Home Blog Page 754

Tata Nano Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में धमाकेदार वापसी करेगी टाटा की नेनो, एमजी कॉमेट की उड़ चुकी है नींद, देखें कौन है बेहतर

0

Tata Nano Electric: भले ही टाटा की नेनो को लोगों के द्वारा कोई खास रेस्पोंस नहीं दिया गया था लेकिन आज भी जब मिडिल क्लास कार की बात आती है तो टाटा नेनो का नाम जरूर शामिल होता है. अगर आपको भी टाटा की गाड़ियां पसंद है तो बहुत जल्द टाटा बहुत कम कीमतों पर इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है. खास बात है कि इस अपकमिंग कार की टक्कर सीधे तौर पर एमजी मोटर्स की कॉमेट से दिखाई जा रही है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं टाटा की अगली कार्य योजना क्या है और ये इलेक्ट्रिक टाटा नेनो कब मार्केट में दस्तक दे सकती है.

जल्द इलेक्ट्रिक अवतार में पेश होगी नेनो

Tata Nano Electric
image – Google

रतन टाटा देश के हर मिडिल क्लास को कार खरीदते देखने चाहते हैं और इसी को पूरा करने के लिए कुछ सालों पहले दुनिया की सबसे सस्ती कार टाटा मोटर्स के द्वारा पेश की गई थी हालांकि, समय पर अपग्रेड न होने के कारण लोगों ने इसे नकार दिया. ऐसे में एक बार फिर से खबरें आ रही हैं कि टाटा मोटर्स पुरानी नेनो को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने के ऊपर विचार कर रही है. याद हो कुछ दिन पहले कहा गया कि टाटा इस गाड़ी को टैक्सी के तौर पर मार्केट में फिर से पेश करेगी. हालांकि, जल्द ही इन पर विराम लग गया.

ऐसी हो सकती है इलेक्ट्रिक नेनो

Tata Nano Electric
image – Google

कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा मोटर्स नेनो को इलेक्ट्रिक वेरिएंट और कुछ अपग्रेड फीचर्स के तौर पर पेश कर सकती है. दावा है इसमें 200 किमी तक की रेंज ऑफर की जा सकती है. साथ में 73 वॉट का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. जिसको तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा. साथ ही इसके लुक में बदलाव किया जाएगा. पहले के मुकाबले इसके लुक में कुछ नया एड ऑन किया जाएगा. इसमें ब्लूटूथ कन्नेक्टिविटी, मल्टी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी जा सकती है. साथ ही गाड़ी में पॉवर स्टीरियंग अपग्रेड फीचर के तौर पर मिल सकता है.

इतनी हो सकती है कीमत

टाटा की अपकमिंग नेनो कार की संभावित कीमत के बारे में बात करें तो इसे 5 लाख तक की बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है. ये सिर्फ संभावना मात्र है.

ये भी पढ़ें: Honda Shine 100: स्पलेंडर का बोरिया बिस्तर बांधने आ गई ये धांसू बाइक, जानें कब से कर सकेंगे खरीददारी

एमजी कॉमेट से होगा मुकाबला

संभव तौर पर ये गाड़ी लॉन्च होगी तो इसका सीधा मुकाबला एमजी मोटर्स की कॉमेट से देखने को मिलेगा. कॉमेट हाल ही में मार्केट में पेश की गई है. जिसकी कुछ ही दिनों बाद सेल की भी शुरुआत होने वाली है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Shine 100: स्पलेंडर का बोरिया बिस्तर बांधने आ गई ये धांसू बाइक, जानें कब से कर सकेंगे खरीददारी

0

Honda Shine 100: स्पलेंडर का क्रेज लोगों में किस कदर समाया हुआ है, हर कोई जानता है लेकिन एक और धांसू बाइक जल्द मार्केट में स्पलेंडर को कांटे की टक्कर देने आ रही है. जी हां, होंडा की शाइन 100 की बहुत जल्द डिलीवरी शुरु होने वाली है. इस बाइक को कंपनी ने मार्च महीने में पेश किया था. इसकी सीधी चक्कर हीरो मोटोकॉर्प की 100 सीसी सेगमेंट वाली स्पलेंडर से होने वाली है चो चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत से रुबरू करवा देते हैं.

Honda Shine 100 के फीचर्स

होंडा के द्वारा पेश की जाने वाली इस 100 सीसी सेगमेंट की बाइक में बेसिग एनालॉग डैश दिया गया है. जो वॉर्निंग लाइट्स के साथ में स्पीडोमीटर और फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स को भी दिखाता है. बाइक में अलॉय व्हील्स, टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम प्रदान किया गया है. बाइक में 100 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम पॉवर क्षमता के साथ आता है. बाइक में फोकस एरिया ठीक ठाक मिलने की संभावना है. ये बाइक में 65 किमी/प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है.

सीधी टक्कर स्पलेंडर 100 सीसी से

होंडा ने इस बाइक को खासतौर पर स्पलेंडर के 100 सीसी वेरिएंट को टक्कर देने के लिए बाजार में पेश किया है. माना जा रहा है ये बाइक भी माइलेज के मामले में बढ़िया परफॉर्मेंस करेगी. बता दें इस सेगमेंट में बजाज की प्लेटिना का भी अच्छा मार्केट कैप है. ऐसे में त्रिकोणीय टक्कर होने वाली है.

ये भी पढ़ें: हमेशा ऑन क्यों रहती है बाइक्स की Headlight, समझें इसके पीछे छिपा कंपनियों का पूरा खेल

कीमत और उपलब्धता

ये बाइक कुछ ही दिनों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. इसकी कीमत बाइक देखो के अनुसार एक्स शोरूम 64,900 दिल्ली है. रश लेन की एक रिपोर्ट की मानें तो ये बाइक बाजार में ठीक ठाक लोरप्रियता बटोर सकती है. इसका रीजन इसकी कम कीमत और बढ़िया माइलेज है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हमेशा ऑन क्यों रहती है बाइक्स की Headlight, समझें इसके पीछे छिपा कंपनियों का पूरा खेल

0

Headlight: साल 2017 के बाद से जितनी भी बाइक निर्मित की गई हैं, अधिकतर बाइक्स में ऑटोमेटिक हेडलाइट का फीचर दिया जाता है. इन बाइक्स के हैंडल से इसे बंद करने की बटन भी अब नहीं दी जाती है. ये फीचर कुछ लोगों को तो पसंद आता है वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो टेंशन में रहते हैं कि इससे बाइक के माइलेज और बैटरी पर असर पड़ता है. क्या वाकई में हेडलाइट हमेशा जली रहने की वजह से माइलेज कम होता है या बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. इन सारे सवालों के जवाब आज हम आपको इस लेख में देने वाले हैं.

हमेशा हेडलाइट जलने के पीछे की स्टोरी

Headlight
image – Google

दरअसल, इस फीचर को 2017 के बाद से बाइक और स्कूटरों में प्रदान किया जा रहा है. वहीं पश्चिमी देशों में बहुत सालों से ये चला आ रहा है. साल 2017 में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की तरफ से दुर्घटनाओं में कमी करने के मकसद से ये प्रस्ताव पेश किया था. इसके पीछे कहा गया था कि, कई बार बिजिलिबिटी कम होने की वजह से छोटे वाहन हादसों का शिकार हो जाते हैं. कई बार दिन में धुंध होने की वजह से एक्सीडेंट हो जाते हैं लेकिन हेडलाइट हमेशा जले रहने से दिन की धुंध में वाहन आता हुआ दूर से ही दिख जाता है. इसीलिए अब सभी दुपहिया वाहनों ये फीचर दिया जाता है.

दुर्घटनाओं में आई है कमी

Headlight
image – Google

2017 के बाद से इस तरह की दुर्घटनाओं के में काफी कमी देखने को मिली है. कंपनियां इस फीचर को खासतौर पर ऐसी ही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर हर दुपहिया वाहन में देती है. ऐसे में कुछ लोगों को लगता है कि हमेशा हेडलाइट रहने से माइलेज और बैटरी पर असर पड़ता है लेकिन असल सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, इससे दुपहिया वाहनों के माइलेज और बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ता है. एक्सपर्टस मानते हैं इस फीचर को सिर्फ तकनीकी अल्टरनेटिव के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें : Scooter: गज़ब के माइलेज और जबरदस्त रेंज के इस स्कूटर को फटाफट ले आईए घर, नहीं तो निकल जाएगा मौका, जानें डिटेल

नहीं पड़ता बैटरी और माइलेज पर असर

ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन सिस्टम बहुत कम पॉवर से चलता है, साथ में इसकी रेंज भी आम हेडलाइट के मुकाबले अधिक होती है. इन्हें अधिक रेंज के कारण दूर से ही देखा जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Scooter: गज़ब के माइलेज और जबरदस्त रेंज के इस स्कूटर को फटाफट ले आईए घर, नहीं तो निकल जाएगा मौका, जानें डिटेल

0

Scooter: अगर आप रेंज में ऐसा स्कूटर खोज रहे हैं जिससे आपके छोटे मोटे काम निपटाए जा सके और ऑफिस के लिए कम कीमत में काम कर सकें तो हम आपके लिए एक कमाल का स्कूटर लेकर आ गए हैं. जो किफायती कीमत पर तो आता ही साथ ही इसकी रेंज भी अच्छी खासी मिल जाती है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बहुत से कामों को टेंशन फ्री निपटाने में कारगर साबित होग तो चलिए जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

ये हैं स्कूटर खासियतें

Scooter
image-Flipkart

इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 75 किमी की रेंज तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें तीन साल की वारंटी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर प्रदान की गई है, साथ ही पोर्टेबल चार्जर मिल जाता है. इस स्कूटर में बैटरी भी रिमुबेवल दी गई है. इसमें
Brushless DC Hub Motor लगी है. बैटरी की क्षमता 250 वॉट जो कि लिथियम फेरस फॉस्फेट है. वहीं इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का वक्त लग जाता है. इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलेम्प दिए गए हैं साथ ही टेलेस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन प्रदान किया गया है. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की खूबी भी इसमें मिल जाती है. रिमोट के जरिए इसे ऑपरेट किया जा सकता है.

स्कूटर का डायमेंशन

OKAYA के द्वारा ऑफर किए जा Freedum LI-2 के डायमेंशन पर ध्यान दें तो इसकी लंबाई 1.84M, ऊंचाई इसकी 0.99 M है जबकि इसकी चौड़ाई 0.71 है. इस स्कूटर का व्हीलबेस 1280 एमएम का और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 186 MM का है. इसमें 10 इंच के स्टील व्हील ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं.

नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस का झंझट

इस स्कूटर खास बात है कि इसमें आपको आरटीओ से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरुरत नहीं पड़ती है और साथ ही इसमें ड्राइविंग लाइसेंस का भी कोई झंझट नहीं है. छोटी यात्रा के लिए ये स्कूटर एक दम बढ़िया विकल्प है.

ये भी पढ़ें : MG COMET: बहुत कम कीमत में आपके घर आएगी ये धांसू कार, इस दिन से कर सकेंगे एडवांस बुकिंग, जानें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस स्कूटर को फ्लिपकार्ट से खरीदकर अपना बनाया जा सकता है. इसकी कीमत 28,899 रुपये एक्स शोरूम है. ये तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें मेटेलिक ब्लैक,मैटे ग्रीन और मैटेलिक सियान उपलब्ध हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

MG COMET: बहुत कम कीमत में आपके घर आएगी ये धांसू कार, इस दिन से कर सकेंगे एडवांस बुकिंग, जानें डिटेल

0

MG COMET: MG मोटर्स के द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई MG COMET की एडवांस बुकिंग 15 से शुरू होने वाली है. कंपनी की इस गाड़ी को कुछ दिन पहले ही बाजार में पेश किया गया है. इसकी बेस वेरिएंट कीमत 7.98 लाख एक्स शोरूम निर्धारित की गई है. इस इलेक्ट्रिक कार को डीलरशिप्स के तहत टेस्ट ड्राइव पर लिया जा सकता है. तो चलिए आपको इस गाड़ी के बारे में ही विस्तार से जानकारी दे देते हैं.

ये दिए गए हैं फीचर्स

MG COMET में 230 किलोमीटर की रेंज के साथ 17.3 Kwh का बैटरी पैक दिया गया है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41.42 बीएचपी के साथ 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है.बैटरी को चार्जल करने के लिए इसमें 3.3 किलोवॉट का चार्जरल दिया जाता है. बैटरी को फुल चार्ज करने में तकरीबन 7 से 8 घंटे तक का वक्त लग जाता है. यानि आप इस गाड़ी को लंबे रूट पर नहीं ले जा सकते. इसके फीचर्स की बात करें को इसमें 10.25 इंच की स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. साथ ही 10.25 इंच के साइज के स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए प्रदान की गई है. कार में एपल कार प्ले और एंड्रॉयड दोनों ही विकल्प दिए गए हैं.

ये भी है एमजी कॉमेट में खास

एमजी कॉमेट में दो फ्रंट एयरबैग्स, TPS यानि टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, रियर और फ्रंट दोनों में 3 प्वाइंट के साथ सीट बेल्ट,रिवर्स में पार्किंग सेंसर की सुविधा दी गई है. गाड़ी में लॉक अनलॉक के साथ ही टेलगेट को खोलने के लिए तीन बटन प्रदान किए गए हैं. बता दें कि, इसकी टक्कर सीधे तौर पर टाटा की टियागो इलेक्ट्रिक और सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक सी 3 से होने वाला है.

ये भी पढ़ें : Hero Splendor Plus XTec : महज ₹20 हजार में घर ले जाएं हीरो की ये चमचमाती बाइक, कम कीमत में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

MG COMET डायमेंशन

इस दो दरवाजे वाली कार के डायमेंशन को सब कॉम्पैक्ट हैचबैक के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसकी लंबाई 2,974 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,505 मिलीमीटर जबकि इसकी ऊंचाई 1,631 मिलीमीटर है. दिखने ये गाड़ी टाटा नेनो के साइज से छोटी दिखती है. ये कार 4 सिटिंग के साथ आती है. इसके इंटीरियर में ठीक ठाक स्पेस दिया गया है. सामान के लिए इसमें 1,375 का बूट स्पेस दिया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गजब: पुराने फोन बदले Redmi अपने इस नए फोन को खरीदने का दे रहा है मौका,ना करें देरी,तुरंत पढ़ें डिटेल

0

Redmi: आप अगर कम दाम में ऐसा कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो शानदार फीचर्स से लैस हो तो आपके लिए Redmi note 12 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.अगर रेडमी नोट 12 को आप अभी खरीदते हैं तो इस पर आपको बंपर उस अकाउंट का फायदा मिल सकता है. आइए आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Redmi note 12 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है.स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट पेश करती है.इसमें 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. इसमें स्क्रीन सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गुरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है.एंड्रॉयड 13 पर काम करने वाला ये फोन IR ब्लास्टर और 3.5mm के हेडफोन जैक मिल जाता है. फोन IP53 की रेटिंग के साथ आता है.

Redmi
Redmi Note 12 4G

रैम

रेडमी के इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा 6+64 जीबी वेरिएंट में भी उपलब्ध है. ये फोन ऑक्टा कोर चिपसेट स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर से संचालित है.

ये भी पढ़े- Nagpuri Cooler: गर्मी में धुआं उठा देगा ये नागपुरी कूलर, कूलिंग देखकर कहेंगे रजाई लाओ कोई, देखें डिटेल

कैमरा

Redmi note 12 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 50 MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का फ्रंट दिया गया है.

बैटरी

बैटरी पर नज़र डालें तो इसमें 5000 MAh बड़े साइज वाली बैटरी पावर देने के लिए दी गई है. ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. 33 वॉट के चार्जर से इसे कंपनी के मुताबिक 24 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

कीमत और ऑफर्स

इस फोन की कीमत की बात करें तो उसकी कीमत ₹18999 है लेकिन 21% का डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत ₹14999 में रह जाती है. अगर आप फोन को खरीदते वक्त एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट का उपयोग करते हैं तो 5 फीसद का कैशबैक मिलेगा.ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेने पर 1000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है. इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर पर भी काफी डिस्काउंट चल रहा है. अगर आपके पास सही कंडीशन में रेडमी का कोई फोन है तो आप 13850 रूपए तक का एक्सचेंज ऑफर हासिल कर सकते हैं. फोन को तीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. जिनमें आइस ब्लू, सनराइज गोल्ड और लुनार ब्लैक शामिल हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Whatsapp new features: व्हाट्सएप का ये फीचर हर तरफ काट रहा है बवाल,धड़ाके से लोग ले रहे हैं पूरा मज़ा, देखें डिटेल

0

Whatsapp new features: अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं और किसी नए फीचर को तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक नया फीचर आ चुका है. जो हर तरफ यूजर्स के द्वारा धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कमाल के फीचर को बीते दिनों ही अपडेट किया गया है तो चलिए जान लेते हैं इस फीचर के बारे में.

यूजर्स की होगी बल्ले- बल्ले

अब व्हाट्सएप यूजर एक ही अकाउंट को एक दो नहीं बल्कि पूरे चार डिवाइस में एक साथ यूज कर सकते हैं. यूजर्स की लंबे समय से मांग चल रही थी कि व्हाट्सएप को एक डिवाइस के साथ ही अन्य डिवाइस में चलाने का फीचर दिया जाए. यूजर्स की ये मांग मेटा ने स्वीकार कर ली है. अब रोलआउट हुए इस फीचर के तहत एक पर्सन का अकाउंट चार डिवाइस में यूज कर सकेंगे. मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और डेस्कटॉप में यूज करने की सुविधा अब यूजर्स को दी जाएगी. खास बात है कि इस दौरान कंपनी ने सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा है यानि बिना किसी लोचा के ये इस्तेमाल कर सकेंगे. ,

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

इस नए फीचर्स का फायदा उन लोगों को खूब होने वाला है, जो किसी कंपनी में काम करते हैं और उन्हें रियल टाइम अपडेट प्राप्त करने होते हैं. इसके तहत मालिक एम्पलॉयी को इसका एक्सेस दे पाएंगे. वहीं आपको बता दें कंपनी के इस फीचर के तहत ऑथंटीकेशन होने के बाद ही अलग डिवाइस पर व्हाट्सएप यूज करने की परमिशन दी जाएगी.

ये भी पढ़े- Nagpuri Cooler: गर्मी में धुआं उठा देगा ये नागपुरी कूलर, कूलिंग देखकर कहेंगे रजाई लाओ कोई, देखें डिटेल

सिक्योरिटी की नहीं है कोई टेंशन

Whatspp New Feature
Whatspp New Feature

कंपनी के द्वारा सिक्योरिटी के लिहाज से ये भी कहा गया है. अगर यूजर किसी दूसरे डिवाइस में व्हाट्सएप को लॉग इन करके छोड़ देता है तो उसको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्यूंकि यूजर के यूज न करने पर ये अपने आप डिवाइस से लॉग आउट हो जाएगा. देखने वाली बात होगी कब ये फीचर्स इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Railways Rules: ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये जरूरी नियम,नहीं तो पहुंच जाएंगे सीधे जेल

0

Railways Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के द्वारा प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अधिकतर यात्रियों को रेलवे के बहुत सारे नियमों के बारे में पता नहीं होता जिसकी वजह से कई बार उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए आज हम ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर वह परेशानी से बच सकते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

ना लें जाएं ज्वलनशील पदार्थ

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार आप किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ जैसे मिट्टी का तेल,पेट्रोल,पटाखे और गैस सिलेंडर आदि चीजों को लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं. ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है.

ये भी पढ़े- Indian Railways: यूपी से मुंबई जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा,शुरू हुई समर स्पेशल ट्रेन,पढ़ें पूरी जानकारी

Railways Rules
Indian Railway (File Photo)

हो सकती है 3 साल तक की जेल

किसी तरह की ज्वलनशील पदार्थ को लेकर चलने पर आपके ऊपर रेल अधिनियम, 1989 की धारा 164 के अंतर्गत रेलवे आप पर कार्रवाई की जा सकती है. ऐसे यात्री को 3 साल तक की जेल या 1 हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकती है. सी भूल कर भी इन पदार्थों को लेकर ना चलें.

ऐसे ना करें यात्रा

कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग ट्रेन की छत पर, ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर लटक कर या पायदान पर टक्कर सफर करते हैं. रेलवे के नियमों के अनुसार ऐसा करना दंडनीय अपराध है.इसके लिए रेलवे भारी जुर्माना लगा सकता है. इसलिए कभी लटककर यात्रा ना करें और अपनी जान की सुरक्षा करें.

धूम्रपान ना करें

रेलवे परिसर या ट्रेन के अंदर अगर कोई यात्री धूम्रपान करता है तो पकड़ने पर उसको भी भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. उम्मीद करते हैं ये सारी जानकारियां आपको पसंद आई होंगी और दूसरों को जागरूक करने के लिए आप इसे शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nagpuri Cooler: गर्मी में धुआं उठा देगा ये नागपुरी कूलर, कूलिंग देखकर कहेंगे रजाई लाओ कोई, देखें डिटेल

0

Nagpuri Cooler: अगर आप गर्मियों से राहत पाने के लिए कोई कूलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इस गर्मी के सीजन नागपुरी कूलर खरीदना फायदे की डील साबित हो सकती है. ये कूलर कूलिंग के मामले काफी जबरदस्त है हालांकि, दिखने में ये पुराने जमाने का लगता है. आज हम आपको इसी कूलर के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं.

कूलिंग मिलेगी ताबड़तोड़

पहले के समय में नागपुरी कूलर लगभग हर घर में देखने को मिल जाते थे लेकिन अब ये बहुत कम देखने को मिलते हैं. इनकी जगह लोग स्टाइलिश दिखने वाले कूलर पंखे खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, जब बात नागपुरी कूलर की आती है तो कूलिंग के लिहाज से ये आज भी उतना ही जबरदस्त है. जितना कि पहले के समय में होते थे. इस कूलर का चलन पिछले तीन दशक से चला आ रहा है. ये कूलर खरीदना आपके लिए इस गर्मी के मौसम में बढ़िया साबित होगा. इसकी खास बात है कि कूलर को कहीं भी एक बार फिट करके आप पूरे सीजन टेंशन फ्री हो सकते हैं और गर्मी से छुटकारा पाकर आनंद ले सकते हैं.

ये है कूलर

Nagpuri Cooler
Nagpuri Cooler

जिस कूलर के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसको नागपुरी कूलर के नाम से जाना जाता है. ये पुराने जमाने का कूलर ठंडक के मामले में आज भी टिकाऊ है. ये आपके घर में पानी के छींटों की बारिश करता है और घर में नमी बनाए रखने का काम करता है. खास बात है इसकी एयर एकदम नेचुरल लगती है. इसमें एक बढ़िया क्वालिटी का मोटर लगाया जाता है जो चिलचिलाती गर्मी में भी धड़ाके से काम करती है.

ये भी पढ़े- आज से TRAI का नया नियम हुआ लागू,12 अंकों के मोबाइल नंबर की हुई शुरुआत,पढ़ें पूरी जानकारी

नागपुरी कूलर की कीमत

नागपुरी कूलर की कीमत अलग अलग रेंज में हो सकती है लेकिन आमतौर पर इसको 3,000 से लेकर 10,000 रुपये तक खरीदा जा सकता है. साथ ही ये मंहगी रेंज में भी बाजार में उपलब्ध हैं. इनके आस पास घास लगी रहती है, जो पानी की मदद से ठंडक बनाए रखने का काम करती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

आज से TRAI का नया नियम हुआ लागू,12 अंकों के मोबाइल नंबर की हुई शुरुआत,पढ़ें पूरी जानकारी

0

TRAI: आज 1 मई है और आज से टेलीकॉम सेक्टर में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के द्वारा एक बहुत बड़ा ऐसा बदलाव हो गया है.जो आपको बहुत राहत देना वाला है. अक्सर आप देखते होंगे कि आपको कुछ कॉल से ऐसे आते होंगे. जिनसे आपका कोई वास्ता नहीं होता. इन कॉल्स को करने वाले लोग कॉल दिन या रात नहीं देखते बल्कि उनको करने से मतलब से होता है.इन कॉल्स में होम लोन,क्रेडिट कार्ड, लोन, और फ्रॉड कॉल शामिल होते हैं. लेकिन अब बहुत जल्द आपको इन कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से मिलेगी निजात

1 मई से दूरसंचार विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है.जानकारी के मुताबिक AI की सहायता से स्पैम कॉल पर अब लगाम लग जाएगी. ऐसी कॉल से छुटकारा पाने के लिए ट्राई(TRAI) ने नई तकनीक से लैस स्पैम फिल्टर लगाने के निर्देश टेलीकॉम कंपनियों को दिए हैं. इसके बाद लोगों के पास स्पैम कॉल आना बंद हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Nagpuri Cooler: गर्मी में धुआं उठा देगा ये नागपुरी कूलर, कूलिंग देखकर कहेंगे रजाई लाओ कोई, देखें डिटेल

TRAI
image credit (google)

टेलीकॉम कंपनियों ने कसी कमर

अनचाही कॉल से यूजर्स को निजात दिलाने के लिए वोडाफोन,आइडिया और जियो भारती एयरटेल ने अपनी कमर कस ली है. सभी ने स्पैम फिल्टर लगाने का ऐलान कर दिया है. टेलीकॉम कंपनी द्वारा यूजर्स को दी जाने वाली सुविधा के बाद यूजर्स राहत की सांस ले सकेंगे. क्योंकि उनका बहुत सारा वक्त इन स्पैम कॉल के कारण बर्बाद हो जाता है और मानसिक तौर पर भी उन्हें परेशानी होती है.

खत्म होगा 10 अंकों का मोबाइल नंबर

अब मार्केटिंग के उद्देश्य से उपयोग किए जाने वाला 10 अंकों का मोबाइल नंबर भी ट्राई ने खत्म करने का निर्देश दे दिया है.अब 12 अंको का मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा जिससे ग्राहकों को कोई भ्रम पैदा ना हो और वह समझ सकें कि यह कॉल मार्केटिंग से जुड़ी हुई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल