Home Blog Page 784

गेमर्स की बल्ले बल्ले कर देगा Sony का ये Smart TV,जबरदस्त फीचर के साथ हुआ लॉन्च,देखें डिटेल

0

मशहूर टेक कम्पनी Sony ने 18 अप्रैल को भारत में अपनी नई प्रीमियम रेंज Sony Bravia X8OL TV सीरीज़ पेश कर दिया है. Sony का ये स्मार्ट टीवी हाई-एंड फीचर्स, हार्डवेयर और कुछ दिलचस्प उपकरणों के साथ पेश किया गया है. स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम, गूगल टीवी इंटरफेस और X1 4K HDR पिक्चर प्रोसेसर भी दिया गया है.टीवी तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज 43- इंच, 50-इंच और 85-इंच डिस्प्ले में उपलब्ध कराया गया है.

फीचर्स

स्मार्ट टीवी सीरीज़ के सभी तीन डिस्प्ले वेरिएंट में X1 4K HDR पिक्चर इंजन के साथ 4K डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन मिलता है. ये टीवी ट्रिल्युमिनस प्रो एल्गोरिद्म से भी लैस होता हैं, जो नेचुरल कलर स्पेक्ट्रम को सामने लाता है. इसके अलावा इसमें एक ऑब्जेक्ट-आधारित एचडीआर रीमास्टर सुविधा है जो यूजर को स्क्रीन पर अलग-अलग वस्तुओं के आधार पर कंट्रास्ट को जोड़ देती है.

ये भी पढ़ें: बेहद कम दाम में Maxima की ये स्मार्ट वॉच मचा रही है धूम,एक चार्ज में चलेगी 1 महीने,देखें पूरी डिटेल

Sony Bravia X8OL TV
smart tv

गेमर्स के लिए होगा खास

स्मार्टटीवी को ALM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और HDMI 2.1 सपोर्ट के साथ गेमर्स की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है.और जब प्लेस्टेशन 5 डिवाइस से जोड़ते है, तो यह ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो जेनर पिक्चर मोड को भी सपोर्ट करता है. यह एक अलग गेम मेनू है जो इसके भीतर सभी संबद्ध सेटिंग्स को चलाने का काम करता है.

AirPlay 2 और Apple Home को करेगा सपोर्ट

स्मार्ट टीवी AirPlay 2 और Apple Home  को भी सपोर्ट करती है.इसमें क्रोमकास्ट भी दिया गया है और यह रिमोट वॉयस सर्च सपोर्ट के साथ आता है इतना ही नहीं यह टीवी गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा दोनों को एक साथ जोड़ता है.ऑडियो के मोर्चे पर, इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ एक एक्स- बैलेंस्ड स्पीकर सिस्टम भी मिलता है.Sony Bravia X8OL, Bravia Cam को भी सपोर्ट करता है जो प्रॉक्सिमिटी, जेस्चर- कंट्रोल और प्राइवेसी फीचर्स की रेंज पेश करता है. जबकि कैम खुद टीवी के साथ नहीं आता है और इसे अलग से कस्टमर को खरीदना पड़ता है.

कीमत और उपलब्धता

कीमत की अगर बात की जाए तो 43-इंच Sony Bravia X80L स्मार्ट टीवी की कीमत 99,900 है.जबकि इसके 50-इंच KD-50X80L मॉडल को 1,14,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. दोनों स्मार्ट टीवी की बिक्री 19 अप्रैल से शुरू हो गई है.स्मार्ट टीवी सभी ऑनलाइन स्टोर, सोनी सेंटर स्टोर पर उपलब्ध होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस साल बढ़ेगा Royal Enfield का कुनबा, ये तीन पावरफुल बाइक होंगी लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

0

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड इस साल तीन नई पावरफुल बाइक्स को बाजार में पेश करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने विगत 2020 के बाद दमदार इंजन से लैस कई बाइक्स को पेश किया है. बीते दिनों कंपनी ने Super Meteor 650 को बेहतरीन फीचर्स के साथ उतारा था, अब एक बार फिर से कंपनी की तीन नई बाइक्स की चर्चा जोरों शोरों से चल रही हैं तो चलिए आप भी जान लीजिए इस लिस्ट में कौन कौन सी बाइक्स शामिल हैं.

New-Gen Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield के द्वारा ये बाइक इसी साल कई अपग्रेड फीचर्स के साथ बाजार में उतारी जा सकती है. आने वाले एक दो महीने के भीतर ही ये बाइक लॉन्च होने को तैयार है. इसमें 349cc का एयर ऑयल कूल्ड OHC इंजन मिलने की संभावना है. जो 346cc युनिट के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखने को मिलेगा. बाइक का इंजन अधिकतम 20.2 Bhp का 4,000 rpm पर आउटपुट और 27 Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कीमत की बात करें को हंटर 350 के आस पास हो सकती है. ये कीमत सिर्फ अनुमान है.

Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield
image credit google

Royal Enfield Himalayan 450 की भी इस साल लॉन्च होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. खबर है कि कुछ महीने के अंदर ही कंपनी इस बाइक को पेश कर सकती है. इस बाइक के इंजन की बात करें तो 450 सीसी का सिंगल लिक्विड कूल इसमें देखने को मिल सकता है. जिसकी कैपिसिटी 40 Bhp के आस पास आउटपुट प्रदान करने की है. इसकी कीमत 2.8 लाख(एक्स शोरूम) हो सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई पुख्ता अपडेट सामने नहीं आया है. देखने वाली बात होगी ये बाइक कब मार्केट में दस्तक देती है.

ये भी पढ़ें: Affordable Bikes with Best Mileage: कम कीमत में मिलेंगी ये धांसू बाइक्स, माइलेज में इनका नहीं है कोई तोड़, देखें पूरी डिटेल्स

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield
image credit google

कंपनी की यह बाइक भी कुछ महीनों में लॉन्च होने को लेकर कतार में है. संभावना है बाइक साल के अंत में EICMA 2023 शो में आपको अपना जौहर दिखाती नज़र आए, इस बाइक में 650 सीसी का ट्विन सिलेंडर मिलने की उम्मीद है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

5500mAh की बैटरी और धांसू कैमरे के साथ Poco का ये फोन इस तारीख को होने वाला है लॉन्च,देखें डिटेल

0

प्रसिद्ध चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Poco जल्द ही मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Poco F5 5G लॉन्च करने वाली है. फिलहाल कंपनी ने इस फोन को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. लेकिन लीक्स के अनुसार पोको का ये स्मार्टफोन 6 जून को लांच होगा. Poco F5 5G स्मार्टफोन मॉडल नंबर 23013PC75I के साथ आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल.

संभावित फीचर्स

लीक्स के अनुसार, Poco F5 5G में 6.67 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी और ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलेगा. Poco F5 5G फोन में 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है और ये फोन स्नैपड्रेगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

ये भी पढ़ें: गेमर्स की बल्ले बल्ले कर देगा Sony का ये Smart TV,जबरदस्त फीचर के साथ हुआ लॉन्च,देखें डिटेल

Poco F5 5G
Poco F5 5G

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Poco F5 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. उम्मीद है कि, ये फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. माना जा रहा है कि, Poco F5 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आएगा.

संभावित लॉन्चिंग

Poco F5 5G के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन लीक्स अनुसार इसे 6 जून लॉन्च किया जाएगा.अभी तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है ये स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में आएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dresses for College Girls in Summer: गर्मियों में रहना है एकदम कूल तो पहने ये वाली ड्रेस, तपती धूप से रहेंगी सेफ

Dresses for College Girls in Summer : गर्मी की मौसम शुरू हो गई है. लोग इस चिलचिलाती धूप के कारण बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में खान पान के साथ साथ आपको सही कपड़े की भी चुनाव करने की जरूरत है. वरना आप बीमार पड़ सकते हैं. गर्मी को ध्यान में रखकर कॉटन ड्रेसेस को ज्यादा प्रेफरेंस दी जाती है. इन दिनों लॉन्ग कॉटन ड्रेसेस ट्रेंड में बनी हुई हैं. लडकियां इसे कॉलेज, ऑफिस जाते वक्त पहनना काफी पसंद करती है. इनमें कलर, प्रिंट की भी बड़ी रेंज मौजूद है. ऐसे में आप अपने पसंद के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं.

Dresses for College Girls in Summer
Dresses for College Girls in Summer

Dresses for College Girls in Summer

फ्रंट ओपन ड्रेस

कॉटन लॉन्ग ड्रेसेस में फ्रंट ओपन ड्रेस लगी प्रचलन में है. इसे लड़कियों के साथ साथ महिलाएं भी खूब पसंद करती है. आप इस ड्रेस को प्लाजो या पेंट के साथ वियर कर सकते हैं. यह आपको एकदम जबरदस्त लुक देगा.

ये भी पढ़ें: गर्मियों में दिन भर रहना है एक्टिव तो डाइट में शामिल करें Watermelon Juice , जानें घर पर बनाने की आसान विधि

Dresses for College Girls in Summer :ए-लाइन

जिन महिलाओं का लोअर बॉडी पार्ट हैवी होता है, उनपर ए-लाइन ड्रेस काफी जचती है. इस ड्रेस को पहनने के बाद बॉडी शेप एकदम परफेक्ट नजर आती है.

डेनिम डिजाइन कॉटन ड्रेस

क्या आपको भी डेनिम लुक वाला ड्रेस पसंद है, लेकिन गर्मी में इसे कैरी करना बहुत मुश्किल है. ऐसे में आप कॉटन में डेनिम लुक वाला ड्रेस ट्राई कर सकते हैं. इसमें लॉन्ग, शॉर्ट सभी ऑप्शन मौजूद है. आप अपने पसंद के हिसाब से इसे पहन सकते हैं.

कॉलर स्टाइल ड्रेस

जो भी महिलाएं ऑफिस या कॉलेज जाती है, वे ज्यादातर कॉलर वाला ड्रेसेज पहनना पसंद करती है. इसको पहनने के बाद डीसेंट लुक मिलता है, जो ऑफिस के लिए सही है.

Dresses for College Girls in Summer :नोट

  • जब भी आप कॉटन ड्रेस पहने तो सबसे पहले उसपर अच्छी तरह आयरन कर लें. ताकि आप स्मार्ट दिखे.
  • ड्रेस खरीदते समय फिटिंग का हमेशा ख्याल रखें.
  • कॉटन लॉन्ग ड्रेसेस का चुनाव अपनी हाइट के अकॉर्डिंग ही करें.
  • ड्रेस का कलर सलेक्शन अपने रंग के हिसाब से करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गर्मियों में दिन भर रहना है एक्टिव तो डाइट में शामिल करें Watermelon Juice , जानें घर पर बनाने की आसान विधि

Watermelon Juice : जैसे ही गर्मी शुरू होती है, लोग एनर्जेटिक रहने के लिए तरह तरह के जूस और फलों का सेवन करते हैं. हालंकि, गर्मियों में इसे खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता भी है.इन फलों में तरबूज का नाम शामिल है. तरबूज में पानी की मात्रा और फाइबर बहुत अधिक होता है जबकि कैलोरी बहुत कम होती है. इसलिए लोग इसे कई तरीके से खाना पीना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपको तरबूज खाना पसंद नहीं है तो आप तरबूज का जूस भी पी सकते हैं.

Watermelon Juice
Watermelon Juice

अगर आप भी गर्मियों में लो फील करने लगे हैं तो आसान तरीके से तरबूज का जूस बनाकर पी सकते हैं. ये जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद होता है. तरबूज का जूस पीने के आपके शरीर में दिन भर एनर्जी भरपूर रहती है. आप इसे अपने घर पर 2 मिनट में तैयार भी कर सकते हैं. आइए जानते जूस बनाने की आसन विधि.

ये भी पढ़ें: Gold Ring Designs: सोने की अंगूठियों की लेटेस्ट डिजाइंस ने मार्केट में मचाया तहलका,लुक ऐसा कि देखते ही रह जायेंगे लोग

Watermelon Juice : जूस बनाने के आवश्यक सामग्री

तरबूज कटे – 3 कप
पुदीना पत्तियां – 1 टेबलस्पून
काला नमक – ½ टी स्पून
चीनी – 1 टी स्पून
नींबू – ½
आइस क्यूब्स – 4-5

बनाने की विधि

  • वैसे तो तरबूज खाना भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आप इसका जूस बनाकर पीना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको तरबूज को काटकर उसमें से काले काले बीज निकाल लें. हालंकि, यह बहुत चेलंजिंग काम होता है, लेकिन इसे बनाने के लिए आपको निकालना ही पड़ेगा.
  • इसके बाद अब एक मिक्सर लेकर उसमें इसे डाल लें. साथ ही उसमें पुदीना की पत्तियां, काला नमक और चीनी डालकर ग्राइंड कर लें.
  • जब तरबूज अच्छी तरह से पीस जाएं तो उसमें नींबू का रस मिलाएंऔर उसे छान लें.
  • अब आप इसमें आइसक्यूब डालकर आराम से सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Afwaah trailer: रिलीज हुआ नवाजुद्दीन-भूमि पेडनेकर की फिल्म “अफवाह” का धमाकेदार ट्रेलर, देखें

0

Afwaah trailer: सुधीर मिश्रा की अगली फिल्म “अफवा” का ट्रेलर, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. अफवा का ट्रेलर निर्माताओं ने बुधवार, 19 अप्रैल को रिलीज़ किया है. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज होगी.ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे नवाजुद्दीन और भूमि की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है, जब उनके मंगेतर, सुमीत व्यास द्वारा अभिनीत, उनके बारे में एक अफवाह फैलाते हैं, जिससे एक जानलेवा भीड़ काल्पनिक शहर सावलपुर में उन्हें मरवाना चाहती है. यह इस बात पर केंद्रित है कि नकली समाचार और हिंसा को भड़काने के लिए सोशल मीडिया तंत्र का उपयोग कैसे किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Chhipakali: “छिपकली” फिल्म में धमाल मचाते नज़र आएंगे यशपाल शर्मा,अध्यात्म और थ्रिलर से भरपूर होगी फ़िल्म

https://www.instagram.com/reel/CrNkAzHIUbV/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

नवाजुद्दीन-भूमि पेडनेकर की फिल्म “अफवाह” का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज (Afwaah trailer)

अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा, “क्या होगा अगर राक्षस आपका पीछा कर रहा है, यह एक खूनी अफवाह है? मूल रूप से आप खराब हैं क्योंकि छिपाने के लिए कोई जगह नहीं है.राक्षस हमेशा आपसे पहले वहां पहुंच जाएगा. इससे भी बुरी बात यह है कि कभी-कभी राक्षस दोस्त या प्रेमी या माता-पिता के रूप में आता है. यदि यह एक अच्छी थ्रिलर का आधार नहीं है, तो मुझे नहीं पता कि क्या है! हमारे समय पर मेरी प्रतिक्रिया प्रस्तुत है: अफवाह.”नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर और सुमीत व्यास के अलावा, सोशल थ्रिलर में शारिब हाशमी, सुमित कौल, रॉकी रैना और टीजे भानु भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अफवाह अनुभव सिन्हा के साथ ध्रुब कुमार दुबे और सागर शिरगांवकर द्वारा सह-निर्मित किया गया है.

“अफवाह” एक ड्रामा फिल्म है, जिसे सुधीर मिश्रा ने लिखा और निर्देशित किया है. इसे मुल्क और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर के अलावा सुमित व्यास और शारिब हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.”अफवाह” 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Affordable Bikes with Best Mileage: कम कीमत में मिलेंगी ये धांसू बाइक्स, माइलेज में इनका नहीं है कोई तोड़, देखें पूरी डिटेल्स

0

Affordable Bikes with Best Mileage: हर मिडिल क्लास की अहम जरूरतों में से एक होती है बाइक. जो आज कल खूब मंहगी आती हैं. ऐसे में बेहतर माइलेज के साथ किफायती दामों पर बाइक खरीदना एक चुनौती बन जाती है लेकिन कुछ कंपनियां है जो मिडिल क्लास का ध्यान रखती हैं और कम कीमतों पर बेहतर माइलेज के साथ बाइक लॉन्च करती रहती हैं. आज हम आपके लिए ये लिस्ट लेकर आए हैं. जिसमें कई बाइक्स शामिल हैं और खास बात इनमें माइलेज तो बढ़िया मिलता ही है. साथ ही कीमत भी बज़ट में समा जाती है तो चलिए जान लेते हैं इन्हीं के बारे में डिटेल्ड जानकारी.

Hero HF 100

Affordable Bikes with Best Mileage
image credit google

इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा ऑफर किया जाता है, कंपनी क्लेम करती है कि इसे एक लीटर पैट्रोल में 83 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस बाइक की शुरूआती कीमत 56,968 रुपये है. इस विकल्प पर आप खरीदने से पहले विचार कर सकते हैं.

Hero HF Delux

Affordable Bikes with Best Mileage
image credit google

लिस्ट में दूसरी जगह बनाने में कामयाब हुई है हीरो की ही Hero HF Delux. जो बेहतर माइलेज के साथ उपलब्ध है. इसका माइलेज कंपनी के अनुसार 83 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कीमत इसकी 59,990 रुपये है. इसके दो वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं.

Tvs Star City Plus

Affordable Bikes with Best Mileage
image credit google

इस बाइक को देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी टीवीएस मोटर्स के द्वारा पेश किया जाता है. Tvs Star City Plus का माइलेज तकरीबन 80.9 किमी/घंटा के हिसाब से मिल जाता है. इसकी कीमत 76,820 से शुरू होती है.

Hero Splendor Plus

Affordable Bikes with Best Mileage
image credit google

इस बाइक की लोकप्रियता भारतीय दुपहिया मार्केट में कितनी है, हर कोई जानता है. हीरो की तरफ से आने वाली इस बाइक 72,076 रुपये की शुरूआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. वहीं माइलेज इसमें 80.6 किमी/प्रति घंटा मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: Triumph Bajaj 350: लॉन्च होते ही धूआं उठा देगी बजाज की ये धांसू बाइक, लॉन्च के लिए कंपनी ने कस ली कमर, पढ़ें पूरी डिटेल

Tvs Radeon

ये बाइक सबसे किफायती बाइक्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आती है. इसका शुरूआती प्राइस 59,02 से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 81,680 रुपये (एक्स शोरूम) तक चला जाता है. इसकी माइलेज कंपनी के अनुसार 73.68 किमी/प्रतिलीटर का है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Redmi Note 12 5G की पहली सेल हुई शुरू,Amazon दिल खोलकर दे रहा बंपर छूट,देखें डिटेल

0

Redmi Note 12 5G: प्रसिद्ध टेक कंपनी Xiaomi ने 30 मार्च को अपने सब ब्रांड रेडमी के Redmi Note 12 5G मॉडल के नए वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को लॉन्च किया था. आज यानी 20 अप्रैल से इस फोन की सेल शुरू हो चुकी है. आप अगर अभी इसे खरीदते हैं तो काफी शानदार डिस्काउंट पा सकते हैं. आइए आपको Redmi Note 12 5G की स्पेसिफिकेशन,कीमत और ऑफर के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 की अगर डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को पेश करती है. स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन मेंस्नैपड्रैगन 4 Gen 1 5G प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 5500mAh की बैटरी और धांसू कैमरे के साथ Poco का ये फोन इस तारीख को होने वाला है लॉन्च,देखें डिटेल

Redmi Note 12 5G
Redmi Note 12 5G

रैम

फोन 8GB और 256 GB का इनबिल्ड स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए वन TB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है.

कैमरा

स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

बैटरी

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्ट फोन की कीमत की अगर बात करें तो इसके 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 21999 रुपए है. ग्राहक इसे Amazon से खरीदते हैं तो उन्हें 9% की छूट मिलेगी उसके बाद इसकी कीमत 19999 रह जाएगी.स्मार्टफोन की सेल आज यानी 20 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.इसे ऑफलाइन स्टोर के अलावा mi.com और अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है.अगर ग्राहक आईसीआईसी बैंक के कार्ड के द्वारा पेमेंट करता है तो उसे 1500 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. स्मार्टफोन मिस्टिक ब्लू, फास्टेड ग्रीन, और मैट ब्लैक कलर में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Triumph Bajaj 350: लॉन्च होते ही धूआं उठा देगी बजाज की ये धांसू बाइक, लॉन्च के लिए कंपनी ने कस ली कमर, पढ़ें पूरी डिटेल

0

Triumph Bajaj 350: देश की दिग्गज दुपहिया वाहन निर्मित करने वाली कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड बहुत जल्द एक दमदार बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस बाइक को साल के अंत तक इंडियन टू-व्हीहलर बाजार में पेश कर सकती है. हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस बाइक के फीचर्स की खूब बात हो रही है. ऐसे में हम आपको इस बाइक के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.

ये मिल सकते हैं फीचर

Triumph Bajaj 350
image credit google

हाल के कुछ दिनों में इसके कई विडोयोज़ सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जिसमें बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक दिखाई पड़ रहा है. इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलैस टायर अलॉय व्हील के साथ मिलने की संभावना है. बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल पीस सीट और ग्लॉसी पेंट के साथ ऑल एलईडी लाइट्स मिलने की उम्मीद है.

Triumph Bajaj 350 इंजन की क्षमता

Triumph Bajaj 350
image credit google

Bajaj के द्वारा Triumph Bajaj 350 में 350cc का दमदार इंजन दिया जा सकता है. जो 45ps तक की शक्ति प्रदान करने की क्षमता रखता है. वहीं इसका 400 cc वेरिएंट 38ps तक की पावर निकाल सकता है. बाइक सिटी के लिए तो बेहतर विकल्प साबित हो ही सकती है. इसके साथ में इसको ऑफरोडिंग के लिए भी यूज़ किया जा सकता है. रिपोट्स के अनुसार कंपनी इन दोनों वेरिएंट को एक साथ इंडिया में लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Tork Kratos: 180KM रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचा रही ये EV बाइक, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे दीवाने

Triumph Bajaj 350 संभावित कीमत

फिलहाल कंपनी Triumph Bajaj 350 के एक वेरिएंट के लॉन्च को लेकर तैयारी कर रही है. इस बाइक की संभावित कीमत 2.25 लाख (एक्स शोरूम) हो सकती है. बता दें कि, कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट और कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer dry fruits: गर्मियों में आपके शरीर को अंदर से ठंडा रखेंगे ये ड्राई फ्रूट्स,आज ही करें डाइट में शामिल

Summer dry fruits: गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. इनमें शरीर के लिए जरूरी लगभग सभी जरूरी पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं. यह डाइट्री फाइबर से भरपूर होते हैं, साथ ही इनमें कई जरूरी विटामिन और मिनरल भी होते हैं. हालांकि, गर्मियों के मौसम में ड्राई फ्रूट्स का सेवन सावधानी से करना चाहिए. ऐसा इसलिए ज्यादातर ड्राई फ्रूट्स की तासीर गर्म होती है और अगर आप गलत तरीके से इनका सेवन करते हैं, तो इससे सेहत को नुकसान पहंच सकता है. गर्मियों में कौन-कौन से ड्राई फ्रूट्स आप खा सकते हैं और इनका सेवन कैसे कर सकते हैं-

गर्मियों मे शरीर को अंदर से ठंडा रखेंगे ये ड्राई फ्रूट्स (Summer dry fruits)

किशमिश

किशमिश का सेवन हम सभी सालभर करते हैं. यह हमारे पकवानों का स्वाद भी बढ़ाती है. आप हरी, काली किशमिश या मुनक्का, किसी का भी सेवन कर सकते हैं. लेकिन कोशिश करें, कि इन्हें सेवन से 3-4 घंटे पहले पानी में भिगोकर रख दें, जिससे कि उनकी गर्मी कम हो सकें. इसके अलावा आप किशमिश को दूध में उबालकर भी खा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि 5-6 किशमिश से ज्यादा न खाएं.

ये भी पढ़ें: Food for Hydration: गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये फुड्स ,थकान और गर्मी र‍हेगी दूर

खजूर

खजूर और छुहारा का सेवन गर्मियों में बिना किसी हिचक के किया जा सकता है. हालांकि, दिन में 2-3 खजूर का सेवन पर्याप्त है. आप सीधे तौर पर इनका सेवन कर सकते हैं. रातभर पानी में भीगे खजूर सुबह खाली पेट खा सकते हैं या दूध में उबालकर इनका सेवन कर सकते हैं.

अंजीर

अंजीर एक अद्भुत फल है. आप सूखे अंजीर के 2-3 टुकड़ों का सेवन रोज कर सकते हैं. लेकिन कोशिश करें कि अंजीर को 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर जरूर रखें, उसके बाद ही खाएं. हालांकि आप दूध के साथ भी अंजीर का सेवन कर सकते हैं.

आलूबुखारा

सूखे आलूबुखारे एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. आप ब्रेकफास्ट में इसका सेवन कर सकते हैं. साथ ही वर्काउट से पहले या बाद में खा सकते हैं. यह पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करता है. लेकिन 2-3 से ज्यादा न खाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें