Home Blog Page 749

Gift Ideas For marriage anniversary: शादी के सालगिरह को और भी ख़ास बनाएंगे ये शानदार तोहफे, जानें ये टॉप गिफ्ट आइडियाज

Gift Ideas For marriage anniversary: जैसे जैसे शादी की सालगिरह नजदीक आती है वैसे ही पति की टेंशन बाद जाती है की वो इस आने वाली शादी की सालगिरह पर पत्नी को क्या उपहार या गिफ्ट दें ? पत्नी जो आपके साथ जीवन के हर सुख दुःख में साथ देती है तो आपका भी फर्ज बनता है की आप अपनी पत्नी की कुछ खाश मौको पर उसे स्पेशल फील कराएं. और आपके द्वारा ऐसा करना उसे बहुत अच्छा लगेगा.तो आइए जानते हैं ऐसे गिफ्ट आइडियाज के लिए में जिससे आप अपना शादी का सालगिरह ख़ास बना सकते हैं –

शादी के सालगिरह पर दें ख़ास तोहफा (Gift Ideas For marriage anniversary)

सोने की बात ही कुछ अलग होती है अगर आप अपनी शादी की सालगिरह उपहार विचारों पर करते हैं तो इसमें आप कुण्डल , हार , कंगन , पेंडेल या कुछ ऐसा बेहतरीन दें सकते हैं.

प्लांट गिफ्ट आपके प्रियजन के लिए सबसे विशेष उपहार हो सकता है, खासकर जब आप रिश्ते को सदाबहार बनाने का वादा करते हैं.यह बेहतर कल की ओर एक शानदार शुरुआत हो सकती है, खासकर जब आप दोनों एक साथ पौधे का पोषण करते हैं.

जब आप दोनों टेलीविजन देखना पसंद करते हैं और सोफे पर बैठकर घंटों बिताते हैं, तो फोटो कुशन आदर्श व्यक्तिगत उपहार है. मैजिक टच कुशन हर बार छूने पर रंग बदलता है और आरामदायक महसूस निश्चित रूप से उसके प्रिय समय को और भी अधिक आरामदायक बना देगा.

ये भी पढ़ें: Mother’s Day Gift : इस मदर्स डे अपनी मां के लिए करना है कुछ खास, तो गिफ्ट करें ये शानदार तोहफा, देखते ही हो जायेगी खुश

शादी की सालगिरह पर या मैरिज एनिवर्सरी पर आप अपनी पत्नी को एक अच्छा सा फूलों का गुलदस्ता दे सकते हैं शादी की सालगिरह पर गुलदस्ता भी एक अच्छा गिफ्ट होता है.

सभी महिलाओं को साड़ियों से बहुत अधिक प्रेम होता है, ऐसे में यदि आप अपनी मैरिज एनिवर्सरी या शादी की सालगिरह मना रहे हैं तो आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद की साड़ी ला कर दे सकते हैं. यदि आप अपने मित्र या अन्य रिश्तेदारों की मैरिज एनिवर्सरी या शादी की सालगिरह पर गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो एक पसंदीदा साड़ी भेंट कर सकते हैं.

महिलाओं को सोने चांदी के आभूषण भी बहुत फ्री होते हैं आप किसी की मैरिज एनिवर्सरी पर या अपनी ही मैरिज एनिवर्सरी शादी की सालगिरह पर सोने चांदी से बने आभूषण जैसे हार अंगूठी कंगन तथा अन्य पहनने की कीमती आभूषण भेंट कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Inverter LED Bulb: बिजली न होने पर भी रोशनी देगें ये एलईडी बल्ब, इमरजेंसी में करते हैं शानदार काम, देखें डिटेल

0

Inverter LED Bulb: आज भी देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को पावरकट की समस्या का सामना करना पड़ता है. बिजली के बार बार आने जाने को लेकर हम काफी परेशानी में आ जाते हैं. अगर आप भी पावर कट से तंग आ चुके हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा बल्ब लेकर आए हैं. जिसमें इन बिल्ट बैटरी की सुविधा दी जाती है. बिजली न होने पर भी ये एलईडी बल्ब चकाचक रोशनी देने का काम करता है तो चलिए आपको बता देते हैं. ये बल्ब किन फीचर्स के साथ आता है और इसे हम कहां से खरीद सकते हैं.

Halonix 12W Inverter LED Bulb

ये बेहतरीन क्वालिटी का बल्ब हेलोनिक्स के द्वारा ऑफर किया जाता है. पावर कट के दौरान ये आपके लिए एकदम बढ़िया साबित होगा. इसमें बिना बिजली के तकरीबन 4 घंटे तक रोशनी देने की क्षमता है. इसमें लगी इन-बिल्ट बैटरी पावर मिलने पर ऑटोमेटिक चार्ज होने लगती है. वहीं बिजली के जाने पर ऑटोमेटिक ये जलने लगता है. इसको फिलहाल ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत मात्र 363 रुपये हैं.

9W B22 LEd Ac/Dc Inverter LED Bulb

Inverter LED Bulb
Image Source- Amazon

ये 9 वॉट का LED Bulb है जो पावर कट के समय धुआंधार रोशनी देने का काम करता है. इस बल्ब में इन-बिल्ट बैटरी की सुविधा दी गई है. जो चार घंटे तक का बैकअप दे सकती है. ये बल्ब ग्लेयर या फ्लेशिगल के बड़े एरिया को रोशन कर सकता है. खास बात है इस पर 6 महीने की वारंटी प्रदान की जा रही है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 359 रुपये है.

Philips 20 Watt LED Bulb

अगर आप बिजली जाने के बाद भी रोशनी चाहते हैं तो आप फिलिप्स के द्वारा पेश किए जाने वाले एलईडी बल्ब को अपना साथी बना सकते हैं. ये 20 वॉट का बल्ब है. रोशनी के मामले में ये एकदम तगड़ा साबित हो सकता है. इसमें 2600 MAh की बड़ी बैटरी दी जाती है. जो 3 घंटे तक का बैकअप निकालने में सक्षम है. इसकी कीमत 1521 रुपये है. इसमें ओवरचार्जिंग की सुविधा भी दी जाती है.

ये भी पढ़े- Kodak Smart Tv: Kodak ने पेश किए तहलका मचाने वाले स्मार्टटीवी, बहुत कम कीमत में घर लाने का शानदार मौका, देखें डिटेल

Bajaj 9W B22 Inverter LED Lamp

बजाज का ये बल्ब भी एकदम फायदे का सौदा है. इसे मात्र 289 रुपये में खरीदकर आप अपने रूम में लगा सकते हैं. ये 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने की क्षमता के साथ आता है. पावर कट होने के बाद ये खुद ही बैटरी से जलने लगता है. इस पर एक साल की वारंटी कंपनी की तरफ से प्रदान की जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pan Card: घर का बदल गया है पता तो कैसे होगा पैन कार्ड में बदलाव,जानें आसान प्रक्रिया

0

Pan card: पैन कार्ड आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि हम किसी दूसरे मकान में शिफ्ट हो जाते हैं लेकिन पैन कार्ड में हमारे हमारे पुराने मकान का ही पता दर्ज हुआ होता है जिसके कारण कई बार दिक्कतें आ जाती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कभी होता है तो आप कैसे घर बैठे अब पैन कार्ड में अपने एड्रेस आदि को अपडेट कैसे कर सकते हैं,आइए आपको आसान प्रोसेस बताते हैं.

Pan Card
Pan Card

ऐसे होगा अपडेट

  • पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले एनएसडीएल (NSDL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद एप्लीकेशन टाइप में जाकर पैन कार्ड में चेंज की ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद पैन कार्ड में संशोधन करने के शुल्क का भुगतान कर दें.
  • फिर आपके पास पैन कार्ड में संशोधन करने का का एक फार्म आ जाएगा.जिसमें सारी जानकारियों को भर दें.
  • उसके बाद आपको जो भी संशोधन (नाम, पता, जेंडर, जन्मतिथि हस्ताक्षर) करना है. उसके हिसाब से मांगी गई जानकारी के डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.
  • उसके बाद कैप्चा कोड को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपके पैन कार्ड संशोधन की जानकारी आपको ईमेल और एसएमएस के द्वारा दे दी जाएगी.

ऑफलाइन तरीके से ऐसे करें संशोधन

अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड में संशोधन करना चाह रहे हैं तो ऑफलाइन तरीके से संशोधन करने के लिए आपको एनएसडीएल की वेबसाइट से संशोधन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.उसके बाद जो आप संशोधन करवाना चाहते हैं उससे संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आपको भरनी पड़ेगी और उनके साथ सभी डॉक्यूमेंट की छाया प्रति लगानी होगी. इस फॉर्म को ले जाकर अपने पास के पैन कार्ड सेंटर पर अधिकृत शुल्क के साथ जमा कर दें. 10 से 15 दिन के अंदर आपके जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा. आप समय-समय इसकी अपडेट होने की जानकारी भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़े- Gold Silver Price Today: आपके शहर में कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी,जानें आज का ताजा भाव

Pan card
Pan card

इतना लगेगा शुल्क

पैन कार्ड में कुछ प्रमुख चीजें जैसे नाम, पता, जेंडर, जन्मतिथि हस्ताक्षर आदि संशोधित जानकारियों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको 110 रुपए का शुल्क देना होता है.

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • अगर आप डाक द्वारा पैन कार्ड ऑफिस से पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा.
  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट TIN NSDL पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर फॉर्म भरना है और जो आपका पैन कार्ड चोरी हुआ है या खोया है उसका नंबर दर्ज करना है उसके साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारियां जैसे आधार कार्ड,DOB की आपको देनी होंगी.
  • फिर सामने दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरें और सबमिट कर दें. उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा घर पर मंगाना है तो उसके लिए ₹50 देने होंगे.

नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kodak Smart Tv: Kodak ने पेश किए तहलका मचाने वाले स्मार्टटीवी, बहुत कम कीमत में घर लाने का शानदार मौका, देखें डिटेल

0

Kodak Smart Tv: इलेक्ट्रोनिक सामान बनाने वाली कंपनी Kodak ने हाल ही में स्मार्टटीवी लॉन्च करके ग्राहकों को खुश कर दिया है. कंपनी ने ये स्मार्टटीवी अफोर्डेबल कीमतों पर पेश किए है. बता दें कि, तीन मॉडल्स इस दौरान पेश किए गए हैं. ये तीनों टीवी ग्राहकों की अलग अलग जरूरतों को पूरा करते हैं तो चलिए जाने लेते हैं इनमें क्या कुछ खास फीचर्स ऑफर किए जाते हैं.

ये हैं Kodak Smart Tv के तीन वेरिएंट्स

Kodak Smart Tv
Kodak Smart Tv

कोडाक के द्वारा एसई टीवी सीरीज के तहत जो टीवी पेश किए गए हैं. उनमें तीन वेरिएंट शामिल हैं और ये तीनों ही डिस्प्ले और ऑडियो क्वालिटी में एक दूसरे बेहद अलग हैं. इस सीरीज के तहत 24 इंच,32 इंच और 40 इंच की डिस्प्ले के साथ टीवी लॉन्च किए गए हैं. बता दें कि 24 और 32 इंच वाले वेरिएंट एचडी रेजोल्यूशन दिया जाता है जबकि 40 इंच वाले टीवी को फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ पेश किया जा रहा है. ऑडियो के लिहाज से 40 इंच वाले में 30 वॉट के साउंड स्पीकर्स जबकि 24 और 32 इंच वाले वेरिएंट में 20 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं. खास बात है तीनों में ही ये ऑडियो स्पीकर्स डीटीएस ट्रूसराउंड और डॉल्बी डिजिटल प्लस फीचर्स की खासियत के साथ आते हैं.

Kodak Smart Tv के फीचर्स

Kodak Smart Tv
Kodak Smart Tv

इन तीनों ही वेरिएंट्स में क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 512 जीबी रैम दिया गया है. ये टीवी एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित होते हैं. इनमें इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट फीचर की भी सुविधा प्रदान की गई है. इसमें यूट्यूब,अमेजन प्राइम वीडियो और जी 5 के साथ सोनी लिव ऐप पहले से ही इंस्टाल्ड हैं. जो आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को बढ़ा देंगे. कनेक्टिविटी के तौर पर इनमें मिराकास्ट, वाई फाई, यूएसबी 2.0 सपोर्ट,एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स से पैक्ड किया गया है.

ये भी पढ़े- Solar Air Conditioner: गर्मी में ये सोलर एसी आपका दिल खुश कर देगी, बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म, जानें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

कोडक ने इन तीनों ही वेरिएंट्स को बजट रेंज में बाजार में उतारा है. इसके 24 इंच वाले वेरिएंट की कीमत मात्र 6,499 रुपये है जबकि 342 इंच वाले टीवी को अपना बनाने के लिए आपको 9,499 रुपये और सीरीज के टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए 15,999 रुपये आपके खर्च होंगे. हालांकि इनको सेल में बहुत सस्ते में अपना बनाया जा सकता है. ये तीनों ही वेरिएंट ऐमेजॉन पर उपलब्ध हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Solar Air Conditioner: गर्मी में ये सोलर एसी आपका दिल खुश कर देगी, बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म, जानें डिटेल

0

Solar Air Conditioner: गर्मियों के सीजन एसी के सहारे हम थोड़ी बहुत राहत पाते हैं लेकिन एसी इस्तेमाल करने पर बिजली बिल बहुत आता है जो अधिकतर लोगों के लिए बड़ी समस्या बन जाता है. ऐसे में वह सोचते हैं कि कोई ऐसा प्रोडक्ट मिल जाए जो बिना बिजली खर्च के कूलिंग का मजा दे सके तो इसके लिए आप Solar Air Conditioner की तरफ ध्यान दे सकते हैं. ये सोलर एयर कंडीशनर कूलिंग के मामले में तो बेहतरीन होते ही हैं साथ ही इनकी बिजली की खपत करने की क्षमता भी न के बराबर होती है. ये धूप के जरिए चलते हैं तो चलिए जाने लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

Solar Air Conditioner क्या है

सोलर एयर कंडीशनर उन्हें कहते हैं जो बिजली की खपत न करके सोलर यानि धूप की मदद से चलती हैं. इन्हें सोलर पैनल के उत्पन्न होने वाली एनर्जी के दम पर चलाया जाता है. खास बात है इस तरह के एसी में कई तरह के विकल्प ग्राहकों को मिलते हैं. इन्हें सोलर के साथ ही बिजली से भी धड़ाके से इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से भी चलाया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से बिजली बिल से मुक्ति मिल जाती है. अगर आप चाहें तो इस एसी को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं.

Solar Air Conditioner कीमत

इस तरह के सोलर एसी बाजार में अलग अलग रेंज में उपलब्ध है. हालांकि आप इन्हें अपनी बजट रेंज के हिसाब से खरीद सकते हैं. इनकी कीमत क्षमता पर निर्भर करती है, जितनी ज्यादा क्षमता वाली एसी आप खरीदेंगे उसकी कीमत उतनी ही अधिक होगी. औसतन एक सोलर एसी खरीदने के लिए 99 हज़ार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन एक बार के इन्वेस्टमेंट में आप कई सालों के लिए बिजली बिल से मुक्ति पा सकते हैं.

ये भी पढ़े- Cloud 3 cooling Fan: ठंडी हवा के नाम पर बर्फ की बारिश करता है ये पावरफुल कूलिंग फैन, गर्मियों में देगा खूब मजा, देखें डिटेल

ये भी हैं विकल्प

बाजार में रेंज के हिसाब से कई तरह के सोलर एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं. जो कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं और कूलिंग के लिहाज से भी बढ़िया काम करते हैं. आप खरीददारी करने से पहले उन पर भी सोच विचार कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Honda activa 7g: मार्केट में लॉन्च होते ही बवंडर ला देगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, तुरंत देख लें कब होगी एंट्री

0

Honda activa 7g: होंडा के द्वारा बीते कुछ दिनों से एक्टिवा 7 जी के लॉन्च को लेकर इशारे दिए जा रहे हैं. इस स्कूटर को कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की योजना पर काम कर रही है. इसमें बाजार में उपलब्ध स्कूटरों के मुकाबले कई अपग्रेड फीचर दिए जाने की संभावना है तो चलिए जान लेते हैं. इस अपकमिंग स्कूचर में क्या फीचर्स मिलने की उम्मीद है और इसकी कीमत कितनी रह सकती है.

Honda activa 7g के फीचर्स

होंडा इस स्कूटर को टीवीएस की टक्कर पेश कर सकती है. इसमें 110 सीसी के साथ इंजन क्षमता मिल सकती है. ये सिंगल सिलेंडर इंजन एयर कूल्ड है जो कि 7.6 बीएचपी के साथ 8.8 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. ये स्कूटर 5.3 फ्यूल टैंक की क्षमता के साथ पेश किया जाएगा. इसकी रेंज एक बार की चार्जिंग में तकरीबन 250 किमी तक हो सकती है. पिछले वेरिएंट से इसमें कुछ एक्सट्रा फीचर्स को शामिल किया जा सकता है. एक्टिवा 6 जी की तुलना में देखें तो इसमें रेंज को बढ़ा दिया गया है.

Honda activa 7g की अन्य खासियतें

Honda Activa 7G
Honda 7G

इस स्कूटर में स्टार्ट -स्टॉप बटन दिया गया है. डुअल फंक्शन स्विच की सुविधा दी जा सकती है. इसके पिछले वेरिएंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स जो कि फ्रंट में मौजूद है. खबर है कि Honda activa 7g में यही देखने को मिल सकता है. इसमें 12 इंच के फ्रंट व्हील और 10 इंच के पिछले व्हील प्रदान करे गए हैं. इसको टीवीएस जुपीटर स्कूटर की तरह ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है

ये भी पढ़ें : जल्द ही मार्केट में गदर मचाने आ रहा Honda Activa Electric स्कूटर, जबरदस्त रेंज से ग्राहकों को बनाएगा अपना दीवाना

संभावित लॉन्च डेट

इसकी लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधारिक तौर पर नहीं कहा गया है हालांकि. कुछ जगह कहा जा रहा है कि ये स्कूटर अक्टूबर 2023 तक बाजार में दस्तक ले सकता है. वहीं इसके कुछ वेरिएंट भारत में आगामी एक दो माह में भी लॉन्च किए जा सकते हैं. इसकी कीमत के बारे में बात करें तो 80,0000 से 90,000 हजार के बीच इसकी संभावित कीमत हो सकती है. इसके कलर विकल्पों की बात करें तो एक्टिवा का ये स्कूटर छ: रंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इनमें ब्लू,रेड, येलो, व्हाइट और ग्रे कलर शामिल हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Cookies : गर्मी में बच्चों के लिए घर पर बनाएं ये टेस्टी जैम कुकीज, स्वाद इतना लाजवाब कि अंगुलियों चाटते रह जायेंगे

Summer Cookies : आपने यह नोटिस किया होगा कि बच्चों को जैम और उससे बनी चीजें खाने में बहुत टेस्टी लगती हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे भी खाना खाने से दूर भागते हैं तो आप उसे जैम से बने कुकीज को खिला सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको मार्केट जाने की जरूरत नहीं है. आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकती हैं. जिसे आप शाम को स्नैक्स या फिर स्कूल टिफिन में आप अपने बच्चों को ये दे सकते हैं.

Summer Cookies
Summer Cookies

यकीन मानिए आपके बच्चे पूरा टिफिन फिनिश करके ही घर लौटेंगे. क्योंकि इसका स्वाद इतना लाजबाव होता है कि बच्चे इसे खाने के बाद भी अंगुलियों चाटते रह जाते हैं. जैम कुकीज को बनाना काफी आसान है. आज हम आपको इस लेख में घर पर आसानी से बनने वाला कुकीज की रेसिपी बताएंगे. तो चलिए बिना देर किए इसके बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Mother’s Day Gift : इस मदर्स डे अपनी मां के लिए करना है कुछ खास, तो गिफ्ट करें ये शानदार तोहफा, देखते ही हो जायेगी खुश

Summer Cookies : आवश्यक सामग्री

मैदा- 2 कप
चीनी- 1 कप
घी- 1 कप
बटर- 1 चम्मच
जैम जरूरत के हिसाब से

जैम कुकीज बनाने की विधि

  • जैम कुकीज बनाने के लिए सबसे पहले मैदा और चीनी को पीसकर अच्छी तरह से मिला लें.
  • अब इसके बाद मैदा में घी डालें और उसे गूंथ लें .
  • अब किसी गहरे बर्तन में नमक डालकर उसमें एक जाली वाला स्टैंड रख दें (ध्यान रखें कि बर्तन की तली भारी हो और गैस की फ्लेम मीडियम रहें).
  • बर्तन में नमक को ढक दें और करीब 10 मिनट तक इसे गर्म होने दें.
  • जब नमक गर्म हो जाएं तो एक प्लेट में घी लगाकर उसे चिकना कर लें.
  • अब हाथ में भी थोड़ा सा घी लगाकर गूंथे आटे को गोल शेप में बना लें और उसे बिच में हलकी चपटी कर दें. ध्यान रहें, कुकीज का साइज आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं.
  • इसी तरह सारी कुकीज बनाकर तैयार कर लें.
  • अब किसी कोन में जैम भर लें और कुकीज की चपटी वाली जगह पर जैम लगाएं
  • अब तैयार की गई कुकीज को घी लगी प्लेट में थोड़ी दूरी पर रखते जाएं.
  • अब उस प्लेट को जाली वाले स्टैंड पर रख दें.
  • करीब 10 मिनट बाद चेक करें. अगर आपका कुकीज एकदम फूल गया है तो आप गैस बंद कर दें और सभी कुकीज को बाहर निकाल लें.
  • स्वाद के लिए उसपर थोड़ा बूरा छिड़क दें, जैम कुकीज बनकर तैयार हो गया हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही मार्केट में गदर मचाने आ रहा Honda Activa Electric स्कूटर, जबरदस्त रेंज से ग्राहकों को बनाएगा अपना दीवाना

0

Honda Activa Electric : भारतीय बाजार में शायद की कोई ऐसा ग्राहक होगा जिसे होंडा की गाडियां पसंद नहीं है. कंपनी ने वर्षों से अपनी शानदार गाड़ियों के कारण मार्केट पर राज किया है. ऐसे में कंपनी एक बार फिर से नई गाड़ी को लॉन्च करने की योजना बना रही है. जी हां! कंपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. और ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बार कंपनी हम सबकी चहेती, होंडा एक्टिवा को इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) अवतार में पेश करने वाली है.

Honda Activa Electric
Honda Activa EV (Credit -BikeDekho)

बता दें, कंपनी इस स्कूटर को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स का इस्तेमाल करने वाली है. साथ ही इस स्कूटर को जबरदस्त लुक के साथ मार्केट में पेश किया जायेगा. इतना ही नहीं, इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है, जो राइडर को राइडिंग के दौरान सुरक्षा प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें : Hyundai Creta Facelift : Kia Seltos का नींद उड़ाने आ रही नई हुंडई क्रेटा, शानदार लुक के साथ मिलेगा तगड़ा पावरट्रेन

Honda Activa Electric

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभी तक अपकमिंग इलेक्ट्रिक एक बारे में जायदा जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि नया होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आ सकता है. होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करने वाली ब्रांड की सहायक कंपनी है और बिक्री के मामले में कोई दूसरा स्कूटर इसके आसपास भी नहीं है. यह काफी लंबे समय से मार्केट में बेस्ट सेलर का ताज पहने बैठा है.

Honda Activa Electric : Range

अगर बात करें इसके रेंज के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी अपने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में 150 से 200 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकती है. वहीं, कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि लॉन्च होने के बाद यह ओला इलेक्ट्रिक को जोरदार टक्कर देगी.

कितनी है इसकी कीमत

अगर बात करें होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं किया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 1.20 से 1.80 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में पेश किया जायेगा. ऐसे में अगर आप होंडा एक्टिवा के चहेते हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. वहीं, इसे जल्द ही ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: किन राज्यों में कब तक पड़ती रहेगी बेमौसम बारिश,दिल्ली NCR का क्या रहने वाला है आज का हाल,जानें

0

Weather Update: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में मौसम लगातार बिगड़ रहा है जिसकी वजह से वातावरण में ठंडक बनी हुई है.पिछ्ले 3 दिन से हो रही बूंदाबांदी ने दिल्ली NCR का भी मौसम सुहावना बना दिया है. मई के महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन फिर भी और लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. जबकि पिछले साल मई में काफी गर्मी पड़ रही थी. संभावना जताई जा रही है कि अगले एक सप्ताह तक दिल्ली NCR में गर्मी से राहत मिलती रहेगी और बूंदाबांदी हो सकती है.

दिल्ली NCR में आज भी हो सकती है बारिश

दिल्ली NCR में आज यानी 3 मई को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.बीते रविवार और सोमवार को दिल्ली में बारिश देखने को मिली थी.विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि 3 मई को भी दिल्ली NCR में बारिश और आंधी आ सकती है.

ये भी पढ़ें : Railways Rules: स्टेशन पर जाने से पहले इन नियमों को पढ़ लें जरूर,नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे आप

Weather Update
Weather Update

अलर्ट किया गया जारी

हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, के कई इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है जिसके कारण मौसम विभाग में अलर्ट जारी कर दिया है कुछ इलाकों में कल ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण लगातार बेमौसम बारिश हो रही है.

4 मई तक इन राज्यों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

संभावना जताई जा रही है कि 4 मई तक उत्तर प्रदेश,हिमाचल, प्रदेश,उत्तराखंड, पंजाब,चंडीगढ़,हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में बारिश हो सकती है. विशेषज्ञ इन राज्यों में ओला गिरने की भी संभावना बता रहे हैं.मौसम विभाग ने आज झारखंड,असम, बिहार, तेलंगना, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है.आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,पुडुचेरी,कर्नाटक केरल में भी बारिश और आंधी आ सकती है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब गर्मी लौटेगी तो वो अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

बढ़ती गर्मी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fruit and yoghurt smoothie: वजन को चमत्कारी तरीके से घटाता है फ्रूट और योगर्ट स्मूदी, ऐसे मिनटों में होगा तैयार, पढ़ें रेसिपी

Fruit and yoghurt smoothie: स्मूदी मीड डे मील और ब्रेकफास्ट के लिए बहुत ही स्वादिष्ट ड्रिंक है. स्मूदी फल या सब्जी के साथ दही और दूध से तैयार की जाती है.तो आइए जानते हैं आज बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी फ्रूट और योगर्ट स्मूदी की बेहतरीन रेसिपी-

आवश्यक सामग्री

1 केला

1 छोटा एप्पल

1/4 कप वाटरमेलन

2 चम्मच अंगूर

1 कप ठंडा दही

6-8 बादाम भीगे हुए

2-3 वॉलनट

1 चम्मच चिया सीड्स

1/4 चम्मच इलायची पाउडर (ऑप्शनल)

आवश्यकतानुसार बादाम पिस्ता गार्निशिंग के लिए.

ये भी पढ़ें: Summer jam recipe: गर्मियों में बेहद आसान तरीके से घर पर बनाएं स्ट्रॉबेरी जैम,बच्चों को आएगी बेहद पसंद,पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि (Fruit and yoghurt smoothie)

स्टेप 1

सबसे पहले आप सभी फलों को धोकर छील लें और छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें.अब बाकी की सारी सामग्री भी एकत्रित करें.

स्टेप 2

अब सभी सामग्री को मिक्सर जार में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें जिससे ये क्रीमी टेक्सचर पेस्ट बन जाए.

स्टेप 3

सर्विंग गिलास या बाउल में निकाल कर कतरे हुए बादाम पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.

स्टेप 4

आप अपने पसंद के कोई भी फ्रूट्स यूज कर सकती हैं. आप चाहें तो इसे विदाउट शुगर बना सकती है या आप चाहें तो शुगर या हनी भी डाल सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें