Home Blog Page 755

Google I/O 2023: गूगल के इस इवेंट ने उड़ा रखी है सबकी नींद, लॉन्च होंगे बहुत से जबरा प्रोडक्ट्स, देखें डिटेल

0

Google I/O 2023: गूगल के नए इवेंट का बिगुल टेक दुनिया में बज चुका है. इसी साल 10 मई को कंपनी एक विशाल इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट को कैलिफोर्निया में आयोजित किए जाने की खबर है. गूगल के द्वारा इस इवेंट में कई प्रोडक्ट्स की पेशकश की जानी है. इसमें कंपनी कई नई टेक्नोलॉजी और गैजेट्स को पेश करने वाली है. इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से ही हर बार कंपनी इसका आयोजन करती है तो चलिए जान लेते हैं गूगल के Google I/O 2023 में क्या कुछ लॉन्च होने वाला है.

इन प्रोडक्ट्स की होगी एंट्री

Google I/O 2023
image credit Google

कैलिफोर्नियां में आयोजित इस इवेंट में दो नए स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे. एंड्रॉयड 14 की झलक भी इस दौरान देखने को मिल सकती है. कंपनी ने इसका डेवलवर्स प्रीव्यू इसी साल फरवरी माह में लॉन्च किया था बता दें कि, फिलहाल ये बीटा टेस्टर्स के लिए ही काम कर रहा है. माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में एंड्रॉयड 14 को दिखाकर इसी साल अगस्त में इसको पेश कर सकती है. साथ ही Pixel 7a को कंपनी पेश करने वाली है. गूगल के इस इवेंट को दर्शक कंपनी की वेबसाइट और गूगल के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे.

Pixel Fold भी देगा दस्तक

कंपनी के इस इवेंट में Pixel Fold को भी ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का ये फोन बीते काफी समय से चर्चा में है. इस फोन में 7.6 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले और 5.8 इंच की कवर डिस्प्ले मिलने की संभावना है. इस फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में डूअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 4700 MAh की बैटरी देखने को मिलेगी.
परफॉर्मेंस के लिए इसमें गूगल का ही टेंसर G2 चिपसेट देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़े- Jio के ये कम कीमत वाले जबर प्लान 1 साल तक के लिए कर देंगे टेंशन फ्री,मिलेंगे ढेरों ऑफर्स,पढ़ें डिटेल

AI Bard पर रहेंगी सबकी नज़रें

Google I/O 2023
image credit Google

गूगल इस इवेंट में AI Bard यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बार्ड पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. कंपनी के इस बार्ड के जरिए कोडिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सीख सकते हैं. वहीं इस इवेंट में इस बार्ड को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में आंधी बारिश का अलर्ट,जानें कहां पड़ेंगे ओले

0

Weather Update : कल रात हुई हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली NCR का भी मौसम सुहावना बना दिया है. मई के महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन फिर भी और लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. जबकि पिछले साल मई में काफी गर्मी पड़ रही थी. संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली NCR में गर्मी से राहत मिलती रहेगी और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

आज भी दिल्ली NCR में हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली NCR में आज यानी 1 मई को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बीते रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश भी देखने को मिली थी.विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि कुछ जगह पर आज भी हल्की बारिश हो सकती है.

Weather Update
Weather Update

1 मई से 4 मई तक इन राज्यों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

1 मई से लेकर 4 मई तक उत्तर प्रदेश,हिमाचल, प्रदेश,उत्तराखंड, पंजाब,चंडीगढ़,हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में बारिश हो सकती है. विशेषज्ञ इन राज्यों में ओला गिरने की भी संभावना बता रहे हैं. आज और कल,झारखंड,असम, बिहार, तेलंगना, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है.आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,पुडुचेरी,कर्नाटक केरल में भी हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़े- Indian Railways: यूपी से मुंबई जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा,शुरू हुई समर स्पेशल ट्रेन,पढ़ें पूरी जानकारी

लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. लखनऊ में भी पिछले कई दिनों से हीट वेब का प्रकोप नहीं देखा जा रहा है. संभावना है लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है.IMD ने कहा है कि मई के पहले सप्ताह तक अब गर्मी का ज्यादा प्रकोप नहीं रहेगा. बल्कि तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी रहेगी.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

बढ़ती गर्मी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Blueberry smoothie: बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट में बनाएं हेल्दी स्ट्रॉबेरी एंड ब्लूबेरी स्मूदी, जानें बनाने की विधि

Blueberry smoothie: ब्लूबेरी स्मूदी में ऐसे बहुत से इनग्रेडिएंट्स होते हैं, जो न केवल हेल्दी होते हैं बल्कि एनर्जाइजिंग भी होते हैं. इस वजह से अगर आप अपनी त्वचा संबंधी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप ब्लूबेरी स्मूदी का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए आज हम जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Blueberry smoothie)

ताजा ब्लूबेरी – 1 कप

नारियल का दूध – 1 कप

दही – आधा कप

वेनिला एसेंस – 1 से 2 बूंदें

शहद – 1 से 2 बड़े चम्मच

व्हीटग्रास स्ट्रैंड्स – 6 से 7

ये भी पढ़ें: Summer weight loss recipe: गर्मियों में हेल्दी तरीके से कम करना है वजन,तो इस रेसिपी को तुरंत करें ट्राई

बनाने की विधि

सबसे पहले 1 कप ब्लूबेरी को पानी में दो बार धो लें.फिर कीटनाशकों से छुटकारा पाने के लिए, ब्लूबेरी को एक कटोरी पानी में भिगो दें और उसमें 1 बड़ा चम्मच सिरका मिला दें.

आप सफेद सिरका या सेब साइडर सिरका का उपयोग कर सकती हैं. 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें.

बाद में उन्हें एक दो बार फिर से धो लें.अब ब्लूबेरी को ब्लेंडर में ट्रांसफर करें.

अब इसमें नारियल का दूध डालें, दही और व्हीटग्रास स्ट्रैंड भी डालें.

इसमें वेनिला एसेंस डालें और स्मूदी को अच्छे से ब्लेन्ड करें.इसे एक गिलास में डालें और ब्लूबेरी स्मूदी परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Saunf sharbat: तपती गर्मी से निजात दिलाएगा ये ठंडा-ठंडा सौंफ का शरबत, जानें बनाने की विधि

Saunf sharbat: हर किसी भारतीय रसोई में सौंफ तो जरूर ही पाई जाती है. इसके इस्तेमाल से आप स्वादिष्ट शरबत बना सकते हैं. इसको बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी. ये ना सिर्फ आपके शरीर को ठंडक पहुंचाता है बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना गया है. आइए आपको सौंफ का शरबत बनाने की आसान विधि बताते हैं.

आवश्यक सामग्री (saunf sharbat)

बड़ी सौंफ – 1/2 कप

सौंफ – 1/2 कप

इलायची – 25

काली मिर्च – 1 छोटा चम्मच

खसखस – 1 बड़ा चम्मच

रॉक शुगर – 400 ग्राम

बर्फ के टुकड़े

काला नमक

नमकजीरा पाउडर

दूध

ये भी पढ़ें: Summer weight loss recipe: गर्मियों में हेल्दी तरीके से कम करना है वजन,तो इस रेसिपी को तुरंत करें ट्राई

बनाने की विधि

सौंफ का शरबत बनाने के लिए 1/2 कप बड़ी सौंफ, 1/2 कप हरी सौंफ, 25 हरी इलायची, 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च और 1 बड़ा चम्मच खसखस लें.

फिर 400 ग्राम मिश्री लें और इसे कोल्हू की मदद से कूट लें.अब एक ग्राइंडिंग जार लें, उसमें सभी सामग्री डालें, और एक महीन पाउडर बना लें.

पाउडर को स्टेनर की सहायता से छान लें.अब आपका परफेक्ट सौंफ शरबत मिक्स पूरी तरह से तैयार है, आप इसे छह महीने या आठ महीने तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.

तीन अलग-अलग प्रकार के सौंफ शरबत बनाने के लिए, तीन गिलास लें और सभी गिलासों में 1-1/5 टेबल-स्पून शरबत का मिश्रण डालें. पहले और दूसरे गिलास में पानी भरें और तीसरे गिलास में दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएँ.अब दूसरे गिलास में काला नमक, सफेद नमक और भुना जीरा पाउडर, बर्फ के टुकड़े डालें और अच्छी तरह मिलाएँ.अब आपके तीन तरह के सौंफ शरबत पूरी तरह से तैयार हैं, और आप इनका आनंद ले सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: चांदी के दामों में आई गिरावट,जानें सोने-चांदी का आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार उछाल के बाद आज सोने के दाम स्थिर बने हुए हैं वहीं चांदी के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.आज यानि 1 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56000 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56330 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 61080 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल भी 56000 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 61080 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 61080 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़े- Pan card की ऑनलाइन कैसे करें KYC,जानें पूरा आसान प्रोसेस

Gold silver Price Today
image credit(Google)

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 1 मई को 1 किलो चांदी का भाव 76200 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 76400 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Trendy Tops Designs: डेली पहनने के लिए परफेक्ट है ये टॉप्स इयररिंग्स डिज़ाइन, देखें कलेक्शन

Trendy Tops Designs: अगर आप भी सोने के गहने हमेशा सादे और उबाऊ होते हैं, तो आपको आज के अनूठे सोने की टॉप्स के डिजाइन के कलेक्शन को देखना चाहिए. ऐसे डिज़ाइन हैं जिन्हें आप बिना किसी परेशानी के हर दिन अपने कानों में आसानी से पहन सकते हैं और कुछ ऐसे डिजाइन भी हैं जो आपकी पार्टी की खूबसूरती और फैन्सी लुक को बढ़ा देंगे.

अगर आप एक टॉप डिजाइनर हैं. इसलिए हम आपके लिए एकदम नया चेन टॉप डिजाइन लेकर आए हैं. तो इससे आप अपनी मनचाही डिजाइन बना सकते हैं.

इसमें हमने दिन और रात में पहनने के लिए उनके वजन के हिसाब से नए डिजाइन के चेन टॉप दिए हैं. इससे आप वजन के हिसाब से अपनी मनचाही डिजाइन बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Makeup Tips for Eid: ईद पर पाना चाहती हैं ग्लैमरस लुक ,तो फोलो करें ये मेकअप टिप्स

सबसे बड़ी बात है कि आप इसे अपने बजट में खरीद सकते हैं. सोने के यह शौक से बेहद अच्छी दिखती है और इन टॉप्स को लोग डेली यूज़ के लिए बड़े पैमाने पर खरीदते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold mangtika Designs: आपकी खुबसूरती में चार चांद लगाएंगे गोल्ड मांग टीका के ये शानदार डिजाइन, देखें

Gold mangtika Designs:शादियों के मौसम में सोने के गहनों की जमकर खरीदारी होती है. मांग टीका हो या नोज रिंग, बाकी ज्वैलरी लोग सिर्फ सोना ही खरीदना पसंद करते हैं. तो आइए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं सोने की मांग टीका को के कुछ खूबसूरत डिजाइन, जिन्हें देखकर आप भी खुश हो जाएंगे-

मांग टीका के शानदार डिजाइन (Gold mangtika Designs)

ये जितनी भारी होती हैं उतनी ही खूबसूरत भी लगती हैं और ये नई दुल्हन को और भी खूबसूरत लुक देंगी. आप चाहें तो किसी भी ज्वेलरी स्टोर से ऑर्डर कर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

गोल्ड का यह लेटेस्ट डिजाइन बाजार में आ चुका है और इसे देखते ही आप इसे पसंद करने लगेंगे. मांग टीका का यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है.

मांग टीका का यह डिज़ाइन मुख्य रूप से हरियाणा और राजस्थान की एक कथन शैली को दिखाता है, जिसका उपयोग प्राचीन काल में रानियों द्वारा भी किया जाता था. इसमें मोतियों और कीमती पत्थरों से जड़ी एक खूबसूरत डिज़ाइन होती है, जो आपको एक रॉयल दुल्हन का परफेक्ट लुक दे सकती है.

ये भी पढ़ें: Nailpaint for black saree: काली साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं ये नेल पेंट शेड्स,आप भी जरूर करें ट्राई

इस तरह के मांग टीका एक ही डोर से जुड़ा होता है और इसके बीच में खूबसूरत डिज़ाइन का टीका होता है. टियर एक साधारण श्रृंखला हो सकती है या इसके साथ सुरुचिपूर्ण डिजाइन भी हो सकते हैं.

यदि आप अधिक एलीगेंट लुक पाना चाहती हैं, तो आप एक मल्टी लेयर का मंगा टीका चुन सकती हैं. ये मांग टीका पूरी तरह से आपके सिर और बालों को कवर कर सकता है. आप खूबसूरत दुल्हन का लुक पाने के लिए कुंदन वर्क या मोती वाला मांग टीका पहन सकती हैं.

Hero Splendor Plus XTec : महज ₹20 हजार में घर ले जाएं हीरो की ये चमचमाती बाइक, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

0

Hero Splendor Plus XTec : भारतीय बाजार में हीरो कम्पनी की बाइक्स अपने दमदार परफार्मेंस और मजबूती के लिए फेमस है. जिसमें एक बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Spelndor Plus) है, जो अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक के लिस्ट में शामिल है. यह दिखने में जितना खूबसूरत है उससे कई गुना अधिक इसका इंजन मजबूत है. यह कंपनी की सफलतम बाइक में से है, जिसे हाल ही में कम्पनी ने आधुनिक फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ पेश कर दिया है.

Hero Splendor Plus XTec
Hero Splendor Plus XTec (File photo)

इस नई बाइक का नाम हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं लेकिन आपके पास उतना पैसा नहीं है कि आप इसे खरीद पाएं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसका लाभ उठाकर आप इसे महज ₹20 हजार में खरीद सकते हैं.

Hero Splendor Plus XTec :

कम्पनी ने इस बाइक को 76,346 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया है. इस बाइक की ऑन रोड कीमत 90,409 रुपये तक जाती है. ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपके पास 90 हजार रुपए का होना बहुत जरुरी है. किंतु अगर आपके पास इतना बजट नहीं हैं तो आप इसे ईएमआई पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : मार्केट में आग लगने TVS ला रही है धड़ाधड़ ये 2 दमदार बाइक, कातिलाना लुक और तगड़े इंजन से मार्केट पर करेगी राज

क्या है कम्पनी का फाइनेंस प्लान

अगर आप इस बाइक को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आपको कम्पनी द्वारा दी जा रही फाइनेंस प्लान का लाभ उठाना होगा. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 74702 हजार रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आप कंपनी को 20000 रूपए डाउन पेमेंट करके इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं. अगर आप इस बाइक को 3 साल यानी 36 महीने के लिए ईएमआई पर लेते हैं तो आपको 9.5% के ब्याज दर से आपको हर महीने 2666 रूपए चुकाना होगा.

Hero Splendor Plus XTec : कैसा है इसका इंजन

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 97.2 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 8.02 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. वहीं, यह बाइक 60kmpl का माइलेज ऑफर करती है.

जबरदस्त फीचर्स से लैस है यह

Hero Splendor Plus Xtec में कई एडवांस के फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट जैसे कई एडवांस फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio के ये कम कीमत वाले जबर प्लान 1 साल तक के लिए कर देंगे टेंशन फ्री,मिलेंगे ढेरों ऑफर्स,पढ़ें डिटेल

0

Jio: देश की बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) जिओ समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती रहती है. इसी क्रम में जियो ने 1 साल वाले अपने नए प्लान को नए मूल्य के साथ पेश किया है.जिओ के 1 साल वाले प्लान में यूजर्स को, SMS, शानदार डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जैसी शानदार सुविधाएं दी जा रही हैं.आइए आपको प्रीपेड रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी देते हैं.

1559 रूपए रिचार्ज प्लान

Jio का 1559 रूपए वाला रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 336 दिन होती है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, एसटीडी कॉलिंग,की सुविधा मिलती है. अगर डाटा प्लान की बात करें तो उसमें ग्राहक को 24 जीबी डाटा दिया जाता है इसके साथ साथ यूजर को 3600 SMS भी मिलते हैं. इस प्लान के अंतर्गत यूजर जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन का फ्री में लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Nagpuri Cooler: गर्मी में धुआं उठा देगा ये नागपुरी कूलर, कूलिंग देखकर कहेंगे रजाई लाओ कोई, देखें डिटेल

Jio Cinema
Jio Cinema Plans

Jio 2023 रूपए रिचार्ज प्लान

₹2023 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो इसकी वैधता 252 दिन होती है. इस प्लान में हर दिन यूजर को 2.5 जीबी डाटा मिलता है इसके साथ-साथ यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है. इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio 2545 रूपए रिचार्ज

Jio 2545 रूपए वाले रिचार्ज प्लान की वैधता की बात करें तो इसकी वैधता 336 दिनों की होती है. जिसमें यूजर को 1.5 जीबी डाटा प्रत्येक दिन मिलता है. 336 दिन तक यूजर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रत्येक दिन का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान के अंतर्गत भी यूजर्स को जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी,जिओ टीवी और जियोक्लाउड की सुविधा का लाभ फ्री में मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मार्केट में आग लगने TVS ला रही है धड़ाधड़ ये 2 दमदार बाइक, कातिलाना लुक और तगड़े इंजन से मार्केट पर करेगी राज

0

TVS Upcoming Bikes : इन दिनों मार्केट में बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से कंपनियां भी मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार बाइक लॉन्च कर रही है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि होंडा को पिछाड़ कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी बनने के बाद TVS Motor Company ने मार्केट में धमाल मचा दिया है. मार्केट पर अपना कब्जा जमाने के लिए कम्पनी लगातार नई बाइक्स पर काम कर रही है. जिसे आने वाले समय के लॉन्च कर दिया जायेगा.

TVS Upcoming Bikes
TVS Upcoming Bikes

ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छे बाइक्स की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे दो अपकमिंग बाइक्स के बारे में बताएंगे, जिसे जल्द ही मार्केट में पेश किया जायेगा. इसमें आपको पहले से भी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इसके कीमतों में भी इजाफा किया जायेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, टीवीएस मोटर अपने यूरोपीय सहयोगी हेलो मोटरसाइकिल के साथ एक नई बाइक तैयार कर रही है. यह बाइक 600cc से 750cc सेगमेंट में आ सकती है. कंपनी की यह नई बाइक ट्विन-सिलेंडर कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक फ्लैगशिप पेशकश होगी, जिससे टीवीएस की स्थिति एस्पिरेशनल/लाइफस्टाइल सेगमेंट में मजबूत होने की संभावना है. इतना ही नहीं लॉन्च होने के बाद यह बाइक भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड को जोरदार टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें : कॉलेज स्टूडेंट्स के दिलों पर राज कर रही है TVS की Rider 125, किलर लुक और तगड़े फीचर्स से छुड़ा रही Hero का पसीना

क्या कहा बिजनेस हेड विमल सुंबली ने

हाल ही में गोवा में आयोजित 2023 मोटोसौल बाइकिंग फेस्टिवल के दौरान टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम टू-व्हीलर्स के बिजनेस हेड विमल सुंबली ने इस बाइक को घरेलू मार्केट में पेश करने के संकेत दिए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक के लॉन्च होने के बाद भारत में tvs का एक अलग ही रुतबा देखने को मिलेगा. वहीं, पिछले साल कंपनी ने रोनिन बाइक को बाजार में उतारा था. जिसके बाद कंपनी ने इस फेस्ट में रोनिन प्लेटफॉर्म के हाई एडाप्टिव क्षमता के साथ चार कस्टम ऑप्शंस में प्रदर्शित किया है. इसमें एक नए कनेक्ट 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के साथ दो ब्लूटूथ इंटरकॉम इंस्ट्रूमेंट की घोषणा की गई.

TVS Upcoming Bikes : इन बाइक्स की होगी एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फिलहाल दो नई बाइक्स पर काम कर रही है. जिसमें पहली बाइक TVS Apache RR 310 पर बेस्ड होगी. इसमें 312.2 सीसी सिंगल सिलेंडर, रिवर्स इंक्लाइन, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो 34 पीएस की पावर और 27.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इतना ही नहीं इसमें ड्यूल चैनल्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल सकता है.

वहीं, दूसरी ओर, कंपनी नई एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है, जो 600 से 700 cc इंजन के साथ आयेगी. लॉन्च होने के बाद यह बाइक Royal Enfield Himalayan को धोबी पछाड़ टक्कर देगी. हालंकि, इन बाइक्स को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बाइक्स कंपनी की सबसे महंगी बाइक्स में से एक होगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें