Home Blog Page 785

iQOO Neo 7 5G: चिलचिलाती गर्मी में भी नहीं होगा ये फोन गर्म,3D कूलिंग से है लैस,Oneplus से है सीधी टक्कर

0

iQOO Neo 7 5G : हाल ही में Vivo के सब ब्रांड iQOO ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G को लॉन्च किया था. वहीं बीते 4 अप्रैल को Oneplus ने Oneplus Nord CE 3 Lite को लॉन्च किया था.ये दोनों बजट स्मार्टफोन हैं.आइए आपको इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

अगर फोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है.जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. iQOO Neo 7 5G में MediaTek Dimensity 8200 का प्रोसेसर दिया गया है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.इसके साथ फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. फोन Android 13 पर संचालित होगा.

iQOO Neo 7 5G
iQOO Neo 7 5G

कैमरा

iQOO Neo 7 5G में अगर कैमरे की बात करें फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.जिसमें जिसमें 64 मेगापिक्सल का बैक कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है.वीडियो सेल्फी खींचने के लिए कमरा 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

बैटरी

बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh के साथ बैटरी दी गई है जिसे 120W के चार्जर सपोर्ट है. iQoo Neo 7 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है.

Oneplus Nord CE 3 Lite
Oneplus Nord CE 3 Lite

Oneplus Nord CE 3 Lite

अब बात करते हैं इसी महीने लांच हुए Oneplus के बजट फोन Oneplus Nord CE 3 Lite के बारे में. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 108 मेगापिक्सल कैमरा कैमरे के साथ पेश किया है.11 अप्रैल से इस फोन की पहली सेलशुरू हो चुकी है.खास बात यह है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ वन प्लस नोर्ड बड्स एकदम फ्री दे रही है.आइए स्मार्टफोन के ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Nord CE 3 Lite के अंदर लिक के अनुसार उम्मीद की जा रही है की इसमें 6.72 इंच की बड़ी स्क्रीन है.जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट पेश करती है.हैंडसेट में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G चिपसेट है. Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को एंड्राइड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ लॉन्च किया गया है.

Oneplus
Oneplus

कैमरा

वनप्लस के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो लेंस मिलता है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 5500mAh की बैटरी और धांसू कैमरे के साथ Poco का ये फोन इस तारीख को होने वाला है लॉन्च,देखें डिटेल

रैम और बैटरी

वनप्लस फोन में 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 67 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.

कीमत और ऑफर्स

Nord CE 3 Lite की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 256GB वेरिएंट को कंपनी ने 21999 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा है. अगर आईसीआईसी बैंक के कार्ड से ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो उसे 1 हजार रूपए का डिस्काउंट मिल जाएगा.स्मार्टफोन के साथ अगर ग्राहक वन प्लस नोर्ड स्मार्टवॉच को भी खरीदते हैं तो उन्हें 1 हजार का डिस्काउंट उस पर भी मिलेगा.फोन को वनप्लस की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया से क्रोमेटिक ग्रे और वेस्टर्न लाइन कलर में खरीदा जा सकता है.

कौन है बेहतर

अगर आपको शानदार कैमरे वाला फोन खरीदना है तो आपके लिए 108 मेगापिक्सल वाला Oneplus Nord CE 3 Lite अच्छा विकल्प हो सकता है. वहीं अगर आप ज्यादा रैम और स्टोरेज का विकल्प चुनना चाहते हैं तो आपके लिए iQOO Neo 7 5G अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Split AC Vs Window AC में कौन है बेहतर, किसे खरीदने में है अक्लमंदी, सब कुछ पढ़ें डिटेल में

0

Split AC Vs Window AC: गर्मियों में एसी खरीदने के लिए खूब जद्दोजेहद करनी पड़ती है. बढ़िया कीमतों पर एसी खरीदना मुश्किल काम हो जाता है. ऐसे में कुछ टर्म भी होते हैं. जो अधिकतर लोगों को कंफ्यूजन में डाल देते हैं. इन्हीं में से एक कंफ्यूजन है Split AC Vs Window AC का. जिसमें बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं. आज हम आपको इन दोनों एसी के बारे में बताने वाले हैं. इस लेख को पढ़कर आपका ये कंफ्यूजन तो दूर होगा ही साथ ही इन दोनों के बारे में आप कई और जरुरी चीज़े जान जाएंगे.

Split AC Vs Window AC में ये होता है अंतर

आमतौर पर इनमें अंतर इंस्टॉलेशन प्रोसेस, पर्सनल प्रायोरिटी, कीमत और साइज के आधार पर किया जाता है. इंस्टॉलेशन के मामले में विंडो एसी को सेट करना आसान होता है. इसमें एक ही पार्टिकूलर विंडो दिया जाता है. जो आसानी से खिड़की पर फिट हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ स्पिलिट एसी को इंस्टॉल करना इसकी अपेक्षा मुश्किल टास्क होता है. इसमें बाहर की तरफ और अंदर की तरफ एक युनिट लगी होती है. जिसका कन्नेक्शन रेफ्रिजरेटर से जुड़ा रहता है.

ये भी पढ़ें: Lava Blaze 2 लाया मार्केट में तबाही,लोडेड फीचर्स के साथ Amazon पर मिल रहा दमदार ऑफर,पढ़ें डिटेल

कमरों के लिहाज से अंतर

विंडो एसी को छोटे कमरों के हिसाब से बनाया जाता है. इनका साइज छोटा होता है और एक छोटे कमरे आसानी से ठंडा कर देती है. जबकि विंडो एसी को बड़े या कई कमरों को कूलिंग देने के हिसाब से सेट किया जाता है. ये एसी बड़े कमरों को आसानी से ठंडा करने की क्षमता रखते हैं. बता दें कि, विंडो एसी शोर ज्यादा करते हैं. वहीं स्पिलिट एसी बिल्कुल शांत होते हैं.

बिजली के हिसाब से अंतर

स्पिलिट एसी कम बिजली की खपत करते हैं और कूलिंग क्षमता भी अधिक होती है. इस तरह के एसी यूज करने पर बिजली बिल में काफी हद तक कटौती हो जाती है. वहीं दूसरी ओर विंडो एसी के लिए बिजली की जरूरत भी ज्यादा होती है. इसमें कूलिंग कैपिसिटी भी कम होती है. इसके अलावा स्पिलिट एसी कम स्पेस घेरते हैं और दिखने खूबसूरत दिखते हैं. वहीं विंडो एसी भारी वजन के साथ आते हैं और इन्हें एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है.

कीमत

कीमत के मामले में विंडो एसी सस्ते आते हैं, जबकि स्पिलिट एसी की कीमत इसके मुकाबले अधिक होती है. अगर आप एसी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इन सारे पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर खरीददारी कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Lava Blaze 2 लाया मार्केट में तबाही,लोडेड फीचर्स के साथ Amazon पर मिल रहा दमदार ऑफर,पढ़ें डिटेल

0

Lava Blaze 2: हाल ही में घरेलू स्मार्टफोन कंपनी Lava ने बहुत कम कीमत में अपने जबरदस्त स्मार्टफोन Lava Blaze 2 को लॉन्च किया था.ये स्मार्टफोन कंपनी ने 10 हजार रूपए से भी कम कीमत में पेश किया है. स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा भी दी गई है.कम्पनी ने इस फोन की बिक्री 18 अप्रैल 12 बजे से शुरू कर दी है.आइए आपको Lava Blaze की स्पेसिफिकेशन,कीमत और ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze 2 में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी.जो एचडी+ पैनल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में यूनिसोक T616 चिपसेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन रियर ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया गया है. रैम की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.इनबिल्ट स्टोरेज को यूजर 5GB तक बढ़ा सकते हैं.

Lava Blaze 2
image credit(Google)

कैमरा

Lava Blaze 2 में अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. कैमरे में मोशन फोटो, एचडीआर मोड, टाइमलेप्स, ब्यूटीफाई जैसे मोड दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर दिए गए हैं. सबसे खास बात इस फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्ड फीचर दिया गया है जिससे कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगी और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा.

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसे 18 W का चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.इसकी कीमत की बात करें तो 8,999 रूपए में लॉन्च किया गया है. स्मार्ट फोन को ग्लास ब्लैक, ग्लास ऑरेंज,ग्लास ब्लू कलर में पेश किया गया है

ऑफर्स

अगर ग्राहक अभी इस फोन को खरीदता है तो उसे HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 250 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. स्मार्टफोन को 405 रूपए की EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन पर ग्राहक ₹8450 की एक्सचेंज छूट को भी प्राप्त कर सकते हैं.लेकिन ये छूट जब ही प्राप्त होगी जब आपका फोन अच्छी कंडीशन में होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gadgets For Covid-19: कोविड़ से बचाव में फायदेमंद साबित होंगे ये 5 बेहतरीन गैजेट्स,ऐसे होंगे इस्तेमाल

0

Gadgets For Covid-19: कोविड़ के मामलों ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है. दिन ब दिन इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी ही देखने को मिल रही है. ऐसे में इससे बचाव करने के लिए हमें बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. जिसके लिए समय पर बॉडी का तापमान चैक करना, खांसी, जुकाम को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बताने वाले हैं. जिनके सहारे आप कोविड़ से बचाव कर सकते हैं. तो चलिए जान इन उपकरणों के बारे में.

ऑक्सीमीटर

Gadgets For Covid-19
image credit google

ये डिवाइस ऐसी क्रिटिकल सिचुएशन में काम आ सकता है. इसके जरिए खून में ऑक्जीजन के प्रवाह की जाँच कर सकते हैं. ये छोटा सा गैजेट्स बॉडी के तापमान को भी चैक करने के काम में लिया जा सकता है. हालांकि, इससे चैक करने के बाद भी मेडिसिन चिकित्सिक की सलाह पर ही लेनी चाहिए.

सेनेटाइजर बार

Gadgets For Covid-19
image credit google

कोविड़ से बचने का एक तरीका सेनेटाइजर से हाथ धोना भी है. ये आपके आस पास के चीज़ों को क्लीन करने का काम करता है. इसके जरिए कीटाणुओं से भी बचाव किया जा सकता है. इस गैजेट से महज 15 सेकंड में ही गंदगी को दूर कर सकते हैं. इसके सहारे बैग, सीट, कपड़ों को भी सुरक्षित किया जा सकता है.

सेनेटाइजर बॉक्स

सेनेटाइजर बॉक्स भी ऐसी स्थिति में पास रखना बेहद जरूरी है. ये बॉक्स बिना किसी लिक्विड के वॉलेट, स्मार्टफोन को साफ कर देता है. सिर्फ एक मिनट के अंदर ही इससे आस पास की सराउडिंग्स क्लीन की जा सकती है.

फल और सब्जी क्लीनर

ये डिवाइस मैन्यूअली यूज में लाया जा सकता है. फल और सब्जियों की सफाई के लिए ये बढ़िया तरीका है. यह ओजोन disinfection technology पर बनाया गया डिवाइस है. फल और सब्जियों से ये कैमिकल्स को दूर करता है. साथ ही पानी के मुकाबले ये डिवाइस काफी गंदगी को दूर कर देता है.

ये भी पढ़ें: Nokia magic max 2023: आ गया तबाही मचाने नोकिया का ये दमदार स्मार्टफोन, 7000 MAh की बैटरी, ये हैं अन्य फीचर्स

Infrared thermometer

ये डिवाइस बॉडी के तापमान को चैक करने के काम आता है. खास बात है कि, इसको व्यक्ति से दूर रखकर चैक कर सकते हैं. इसके जरिए 2 इंच की दूरी पर आसानी से चैक किया जा सकता है. ये टेक्नोलॉजी एक स्क्रीन पर रिजल्ट्स दिखाई देता है. कोविड़ की परिस्थिति में ये आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Railways: जानें,देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम,82 घण्टे में चलती है इतने हजार किलोमीटर

0

Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री 10 हजार यात्री से अधिक ट्रेनों के द्वारा सुरक्षित,किफायती,और आनंददायक सफर करते हैं. भारतीय रेलवे को चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है. आज हम आपको रेलवे से संबंधित एक ऐसे तथ्य के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आपको जानना चाहिए.आज हम आपको बताने वाले हैं देश में सबसे लंबी दूरी की ट्रेन का नाम क्या है और वह कहां से लेकर कहां तक की दूरी तय करती है. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

ये है ट्रेन का नाम

आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम “विवेक एक्सप्रेस” है. विवेक एक्सप्रेस असम के डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी तक की दूरी तय करती है. 15906 नंबर वाली यह विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से शाम 19:25 पर चलती है और 4154 किलोमीटर का सफर तय करके चौथे दिन रात 10:00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है. इसका मतलब यह ट्रेन 4150 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी लगभग 82 घंटे में तय करती है.

ये भी पढ़ें: IRCTC का बड़ा निर्णय,अब इस आसान तरीके से चुटकियों में बुक हो सकेगी टिकट,पढ़ें पूरी जानकारी

Railways
Indian Railways (File Photo)

4154 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी करती है तय

डिब्रूगढ़ से लेकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक के सफर के दौरान यह ट्रेन 4154 किलोमीटर से ज्यादा के सफर के दौरान 8 राज्यों से होकर गुजरती है. सफर के दौरान यह ट्रेन गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम,विजयवाड़ा, कोयंबटूर,त्रिवेंद्रम जैसे प्रमुख जगह उन से गुजरती है.

ये है देश का सबसे पुराना स्टेशन

कुछ लोग यह मानते हैं कि पटना का रेलवे स्टेशन देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है.लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं इस देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन नहीं बल्कि पटना साहिब है. इसे पटनपा सिटी के नाम से भी जाना जाता है.

162 साल पहले शुरू हुआ था रेलवे स्टेशन

पटना साहिब रेलवे स्टेशन 162 साल पुराना है. पटना साहिब स्टेशन को 1861 में पटना स्टेशन के रूप में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किया गया था. रोचक तथ्य ये भी है कि पटना साहिब स्टेशन को पहले बेगमपुर स्टेशन के नाम से भी जाना जाता था.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Eid recipe: ईद पर मेहमानों के लिए झटपट बनाएं शानदार किमामी सेवइयां, ट्राई करें ये आसान रेसिपी

Eid recipe: ईद का नाम आते ही सेवइयां और लजीज पकवान याद आते हैं. रमजान के पाक महीने के अंत में जब ईद का चांद निकलता है ,तो घरों में जश्न का माहौल बन जाता है. ईद के मौके पर रिश्तेदार, दोस्त और प्रियजन एक दूसरे के घर जाते हैं, ईद मिलते हैं. इस दौरान घरों में तरह तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. लोग ईद की पार्टी का भी आयोजन करते हैं. ऐसे में अगर इस बार ईद में आप भी कुछ खास व्यंजनों के साथ रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ ईद का त्योहार मनाना चाहते हैं, तो इस खास रेसिपीज को अपने दावत में शामिल करें-

आवश्यक सामग्री (Eid recipe)

सेंवई- 250 ग्राम

चीनी- स्वादानुसार

नारियल- 100 ग्राम (भि‍गो कर पीसा हुआ)

मावा- 150 ग्राम

दूध- 250 ग्राम

मखाना- 50 ग्राम

घी- 3 चम्मच

बादाम- थोड़े से बारीक कटे हुए

काजू- थोड़े से बारीक कटे हुए

चिरौंजी- 1 छोटा चम्मच

इलायची- 4-5

ओरेंज कलर- कुछ बूंदें.

ये भी पढ़ें: Nail Art Ideas For Eid: ईद के मौके पर ऐसे रखें नेल आर्ट,इन डिजाइंस के साथ बढ़ जाएगी हाथों की शान

बनाने की विधि

ईद पर किमामी सेवईं बनाने के लिएसबसे पहले पैन में एक बड़ा चम्मच घी डाल कर गर्म करें.घी गर्म होने पर दो इलायची डालें और 10 सेकेंड बाद नारियल और थोड़ा सा खोया डाल कर 1-2 मिनट तक भूनें.पैन में भूनी हुई सामग्री को अब आप गैस बंद करके एक बाउल में निकाल लें.

अब उसी पैन में एक बार फिर से एक चम्मच देसी घी डालें और जब घी गर्म होने लगे तब आप इसमें बारीक कटे हुए मेवे और मखाना डालकर उसे रोस्ट करें. जब ये गोल्डन ब्राउन होने लगें तो गैस बंद करके इन्हें एक प्लेट में निकाल लें. अब इसे आप किसी भारी चीज़ से पीस कर इसका चुरा बना लें.

एक बड़ा बर्तन लें और उसमें 2 कप पानी डालकर उसमें 500 ग्राम चीनी डाल दें. चीनी को पानी में अच्छे से घोलने के लिए इसे लगातार हिलाती रहें. जब चीनी पानी में अच्छे से घुल जाएंगी तो एक तार की चाशनी तैयार हो जाएगी.

जब एक तार की चाशनी तैयार हो जाए तब आप इसमें ओरेंज रंग डालकर उसे मिक्स कर लें.अब इसी चाशनी में आप पीसे हुए मेवे और मखाने भी डाल दें और उसे धीमी आंच पर 5 मिनट कर चाशनी में पकाएं.

अब इसमें पिसा हुआ नारियल और खोया डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसे 2-3 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने दें. सेवईं की गैस बंद करने के बाद आप इसे ढक दें इससे सेवईं में खुशबू ठहर जाएगी और जब आप उसे खाएंगी तो उसका स्वाद आपके मुंह में घुल जाएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nokia magic max 2023: आ गया तबाही मचाने नोकिया का ये दमदार स्मार्टफोन, 7000 MAh की बैटरी, ये हैं अन्य फीचर्स

0

Nokia magic max 2023: Nokia जल्द ही एक शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेकर आने वाला है. इस फोन को कम दामों के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है. जिस बजट रेंज में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है, उसको देखकर तो कहा जा सकता है. इस बार नोकिया मोबाइल बाजार में तहलका मचाने आ रहा है. आज हम आपको Nokia magic max 2023 के बारे में ही डिटेल में जानकारी देने वाले हैं. जानेंगे कि इस हैंडसेट में क्या फीचर मिल सकते हैं और इसकी प्राइस क्या रह सकती है.

Nokia magic max 2023 लॉन्च

इस फ्लैगशिप फोन के इंडिया में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि ये फोन अगस्त 2023 में देखने को मिल सकता है. कंपनी इस हैंडसेट को इंडिया में 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले वेरिएंट को 32,990 रुपये की कीमत पर पेश कर सकती है. बता दें कि ये स्मार्टफोन बेस वेरिएंट में शामिल है.

Nokia magic max 2023 के फीचर्स

इस फोन में 6.9 इंच का Super Amoled डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है, इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्टज़ और रिजॉल्यूशन 1440×3200 देखने को मिलेगा. फोन को मजबूती देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास देखने को मिल सकता है. वहीं फोन एंड्रायड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होगा. इसमें स्नैपड्रैगन 8 GEN का प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी का ऑप्शन देखने को मिलेगा.

Nokia magic max 2023 का कैमरा सेटअप

Nokia magic max 2023
Nokia magic max 2023

इस फोन में कैमरा बढ़िया क्वालिटी का मिलने की संभावना है. इसमें रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसका प्राइमरी लेंस 144 लेंस और सेकेंडरी लेंस 32 लेंस तो वहीं 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा. फ्रंट में 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Solar Generator: दिन रात दबाकर चलाइए पंखा, कूलर, टीवी, बिजली बिल आएगा जीरो, तुरंत खरीदें ये सोलर जनरेटर

बैटरी

Nokia magic max में 6,900 MAh की बड़ी बैटरी मिलने की जानकारी सामने आई है. बैटरी 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. साथ में ली पॉलिमर टाइप और नॉन रिमुवेवल की भी खासियत देखने को मिलने की संभावना है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Makeup Tips for Eid: ईद पर पाना चाहती हैं ग्लैमरस लुक ,तो फोलो करें ये मेकअप टिप्स

Makeup Tips for Eid: ईद पार्टी पर स्टाइलिश लगने के लिए आपने आउटफिट तो रेडी कर लिए होंगे. लेकिन इसके अलावा एक और चीज है जिसकी तैयारी करना अभी बाकी है, खासकर लड़कियों के लिए और वो चीज है मेकअप. चाहे त्योहार हो या फिर पार्टी लड़कियां मेकअप करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं.ऐसे में उन्हें जरूरत है ट्रेंडी आउफिट के साथ अच्छे मेकअप की इसको अप्लाई करके आप अपने पार्टी लुक पूरा को सकती हैं. चलिए जानते हैं उसके लिए कुछ टिप्स जिनको फॉलो करके आप लगेंगी ग्लैमरस और स्टाइलिश-

मेकअप करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान (Makeup Tips for Eid)

चेहरा करें क्लीन

जब भी आप मेकअप करें उससे पहले चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से साफ जरूर कर लें, ताकि फेस पर जमीं गंदगी निकल जाए और चेहरा फ्रेश नज़र आए.

बोल्ड लिप्स

बोल्ड लिप्स का ट्रेंड आजकल काफी चलन में है. इसको आप साड़ी या फिर सूट के साथ क्रिएट कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले बोल्ड लिप्स कलर को पिक करें. जिसके लिए रेड शेड, डार्क ब्राउन या डार्क पर्पल शेड चूज करें. इसके अलावा जिस कलर का आप आउटफिट पहन रही हैं, उसके हिसाब से भी कलर चूज कर सकती हैं. इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर आप लिप्स पर बोल्ड कलर अप्लाई कर रही हैं तो आंखों को बिल्कुल सिंपल रखें. क्योंकि अगर आप इसे बैलेंस नहीं करेंगे तो आपका लुक खराब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Summer makeup Tips: गर्मियों में आपके मेकअप को स्वैटप्रूफ बनाएगा ये आसान टिप्स, जरूर पढ़ें

चेहरे पर बर्फ लगाएं

इसके बाद आप चेहरे पर बर्फ लगाएं. इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और चेहरा पर चमक आती है. ऐसा करने से जब आप चेहरे पर फाउंडेशन लगाएंगी तो उभरा हुआ नहीं लगेगा.

टोनर भी लगाएं

चेहरे पर टोनर लगाने से स्किन टाइट, बाउंसी और हाइड्रेट होती है. ध्यान रहे कि टोनर अल्कोहल फ्री हो. अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप अच्छा दिखे तो इसके लिए चेहरे पर वही क्रीम लगाएं जो आपकी स्किन को सूट करती हो. इसके अलावा मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि, यह मेकअप को बहने से रोकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tork Kratos: 180KM रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचा रही ये EV बाइक, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे दीवाने

0

Tork Kratos : वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर के अलावा बाइक्स भी डिमांड भी काफी बढ़ी है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण ग्राहक इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक किसी बढ़िया रेंज वाले EV बाइक के तलाश में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे, जिसे देखते ही आप फैन हो जायेंगे. दरअसल, उस बाइक का नाम Tork Kratos है. इसे कमाल के फीचर के साथ मार्केट में पेश किया गया है. साफ ही इसमें कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे.तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.

Tork Kratos
Tork Kratos

Tork Kratos : बैटरी

अगर बात करें इसमें इस्तेमाल किए गए बैटरी के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक में 4kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मौजूद है. जिसे 9000W पावर वाली PMAC इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. यह सिंगल चार्ज में 180KM का रेंज ऑफर करती है.इसे फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 105Km/h है.

ये भी पढ़ें: Activa छोड़ ग्राहकों ने किया TVs Ntorq 125 Race Edition के तरफ अपना रुख, तुरंत जानें इसकी खासियत

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए, मोबाइल एप्लिकेशन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

साथ ही इस बाइक में कुछ एडिशन फीचर्स भी मौजूद है, जिसमें एक्टिव थ्रोटल कंट्रोल,क्रैश अलर्ट, राइड एनालिटिक्स, गाइड मी होम लाइट्स, वेकेशन मोड, तीन राइडिंग मोड, मोटर वॉक असिस्ट, ट्रैक मोड, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, हजार्ड लाइट्स, सेफ होम फीचर, रिमोट चार्ज स्टेटस जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा सेफ्टी राइडिंग के लिए भी इसमें कई फीचर्स मौजूद है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये तय की है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Solar Generator: दिन रात दबाकर चलाइए पंखा, कूलर, टीवी, बिजली बिल आएगा जीरो, तुरंत खरीदें ये सोलर जनरेटर

0

Solar Generator: चाहे आप शहर में रहते या फिर कस्बे में या फिर आपका ठिकाना गांव में हो. सब जगह बिजली की समस्या कॉमन है. खासतौर से गर्मियों के सीजन में तो बिजली के बिना कुछ भी करना एक मुश्किल टास्क हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ सोलर जनरेटर लेकर आ गए हैं. जो किफायती दामों पर आपकी बिजली की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं. ये कमाल के Solar Generator साइज में एडजस्टेबल होते हैं साथ ही इन्हें चार्ज करने का भी कोई झंझट नहीं होता है. तो चलिए जान लेते हैं इन्हीं Solar Generator के बारे में.

SARRVAD SOLAR GENERATOR

Solar Generator
image credit google

बिजली बिल से छुटकारा दिलाने में ये Solar Generator आपके लिए कारगर तरीका साबित हो सकता है. इस पावर जनरेटर की खास बात है कि ये सोलर से कुछ ही घंटे में चार्ज हो जाता है. इसके सहारे टीवी, कूलर, पंखे आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ये सोल र जनरेटर आपके बिजली बिल को तो कम करेगा ही साथ में सोलर पावर जनरेटर पुरी तरह से एडजस्टेबल है. इसे कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है. SARRVAD SOLAR GENERATOR S150 मॉडल को 19,000 हजार रुपये खर्च करके आप अपने घर ला सकते हैं. इसके अलावा ये ऑनलाइन भी उपलब्ध है. इस पर एक साल की वारंटी कंपनी के द्वारा प्रदान की जाती है.

UBERSWEET SOLAR POWER GENERATOR

Solar Generator
image credit google

ये सोलर जनरेटर एक यूनीक डिजाइन के साथ आपके घर की खूबसूरती को तो बढ़ाएगा ही साथ में इसके जरिए आप घर के कई सारे उपकरण यूज़ कर सकेंगे. इसे यूज़ करना बहुत आसान है और इसे कहीं भी फिट किया जा सकता है. इसमें लिथियम आयरन बैटरी प्रदान की गई है. जो सोलर से चार्ज होती है. इसकी कीमत की बात करें तो आपको इसमें तकरीबन 65,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं.

ANKER PORTABLE GENERATOR 256WH

image credit google

ये सोलर पावर जनरेटर लंबी अवधि तक आपका साथ निभा सकता है. इसमें LifePo4 बैटरी लगाई गई है. जो एक ड्रॉप-प्रूफ यूनिबॉडी स्ट्रक्चर के साथ आती है. ये कई मायनों में आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. खासतौर से इसका यूज़ कैम्पिंग करते समय अलग ही एक्सपीरियंस दे सकता है. कीमत इसकी 49,999 रुपये पड़ जाती है.

ये भी पढ़ें: Instagram New Feature: Instagram के ये फीचर्स मचा रहे हैं तबाही, आप भी कर लें जल्दी ऑन, तुरंत जानें तरीका

SARRVAD SOLAR GENERATOR ST-500

SARRVAD SOLAR GENERATOR के इस मॉडल में 14,0000 MAh की सोवर कैपिसिटी दी गई है. ये जनरेटर कई तरह के आउटपुट के साथ आता है. इससे लैपटॉप, मोबाइल, पंखे, कुलर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत 52,000 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल