Home Blog Page 748

खत्म हुआ इंतजार! Maruti Brezza से बदला लेने जल्द आ रही Tata Nexon Facelift, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

0

Tata Nexon Facelift : वर्तमान में ऑटो इंडस्ट्री में नई गाड़ियों का बाढ़ आ गया है. कंपनियां आए दिन किसी न किसी गाड़ी को लॉन्च करते जा रही है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि हम सबकी चहेती एसयूवी Tata Nexon का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही घरेलू बाजार में दस्तक देने वाली है. बता दें, कंपनी अपनी इस कार को नया लुक देने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है ताकि ग्राहक का इंट्रेस्ट इस कार के प्रति बना रहे. वहीं, यह भी खबरें आ रही है कि कंपनी नेक्सॉन के साथ ही हैरियर और सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी. साथ ही इन गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी कंपनी काम किया जा रहा है.

Tata Nexon Facelift
Tata Nexon Facelift

हालांकि जिस कार का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं वो है टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट. जी हां! अगर आप भी बेसब्री से इस कार के आने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको अब बस 2 महीना और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को जुलाई के महीने के लॉन्च किया जायेगा. इसी के साथ इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी जायेगी. वहीं, दिवाली तक इस कार की डिलीवरी भी की जाने लगेगी.

ये भी पढ़ें : बस ₹4,211 में घर के जाएं TVS iQube Electric Scooter, लुक इतना खतरनाक कि पड़ोसी देखते ही जल उठेंगे

कई बदलाव देखने को मिलेंगे

आपको जानकारी के लिए बता दें, इस कार को नए अवतार में पेश करने के साथ कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं. कंपनी ने इसके फीचर्स से लेकर टेक्निकल चीजों में कई परिवर्तन किए हैं. इस कार में नया बोनल, हेडलैंप क्लस्टर और बंपर लगाया गया है जो इसके लुक को एकदम चेंज अलग बना रहा है. इसके साइड प्रोफाइल में ज्‍यादा बदलाव नहीं किया गया है. वहीं इसके रियर प्रोफाइल बिलकुल अलग देखने को मिलेगी. कार में नए एलईडी टेल लैंप और बड़ा बूटस्‍पेस भी देखने को मिल सकता है. वहीं, अन्य जानकारी लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.

जबरदस्त फीचर्स के साथ आयेगी यह कार

कंपनी ने न केवल इसके डिजाइन में परिवर्तन किया है बल्कि, इसके फीचर्स में भी कई बदलाव किए हैं. नेक्सॉन में कंपनी अब 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करेगी, जो टाटा हैरियर और सफारी में मौजूद है. साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. अब इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगी, जो नई नई जानकारियां देगी.

Tata Nexon Facelift : कितनी होगी इसकी कीमत

Tata Nexon को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, तभी से इस कार के लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा था. हालंकि, कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है. साथ ही इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बस ₹4,211 में घर के जाएं TVS iQube Electric Scooter, लुक इतना खतरनाक कि पड़ोसी देखते ही जल उठेंगे

0

TVS iQube Electric Scooter : मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में अचानक से बढ़ोतरी देखी गई है. कई दिग्गज टू व्हीलर कंपनियों के साथ साथ नई कंपनियों ने भी अपने आप को बखूबी प्रदर्शित किया है. जिन्हे ग्राहकों से खूब प्यार भी मिला है. ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं किंतु कम पैसे होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिस पर कंपनी धांसू प्लान ऑफर कर रही है.

TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube (Image-TVs Motor)

जी हां हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम TVS iQube Electric Scooter है. जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से ही इस स्कूटर ने ग्राहकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, कंपनी इस स्कूटर पर फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. जिसका लाभ उठाकर आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह स्कूटर जबरदस्त फीचर्स और कातिलाना लुक के साथ आती है. ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो इसका लुक देखकर आपके पड़ोसी जल उठेंगे.

TVS iQube Electric Scooter : कितनी है इसकी कीमत

कम्पनी ने इस स्कूटर को करीब 124185 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है, वहीं इसके S वेरिएंट की कीमत 130986 रुपये तय की गई है. ऐसे में आपको इस स्कूटर को खरीदने के लिए कम से कम 1.30 लाख रुपए होने चाहिए. लेकिन इतना बजट नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप इस स्कूटर पर मिल रहे फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इसे बस 4,221 हजार में आसानी से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : जल्द ही मार्केट में गदर मचाने आ रहा Honda Activa Electric स्कूटर, जबरदस्त रेंज से ग्राहकों को बनाएगा अपना दीवाना

क्या है कंपनी का फाइनेंस प्लान

इस स्कूटर को ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 9.5 % के व्याज दर से 117976 रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आप कंपनी को 6209 रुपए की डाउन पेमेंट कर इसे अपने नाम करा सकते हैं. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 36 महीने के लोन पर खरीदते हैं तो आपको हर महीने 4211 रुपए ईएमआई के रूप में भरना होगा.

TVS iQube Electric Scooter : बैटरी पैक

स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 3000 W की पावर जनरेट करती है, जो किसी भी रास्ते पर चलने के लिए पर्याप्त है. इसे चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. वहीं, इसकी राइडिंग रेंज 100km और टॉप स्पीड 78kmph है. यह स्कूटर 2 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस Peeble Bold Pro Smartwatch हुई लॉन्च,मदर्स डे पर मां देखकर हो जाएंगी खुश

0

Peeble Bold Pro Smartwatch: आज के समय में अधिकतर लोगों के द्वारा स्मार्टवॉच को पहनने का प्रचलन बढ़ गया है.अगर आप भी स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको Peeble Bold Pro Smartwatch के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. बता दें इस स्मार्ट वॉच को कंपनी ने अभी लॉन्च किया है. इस स्मार्ट वॉच की डिजाइन इतनी खास है कि इसे देखते ही आपका दिल दीवाना हो जाएगा क्योंकि इसे क्लासिक लुक में पेश किया है.

फीचर्स और डिजाइन

इस स्मार्ट वॉच को कंपनी ने गोल डायल में पेश किया है. मैटेलिक स्ट्रैप इस स्मार्ट वॉच को और भी खास बनाती है. स्मार्ट वॉच में 1.39 इंच की डिस्प्ले 2.5 कवर्ड गिलास के साथ दी गई है. स्मार्ट वॉच में 500 नीटस ब्राइटनेस आती है.

Peeble Bold Pro Smartwatch
Peeble Bold Pro Smartwatch

केलकुलेटर और अलार्म भी से है लैस

स्मार्ट वॉच में 125 से अधिक स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस भी उपलब्ध कराए गए हैं. स्मार्ट वॉच में केलकुलेटर और अलार्म के फीचर्स भी आते हैं.

ये भी पढ़े- Nokia Magic Max: बस कुछ दिन बाद मार्केट में ग्रैंड एंट्री करेगा नोकिया का धांसू फोन, कम कीमत मेंफीचर्स मिलेंगे ताबड़तोड़, देखें डिटेल

महिलाओं के लिए है खास फीचर

स्मार्ट वॉच कॉलिंग फीचर के साथ पेश की गई है. रिमाइंडर छोड़ने के लिए भी इसमें वॉइस असिस्टेंट की व्यवस्था की गई है. स्मार्ट वॉच हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकर, आदि फीचर से लैस है और महिलाओं के लिए सेहत का ख्याल रखने के लिए इसमें पीरियड ट्रैकर दिया गया है.

कीमत

Peeble Bold Pro Smartwatch की कीमत की बार करें तो इसे कंपनी ने 2999 रुपए की शुरुआत कीमत पर पेश किया है. इस स्मार्ट वॉच को गोल्ड,ब्लैक और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Noise force plus: हथौड़ा मारने के बाद भी नहीं टूटेगी ये स्मार्टवॉच, कम कीमत में इससे बेहतर नहीं मिलेगा कुछ,देखें डिटेल

0

Noise force plus: अगर आप किसी बेहतरीन स्मार्टवॉच को खरीदने के मूड में हैं तो आप एक दम सही जगह पर हैं क्यूंकि हम आपको एक शानदार फीचर्स से लैस घड़ी के बारे में बताने वाले हैं. इसे नॉइज कंपनी के द्वारा कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया जाता है. ये घड़ी कम बजट में कई सारी खूबीयां अपने साथ समेटकर लाती है. इसकी खरीददारी आपके लिए मंहगी वॉच के सपने को खत्म कर सकती है तो चलिए देर न करते हुए इस स्मार्टवॉच के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दे देते हैं.

Noise Force Plus के स्पेसिफिकेशन

Noise force plus
image – Amazon

Noise की ये स्मार्टवॉच 1.46 इंच की एमोवलेड डिस्प्ले के साथ आती है. डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 466×466 पिक्सल है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए फास्ट कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. ये महज कुछ ही सेकंड में डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाती है. इसमें Btv 5.3 और सिंगल चिप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें हेल्थ ट्रेकिंग फीचर के साथ 130+ स्पोर्ट्स मोड्स दिए जाते हैं. जिन्हें आप रुटीन के हिसाब से सेट कर सकते हैं.

बैटरी और कलर ऑप्शन

इस स्मार्टवॉच में बढ़िया क्वालिटी की बैटरी पॉवर के लिए यूज की गई है. कंपनी दावा करती है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद 7 दिन तक टेंशन फ्री होकर इस्तेमाल किया जा सकता है. बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे तक का वक्त लग जाता है. वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें तीन कलर मेटेलिक ब्लू, ब्लैक और ग्रे दिया गया है. इन तीनों ही कलर्स के साथ में वॉच में अलग कलर के स्ट्रैप दिए जाते हैं.

ये भी पढ़े- Nokia Magic Max: बस कुछ दिन बाद मार्केट में ग्रैंड एंट्री करेगा नोकिया का धांसू फोन, कम कीमत मेंफीचर्स मिलेंगे ताबड़तोड़, देखें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस वॉच को फिलहाल फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. ये 50 प्रतिशत की छूट के साथ 3,999 रुपये की कीमत पर मिल रही है. इसके साथ ही इस पर दूसरे ऑफर्स भी चल रहे हैं. साथ ही इस पर 7 दिन की रिप्लेसमेंट सुविधा भी दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nokia Magic Max: बस कुछ दिन बाद मार्केट में ग्रैंड एंट्री करेगा नोकिया का धांसू फोन, कम कीमत में फीचर्स मिलेंगे ताबड़तोड़, देखें डिटेल

0

Nokia Magic Max: लंबे समय से नोकिया के फ्लैगशिप फोन नोकिया मैजिक मैक्स का यूजर्स इंतज़ार कर रहे हैं. कंपनी ने तो इसके बारे फिलहाल कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है लेकिन लीक्स के जरिए इस फोन के बारे में तरह तरह के अपडेट पता चलते रहते हैं. इस फोन को कंपनी सेमसंग और वन प्लस जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप्स फोन की टक्कर पर पेश करने की योजना पर काम कर रही है. हम इस लेख में जानने वाले हैं कि आखिर इस फोन ऐसा क्या मिलने की संभावना है. जो यूजर्स इसके लिए इतना बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं, इसके संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में.

Nokia Magic Max के स्पेसिफिकेशन

Nokia के द्वारा ये फोन कई ऐसे फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है. जो इस रेंज के किसी फोन में नहीं दिए जाते हैं. इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले जो कि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ के साथ आ सकती है. साथ ही इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. ये आठ कोर वाले स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से संचालित हो सकता है. फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है. साथ ही इसमें एड्रीनो ग्राफिक्स कार्ड भी लगाया गया है.इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी की सुविधा भी देखने को मिल सकती है.

कैमरा सेटअप

Nokia Magic Max में रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस फोन में है. फ्रंट साइड पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा होने की संभावना है. इसके कैमरा में एचडीआर , आईएसओ कंट्रोल और एक्सपोज़रल कंपेनसेशन की भी खासियत मिल सकती है. फोन डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, इमेज डिटेक्शन, टच टू फोकस का फीचर भी अपने साथ लाने वाला है.

बैटरी और अन्य फीचर्स

Nokia Magic Max में 7500 MAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है. जो फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी. खास बात है कि इस फोन के साथ चार्जर नहीं मिलेगा. यह फोन वायरलैस चार्जिंग के साथ आ सकता है. इस फोन की ली-पॉलिमर बैटरी रिमूवेबल नहीं है.

ये भी पढ़ें: Emergency Bulb: बिजली के बिना चकाचक रोशनी देते हैं ये इमरजेंसी बल्ब, कम कीमत में है टिकाऊ क्वालिटी, देखें डिटेल

संभावित कीमत और लॉन्च डेट

ये फोन 24 अगस्त 2023 को भारत में दस्तक दे सकता है. जबकि इसकी कीमत 32,990 रुपये रह सकती है. ध्यान रहे Nokia Magic Max की कीमत और फीचर्स के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है. ये सिर्फ संभावना हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Party Speaker: मार्केट में धूम मचा रहे हैं ये सस्ते धांसू स्पीकर,शादी हो या पार्टी हर जगह माहौल कर देते हैं टाइट

0

Party Speaker: आपको घर में या बाहर शादी या पार्टी करनी हो तो वहां पर म्यूजिक चलाने के लिए धांसू स्पीकर ना हो तो मजा नहीं आता है. इसलिए आज हम बेहतर म्यूजिक सुनाने वाले ऐसे स्पीकर्स के बारे में बताने वाले हैं जो अच्छी क्वालिटी का म्यूजिक आप तक पहुंचाएंगे. तो चलिए करते हैं शुरू

U&i
U&i Tower Box 2.0

U&i Tower Box 2.0 फीचर्स

U&i Tower Box 2.0 स्पीकर को 6000 W के दमदार पावर के साथ आते हैं.स्पीकर के अंदर 4 इंच के ड्राइवर और आरजीबी लाइट दी गई है.जो कि पार्टी के अंदर एक नया रोमांच पैदा कर देती है.इसके 5.25 इंच के दमदार वूफर आपको हिला देंगे.

कनेक्टिविटी और कीमत

कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में USB, ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं. FM रेडियो भी आप इससे कनेक्ट कर सकते हैं.स्पीकर के साथ आपको रिमोट भी मिलेगा जिससे आप दूर बैठे कर उसको कंट्रोल कर पाएंगे. U&i Tower Box 2.0 स्पीकर की कीमत की बात करें तो इसे 6,999 रूपए में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि कंपनी इसके साथ 6 महीने की वारंटी भी दे रही है. उपलब्धता की बात करें तो इसे कंपनी के सभी स्पोर्ट्स सहित ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़े- Nokia Magic Max: बस कुछ दिन बाद मार्केट में ग्रैंड एंट्री करेगा नोकिया का धांसू फोन, कम कीमत मेंफीचर्स मिलेंगे ताबड़तोड़, देखें डिटेल

Quantum SonoTrix 81
Quantum SonoTrix 81

Quantum SonoTrix 81 फीचर्स और कीमत

Quantum SonoTrix 81 स्पीकर 8 घंटे के रिचार्ज के साथ 18 घंटे तक के प्लेटाइम टाइम देता है., यह आउटडोर के साथ-साथ इनडोर के लिए भी शानदार है.इसलिए आपके शॉवर, पिकनिक और होली पार्टियों में ये आपके साथ जा सकता है.इसकी कीमत की बात करें तो इसे 1 हजार रुपए से कम में भी खरीदा जा सकता है.

Party Speaker
Zoook Legend 32.5

Zoook Legend: 32.5 फीचर्स और कीमत

Zoook Legend: 32.5 स्पीकर उन ब्लूटूथ 5.0 तकनीक वाला पावरफुल स्पीकर्स के है. इसमें वायर्ड माइक के लिए भी 2 पोर्ट हैं. कनेक्टिविटी में यूएसबी, ऑक्स टू लाइन यूजर को सुविधा के अनुसार कनेक्ट करता है.इसकी कीमत 2499 रुपए है लेकिन अमेजन से इसे 999 रुपए में खरीदा जा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Emergency Bulb: बिजली के बिना चकाचक रोशनी देते हैं ये इमरजेंसी बल्ब, कम कीमत में है टिकाऊ क्वालिटी, देखें डिटेल

0

Emergency Bulb: मार्केट में कुछ ऐसे एलईडी बल्ब उपलब्ध हैं जो लाइट कटने के बाद भी कई घंटे तक चमकदार रोशनी देते रहते हैं. ये उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं. जिनके इलाके पावर कट की समस्या बहुत परेशान करती है. बिजली कटने के बाद काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ये बल्ब रोशनी तो देते ही साथ ही ये खुद ही ऑटोमेटिक बिजली आने पर चार्ज हो जाते हैं. इन्हें फिलहाल ऐमेजॉन पर सेल किया जा रहा है. इन्हें खरीदकर आप बिजली जाने पर टेंशन में नहीं आएंगे तो चलिए जान लीजिए इन Emergency Bulb के बारे में.

Aptech 5 Watts Led Emergency Bulb

Emergency Bulb
Emergency Bulb

कम कीमत में ये बढ़िया इमरजेंसी बल्ब है. ये 5 वॉट का बल्ब 85 प्रतिशत तक बिजली की कम खपत कम करता है. इसमें लगी बैटरी की वजह से ये बिजनी कट होने पर भी कई घंटे तक रोशनी दे देता है. इसको आप कहीं भी लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 223 रुपये है. इसे ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. लूमेंस की कूल डेडलाइट की रोशनी वाले इस ब्लब को 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है.

Wipro 9W B22 Led Emergency Bulb

विप्रो का ये एलईडी बल्ब पावर कट के दौरान बेहद फायदेमंद साबित होता है. इसे 120 से 130 तक की बिजली पर ऑपरेट किया जा सकता है. इसमें 2200 MAh की बैटरी प्रदान की जाती है. जो तकरीबन 4 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है. इसको फिलहाल 409 रुपये में ऐमेजॉन पर सेल किया जा रहा है.

Crompton 9w Emergency LED Bulb

इस रिचार्जेबल बल्ब को खरीदकर आप पावर कट की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं. 9 वॉट का ये बल्ब बिजली कट के समय बढ़िया चमकदार रोशनी देता है. ये बल्ब एक मीडियम साइज के रूम के लिए एकदम बेस्ट है. इसकी कीमत 440 रुपये है.

Orient Electric 8W Emergency LED Bulb

इसमें चमकदार रोशनी के साथ कलर टैम्परेचर का फीचर भी दिया गया है. किचिन में खाना बनाते समय ये बढ़िया काम करता है. इसको एक बार चार्ज करने के बाद कई घंटे तक यूज किया जा सकता है. इसमें अच्छे पावर वाली बैटरी दी गई है. इसको फिलहाल 350 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है.

ये भी पढ़े- Whatsapp Accounts Ban: बैन किए गए 47 लाख वॉट्सऐप अकाउंट, धड़ल्ले से हो रहा था नियमों का उल्लघंन, देखें डिटेल

Philips 12W Emergency Bulb

ये पावर कट की प्रोब्लम को झट से दूर कर देगा. 12 वॉट का Philips 12W Emergency Bulb बडे़ साइज के कमरे को भी रोशनी से एकदम चकाचक कर देता है. इसमें हाईवोल्टेज प्रोटेक्शन की सुविधा भी जा रही है. इसकी कीमत 566 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Whatsapp Accounts Ban: बैन किए गए 47 लाख वॉट्सऐप अकाउंट, धड़ल्ले से हो रहा था नियमों का उल्लघंन, देखें डिटेल

0

Whatsapp Accounts Ban: अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं तो आपको अब सतर्क रहने की जरूरत है क्यूकिं मेटा स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म को लोग अब गलत तरीके से यूज कर रहे हैं. इसी को लेकर कंपनी ने मार्च 2023 में तकरीबन 47 लाख से अधिक वॉट्सऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि इन अकाउंट्स के जरिए नियमों का उल्लघंन किया जा रहा था, ध्यान देने वाली बात है कि इसमें ये सारे अकाउंट भारत के ही हैं चलिए आपको इस खबर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

नियम तोड़ने पर किए गए बैन

रिपोर्ट के अनुसार, ये अकाउंट व्हाट्सऐप की पॉलिसियों का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. भारतीय कानूनों के तहत भी इन्हें सही नहीं पाया गया है. बता दें इन्हें सूचना प्रौधोगिकी डिजिटल मीडिया आचार सहिंता के नियमों के तहत बैन किया गया है. आईटी के नियम के मुताबिक कोई भी ऐसा प्लेटफॉर्म जिसको 50 लाख से अधिक यूजर इस्तेमाल करते हैं. उसको हर माह अपनी अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी है. अगर कोई प्लेटफॉर्म ऐसा नहीं करता है तो उस पर कार्यवाही की जाती है.

बैन हुए 47 लाख से भी अधिक अकाउंट

खबर के अनुसार बीते महीने 1 मार्च से लेकर 31 मार्च तक जितने भी अकाउंट से नियमों का पालन नहीं हो रहा था. उन पर बैन लगा दिया है. व्हाट्सऐप ने तकरीबन 4,715,906 भारतीय अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही 1,659,385 अकाउंट यूजर्स की शिकायत के आधार पर बैन लगाया गया है. इतना ही नहीं मेटा स्वामित्व वाली इस कंपनी ने फरवरी में लाखों अकाउंट्स को बैन किया था. इस माह में कंपनी को 4,720 शिकायत प्राप्त हुई थी. जिनमें केवल 553 शिकायतों पर अमल करके व्हाट्सऐप ने ये कार्यवाही करी थी.

ये भी पढ़े- Inverter LED Bulb: बिजली न होने पर भी रोशनी देगें ये एलईडी बल्ब, इमरजेंसी में करते हैं शानदार काम, देखें डिटेल

आईटी नियमों के तहत किए गए बैन

आईटी नियम के मुताबिक किसी भी प्लेटफॉर्म पर अगर अभद्रता, गाली या कुछ फर्जी चीजें प्रकाशित होती हैं तो नियम के तहत उन पर कार्यवाही की जाती है, वहीं सरकार के नियम भी ऐसी स्थिति में किसी भी कंपनी को लीगल कार्यवाही करने की इजाजत देते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Glitter Nail Paints: आपके हाथों को और भी खूबसूरत बनाएंगे ये शानदार ग्लिटर नेलपेंट, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Glitter Nail Paints:सभी चाहते हैं कि हमारे नाखून खूबसूरत नज़र आए और इसके लिए हम आए दिन अपने नाखूनों पर तरह-तरह के नेल आर्ट भी करवाते हैं. बात अगर ब्राइडल लुक की करें तो आजकल हर दूसरी आप और हम जैसी दुल्हन स्टाइलिश और अप-टू-डेट दिखना चाहती हैं.

वहीं आजकल नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए ग्लिटर नेल आर्ट काफी चलन में नज़र आ रहे हैं.अपने नाखूनों पर तरह-तरह के नेल आर्ट भी करवाते हैं. बात अगर ब्राइडल लुक की करें, तो आजकल हर दूसरी आप और हम जैसी दुल्हन स्टाइलिश और अप-टू-डेट दिखना चाहती हैं. तो आइए देखते हैं शानदार ग्लिटर नेलपेंट डिजाइंस के लिए बारे में –

एक बार जरूर ट्राई करें ये शानदार ग्लिटर नेलपेंट (Glitter Nail Paints)

आजकल डबल शेड वाले नेल आर्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि अगर आपकी ऑउटफिट पेस्टल कलर या ऐसे ही डबल कलर की है तो इस तरह का नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगा.बता दें कि आप चाहे तो एक नेल की जगह 2 से 3 नेल पर अलग-अलग तरह से ग्लिटर लगवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Nailpaint for black saree: काली साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं ये नेल पेंट शेड्स,आप भी जरूर करें ट्राई

आप अगर ग्लिटर नेल आर्ट को पसंद करती हैं और फुल वर्क ग्लिटर लगवाना चाहती हैं तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. आप इसमें गोल्डन- सिल्वर, लाइट पिंक- मैजेंटा जैसे कलर्स को चुन सकती हैं.

आजकल तो स्टोन वर्क को काफी पसंद किया जाता है. बता दें कि इस तरह का डिजाइन खासकर ब्राइड के लिए ही खास होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि देखने में ऐसा डिजाइन काफी भारी नज़र आता है. आप चाहे तो स्टोन के साथ मोती भी लगवा सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Big News on Indian Railways : यूपी बिहार के लोगों को रेलवे का तोहफा,आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन,पढ़ें पूरा शेड्यूल

0

Indian Railways: गर्मियों की छुट्टी पढ़ने की शुरुआत हो चुकी है कई राज्यों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी हैं जिसके कारण लोगों का आवागमन गांव से शहर और शहर से गांव हो रहा है जिसके कारण ट्रेन में काफी भीड़ देखी जा रही है यात्रियों की परेशानी को समझते हुए भारतीय रेलवे ने यूपी के उधना से बरौनी के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का फैसला लिया है.आइए आपको इस ट्रेन के टाइम टेबल
के बारे में बताते हैं.

23 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को चला रहा रेलवे

बता दें रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 23 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जा रहा है. जिसमें अब उधना से बरौनी तक जुड़ने वाली ट्रेन भी शामिल होगी. समर स्पेशल ट्रेन चलने के बाद यूपी बिहार के यात्रियों को यात्रा करते समय परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़े- Weather Update: किन राज्यों में कब तक पड़ती रहेगी बेमौसम बारिश,दिल्ली NCR का क्या रहने वाला है आज का हाल,जानें

Indian Railways
image credit (Google)

गाड़ी संख्या 09037 उधना से बरौली

गाड़ी संख्या 09037 उधना से बरौली समर स्पेशल ट्रेन 3 मई से 31 मई 2023 तक सत्ता के हर सोमवार एवं बुधवार को उधना से 20:35 पर चलकर मोकामा – पटना- डीडीयू – प्रयागराज – छिवकी- जबलपुर के रास्ते होते हुए 19:38 पर तीसरे दिन 2:00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09034 बरौनी से उधना

वही वापसी के लिए गाड़ी संख्या 09034 बरौनी – उधना समर स्पेशल ट्रेन 5 मई से 2 जून तक सत्ता के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से 11:00 बजे चलकर मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा,बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए अगले दिन 19:00 बजे उधना पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 2,स्लीपर के 15 और जनरल के चार कोच लगे हुए होंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें