Home Blog Page 789

Vande Merto: वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद शहरों में जल्द दौड़ेगी वंदे मेट्रो,इतनी होगी स्पीड,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Vande Merto: पूरे देश में वंदे भारत ( Vande Bharat)ट्रेनों को ज्यादा से ज्यादा चलाने के मिशन को शुरू करने के बाद अब भारत सरकार ने वंदे भारत मेट्रो का जाल भी देश के प्रमुख शहरों बिछाने की कवायद शुरू कर दी है. हाल ही में भारत सरकार ने वंदे भारत मेट्रो को चलाने का ऐलान किया था.बता दें कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 2019 से हुई थी जिसके बाद अब तक पूरे देश में 14 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जा चुका है.

Vande Merto
Ashwini Vaishnaw

यहां चलेंगी वंदे मेट्रो ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) में वंदे मातरम ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेन का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

ये भी पढ़ें: RAPIDX नाम से जानी जाएगी देश की पहली रैपिड रेल,इन बेहद शानदार खूबियों से होगी लैस,पढ़ें डिटेल

इतनी होगी स्पीड

वंदे मेट्रो ट्रेन भारत में दिसंबर 2023 बनकर तैयार हो जाएगी. इस ट्रेन की रफ्तार 125 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस मेट्रो रेल की डिजाइन का जिम्मा भारतीय इंजीनियर संभाल रहे हैं. वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने के बाद लोगों को जहां एक तरफ से रोजगार की सुविधा ज्यादा मिलेगी वहीं 100 किलोमीटर के बीच बसे शहरों को कम समय में बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी.

150 शहरों में वंदे भारत ट्रेन को चलाने का लक्ष्य

वहीं अगर वंदे भारत ट्रेन ट्रेन की बात की जाए तो भारत सरकार का लक्ष्य है कि पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाए. एक आंकड़े के मुताबिक देश में 150 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की योजना है.जानकारी के मुताबिक भारत में 70 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को 2024 तक शुरू किया जा सकता है.

इन 6 दिन चलेगी वंदे भारत

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली- वाराणसी- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी को अब 6 दिन कर दिया है.बता दें अभी तक वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से नई दिल्ली 5 दिन चलती थी जो कि 20 मार्च 2023 से हफ्ते में 6 दिन चलनी शुरू हो गई है. वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत (ट्रेन संख्या 22 435) आज से मंगलवार,बुधवार,शुक्रवार, शनिवार,और रविवार को चलेगी. वापसी में ये ट्रेन वाराणसी से ट्रेन सोमवार,मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार,शनिवार और रविवार चलेगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Daikin 1.5 Ton Split AC: गर्मी में घर को बना देगी एकदम कूल ये एसी, बिजली खर्च न के बराबर, तुरंत जानें डिटेल

0

Daikin 1.5 Ton Split AC: अगर आप गर्मी से निजाद पाने के लिए किसी अच्छी AC की तलाश कर रहे हैं तो अपनी इस तलाश को खत्म कर दीजीए, क्यूंकि आपके लिए हम एक बेहतरीन एसी लेकर आए हैं. ये एसी आपको घर से गर्मी को दूर भगाएगी ही साथ ही इसमें बिजली की खपत भी न के बराबर होती है. तो चलिए आपको देते हैं इसी AC के बारे में डिटेल्ड जानकारी.

Daikin JTK50U

Daikin 1.5 Ton Split AC
image credit google

अगर आपको गर्मी से राहत पानी है तो Daikin JTK50U स्पिलिट एसी इसमें कारगर साबित हो सकती है. इसकी कैपिसिटी पूरे 1.5 टन है. इस कमाल की एसी में अच्छी कूलिंग के लिए टर्बो कूलिंग सिस्टम,ड्यू क्लिनिंग तकनीक, ऑटोमेटिक मोस्चर एडजस्टमेंट और डस्ट फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी की तरफ से इस पर 10 साल की वारंटी भी प्रदान की जाती है. इस एसी को ई-कॉमर्स साइट से और Daikin के रिटेल स्टोर्स से 53,150 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है. बता दें कि, इस एसी को 5 स्टार की बढ़िया रेटिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें: सस्ते दामों में मिलेगी Fire Boltt Invincible Smartwatch, फीचर्स के मामले में कोई नहीं है टक्कर पर

Daikin JTKJ35U

Daikin 1.5 Ton Split AC
image credit google

ये एसी भी Daikin की तरफ से ऑफर की जाती है. इसमें टर्बो कूलिंग सिस्टम, रिमोट कंट्रोल सुविधा, ड्यू क्लीन टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर फिल्टर और ऑटो क्लीन जैसे फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. इसके कंप्रेसर की 10 साल की वारंटी मिल जाती है. वहीं पीसीबी पर कंपनी 5 साल वारंटी देती है. इसकी कूलिंग क्षमता 3520 तक एनर्जी जनरेट करने की है और टन में इसकी कैपिसिटी 1.5 टन है. इसकी कीमत 42,499 रुपये है.

Daikin JTKJ60

इन दो एसी के मुकाबले इसमें कई फीचर्स को एड ऑन किया गया है. इसकी कैपिसिटी 1.8 टन है जबकि अन्य इसमें कॉपर कंडेंसर, स्ट्रीमर डिस्चार्ज तकनीक, एंटी बैक्टीरियल फिल्टर, डस्ट फिल्टर जैसी खूबीयां दी गई हैं. रेटिंग के मामले में ये एसी भी खास है क्यूंकि इसे 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसको तकरीबन 66,599 रुपये की कीमत पर आप अपने घर ला सकते हैं. कंपनी के द्वारा इसके कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी भी उपलब्ध कराई जाती है.

Daikin FTKN35U

ये एक स्पिलिट एसी के तौर पर बढ़िया विकल्प हो सकता है. इस एसी में कई स्मार्ट फीचर दिए गए हैं. इसमें 3D एयरफ्लो, ईको मोड, पावर एयरफ्लो ड्यूल फ्लैप, वॉयस कंट्रोल जो एलेक्सा के साथ में आता है. स्टेबलाइजर इनसाइड जैसे फीचर्स से इसे लैस किया गया है. इसकी कीमत 35,000 रुपये है और वारंटी 5 साल मिल जाती है. वहीं इसे भी 5 स्टार रेटिंग दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Silver Price Today: सोने – चांदी के दामों में आई गिरावट,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही थी.लेकिन आज सोने और चांदी का भाव थोड़ी गिरावट आई है.आज यानि 19 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56090 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61070 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61180 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56000 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61070 रुपए प्रति 10 ग्राम है. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम है.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61170 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

ये भी पढ़ें: Vande Merto: वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद शहरों में जल्द दौड़ेगी वंदे मेट्रो,इतनी होगी स्पीड,पढ़ें पूरी ख़बर

Gold silver Price Today
image credit(Google)

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 19 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 77400 रूपए प्रति किलोग्राम है.जिसका भाव कल 78500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nail Art Ideas For Eid: ईद के मौके पर ऐसे रखें नेल आर्ट,इन डिजाइंस के साथ बढ़ जाएगी हाथों की शान

Nail Art Ideas For Eid: अगर आप भी अपने ईद लुक को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें. इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस, जिसे आप ईद के मौके पर ट्राई कर सकती हैं. साथ ही बताएंगे इन डिजाइंस को करने की कुछ खास टिप्स-

ईद के लिए अगर आप कुछ एक्स्ट्रा स्पेशल करना चाहती हैं तो इस तरह से नेल पेन की मदद से चांद या सितारा बना सकती हैं. इस तरह का डिजाइन आप मैट से लेकर शिमरी नेल पेंट के ऊपर बना सकती हैं. डिजाइन बनाने के लिए आप मैटेलिक कलर के नेल पेन का इस्तेमाल करें.

अगर आप सोबर और फ्रेश लुक वाले नेल आर्ट डिजाइंस को पसंद करती हैं, तो इस तरह से नाखूनों की टिप्स पर फूल या पत्ती डिजाइन बना सकती हैं. इसके लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही चाहे तो अलग-अलग कलर से भी आप फूल डिजाइन बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Arabic mehndi designs: ईद के अवसर पर जरूर ट्राई करें ये अरेबिक मेहंदी की ये स्टालिश डिजाइन्स, हर कोई देखता ही रह जायेगा

आजकल शिमर का इस्तेमाल केवल एक या दो ही नाखून पर किया जाता है. बता दें, कि किसी एक नाखून पर आप स्टोन लगवा सकती हैं. साथ ही ग्लिटर या शिमर के लिए आप ऐसा कलर चुने जो बाकी नेल्स के साथ आसानी से कलर कंट्रास्ट करें ताकि आपके नेल्स खूबसूरत नज़र आए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Home decoration for Eid: ईद के मौके पर इस तरह सजाएं अपना घर, मेहमान तारीफ करते नहीं थकेंगे

Home decoration for Eid: जिस तरह हिंदुओं का पर्व होली, दिवाली आदि होता है, ठीक वैसे ही मुसलमानों का सबसे खास त्यौहार ईद होता है. लोग सालों इसका इंतजार करते हैं इस त्यौहार का. इसके आने से महीनों पहले लोग इसका तैयारी शुरू कर देते हैं. जिस तरह इसे मनाने के लिए नए नए कपड़े, मिठाई, पकवान आदि जरूरी है ठीक वैसे ही इस त्यौहार पर घर की सजावट करना और अपने घर को क्लासी लुक देना भी बहुत जरूरी है. हालांकि, लोग घर को सजाने के लिए काफी पैसे खर्च हो जाते हैं लेकिन अगर आप कम पैसे अपने ईद पर अपने घर की सजावट करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे घर सजाने के आसन तरीके.

Home decoration for Eid:

फूलों से घर को करें डेकोरेट

Home decoration for Eid
Home decoration for Eid

ईद के मौके पर अगर आप अपने घर की एंट्रेंस पर फूलों से सजावट करते हैं, तो वह दिखने में काफी खूबसूरत लगेगा. साथ ही आप चाहे तो खाने की टेबल को फूल से सजा सकते हैं. वैसे तो टेबल को डेकोरेट करने के लिए कई सारे तरीके होते हैं लेकिन अगर आप फूलों से टेबल को सजाते हैं, तो आपका घर न केवल खूबसूरत दिखेगा बल्कि इससे आपका घर महकेगा भी.

ईद मुबारक बलून का करें इस्तेमाल : Home decoration for Eid

Home decoration for Eid
Home decoration for Eid

अगर आप ईद का पूरा फील लेना चाहते हैं और कुछ हट कर ट्राई करना चाहते हैं तो आपको अपने घर को बलून से डाकोरेट करना चाहिए. इसके लिए आपको अधिक बलून की जरूरत नहीं है बस आपको ईद मुबारक का एक बलून लेना है और उसे घर के हॉल में लगा देना है. यह मेहमानों को काफी आकर्षित करेगा. साथ यह यह घर की खुबसूरती में चार रखा देगा. ये बलून आपको किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट या ऑफलाइन मार्केट में मिल जायेगा.

ये भी पढ़ें: Arabic mehndi designs: ईद के अवसर पर जरूर ट्राई करें ये अरेबिक मेहंदी की ये स्टालिश डिजाइन्स, हर कोई देखता ही रह जायेगा

लैंप या कैंडल से घर को बनाएं खूबसूरत : Home decoration for Eid

Home decoration for Eid
Home decoration for Eid

अगर आप अपने घर को रौशनियों से सजाना चाहते हैं, तो आप छोटे छोटे लैंप की मदद से पूरे रूम को डेकोरेट कर सकते हैं. आप चाहे तो अलग अलग कलरफुल कैंडल्स का भी यूज कर सकते हैं. इससे घर की खूबसूरती और भी खिल उठेगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अगर आपको भी है AC में ज्यादा सोने की आदत?तो पढ़ लें ये ख़बर,नहीं तो सेहत को होगा ये नुकसान

गर्मियों का मानसून आते ही लोग AC और Cooler की तरफ भागने लगते हैं. गर्मियों में लोग चाहते हैं घर ऑफिस गाड़ियों हर जगह Ac मिल जाए तो क्या कहना . इस चिलचिलाती धूप में Ac लोगों के लिए मृगतृष्णा के समान होती है. लेकिन Ac के अधिक उपयोग से छोटी मोटी बीमारियां हो सकती है.

डिहाईड्रेशन

Ac वातावरण को ठंडा करने के साथ उस जगह का मॉइस्चर भी सोख लेता है अगर आप बहुत देर तक ऐसी के कमरे में रहते हैं.तो Ac हमारे शरीर से नमी सोख लेता है इसी के कारण हम भी डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं. और हमें भी डीहाइड्रेशन की वजह से परेशानी हो सकती है.

सांस की समस्या

Ac की सफाई अगर लंबे समय तक न की जाए, तो इससे धूल मिट्टी इकट्ठी होकर कमरे में फैलने लगती है जो सांस संबंधी रोग को बढ़ाने में काम कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Skin care routine: बस एक चम्मच कॉफी से चमक उठेगा चेहरा, स्किन की कई समस्या से दिलाएगा छुटकारा, जानें कैसे

इम्यून सिस्टम कमजोर होना

Ac मैं रहने के कारण शरीर की इम्युनिटी कमजोर होने लगता है और इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण शरीर में कई बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं.

ब्लड प्रेशर की समस्या

लंबे समय तक Ac की हवा में बैठने से हमारे शरीर का तापमान कृत्रिम तरीके से काफी नीचे चला जाता है, इससे blood pressure प्रभावित होता है और शरीर की कोशिकाएं संकुचित होने लगती है जो सिर दर्द चक्कर उल्टी ब्लड प्रेशर जैसी समस्या उत्पन्न करती है.

त्वचा संबंधित समस्याएं

गर्मियों में हमें अपने स्किन का भी खास ख्याल रखना चाहिए. गर्मियों में तेज धूप के कारण हमारी त्वचा काली और बेजान हो जाती है और अगर हम Ac का भी उपयोग करते हैं तो दो हरा असर पड़ेगा क्योंकि Ac के अधिक उपयोग से हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है इसलिए गर्मियों में हमें धूप के साथ-साथ Ac के अधिक उपयोग से भी बचना चाहिए.

दिमाकी समस्या

दिमाग की समस्या बहुत जटिल और चिंताजनक होती है दरअसल Ac वाले कमरे का तापमान कम होता है कम तापमान में हमारे मस्तिष्क की नसें संकुचित हो जाती शरीर में आलसपन रहता है स्फूर्ति नहीं रहती कभी-कभी एसी के अधिक इस्तेमाल से चक्कर भी आने लगते इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एसी का उपयोग उतना ही करें जितने में हमें इन समस्याओं का सामना न करें पड़े.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kinetic Green Flex: धांसू रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कातिलाना लुक देख ग्राहक हो रहे हैं फैन

0

Kinetic Green Flex: वर्तमान समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से कंपनियां भी इसे बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रही है. ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो 120KM रेंज ऑफर करती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम काइनेटिक ग्रीन फ्लेक्स (Kinetic Green Flex) है. चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

Kinetic Green Flex
Kinetic Green Flex

कैसे हैं इसके फीचर्स

अगर बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए हैं, जो इसे काफी खास बनाना है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, राइड होम मोड, सेन्ट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, मैनुअली डिटेचेबल बैटरी, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी इंडिकेटर और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: 453KM रेंज के साथ Tata Nexon EV का डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, मोबाइल फोन से भी जल्दी चार्ज होगी इसकी बैटरी, जानें खासियत

Kinetic Green Flex: 120KM का देता है रेंज

अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस स्कूटर में 3.1kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है. जो सिंगल चार्ज में 120KM तक की दूरी तय करने में सक्षम है. जिस वजह से ग्राहक इसके फैन होते जा रहे हैं. कम्पनी के दावे के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. इसकी टॉप स्पीड 72 किमी/घंटा की है.

Kinetic Green Flex: किसको देती है टक्कर

इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रतिद्वंदी स्कूटर की बात करें तो यह टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को जोरदार टक्कर देती है.

कितनी है इसकी कीमत

अगर बात इसके कीमत को लेकर करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 1.18 लाख रुपए तय की है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सस्ते दामों में मिलेगी Fire Boltt Invincible Smartwatch, फीचर्स के मामले में कोई नहीं है टक्कर पर

0

Fire Boltt Invincible Smartwatch: आज कल बाजार में अनेकों स्मार्टवॉच देखने मिल जाती है लेकिन एक अच्छी क्वालिटी और किफायती कीमत पर वॉच खरीदना बहुत मुश्किल टास्क हो जाता है. वाकई सही स्मार्टवॉच का चुनाव करना आसान काम नहीं है लेकिन आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हम एक शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं. Fire Boltt के द्वारा पेश की जाने वाली ये Invincible Smartwatch कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस आती है.

Fire Boltt Invincible Smartwatch की खूबीयां

ये कमाल की स्मार्टवॉच 8 जीबी के इंटरनल स्टोरेज और Amoled डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें ब्लूटूथ कन्नेक्टिविटी, 1,43 इंच की डिस्प्ले जिसका रिज्यॉल्यूशन 460×460 पिक्सल मिल जाता है. इसमें 110 इन बिल्ट फेस वॉच का लेटेस्ट फीचर भी दिया गया है. सर्कुलर डिजाइन के मामले में भी ये एकदम शानदार साबित होती है. इसका डिजाइन 2.5D फुल लेमिनेटेड स्क्रीन के साथ मिलता है. वॉच में Tws कन्नेक्शन फीचर जो आपकी वॉच को ईयरबड्स के साथ कन्नेक्ट करने में सपोर्ट प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग,एआई वॉयस असिस्टेंट,स्मार्ट हेल्थ मेट्रिक्स जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं.

Fire Boltt Invincible Smartwatch बैटरी

Fire Boltt Invincible Smartwatch
image amazon.com

बैटरी के मामले में ये Smartwatch एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार की चार्जिंग 7 दिन तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस वॉच के साथ कई कलर ऑप्शन भी ऑफर किए जाते हैं. ये ब्लैक, ग्रे, सिल्वर, मॉर्डन ब्लैक में मिल जाती है.

ये भी पढ़ें: 5G phones under 10000: 10 हज़ार से भी कम में आते हैं ये दमदार 5G स्मार्टफोन,जानें किन धांसू खूबियों से हैं लैस

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच को ऐमेजॉन व Fire Boltt की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसकी ऐमेजॉन पर कीमत 4,499 रुपये है. जो कि 79% के भारी भरकम डिस्काउंट पर इस समय मिल रही है. इसके अलावा इस पर नो कोस्ट ईएमआई और बैंक एक्सचेंज ऑफर भी प्रदान किए जा रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gujarati summer Drink: चिलचिलाती गर्मी में पीएं इस गुजराती ड्रिंक को , हो जाएंगे एकदम कूल-कूल

Gujarati summer Drink: गुजरात में वैसे तो कई तरह के ऐसे व्यंजन हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं, उनमें से गुजरात का यह प्रसिद्ध शीतल पेय आपको बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा क्योंकि इसे अलग तरीके से बनाया जाता है. आपको बता दें कि गुजरात की मशहूर सॉफ्ट ड्रिंक नारियल और दही के मिश्रण से तैयार की जाती है. इसलिए यह पौष्टिक और स्वाद से भरपूर होता है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Gujarati summer Drink)

1 कप फेंटा हुआ दही

1 कप नारियल का दूध

1/2 छोटा चम्मच कटा हरा धनिया 2 हरी मिर्च (इनमें चीरा लगाएं)

1 चम्मच चीनी

1 बड़ा चम्मच तेल

ये भी पढ़ें: Special Drink For Eid: ईद पर मेहमानों को सर्व करें खजूर वाली ये लाजवाब ड्रिंक्स, जानें आसान रेसिपी

1/2 छोटा चम्मच जीरा 2 करी पत्ता.

बनाने की विधि

एक बड़ा बर्तन लें और उसमें एक गिलास पानी में दही, नारियल का दूध, धनिया, हरी मिर्च, चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ. अब धीमी आंच पर एक पैन रखें और उसमें तेल डालकर गर्म करें.

इसमें जीरा, हींग और करी पत्ता डालकर मिलाएं. आपने जो पेय बनाया है उसे इस पैन में डालें.

तड़का लगाने के बाद थोड़ा चलाएं और ठंडा होने के लिए अलग रख दें.

इस ड्रिंक को गिलास में निकालिये और ऊपर से हरी मिर्च छिड़क कर अपने मेहमानों को परोसिये, इसका तीखा और तीखा ठंडा स्वाद आपको ठंड से जरूर राहत दिलायेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

5G phones under 10000: 10 हज़ार से भी कम में आते हैं ये दमदार 5G स्मार्टफोन,जानें किन धांसू खूबियों से हैं लैस

0

5G phones under 10000: आज के समय में बजट स्मार्टफोन खरीदना एक मुश्किल टास्क होता है. किफायती कीमतों पर बढ़िया फीचर्स वाला फोन लेने की इच्छा हर किसी की होती है लेकिन ज्यादातर लोग जानकारी न होने के कारण इसमें चूक जाते हैं और कम कीमत पर अच्छा फोन नहीं खरीद पाते हैं. आज हम आपको 5G phones under 10000 के बारे में बताने वाले हैं. इन हैंडसेट्स में फीचर्स भी बढ़िया मिल जाते हैं.

Tecno Spark 9

ये स्मार्टफोन 10,000 हज़ार की बजट रेंज में टेक्नो के द्वारा पेश किया जाता है. इसमें आपको पर्फोंमेंस के लिए Helio G37 गेमिंग प्रोसेसर दिया जाता है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला ये हैंडसेट एंडॉयड 12 Hios 8.6 वर्जन पर काम करता है. इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है. कीमत की बात करें तो फिलहाल इसकी कीमत महज़ 8,499 रुपये है. ये फोन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy M04

5G phones under 10000
Samsung Galaxy M04

ये फोन सेमसंग के द्वारा 10,000 रुपये से कम में ऑफर किया जाता है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज़ के साथ उपलब्ध है. बैटरी इसमें 5000 MAh की मिल जाती है. इसमें MediaTek Helio P35 Octa-core प्रोसेसर प्रदान किया गया है. वहीं कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का रियर में डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये 9,499 रुपये की कीमत आपका हो जाएगा. इसमें मल्टीपल कलर ऑप्शन दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Samsung का ये फोन कीमत में हो गया आधा, कर सकते हैं हज़ारों की बचत, तुरंत करें खरीददारी

Redmi 10A

5G phones under 10000
Redmi 10A

इस फोन को ऐमेजॉन से 8,299 रुपये चुकाकर खरीदा जा सकता है. 10,000 हजार से कम की रेंज में आने वाले इस हैंडसेट्स में 4 जीबी रैम,64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. Helio G25 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 5000 MAh की बड़ी बैटरी और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा प्रदान किया गया है.

Realme Narzo 50i Prime

5G phones under 10000
image credit google

Narzo सेगमेंट का ये फोन 8,999 रुपये में आपका हो सकता है. इस फोन में भी 5000 MAh बैटरी,4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वहीं इसमें प्रोसेसर UNisoc T612 दिया जाता है.

Vivo Y02

Vivo ने इस फोन को बीते साल लॉन्च किया था. इसमें 3+32 स्टोरेज मिल जाता है. फोन एड्रॉयड 12 पर काम करता है. 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैटरी 5000 MAh की दी जाती है. इसकी कीमत महज़ 8,999 रुपये है. इसको ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल