लाइफस्टाइलGift Ideas For marriage anniversary: शादी के सालगिरह को...

Gift Ideas For marriage anniversary: शादी के सालगिरह को और भी ख़ास बनाएंगे ये शानदार तोहफे, जानें ये टॉप गिफ्ट आइडियाज

-

होमलाइफस्टाइलGift Ideas For marriage anniversary: शादी के सालगिरह को और भी ख़ास बनाएंगे ये शानदार तोहफे, जानें ये टॉप गिफ्ट आइडियाज

Gift Ideas For marriage anniversary: शादी के सालगिरह को और भी ख़ास बनाएंगे ये शानदार तोहफे, जानें ये टॉप गिफ्ट आइडियाज

Published Date :

Follow Us On :

Gift Ideas For marriage anniversary: जैसे जैसे शादी की सालगिरह नजदीक आती है वैसे ही पति की टेंशन बाद जाती है की वो इस आने वाली शादी की सालगिरह पर पत्नी को क्या उपहार या गिफ्ट दें ? पत्नी जो आपके साथ जीवन के हर सुख दुःख में साथ देती है तो आपका भी फर्ज बनता है की आप अपनी पत्नी की कुछ खाश मौको पर उसे स्पेशल फील कराएं. और आपके द्वारा ऐसा करना उसे बहुत अच्छा लगेगा.तो आइए जानते हैं ऐसे गिफ्ट आइडियाज के लिए में जिससे आप अपना शादी का सालगिरह ख़ास बना सकते हैं –

शादी के सालगिरह पर दें ख़ास तोहफा (Gift Ideas For marriage anniversary)

सोने की बात ही कुछ अलग होती है अगर आप अपनी शादी की सालगिरह उपहार विचारों पर करते हैं तो इसमें आप कुण्डल , हार , कंगन , पेंडेल या कुछ ऐसा बेहतरीन दें सकते हैं.

प्लांट गिफ्ट आपके प्रियजन के लिए सबसे विशेष उपहार हो सकता है, खासकर जब आप रिश्ते को सदाबहार बनाने का वादा करते हैं.यह बेहतर कल की ओर एक शानदार शुरुआत हो सकती है, खासकर जब आप दोनों एक साथ पौधे का पोषण करते हैं.

जब आप दोनों टेलीविजन देखना पसंद करते हैं और सोफे पर बैठकर घंटों बिताते हैं, तो फोटो कुशन आदर्श व्यक्तिगत उपहार है. मैजिक टच कुशन हर बार छूने पर रंग बदलता है और आरामदायक महसूस निश्चित रूप से उसके प्रिय समय को और भी अधिक आरामदायक बना देगा.

ये भी पढ़ें: Mother’s Day Gift : इस मदर्स डे अपनी मां के लिए करना है कुछ खास, तो गिफ्ट करें ये शानदार तोहफा, देखते ही हो जायेगी खुश

शादी की सालगिरह पर या मैरिज एनिवर्सरी पर आप अपनी पत्नी को एक अच्छा सा फूलों का गुलदस्ता दे सकते हैं शादी की सालगिरह पर गुलदस्ता भी एक अच्छा गिफ्ट होता है.

सभी महिलाओं को साड़ियों से बहुत अधिक प्रेम होता है, ऐसे में यदि आप अपनी मैरिज एनिवर्सरी या शादी की सालगिरह मना रहे हैं तो आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद की साड़ी ला कर दे सकते हैं. यदि आप अपने मित्र या अन्य रिश्तेदारों की मैरिज एनिवर्सरी या शादी की सालगिरह पर गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो एक पसंदीदा साड़ी भेंट कर सकते हैं.

महिलाओं को सोने चांदी के आभूषण भी बहुत फ्री होते हैं आप किसी की मैरिज एनिवर्सरी पर या अपनी ही मैरिज एनिवर्सरी शादी की सालगिरह पर सोने चांदी से बने आभूषण जैसे हार अंगूठी कंगन तथा अन्य पहनने की कीमती आभूषण भेंट कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you