Home Blog Page 783

Cooler: फोल्ड करके कहीं भी साथ ले जाने वाला ये कूलर मचा रहा है हंगामा,इनवर्टर पर भी करेगा काम

0

Cooler: देश में अब भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो चुकी है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कम दाम वाला ऐसा कूलर लेना चाहते हैं जो शानदार हवा फेंकता हो. अगर आप भी ऐसे कूलर की तलाश में हैं तो आपको आज ऐसे पोर्टेबल कूलर के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आराम से अटैची की तरह बंद करके कहीं भी ले जाया जा सकता है. इनका वजन भी कम है और दाम भी.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Hindware i-Fold 90L Desert Air Cooler

जी हां हम बात कर रहे हैं Hindware i-Fold 90L Desert Air Cooler के बारे में. कूलर की सबसे बड़ी खासियत यह है इसे आप फोल्ड करके कहीं भी ले जा सकते हैं.जिससे इसके उपयोग में भी आसानी होती है. यह कूलर ऐसे घरों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है जो छोटे होते हैं. अगर आपके घर में ज्यादा सामान है तब भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस कूलर को किसी टेबल आदि के नीचे भी आराम से रखा जा सकता है और ठंडी ठंडी हवा ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें: बेहद कम दाम में Maxima की ये स्मार्ट वॉच मचा रही है धूम,एक चार्ज में चलेगी 1 महीने,देखें पूरी डिटेल

Cooler
Cooler

पानी खत्म होने का भी चलेगा पता

इस एयर कूलर में आप जो पानी भरेंगे. उसकी मात्रा बताने के लिए उसमें इंडिकेटर भी दिया हुआ है. इसका मतलब यह है कि जब पानी खत्म होने को होगा तो आपको पता पड़ जाएगा.आपके कूलर में कितना पानी बचा हुआ है. इस कूलर में हनीकॉम्ब पैटर्न वाले कूलिंग पैड दिए गए हैं जो ज्यादा ठंडी हवा देते हैं.

इनवर्टर से करेगा काम

इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये कूलर इनवर्टर पर भी काम करता है.इसके वजन की बात करें तो इसे कंपनी ने 13.9 किलोग्राम वजन में पेश किया है. आप अगर से खरीदना चाहते हैं तो ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से ₹13799 में से लिया जा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

AC: दिन रात चलाएं धूंआधार एसी, फिर भी बिजली बिल आएगा बहुत कम, बस करना होगा ये छोटा सा काम

0

AC: गर्मियों के सीज़न में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले उपकरणों में से एक AC भी है. जिसके बिना चिलचिलाती गर्मी  से राहत पाना आसान नहीं है लेकिन एसी में बिजली की बहुत ज्यादा खपत होती है, ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनके सहारे आप आप आपने एसी के बिल को काफी हद तक कम कर सकेंगे. साथ ही ये भी बताएंगे एसी यूज़ करते वक्त क्या गलती नहीं करनी चाहिए तो चलिए फिर जान लेते हैं इन काम के तरीकों की डिटेल्ड जानकारी.

1. AC को एक फिक्स टैम्परेचर पर करें सेट

अधिकतर लोग एसी इस्तेमाल करते वक्त इस छोटी सी गलती को बार बार करते हैं, जबकि यह नुकसानदायक होता है. हमें एसी के तापमान को हमेशा कम रखना चाहिए, ऐसा करने से ऐसी के कंम्प्रेसर पर कम लोड़ पड़ता है और उसके काम करने की अवधि भी बढ़ जाती है. ये तरीका कई मायने में बिजली को काफी हद तक कम कर देता है. माना जाता है इस डिफॉल्ट सेटिंग से करीब 24% तक बिजली की खपत को कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बेहद कम दाम में Maxima की ये स्मार्ट वॉच मचा रही है धूम,एक चार्ज में चलेगी 1 महीने,देखें पूरी डिटेल

2. AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर करें यूज़

AC
AC

AC में आमतौर पर 18 डिग्री सेल्सियस की सेटिंग देखने को मिलती है, जबकि इसको कम करके 24 डिग्री तक ले जाया जा सकता है इस तरह से भी कम से कम 6% तक कम बिजली की खपत होती है. अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि बॉडी का तापमान 36 से 37 के बीच रहता है. इससे नीचे का कोई भी तापमान आसानी से हमें कूलिंग पहुंचा सकता है.

कमरे सही से कर दें बंद

एसी ऑन करने से पहले देख लेना चाहिए कमरा कहीं से खुला तो नहीं है. अक्सर लोग यही गलती करते हैं, AC तो चलता रहता है लेकिन कूलिंग नहीं मिल रही होती है क्यूकिं एयर बाहर निकल रही होती है और हमें कमरे को ठंडा करने के लिए ज्यादा एसी यूज करना पड़ता है. जिसका सीधा मतलब बिजली बिल से है, अगर ये गलती आप नहीं करेंगे तो बिजली बिल काफी कम होने की संभावना है.

समय पर कराएं AC की सर्विस

एसी की सही समय पर कराना एक अच्छा तरीका है क्यूंकि जिस एसी की लंबे समय से सर्विस नहीं हुई होती है वह आम एसी की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत करता है. बिजली बिल कम करने के लिए हमें ये गलती नहीं करनी चाहिए और एसी को समय पर साफ सफाई के साथ ही अच्छे तरीके से सर्विस भी करवा लेनी चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 13 Ultra,1%बैटरी होने पर भी 1 घंटे देगा दम

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.आइए आपको बताते हैं कि फोन के बारे में स्पेसिफिकेशन,कीमत आदि के बारे में.

स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ पेश किया गया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन प्रोसेसर पर संचालित होता है.

Xiaomi 13 Ultra
Xiaomi 13 Ultra

रैम और कैमरा

स्मार्टफोन 12GB + 256GB, 16GB +512GB और 16GB+1TB स्टोरेज में उतारा गया है. स्मार्ट फोन में कैमरे की अगर बात करें तो इसमें 50 MP का मुख्य कैमरे के साथ 2 और कैमरे हो सकते हैं.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बेहद कम दाम में Maxima की ये स्मार्ट वॉच मचा रही है धूम,एक चार्ज में चलेगी 1 महीने,देखें पूरी डिटेल

बैटरी

वही फोन को पावर देने के लिए बैटरी की बात करें तो इसमें टिप्स्टर के मुताबिक 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसे 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. वहीं 50 W की वायरलेस चार्जिंग भी साथ आता है. दावा किया जा रहा है की जबसे स्मार्टफोन में 1% बैटरी रह जाएगी तब भी वह 1 घंटे तक एक्टिव रह सकता है.

कीमत और लॉन्चिंग

स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 599 युआन,16GB रैम और 512 GB स्टोरेज वैरीअंट की कीमत 6499 युआन और सबसे टॉप वैरियंट 16 जीबी रैम और 1 TB स्टोरेज की कीमत 7299 युआन रखी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय रुपयों में लगभग इसी कीमत पर फोन भारत में लॉन्च होगा. जैसे ही कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी आएगी,उसे अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: दुनिया में इस साल पड़ सकती है अब तक की सबसे भीषण गर्मी, वैज्ञानिकों ने बताया ये कारण,पढ़ें

0

Weather Update: पहाड़ी राज्यों को छोड़कर पूरे देश में भीषण गर्मी पढ़नी शुरू हो गई है.दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों सहित बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. वही अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो इस क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. आज यानी 21 अप्रैल को तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. विशेषज्ञों के अनुसार अगले 2 दिन तक हीटवेव का असर रहेगा.आइए मौसम विभाग की इस संबंध में जारी की गई जानकारी के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.

दिल्ली एनसीआर का हाल

दिल्ली एनसीआर में कल हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी.जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक आ गई थी. लेकिन आज तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आज और कल 22 अप्रैल को मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तापमान अधिकतम 37 डिग्री आ सकता है.

Weather Update
Weather Update

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

ये भी पढ़ें: IRCTC का बड़ा निर्णय,अब इस आसान तरीके से चुटकियों में बुक हो सकेगी टिकट,पढ़ें पूरी जानकारी

पश्चिम बंगाल में बंद हुए स्कूल कॉलेज

बढ़ती गर्मी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

उड़ीसा में पड़ रही है भीषण गर्मी

उड़ीसा में गर्मी के इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया है. वहीं उड़ीसा के ही बारीपदा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है.वही महाराष्ट्र गोवा मैं भी हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण के राज्य कर्नाटक केरल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी अगले सप्ताह हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान में होगी हल्की बारिश

वही राजस्थान में भी लगातार तापमान में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है राजस्थान का श्री गंगानगर जिला सबसे ज्यादा गरम रहा श्रीगंगानगर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है वहीं बाड़मेर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ धड़ाम,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही थी.लेकिन आज सोने और चांदी के में भाव थोड़ी गिरावट आई है.आज यानि 21 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61130 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56000 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56200 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61080 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61310 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 56200 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61080 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61310 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें: अपने PPF खाते का चुटकियों में घर बैठे ऐसे चेक करें बैलेंस,जानें आसान तरीका

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 21 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 77400 रूपए प्रति किलोग्राम है.जिसका भाव कल 77600 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

OMG! मात्र 9 हजार में घर लें जाएं चमचमाती Hero Splendor Plus का ब्लैक एडिशन, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे फैन

0

Hero Splendor Plus: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कई बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद है. लेकिन आज हम इस लेख में Hero Splendor Plus के Black and Accent एडिशन के बारे में बात करेंगे, जिसने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया है. यह बाइक कम बजट में कमाल के लुक के साथ आती है. साथ ही यह धाकड़ माइलेज भी ऑफर करती है.

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

हाल ही में हीरो ने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए अपनी लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर को ब्लैक एडिशन में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 73,396 रुपये तय की गई है, वहीं इसकी ऑन रोड कीमत 88,479 रुपये तय की गई है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके पास 88 हजार रुपये का होना जरूरी है. लेकिन इतना पैसा किसी नॉर्मल इंसान के पास होना संभव नहीं है, जिस वजह से लोग इस गाड़ी को खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कंपनी के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसका लाभ उठाकर आप इस गाड़ी को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Tork Kratos: 180KM रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचा रही ये EV बाइक, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे दीवाने

बस 9 हजार में घर ले जाएं चमचमाती काली बाइक

अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का सपना देख रहे हैं और कम बजट के कारण इसे नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आप कंपनी के इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आप इस बाइक को मात्र 9 हजार में अपने घर ले जा सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए इस ऑफर के बारे में जानते हैं.

Hero Splendor Plus : क्या है कम्पनी का फाइनेंस प्लान

हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) के Black and Accent एडिशन को आसानी से खरीदने के लिए बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 79,479 रुपये का लोन ऑफर कर रही है. जिसके बाद आप कंपनी को 9 हजार रूपए की डाउन पेमेंट देकर इसे घर ले जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बैंक से हीरो स्प्लेंडर प्लस के Black and Accent एडिशन पर 3 साल का लोन मिल जाएगा, जिसे आपको हर महीने 2,553 रुपये की मंथली ईएमआई के रूप में चुकाना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अपने PPF खाते का चुटकियों में घर बैठे ऐसे चेक करें बैलेंस,जानें आसान तरीका

0

आप अगर PPF के खाताधारक हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसे जानकर आप अपने खाते के बैलेंस के बारे में घर बैठे चुटकियों में पता लगा सकते हैं.अब आपको बैलेंस चेक करवाने के लिए कहीं भागने की जरूरत नहीं होगी. चलिए पढ़ना कीजिए शुरू इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में.

मिस्ड कॉल

आपको जब कभी अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानना हो तो उसके लिए आप अपने खाते के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011- 22 90 14 06 पर मिस्ड कॉल मार दें.जिसके बाद आपको अपने बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: Pan Card बनवाने में हो गई है कोई गलती,तो घर बैठे ऐसे चुटकियों में करें सही,जानें आसान प्रोसेस

PPF
PPF

SMS

आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 773829 9899 पर EPFOHO UAN ENG लिख कर भेज दें.आपको जानकारी हिंदी में चाहिए तो लास्ट में HIN लिखकर भेज दें.जिसके बाद आपके पास आपके बचे हुए बैलेंस की जानकारी आ जाएगी.

वेबसाइट

बैलेंस जानने का तीसरा तरीका यह है कि आप EPFO की वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद आप Employee centric service के विकल्प पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको पासबुक देखने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और अपने यूएन नंबर को डालें उसके बाद आपके सामने आपके खाते की जानकारी आ जाएगी.

इतनी मिलती है ब्याज

इपीएफओ अपने खाता धारक को 8.1% दर से ब्याज देता है.इपीएफओ में करीब 6 करोड़ लोग रजिस्टर्ड है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेहद कम दाम में Maxima की ये स्मार्ट वॉच मचा रही है धूम,एक चार्ज में चलेगी 1 महीने,देखें पूरी डिटेल

0

Maxima: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन है और चाहते हैं कि कोई ऐसी ब्रांडेड स्मार्ट वॉच आपको मिल जाए जो कीमत में सस्ती हो और फीचर्स में अच्छी हो तो आज हम आपको ऐसी ही एक स्मार्ट वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं जो फीचर में शानदार है. जी हां हम बात कर रहे हैं मैक्सिमा (Maxima) की नई स्मार्टवॉच Max pro X1 की. आइए आपको स्मार्ट वॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

Maxima Max pro X1 में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसकी 1.4 इंच का IPS डिस्प्ले 240×280 पिक्सल रेजोलूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है.स्मार्टवॉच में एक ‘एडवांस्ड रियलटेक चिपसेट’ (RTL8762CK) शामिल है.स्मार्ट वॉच पानी में सेफ्टी के लिए 3ATM रेटिंग के साथ आती है.पैकेज में एक सिलिकॉन स्ट्रैप (94×126 मिमी) और एक मैग्नेटिक चार्जर शामिल है. वॉच के दाईं ओर मेनू या वेक-अप स्क्रीन के ज़रिए से ब्राउज़ करने के लिए एक फिज़िकल बटन शामिल है.

Maxima
image credit(Google)

देख सकेंगे ऑक्सीजन का लेवल

स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन के लेवल (Spo2), स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटर कर सकती है. मैक्सिमा मैक्स प्रो X1 में ‘मूड को हल्का रखने’ के लिए दो इन-बिल्ट गेम और आपके दैनिक एक्सरसाइज़ को ट्रैक करने के लिए कई स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं.ग्राहक डिस्प्ले इमेज को परसनलाइज़ करने के लिए 100 से ज़्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस में से भी चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गेमर्स की बल्ले बल्ले कर देगा Sony का ये Smart TV,जबरदस्त फीचर के साथ हुआ लॉन्च,देखें डिटेल

बैटरी

Maxima Max Pro X1 की बैटरी 10 दिनों तक चलने की बात कही जा रही है.जबकि ज्यादा इस्तेमाल करने पर छह दिनों तक रनटाइम की पेशकश करेगी.स्मार्ट वॉच में 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने की बात कही गई है.

कीमत

Maxima Max Pro X1 की कीमत 1,999 रुपये है. और ये तीन कलर – ब्लैक, पिंक और ग्रीन में उपलब्ध है. स्मार्टवॉच को ऑफिशियल वेबसाइट या smart.maximawatches और ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं.किफायती दामों में ये नई स्मार्ट वॉच boAt और Noise जैसी कंपनियों को कड़ा मुकाबला दे रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Gadgets For Summers: ये कमाल के गैजेट्स गर्मियों में बहुत काम के साबित होंगे, जल्दी खरीद लें नहीं तो होगा अफसोस, देखें डिटेल

0

Best Gadgets For Summers: गर्मी से बचाव के लिए अनेकों कवायद हमारे द्वारा की जाती हैं लेकिन फिर भी गर्मी से छुटकारा नहीं मिलता है तो ऐसे किसी गैजेट की हमें तलाश होती है, जो गर्मी के दूर भगा सके. ऐसे ही कुछ गैजेट्स हम आपके लिए आज समेटकर ले आए हैं. इस लिस्ट में गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले कई सारे गैजेट्स शामिल हैं तो चलिए आप जान लीजिए इनके बारे में पूरी जानकारी.

पोर्टेबल मिनी मास्क कूलिंग फैन

Best Gadgets For Summers
image credit google

ये फैन गर्मियों बहुत काम का साबित हो सकता है. खासतौर पर जब कोविड़ के केस लगातार बढ़ रहे हैं तो आप इस माल्क वाले कूलिंग फैन के साथ गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं. ये कूलिंग फैन U.S CROWN के द्वारा पेश किया जाता है. इसमें 300 MAh की बैटरी फिट की गई है. जो 4 घंटे तक बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखती है. वहीं दो घंटे में फुल चार्ज होती है.

नेकबैंड फैन

ये फैन आपके गले के आस पास कूलिंग के लिए बढ़िया विकल्प है. इसको ऐमेजॉन से 699 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. बैटरी इसमें 2000 MAh की उपलब्ध कराई गई है जो 12 घंटे का बैकअप दे सकती है. इसमें अलग अलग स्पीड़ मोड्स दिए गए हैं.

यूएसबी डेस्क फैन

इस फैन को पावरबैंक, लैपटॉप से कन्नेक्ट करके यूज़ किया जा सकता है. ये एक एडजस्टेबल फैन है जिसे कहीं भी फिट कर सकते हैं. इसमें 3 स्पीड फैन दिए जाते हैं. जो बेहतर कूलिंग देने का काम करते हैं. ये फैन ऐमेजॉन पर 1424 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. इसमें कन्नेक्ट करने के लिए यूएसबी पोर्ट दिया जाता है. इसमें बैटरी की सुविधा नहीं दी जाती है.

मिनी कार रेफ्रिजरेटर

Best Gadgets For Summers
image credit google

मिनी कार रेफ्रिजरेटर कई वेरिएंट में मौजूद है. ये कार में कूलिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है. ये फैन कार के ही सर्किट के जरिए कन्नेक्ट किया जाता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे 2,499 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. इसमें शोल्डर स्ट्रैप दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: गेमर्स की बल्ले बल्ले कर देगा Sony का ये Smart TV,जबरदस्त फीचर के साथ हुआ लॉन्च,देखें डिटेल

मिनी कूलर

Best Gadgets For Summers
image credit google

आज कल मिनी कूलर तो खूब इस्तेमाल किए जा रहे हैं. ये कूलर बढ़िया कूलिंग तो देते ही हैं, साथ में इनकी कीमत भी कम होती है. Generic की तरफ से पेश किया जाने वाला ये कूलर 499 रुपये में सेल किया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pan Card बनवाने में हो गई है कोई गलती,तो घर बैठे ऐसे चुटकियों में करें सही,जानें आसान प्रोसेस

0

Pan card: पैन कार्ड आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है.ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है.अगर आपके पास पैन कार्ड है और उसको बनवाते वक्त उसमें कुछ गलती हो जाती है इसलिए आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपने घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में संशोधन कर सकते हैं.

पैन कार्ड में हो जाती हैं ये गलतियां

पैन कार्ड बनवाते वक्त कई बार नाम,पता, जन्मतिथि,लिंग, हस्ताक्षर और पिता के नाम में गड़बड़ी हो जाती है. इसे आप ₹110 रूपए का शुल्क देकर आसानी से घर बैठे कैसे सही करवा सकते हैं. यह आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं.

ये भी पढ़ें: अपने PPF खाते का चुटकियों में घर बैठे ऐसे चेक करें बैलेंस,जानें आसान तरीका

Pan Card
Pan Card

ये है प्रक्रिया

  • पैन कार्ड में संशोधन करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचना होगा.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर एप्लीकेशन टाइप का विकल्प दिखेगा जिस पर लिखा हुआ होगा “Change Or correction in existing Pen Data/ reprint of PAN card” उस पर आप क्लिक करें.
  • उसके बाद आपसे जो जानकारियां मांगी जाएं उन्हें सबमिट कर दें और फिर जो कैप्चा कोड आपको लिखा दिखे.उसको दर्ज करके क्लिक कर दें.
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको अपने मांगे गए डॉक्यूमेंट को वहां अपलोड करना है. उसके बाद आप हो वहां बताई गई एक तय फीस भरनी पड़ेगी.
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जहां पर आपको यह लिखना है कि आपके पैन कार्ड में क्या संशोधन होना है.कारण को भरकर सबमिट कर दें.इस तरह आपकी पैन कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. और कुछ दिन बाद आपका पैन कार्ड आपके डाक के पते पर पहुंच जाएगा.

इन कामों में लगता है पैन कार्ड

  • इनकम टैक्स जमा और रिटर्न करने के लिए
  • बैंक अकाउंट खोलने के लिए
  • FD आदि स्कीम में निवेश के लिए
  • लोन आदि लेने के लिए
  • प्रॉपर्टी,वाहन आदि खरीदने के लिए
  • इंश्योरेंस आदि के लिए
  • 5 लाख से ज्यादा की संपति,आभूषण आदि की खरीद पर

कितनी दिन होती है वैधता

आयकर विभाग द्वारा पेन कार्ड जारी होने के बाद उसकी वैधता लाइफटाइम तक के लिए होती है.पूरे जीवन में एक व्यक्ति सिर्फ एक बार पैन कार्ड बनवा सकता है.अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाता है तो वो अवैध होता है और कानूनन अपराध होता है. आयकर विभाग को किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पेन कार्ड होने की जानकारी अगर हो जाती है तो वह उस पर 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें