Home Blog Page 782

Yamaha FZ-X: लो आ गई मार्केट में धूआं उड़ाने यामाहा की ये पावरफुल बाइक, बजट में फुल पैसा होगा वसूल, जल्दी देखें डिटेल

0

Yamaha FZ-X: आज हम आपको यामाहा के द्वारा पेश की जाने वाली Yamaha FZ-X के बारे में बताने वाले हैं. ये बाइक कंपनी ने साल 2021 में FZ सीरीज़ के अंदर मार्केट में उतारी थी लेकिन फिलहाल इसकी कुछ क्लिप्स देखने को मिल रही हैं तो हमने सोचा क्यूं न आपको इस बाइक के बारे में ही जानकारी दे दी जाए. आज हम इस बाइक के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में तो बात करेंगे ही साथ ही इसके कई वेरिएंटस के बारे में भी बताएंगे. इस लेख को पढ़कर आप तय कर पाएगें कि ये बाइक आपके लिए कितनी पैसा वसूल है तो चलिए जान लेते हैं इसकी पूरी डिटेल.

Yamaha FZ-X के फीचर्स

Yamaha FZ-X
image credit google

इस बाइक में 150 सीसी का इंजन दिया जाता है जो F सीरीज़ के बाइक में देखने को मिला था, बाइक में चेसी और साइकिल पार्ट्स को भी एड ऑन किया गया है. बाइक का इंजन 7,250 RPM पर 12.4 बीएचपी के साथ अधिकतम शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टार्क जनरेट करने की शक्ति प्रदान करने में सक्षम है. ये सिंगल सिलेंडर इंजन 5 स्पीड़ गियरबॉक्स तकनीक से लैस है. बता दें कि, बाइक में 10 लीटर की कैपिसिटी वाला पैट्रोल टैंक मिल जाता है.

Yamaha FZ-X कलर और डायमेंशन

Yamaha FZ-X
image credit google

बाइक यामाहा की तरफ से मैट कॉपर, मैटेलिक ब्लू और मैट ब्लैक में पेश की जाती है. वहीं बाइक के डायमेंशन पर ध्यान दें तो लंबाई इसकी 2020 मिलीमीटर, 785 मिलीमीटर चौड़ाई और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर मिल जाती है. इसके ग्राउंड क्लीयरेंस पर कंपनी ने काम किया है जो कि 165 मिली मीटर मिल जाता है. Yamaha FZ-X का व्हीलबेस 1,330 मिलीमीटर मिलता है. सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर पेश की जाती है.

ये भी पढ़ें: Yamaha Electric Scooter: दो बैटरी के साथ लंबी दूरी तक धूआंधार दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फोन से होगा कनेक्ट, पढ़ें डिटेल

कीमत

बाइक का लॉन्चिंग के वक्त प्राइस एक्स शोरूम 1,16,800 रुपये था लेकिन फिलहाल इसकी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली 1,35000 रुपये है जबकि ऑन रोड़ ये 1,54,210 रुपये की मिलती है. हालांकि, प्राइस में चेंजस होते रहते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Twitter Update: सख्त हुए मस्क,अरविंद केजरीवाल,मुकेश अंबानी,अमिताभ बच्चन सहित लाखों लोगों से छिना ब्लू टिक

0

Twitter Update: जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब से Twitter में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं और इन बदलावों का सिलसिला अभी भी थम नहीं रहा है.अब ट्विटर ने भारत में एक और बड़े बदलाव का पालन करना भी शुरू कर दिया है.जी हां कंपनी ने देश में ऐसे टि्वटर अकाउंट जो ब्लू टिक वाले हैं लेकिन उन्होंने अभी तक ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है उनसे ब्लू चेक मार्क हटा दिए हैं.

1 अप्रैल को किया था ऐलान

कंपनी ने टि्वटर वेरीफिकेशन के ट्विटर हैंडल से 1 अप्रैल को ट्वीट करते हुए कहा है कि हम अपने लिगसी वेरीफिकेशन प्रोग्राम को बंद करना शुरू करेंगे और लेगासी वेरिफिकेशन चेक मार्ग को भी हटा देंगे. ट्विटर पर अपना ब्लू चेक मार्क रखने के लिए यूजर ब्लू टिक के लिए साइन अप कर सकते हैं.इसके साथ साथ सत्यापित संगठन भी साइन अप कर सकते हैं.यानी अब ट्विटर ब्लू चेक मार्क केवल उन ग्राहकों और अनुमोदित संगठनों के पास ही रहेगा जिन्होंने इसका सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है.

Twitter update
image credit (Twitter)

कल से हटे भारत में फ्री वाले अकाउंट के ब्लू टिक

कल यानी गुरुवार से देश में ऐसे ट्विटर यूजर जो फ्री में ब्लूटिक सेवा का लाभ अभी तक उठा रहे थे उनके ब्लू चेक मार्क हटाना शुरू कर दिए हैं. ब्लू टिक हटने वाले अकाउंट में अरविंद केजरीवाल,मुकेश अंबानी,अमितताभ बच्चन, रतन टाटा,सलमान और शाहरुख खान जैसे प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं.इनके अलावा कई बड़े राजनैतिक नेता, बॉलीवुड अभिनेता,अफसर, खिलाड़ी, सहित अनेकों बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लूटिक हट गया है.

ये भी पढ़ें: Cooler: पुराने कूलर को कबाड़ समझकर फेंकने की ना करें भूल,इन आसान तरीकों से हो जाएगा चकाचक,फेंकेगा धांसू हवा

ट्विटर ब्लू के लिए देने होंगे इतने रूपए

बता दें कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था कि ट्विटर ब्लू अब दुनिया भर में उपलब्ध है. भारत में अगर कोई व्यक्ति ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे वेब के लिए 8 डॉलर महीने यानी लगभग ₹650 और ऐप के लिए अगर कोई ब्लू सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे $11 महीने यानी लगभग ₹904 का भुगतान टि्वटर ब्लू को करना होगा.

क्या था लिगेसी ब्लू चेक वेरिफिकेश मॉडल

ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक (legacy blue checks) कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेश मॉडल है.लिगेसी ब्लू चेक (legacy blue checks) वेरिफिकेश मॉडल के तहत टि्वटर विशिष्ट व्यक्तियों,अधिकारियों,सरकार,कंपनियों,सामाजिक संगठनों, समाचार संगठनों,पत्रकार, आदि के टि्वटर अकाउंट को यह पूछने के बाद कि आपको टि्वटर ब्लू टिक क्यों दिया जाए और आपके पास टि्वटर ब्लू टिक पाने की योग्यता के लिए क्या सबूत हैं,के बाद वेरीफाई करता था.लेकिन अब एलन मस्क इस पॉलिसी को बंद करने जा रहे हैं अब कोई भी ट्विटर तय शुल्क को देकर टि्वटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को ले सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Watermelon banana smoothie: गर्मियों में आपको तरोताज़ा रखेगी ये स्वादिष्ट वॉटरमेलन बनाना स्मूदी, जरूर ट्राई करें रेसिपी

Watermelon banana smoothie: स्‍मूदी एक ऐसी ड्रिंक है, जो पीने में काफी टेस्‍टी लगती है. स्‍मूदी को पीने से लंबे समय तक पेट भर जाता है. स्‍मूदी किसी भी फल से बनाई जा सकती है. इसे बनाना आसान है और इसे बनाने के लिये आपको दही की आवश्‍यकता पडे़गी. अगर आपको इन गर्मियों का मजा लेना है तो, एक बार वॉटरमेलन स्‍मूदी जरुर बना कर ट्राई करें.तो आइए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में-

आवश्यक सामग्री (Watermelon banana smoothie)

150 ग्राम खरबूजा (टुकड़ों में किया हुआ)

2 केले (टुकड़ों में किया हुआ)

2 चम्मच शहद

100 मिली मिल्कमेड

1 कटोरी दही

1 कप दूध

1/2 कटोरी मिक्स ड्राई फ्रूट्स (मनपसंद)

3 चम्मच नारियल पाउडर

6-7 बर्फ के टुकड़े.

ये भी पढ़ें: Special biryani For Eid: ईद पर घर आएं मेहमानों के लिए बनाएं लजीज स्पेशल बिरयानी, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1

सबसे पहले खरबूजा और केले को टुकड़ों में काट लें.

स्टेप 2

दूध में पहले से नारियल पाउडर मिलाकर 15 मिनट रख लें. ताकि नारियल पाउडर मुलायम हो जाए और स्मूदी में अच्छे से उसका स्वाद मिल जाए.

स्टेप 3

अब इन सभी सामग्रियों को ब्लेडंर में अच्छे से ब्लेंड करें.

स्टेप 4

तो लिजिए फटाफट यह टेस्टी और हैल्दी मेलन बनाना स्मूदी तैयार है.

स्टेप 5

बता दें कि दही ताजा और गाढ़ा होना चाहिए.

स्टेप 6

और नारियल पाउडर की जगह ताज़ा कच्चा नारियल भी ले सकते हैं.


आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yamaha Electric Scooter: दो बैटरी के साथ लंबी दूरी तक धूआंधार दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फोन से होगा कनेक्ट, पढ़ें डिटेल

0

Yamaha Electric Scooter: ऑटोमोबाइल इंटस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ पैर फैला रही है. चाहे फॉर व्हीलर वाहन हो या दुपहिया सबकी कोशिश कम कीमतों पर इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की है. यही वजह है लगभग सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में खूब वाहन लॉन्च कर रही हैं. इन दिनों Yamaha का एक Electric Scooter खूब चर्चा में चल रहा है. कहने को तो ये एक साल पहले मार्केट में उतारा गया था लेकिन एक साल बाद भी इसका क्रेज लोगों से कम नहीं हुआ है. आज हम आपको इस स्कूटर के बारे में ही बताने वाले हैं.

Yamaha Electric Scooter के फीचर्स

Yamaha Electric Scooter
image credit google

Electric Scooter में ट्विन हेडलाइट दी जाती हैं. सिक्योरिटी के मकसद से बॉडीवर्क्स के किनारों पर मोल्डिंग्स प्रदान की जाती हैं. इस वजह से स्क्रैच लगने का खतरा कम हो जाता है. इसमें Dc मोटर मिलती है जो स्टेंडर्ड मोड में 2.06KW पावर देने की क्षमता के साथ आती है. स्कूटर की टॉप स्पीड़ 40 किमी/घंटा फिक्स की गई है. वहीं ईको मोड की बात करें तो स्पीड घटकर 35 किमी/घंटा हो जाती है और इस वक्त ये 1.58 KW निकालकर दे देता है. इसमें दो मिलती हैं, एक बैटरी के जरिए रेंज को 68 किमी/घंटा तक किया जा सकता है. बता दें कि, स्कूटर लिथियम बैटरी के साथ पेश किया जाता है. बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 8 घंटे का समय लग जाता है.

ये मिलता है खास

स्कूटर में जो बैटरी मिलती है. वह रिमूवेबल है. इसके साथ ही इसमें लिक्विड क्रिस्टल डायोड़ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है. जो स्मार्ट कंपैटिबिलिटी फीचर के साथ आता है. इसमें 13 इंच के अलॉय व्हील प्रदान किए गए हैं. इसमें टेलिस्कोप्क फॉर्क जो kyb के साथ और सिंगल रियर अब्जॉर्बर उपलब्ध कराए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: OMG! मात्र 9 हजार में घर लें जाएं चमचमाती Hero Splendor Plus का ब्लैक एडिशन, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे फैन

Yamaha Electric Scooter की कीमत

Yamaha Electric Scooter
image credit google

इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 3005 यूरो यानि तकरीबन 2.52 लाख रुपये है. यह स्कूटर इसी सेगमेंट के यामाहा एनमैक्स लगभग 33,200 रुपये की कम कीमत पर सेल किया जाता है. बता दें कि, इसकी सेल बीते साल मई में शुरू हुई थी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Pan card: मात्र 48 घंटे में कैसे बनवा सकते हैं पैन कार्ड,जानें पूरा प्रोसेस

0

Pan card: आज के समय में पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है.ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है.इसलिए आज हम आपको अप्लाई करने का वो तरीका बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप घर बैठे ऑनलाइन अपने पैन कार्ड को 48 घंटे में प्राप्त कर सकते हैं.

2 दिन में होगा प्राप्त

वैसे तो पैन कार्ड प्राप्त करने में 15 से 20 दिन का समय लगता है.लेकिन आप अगर ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करते हैं और आपके डॉक्यूमेंट सही हैं तो आप इसे 48 घंटे में प्राप्त कर सकते हैं.जानिए आप इसे स्टेप बाय स्टेप कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

Pan Card
PAN Card (Credit-Google)

ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

ये भी पढ़ें: Pan Card बनवाने में हो गई है कोई गलती,तो घर बैठे ऐसे चुटकियों में करें सही,जानें आसान प्रोसेस

क्या होता है पैन नंबर

पैन कार्ड के ऊपर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर पड़ा होता है जिसे आयकर विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा.जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है. पैन कार्ड पर पड़े इस नंबर की मदद से आयकर विभाग टैक्स में चोरी और पारदर्शी लेन-देन को सुनिश्चित करता है. वर्ष 2005 से आयकर विभाग द्वारा जारी किसी चालान को भरने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है.

कितनी दिन होती है वैधता

आयकर विभाग द्वारा पेन कार्ड जारी होने के बाद उसकी वैधता लाइफटाइम तक के लिए होती है.पूरे जीवन में एक व्यक्ति सिर्फ एक बार पैन कार्ड बनवा सकता है.अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाता है तो वो अवैध होता है और कानूनन अपराध होता है. आयकर विभाग को किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पेन कार्ड होने की जानकारी अगर हो जाती है तो वह उस पर 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है.

इन कामों में लगता है पैन कार्ड

  • इनकम टैक्स जमा और रिटर्न करने के लिए
  • बैंक अकाउंट खोलने के लिए
  • FD आदि स्कीम में निवेश के लिए
  • लोन आदि लेने के लिए
  • प्रॉपर्टी,वाहन आदि खरीदने के लिए
  • इंश्योरेंस आदि के लिए
  • 5 लाख से ज्यादा की संपति,आभूषण आदि की खरीद पर

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio OTT App: जियो मारेगा एक तीर से कई निशाने, ला रहा है सस्ते दामों पर ओटीटी ऐप, जानें कब होगा लॉन्च

0

Jio OTT App: आज के समय में अधिकतर लोग सिनेमा की लीक से हटकर ओटीटी की दुनिया में शिफ्ट हो गए हैं. कई सारे ओटीटी एप्स भी दर्शकों के बीच पॉपुलर हैं लेकिन इनमें जियो का कोई ऐप नहीं है लेकिन बहुत जल्द रिलायंस जियो इस कमी को पूरा करने की योजना पर काम कर रहा है. जी हां, अब जियो नें खुद का ओटीटी ऐप्स लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इस नए ऐप को Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video के टक्कर में उतारने की प्लानिंग है तो चलिए आपको बताते हैं क्या है जियो की प्लानिंग, कब तक होगा लॉन्च सब कुछ डिटेल में बता देते हैं.

सस्ते दामों पर होगा JioVoot का सब्सक्रिप्शन

Jio OTT App
image credit google

रिलायंस जियो इस ऐप को बाकी ऐप्स की तुलना में कम दामों के सब्सक्रिप्शन पर लॉन्च कर सकता है. खबर है कि इसका मंथली रिचार्ज महज़ 99 रुपये प्रतिमाह के आस पास हो सकता है. इसमें कई एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जियो इसमें बेस प्लान, स्टैंडर्ड के साथ ही प्रीमियम प्लान लॉन्च कर सकता है. इस ऐप की वीडियो कंटेट क्वालिटी दूसरे ऐप्स की तुलना में अच्छी मिलने की उम्मीद है. मंथली प्लान के साथ ही एनुअल प्लान भी यूजर्स खरीद सकेंगे.

JioVoot लॉन्च डेट

Jio OTT App
image credit google

अनुमान लगाया जा रहा है कि जियो आईपीएल के खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही JioVoot को पेश कर सकता है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि अभी कंपनी की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल तौर पर क्लियर नहीं किया है. कुछ लोगों का मानना है कि जियो सिनेमा को ही JioVoot में तब्दील किया जाएगा. फिलहाल उस पर आईपीएल का प्रसारण किया जा रहा है. इस वजह से इसमें देरी हो रही है, देखने वाली बात होगी. 28 मई के बाद कब ये मार्केट में एंट्री लेता है.

ये भी पढ़ें: Portable Mini Projector: घर को सिनेमाहॉल बना देगा ये प्रोजेक्टर, कम कीमत में ले सकेंगे बड़ी स्क्रीन का मज़ा, देखें कैसे करना है सेटअप

इसकी भी है चर्चा

Jio OTT App
image credit google

इन दिनों जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल का प्रसारण किया जा रहा है, कुछ दिन पहले आईं रिपोट्स में कहा गया था कि अब रिलायंस जियो सिनेमा यूज़ करने वाले यूजर्स से चार्ज वसूल सकता है लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है. हां खुशखबरी जरूर यूजर्स को मिल गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Heatwave Drink: गर्मियों में लू से बचने के लिए पीएं ये कमाल की ड्रिंक्स,रहेंगे स्वस्थ और ताजा

Heatwave Drink:गर्मियों के मौसम में हमेशा पानी ना पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है. कई बार लू लग जाने से काफी परेशानी होती है. अगर हालत ज्यादा बिगड़ जाए तो जान भी जा सकती है. ऐसे में बेहतर है कि गर्म धूप की तपिश और लू के असर को कुछ कम करने के लिए रोज कुछ ना कुछ ठंडी और रिफ्रेशिंग ड्रिंक पी जाए. अक्सर, लोग चिलचिलाती धूप में प्यास से बेहाल होकर कोल्ड ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक की दुकान की तरफ बेतहाशा भागते हैं. ये ड्रिंक्स चंद लम्हों के लिए आपको राहत दे सकते हैं, लेकिन आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं लू से बचाने वाले रेफ्रेशिंग ड्रिंक्स के बारे में –

गर्मियों में लू से बचने के लिए पीएं ये कमाल की ड्रिंक्स (Heatwave Drink)

बेल की शरबत

गर्मियों के मौसम में मार्केट में अक्सर बेल का शरबत मिलता है. ये शरबत बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता और डिहाइड्रेशन से बचाता है. यही वजह है कि गर्मियों में ये शरबत पीने से लू से भी बचाव होता है. इसके अलावा इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो पेट की कई समस्याओं जैसे अपच, गैस और कब्ज से निजात दिला सकता है.

ओआरएस का घोल

गर्मियों के मौसम में बॉडी में मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाने के कारण ही लू लग जाती है. ऐसे में इस मौसम में जब भी घर से बाहर निकलें तो साथ में पानी की बोतल और ओआरएस घोल का पाउडर लेकर निकलें. धूप में जब भी आपको थकान महसूस हो तो इसे पानी में घोलकर पी लें.अगर आप धूप से घर पर आईं हैं और कमजोरी महसूस हो रही है तो एक ग्लास पानी में 1 चम्मच चीनी और 1 चुटकी नमक डालकर घोलें. इस पानी को पी लें. इससे भी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का स्तर मेंटेन रहेगा.

नारियल पानी

गर्मियों के मौसम में नारियल पानी पीना काफी फायदेमंद है. इसमें पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई की प्रचुर मात्रा होती है. साथ ही इसमें भरपूर इलेक्ट्रोलाइट्स भी होते हैं. इस मौसम में इसके सेवन से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है और हाइड्रेट रहता है. यही वजह है कि यह लू के हानिकारक प्रभाव से भी बचाता है.

ये भी पढ़ें:Dresses for College Girls in Summer: गर्मियों में रहना है एकदम कूल तो पहने ये वाली ड्रेस, तपती धूप से रहेंगी सेफ

Portable Mini Projector: घर को सिनेमाहॉल बना देगा ये प्रोजेक्टर, कम कीमत में ले सकेंगे बड़ी स्क्रीन का मज़ा, देखें कैसे करना है सेटअप

0

Portable Mini Projector: बड़े पर्दे पर मूवीज देखना हर किसी का सपना होता है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं. जो कई कारणों से इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं, वो जब भी कोई प्लान करते हैं तो काम आ जाता है या फिर किसी अन्य वजह से ये पूरा नहीं हो पाता है लेकिन एक तरीका है जिसके सहारे आप घर पर ही सिनेमाहॉल जैसा माहौल बना सकते हैं और बड़े पर्दे पर मूवीज़ का मजा ले सकते हैं. जी हां, ये तरीका घर पर Portable Mini Projector लगाकर पॉसिबल है. चलिए आपको इसी बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं.

घर बन जाएगा होम थियेटर

Portable Mini Projector
image credit google

शायद ही कोई होगा जो घर पर होम थियेटर का मज़ा न लेना चाहता हो, इसे पूरा करने के लिए लोग बड़े बडे टीवी खरीदते हैं. जो लाखों की कीमत में आते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जिनके पास बड़ी टीवी खरीदने का बज़ट नहीं होता है, ऐसे में उनके लिए मिनी प्रोजेक्टर थियेटर वाली फील दे सकता है. खास बात है ये प्रोजेक्टर 3,000 रुपये से भी कम कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G: रेडमी के इस फोन पर मिल रही है बंपर छूट, आप भी जल्दी मार दें मौके पर चौका, देखें डिटेल

Technuv YG300 400LM Portable Mini Projector

Portable Mini Projector
image credit google

ये कमाल का प्रोजेक्टर फुल पैसा वसूल है. इसको एक बार खरीदकर कई सालों तक बड़ी स्क्रीन का आनंद लिया जा सकता है. ये इस समय डिस्काउंट के साथ 2,849 रुपये की कीमत पर मिल रहा है लेकिन इसकी असल कीमत 9,999 रुपये है. इस पर फिलहाल 71%  का भारी डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है. इसको ईएमआई के ऑप्शन के साथ भी अपना बनाया जा सकता है. जिसकी EMI सिर्फ 99 रुपये प्रति माह आपको चुकानी पड़ेगी. इस प्रोजेक्टर पर एक माह की वारंटी भी कंपनी द्वारा दी जाती है.

Technuv YG300 400LM Portable Mini Projector फीचर्स

इसमें कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं. प्रोजेक्टर एचडी सपोर्ट के साथ आता है. इसके जरिए 45 फीट तक की दूरी को कवर किया जा सकता है. प्रोजेक्टर में लैम्प लाइफ 5,000 घंटे की दी जाती है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 और रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल्स का है. इसके साथ ही इसे कहीं फिट करने में कोई दिक्कत नहीं होती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बाजार में अन्य विकल्पों पर भी नज़र डाल सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Refurbished Smartphone: नया बताकर आपको कहीं पुराना फोन तो नहीं बेचा जा रहा,ऐसे लगाएं पता

0

Refurbished Smartphone: आज के समय में स्मार्टफोन इतना अनिवार्य बन गया है कि जिसके पास नहीं है वह भी खरीदना चाहता है.जैसे जैसे भारत में स्मार्टफोन यूजर की संख्या बढ़ रही है स्मार्टफोन बेचने के नाम पर कई सारे फ्रॉड भी हो रहें हैं. ग्राहकों से ज्यादा फ्रॉड स्मार्ट फोन की सेल के नाम पर होता है. जहां पर ग्राहकों को दिखाया कुछ जाता है और बेच कुछ और दिया जाता है. चलिए आपको इस फ्रॉड और इससे आप उसे कैसे बच सकते हैं यह भी बताते हैं.

इन बातों से करें पहचान

आजकल सेल के दौरान बेचे जाने स्मार्टफोन के बारे में जो सबसे ज्यादा जो खबरें आ रही हैं उनमें यह बात निकल कर सामने आ रही है कि पुराने फोन को नया बनाकर आकर्षक ऑफर या कम दाम में बेचा जा रहा है. जबकि आपको बता दें कि ऐसे फोन में फोन के अंदर ऊपर की बॉडी बदल जाती है जबकि उसके अंदर के पार्ट्स पुराने होते हैं. कई बार ग्राहक इसी चीज में धोखा खा जाते हैं और उन्हें सेल के नाम पर सस्ते स्मार्टफोन लालच देकर बेच दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G: रेडमी के इस फोन पर मिल रही है बंपर छूट, आप भी जल्दी मार दें मौके पर चौका, देखें डिटेल

Refurbished Smartphone
Redmi Note 12 5G

फोन की डिटेल को बारीकी से पढ़ें

अगर आप सेल में ऐसा स्मार्ट फोन खरीद रहे हैं जो भारी भरकम छूट के साथ आ रहा है तो उसको सही से जांचने के लिए उसके डिब्बे या पैकेट के ऊपर ब्रांड के बारे में पड़ी हुई जानकारी के बारे में बारीकी से पढ़ें. अगर उसके पैकेट डिब्बे पर कंपनी ने विस्तार से सारी जानकारी नहीं दे रखी तो हो सकता है कि आपको नया बताकर पुराना फोन बेचा जा रहा हो.

फोन की कंडीशन से लगाएं पता

फोन को जब खरीदें तो फोन की कंडीशन को बारीकी से देखें. जिसमें स्मार्टफोन की डिस्प्ले, कैमरा, बैक कवर आदि को देखें कि कहीं उसमें स्क्रैच आदि तो नहीं है अगर थोड़ी बहुत ही स्क्रैच आपको दिख जाती हैं उसका मतलब है कि फोन पुराना हो सकता है.

IMEI से करें पता

आप फोन के बारे में सबसे सटीक जानकारी IMEI नंबर से भी पता लगा सकते हैं. फोन के अंदर जो IMEI नंबर होते हैं उससे आप को अपने मैसेज में KYM के साथ 15 अंकों वाला नंबर लिखकर 14422 नंबर पर भेज भेजना होगा.जिसके बाद आपको उससे फोन की जानकारी मिल जाएगी. स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग अगर ज्यादा पुरानी है तो हो सकता है आपको पुराना फोन बेचा जा रहा है. इसलिए आप ऊपर दिए गए टिप्स को अपनाकर फोन के बारे में पता लगा सकते हैं कि आपके साथ कहीं कोई चैटिंग तो नहीं हो रही है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi Note 12 5G: रेडमी के इस फोन पर मिल रही है बंपर छूट, आप भी जल्दी मार दें मौके पर चौका, देखें डिटेल

0

Redmi Note 12 5G: अगर आप रेडमी का कोई स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक गज़ब की सेल चल रही है. जिसमें आप कंपनी के Redmi Note 12 5G को खरीदकर हज़ारों रुपये की अच्छी बचत कर सकते हैं. इस फोन की पहली सेल शुरू हुई है. हाल ही में 8 जीबी वाले वेरिएंट को बिक्री के लिए इंडिया में उपलब्ध कराया है, हम आपको इस डील के बारे में ही डिटेल में जानकारी देने वाले हैं तो चलिए आप भी जान लीजिए ये डील आपके लिए कितने फायदे का सौदा है.

Redmi Note 12 5G के स्पेसिफिकेशन

 Redmi Note 12 5G
image credit google

Redmi Note 12 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज़ ऑप्शन मिलता है. इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस Amoled डिस्प्ले जो कि 120 हर्ट्ज के साथ आती है. फोन Quallcom Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट संचालित होता है. बैटरी भी इसमें 5000 MAh की मिलती है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.  शाएमी के इस हैंडसेट में रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और अल्ट्रावाइड कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं फ्रंट की बात करें तो 13MP दिया गया है.

 Redmi Note 12 5G की कीमत

गौरतलब है कि रेडमी ने 30 मार्च को दो फोन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिनके नाम Redmi Note 12 5G और Redmi 12c हैं. इनमें से Redmi Note 12 5G की सेल शुरू हो चुकी है तो वहीं दूसरे फोन की बिक्री भी जल्द शुरू होने की संभावना है. इनकी कीमतों की बात करें तो 4/128 वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये जबकि 6/128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है. ये मिस्टिक ब्लू और फ्रॉस्टेड ग्रीन कलर में पेश किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Cooler: फोल्ड करके कहीं भी साथ ले जाने वाला ये कूलर मचा रहा है हंगामा,इनवर्टर पर भी करेगा काम

Redmi Note 12 5G पर ऑफर्स की है भरमार

रेडमी के इन फोन्स पर कई डील चल रही हैं. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर आप 1500 रुपये की बचत कर सकते हैं. इस फोन को ऐमेजॉन के साथ साथ MI.com  और Mi Store से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल