Home Blog Page 750

Hyundai Creta Facelift : Kia Seltos का नींद उड़ाने आ रही नई हुंडई क्रेटा, शानदार लुक के साथ मिलेगा तगड़ा पावरट्रेन

0

Hyundai Creta Facelift : वाहन निर्माता कंपनी Hyundai जल्द ही अपनी लोकप्रिय कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta Facelift) को एक नए अवतार में पेश करने वाली है. जी हां! खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी अगले साल तक अपने इस कार को घरेलू मार्केट में उतार देगी.

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

बता दें, कंपनी इस कार पर काफी लंबे समय से काम कर रही है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हुंडई इस नई कार को जबरदस्त फीचर्स और तगड़े पावर ट्रेन के साथ मार्केट में पेश कर सकती है. इतना ही नहीं, इस कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जायेगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार लॉन्च होने के बाद सीधी तौर पर किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) को सीधी टक्कर दे सकती है.

कैसा है इसका डिजाइन

अगर बात करें ह्युंडई के इस अपकमिंग कार के डिजाइन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इस कार को जबरदस्त लुक के साथ मार्केट में उतरने वाली है, जिसे देखते ही लोग इसके दीवाने बन जायेंगे. इसमें पैरामीट्रिक पैटर्न के साथ एक वाइड ग्रिल, स्प्लिट सेटअप के साथ एच-स्टाइल हेडलैंप और एच-स्टाइल डीआरएल लैंप देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें शार्प टेललैंप और अपडेटेड बूट कैप भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : धमाका ऑफर! मात्र ₹3 हजार में खरीदें चमचमाती Odysse Hawk Electric Scooter, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

जबरदस्त फीचर्स के साथ आयेगी यह कार

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्सपर्ट्स द्वारा अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकता है. इसमें कंपनी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन प्रिवेंशन, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिशन अलर्ट, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे धांसू फीचर्स का इस्तेमाल कर सकती है.

Hyundai Creta Facelift : इंजन और कीमत

इस अपकमिंग कार को 4 वर्जन में पेश किया जायेगा. जिसमें एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन, एक 1.5-लीटर डीजल इंजन और एक 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. हालंकि, इसको लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी इस कार को 11–18लाख रुपए की कीमत पर मार्केट में पेश करेगी. वहीं, इसके लॉन्चिंग को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Hyundai Creta Facelift : किन कारों से होगा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद Hyundai Creta फेसलिफ्ट का मुकाबला Kia Seltos , MG Astor , Renault Duster, Volkswagen Taigun , Skoda Kushaq और Tata Harrier से होगा. वहीं, इस कार को भिन्न भिन्न रंगों में पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: आपके शहर में कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में लगातार उछाल के बाद आज सोने-चांदी के दाम लगभग स्थिर हैं.आज यानि 3 मई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60910 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60910 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55850 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55850 रूपए प्रति 10 ग्राम था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60910 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60910 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कि कल 55850 प्रति 10 ग्राम था.वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 60910 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60910 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें : Pan Card: अगर आपके पास हैं ये डॉक्यूमेंट,तो तुरंत बन जाएगा पैन कार्ड,पढ़ें पूरी जानकारी

Gold Silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 3 मई को 1 किलो चांदी का भाव 76100 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 76000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

धमाका ऑफर! मात्र ₹3 हजार में खरीदें चमचमाती Odysse Hawk Electric Scooter, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

0

Odysse Hawk Electric Scooter : जैसा कि हम सभी इस बात से भली भांति परिचित है कि हमारा पर्यावरण कितना दूषित हो गया है. जिसका एक मुख्य वजह अधिक ईंधन वाली गाड़ियों का चलना है. जिस वजह से सरकार लगातार इसको कम करने का प्रयास कर रही है.गवर्मेंट लगातार कंपनियों को आदेश दे रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर ध्यान दें, ताकि देश में प्रदूषण कम हो सके.

Odysse Hawk Electric Scooter
Odysse Hawk

हालंकि, अब जनता भी जागरूक हो गए हैं. वे लोग भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को तरह अपना रुख कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहन जितना कम प्रदूषण फैलाती है, उससे कई गुना अधिक यह कंफर्टेबल राइडिंग प्रदान करती है. ऐसे में अगर आप भी किसी बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा है तो अब चिंता की कोई बता नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसपर कंपनी फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. आप कंपनी के इस फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर आराम से 3 हजार रुपए में एक चमचमाती इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 110KM की रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रही है Kabira Kollegio Plus EV Scooter,कीमत इतनी कम कि सुनते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे

170KM की रेंज के साथ आती है यह स्कूटर

ऊपर हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जिक्र कर रहे थे, उसका नाम Odysse Hawk इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसमें 2.96KW के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 170km की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है. यह स्कूटर बीएलडीसी तकनीक पर बेस्ड है.

जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है Odysse Hawk Electric Scooter

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे एडवांस फीचर्स से लैस करके तैयार किया है, जो इसे और भी शानदार बनाता है.इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, काल अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर के साथ में एलईडी टेल लैंप आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. यह स्कूटर 40km/hr की टॉप स्पीड देने में सक्षम है.

Odysse Hawk Electric Scooter : क्या है कम्पनी का फाइनेंस प्लान

अगर आप इस स्कूटर को एजेंसी से खरीदने जाते हैं तो आपको यह ₹99400 – 1.18 Lakh की कीमत में पड़ेगा. लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है तो अब चिंता कि कोई बात नहीं है. आप कंपनी द्वारा दी जा रही फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इसे बहुत ही कम कीमत पर खरीद कर घर ला सकते हैं. इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 9.7% के व्याज दर पर ₹93276 का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आप कंपनी को 10364 रुपए का डाउन पेमेंट करके इस स्कूटर को अपने नाम करा सकते हैं. वहीं, आपको हर महीने EMI के तौर पर ₹3008 भरना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

110KM की रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रही है Kabira Kollegio Plus EV Scooter,कीमत इतनी कम कि सुनते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे

0

Kabira Kollegio Plus EV Scooter : वर्तमान समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खूब डिमांड बढ़ी है. खास कर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की. बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत के कारण ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. क्योंकि इसमें बार बार फ्यूल डलवाने की चिंता नहीं रहती है. और खास बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल इंजन के अपेक्षा अधिक कंफर्टेबल राइड ऑफर करती है. यही वजह है कि ग्राहक इन गाड़ियों को खरीदना काफी पसंद करते हैं.

Kabira Kollegio Plus EV Scooter
Kabira Kollegio Plus EV Scooter

अगर आप भी किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख रहे हैं किंतु समझ नहीं पा रहे हैं कि आपके लिए कौन सा बेहतर होगा, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम Kabira Mobility Kollegio Plus EV है. यह दिखने में जितनी खूबसूरत है उससे कई गुना अधिक इसमें फीचर्स भरा पड़ा है. इतना ही नहीं! यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बहुत कम कीमत पर मिल जायेगा.

Kabira Kollegio Plus EV Scooter : कैसा है इसका फीचर्स

बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें कई फीचर्स का इस्तेमाल किया है. जिसमें आपको जियो फेसिंग, राइडिंग मोड, लाइव ट्रैकिंग, मोबाइल एप्लीकेशन, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप, एंटी थेफ्ट अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, ट्रिप हिस्ट्री जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड मात्र 24km/hr की ही ही है.

ये भी पढ़ें : Hyundai Exter vs Maruti Brezza में कौन है सबसे जबरदस्त, यहां समझें पूरा अंतर

Kabira Kollegio Plus EV Scooter : बैटरी

Kabira Mobality इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद बैटरी पावर की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 60V/30Ah की पावर वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 250W की इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलता है. वहीं, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 110km की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है.

कितनी है इसकी कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आपके बजट के साथ फिट होने वाली है क्योंकि इसे आप ₹65,490 की एक्सशोरूम कीमत पर खरीद कर घर ला सकते हैं. वही इस स्कूटर पर ईएमआई जैसी सुविधा भी ऑफर की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gulab sharbat: गर्मियों में दिल,दिमाग और शरीर को ठंडक पहुंचाता है गुलाब का शरबत, जानें बनाने की विधि

Gulab sharbat: गर्मीयों के मौसम में गुलाब का शरबत हमारे दिल दिमाग और शरीर को ठंडक पहुंचाता है. इस समय गुलाब के फूल भी बहुत ज्यादा मात्रा में मिल रहे हैं. तो आइए जानते हैं गुलाब के शर्बत को बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Gulab sharbat)

लाल गुलाब के फूल – लगभग 30 गुलाब

चुकन्दर – 1

तुलसी के पत्ते – 20-25 पत्तियां

पुदीना के पत्ते – 20-25 पत्तियां

धनियां के पत्ते – एक बडी चम्मच कटा हुआ

छोटी इलाइची – 5-6

चीनी – 1 किग्रा.(5 कप)

नीबू – 4

बनाने की विधि

गुलाब की पंखुड़ियों को 2 बार अच्छी तरह धोकर साफ कर लीजिये, धुली पंखुड़ियों को छलनी में रखकर अतिरिक्त पानी निकाल दीजिए, अब गुलाब की पंखुड़ियों को सूती साफ कपड़े पर फैलाइये, दूसरे कपड़े से भी पोंछ कर पानी हटा दीजिए.एक कप पानी उबालिए, हल्का गरम रहने पर, गुलाब पंखुड़ियों को मिक्सर में डालिये, उबला पानी डाल कर, गुलाब पंखुड़ियों को पीस लीजिए.

ये भी पढ़ें: Rose Water Recipe: गर्मी में घर पर ऐसे तैयार करें गुलाब का शरबत, मिलेगा कमाल का फायदा, हेल्थ रखेगा एकदम फिट

पिसे गुलाब पंखड़ियों को छलनी में डालिये, किसी प्याले में गुलाब रस को छान कर अलग कर लीजिए.चुकन्दर को धोइये, छीलिये, टुकड़ों में काटिये, तुलसी, धनियां और पूदीना के पत्ते धोइये और इन सबको मिलाकर बारीक पीस लीजिए.

पिसा हुआ मिश्रण और एक कप पानी, किसी बर्तन में डालिये और उबलने रखिए. उबाल आने के बाद धीमी आग पर 3-4 मिनिट तक उबलने दीजिये. आग बन्द कर दीजिए और इस मिश्रण को ठंडा होने दीजिए. मिश्रण के ठंडा होने के बाद, छलनी से छानिये और इस रस को प्याले में रख लीजिए.600 ग्राम चीनी को किसी बर्तन में डालिये, 200 ग्राम या 1 कप पानी मिलाएं, उबलने के लिये रखिये, चीनी घुलने के बाद, 1-2 मिनिट उबालिये और आग बन्द कर दीजिए और इस चाशनी को ठंडा होने दीजिए.

बची हुई चीनी में इलाइची छील कर, दाने मिलाइए और पीस लीजिए.नीबू का रस भी एक प्याले में निकाल लीजिए.चीनी की चाशनी में गुलाब की पंखुड़ियों का रस, चुकन्दर इत्यादि के मिश्रण का रस और नीबू का रस मिलाएं. पिसी हुई चीनी भी इसी चाशनी में डाल दीजिये, सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं.

शरबत को 4-5 घंटे ढक कर रखे रहने दीजिए, ताकि सारे स्वाद मिलकर अच्छी तरह महकने लगे.गुलाब का गाड़ा शरबत तैयार है, गुलाब के शरबत को कांच की बोटल में भर कर फ्रिज में रख लीजिए. और जब भी आप शरबत बनाना चाहें तब 1 गिलास ठंडे पानी में 2 बडी चम्मच गुलाब शरबत डालिए और मिलाएं.

गुलाब शरबत को अधिक ठंडा करने के लिए, थोड़ी सी 1-2 क्यूब बर्फ डाली जा सकती है. गुलाब का शरबत बहुत ही स्वादिष्ट बना है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hyundai Exter vs Maruti Brezza में कौन है सबसे जबरदस्त, यहां समझें पूरा अंतर

0

Hyundai Exter vs Maruti Brezza : इन दिनों मार्केट में एसयूवी गाड़ियों की खूब डिमांड बढ़ी है. क्योंकि एसयूवी कार कंफर्ट के मामले में सबसे बेस्ट होता है. जिस वजह से ग्राहक इसे अधिक खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छी गाड़ी के तलाश में हैं किंतु ज्यादा विकल्प होने के कारण समझ नहीं पा रहे हैं कि आपके लिए कौन सी कार सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम अपने इस आर्टिकल में ऐसी दो गाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है.

Hyundai Exter vs Maruti Brezza
Hyundai Exter vs Maruti Brezza

हैरान करने वाली बात यह है कि एक कर मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) जिसे भारतीय मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, वहीं, दूसरी कार Hyundai Exter जिसे अभी तक लॉन्च भी नहीं किया गया है, किंतु इसकी लोकप्रियता इतनी अधिक है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. जी हां! Hyundai Exter मार्केट में आने से पहले ही ग्राहकों के दिलों में अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं, ग्राहक भी इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में चलिए इन दोनों गाड़ियों के बीच का अंतर समझते हैं और जानते हैं कि आपके लिए कौन बढ़िया रहेगा?

Hyundai Exter vs Maruti Brezza : इंजन

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इन दोनों कारों में एक से बढ़कर एक फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो ग्राहक का दिल जीतने के लिए काफी है. बता दें, Hyundai Exter में पहला इंजन 1.2L का देखने को मिलता है, जो 6000rpm पर 83ps पावर और 4000rpm पर 114एनएम टॉर्क जेनरेटर करता है. वहीं, इसका दूसरा इंजन 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 6000rpm पर 120ps की पावर और 4000rpm पर 172nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ACMT मैनुअल के साथ आता है. यह कार 20kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा.

ये भी पढ़ें : Ujaas eZy : Ola, Ather को मारिए गोली, मात्र ₹31 हजार में घर ले जाएं ये खतरनाक इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा जबरदस्त माइलेज

वहीं, बात करें Maruti Brezza में मौजूद इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 1.5L Mild Hybrid Engine का इस्तेमाल किया गया है, जो 103ps की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह कार 5 मैनुअल स्पीड के साथ आती है. यह भी 19.80kmpl का माइलेज देती है.

Hyundai Exter vs Maruti Brezza : फीचर्स

बात करें Maruti Brezza में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे कई एडवांस फीचर्स से लैस कर मार्केट में पेश किया है.नई मारुति ब्रेजा के इंटीरियर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, एक नया नौ-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, छह एयरबैग, और ईएसपी जैसे फीचर्स मौजूद है.

वहीं, Hyundai Exter के फीचर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इस माइक्रो एसयूवी में टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, एक डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं.

कितनी है इनकी कीमत

अगर बात करें इनकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, Maruti Brezza की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपए तय की गई है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख रुपए है. जबकि, ह्युंडई के इस अपकमिंग कार की कीमत के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसे 6 लाख रूपए की कीमत पर पेश किया जायेगा. वहीं, इसे जून 2023 में लॉन्च किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ujaas eZy : Ola, Ather को मारिए गोली, मात्र ₹31 हजार में घर ले जाएं ये खतरनाक इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा जबरदस्त माइलेज

0

Ujaas eZy : क्या आप भी कम कीमत में बेहतर स्कूटर को ढूंढ रहे हैं? अगर आपका जबाव हां है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसने अपनी कम कीमत से सबका दिल जीत लिया है. जी हां! हम बात कर रहे हैं, उजास ईजेडवाई (Ujaas eZy) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, जिसने कम कीमत के कारण ग्राहकों के दिलों पर जमकर राज किया है.

Ujaas eZy
Ujaas eZy

खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर जितने कम कीमत में आया है, इसमें उतने ही फीचर देखने को मिलते हैं. यही नहीं, इस स्कूटर को बच्चा भी चला सकता है क्योंकि इसका वजन भी काफी कम है. यह स्कूटर जबरदस्त पावरट्रेन के साथ आता है. ऐसे में चलिए इस स्कूटर के बारे में और भी डिटेल जानते हैं.

ये भी पढ़ें : 200KM की रेंज के साथ मार्केट हिलाने आ रही Orxa Mantis Electric Bike, लुक इतना जहर की लड़के देखते ही हो रहे दीवाने

Ujaas eZy : बैटरी और मोटर्स

अगर बात करें इसमें मौजूद बैटरी के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 48V, 26Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जिसके साथ 250W पावर वाला हब मोटर को दिया गया है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 60KM का दूरी तय करती है. वहीं, कम्पनी का दावा है कि इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड 25KM/h है.

Ujaas eZy : फीचर्स

उजास ईजेडवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, कीलेस राइडिंग, रिवर्स ड्राइविंग गियर, पास स्विच, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए हैं, जो इसे और भी लोकप्रिय बनाती है.

कितनी है इसकी कीमत

अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 31,880 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है. इसकी ऑन रोड कीमत 34,863 रुपये है. यह कीमत ओला, ather की गाड़ियों के अपेक्षा बहुत कम है. ऐसे में आप इस स्कूटर को बहुत आसानी से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

200KM की रेंज के साथ मार्केट हिलाने आ रही Orxa Mantis Electric Bike, लुक इतना जहर की लड़के देखते ही हो रहे दीवाने

0

Orxa Mantis Electric Bike : घरेलू बाजार में आपको इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ऐसी कई गाड़ियां देखने को मिल जाएंगी, जो मार्केट में धमाल मचा रही है. और खास बात यह है कि इन बाइक्स में अच्छा खासा माइलेज भी ऑफर किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी लंबे रेंज वाली बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ दिन रूक जाना चाहिए. क्योंकि खबरें निकल कर सामने आ रही है कि जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक और धांसू बाइक की एंट्री होने वाली है. जो कातिलाना लुक के साथ साथ जबरदस्त का माइलेज ऑफर करेगी. इतना ही नहीं इसमें एक से बढ़कर एक लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. ऐसे में चलिए इस बाइक के बारे में और भी विस्तार से जानते हैं.

Orxa Mantis Electric Bike
Orxa Mantis Electric Bike

दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में आपको बता रहे हैं, उसका नाम Orxa Mantis Electric Bike है. कम्पनी ने इसमें पॉवरफुल बैटरी पैक के अलावा जबरदस्त रेंज भी ऑफर किया है. इतना ही नहीं इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि लॉन्च होने के बाद इसे सबसे अधिक लड़के ही पसंद करेंगे.

क्या है इसकी खासियत

अगर बात करें इसके मिलने वाले बैटरी के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी Orxa Mantis Electric Bike में 9 kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक करने वाली है. इसके साथ कंपनी 25,000 वाट का पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल करने वाली है, जो 30.06 Ps का पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा है. खास बात यह है कि इतना पावर पेट्रोल इंजन में भी बहुत कम देखने को मिलता है, जिस वजह से यह बाइक और भी खास हो गई है.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield को चांद तारे दिखाने आ रही Bajaj Triumph 350, शानदार लुक्स और धाकड़ पावरट्रेन से मार्केट में मचाएगी तहलका

जबरदस्त फीचर्स से लैस है यह

अगर बात करें Orxa Mantis Electric Bike में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे कई एडवांस फीचर्स से लैस करके तैयार किया है. इसमें आपको बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ ही LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स और LED टर्न सिंगल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Orxa Mantis Electric Bike : जबरदस्त रेंज के साथ आयेगी यह

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 200 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी. वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो आप इसकी टॉप स्पीड को जान कर हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 140 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड मिलेगा.

Orxa Mantis Electric Bike : कीमत और लॉन्चिंग

अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 3 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जायेगा. वहीं, इस बाइक को इसकी साल लॉन्च कर दिया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cloud 3 cooling Fan: ठंडी हवा के नाम पर बर्फ की बारिश करता है ये पावरफुल कूलिंग फैन, गर्मियों में देगा खूब मजा, देखें डिटेल

0

Cloud 3 cooling Fan: चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए हम तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन गर्मी के प्रकोप से कोई राहत मिलती नहीं हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक बेहतरीन कूलिंग फैन लेकर आए हैं. जो गर्मी को आपके पास से एकदम छूमंतर कर देगा. खासतौर पर ये फैन आउटडोर में जबरदस्त कूलिंग देता है. ये कूलिंग फैन बहुत कम पानी में कई घंटे तक लगातार चलता रहता है तो चलिए फिर आपको इसकी डिटेल में जानकारी दे देते हैं.

Cloud 3 cooling Fan की खास बात

Cloud 3 cooling Fan
image credit google

ये फैन घर के बाहर कूलिंग के मामले बढ़िया फील देता है. इसमें खुशबूदार फ्रेगरेंस मिलती है जो कि आपके आस पास महकदार माहौल बनाए रखती है. इस फैन में बहुत कम पानी खर्च होता है. इसे 4-5 लीटर पानी में तकरीबन 8 घंटे तक चलाया जा सकता है. ये बहुत कम पानी में ही धूआं धार कूलिंग फेंकता है. गर्मी के इस सीजन में इस कूलिंग फैन के बहुत सारे फायदों में एक इसका बिजली की खपत कम करना भी है. इसको इस्तेमाल करने बिजली बिल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. Cloud 3 cooling Fan साइज में काफी कॉम्पैक्ट फुल होता है जिसकी वजह से इसे कहीं भी फिट करना और ले जाना आसान है.

कहीं भी कर सकते हैं यूज

Cloud 3 cooling Fan
image credit google

इसका इस्तेमाल आप स्टडी रूम, बैडरूम, लिविंग रूम में कर सकते हैं. ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आने वाले इस फैन को रिमोट कंट्रोल के द्वारा ऑपरेट करने की खूबी भी मिल जाती है. ये क्लाउड को नेनो-पार्टिकल में बदल सकता है. इसमें इन बिल्ट क्लाउड चैंबर फिट किया गया है. तीस से चालीस डिग्री के तापमान में भी ये चील्ड कूलिंग तो देता ही है साथ में 360 डिग्री पर ये घूम भी सकता है.

ये भी पढ़े- Transcend Hard Drive: अब बिना किसी झंझट के सेव कर पाएंगे अपना बहुत सारा डेटा, मार्केट में तहलका मचाने का आ गया ये हार्ड ड्राइव, पढ़ें डिटेल

Cloud 3 cooling Fan प्राइस

इस फैन को फिलहाल ऐमेजॉन से खरीदकर अपना बनाया जा सकता है. इसकी कीमत 11,490 रुपये है इस पर अक्सर ऑफर्स भी चल रहे होते हैं. इसको आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में कई और विकल्प उपलब्ध हैं जिन पर आप खरीददारी करते वक्त नज़र डालस सकते हैं और अपनी सहुलित के हिसाब से कोई भी क्लाउड फैन ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Transcend Hard Drive: अब बिना किसी झंझट के सेव कर पाएंगे अपना बहुत सारा डेटा, मार्केट में तहलका मचाने का आ गया ये हार्ड ड्राइव, पढ़ें डिटेल

0

Transcend Hard Drive: अगर आप पुराने डेटा को संभालकर रखते हैं तो आपको डेटा सेव करके रखने में काफी दिक्क्त आती होगी लेकिन अब ये दिक्कत आपको नहीं आएगी क्यूंकि हम आपके लिए एक बेहतरीन हार्ड ड्राइव लेकर आए हैं. जिसमें आप अपना बहुत सारा डेटा सुरक्षित रख सकेंगे. ये हार्ड ड्राइव 2 टेराबाइट की बड़ी रेंज के साथ पेश की जाती है तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं.

Transcend Hard Drive सेव होगा पूरा डेटा

अक्सर हमें ऑफिस का या खुद का ही डेटा सेव करने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर जो लोग किसी ऑफिस में काम करते हैं तो ये प्रोब्लम उनके लिए सरदर्द बन जाती है लेकिन अब आप इससे Transcend Hard Drive खरीदकर छुटकारा पा सकते हैं. ये हार्ड ड्राइव 2 जीबी तक डेटा सेव करने की कैपिसिटी के साथ आता है. ये एक्सटर्नल ड्राइव आपके फोन, डेस्कटॉप पूरा डेटा सुरक्षित रखने का काम करेगी.

Transcend Hard Drive खासियत

image source-google

इसमें दो जीबी का डेटा हम आसानी से सेव करके सिक्योर रख सकते हैं. इसको आसानी से मैकबुक, डेस्कटॉप व फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. ये सुपर स्पीड के साथ पेश किया जाता है. ऑफिस वगेरा का डेटा इसमें रखने पर कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. कई बार ऑफिस का डेटा लीक होने का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में आप डेटा को इसमें सेव करके रखेंगे तो आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. दिखने में ये हार्डड्राइव काफी कॉम्पैक्ट साइज का है. इसको आकर्षक ढंग से फिनिश दिया गया है.

ये भी पढ़े- Xiaomi X Series TV: दमदार साउंड क्वालिटी और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ धूआं उठा रही है शाओमी ये की स्मार्टटीवी, जानें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

image source-google

इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीदकर अपना बना सकते हैं. इसकी कीमत अलग अलग रेंज के हिसाब से आती है. आप अपनी जरूरत और सहुलियत के हिसाब हार्ड ड्राइव चुन सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल