Home Blog Page 780

SmartPhone Tips:गर्मियों में स्मार्टफोन के साथ कभी ना बरतें ये लापरवाही,नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान,जानें

0

SmartPhone Tips: अक्सर आप देखते होंगे कि जैसे जैसे गर्मी ज्यादा पड़ने लगती है वैसे वैसे आपके स्मार्टफोन पर भी कई प्रभाव पड़ते हैं. स्मार्टफोन पर पड़ने वाले इन प्रभावों में मुख्य रूप से स्मार्टफोन का जल्दी गर्म हो जाना और बैटरी का बैकअप कम हो जाना शामिल होते हैं. कई बार गर्मी में फोन गर्म होने की वजह से उसके हैंग होने की शिकायत भी सामने आती है. ऐसे में स्मार्टफोन यूजर को इन समस्याओं का सामन कम करना पड़े इसके लिए आज हम कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ना देखें वीडियो

गर्मियों में अपने फोन में वीडियो को कम देखें. जब आप वीडियो को देखते हैं तो उससे आपका फोन तो गर्म होता ही है उसके साथ साथ बैटरी की लाइफ पर भी अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है.जिसके कारण बैटरी डैमेज जल्दी हो जाती है.

Smartphone Tips
smartphone using tips

दिन में ना खेलें ज्यादा गेम

गर्मी के दिनों में ऐसा प्रयास करें कि अपने स्मार्टफोन पर गेम ना खेलें. जब आप गेम खेलते हैं तो स्मार्ट फोन के प्रोसेसर पर दबाव बढ़ता है. जिसकी वजह से फोन हीट हो जाता है और उसकी स्पीड भी कम हो जाती है.

ये भी पढ़े- Airtel Postpaid Plan: एयरटेल का ये रिचार्ज देगा फ्री में नेटफ्लिक्स का मज़ा, जेब पर भी पडे़गा कम असर, देखें डिटेल

SmartPhone Tips
SmartPhone Tips

बार बार चार्ज ना करें बैटरी

बैटरी के अंदर केमिकल के छोटे-छोटे पैक दिए हुए होते हैं जो कि उसकी इलेक्ट्रिसिटी को बनाते हैं. जिससे हमारा फोन चलता रहता है. गर्मियों के दिनों में आप उस बैटरी को बार-बार चार्ज करेंगे तो उससे भी फोन की बैटरी पर दबाव पड़ता है जबकि सर्दियों के दिनों में बैटरी अच्छी चलती है.

गर्म होने पर दें रेस्ट

गर्मियों के दिनों में अगर आपकी बैटरी ज्यादा गर्म हो जाए तो कोशिश करें कि उसको कुछ समय के लिए आराम दे दें और हो सके तो उसे ठंडी जगह में रखें.जिससे उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े.

धूप में ना रखें

स्मार्टफोन को डैमेज होने से बचाने के लिए कोशिश करें कि गर्मियों में डायरेक्ट उसका धूप से संपर्क ना हो. क्योंकि अगर ऐसा होता है तो वह गर्म होकर डैमेज हो सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Thomson 9r pro tv: बेहद सस्ते दामों में अपनी बना लीजिए ये स्मार्ट टीवी, नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका, देखें डिटेल

0

Thomson 9r pro tv: स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहत है किफायती कीमत पर दमदार फीचर्स की, तो आज हम आपको एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं. ये कई शानदार फीचर्स से लैस है. फिलहाल इस पर फ्लिपकार्ट पर कई ऑफर्स चल रहे हैं. जिनमें बहुत सस्ते दामों में इसे आप अपना बना सकते हैं. तो चलिए आपको थॉमसन की इस टीवी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Thomson 9r pro tv पर है तगड़ा ऑफर

थॉमसन के द्वारा पेश की जाने वाली इस स्मार्ट टीवी पर एक बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है, इस ऑफर का लाभ लेकर आप 55 इंच की 46,000 रुपये की कीमत में आने वाली इस टीवी को महज़ 15,000 रुपये में अपनी बना सकते हैं. इस डील का हिस्सा बनने के लिए आपको जल्दी खरीददारी करने पड़ेगी वरना ये कमाल की डील आपके हाथ से निकल जाएगी. फ्लिपकार्ट पर 38 % के डिस्काउंट के साथ ये सेल की जा रही है यानि 28,999 रुपये इसकी कीमत रह जाती है. इसके अलावा 13,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस लिहाज से देखें तो इसकी कीमत 15,000 के आस पास रह जाती है.

Thomson 9r pro tv स्पेसिफिकेशंस

Thomson 9r pro tv के फीचर्स की बात करें तो ये एक 55 इंच की डिस्प्ले के साथ बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी है. इसकी डिस्प्ले 4K क्वालिटी के साथ आती है. इसमें एंड्रॉयड सपोर्ट प्रदान किया जाता है. अल्ट्रा एचडी 4k के साथ आने वाली इस टीवी का पिक्सल रिजॉल्यूशन 384×2160 है. जो 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है. वहीं 40 वॉट का इसमें साउंड आउटपुट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Wings Phantom 345: कम कीमतों पर जल्दी खरीद लें ये ट्रांसपेरेंट ईयरबड्स,मिलेंगे धांसू फीचर्स,पढें डिटेल

मिलती है 6 माह की वारंटी

थॉमसन की इस टीवी पर 6 महीने की वारंटी कंपनी दे रही है. साथ में रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाती है. आप 7 दिन के अंदर पैसे भी वापस ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flipkart की सुपर कूलिंग डे सेल हुई शुरू,बड़े ब्रांड के AC,फ्रिज,कूलर के साथ इन प्रोडक्ट भी पर मिल रही भारी छूट

0

Flipkart: देश में गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में लोग AC,कूलर,पंखा फ्रिज आदि को खरीदना चाहते हैं लेकिन बहुत सारे ग्राहक इस तलाश में रहते हैं.कि किसी सेल में उनके सामान सस्ता मिल जाए या फिर इन आइटम्स पर उन्हें छूट मिल जाए.अगर आप भी ऐसे ग्राहकों में से एक हैं तो आज हम आपको 21 अप्रैल से शुरू हो चुकी फ्लिपकार्ट सुपर कूलिंग डे सेल के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आपको कई सारे प्रोडक्ट पर काफी बंपर छूट मिलेगी.

Flipkart
Flipkart Mobiles Bonanza Sale

इन बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट पर मिलेगी छूट

फ्लिपकार्ट सुपर कूलिंग डे सेल में ग्राहकों को नामी ब्रांडेड जैसे एलजी, ब्लू स्टार, सैमसंग, लॉयर्ड, वोल्टास और डाइकिन के एयर कंडीशनर(AC) खरीदने पर छूट मिलेगी. वही सैमसंग,गोदरेज, एलजी हायर,जैसे नामी ब्रांड के फ्रिज को खरीदने पर छूट मिलेगी. अगर ग्राहक को ओरिएंट, हैवेल्स, क्रॉन्पटन, बजाज जैसे नामी ब्रांड के पंखों पर छूट चाहिए तो उन्हें सुपर कूलिंग डे सेल से खरीददारी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Wings Phantom 345: कम कीमतों पर जल्दी खरीद लें ये ट्रांसपेरेंट ईयरबड्स,मिलेंगे धांसू फीचर्स,पढें डिटेल

Flipkart
image credit(Google)

26 अप्रैल तक चलेगी सेल

फ्लिपकार्ट की सुपर सुपर कूलिंग डे सेल में ग्राहक एसी,फ्रिज,आदि पर ऑफर्स का लाभ उठाने के साथ-साथ फ्री अनइनस्टॉलेशन का भी लाभ उठा सकते हैं. जैसे-जैसे भारत में गर्मी बढ़ती जाएगी वैसे वैसे प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ती जाएगी और यह भी हो सकता है कि ये महंगे हो जाएं,इसलिए मौका ना चुकें और 26 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में से खरीददारी कर लें.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Wings Phantom 345: कम कीमतों पर जल्दी खरीद लें ये ट्रांसपेरेंट ईयरबड्स,मिलेंगे धांसू फीचर्स,पढें डिटेल

0

Wings Phantom 345: अगर आप कम कीमतों पर कोई बेहतरीन क्वालिटी वाले earbuds तलाश रहे हैं तो आपके लिए हम शानदार ईयरबड्स लेकर आ गए हैं. जो कम कीमत में तो मिलते ही है, साथ में इनमें कई अपग्रेड फीचर्स भी मिल जाते हैं. हाल ही में विंग्स कंपनी के द्वारा सेगमेंट में इन कमाल के ईयरबड्स को शामिल किया गया है तो फिर देर किस बात की चलिए जान लेते हैं इनकी पूरी डिटेल में जानकारी.

Wings Phantom 345 लॉन्च

हाल ही में कंपनी ने नथिंग ईयरबड्स की ही बिल्ड क्वालिटी की तर्ज पर इन्हें बाजार में उतारा है, इनको इंडियन मार्केट में लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. Wings Phantom 345 में अच्छी पावर वाली बैटरी का सपोर्ट प्रदान किया गया है. कंपनी दावा करती है कि इन्हें एक बार फुल चार्ज करने के बाद आसानी से 50 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात है कि बैटरी फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. जो कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाती हैं. केस को 50 घंटे तक जबकि ईयरबड्स को एक बार की चार्जिंग में 10 घंटे तक यूज़ कर सकते हैं.

Wings Phantom 345 स्पेसिफिकेशंस

 Wings Phantom 345
Wings Phantom 345

Wings Phantom 345 में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें सिलिकॉन ईयरटिप्स के साथ में इन-ईयर डिजाइन पेश किया गया है. ये वॉटर, डस्ट रेजिस्टेंट फीचर के साथ आते हैं. इनको IPX5 रेटिंग दी गई है. जो काफी बढ़िया मानी जाती है. सबसे अहम चीज़ इसमें चार्जिंग केस पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है. जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है. इनमें 13 MM के ड्राइवर्स दिए गए हैं जो शोर को आने से रोकने का काम करते हैं. साथ में स्मार्ट फीचर के तौर पर ऑडियो डिवाइस AAC और SBC कोडेक्स का सपोर्ट मिल जाता है. इसके अलावा इनमें 40 एमएस अल्ट्रा लो- लेंटेसी के साथ में एक गेम मोड़ भी देखने को मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: Tecno का ये स्टाइलिश फोल्डेबल फोन 20 मिनट में अमेजन से हुआ खाली,फिर से प्री बुकिंग का मिल रहा मौका

कीमत और उपलब्धता

कंपनी के द्वारा इन्हें शुरूआती 1,299 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. कलर वेरिएंट इनमें ब्लैक और व्हाइट मिलते हैं. इनकी खरीददारी आप ऐमेजॉन और के फ्लिपकार्ट के अलावा इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Car Maintain Tips in Summer : चिलचिलाती गर्मी में ऐसे करें अपनी कार की केयर,सालों बाद भी दिखेगी एकदम नई और चकाचक

0

Car Maintain Tips in Summer : गर्मी शुरू हो गई है, इस मौसम में खुद जितना हम खुद को फिट और हेल्थी रखने की जरूरत हैं, उतना ही केयर हमें अपनी कार की भी करने की जरूरत है. क्योंकि इस मौसम में कार के पार्ट्स पर काफी दबाव पड़ता है. जैसे टायर, फ्लूड और एयर कंडीशनिंग सिस्टम जैसी चीजों पर गर्मी का असर पड़ने से खराब होना आदि.

Car Maintain Tips in Summer
Car Maintain Tips in Summer

बता दें, अगर आपके पास कार है और आप अपनी कार का सही से देखभाल नहीं करते हैं तो यह आप पर भारी भी पर सकता है. जी हां! आपको इससे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जैसे कार की माइलेज का कम हो जाना, ब्रेकडाउन हो जाना आदि. अगर आपके भी कार के साथ यह समस्या आती है तो आपको रिपेयरिंग में अच्छा खासा पैसा खर्च हो सकता है.

इसके अलावा अगर आप गर्मी में ठीक तरीके से कार की केयर नहीं करते हैं तो इससे कार की पेंट क्वालिटी भी बेकार हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी मोटे पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप आपके गाड़ी को सालों साल खराब होने से बचा सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए इस भीषण गर्मी के कार के केयर टिप्स के बारे में जानते हैं.

कार को एकदम साफ रखें

अगर आपके गौर किया होगा तो आपको ध्यान होगा कि कार की विंडशील्ड पर काफी धूल जमी होती है, जिस वजह से गाड़ी को कई नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आपको जरूरत है कि आप कर के आंतरिक हिस्से को ठीक तरीके से साफ रखे. ऐसा करने से न केवल आपकी कार दिखने में अच्छी लगेगी, बल्कि इससे गाड़ी चलाते वक्त व्यू भी काफी शानदार दिखेगा. इसके अलावा यदि आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो पीछे की शीट पर बोतल और खाली कुकी रैपर से गंदी होने की अत्यधिक संभावना है. ऐसे में कचरा को समय समय पर साफ करते रहे.

कार को हमेशा छाव में पार्क करें

इस भीषण गर्मी के सबसे बड़ा चैलेंजिंग काम कार को पार्क करना है. लोग कार के अंदर साफ सफाई कर लेते हैं कार को धूप में खड़ी कर देते हैं, जो बिलकुल भी सही नहीं है. गर्मी के मौसम में गाड़ी को धूप में पार्क करें से उसके इंजन, माइलेज पर असर पड़ने के साथ साथ रंग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप कार को हमेशा ठंडी जगहों पर भी पार्क करें ताकि आपकी कार की लाइफ बनी रहे.

ये भी पढ़ें: OMG! मात्र 9 हजार में घर लें जाएं चमचमाती Hero Splendor Plus का ब्लैक एडिशन, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे फैन

एयर कंडीशनर को चेक करते रहें:Car Maintain Tips in Summer

अगर आपकी कार का एयर कंडीशनिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो अब इस बारे में सोचने की जरूरत है, क्योंकि इस समय बिना एसी कार ड्राइव कर पाना बिलकुल भी संभव नहीं है. इसके अलावा आपके लिए अन्य समस्याओं को भी ठीक करवा लेना बेहतर होगा. वरना लेनी का देनी पड़ सकता है.

समय समय पर टायर्स की देखभाल करें

गर्मी की मौसम शुरू होते ही सड़क तपने लगते हैं, जिस वजह से गाड़ी के टायर्स का खराब होने का चांस अधिक रहता है. साथ ही इसे अधिक धूप में लगा देने से टायर से हवा निकल सकता है. ऐसे में निरंतर अपनी गाड़ी का टायर चेक करते रहे, साथ ही गाड़ी में एक एक्स्ट्रा टायर भी रखें.

निरंतर इंजन ऑयल की देखभाल करें:Car Maintain Tips in Summer

गर्मी का मौसम शुरू होते ही गाड़ी अधिक तेल पीने लगती है. अधिक टेंपरेचर होने के कारण इंजन पर अधिक लोड पड़ता है, जिस कारण इंजन ऑयल तेजी से खत्म होती है. खासकर यह समाया पुराना या खराब इंजन के साथ अधिक होती है. इसलिए इंजन ऑयल को समय-समय पर चेक करना जरूरी है. जितना जरूरी हो उतना इंजन ऑयल भर दें.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jimny की कीमतों का लीक्स से हुआ खुलासा,देखें आपके बजट में है कौन सा वेरिएंट,थार से होगा मुकाबला

0

मारुति सुजुकी की Jimny इसी साल मई में लॉन्च हो सकती है. लॉन्च से पहले ही इस गाड़ी को 25,000 से अधिक की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है. बीते एक सप्ताह से ग्राहक इस गाड़ी को लेकर खासे एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. इसकी बुकिंग में पिछले कुछ दिनों से अच्छा इजाफा देखने को मिला है. कंपनी फिलहाल इसे शुरूआती 25,000 रुपये की कीमत पर टोकन के साथ बुक करने का मौका दे रही है तो चलिए आपको इस गाड़ी की डिटेल में जानकारी देते हैं.

JIMNY की कीमत हुई लीक

Jimny
image credit google

हाल ही में एक यूट्यूबर ने डीलर इनवॉइस की डिटेल शेयर करके ये जानकारी दी है. बता दें कि, इस यूट्यूबर ने गाड़ी के चारों वेरिएंट के बारे में जानकारी दी है. इसमें Zeta MT, Zeta At, Alpha Mt और Alpha At की कीमतें मुख्य तौर पर शामिल हैं. दिए गए डीलर इनवॉयस के डॉक्यूमेंट के अनुसार इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये के आस पास हो सकती है. जिम्नी At ऑटोमेटिक की कीमत 9,41,866 रुपये बेस प्राइस रखा गया है. इस डॉक्यूमेंट में कंपनी के दूसरे वेरिएंट की कीमतें भी सामने आईं हैं. Alpha Mt की कीमत 12.29 लाख और Alpha At की कीमत तकरीबन 13.99 लाख रुपये हो सकती है.

मारुति जिम्नी की संभावित कीमतें कुछ इस प्रकार हैं.

जेटा एमटी – 9.99 लाख(एक्स शोरूम)
जेटा एटी – 11.59 लाख(एक्स शोरूम)
अल्फा एमटी- 12.29 लाख(एक्स शोरूम)
अल्फा एटी – 13.99 लाख(एक्स शोरूम)

ये भी पढ़ें: Bajaj Triumph launch: हो गया कंफर्म, इस दिन दहाड़ेगी बजाज की ये धाकड़ बाइक, रॉयल एनफील्ड से होगी टक्कर

ये हो सकते हैं जिम्नी के फीचर्स

JIMNY
image credit google

जिम्नी के फीचर्स की बात करें तो इसमें K सीरीज़ का 1.5 लीटर इंजन प्रदान किया जा सकता है, जो कि 6,000 Rpm पर 101 Bhp की शक्ति और 4,000 Rpm पर 130 Nm का टार्क प्रदान करने की क्षमता रखता है. जिम्नी में 5 स्पीड मैनुअल और 4 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है. सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग, हिल असिस्ट के साथ Esp फीचर, रियर व्यू कैमरा और हिल डिसेंट देखने को मिल सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tecno का ये स्टाइलिश फोल्डेबल फोन 20 मिनट में अमेजन से हुआ खाली,फिर से प्री बुकिंग का मिल रहा मौका

0

Tecno : टेक्नो ने देश में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold 5G लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने बेहद कम कीमत पर फोल्डेबल फोन लॉन्च करके Samsung Galaxy Fold 4 को कड़ी टक्कर दी है. स्मार्टफोन की अर्ली बुकिंग सेल अमेजन पर 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.जब की प्री बुकिंग के लिए फोन 22 अप्रैल से उपलब्ध होगा.आइए आपको Tecno के Phantom V Fold 5G की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन 7.5 इंच 2K+LTPO डिस्प्ले के साथ आता है. फोन एंड्रायड 13 पर काम करने में सक्षम है. यूजर्स के लिए पैरेलल विंडो, मल्टीपल विंडो, यूज़र स्पिलिट स्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं. बेहतर पर्फोमेंस के लिए 4 नेनोमीटर फेब्रिकेशन के सपोर्ट पर बेस्ड MEDIATEK 9000+ 5G प्रोसेसर दिया गया है.

Phantom V Fold 5G
Phantom V Fold 5G

कैमरा

Phantom V Fold 5G फोन में कमाल का कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट दो कैमरा दिए जाते हैं. रियर में मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल जो सुपर नाइट लाइट सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ में 50MP का टेलीफोटो लेंस प्रदान किया गया है. वहीं तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड मिलता है. फ्रंट में 32 और 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है.

बैटरी

फोल्डेबल स्माटफोन में 5000Mah की बड़ी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है.दावा है ये चार्जर स्मार्टफोन को 55 मिनट फुल चार्ज कर देगा.

कीमत

Phantom V Fold 5G के दो वेरिएंट इसमें उपलब्ध हैं. जिनमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तो वहीं 12 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 88,888 रुपये में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cucumber Bitterness : खीरे के कड़वेपन से हो रही है परेशानी,तो इन आसान टिप्स को करें फॉलो,चुटकियों में दूर होगा कड़वापन

Cucumber Bitterness : गर्मी के मौसम में खीरे का भरपूर मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है. लोग इसे कई तरह से इस्तेमाल करते हैं. खीरा गर्मी में अच्छी हेल्थ के लिए यह काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में पानी पाई जाती है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन होने से प्रोटेक्ट करता है.

Cucumber Bitterness
Cucumber Bitterness

खीरा में कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह वजन घटाने में भी काफी सहायक होता है. इसके अलावा इसे स्किन केयर के रूप में भी यूज किया जाता है. हालांकि, खीरा खाते वक्त अगर कुछ बातों का ध्यान न रखा जाएं तो यह मुंह का स्वाद बिगाड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इसे खाने से पहले इसके कड़वेपन को ठीक ढंग से निकल लें, वरना सेहत बिगड़ भी सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं, इसके कड़वेपन को निकलने का आसान विधि के बारे में..

ये भी पढ़ें: Gold Maang Tika Designs : गोल्ड मांग टीका के ये लेटेस्ट डिजाइन मार्केट में मचा रही बवाल, लुक ऐसा कि लूट लेगा महफिल

Cucumber Bitterness : कड़वापन निकालने का तरीका

पहला तरीका

अगर आप बिना किसी मेहनत का खीरे से उसका कड़वापन दूर करना चाहते हैं, तो यह सबसे आसान तरीका है. आप खीरा को ऊपर से थोड़ा सा काट लें. और उसपर नमक लगाएं और कटे हुए टुकड़े को गोल-गोल मलें, ऐसा कारने से तुरंत झाग बननी शुरू हो जाएगी, इसी तरह खीरे के दूसरे सिरे को भी काट लें और फिर नमक लगाकर मलें और अब खीरा को धो कर आराम से खाएं.

दूसरा तरीका

इस प्रोसेस में आप सबसे पहले खीरे के अंतिम भाग को काट लें और फिर खीरे के छिलके को उतार लें, इसे काटने से पहले, फोर्क लें और इसकी मदद से खीरे में छेद करें और कुछ देर तक उसे छोड़ दें. आप पाएंगे कि खीरे से कड़वाहट खुद व खुद गायब हो जायेगी.

तीसरा तरीका

खीरे से कड़वाहट निकलने का सबसे आसान तरीका है कि आप खीरे को बीच से काट लें या तोड़ ले. खीरे से ऑटोमैटिक कड़वाहट गायब हो जायेगी और यह खाने के भी काफी स्वादिष्ट लगेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Maang Tika Designs : गोल्ड मांग टीका के ये लेटेस्ट डिजाइन मार्केट में मचा रही बवाल, लुक ऐसा कि लूट लेगा महफिल

Gold Maang Tika Designs : शादियों और त्यौहारों में हर कोई एक दूसरे से अलग दिखना चाहता है. खासकर महिलाएं इस टाइम सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं. आप कितनी भी महंगी साड़ी पहन लो, जब तक उसपर परफेक्ट ज्वैलरी नहीं होगी, तब तक आपकी खूबसूरत में चार चांद नहीं लगेगा. यही वजह है कि ऑकेजन कोई सा भी हो, पर ज्वैलरी सबसे जुदा होना बेहद जरूरी है.

Gold Maang Tika Designs
Gold Maang Tika Designs

वहीं कई बार होता है कि आप हार या झुमके से ज्यादा कुछ अलग पहनना चाहती हैं. ऐसे में मांग टीका सबसे बेस्ट जूलरी है. यह आपके पर्सनैलिटी को भिड़ में सबसे अलग बना देती है. आज कल किसी भी ड्रेस पर मांग टीका का काफी ट्रेंड चल रहा है, यह अकेला ही आपकी खूबसूरती को दुगुना कर देता है. ऐसे में अगर आप भी नई मांग टीका लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिसका डिजाइन देख कर फिल गार्डन गार्डन हो जायेगा.

Gold Maang Tika Designs : झूमर मांग टिक्का

इस मांग टिका को बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. इसे कुंदन स्टोन, सोने के टोंड डिजाइनों से बनाया गया है. इसके चारों तरफ सुंदर सुंदर मोतियां इंसर्ट की गई है. ऐसे में अगर आप कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो यह मांग टीका एकदम बेस्ट होगा. सबसे अच्छी बात है कि इस मांग टिक्का का स्लीक और स्टनिंग डिज़ाइन इसे पहनकर आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी.

गोल्डन कुंदन मांग टिक्का

Gold Maang Tika Designs
Gold Maang Tika Designs

इस मांग टिका को जूलरी डिजाइनर ने बहुत ही क्रिएटिविटी के साथ डिजाइन किया है. इसमें पॉप कलर के साथ गोल्ड टोंड डिज़ाइन दिया गया है. साथ ही इसमें लगे कुंदन इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है. ऐसे में अगर आप साड़ी के अलावा इसे सूट या पटियाला के साथ कैरी करती हैं तो यह काफी खूबसूरत दिखेगा.

ये भी पढ़ें: Beetroot Benefits : गुणों का खान है चुकंदर,डाइजेशन से लेकर इन बीमारियों तक दिलाता है तुरंत छुटकारा

सिंपल गोल्ड टीका : Gold Maang Tika Designs

Gold Maang Tika Designs
Gold Maang Tika Designs

यह मांग टीका डिजाइन मार्केट में काफी ट्रेंड में है. इसमें मोतियों को कही भी इंसर्ट नहीं किया जाता है. इसे केवल गोल्ड से बनाया गया है. मार्केट में आया इसका लेटेस्ट डिजाइन काफी बवाल मचा रहा है. आप इन मांग टीका को इंडियन आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. जिसे देखकर हर कोई तारीफ करेगा.

भारी मांग टीका : Gold Maang Tika Designs

Gold Maang Tika Designs
Gold Maang Tika Designs

अगर आप भारी ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं तो यह मांग टीका आपके लिए बिलकुल परफेक्ट होगा. इसे बनवाने में काफी खर्च आता है किंतु इसे पहनने के बाद आपका लुक अलग ही दिखेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Beetroot Benefits : गुणों का खान है चुकंदर,डाइजेशन से लेकर इन बीमारियों तक दिलाता है तुरंत छुटकारा

Beetroot Benefits : गर्मी के शुरू होते ही हमारे खानपान में बदलाव आने लगता है. इस टाइम हम हरी सब्जी, फल, जूस का अधिक सेवन करते हैं. क्योंकि इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. इन्हीं में से एक सब्जी चुकंदर है, जिसे बीटरुट भी कहते हैं. यह सब्जी पोषक तत्वों का भंडार है. इसमें मैग्नीशियम, फोलेट, पोटैशियम, विटामिन बी6, कार्ब, आयरन जैसे पोषक तत्व मौजूद हैं, जो हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसका अधिक उपयोग सलाद और बॉडी के खून बनाने के लिए किया जाता है. ऐसे में चलिए इस सब्जी के फायदे के बारे में जानते हैं.

Beetroot Benefits
Beetroot Benefits

शरीर के सूजन को करता है कम

अगर आप बार बार सूजन की समस्या से परेशान हैं, तो आपके लिए चुकंदर काफी फायदेमंद हो सकता है. इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर के अंगो में होने वाली सूजन को कम करने में मददगार होता है. इसके सेवन से कैंसर का खतरा भी कम होता है.

ये भी पढ़ें: Dresses for College Girls in Summer: गर्मियों में रहना है एकदम कूल तो पहने ये वाली ड्रेस, तपती धूप से रहेंगी सेफ

Beetroot Benefits : बॉडी डिटॉक्स होना

अगर आप रोजाना चुकंदर का सेवन करते हैं, तो इसमें मौजूद एंजाइम्स चुटकियों में बॉडक को डिटॉक्स करने मे मदद करता है. नेचुरल डोटॉक्स होने के कारण ही चुकंदर खाने से आपका वजन भी घटता है.

Beetroot Benefits : पेट की समस्या होगी दूर

अगर आप पेट की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको निश्चित रूप से चुकंदर का सेवन करना चाहिए. चुकंदर में प्री बायोटिक और फाइबर का गुण पाया जाता है, जो पेट की समस्या को कम करने में मदद करता है.

पाचन क्रिया को बनाएगा बेहतर

चुकंदर में अच्छी खासी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. साथ ही यह कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाता है. ऐसे में अगर आप गर्मी के दिनों के चुकंदर को अपने डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे आपका डाइजेशन हमेशा अच्छा बना रहेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें