Triumph Bajaj 350: देश की दिग्गज दुपहिया वाहन निर्मित करने वाली कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड बहुत जल्द एक दमदार बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस बाइक को साल के अंत तक इंडियन टू-व्हीहलर बाजार में पेश कर सकती है. हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस बाइक के फीचर्स की खूब बात हो रही है. ऐसे में हम आपको इस बाइक के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.
ये मिल सकते हैं फीचर
हाल के कुछ दिनों में इसके कई विडोयोज़ सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जिसमें बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक दिखाई पड़ रहा है. इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलैस टायर अलॉय व्हील के साथ मिलने की संभावना है. बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल पीस सीट और ग्लॉसी पेंट के साथ ऑल एलईडी लाइट्स मिलने की उम्मीद है.
Triumph Bajaj 350 इंजन की क्षमता
Bajaj के द्वारा Triumph Bajaj 350 में 350cc का दमदार इंजन दिया जा सकता है. जो 45ps तक की शक्ति प्रदान करने की क्षमता रखता है. वहीं इसका 400 cc वेरिएंट 38ps तक की पावर निकाल सकता है. बाइक सिटी के लिए तो बेहतर विकल्प साबित हो ही सकती है. इसके साथ में इसको ऑफरोडिंग के लिए भी यूज़ किया जा सकता है. रिपोट्स के अनुसार कंपनी इन दोनों वेरिएंट को एक साथ इंडिया में लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Tork Kratos: 180KM रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचा रही ये EV बाइक, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे दीवाने
Triumph Bajaj 350 संभावित कीमत
फिलहाल कंपनी Triumph Bajaj 350 के एक वेरिएंट के लॉन्च को लेकर तैयारी कर रही है. इस बाइक की संभावित कीमत 2.25 लाख (एक्स शोरूम) हो सकती है. बता दें कि, कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट और कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें