Home Blog Page 745

Pan card नया बनवाना हो या डुप्लीकेट,नहीं पड़ेगी बाहर जाने की जरूरत,घर बैठे ऐसे चुटकियों में होगा सब काम

0

Pan card: पैन कार्ड आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है. पैन कार्ड की अनिवार्यता को सरकार के इस फैसले से बखूबी समझा जा सकता है कि सरकार ने 30 जून 2023 तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपको पैन कार्ड में कोई संशोधन करना हो या उसे नया बनवाना हो तो आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं जो आप घर बैठे आराम से कर सकते हैं. आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल होता है पैन कार्ड

आपको बता दें कि वोटर आईडी,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली कनेक्शन,सहित अनेकों योजनाओं में पैन कार्ड का उपयोग पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आप कर सकते हैं. इसलिए 18 साल या उससे ऊपर के किसी भी भारत के निवासी को पैन कार्ड को जरूर बनवा लेना चाहिए.

क्या होता है पैन नंबर

पैन कार्ड के ऊपर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर पड़ा होता है जिसे आयकर विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा.जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है. पैन कार्ड पर पड़े इस नंबर की मदद से आयकर विभाग टैक्स में चोरी और पारदर्शी लेन-देन को सुनिश्चित करता है. वर्ष 2005 से आयकर विभाग द्वारा जारी किसी चालान को भरने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में आया उछाल,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

Pan Card
PAN Card (Credit-Google)

नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • अगर आप डाक द्वारा पैन कार्ड ऑफिस से पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा
  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट TIN NSDL पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर फॉर्म भरना है और जो आपका पैन कार्ड चोरी हुआ है या खोया है उसका नंबर दर्ज करना है उसके साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारियां जैसे आधार कार्ड,DOB की आपको देनी होंगी.
  • फिर सामने दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरें और सबमिट कर दें. उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा घर पर मंगाना है तो उसके लिए ₹50 देने होंगे.

ऐसे होगा पैन कार्ड में बदलाव

  • पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले एनएसडीएल(NSDL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद एप्लीकेशन टाइप में जाकर पैन कार्ड में चेंज की ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद पैन कार्ड में संशोधन करने के शुल्क का भुगतान कर दें.
  • फिर आपके पास पैन कार्ड में संशोधन करने का का एक फार्म आ जाएगा.जिसमें सारी जानकारियों को भर दें.
  • उसके बाद आपको जो भी संशोधन (नाम, पता, जेंडर, जन्मतिथि हस्ताक्षर) करना है. उसके हिसाब से मांगी गई जानकारी के डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.
  • उसके बाद कैप्चा कोड को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपके पैन कार्ड संशोधन की जानकारी आपको ईमेल और एसएमएस के द्वारा दे दी जाएगी.

ऑफलाइन तरीके से ऐसे करें संशोधन

अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड में संशोधन करना नहीं चाह रहे हैं तो ऑफलाइन तरीके से संशोधन करने के लिए आपको एनएसडीएल की वेबसाइट से संशोधन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.उसके बाद जो आप संशोधन करवाना चाहते हैं उससे संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आपको भरनी पड़ेगी और उनके साथ सभी डॉक्यूमेंट की छाया प्रति लगानी होगी.

कितनी दिन होती है वैधता

आयकर विभाग द्वारा पेन कार्ड जारी होने के बाद उसकी वैधता लाइफटाइम तक के लिए होती है.पूरे जीवन में एक व्यक्ति सिर्फ एक बार पैन कार्ड बनवा सकता है.अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाता है तो वो अवैध होता है और कानूनन अपराध होता है. आयकर विभाग को किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पेन कार्ड होने की जानकारी अगर हो जाती है तो वह उस पर 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Zelio Eeva Electric Scooter: बहुत कम कीमत में मिल रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज और माइलेज में भी नहीं कोई तोड़, जानें डिटेल

0

Zelio Eeva Electric Scooter: आज के समय में बाजार में लोग पेट्रोल-डीजल वाहनों से किनारा कर रहे हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ जोरदार रुझान दिखा रहे हैं. बीते साल के मुकाबले इस साल कुछ ही महीने में ईवी की खूब बिक्री हुई है. इसी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियां भी इस सेगमेंट में हर तरह के वाहन लॉन्च कर रही हैं. हम आपको एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसे कई अच्छे फीचर्स के साथ पेश किया जाता है तो चलिए जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

Zelio Eeva Electric Scooter के फीचर्स

Zelio Eeva Electric Scooter
image credit- Google

इस ईवी स्कूटर को Jellico कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया है. कंपनी ने अपनी ईवी सेगमेंट की कतार को बढ़ाते हुए Eeva Electric Scooter को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है. इसमें पॉवर के लिए 28 Ah 48 वोल्ट की बैटरी दी जाती है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 60 वोल्ट का बैटरी पैक ऑफर किया जाता है. इस स्कूटर में ईको, सिटी और टर्बो जैसे तीन मोड प्रदान किए गए हैं. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स मोड और ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम की सुविधा मिल जाती है. स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 60 किमी/प्रति घंटे के हिसाब से चलाया जा सकता है. इसकी रेंज एक बार की फुल चार्जिंग तकरीबन 120 किमी के आस पास है.

इतने में कर सकते हैं बुकिंग

Zelio Eeva Electric Scooter
image credit- Google

इस स्कूटर को मात्र 1,600 रुपये में फिलहाल बुक कर सकते है हालांकि ये ऑफर कुछ समय के लिए ही दिया जा रहा है. इसकी कीमत 54,000 रुपये एक्सशोरूम है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसकी खरीददारी आप कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bajaj CT110X: छोटा पैकेट बड़ा धमाका है बजाज की ये बाइक, लेटेस्ट मॉडल हर तरफ जीत रहा है लोगों का दिल, तुरंत देखें डिटेल

मात्र चार घंटे में फुल चार्ज होती है बैटरी

Zelio Eeva Electric Scooter
image credit- Google

स्कूटर की बैटरी को पूरी बिताने के बाद 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. ये लिथियम आयन वाला बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर हब के साथ कनेक्टेड है. इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेप्ट अलार्म, फ्रंट स्टोरेज और एलईडी टेल लाइट के फीचर दिए गए हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

LIC की ये पॉलिसी मचा रही धमाल,बस इतने दिन जमा करने होंगे मात्र 76 रूपए,मिलेंगे 10 लाख

LIC: अगर भारत में किसी व्यक्ति को सुरक्षित भविष्य के लिए कोई पॉलिसी करवानी हो तो सबसे पहला नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नाम आता है एलआईसी की पॉलिसी में निवेशक को अच्छा रिफंड तो मिलता ही है, उसके द्वारा किए जा रहे निवेश की सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलती है. अगर आप भी एलआईसी की कोई पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको एलआईसी की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कोई जोखिम नहीं है और अच्छे रिटर्न के साथ निवेशक को बोनस भी मिलता है.

इतना करना होगा निवेश

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन आनंद पॉलिसी को 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र का कोई व्यक्ति खरीद सकता है. इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए निवेशक को ₹76 प्रतिदिन बचाने होंगे यानी उसे 2280 रुपए हर महीने निवेश करना होगा. यदि निवेशक 24 की उम्र से इस पॉलिसी में निवेश करना शुरू कर देता है और 5 लाख की पॉलिसी खरीदता है तो 10 साल में निवेशक को 2.7 लाख रुपया निवेश करेगा.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में आया उछाल,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

LIC
LIC Scheme(File Photo)

मैच्योरिटी पर मिलेगी इतनी राशि

निवेशक को समय मैच्योरिटी के समय आपको 2.7 लाख के निवेश पर 10 लाख रुपये का भारी रकम मिलेगी. निवेशक को पॉलिसी के अंतर्गत डेथ कवर भी दिया जाता है. अगर निवेशक पॉलिसी के अंतर्गत 15 साल तक राशि को जमा करता है तो उसे बोनस भी दिया जाता है.

मिलेगा अच्छा बोनस और रिफंड

अगर कोई व्यक्ति अच्छे बोनस और अच्छे रिफंड का लाभ उठाना चाहता है तो उसके लिए एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. बता दें एलआईसी की पॉलिसी सबसे लोकप्रिय पॉलिसियों में से एक है.पॉलिसी मानदंडों के अनुसार, एलआईसी योजना में गारंटीकृत न्यूनतम राशि 1 लाख रुपये है.उम्मीद करते हैं जानकारी आपको पसंद आएगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj CT110X: छोटा पैकेट बड़ा धमाका है बजाज की ये बाइक, लेटेस्ट मॉडल हर तरफ जीत रहा है लोगों का दिल, तुरंत देखें डिटेल

0

Bajaj CT110X: बजाज की तरफ से ऑफर की जाने वाली Bajaj CT110X को मार्केट में पेश कर दिया गया है. ये बाइक कंपनी ने खासतौर पर मिडिल क्लास के लोगों के लिए डिजाइन की है. इस बाइक को चार कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. आज हम आपको इस बाइक के बारे में ही डिटेल जानकारी देने वाले हैं. जानेंगे कि इस बाइक में क्या फीचर्स ऑफर किए गए हैं.

Bajaj CT110X के फीचर्स

Bajaj CT110X
image credit -google

Bajaj CT110X में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम(CBS), 125mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन, 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलैस टायर प्रदान किए गए हैं. बाइक के रियर में 100 एमएम का शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का फीचर भी दिया गया है. इस बाइक को जिस रेंज में पेश किया गया है. उस लिहाज से इसमें कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं.

दमदार है इंजन

Bajaj CT110X
image credit -google

बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 115 सीसी का DTS-I (डीटीएस-आई) इंजन प्रदान किया जाता है. जो 8 बीएचपी और 10 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है. बाइक के माइलेज पर ध्यान दें तो इसमें 70 किमी/प्रति का माइलेज मिलता है. इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. एक टैंक फुल करवाने के बाद इसे तकरीबन 700 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Renault Kiger 2023 : ग्राहकों को दीवाने बनाने आ गई नई रेनो काइगर, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रहा बंपर ऑफर, तुरंत पढ़ें डिटेल

कीमत

Bajaj CT110X
image credit -google

कंपनी ने इस बाइक को मिडिल क्लास को फोकस करते हुए पेश किया है. इसकी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 55,494 रुपये है. बता दें ये बाइक फिलहाल सभी डीलरशिप्स पर सेल के लिए उपलब्ध है. कंपनी की इस बाइक के प्रतिव्द्ंदी के तौर पर देखें तो इसका सीधा मुकाबला हीरो की बाइक्स के साथ होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google Pixel 7a: गूगल का ये फोन इस दिन मारेगा धांसू एंट्री, फीचर्स देखकर आपका मचल उठेगा दिल, देखें डिटेल

0

Google Pixel 7a: आधिकारिक तौर पर टेक कंपनी गूगल ने अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel 7a के लॉन्चिंग को लेकर खुलासा कर दिया है. कंपनी की तरफ से ग्लोबल और इंडिया में लॉन्च को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी गई है. ऐसे में इसके संभावित फीचर्स और कीमत की हर तरफ जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है क्यूंकि कंपनी की तरफ से कीमत और फीचर्स के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है तो चलिए जान लेते हैं. इस फोन में संभावित तौर पर क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, साथ ही इस फोन की कीमत किस बजट रेंज में फिट हो सकती है.

Google Pixel 7a लॉन्च डेट

गूगल के द्वारा इस फोन को 10 मई से कैलिफोर्नियां में शुरू होने वाले इवेंट में पेश किया जाएगा. इस बात की जानकारी गूगल इंडिया के ट्विटर हैंडल से दी गई है. ये फोन ग्लोबली 10 मई और इंडिया में 11 मई को पेश किया जाएगा.

Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशंस

गूगल का ये डिवाइस बतौर फ्लैगशिप फोन के तौर पर मार्केट में दस्तक दे सकता है. संभावना है इसमें 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले हो, जो 90 हर्टज़ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें 8 Gb LPDDR5 रैम के साथ 128 Gb स्टोरेज देखने को मिल सकती है. गूगल का ये फोन Google Tensor G2 chipset से संचालित हो सकता है. पिक्सल 7 में भी यही प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानि (OIS) का सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला है. जानकारी के अनुसार ये हैंडसेट Android 13 पर काम करेगा.

बैटरी और कैमरा

इस फोन में 4400 MAh की बैटरी मिलने की संभावना है. ये बैटरी 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. खबर तो ये भी है कि इसमें वायरलैस चार्जिंग का फीचर दिया जाएगा. कैमरे के लिहाज से देखें तो इसमें OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- Lampostick Neck Fan: ये फैन कर देगा गर्मी की छुट्टी, कूलिंग के मामले में हैं जबरदस्त, देखें डिटेल

संभावित कीमत

Google Pixel 7a की संभावित कीमत $499 यानि तकरीबन 41,000 हजार रुपये तक हो सकती है. अगर इसकी कीमत इतनी होती है तो ये Google Pixel 6a के लगभग बगल में आकर खड़ा हो जाएगा क्यूंकि इसकी कीमत 43,999 रुपये है. हालांकि ये सिर्फ संभावना है इसकी असल कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Lampostick Neck Fan: ये फैन कर देगा गर्मी की छुट्टी, कूलिंग के मामले में हैं जबरदस्त, देखें डिटेल

0

Lampostick Neck Fan: गर्मी का प्रकोप हर तरफ लोगों का जीवन जीना मुश्किल कर रहा है. ऐसे में लोग इससे बचने के विकल्प तलाश रहे हैं लेकिन चिलचिलाती गर्मी में चंद विकल्पों को छोड़कर कोई भी काम नहीं आ रहा है. आज हम आपको ऐसे कूलिंग फैन के बारे में बताने वाले हैं. जो आपको कहीं भी ठंडा कर देगा. ये नैकलैस फैन पोर्टेबल होने के साथ ही टिकाऊ क्वालिटी का है तो चलिए जान लेते हैं इसकी पूरी डिटेल जानकारी.

कूलिंग में है जबरदस्त

Lampostick Neck Fan कूलिंग के मामले में बेहतरीन साबित होता है. इसको ट्रैवलिंग करते समय आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको गले में लटकाकर आप ठंडी कूलिंग का सुख उठा सकते हैं. तपती गर्मी में ये फैन कहीं फिट होने के हिसाब से बनाया गया है. आप इसे गले में डालकर ऑफिस भी जा सकते हैं. इसको बनाने में प्लासटिक मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.

Lampostick Neck Fan की खासियतें

Lampostick Neck Fan
image – google

इस फैन में 360 डिग्री पर घूमने का फीचर दिया गया है. इसमें 48 एयर आउटलेट्स दिए गए हैं जो कि एकदम चील्ड कूलिंग फेंकते हैं. इसमें ग्राहकों को कई सारे मल्टीपल कलर ऑप्शन मिल जाते हैं. इसमें छोटे आकार की एक मोटर फिट की गई है. जो कितने भी तापमान बढ़िया काम करके देती है. इसमें पॉलिमर लीथियम बैटरी लगी है. जो यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Smartwatches Gifts For Mothers: मां को दें ये नायाब तोहफा, दिल जीत लेंगी ये लाजबाव स्मार्टवॉच, पढ़ें पूरी डिटेल

कीमत और उपलब्धता


Lampostick Neck Fan
image – google

इसकी कीमत के बारे में बात करें तो ये फिलहाल ऐमेजॉन पर 999 रुपये है जो ऑफर्स के साथ है इसकी असल कीमत 3,999 रुपये है. जिस पर पूरे 75 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे ऐमेजॉन के साथ कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dahad Trailor: पुलिस अफसर बन सोनाक्षी सिन्हा दहाड़ लगाने को हैं तैयार, रिलीज हुआ सस्पेंस भरा ट्रेलर

Dahad Trailor: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही प्राइम वीडियो की वेब सीरीज दहाड़ में नज़र आने वाली हैं. इस क्राइम ड्रामा में उनके साथ विजय वर्मा और गुलशन देवैया भी दिखेंगे. अभिनेत्री ने सीरीज में सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी की भूमिका निभाई है, जिन्हें 27 महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर की तलाश है. तीन मई को रिलीज हुए इस ट्रेलर में विजय वर्मा हत्यारे के रोल में नज़र आए हैं.

ये भी पढ़ें: The Kerala Story Trailor: सामने आई “शालिनी” से “फातिमा” बनीं बच्चियों की कहानी, रिलीज हुआ रियल लाइफ से इंस्पायर्ड फिल्म द केरल स्टोरी

यह वेब सीरीज भले ही सीरियस हो, लेकिन मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इसमें काम करने वाले कलाकार काफी मस्ती के मूड में नज़र आए. इस इवेंट के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, इनमें से एक वीडियो में गुलशन इशारों ही इशारों में विजय को तमन्ना के नाम पर चिढ़ाते नज़र आ रहे हैं.

ट्रेलर में विजय वर्मा का किरदार रेंगती हुई लड़कियों को मुस्कुराने के लिए कहता है. जब ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता को वही दोहराने के लिए कहा गया, तो गुलशन ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि इनकी तमन्ना पूरी कर दो. यह सुनते ही वहां मौजूद हर कोई हंस पड़ा. वीडियो में गुलशन को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, “बचपन से मेरी तमन्नाह थी कि मैं वर्दी पहने के कुछ करूं”. इसके बाद विजय अपने साथी कलाकार को किनारे ले जाकर हंसते हुए नज़र आते हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartwatches Gifts For Mothers: मां को दें ये नायाब तोहफा, दिल जीत लेंगी ये लाजबाव स्मार्टवॉच, पढ़ें पूरी डिटेल

0

Smartwatches Gifts For Mothers: मदर्स डे जल्द ही आने वाला है. ऐसे में हर कोई अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहा है. मदर्स डे के मौके पर लोग अपनी मांओं को तरह – तरह के तोहफे देते हैं. आज हम आपको कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें आप अपनी मां को इस मदर्स डे के मौके पर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. ये वॉच दिखने में तो आकर्षक लगती ही हैं. साथ ही उनके स्वास्थ की देखभाल में भी ये फायदेमंद साबित होंगी.

Redmi Watch 2 Lite Smartwatch

ये वॉच आपकी मां के लिए यादगार तोहफा बन सकती है. आपके द्वारा दिया गया ये खूबसूरत गिफ्ट हमेशा आपकी मां के साथ रहेगा. इस घड़ी को अमेजन से फिलहाल 3,499 रुपये की कीमत पर आप खरीद सकते हैं. इसमें 1.55 इंच की डिस्प्ले मिलती है. साथ में 100+ स्पोर्ट्स मोड्स की भी सुविधा मिल जाती है.खासतौर पर इसमें वुमेन हेल्थ मोड़ भी प्रदान किए गए हैं. कंपनी का दावा है इसे एक बार चार्ज करने के बाद दस दिन तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमे जीपीएस सपोर्ट की भी बढ़िया सुविधा भी देखने को मिल जाती है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है तोहफे के तौर पर ये आपकी मां को खूब पसंद आएगी.

fastrack Reflex Smartwatch

फास्ट्रैक की ये वॉच अपने साथ कई लेटेस्ट फीचर समेटकर लाती है. इसमें 1.69 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ AI इनेबल कोच की सुविधा दी जाती है. इसमें SPO2 सेंसर भी फिट किया गया है. जो आपके ब्लड ऑक्सीजन का लेवल मापकर बताता रहता है. इसमें 10 से अधिक स्पोर्ट्स मोड़ की खूबी दी जाती है. इसे एक बार की चार्जिंग में पूरे दस दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत फिलहाल अमेजन पर 4,995 रुपये है.

just corseca smartwatch

Smartwatches Gifts For Mothers
image source: Google

ये बेहतरीन स्मार्टवॉच भी आपकी मां के लिए प्यारा तोहफा हो सकती है. इसमें 1.69 इंच की डिस्प्ले प्रदान की जाती है. फीचर्स के तौर पर स्लीप मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर के साथ SPO2 सेंसर दिया गया है. जिसके सहारे ब्लड के ऑक्सीजन लेवल को जानने में काफी मदद मिलती है. इसको इन दिनों कई ऑफर्स के साथ अमेजन पर सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत 3,299 रुपये है.

ये भी पढ़ें- HD 4K Smart TV: बड़ी स्क्रीन का मजा देती है ये दमदार स्मार्टटीवी, फीचर्स में नहीं है कोई तोड़, देखें डिटेल

Fire-Boltt Ninja 3 Plus

Smartwatches Gifts For Mothers
image source: Google

इस मदर्स डे के मौके पर Fire-Boltt Ninja 3 Plus smartwatch भी बढ़िया विकल्प साबित होगी. इसमें 1.83 इंच की डिस्प्ले दी जाती है. इसमें 100 से अधिक क्लाउड बेस्ड वॉच फेस का फीचर दिया गया है. इसमें IP68, Sp02 ट्रैकिंग की सुविधा के साथ 100+ स्पोर्ट्स मोड प्रदान किए गए हैं. इसे एक बार की चार्जिंग में 7 दिन तक इस्तेमाल कसर सकते हैं. इसमें IP68 वाटर रेज़िस्टेंट की रेटिंग दी गई है. इसको सिर्फ 1,099 रुपये की कीमत पर आप खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nailpaint for Blue Dress: ब्लू ड्रेस के लिए चुनें ये नेलपेंट शेड्स,आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Nailpaint for Blue Dress:लड़कियां अपने लिए नेलपेंट चुनते समय सबसे बड़ी भूल ये कर देती हैं कि ये अपनी ड्रेस की मैचिंग का नेल पेंट ढूंढती हैं. जो कि नेल पेंट चुनने का एक गलत तरीका है. क्योंकि नेल पेंट आपके कपड़ों को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि अपनी स्किन टोन और स्टाइल को ध्यान में रखकर चुनना चाहिए.तो आइए जानते हैं ब्लू ड्रेस के लिए परफेक्ट नेलपेंट शेड्स –

ब्लू ड्रेस के लिए चुनें ये नेलपेंट शेड्स (Nailpaint for Blue Dress)

रेड कलर

रेड कलर का नेल पेंट किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्‍छा लगता है. लेकिन आप इसे ब्राइडल लुक देने के लिए फॉइल नेल आर्ट कर सकती हैं. इसके अलावा ब्लू ड्रेस पर भी यह कलर काफी अच्छी लगेगी.बाजार में आपको इसके लिए खास तरह के नेलपेंट भी मिल जाएंगे और फॉल्‍स नेल्‍स लगाकर भी आप इस नेल आर्ट को अंजाम दे सकती हैं.

रूबी नेलपेंट शेड

रूबी नेलपेंट शेड यह एक ऐसा नेल पेंट कलर है जो सिर्फ ब्लू ड्रेस के लिए परफेक्ट है. नीले रंग की साड़ी, अनारकली, लहंगा या इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन पहनने के साथ यह रंग किसी भी ड्रेस में परफेक्ट लगता है.

ये भी पढ़ें: Glitter Nail Paints: आपके हाथों को और भी खूबसूरत बनाएंगे ये शानदार ग्लिटर नेलपेंट, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

गोल्ड कलर

गोल्ड कलर ऐसा होता है, जो किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकता है. अगर आप अपनी किसी फंक्शन में नीली या एथनिक ड्रेस पहन रही हैं और उसमें कहीं गोल्डन कलर भी है तो ये नेल पेंट आपकी ड्रेस के साथ मैच करने के साथ आपके नाखूनों की खूबसूरती भी बढ़ाएगा.

कॉपर नेल पेंट शेड

गोल्डन नेल पेंट शेड की ही तरह यह शेड भी सबसे बेहतरीन है. ग्लिटरी गोल्डन कलर के विपरीत, कॉपर बहुत अधिक आकर्षक दिखता है. इस नेल पेंट को आप अपनी कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती हैं. काले रंग के साथ ये बेहद खूबसूरत लुक देता है.

द पीकॉक ब्लू

यह रंग काफी ब्यूटीफुल है और यह यकीनन आपके स्टाइल को कॉम्पलीमेंट करेगा, अगर आप ब्लू, येलो या ऑरेंज कलर को कैरी कर रही हैं. ग्रीनिश ब्लू डार्क नेलपेंट टोन यकीनन आपको एक स्पार्कल इफेक्ट देगा और यकीनन आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jaljeera Recipe: झुलसती गर्मी को मात देगा ये खट्टा मीठा जलजीरा,जानें आसान रेसिपी

Jaljeera Recipe: गर्मी के मौसम में पानी पीना बहुत जरूरी होता है. पानी की कमी के कारण पेट में समस्याओं के होने का खतरा होता है. इस मौसम में डाइजेशन को ठीक रखने के लिए जलजीरा का सेवन किया जा सकता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि घर पर ही जलजीरा को कैसे बनाएं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. तो आइए जानते हैं घर पर जलजीरा को बनाने की पूरी विधि के बारे में-

आवश्यक सामग्री (Jaljeera Recipe)

पुदीना के पत्ते – आधा कप

धनिये के पत्ते – आधा कप

नीबू – 2 मीडियम आकार के

रायते वाली बूंदी – आधा कप

अदरक – 1/2

1 इंच टुकाड़ा

हींग – 1 पिंच

काली मिर्च – 3/4 छोटी चम्मच

भुना जीरा – 2 छोटी चम्मच

चीनी – 2 छोटी चम्मच

काला नमक – 1 छोटी चम्मच

सादा नमक – आधा छोटी चम्मच या स्वादानुसार

ये भी पढ़ें: Summer Evening Recipe : रोज-रोज चावल दाल खाकर हो गए हैं बोर, तो शाम के नाश्ते में बनाएं ये हेल्थी और टेस्टी मसाला रवा उत्तपम, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले पुदीना और धनियां को अच्छी तरह साफ करके और धोकर, पानी सुखाकर ले लीजिए.अब अदरक छील कर धो लीजिए.मसालों को बारीक पीस कर तैयार कर लीजिए.

हरा धनियां और पोदीना जार में डाल दीजिए, अदरक को छोटा छोटा काट कर डाल दीजिए, काली मिर्च, भुना जीरा, चीनी, हींग, काला नमक और सादा नमक डाल दीजिए, थोड़ा सा पानी डाल कर मसालों को एकदम बारीक पीस लीजिए.

अब पिसे मसाले जार में डाल दीजिए, और 4 कप ठंडा पानी डाल दीजिये, अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये, नीबू का रस निकाल कर मिला दीजिये, ताजा जलजीरा बनकर तैयार है.गिलास में जलजीरा डालिए और 1-2 छोटी चम्मच बूंदी डाल दीजिये, ताजा और ठंडा जलजीरा पीजिये और ताजगी महसूस कीजिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें