Home Blog Page 788

Maruti Ertiga ने मार्केट में मचाया तहलका, जबरदस्त माइलेज और फीचर्स से चुरा रही है सबका दिल,देखें डिटेल

0

Maruti Ertiga : घरेलू बाजार में जितनी डिमांड एसयूवी कार की है उतनी ही डिमांड 7 सीटर कार की भी है. जिनकी फैमिली बड़ी है वो खासकर इस 7 सीटर कार को खरीदना अधिक पसंद करते हैं. अगर आप भी किसी अच्छी 7 सीटर कार की तलाश में है, तो यह खबर आपके काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे कार के बारे में बताएंगे जिसका लुक और दमदार फीचर्स ग्राहकों के दिलों पर राज रहा है.

Maruti Ertiga
Maruti Ertiga

साथ ही यह सबसे अधिक बिक्री होने वाले कारों के लिस्ट में शुमार है. इस कार का नाम मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) है. जिसकी डिमांड जोरों पर है. मार्च महीने में भी इस कार की करीब 9000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Maruti Ertiga : इंजन

इसके इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कार में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है. इसका पेट्रोल इंजन 103 पीएस और 136.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि सीएनजी इंजन 88 पीएस और 121.5 एनएम टॉर्क जेनरेटर करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें: Force Citiline : 10 लोगों को एक साथ घुमाने वाली MPV कार की हुई एंट्री, सीटिंग अरेंजमेंट देख दिल हो जायेगा गदगद, देखें

Maruti Ertiga : फीचर्स

कंपनी ने इस 7 सीटर कार में कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो इसे और भी खास बनाता है. इसमें 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने इसमें, पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज आदि भी देखने को मिलते हैं. वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग्स भी मौजूद है.

कीमत

फिलहाल मारुति अर्टिगा एमपीवी के बेस वेरिएंट की कीमत 8.35 लाख रुपए तय की गई है. जबकि, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Symphony Cooler: गर्मी की छुट्टी कर देगा Symphony का ये छोटू सा कूलर,कम कीमत में क्वालिटी जबरदस्त

0

Symphony Cooler: चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा दिलाने में अच्छे अच्छे कूलर पंखे हाथ फैला रहे हैं. ऐसे में किफायती दामों पर सही कूलर का चुनाव करना मुश्किल टास्क हो रहा है. आज हम आपको Symphony के कुछ ऐसे कूलरों के बारे में बताने वाले हैं. जो आपके घर से गर्मी की छुट्टी कर देंगे और इनको खरीदने के लिए आपको कीमत भी बहुत कम खर्च करनी पड़ेगी, तो चलिए जान लेते हैं इन्हीं कूलरों के बारे में पूरी डिटेल.

Symphony Sumo Desert Air Cooler

Symphony Cooler
Symphony Sumo Desert Air Cooler

इस कूलर को अपना बनाने के लिए आपको ऐमेजॉन से खरीददारी करनी होगी. ये कूलर बड़े साइज के साथ आता है. इसमें कैस्टर व्हील लगाए गए हैं. जिसके जरिए आप इसे कहीं ले जा सकते हैं. कूलिंग के मामले ये कूलर बढ़िया साबित हो सकता है. कूलिंग के लिहाज़ से इसमें कूल फ्लो डिस्पेंसर भी देखने को मिल जाते हैं. इसको फिलहाल 9,992 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है लेकिन इसकी ऑरिजिनल प्राइस 13,999 रुपये है.

Symphony Sumo 70G Desert Air Cooler

ये कूलर आपकी मिडियम कूलर की जरुरत को खत्म कर सकता है. इस पर भी फिलहाल भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसको खरीदने के लिए आपको चुकाने होंगे 11,499 रुपये. बता दें कि, इस कूलर की कीमत 13,999 रुपये है. इसमें कूलिंग के लिए डबल ब्लोअर लगे हुए हैं. साथ में इसका साइज भी काफी कॉम्पैक्ट मिल जाता है.

Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler

Symphony Cooler
Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler

Symphony का ये कूलर घर पर आए मेहमानों का तो ध्यान अपनी तरफ खींचेगा ही साथ गर्मी को घर से गायब कर देगा. इस छोटू से कूलर को आप ऐमेजॉन से 5,450 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस पर इन दिनों 20% डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें कूलिंग के लिए हनीकॉम्ब लगे हुए हैं. ये कूलर बहुत कम बिजली की खपत करता है.

ये भी पढ़ें: Realme Narzo N55 की पहली सेल हुई शुरू,10 हजार से भी कम में बना लें अपना,देखें ऑफर

Symphony Hicool i Personal Cooler

Symphony lCooler
Symphony Hicool i Personal Cooler

इस कूलर को एक जगह से ही ऑपरेट किया जा सकता है. इसमें आप अपने अनुसार टाइम भी फिक्स कर सकते हैं. इसमें एयर क्वालिटी के लिए प्यूरीफायर लगे हुए हैं. इसकी कीमत 10,490 रुपये है लेकिन ऑफर में आपको देने होंगे केवल 8,899 रुपये.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

SAIL Recruitment 2023: सेल ने अपरेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन करने का तरीका

0

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये वैकेंसी स्टील प्लांट बुर्नपुर के लिए निकाली गई हैं.

SAIL Recruitment 2023
SAIL Recruitment 2023

वहीं, जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत 239 ट्रेड अपरेंटिस के पद भरे जाएंगे. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए बारहवीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने को अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर दें. देर करना अपने करियर के लिए बिलकुल भी सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri : सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! पुलिस सहित इन विभाग में निकली भर्तियां,जानें

SAIL Recruitment 2023: जरूरी योग्यता

वैसे उम्मीदवार जो सेल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की सर्टिफिकेट होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के साथ आईटीआई की सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

आयु सीमा

सेल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी की आयु सीमा में छूट दी जाती है.

SAIL Recruitment 2023: पद

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, रिगर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर, आईसीटीएसएम, प्लम्बर, मैकेनिक मोटर वेहिकल, ड्रॉट्समैन (सिविल) आदि के पद भरे जाएंगे.

सैलरी

जिन उम्मीदवार का इन पदों के लिए SAIL Recruitment 2023 सलेक्शन हो जाता है, उन्हें महीने की स्टाइपेन 7000-7700 रुपये मिलेगी.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Force Citiline : 10 लोगों को एक साथ घुमाने वाली MPV कार की हुई एंट्री, सीटिंग अरेंजमेंट देख दिल हो जायेगा गदगद, देखें

0

Force Citiline: मौजूदा समय में 7-8 सीटर कर की डिमांड काफी ज्यादा है, क्योंकि इसे को फैमिली कार की श्रेणी में रखा जाता है. इस कार में आराम से पूरी फैमिली के साथ सफर किया जा सकता है. किंतु कुछ लोगों की इससे भी बड़ी फैमिली होती है, जिस वजह से उनका डिमांड इससे भी अधिक सीटर कार का होता है. इसी डिमांड को देखते हुए पुणे बेस्ड ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर ने अपनी 10-सीटर एमयूवी फोर्स सिटीलाइन (Force Citiline) को लॉन्च कर दिया है. जिसका सीटिंग अरेंजमेंट देख आपका दिल खुश हो जायेगा.

Force Citiline
Force Citiline

जी हां! आप इस कार में एक साथ 10 लोगों के साथ सफर कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इससे पहले अपनी प्रीमियम गाड़ी अर्बनिया को भी पेश कर चुकी है. वहीं, यह कार टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा जैसी गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी. चलिए इस गाड़ी के बारे में डिटेल से जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Kinetic Green Flex: धांसू रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कातिलाना लुक देख ग्राहक हो रहे हैं फैन

बड़े परिवार के लिए है ये एकदम मस्त

फोर्स सिटीलाइन का ये मॉडल फोर्स ट्रैक्स क्रूजर का अपडेटेड वर्जन है, जिसे सामान 2.6-L डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. इस कार में तीसरी रो में साइड-फेसिंग जंप सीटों की जगह ये कार फ्रंट-फेसिंग सीटों के साथ पेश की गयी है. इसमें 13 लोग आराम से बैठ सकते हैं. वहीं, कम्पनी ने इसे शानदार लुक के साथ पेश किया है, जो ग्राहक को अपने ओर आकर्षित करने में सक्षम होगा.

Force Citiline: फीचर्स भी है एकदम लाजवाब

अगर बात करें इस एमपीवी में मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसके सभी दरवाजे पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, आगे और पीछे बैठने वाले लोगों के लिए अलग एसी, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स मौजूद है. साथ ही इसमें, इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सस्पेंशन के साथ-साथ टॉर्सियन बार फ्रंट स्प्रिंग और रियर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग भी मौजूद हैं.

Force Citiline: कैसा है इसका इंजन

इस नई एमपीवी के इंजन के बारे में बात करें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें मर्सिडीज-बेंज वाला एफएम 2.6 सीआर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 91bhp की पावर और 250Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है.

2+3+2+3 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है यह कार

सिटिंग लेआउट की बात करें तो इसमें 2+3+2+3 का फ्रंट-फेसिंग सीटिंग लेआउट दिया गया है, यानी पहली लाइन में ड्राइवर और को-पैसेंजर, दूसरी लाइन में तीन सवारी, तीसरी लाइन में दो सवारी और सबसे लास्ट वाली लाइन में तीन सवारी के हिसाब से बैठने की जगह दी गयी है. इस कार की तीसरी और चौथी लाइन में घुसने और निकलने के लिए दूसरी लाइन में 60:40 स्प्लिट बकेट सीटें दी गई हैं. जिससे आपको बैठने या निकलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. साथ ही इसकी कीमत की बात करें तो घरेलू बाजार के इसकी कीमत 15.93 लाख रुपए तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Realme Narzo N55 की पहली सेल हुई शुरू,10 हजार से भी कम में बना लें अपना,देखें ऑफर

0

Realme Narzo N55: प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने नार्जो सेगमेंट में अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo N55 को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस फोन को नए यूनीक डिजाइन के साथ पेश किया है.इस स्मार्टफोन की पहली सेल कल शुरू हो चुकी है. आइए आपको इस स्मार्ट फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.64 इंच की डिस्प्ले प्रोवाइड की गई है. प्रोसेसर इसमें Media Demensity 810/ 4 GB है.स्मार्टफोन में 4GB रैम + 64GB और 6 GB+ 128 GB स्टोरेज मिलता है.

Realme Narzo N55
Realme Narzo N55

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Symphony Cooler: गर्मी की छुट्टी कर देगा Symphony का ये छोटू सा कूलर,कम कीमत में क्वालिटी जबरदस्त

बैटरी

इसमें पॉवर देने बैटरी 5000 Mah दी गई है.जिसे 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होता है.

कीमत

स्मार्टफोन कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹10999 वहीं 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत ₹12999 रखी है. फोन की सेल 18 अप्रैल से रियल में की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजॉन इंडिया पर शुरू हो चुकी है.फोन को अगर HDFC और SBI बैंक कार्ड से खरीदा जाता है तो ₹500 से लेकर ₹1000 का डिस्काउंट मिल जाएगा.फोन को प्राइम ब्लैक कलर और प्राइम ब्लू कलर में उपलब्ध कराया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flipkart Sale में बेहद सस्ती कीमतों पर मिल रहे हैं AC,धड़ल्ले से हो रही है खरीददारी,फटाफट देखें डिटेल

0

Flipkart Sale: अगर आप हाल-फिलहाल में AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर एक जबरदस्त डील का आयोजन किया जा रहा है. इस डील की शुरुआत 18 अप्रैल से हो चुकी है और इसका समापन 20 अप्रैल को होना है. इस सेल में एसी के साथ-साथ एयर कंडीशनर पर भी भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. आज हम आपको इसी सेल के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं बताएंगे कि आप इस सेल से कैसे खरीदारी करें और कैसे हजारों की बचत करें.

Carrier 0.8 Ton 3 Star Split Inverter Ac

Flipkart Sale
image credit google

इस शानदार फीचर्स वाली स्प्लिट एसी को फिलहाल 27,999 की कीमत में आप घर ला सकते हैं लेकिन इसकी असल कीमत 55,690 रुपये है. इस AC पर बैंक एक्सचेंज का ऑफर भी दिया जा रहा है. जिसके जरिए आप 4,000 की इंस्टेंट बचत कर सकते हैं. इसके साथ-साथ ईएमआई का ऑप्शन भी इस पर उपलब्ध है. 0.8 टन की एसी 3 स्टार बी रेटिंग के साथ आती है. इसमें एक non-inverter स्टार एसी की तुलना में 15% तक बिजली कम खर्च करने की कैपेसिटी दी गई है. वहीं इसमें स्मार्ट फीचर्स के तौर पर ऑटो रीस्टार्ट और स्लीप मोड का फीचर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:  Chat GPT को धूल चटाने आ रहा है Google का नया AI सर्च इंजन,जानें क्या होगा नाम

MarQ Range 0.8 Ton 3 Star Split AC

इस AC को भी बेहद सस्ती कीमतों पर खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत 45,499 है. जबकि फ्लिपकार्ट की इस सेल में इसको महज़ 26,999 में सेल किया जा रहा है. यह एक फोर इन वन कन्वर्टिबल ऐसी है. जो टर्बोकूल तकनीक पर आधारित है, वहीं रेटिंग के मामले में इसको 3 स्टार रेटिंग दी गई है. इसमें भी ऑटो रीस्टार्ट और स्लीप मोड का विकल्प ग्राहकों को मिल जाता है.

WhirlPool Convertible 4-in-1 Cooling AC

Flipkart Sale
image credit google

यह 0.8 टन की एसी 1020 की ईएमआई पर उपलब्ध है. बता दें कि, इसकी कीमत 55,999 रुपये है लेकिन इसके बजाय यह ऐसी सिर्फ 28,999 में आपकी हो सकती है. इस सेल में खरीदारी करने पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. जिसके जरिए 4,000 की बचत इंस्टेंट में आपकी हो जाएगी.

Realme TechLife AC

इस दमदार एसी को रियल मी कंपनी के द्वारा ऑफर किया जा रहा है. यह 1 टन की एसी है और 4 स्टार स्प्लिट इनवर्टर के फीचर के साथ आती है. इसमें फ्लेक्सी कंट्रोल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसकी कीमत 48,999 है लेकिन फिलहाल यह 29,499 की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है. इसको भी बैंक एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Chat GPT को धूल चटाने आ रहा है Google का नया AI सर्च इंजन,जानें क्या होगा नाम

0

Google: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगातार लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाती जा रही है और लोगों द्वारा उसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. Chat GPT को जब से लॉन्च किया गया है तब से उसने सबकी नींद उड़ा रखी है.Google की तरफ से Chat GPT को टक्कर देने के लिए चैट बार्ड को उतारा गया था.लेकिन ज्यादा खासियतों की वजह से चैट जीपीटी का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है. जिसके बाद गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया है.

ये होगा गूगल का नया AI सर्च इंजन

जानकारी के मुताबिक गूगल के द्वारा अब एक और दूसरे एआई सर्च इंजन Magi पर नए सिरे से काम किया जा रहा है. जिससे वह चैट जीपीटी को टक्कर देकर मुकाबला कर सके. साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि पहले सर्च इंजन AI Bard में भी सुधार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Symphony Cooler: गर्मी की छुट्टी कर देगा Symphony का ये छोटू सा कूलर,कम कीमत में क्वालिटी जबरदस्त

google
google

Chat GPT को देगा टक्कर

गूगल द्वारा Magi पर किए जा रहे काम के बाद बताया जा रहा है कि यह फीचर्स के मामले में काफी आगे निकल जाएगा. बता दें कि हाल ही में सैमसंग की तरफ से डिफॉल्ट सर्च इंजन के रूप में गूगल की जगह माइक्रोसॉफ्ट बिंग देने की बात कही गई थी. जिसके बाद गूगल ने पाया कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन के मुकाबले में उसका एआई उतना अच्छा नहीं है जिसके कारण उसे नए सिरे से उसे काम करना पड़ रहा है. जिससे वह माइक्रोसॉफ्ट के AI को टक्कर दे सके.

दिशा निर्देश भी देता है ChatGPT

ChatGPT की बात करें तो इसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने बनाया है. कंपनी ने GPT 3.5 पर आधारित एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल चैटबॉट बनाया है. ChatGPT फीचर यूजर को अपने जवाब देने के साथ – साथ दिशा निर्देश भी देता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Noise Smartwatch: बेहद कम दामों में मिल रही ये दमदार स्मार्टवॉच, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, झटपट देखें डिटेल

0

Noise Smartwatch: अगर आप किफायती कीमतों पर बढ़िया क्वालिटी और जबरदस्त फीचर्स वाली Smartwatch खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी स्मार्टवॉच लेकर आए हैं. जो फीचर्स के मामले में तो कमाल है ही साथ में इनकी कीमत भी बजट फ्रेंडली है. आज हम आपको नॉइस स्मार्टवॉच के कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं. जिनमें से आप अपने हिसाब से कोई भी स्मार्टवॉच अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं इनकी डिटेल्स.

Noise ColorFit Pulse Grand Smartwatch

प्रीमियम क्वालिटी से लैस यह स्मार्टवॉच बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश की जाती है. इसमें 1.69 इंच की एचडी स्क्रीन प्रदान की जाती है. इसके अलावा इसमें कई स्मार्ट फीचर मिलते हैं. इस स्मार्ट वॉच में ip68 वाटरप्रूफ की रेटिंग भी दी गई है, साथ में स्ट्रेस रिलीफ और हार्ट रेट के फीचर्स भी प्रोवाइड कराए गए हैं. इसकी खरीदारी की बात करें तो इसे ऐमेजॉन से 1,299 में अपना बनाया जा सकता है.

Noise Pulse Go Buzz Smartwatch

Noise Smartwatch
image Credit Noise

यह स्मार्टवॉच कई शानदार और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है. इसमें हेल्थ सूट के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 100 से अधिक मोड्स मिल जाते हैं साथ में हेल्प ट्रैक का फीचर भी मिल जाता है. बता दें कि, इस वॉच की बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद लगातार कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए स्मार्ट टेक का ऑप्शन भी दिया गया है और इसकी कीमत की बात करें तो यह स्मार्टवॉच 1,699 रुपए में ऐमेजॉन पर उपलब्ध है.

Noise ColorFit ultra Smartwatch

अगर आप मात्र 2000 के बजट में कोई प्रीमियम लुक वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है. स्मार्टवॉच में 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. वहीं डिस्प्ले साइज 1.75 मिल जाता है. जो HD+ क्वालिटी के साथ आता है. कीमत के बारे में बात करें तो यह वॉच ऐमेजॉन पर 1,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Daikin 1.5 Ton Split AC: गर्मी में घर को बना देगी एकदम कूल ये एसी, बिजली खर्च न के बराबर, तुरंत जानें डिटेल

Noise ColorFit Ultra LE Smartwatch

ये स्मार्टवॉच 1.75 इंच की डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें Amoled डिस्प्ले का फीचर जो 368×448 रिजॉल्यूशन के साथ में मिलता है. इसमें 100+ मोड्स प्रदान किए गए हैं. इसमें ग्राहकों को कई कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 1,999 रुपये है. इसको ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

खरीदना चाहते हैं iPhone 14,तो तुरंत झपट लें मौका,मिल रही 32 हजार से ज्यादा की छूट,देखें डिटेल

0

iPhone 14: लोगों से अगर ये पूछा जाए कि वो किस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो अधिकतर लोगों का जबाव आएगा कि वो आईफोन (iPhone) को खरीदना चाहते हैं. लेकिन उनकी ये इच्छा इसलिए पूरी नहीं हो पाती क्योंकि आईफोन काफी महंगा होता है. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको आईफोन पर चल रहे ऐसे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने वाले हैं जिसे पाकर आप आईफोन 14 पर बहुत मोटी छूट पा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आई फ़ोन 14 पर क्या-क्या छूट मिल रही हैं.

स्पेसिफिकेशन

एप्पल आईफोन 14 की डिस्प्ले की बात करें तो उसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दी गई है. आईफोन में बैक साइड में कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वीडियो और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा आईफोन 14 के फ्रंट पर दिया गया है. आईफोन में 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है.आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Daikin 1.5 Ton Split AC: गर्मी में घर को बना देगी एकदम कूल ये एसी, बिजली खर्च न के बराबर, तुरंत जानें डिटेल

iPhone 14
iPhone 14

कीमत

आईफोन 14 की कीमत की बात करें इसकी एमआरपी ₹79000 है जिसे फिलहाल 9% की बड़ी छूट के साथ ₹71999 में बेचने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए आपको अब इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

ऑफर

आईफोन 14 को अगर आप अभी खरीदते हैं तो इस पर आपको ₹29250 का आपको एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है.इतना ही नहीं आईफोन की कुछ मॉडल पर ₹3000 का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका मतलब अगर आप इन दोनों ऑफर्स का लाभ ले लेते हैं तो आईफोन 14 की कीमत में 32450 रूपए का फर्क आ जाएगा. यही नहीं अगर आईफोन 14 को एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदा जाता है तो 5% का कैश बैक मिलेगा. कंपनी की तरफ से आईफोन 14 पर 1 साल की वारंटी उपलब्ध कराई जा रही है जबकि एक्सेसरीज पर 6 महीने की गारंटी मिलेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Oneplus Nord Buds 2: धांसू साउंड क्वालिटी के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स, कीमत भी है कम,जल्दी खरीद लें ये ईयरबड्स

0

Oneplus Nord Buds 2: अगर आप सस्ते दामों में कोई अच्छी क्वालिटी के ईयरबड्स खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन और दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले Oneplus Nord Buds 2 ईयरबड्स के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए आपको बता देते हैं. इनकी कीमत और फीचर्स.

Oneplus Nord Buds 2 फीचर्स

Oneplus Nord Buds 2
image credit google

Oneplus Nord Buds 2 में 12.4 mm के डुअल डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. वन प्लस के इन नए ईयरबड्स में ENC यानि एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा भी प्रदान की गई है. ये तकनीक बाहर की आवाज को 25 डीबी तक रोकने की कैपिसिटी रखती है. इनमें सिलिकॉन के ईयर टिप्स दिए जाते हैं. वहीं इनको IP55 की रेटिंग दी गई है. कंपनी ने इनमें लेटेस्ट तकनीक Dolby Atmos के साथ Dirac साउंड ट्यूनिंग और मास्टर इक्विलाइजर फीचर भी दिया है. खास बात है कि ये फीचर्स ट्रांसपेरेंसी मोड्स में देखने को मिलते हैं.

बैटरी

Oneplus Nord Buds 2
image credit google

इन ईयरबड्स में 350 Mah की बैटरी दी जाती है. कंपनी क्लेम करती है कि इन्हें एक बार की चार्जिंग में 36 घंटे तक यूज़ किया जा सकता है. वहीं ईयरबड्स भी 4 से 5 घंटे चल जाते हैं. इनको मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक यूज में लाया जा सकता है. इनको चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Daikin 1.5 Ton Split AC: गर्मी में घर को बना देगी एकदम कूल ये एसी, बिजली खर्च न के बराबर, तुरंत जानें डिटेल

कीमत और ऑफर्स

Oneplus Nord Buds 2 की कीमत 2,999 रुपये है. ये कई कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं. जिनमें ब्लैक और व्हाइट शामिल हैं. इनको सेल में भी खरीदा जा सकता है. कई शानदार सेल इन ईयरबड्स पर पिछले कई दिनों से चल रही हैं. इसके अलावा ये Oneplus Nord 2 के साथ फ्री दिए जा रहे हैं. इनकी खरीददारी कंपनी के रिटेल स्टोर से और ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल