन दिनों एक बेहतरीन पंखा ऑफर में सेल किया जा रहा है. इस पंखे को Hasthip कंपनी के द्वारा पेश किया गया है. खास बात है इसे अपने हिसाब से कहीं भी एडजस्ट किया जा सकता है. हम आपको इस फीचर्स से लैस पंखे के बारे में ही बताने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं इस Mini Fan की डिटेल्स.

पंखा है फीचर्स से लैस

Hasthip Mini Fan
Hasthip Mini Fan

ये पंखा इन दिनों ऑफर्स में सेल किया जा रहा है. इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है. जो इसे चार्ज करने के काम आता है. इसमें 3000 Mah की बैटरी के साथ एक नेकस्ट्रेप और इनबिल्ट एलईडी डिस्प्ले दी गई है. इस पंखे को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसका यूज़ कई घंटे तक लगातार किया जा सकता है. खासकर जब आप किसी यात्रा पर जाएंगे तो ये डिवाइस पंखा आपके लिए कमाल का साबित होगा. ये पावर बैंक हैंड फैन व्हाइट और पिंक कलर में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. इस पंखे में 7 ब्लेड दिए गए हैं. जो आपके कमरे को एकदम ठंडा रखेंगे.

कीमत और खरीददारी


Hasthip Mini Fan
Hasthip Mini Fan

इस पंखे को Hasthip की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है. ऐमेजॉन पर ये फैन 31 % के डिस्काउंट के साथ 1,241 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. साथ में इस पर 425 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से EMI का भी ऑप्शन कस्टमर्स के लिए खुला हुआ है. साथ में इस पर HSBC के क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है.

ये भी पढे- Xiaomi का ये फोन सेल में मिल रहा है 10 हजार सस्ता,खरीदने के लिए टूट पड़े लोग,आप भी देखें डिटेल

LA Forte Portable Mini Fan

LA Forte Portable Mini Fan

ये मिनी पंखा ऐमेजॉन पर ऑफर्स में मौजूद है. इसे खरीदकर आप गर्मियों का मज़ा ले सकते हैं. इस पंखे की कीमत के बारे में बात करें को ये 1,299 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. वहीं ऑफर्स में खरीदने पर इसकी कीमत और भी कम पड़ जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े