Home Blog Page 781

Gold Silver Price Today: सोने चांदी फिर हुआ महंगा, जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है.जो आज भी जारी है. आज यानि 22 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61300 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61280 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56200 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 56200 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61280 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 56000 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 22 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 76900 रूपए प्रति किलोग्राम है.जिसका भाव कल 77600 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें: Pan card: मात्र 48 घंटे में कैसे बनवा सकते हैं पैन कार्ड,जानें पूरा प्रोसेस

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj Triumph launch: हो गया कंफर्म, इस दिन दहाड़ेगी बजाज की ये धाकड़ बाइक, रॉयल एनफील्ड से होगी टक्कर

0

Bajaj triumph launch: बजाज कंपनी जल्द ही विश्व स्तर पर अपनी Bajaj triumph को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश करने की तैयारी में है, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. खबर है कि 27 जून 2023 को ये बाइक एंट्री कर सकती है. बजाज इंडिया के द्वारा इसे लंदन में पेश किया जाएगा. साथ ही कीमत को बज़ट रेंज में पेश करने की कंपनी की कोशिश रहेगी तो चलिए देर किस बात की जान लेते हैं इस बाइक के बारे में डिटेल जानकारी.

लॉन्च डेट हुई कंफर्म

Bajaj triumph की लॉन्च डेट की ऑफिशियल घोषणा हो चुकी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंपनी के Ceo Rajiv Bajaj ने इसकी पुष्टि की है. इन्होंने कहा बाइक की टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है. इसे ग्लोबल स्तर पर जून के अंत तक पेश कर दिया जाएगा. वहीं राजीव बजाज ने कहा 27 जून को ये बाइक लंदन में लॉन्च की जाएगी. सेल के बारे में इन्होंने बताया इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इस बाइक की सेल शुरू कर दी जाएगी. इतना ही नहीं इन्होंने इशारों में ही एक और बाइक के लॉन्च के संकेत दिए. इन्होंने कहा वह बाइक अभी टेस्टिंग फेस में चल रही है.

ये भी पढ़ें:  Electric Scooter: जबरदस्त रेंज और स्मार्ट फीचर्स वाला ये स्कूटर सिर्फ 499 रुपये में होगा आपका, जानें कैसे?

Bajaj triumph के संभावित फीचर्स

Bajaj triumph launch
image credit google

बजाज की इस बाइक में कई अपग्रेड़ फीचर्स को जोड़े जाने की उम्मीद है. इस बाइक को Triumph Bonneville परिवार की अगली जनरेशन के तौर पर भी लिया जा रहा है. इसमें एलईडी हैडलेम्प, हेलोजन इंडीकेटर्स, डुअल चैनल ABS के साथ क्विकशिफ्टर देखने को मिल सकता है. इंजन की बात करें तो 300 से 400 सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर मिलने की संभावना है.

Bajaj triumph की संभावित कीमत

हालांकि, फिलहाल कीमतों के बारे कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं है लेकिन अनुमान है कि इसे 3.5 लाख (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Heatwave drinks:भीषण गर्मी में अमृत का काम करती हैं ये स्वादिष्ट ड्रिंक्स,जानें कमाल के फायदे

Heatwave drinks:गर्मियों के मौसम में कई बार लू लग जाने से काफी परेशानी होती है. अगर हालत ज्यादा बिगड़ जाए तो जान भी जा सकती है. ऐसे में बेहतर है कि गर्म धूप की तपिश और लू के असर को कुछ कम करने के लिए रोज कुछ ना कुछ ठंडी और रिफ्रेशिंग ड्रिंक पी जाए. अक्सर, लोग चिलचिलाती धूप में प्यास से बेहाल होकर कोल्ड ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक की दुकान की तरफ बेतहाशा भागते हैं. तो आइए जानते हैं भीषण गर्मी में अमृत का काम करने वाली ये रेफ्रेशिंग ड्रिंक्स के बारे में –

रेफ्रेशिंग ड्रिंक्स (Heatwave drinks)

पानी

गर्मीयों के मौसम में खुद को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है. इसलिए गर्मियों में पानी पीते रहना बहुत जरूरी है. पानी की बोतल को संभाल कर रखें और दिन भर में इसे बार-बार पीते रहें.

नारियल पानी

गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप गर्मियों में रोज नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं. गर्मियों में नारियल पानी पीने के कई फायदे है. इससे आपका वजन नियंत्रित रहता है और स्किन पर भी चमक बनी रहती है.

नारियल पानी आपको गर्मी के दिनों में पूरे दिन एनर्जोटिक बनाए रखता है. साथ ही आपको डिहाइड्रेशन की समस्या भी बचाता है.यह विटामिन और खनिजों का एक समृद्ध स्रोत है. इससे आपको कई पोषक तत्व मिलते हैं.

स्पोर्ट्स ड्रिंक

स्पोटर्स ड्रिंक्स में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जिसके कई फायदे हैं. ये प्यास बढ़ाते हैं और शरीर में पानी की मात्रा को बरकरार रखते हुए मिनरल्स की पूर्ति भी करते हैं.

जबकि एनर्जी ड्रिंक्स में मौजूद कैफीन नर्वस सिस्टम के फंक्शन को बढ़ाकर शरीर में चुस्ती, फुर्ती और स्फूर्ति बनाए रखती है.

फलों का रस

फलों के रस जैसे संतरे का रस, तरबूज का रस, या अनार का रस तरल पदार्थों का एक उत्कृष्ट स्रोत है और विटामिन और खनिजों को फिर से भरने में मदद कर सकता है. रोज़ सुबह खाली पेट एक गिलास फ्रूट जूस पीने से बॉडी क्लिंज़ यानि डिटॉक्सीफिकेशन में मदद होती है. लेकिन, ध्यान रहें कि जो भी फ्रूट जूस पीएं.

ये भी पढ़ें: Summer dry fruits: गर्मियों में आपके शरीर को अंदर से ठंडा रखेंगे ये ड्राई फ्रूट्स,आज ही करें डाइट में शामिल

डिब्बाबंद फ्रूट जूस पीने से बचें. ताज़े फ्रूट जूस में विभिन्न विटामिन्स, मिनरल्स और एंजाइम्स होते हैं. जिन्हें, जूस के साथ शरीर आसानी से अवशोषित कर लेता है. इस तरह फ्रूट जूस पीने से शरीर से विषैले तत्वों को बाहर फेंकना आसान हो जाता है।गर्मी के मौसम के दौरान यह हमें ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं.

आइस्ड टी

लेमन टी, ग्रीन टी, जिंजर टी, तो आपने खूब पिया होगा पर गर्मी के दिनों में कभी आइस टी पीकर देखें. यह आपको कूल तो रखेगा ही साथ ही कई शारीरिक लाभ भी पहुंचाएगा. आइस टी को बर्फ के साथ तैयार किया जाता है. हालांकि, इसे ब्लैक या ग्रीन टी से बनाई जाती है. आप चाहें, तो किसी भी हर्बल टी में बर्फ मिलाकर भी आइस टी बना सकते हैं. इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें नीबू, आड़ू, चेरी, नारंगी आदि का फ्लेवर मिला सकते हैं.

स्मूदी

स्मूदी से आपको कई पोषक तत्व मिलेंगे जैसे विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी 6, और कई अन्य विटामिन मिलते हैं. बता दें कि यह पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है. एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर यह कई तरह के रोगों के जोखिम को भी कम करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Electric Scooter: जबरदस्त रेंज और स्मार्ट फीचर्स वाला ये स्कूटर सिर्फ 499 रुपये में होगा आपका, जानें कैसे?

0

Electric Scooter: आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन खूब बढ़ गया है. पॉल्यूशन से बचने के लिए लोग ईंधन वाहनों से अब ईवी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसे में नित नए व्हीकल्स बाजार में पेश होते हैं. हाल ही में एक शानदार फीचर्स वाला ईवी स्कूटर लॉन्च किया गया है. जो कई स्मार्ट फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है. इसकी एडवांस बुकिंग राशि महज़ 499 रुपये रखी गई है तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस कमाल के Electric Scooter को अपने लिए बुक कर सकते हैं.

BG D15 Electric Scooter के फीचर्स

Electric Scooter
image credit google

कंपनी ने इस स्कूटर को मार्केट की डिमांड को देखते हुए उतारा है. इसमें एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है. साथ में वाई फाई कन्नेक्टिविटी, कॉल नोटिफिकेशन, लैस स्टार्ट जैसे फीचर्स से इसे सुसज्जित किया गया है. इसमें लिथियम बैटरी मिलती है जो कि एक सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर तक रेंज कवर करने में सक्षम है. साथ में ये बैटरी अच्छा टार्क प्रदान करती है. इसकी बैटरी को महज 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: इन जबरदस्त फीचर्स से लैस है MG Comet EV कार, दो दरवाज़ों के साथ चार सीट का कॉम्बो लोगों का चुरा रहा है दिल, देखें पूरी डिटेल

अन्य खूबीयां

इस स्कूटर को पिछले साल लॉन्च किया गया था लेकिन अब भी ये चर्चा में रहता है. कंपनी की तरफ से स्पेशल एनुअल सपोर्ट, मोबाइल सपोर्ट, पिक एंड ड्रॉप के साथ ही रोड़ साइड़ असिस्टेंट का भी फीचर मिल जाता है. खास बात है कि ये स्कूटर भारत में ही निर्मित किया गया है. इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील प्रदान किए गए हैं. बीजी डी 15 स्कूटर में स्पोर्ट के भी दो मोड मिल जाते हैं.

कीमत और उपलब्धता

Electric Scooter
image credit google

इस स्कूटर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है. इस सीरीज़ के स्कूटरों की कीमत 99,999 रुपये से शुरू है. BG D15 को 1,14,999 रुपये में टॉप वेरिएंट खरीदा जा सकता है जबकि लो वेरिएंट 99,999 रुपये में कंपनी ऑफर कर रही है. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ रोशनपुरा बीडीओ ऑफिस नजफगढ़ से लिया जा सकता है. बता दें कि, इस पर 3 साल की वारंटी भी प्रदान की जाती है.

सिर्फ 499 रुपये में कर सकते हैं बुक

कंपनी ने इस स्कूटर बुकिंग राशि महज 499 रुपये निर्धारित की है. आप ऑनलाइन जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railway का बड़ा निर्णय,उदयपुर से जम्मूतवी के लिए चलेगा स्पेशल गरीब रथ,ये होगा शेड्यूल

0

भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को सुविधाओं के लिए समय-समय पर नई नई ट्रेन चलाता रहता है. इसी क्रम में यात्रियों को एक और खुशखबरी देते हुए रेलवे ने ऐलान किया है कि जम्मू तवी के लिए एक स्पेशल गरीब रथ ट्रेन चलाई जाएगी. जो उदयपुर से अजमेर जयपुर अलवर होते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी.आइए आपको रेलवे की इस नई ट्रेन के बारे में डिटेल में बताते हैं.

ये होगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 04655 उदयपुर सिटी जम्मू तवी गरीब रथ 28 अप्रैल 2023 से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2:00 उदयपुर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:10 पर जम्मू तवी पहुंच जाएगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04656 जम्मू तवी उदयपुर ट्रेन 27 अप्रैल 2023 से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5:45 उदयपुर के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह 7.30 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दुनिया में इस साल पड़ सकती है अब तक की सबसे भीषण गर्मी, वैज्ञानिकों ने बताया ये कारण,पढ़ें

Indian Railway
image sours – google

यह होंगे स्टॉपेज

उदयपुर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, अलवर,रेवाड़ी,भिवानी, हिसार, लुधियाना, जालंधर कैंट,पठान कोट कैंट स्टेशन होंगे.

लाखों यात्रियों को होगा फायदा

रेलवे की नई ट्रेन की घोषणा के बाद इस रूट के लाखों यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि राजस्थान से बाहर जाने वाले और आने के लिए यह ट्रेन काफी फायदेमंद साबित होगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Dasara ott release: 100 करोड़ के क्लब के बाद अब ओटीटी रिलीज होने जा रही है दसरा, जानें किस प्लेटफॉर्म पर कब होगी स्ट्रीम

0

Dasara ott release:“मक्खी” फेम नानी को तेलुगू फिल्मों का सुपरस्टार कहा जाता है. उनकी फिल्म दशहरा भोला के साथ रिलीज हुई थी. भोला तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन दशहरा को लोगों ने खूब पसंद किया है. “मक्खी” फेम नानी की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है.

30 मार्च को राम नवमी के दिन यह फिल्म रिलीज हुई है, वहीं अब फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की भी खबरें आ रही हैं. साउथ जोन से आई यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. साथ ही इसमें लव ट्रायएंगल भी दिखाया गया है, जो फिल्म इसकी कहानी में नया ट्विस्ट देता है.

ये भी पढ़ें: Daddy Teaser out: अभिनेता शाहिद कपूर की फ़िल्म “ब्लडी डैडी” का धांसू टीजर हुआ रिलीज,ऐसा खून खराबा नहीं देखा होगा आपने!

ये हैं दशहरा फिल्म की कहानी (Dasara ott release)

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो “दशहरा” पूरी तरह से साउथ इंडियन फिल्म है. धरनी और सूरी दोनों पक्के दोस्त हैं. यह दोनों ही वेनेला से प्यार करते हैं और अपने दोस्त के लिए धरनी अपने प्यार को कुर्बान कर देता है. गांव में दो गुटों के बीच राजनीति होती है, और इस साजिश में इन तीनों की जिंदगी कैसे बदलती है और इन सबके बीच धरनी कैसे अपने प्यार को हासिल करता है, यही फिल्म की कहानी है.

30 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

हिंदी में तो इस फिल्म को कुछ खास प्यार नहीं मिला है, लेकिन दक्षिण की तरफ से फिल्म को लेकर अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिला है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ की कुल कमाई कर ली है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 113.2 करोड़ कमाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 30 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

धांसू फीचर्स के साथ Boat Rockerz 551NC हुआ लॉन्च,एक बार चार्ज में 100 घंटे देगा दम

0

घरेलू ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनी Boat ने आज अपने एक और बेहतरीन वायरलेस हेडफोन Boat Rockerz 551NC को बाजार में उतार दिया है. कंपनी का दावा है इस वायरलेस हेडफोन में 100 घंटे का बैकअप मिलेगा. इसमें कंपनी ने प्लेबैक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ काफी शानदार फीचर्स दिए हैं.आइए आपको वायरलेस हेडफोन की कीमत और फीचर्स बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

Boat Rockerz 551NC में फीचर्स की बात अगर करें तो इसमें 40 MM के ड्राइवर्स उपलब्ध कराए गए हैं जो कि यूजर को काफी शानदार साउंड देंगे. वायरलेस हेडफोन में बटन की व्यवस्था दी गई है. जिसके द्वारा यूजर को वॉइस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने, म्यूजिक कंट्रोल करने और कॉल पर बात करने सहायता मिलेगी.बोट हेडफोन कस्टम EQ सपोर्ट करता है जिसकी मदद से यूजर एप एक्सेस ले सकता है

ये भी पढ़ें: Cooling Fan: चिलचिलाती गर्मी की भी छुट्टी कर देगा ये धांसू पंखा, कम कीमत में है एकदम पैसा वसूल, पढ़े पूरी डिटेल

Boat Rockerz 551NC
Boat Rockerz 551NC

एक बार चार्ज में 100 घंटे चलेगी बैटरी

कंपनी का दावा है ये वायरलेस हेडफोन एक बार फुल चार्ज होने पर 100 घंटे तक प्लेबैक टाइम देगा. जबकि इसे 10 मिनट चार्जिंग पर लगा देने के बाद 10 घंटे तक प्लेबैक टाइम यूजर को मिलेगा. कंपनी ने इस हेडफोन को ASAP चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है.हेडफोन में हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कॉन्सिलिएशन तकनीकी के साथ उतारा है. जो कि बाहर की अनावश्यक आवाज को 35 डेसिबल तक कम कर देती है.

कीमत

Boat Rockerz 551NC की कीमत की बात करें तो इसे 2999 रूपए की कीमत में बाजार में उतारा गया है. इसको ग्राहक 24 अप्रैल 2023 से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं. कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी यह प्रोडक्ट मौजूद होगा. कंपनी ने इसे ब्लैक वाइट और ब्लू कलर में पेश किया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cooling Fan: चिलचिलाती गर्मी की भी छुट्टी कर देगा ये धांसू पंखा, कम कीमत में है एकदम पैसा वसूल, पढ़े पूरी डिटेल

0

Cooling Fan: चिलचिलाती गर्मी ने देश के हर हिस्से में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. गर्मी से राहत के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं. जो गर्मी से छुटकारा पाने के लिए Cooling Fan खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कौन सा फैन खरीदा जाए तो इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपके लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाला पंखा लेकर आए हैं. जो गर्मी से राहत दिलाने में तो कारगर है ही साथ में किफायती दामों में भी मिल जाता है तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

IBL CLASSY P16SB कूलिंग फैन के फीचर्स

इस पंखे को आईबेल कंपनी के द्वारा ऑफर किया जाता है. कूलिंग के लिहाज से इसमें Corded इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. पंखे में 3 स्पीड फैन दिए गए हैं  और जो 55 वॉट की मोटर लगाई गई है, जो 100% कॉपर से निर्मित है. कंपनी के द्वारा इस पर एक साल की वारंटी प्रदान की जाती है, खास बात है कि इस पंखे को रिमोट से भी ऑपरेट किया जा सकता है. इसके साथ रिमोट भी प्रदान किया जाता है. प्लास्टिक मैटेरियल फिनिश के साथ आने वाला ये पंखा कूलिंग के मामले में भी बढ़िया काम कर देता है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स की आएगी मौज,अब डिसेपियरिंग मैसेज को भी कर पाएंगे सेव,पढ़ें पूरी डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस पंखे को ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. फिलहाल इसकी कीमत 2,799 रुपये व्हाइट कलर वेरिएंट की है. जो 43% के डिस्काउंट के साथ मिल जाती है. इस पंखे की असल कीमत 4,890 रुपये है. इस पंखे पर EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. वहीं बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 280 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी आप उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp यूजर्स की आएगी मौज,अब डिसेपियरिंग मैसेज को भी कर पाएंगे सेव,पढ़ें पूरी डिटेल

0

WhatsApp: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को समय-समय पर लाता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सएप ने आज यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर जारी कर दिया है. इस फीचर का नाम कीप इन चैट (Keep In Chat) है. आइए आपको बताते हैं कि इस फीचर के द्वारा यूजर्स को क्या फायदा होगा.

होगा ये फायदा

पूरे विश्व में 2 अरब से ज्यादा व्हाट्सएप चलाने वाले यूजर के लिए Meta ने जिस Keep In Chat फीचर को आज शुरू किया है उससे यूजर्स को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसके द्वारा डिसेपियरिंग मैसेज के अंतर्गत किसी महत्वपूर्ण मैसेज को भविष्य के लिए सेव किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Cooler: पुराने कूलर को कबाड़ समझकर फेंकने की ना करें भूल,इन आसान तरीकों से हो जाएगा चकाचक,फेंकेगा धांसू हवा

WhatsApp
WhatsApp Update

ये होगी खासियत

आपको बता दें व्हाट्सएप का डिसेपियरिंग मैसेज नाम का फीचर काफी लोकप्रिय है.इस फीचर के द्वारा सेंडर या रिसीवर जो भी चाहे चैट के डिलीट होने की समय को तय कर सकते हैं. टाइम लिमिट सेट करने के बाद सारे मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं. यूजर्स की प्राइवेसी के लिए व्हाट्सएप का ये फीचर काफी फायदेमंद साबित हुआ है. आज जो फीचर व्हाट्सएप ने शुरू किया है उसकी मदद से अब यूजर डिसेपियरिंग चैट्स में से भी महत्वपूर्ण मैसेज को आगे के लिए सेव रख सकते हैं.

लेनी होगी सेंडर की परमिशन

जब कोई यूज़र डिसेपियरिंग मैसेज को सेव करेगा तो भेजने वाले की प्राइवेसी को ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप में उसको एक वो खास अधिकार दिया है. जिसके तहत उसके व्हाट्सएप नोटिफिकेशन भेजेगा कि सामने वाला व्यक्ति उसके मैसेज को सेव करना चाह रहा है. उसकी परमिशन वह देगा तभी वह डिसेपियरिंग मैसेज को सेव कर पाएगा. सेंडर द्वारा दी गई अनुमति के बाद सामने वाला व्यक्ति वॉइस नोट, आदि को भी सेव कर पाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इन जबरदस्त फीचर्स से लैस है MG Comet EV कार, दो दरवाज़ों के साथ चार सीट का कॉम्बो लोगों का चुरा रहा है दिल, देखें पूरी डिटेल

0

MG Comet EV: ब्रिटेन बेस्ड MG मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार की झलकियां पेश कर दी हैं. कंपनी इस नई नवेली छोटू सी कार को कई अपग्रेड फीचर्स के बाजार में एंट्री कराई है. अनुमान है कंपनी इसकी कीमतें बजट में ऱखने की कोशिश करेगी. इस कार को आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस किया गया है. आज हम इसी कार के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने वाले हैं. साथ ही आप ये भी समझ सकेंगे कि ये कार आपके लिए कितना बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.

MG Comet EV का लुक और डिजाइन है ऐसा

MG Comet EV
image credit google

दिखने में MG Comet EV अच्छी लगती है. इसमें दो दरवाज़ों के साथ चार सीट का सेटअप किया गया है. कंपनी ने इस कार को उन युवाओं को टार्गेट करते हुए पेश किया है जो कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहते हैं. कार दिखने में अपनी सबसे बड़ी कॉम्पटीटर टियागो ईवी से भी छोटी दिखती है. बता दें कि, कार को इंडोनेशियाई बाजार में पहले से उपलब्ध बुलिंग एयर ईवी के रीबैज़्ड वर्जन के तौर पर पेश किया है. ऐसे में देखने दिलचस्प होगा कि ये कार भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने में कितनी सफल होती है.

ये भी पढ़ें: Yamaha FZ-X: लो आ गई मार्केट में धूआं उड़ाने यामाहा की ये पावरफुल बाइक, बजट में फुल पैसा होगा वसूल, जल्दी देखें डिटेल

MG Comet EV के फीचर्स

MG Comet EV
image credit google

गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग की सुविधा, रिवर्सिंग कैमरा, मल्टीपल एयरबैग, Led हैडलाइट्स, पावर फोल्डिंग के साथ ओआऱवीएम और एंबियंट लाइट का फीचर दिया है. इसके अलावा इसमें एप्पल कार प्ले औऱ एंड्रायड के साथ कन्नेक्ट करने की सुविधा प्रदान की गई है. इसके साथ ही 10.25 इंच का स्क्रीन जो युनिट इंफोटेनमेंट के तौर पर काम करने के लिए यूज किया जाता है. साथ ही खबर है कि गाड़ी में मैन्यूअल दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिल सकते हैं.

इतना मिलता है बैटरी पैक

MG Comet EV में 17.3WH बैटरी पैक देखने को मिलता है. जो 41.4 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टार्क देने की क्षमता रखता है. गाड़ी की बैटरी को चार्ज करने के लिए 3.3KW का चार्जर मिलता है जो इसे 5 से 6 घंटे में 80% तक चार्ज करने की क्षमता रखता है. वहीं इसके डायमेंशन पर ध्यान दें तो गाड़ी 2,971 मिमी लंबी, 1,505 मिलीमीटर चौड़ी और इसका व्हीलबेस 2,010 देखने मिल जाता है.

कीमत

कीमत के बारे में कंपनी ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है. इसका अभी सिर्फ अनावरण किया है. खबर है कि इसे 10 लाख रुपये की रेंज में पेश किया जा सकता है. हालांकि ये सिर्फ अनुमान है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें