Home Blog Page 756

200 MP के दमदार कैमरे वाला Realme 11+ Pro 5G जल्द होगा लॉन्च,फीचर्स का हुआ खुलासा

0

Realme 11+ Pro 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपनी Realme 11 सीरीज के तहत को चीन में 10 मई अपने 3 नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. फ्रिज के तहत realme 11 Pro realme 11 5G और realme 11+ Pro 5G को लॉन्च किया जाएगा.आज हम आपको realme 11 Pro 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro+ 5G में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है. जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा.फोन में कवर्ड रियर फ्रेम दिया गया है जिसमें सनराइज सिटी बेज फॉक्स लेदर बैक पैनल मिल सकता है. बैक पैनल में सोने चांदी की सिलाई वाली एक वर्टिकर्ल स्ट्रिप हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Nagpuri Cooler: गर्मी में धुआं उठा देगा ये नागपुरी कूलर, कूलिंग देखकर कहेंगे रजाई लाओ कोई, देखें डिटेल

Realme 11+ Pro 5G
Realme 11+ Pro 5G

कैमरा

realme 11 Pro+ 5G में कैमरे की बात करें तो इसमें डूबा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. अभी इसके अन्य कैमरा के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है. कैमरे के साथ एक एलईडी लाइट भी आएगी.

बैटरी और कीमत

वही स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी होगी जिसे 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा. स्मार्टफोन का फ्रेम गोल्डन कलर का आने की संभावना है.Realme 11 Pro+ 5G की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि जैसे ही फोन चीन में लांच होगा उसके तुरंत बाद भारत में भी इसकी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कॉलेज स्टूडेंट्स के दिलों पर राज कर रही है TVS की Raider 125, किलर लुक और तगड़े फीचर्स से छुड़ा रही Hero का पसीना

0

TVS Raider 125 : टीवीएस भारतीय बाजार में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. मार्केट में इसकी गाड़ी अपने धांसू इंजन और परफॉर्मेस के लिए जानी जाती है. टीवीएस अपने सस्ते बाइक में जबरदस्त माइलेज ऑफर करती है, यही वजह है कि ग्राहक टीवीएस के बाइक, स्कूटर के दीवाने हैं. वैसे तो भारतीय बाजार में टीवीएस की ऐसी कई बाइक मौजूद है जो एक से बढ़कर एक बेहतर माइलेज ऑफर करती है, लेकिन आज हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं, वह अपनी खासियत की वजह से मार्केट में फेमस है.

TVS Raider 125
TVS Raider 125

जी हां! हाल ही में नए अवतार में लॉन्च हुआ TVS Raider 125 बाजार में एक जाना माना नाम हो गया है. 125 CC इंजन से लैस इस बाइक को सबसे अधिक कॉलेज के युवा पसंद कर रहे हैं. क्योंकि कम्पनी ने न केवल इसे शानदार लुक के साथ पेश किया है, बल्कि इसमें एक से बढ़कर एक तगड़ा फीचर्स भी दिया है. यही कारण है कि युवा पीढ़ी इसके फैन हो गए हैं.

TVS Raider 125 : कैसा है इसका इंजन

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर बेस्ड है. यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा है.

ये भी पढ़ें : 250km की धांसू रेंज साथ नए अवतार में पेश हुई इलेक्ट्रिक बाइक komaki ranger 2023, कमाल के फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी

इन कलर ऑप्शन में मिलेंगे यह बाइक

नई TVS Rider 125 SmartXonnect को 4 वेरिएंटस और 4 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसमें फेयरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक रंग शामिल है, जो इसे एक अलग ही लुक प्रदान करती है. वहीं, TVS Raider बाइक का अपडेटेड वर्जन हीरो ग्लैमर और हौंडा शाइन जैसी बाइक्स को जोरदार टक्कर देता है.

दमदार फीचर्स से लैस है यह

अगर बात करें TVS Raider 125 में मिलने वाले दमदार फीचर्स के बारे में, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस नई बाइक में कमाल के फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो कॉलेज के स्टूडेंट्स का जमकर दिल जीत रहा है. TVS Raider बाइक में TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिया गया है.

साथ ही इसमें दो राइडिंग में इको और पावर मोड्स भी दिए है. इसके अलावा इसमें लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलते हैं.

TVS Raider 125 : माइलेज और कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक की कीमत ₹86,803 – 1 लाख रखी गई है. वहीं, यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 68km की दूरी तय करने में सक्षम है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Peltier Cooler Module:पुराना फ्रिज नहीं दे रहा कूलिंग,तो खरीदें ये अनोखी डिवाइस,तुरंत जम जाएगी बर्फ

0

Peltier Cooler Module: जो गर्मी का सीजन आता है तो लोग या तो नया फ्रिज लेते हैं या फिर अपने पुराने फ्रिज को ही दोबारा चालू करते हैं.ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जब पुराने फ्रिज को शुरू किया जाता है तो वह कूलिंग कम करता है. इसलिए आज हम आपको ऐसी डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जो अगर आप अपने फ्रिज पर लगाएंगे तो आपको अच्छी कूलिंग मिलेगी. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

करती है बिजली की भी बचत

TEC1-12706 Thermoelectric Peltier Cooler Module एक तरफ गर्म करने का काम करता है, तो दूसरी तरफ ठंडा करने का काम करता है. इसका मतलब है कि किसी भी चीज को गर्म या ठंडा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिवाइस फ्रिज के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकती है. सबसे खास बात है कि यह बिजली की बचत भी करती है. इसी वजह से इसकी अच्छी-खासी डिमांड भी है.

ये भी पढ़ें : आज से TRAI का नया नियम हुआ लागू,12 अंकों के मोबाइल नंबर की हुई शुरुआत,पढ़ें पूरी जानकारी

Peltier Cooler Module
Peltier Cooler Module

होता है DC मोटर का इस्तेमाल

TEC1-12706 Thermoelectric Peltier Cooler Module में DC मोटर का इस्तेमाल किया गया है. ये सेमीकंडक्टर बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो स्मॉल हीट या कूलिंग पंप के रूप में काम करता है. बड़े-बड़े ऑफिस में इसका खूब इस्तेमाल होता है. मॉड्यूल के एक तरफ से गर्मी तो दूसरी तरफ से ठंड पास होती है.

कीमत

इस अनोखी डिवाइस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत भी काफी कम है. इसकी कीमत करीब 300 रुपये है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pan card की ऑनलाइन कैसे करें KYC,जानें पूरा आसान प्रोसेस

0

Pan card: पैन कार्ड (Parmanent Account Number) आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है. आज हम आपको बताने वाली है कि आप अपने पैन कार्ड की केवाईसी (KYC) कैसे करें. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • अगर आप अपनी केवाईसी कराना चाहते हैं तो आपको पहचान और पते के प्रमाण पत्र के लिए पैन कार्ड के साथ ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी आधार कार्ड,पासबुक,या पासपोर्ट की कॉपी जमा करनी होगी.
  • वहीं पते के प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड बिजली बिल जमा करना होगा.
PAN Card
PAN Card (Image Credit- File Photo)

केवाईसी का स्टेटस जानें ऐसे

आपका पैन कार्ड का ऑनलाइन केवाईसी हुआ है या नहीं. उसका स्टेटस जानने के लिए आपको क्या करना चाहिए वो भी जान लीजिए.

  • सबसे पहले सीडीएसएल (CDSL) की वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद वहां पर अपना पैन नंबर डालें अगर आप का केवाईसी वेरीफाई हो गया होगा तो Me – Verified by CVLMF लिखा हुआ दिखाई देगा.
  • यदि आपका पैन कार्ड केवाईसी वेरीफाई नहीं किया होगा तो पेंडिंग लिखा हुआ दिखाई देगा.

पैन कार्ड अप्लाई करते वक्त बरतें ये सावधानियां

कई बार ऐसा होता है कि पैन कार्ड का आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक की लापरवाही की वजह से ऐसी गलतियां हो जाती है जिसके कारण पैन कार्ड में गलत जानकारियां लिखकर आ जाती हैं या फिर वह रिजेक्ट हो जाता है इसलिए आपको ऐसे ही त्रुटियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अगर नहीं करेंगे तो आपके पैन कार्ड नाम, जन्मतिथि, उम्र,लिंग, पता जैसी जरूरी जानकारियां सही लिख कर आएंगी.

ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: चांदी के दामों में आई गिरावट,जानें सोने-चांदी का आज का ताजा भाव

नहीं करना पड़ेगा दोबारा अप्लाई

पैन कार्ड आवेदन(पैन कार्ड A या फार्म 49A) में आवेदक को एकदम सही जानकारी भरनी चाहिए. कई बार पैन कार्ड रिजेक्ट होने का यही सबसे बड़ा आवेदक द्वारा दी गई गलत जानकारियां होती है. आवेदक की गलतियों की वजह से अगर पैन कार्ड बन भी आए तो उस गलत जानकारी का दोबारा संशोधन कराना पड़ता है या अप्लाई करना पड़ता है.

Pan Card
Pan Card

जरूरी दस्तावेजों का रखें ध्यान

पैन कार्ड आवेदन के साथ आवेदक को सही दस्तावेज जमा या अपलोड करने चाहिए. आवेदक को ध्यान रखना चाहिए कि जो दस्तावेज पैन कार्ड के लिए मांगे गए हैं. उनके बारे में समझ कर ही उन दस्तावेजों को आवेदन के साथ लगाएं.

नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • अगर आप डाक द्वारा पैन कार्ड ऑफिस से पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा
  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट TIN NSDL पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर फॉर्म भरना है और जो आपका पैन कार्ड चोरी हुआ है या खोया है उसका नंबर दर्ज करना है उसके साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारियां जैसे आधार कार्ड,DOB की आपको देनी होंगी.
  • फिर सामने दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरें और सबमिट कर दें. उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा घर पर मंगाना है तो उसके लिए ₹50 देने होंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच मचा रही धमाल,महिलाओं को मिलेगा ये खास फीचर,कीमत है बस इतनी

0

NoiseFit Force: आप बड़े और प्रसिद्ध ब्रांड की ऐसी कोई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत कम हो और फीचर्स ज्यादा हों तो आपके लिए हाल ही में Noise द्वारा लॉन्च की गई स्मार्टवॉच NoiseFit Force लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. अगर आप एडवेंचर और फन करना पसंद करते हैं तो ये स्मार्टवॉच आपको निराश नहीं करेगी. आइए आपको इसकी डिटेल बताते हैं.

खासियत

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो वॉच में 1.32 इंच IPS हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले पेश की गई है. स्मार्ट वॉच की सबसे बड़ी खास बात ये है कि यूजर इससे एक साथ 5 लोगों को कॉल कर सकता है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट वॉच की बिना हैंग किए हुए यूजर को अच्छा अनुभव लंबे समय तक देगी.

ये भी पढ़ें : आज से TRAI का नया नियम हुआ लागू,12 अंकों के मोबाइल नंबर की हुई शुरुआत,पढ़ें पूरी जानकारी

NoiseFit-Force-Smartwatch
image credit(Google)

बैटरी

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच को पावर देने के लिए 300 mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक दम देगी.स्मार्ट वॉच मजबूत बॉडी,IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के बाजार में उतारी गई है.

हेल्थ फीचर्स

NoiseFit Force में यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए SPO2 लेवल, स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटर दिए गए हैं. खास तौर पर महिलाओं के लिए इस स्मार्ट वॉच में 30 मोड दिए गए हैं. यूज़र स्मार्ट वॉच में वॉइस असिस्टेंट के साथ गेम्स मोड और थिएटर मोड का एक्सेस ले सकते हैं.

कीमत

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो इसे भारत में 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट GoNoise से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nailpaint for black saree: काली साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं ये नेल पेंट शेड्स,आप भी जरूर करें ट्राई

Nailpaint for black saree: काला रंग किस लड़की को पसंद नहीं होता है और किसी भी त्यौहार या फंक्शन में लड़कियों को अक्सर काला साड़ी पहनना बेहद पसंद होता है.लेकिन उसके साथ अक्सर वो कौन सा लिपस्टिक और नेलपेंट पहने इसमें कन्फ्यूज रहती है, तो आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि काले साड़ी के साथ आप पर कौन सा नेलपेंट शेड्स बेस्ट रहेगा –

काली साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं ये नेल पेंट शेड्स (Nailpaint for black saree)

गोल्ड कलर

गोल्ड कलर ऐसा होता है, जो किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकता है. अगर आप अपनी किसी फंक्शन में काली साड़ी या एथनिक ड्रेस पहन रही हैं और उसमें कहीं गोल्डन कलर भी है तो ये नेल पेंट आपकी ड्रेस के साथ मैच करने के साथ आपके नाखूनों की खूबसूरती भी बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें: Lipstick shades :बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई करें ये कातिलाना लिपस्टिक शेड्स, देखें कलेक्शन

गुलाबी रंग

गुलाबी रंग हमेशा से दुल्हन के ब्राइडल लुक का हिस्सा रहा है. यह रंग हमेशा से किसी भी दुल्हन के नाखूनों को परफेक्ट लुक देता है. यह गुलाबी रंग शादी की किसी भी रस्म के लिए परफेक्ट है. और बात अगर काली साड़ी की हो तो ये शेड सबसे बेस्ट है.

रूबी नेलपेंट शेड

रूबी नेलपेंट शेड यह एक ऐसा नेल पेंट कलर है जो सिर्फ ब्लैक साड़ी के लिए परफेक्ट है. काले रंग की साड़ी, अनारकली, लहंगा या इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन पहनने के साथ यह रंग किसी भी ड्रेस में परफेक्ट लगता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer weight loss recipe: गर्मियों में हेल्दी तरीके से कम करना है वजन,तो इस रेसिपी को तुरंत करें ट्राई

Summer weight loss recipe:गर्मी का मौसम सर्दियों के दौरान बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए एकदम सही है. गर्मी वजन कम करने का एक अच्छा समय हो सकता है क्योंकि बाहर सक्रिय होने और ताजा, स्वस्थ भोजन का आनंद लेने के अधिक अवसर हैं.

गर्मियों में, मौसम अक्सर गर्म होता है, जिससे व्यायाम करना और शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय होना आसान हो जाता है. इसके अतिरिक्त, गर्मियों में बहुत सारे मौसमी फल और सब्जियां उपलब्ध हैं, जिन्हें स्वस्थ आहार में शामिल किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं हेल्दी तरीके से वजन कम करने के रेसिपी के बारे में –

खिचड़ी ट्रेडिशनल रेसिपीज़ में से एक हैं, जिसे मूंग की दाल (छिलके वाली) और चावल मिलाकर बनाया जाता है. खिचड़ी खाने में बहुत ही हल्की होती है. मूंग दाल की खिचड़ी गर्मियों में वजन कम करने के लिए बेस्ट आप्सन हैं तो आइए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में-

ये भी पढ़ें: Summer Recipe for Dinner : गर्मियों में रात के डिनर में शामिल करें ये टेस्टी ककड़ी का रायता, शरीर को मिलेगी ठंडक, जानें आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Summer weight loss recipe)

1 कप चावल

1/2 कप मूंग दाल (छिलके वाली)

2 टेबल स्पून घी

1 टी स्पून जीराएक चुटकी हींग

1 टेबल स्पून धनिया पाउडर

2 टी स्पून नमक

मूंग दाल की खिचड़ी बनाने की वि​धि

चावल और दाल को अच्छी तरह धोकर कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें.

पानी निकालकर एक तरफ रख दें.एक पैन में घी गर्म करें उसमें जीरा और हींग डालें.

जब जीरा चटकने लगें तो उसमें चावल और दाल डालकर तेज आंच पर अच्छे से भूनें. जब उसका पूरा पनी सूख न जाएं.इसमें धनिया पाउडर और नमक मिलाकर अच्छे से मिलाएं.

फिर 2 1/4 कप पानी डालकर ढक्कन लगाकर उबलने दें.थोड़ी देर बार खिचड़ी को धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए पकाएं जब खिचड़ी पक जाएं उसके बाद उसे गर्मागर्म सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bael juice benefits: गर्मियों में किसी अमृत से कम नहीं है बेल का जूस, पढ़ें इसके 5 कमाल के फायदे

Bael juice benefits:गर्मी के मौसम में धूप से आने के बाद कुछ ठंडा पीने का मन करता है. ऐसे में हम में से अधिकतर लोग फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक निकालकर पीते हैं. लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है. आप चाहें तो गर्मी में खुद को कूल और फ्रेश रखने के लिए आप बेल का शर्बत पी सकते हैं.इसमें विटामिन सी, प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, फाइबर, आयरन, टैनिन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो सेहत को कई लाभ पहुंचाते हैं. तो आइए जानते हैं इसके बेहतरीन फायदो के बारे में –

बेल के जूस के कमाल के फायदे (Bael juice benefits)

दिल की बीमारी में फायदेमंद

दिल की बीमारी में बेल बहुत उपयोगी है. पके हुए बेल के जूस में थोडा़ सा घी मिला लें. दिल से संबंधित बीमारियों जैसे हार्ट स्ट्रोक और हार्ट अटैक से बचने के लिए इस मिक्सचर को अपनी रोज़ की डाइट में शामिल कर लीजिए. इसके सेवन से आपका दिल, स्ट्रोक और अटैक से काफी हद तक बचा रहेगा. हार्ट के अलावा बेल ब्लड शुगर के लेवल को भी लगभग 50% से ज़्यादा तक कम कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Summer Recipe for Dinner : गर्मियों में रात के डिनर में शामिल करें ये टेस्टी ककड़ी का रायता, शरीर को मिलेगी ठंडक, जानें आसान रेसिपी

खून को साफ करना

बेल का शरबत हमारे खून को भी साफ करता है. आपको बस ये करना है कि बेल के जूस में हल्का गर्म पानी और शहद मिलाकर पिएं. इससे खून साफ होता है. जिन लोगों की त्वचा पर दाग-धब्बे हों उनके लिए बेल का सेवन बहुत ही फायदेमंद है. इस प्रकार आप देख ही रहे हैं कि बेल जूस के फायदे काफी हैं.

दस्त और डायरिया से राहत

बेल की तासीर ठंडी होती है. यही वजह है कि इसके सेवन से दस्त और डायरिया में फायदा होता है. कह सकते हैं कि बेल जूस के फायदे बहुत हैं.

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है बेल

बेल के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसका उपयोग करके हिस्टामाइन से प्रेरित संकुचन को कम कम किया जा सकता है. अपने इसी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के कारण अगर आपके शरीर के अंदर कहीं सूजन है तो बेल का जूस उसमें आराम पहुंचाता है.

कब्ज से राहत

बेल का रस कब्ज और पेट दर्द को कम करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है. बेल में आंतों को साफ और टोन करने के गुण होते हैं. इसे नियमित रूप से 2 से 3 महीने तक पीने से पुराने से पुराना कॉन्स्टिपेशन दूर हो सकता है. बच्चों के पेट दर्द को कम करने के लिए भी आप इसे चीनी के साथ मिलाकर उन्हें दिन में दो से तीन बार पिला सकते हैं. आंतों से टॉक्सिन्स को निकालने के लिए बेल के रस में थोड़ी सी काली मिर्च और नमक मिला कर पीना फायदेमंद होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Strawberry chocolate smoothie: गर्मियों में मिनटों में तैयार करें स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी,तारिफ करते नहीं थकेंगे मेहमान

Strawberry chocolate smoothie: स्ट्रॉबेरी न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद बल्कि त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी है. वहीं डार्क चॉकलेट की बात करें तो यह हमारे मेंटल स्ट्रेस को दूर करती है. ऐसे में इन दोनो को मिक्स करके स्मूदी बनाकर पीने से शरीर फिट और एनर्जेटिक रहता है.तो आइए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Strawberry chocolate smoothie)

स्ट्रॉबेरी 2 कप

डार्क चॉकलेट की क्यूब्स 4-6

नारियल का पाउडर ¼ कप

दूध 4 कप

शहद 2 चम्मच

आइस क्यूब्स 6

ये भी पढ़ें: Red velvet cake recipe: जन्मदिन को बेहद ख़ास बनाएगा रेड वेलवेट केक, जानें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक मिक्चर जार लें.

फिर आप इसमें स्ट्रॉबेरी, नारियल के पाउडर, दूध, डार्क चॉकलेट और आइस क्यूब्स डालें.इसके बाद आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से पीसकर स्मूद बना लें.

अब आपकी स्वाद और पोषण से भरपूर स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनकर तैयार हो चुकी है.

फिर आप इसको सर्विंग गिलास में डालें और चॉकलेट सीरप और कटी स्ट्रॉबेरी से गार्निश करके सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tecno का 50MP कैमरा और 16GB रैम वाला 5G फोन हुआ लॉन्च,कम कीमत में इससे बेहतर नहीं हो सकता कुछ

0

Tecno Spark 10 5G: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno)ने अपना स्पार्क सीरीज का पहला फोन Tecno Spark 10 5G भारत में पेश कर दिया है. टेक्नो का फोन बेहद कम दाम में लॉन्च किया गया है. इस फोन में कंपनी ने 5000
mah की बैटरी 8GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ बड़ी डिस्प्ले दी है. आइए इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

टेक्नो के इस फोन में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है.जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है. प्रोसेसर की अगर बात करें तो फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर उपलब्ध है. हैंडसेट एंड्राइड 13 HiOs पर संचालित होता है.

Tecno Spark 10 5G
Tecno Spark 10 5G

रैम और स्टोरेज

स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x रैम और 8GB Mem Fusion रैम का सपोर्ट दिया गया है. 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Nagpuri Cooler: गर्मी में धुआं उठा देगा ये नागपुरी कूलर, कूलिंग देखकर कहेंगे रजाई लाओ कोई, देखें डिटेल

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की अगर बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जो एफ/1.6 अपर्चर के साथ आता है. स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में अगर बैटरी की बात करें तो इसमें पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसको 18 W के फ्लैश चार्जर का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

Tecno Spark 10 5G की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 15499 रूपये है.स्मार्टफोन को 2 मई से खरीदा जा सकता है अगर ग्राहक फोन को खरीदते समय कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआई बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो 10% का डिस्काउंट मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें