Home Blog Page 790

Samsung का ये फोन कीमत में हो गया आधा, कर सकते हैं हज़ारों की बचत, तुरंत करें खरीददारी

0

अगर आप Samsung के फोन चलाने के शौकीन हैं और हाल फिलहाल में इस कंपनी का कोई स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये ख़बर आपकी इस योजना में अहम रोल निभा सकती हैं. दरअसल, हाल ही सेमसंग के एक फोन के प्राइस धड़ाम से नीचे आ गए हैं और ये फोन बेहद कम कीमतों पर मिल रहा है. हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस फोन को सस्ते में अपना बना सकते हैं.

Samsung Galaxy A23 5G पर कम हुए दाम

Samsung
image credit google

Samsung Galaxy A23 5G पर गज़ब की धमाकेदार डील चल रही है. इस डील में स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये की छूट प्रदान की जा रही है. इस कमाल की डील का हिस्सा बनने के लिए आपको ऐमेजॉन से इसकी खरीददारी करनी पड़ेगी. बता दें कि, Blockbuster Value Day डील के तहत इस पर 21% का बढ़िया ऑफर दिया जा रहा है. साथ में बैंक के ऑफर्स लगाकर भी बचत करी जा सकती है. SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये की बचत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi 13 Ultra: एक मिनट की बैटरी में धुआंधार चलेगा ये स्मार्टफोन,जानें अन्य शानदार खूबियां

फोन एक्चेंज का भी है ऑफर

Samsung
image credit google

Samsung Galaxy A23 5G फोन पर एक्चेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप पुराने फोन के बदले नया फोन चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए सुनहरा साबित हो सकता है. कंपनी इस फोन पर 21,050 रुपये का एक्चेंज ऑफर प्रदान कर रही है. ऐसे देखा जाए तो ये फोन सिर्फ 1949 रुपये में आपका बन जाएगा.

कीमत है इतनी

इस स्मार्टफोन की कीमत 28,990 रुपये है. जो कि 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा ये हैंडसेट कई कलर वेरिएंट के साथ आता है.

Blockbuster Value Day में और भी हैं मौके

ऐमेजॉन की Blockbuster Value Day सेल में कई और कंपनियों फोन्स पर भी बंपर छूट दी जा रही हैं. साथ ही दूसरे गैजेट्स पर भी डील्स की भरमार है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Xiaomi 13 Ultra: एक मिनट की बैटरी में धुआंधार चलेगा ये स्मार्टफोन,जानें अन्य शानदार खूबियां

0

Xiaomi 13 Ultra: Xiaomi अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कतार में लगातार नए नए फोन्स लॉन्च कर रही है. आज यानि 18 अप्रैल को कंपनी ने Xiaomi 13 Ultra को बाजार में उतारा है. इस स्मार्टफोन की दस्तक के साथ ही कस्टमर्स में इसका क्रेज भी खूब देखने मिल रहा है. तो आपको हम इसी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

एक मिनट में बैटरी चलेगी एक घंटा

Xiaomi 13 Ultra
image credit google

Xiaomi ने इस फोन को लेकर दावा किया कि इस फोन को महज़ एक मिनट की चार्जिंग में एक घंटे तक चलाया जा सकता है. इतना ही नहीं बैटरी कम से कम आपको 12 मिनट कॉल पर भी बात करा सकती है. वहीं जितनी देर तक इसकी बैटरी साथ देती है. उतनी ही जल्दी ये चार्ज भी हो जाती है. इसको फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है. वाकई बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का ये दावा हैरान करने वाला है.

ये भी पढ़ें: Dual Inverter AC: ऐसे करते हैं काम डुअल इन्वर्टर एसी, गर्मी में घर को बना देंगे बर्फ, जानें खासियत

Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 13 Ultra
image credit google

इस फोन में ऑक्टा कोर 3.2Ghz Snapdragon 8 Gen प्रोसेर दिया गया है. जो कि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 534 पीपीआई Amoled के साथ आता है. डिस्प्ले इसमें 6.7 इंच की दी गई है. 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ इसे इंडियन मार्केट में पेश किया गया है. इसमें डुअल सिम का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. साथ ही फिंगरप्रिंट की फैसिलिटी भी प्रदान की गई है.

स्मार्टफोन में लगी है बैटरी चिप

Xiaomi 13 Ultra
image credit google

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस फोन को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित बैटरी चिप से लैस किया है. इसमें खुद के द्वारा बनाई गई Surge P2 & Surge G1 चिप्स यूज़ करी गई हैं. यही वजह है कि फोन की बैटरी को लेकर कंपनी ये बड़ा दावा ठोका है.

कैमरा सेटअप

फोन में कैमरे के मामले में भी कोई कंजूसी कंपनी के द्वारा देखने को नहीं मिली है. इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप जो कि Sony IMX989 है. ये 50 मेगापिक्सल का मिल जाता है. खास बात है कि 50 मेगापिक्सल का ऑक्ज़ीलरी लेंस सपोर्ट भी इसे अलग बना देता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dual Inverter AC: ऐसे करते हैं काम डुअल इन्वर्टर एसी, गर्मी में घर को बना देंगे बर्फ, जानें खासियत

0

Dual Inverter AC: तपती धूप और गर्मी से निजाद पाने के लिए कुछ ही तरीके हैं. जिनसे इस सीजन में थोड़ी बहुत राहत मिलती है लेकिन कई बार गर्मी इतनी बढ जाती है कि एसी, कूलर, पंखे भी फीके पड़ने लगते हैं. ऐसे में हमें जरूरत में होती है किसी ऐसे उपकरण की जो गर्मी से राहत दिला दे. तो आज हम आपको एक ऐसे ही उपकरण के बारे में बताने वाले हैं. जो गर्मी की आपके घर से छुट्टी कर देगा. जी हां, हम आपको Dual Inverter AC के बारे में बताने वाले हैं.

Dual Inverter AC की खासियत

39,000 रु सस्ता मिल रहा LG का यह Inverter Split AC, मंथली EMI बनेगी सिर्फ  इतनी - Mysmartprice Hindi

आमतौर पर नॉर्मल एसी ही हर तरफ देखने को मिलती है लेकिन जब गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगता है तो डुअल इन्वर्टर एसी की कमी खलने लगती है. इस तरह के एसीयों में डबल मोटर लगी रहती है. साथ में दो रोटरी कम्प्रेसर,दो रोटर्स लगे रहते हैं. जो आम एसी की तुलना में ज्यादा ठंडी हवा देते हैं और उसी हिसाब से ये बिजली भी कंज्यूम करती है. इस तरह के एसी बाकी एसीयों की तुलना में मंहगे आते हैं.

बिजली की होती है बचत

Dual Inverter AC
image credit google

Dual Inverter AC की खास बात है कि ये आम एसीयों की तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करती हैं. इस तरह के एसी आपको कई मायनों में टेंशन मुक्त कर देते हैं. इसमें लगे कम्प्रेसर की मदद से आपका घर व रूम एक दम ठंडा हो जाता है. इसकी खास बात है कि आप अपने हिसाब से कूलिंग सेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Smartwatches For Girls: लड़कियों के लिए कम कीमत में मिल रही हैं ये क्यूट सी स्मार्टवॉच, जल्दी कर लें खरीददारी

आम एसी की तुलना में होते हैं मंहगे

डुअल इन्वर्टर एसी नॉर्मल एसी की तुलना में थोड़े मंहगे आते हैं. आमतौर पर इनकी कीमत दूसरे एसीयों की तुलना में 4 से 5,000 रुपये तक ही मंहगी होती है. L.G Dual Inverter Split Ac जो ऑफर में मिल रही है. बता दें कि, फिलहाल इस एसी को ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. जो कि 45% भारी डिस्काउंट पर सेल की जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Body Polishing Powder for Summer: गर्मी में ट्राई करें ये नेचुरली बॉडी पॉलिशिंग पाउडर,चांदी जैसी चमकेगी स्किन, दिखेगी एकदम सॉफ्ट

Body Polishing Powder for Summer: गर्मी के दिनों में अधिक धूप होने के कारण हमारे स्किन काले पड़ जाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत है स्पेशल स्किन केयर रूटीन को अपने डेली लाइफ में शामिल करने की. वर्तमान में मार्केट में ऐसे कई महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद है, जो इसे प्रोटेक्ट करने का वादा करते हैं, किंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये प्रोडक्ट्स आपके स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं.

Body Polishing Powder for Summer
Body Polishing Powder for Summer

ऐसे में क्यों न नेचुरल तरीके से अपने स्किन को चमकाया जाए. जी हां! आप घर पर बने कुछ नेचरली चीजों के इस्तेमाल से आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आप कुछ आसान तरीकों की मदद से घर पर नेचुरल बॉडी पॉलिशिंग पाउडर (Body polishing powder) बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में डिटेल से..

ये भी पढ़ें: Rose Water Recipe: गर्मी में घर पर ऐसे तैयार करें गुलाब का शरबत, मिलेगा कमाल का फायदा, हेल्थ रखेगा एकदम फिट

बेसन के स्क्रब का करें इस्तेमाल

बॉडी पॉलिशिंग पाउडर बनाने के लिए बेसन का इस्तेमाल सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है. यह हमारे स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है और खास बात यह है कि इसको लगाने से स्किन को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं होता है. इसे बनाने के लिए बेसन में दूध और हल्दी एड करके पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करके इसे छुड़ा ले. कुछ देर बाद पानी से चेहरे को साफ कर ले. कुछ ही दिनों में आपको स्किन एकदम ग्लोइंग दिखने लगेंगी.

कॉफी का स्क्रब बनाए-Body Polishing Powder for Summer

कॉफी पीने में जितना स्वादिष्ट लगता है, उससे कई गुना अधिक यह चेहरे के लिए फायदेमंद होता है. आप स्किन टैनिन को दूर करने के लिए कॉफी स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी पाउडर में नारियल का तेल और चीनी मिलाकर त्वचा पर अप्लाई करें और कुछ देर स्क्रब करें और पानी से धो ले. स्किन साफ करने के बाद निश्चित रूप से चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे आपको नेचुरली ग्लो मिलेगी और चेहरा चांदी जैसा दमकने लगेगा.

स्ट्रॉबेरी का स्क्रब ट्राई करें

वैसे तो स्ट्रॉबेरी का सेवन अच्छी सेहत के लिए किया जाता है, किंतु आप स्ट्रॉबेरी का स्क्रब लगाकर आप गर्मियों में त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी को पीस पर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में चीनी और बादाम का तेल मिक्स करें. इसके पेस्ट को स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. और कुछ देर बाद धूल ले. इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत दिखने लगेगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartwatches For Girls: लड़कियों के लिए कम कीमत में मिल रही हैं ये क्यूट सी स्मार्टवॉच, जल्दी कर लें खरीददारी

0

Smartwatches For Girls: आज के समय में हर किसी को स्मार्टवॉच पहनने का शौक होता है. स्मार्टवॉच ज्यादातर लड़के ही पहनते दिखते हैं लेकिन लड़कियों के लिए भी कुछ शानदार Smartwatches आती हैं. जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं और इनमें कई कमाल के फीचर्स भी दिए गए होते हैं. आज हम आपको लड़कियों के लिए कुछ बेहतरीन क्वालिटी की घड़ीयों के बारे में बताने वाले हैं.

FIT VERSA 2 Smartwatches For Girls

Smartwatches For Girls
image credit google

ये कमाल की स्मार्टवॉच लड़कियों को बेहद पसंद आती है. इसमें वॉटरप्रूफ सिस्टम, वेदर, हार्ट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं. FIT VERSA 2 Smartwatch में हेल्थ और फिटनेस के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इस घड़ी की कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है लेकिन इसके बदले इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर भी दिए जाते हैं. इसको 13,999 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है.

Noise ColorFit Pulse Smartwatches For Girls

इस स्मार्टवॉच में काफी एडवांस लेवल के फीचर दिए गए हैं. इस वॉच को महज़ 1,999 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. इसमें फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाता है. इसमें बैटरी बैकअप भी बढ़िया मिल जाता है. कंपनी का दावा है इसको एक बार की चार्जिंग में 10 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. ये घड़ी एंड्रायड यूज़र्स के साथ ही आईओएस वाले यूजर्स के लिए भी बढ़िया साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:  Oppo A1 5G: लॉन्च हुआ ओप्पो का दमदार फीचर्स से लैस 5G समार्टफोन, जानें क्या है खास

Samsung Galaxy Watch4 martwatches For Girls

Smartwatches For Girls
image credit google

इस घड़ी को ऑफर किया जाता है सेमसंग की तरफ से, इसमें स्लीप मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर, हार्ट रेट, फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. लड़कियों के लिए पहनने में ये काफी कंफर्टेबल भी होती है. कीमत की बात करें तो इसे 12,000 रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है.

Fire-Boltt Smartwatch Brand Ring

इस वॉच को अपने हिसाब से कस्टमाइज करके भी आप यूज़ कतर सकते हैं. इसमें मल्टीपल वॉच फेस का फीचर दिया गया है. साथ ही इस कमाल की घड़ी को एक साथ कई डिवाइस के साथ कन्नेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत ऑफर्स के साथ आपको 2,498 रुपये पड़ जाती है.

Boat Xtend Smartwatch with Alexa built

जिस बजट रेंज में ये स्मार्टवॉच मिलती है. उस हिसाब से इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसमें अलेक्सा वॉयस असिस्टेंस फीचर देखने को मिल जाता है. साथ ही 14 स्पोर्ट्स मोड्स से घड़ी लैस है. कीमत इसकी 1999 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Rose Water Recipe: गर्मी में घर पर ऐसे तैयार करें गुलाब का शरबत, मिलेगा कमाल का फायदा, हेल्थ रखेगा एकदम फिट

Rose Water Recipe: प्रचंड गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. ऐसे में ज्यादातर लोग इसके चपेट में आयेंगे. अगर आप भी बीमार होने से बचना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप अपने सेहत का खास ख्याल रखें. वैसे तो लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के जूस, फल, सब्जियों का सेवन करते हैं. हालंकि, इस समय लोग सबसे अधिक पानी वाले पदार्थ का अधिक सेवन करते हैं. जैसे नारियल पानी, तरह तरह के जूस आदि.

Rose Water Recipe
Rose Water Recipe

इन्हीं जूस में एक गुलाब का शरबत शामिल है. यह पीने में जितना लजीज है उससे कई गुना अधिक सेहत के लिए फायदेमंद है. इस मौसम में इसका इस्तेमाल काफी अधिक होता है. जिस वजह से यह मार्केट में आसानी से मिल जाता है. किंतु अगर आप केमिकल वाले गुलाब के शरबत से बचना चाहते हैं, तो आप इसे घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं.

गुलाब जल न केवल आपके चेहरे के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि इसके फूल में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कई समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते हैं. गुलाब में एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल्स और विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो आपको हर तरीके से सेहतमंद बनाए रखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और पीने के फायदे के बारे में

ये भी पढ़ें: Arabic mehndi designs: ईद के अवसर पर जरूर ट्राई करें ये अरेबिक मेहंदी की ये स्टालिश डिजाइन्स, हर कोई देखता ही रह जायेगा

ऐसे तैयार करें गुलाब जल का शरबत-Rose Water Recipe

  • रोज वाटर बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में साफ गुलाब की पंखुड़ियां डालें और इसे अच्छी तरह से साफ का लें.
  • इसके बाद इसमें थोड़ा पानी डालकर इसे गैस के धीमी आंच पर ढक कर छोड़ दें.
  • अब इसे 30-45 मिनट या तब तक उबालें जब तक कि पंखुड़ियां अपना रंग न छोड़ दें.
  • इसके बाद गैस बंद करके गुलाब जल को पूरी तरह से ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
  • ठंडा होने के बाद एक छलनी की मदद से किसी बर्तन में इसे छान लें और फिर पिएं.

गुलाब जल का शरबत है सेहत के लिए फायदेमंद

  1. पाचन को मजबूत बनाता है
  2. गले की समस्या होंगी दूर
  3. स्ट्रेस को रखेगा दूर
  4. लिवर को करेगा साफ

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Oppo A1 5G: लॉन्च हुआ ओप्पो का दमदार फीचर्स से लैस 5G समार्टफोन, जानें क्या है खास

0

Oppo A1 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो इंडिया में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रही है. बीते कुछ महीने में कंपनी के कई फोन्स इंडियन बाजार में पेश किए हैं. हाल ही ओप्पो के द्वारा Oppo A1 5G पेश किया गया है. चाइना में लॉन्च के बाद बारी अब ग्लोबल लेवल पर इसे पेश करने की है. आज हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

Oppo A1 5G स्पेसिफिकेशन

Oppo A1 5G
image credit google

इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. जो कि 120 हर्टज़ का रिफ्रेश रेट व इसमें टच सैंपलिंग 360 हर्टज़ मिल जाती है. फोन में पर्फोंमेंस के लिए Quallcom Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो ये फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी के यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाले COlorOS 13 की लेयर लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: Automatic Air Room Freshener: घर को हमेशा महकता हुआ रखेंगे ये गज़ब के Room Freshner, बदबू से मिलेगा छुटकारा

कैमरा सेटअप

Oppo A1 5G
image credit google

स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाता है. रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक सेंसर दिया गया है. सेल्फी कैमरा इसमें 8 मेगापिक्सल का प्रदान किया गया है. अन्य स्पेक्स की बात करें तो फिंगर प्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक इस फोन में मिल जाता है. बैटरी 5000 MAh की जाती है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Oppo A1 5G की प्राइस

इस फोन को चाइना में फिलहाल 1,999 यूआन यानि तकरीबन 23,800 रुपये में लॉन्च किया गया है. ये फोन कैबेरिया, ऑरेंज, ओशन ब्लू और सैंडस्टोन ब्लैक कलर में मार्केट में उतारा गया है. इसको ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री बुक किया जा सकता है.

इंडिया में कब होगा लॉन्च

कंपनी फिलहाल इस फोन को चाइना में लॉन्च किया है. हालांकि, इसके इंडिया में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और न ही ग्लोबल स्तर पर इसके लॉन्च के बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Special biryani For Eid: ईद पर घर आएं मेहमानों के लिए बनाएं लजीज स्पेशल बिरयानी, पढ़ें रेसिपी

Special Biryani For Eid: ईद के ख़ास मौके महिलाएं परिवार के सदस्यों को स्पेशल फील कराने के लिए कई स्पेशल आइटम्स बनाती हैं. इस मौके पर घरों में बिरयानी बनाने के साथ सिवईं, नल्ली निहारी, मटन कबाब और मटन कोरमा जैसी डिशेज खासतौर पर बनाई जाती हैं. ये डिशेज खाने में इतनी टेस्टी होती हैं कि लंबे वक्त तक इनका स्वाद जुबान पर बना रहता है. ईद पर घर-परिवार के सभी लोग मिलकर खुशियां मनाते हैं. तो इस खास मौके पर आइए जानते हैं ईद पर स्पेशल बिरयानी के बारे में-

आवश्यक सामग्री

मटन – 500 ग्राम छोटे टुकड़ों में कटा हुआ

बासमती चावल – 2

कपदही – 1 कप

प्याज – 2 मध्यम आकार के बारीक कटे हुए

टमाटर – 2 मध्यम आकार के बारीक कटे हुए

तेल – 4 बड़े चम्मच

लहसुन का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

अदरक का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

हल्दी – 1 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच

गरम मसाला पाउडर – 1 छोटा चम्मच

जीरा – 1 छोटा चम्मच

लौंग – 2

तेज पत्ता – 2

नमक स्वाद अनुसार

धनिया पत्ती – गार्निश के लिए.

ये भी पढ़ें: Recipe: मटर ही नहीं उसके छिलके से भी बनाएं जा सकते हैं स्वादिष्ट व्यंजन, जानें रेसिपी

बनाने की विधि (Special biryani For Eid)

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में तेल गरम करें. जीरा, लौंग और तेज पत्ता डालकर महक आने तक भूनें.प्याज़ डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें. फिर लहसुन का पेस्ट और अदरक का पेस्ट डालकर 1-2 मिनट तक भूनें.

मटन डालकर तब तक भूनें जब तक मीट का रंग न बदल जाए.टमाटर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमक डालें. अच्छी तरह मिलाएँ और तब तक पकाएँ जब तक टमाटर नरम न हो जाएँ और तेल अलग न होने लगे.

दही डालें और अच्छी तरह मिलाएँ. ढककर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं.एक अलग बर्तन में पानी उबालें और उसमें चावल डालें. तब तक पकाएं जब तक कि चावल लगभग 70% पक न जाएं.

चावल को छान लें और एक अलग बर्तन में फैला दें.चावल और मटन के मिश्रण को एक बड़े बर्तन में डालें, चावल के साथ शुरू और खत्म करें.

बर्तन को टाइट फिटिंग वाले ढक्कन से ढक दें और धीमी आंच पर 10-15 मिनट या चावल के पूरी तरह से पकने तक पकाएं.धनिया पत्ती से सजाकर रायते के साथ गरमागरम परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Automatic Air Room Freshener: घर को हमेशा महकता हुआ रखेंगे ये गज़ब के Room Freshener, बदबू से मिलेगा छुटकारा

0

Automatic Air Room Freshener: आपके आस- पास अगर बढ़िया माहौल नहीं होता है तो काम में भी आपका मन नहीं लगता. चाहे घर हो या ऑफिस या फिर काम करने का कोई और वर्क प्लेस. सब जगह अच्छा माहौल होना बेहद जरूरी होता है. इन्हीं में एक जरूरी चीज़ साफ सफाई भी होती है. लेकिन कई बार सफाई होने के बाद भी बदबू आती है तो ऐसे में हमारा मूड खराब हो जाता है तो आपकी इसी प्रोब्लम का सॉल्यूशन हम लेकर आए हैं. हम आपको कुछ गज़ब के Automatic Air Room Freshener के बारे में बताने वाले हैं. जो आपके वर्क प्लेस को एकदम बेहतरीन बना देंगे.

Airwick Freshmatic Automatic Air Freshener Kit

Automatic Air Room Freshner
image credit google

बदबू को दूर करने के लिए ये कमाल की Room Freshner किट काफी कमाल साबित हो सकती है. ये किट 250 मिलीमीटर साइज के साथ आती है और खास बात है कि इसमें सेंट व्हाइट फ्लावर, वनीला और मेलन फ्रेगरेंस मिल जाता है. ये रूम फ्रेशनर तकरीबन 70 दिनों तक चल जाता है. वहीं इसको एकबार लगाकर छोड़ने के बाद ये अपने आप समय समय पर खुद ही स्प्रे करता रहता है.

Godrej Aer Matic Kit Automatic AIr Freshener

Automatic Air Room Freshner
image credit google

ये फ्रेशनर आपके कमरे या वर्कप्लेस को 24 घंटे सुगंधित बनाए रखने का काम करता है. इस फ्रेशनर की खास बात है कि ये अपने आप ही छिड़काव करता रहता है. इसका यूज़ अगर 24 घंटे किया जाए को ये करीब 60 दिन तक आसानी से इस्तेमाल हो जाता है. इस रूम फ्रेशनर के अंदर 2200 स्प्रे मिल जाते हैं. ये Automatic AIr Freshener आपको ऐमेजॉन पर मिल जाएगा.

Godrej Aer Spray Air Freshener

Automatic Air Room Freshner
image credit google

ये रूम फ्रेशनर आपके घर को खुशबूदार तो बनाएगा ही साथ ही ये सर्फ ब्लू और लश ग्रीन कलर के दो एयरप्लेन मिल जाते हैं. इनकी सुगंध आपका दिन और मूड दोनों ही बेहतर कर सकती है. ये फ्रेशनर 220 मिलीमीटर साइज में मिलते हैं. जिसमें फ्रेशनर शामिल हैं.

Odonil Room spray Air Freshener Sandal Bouquet

Automatic Air Room Freshner
image credit google

ये कमाल का रूम फ्रेशनर रूम को तो फ्रेश करता ही है साथ में सुगंधित करने वाली खुशबू आपको अच्छा फील कराने का काम करती है. ये रूम फ्रेशनर 240 मिलीमीटर के साथ आता है. जो 40 दिनों तक नॉर्मल यूज़ में चल जाता है. इस गज़ब के रूम फ्रेशनर को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया है.

ये भी पढ़ें: अब AC के लीक होने की नहीं होगी टेंशन,Godrej का ये लीकप्रूफ AC बाजार में मचा रहा है धूम,पढ़ें डिटेल

Airance Automatic Room Freshener

Automatic Air Room Freshner
image credit google

ये Automatic Room Freshener एक शानदार फ्रेगरेंस के साथ आता है. खास बात है कि इसमें एक एलईडी A4 लाइट भी लगी रहती है. जो इसे बाकी रूम फ्रेशनर्स से यूनीक बनाने का काम करती है. इसमें मस्क और कूल स्प्लैश फ्रेगरेंस देखने को मिल जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

453KM रेंज के साथ Tata Nexon EV का डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, मोबाइल फोन से भी जल्दी चार्ज होगी इसकी बैटरी, जानें खासियत

0

Tata Nexon EV : देश में ब्लैक एडिशन के कार की डिमांड को देखते हुए दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी चहेती कार नेक्सन ईवी मैक्स को डार्क एडिशन के पेश कर दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं, नेक्सन ईवी मैक्स के डार्क एडिशन (Tata Nexon EV Daek Edition) की कीमत से लेकर खूबियों के बारे में डिटेल से.

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

डार्क एडिशन हुआ लॉन्च

टाटा मोटर्स की ओर से नेक्सन ईवी मैक्स के डार्क एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं, जिससे यह कार पहले की अपेक्षा और भी शानदार हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, डार्क एडिशन को कुल दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है.

Tata Nexon EV : फीचर्स

बात करें डार्क एडिशन के फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के किए बता दें, कम्पनी ने इसके फीचर्स में मौजूदा मॉडल की अपेक्षा बदलवा किए हैं. ईवी मैक्स के डार्क एडिशन में कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग, ऑल ब्लैक इंटीरियर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, कर के सीट्स पर डार्क की बैजिंग दी गई है.

Tata Nexon EV : एक्सटीरियर में बदलाव

नेक्सन ईवी मैक्स के डार्क एडिशन में कंपनी की ओर से कई बदलाव किए गए हैं. इसके एक्सटीरियर में कार को पूरी तरह से ब्लैक रखा गया है. सामान्य वर्जन में जो नीले रंग के इंसर्ट मिलते हैं वह भी इस वर्जन में काले रंग के रखे गए हैं. सिर्फ फॉग लैंप के पास नीले रंग के इंसर्ट देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मार्केट में गदर मचाने आ रही नई Hyundai Creta 2023, जबरदस्त फीचर्स के साथ सेफ्टी का भी रखा गया है ध्यान, जानें

Tata Nexon EV : क्या है इसमें खास

कंपनी ने इस नई ब्लैक एडिशन कार को कई खूबियों से लैस करके बनाया है. इसमें एक बड़ा और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच की टचस्क्रीन लिखने को मिलेगा. खास बात यह है कि इस कार को उस वे में डिजाइन किया गया है कि इसका सिस्टम छह क्षेत्रीय भाषाओं की कमांड को सुनता है और इन भाषाओं की 180 कमांड को सुन सकता है. इसके अलावा इसके रियर में एचडी कैमरा दिया गया है जिससे कार को रिवर्स करने में मुश्किलें नहीं आयेगी.

कितनी होगी इसकी रेंज

इस एसयूवी में 40.5 Kwh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 141 बीएचपी का पावर और 250 Nm का टॉर्क मिलता है. यह कार सिंगल चार्ज में 453 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 1 घंटे से भी कम समय लगता है. यानी इस कार को चार्ज करने में मोबाइल इतना टाइम भी नहीं लगता है.

कितनी है इसकी कीमत

कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट में पेश किया है. जिसमें एक्सजेड प्लस लग्जरी 7.2 KW AC वॉल चार्जर वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 19.54 लाख रुपये तय की गई है. वहीं, एक्सजेड प्लस लग्जरी वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 19.04 लाख रुपए रखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें