Bajaj CT110X: बजाज की तरफ से ऑफर की जाने वाली Bajaj CT110X को मार्केट में पेश कर दिया गया है. ये बाइक कंपनी ने खासतौर पर मिडिल क्लास के लोगों के लिए डिजाइन की है. इस बाइक को चार कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. आज हम आपको इस बाइक के बारे में ही डिटेल जानकारी देने वाले हैं. जानेंगे कि इस बाइक में क्या फीचर्स ऑफर किए गए हैं.
Bajaj CT110X के फीचर्स
Bajaj CT110X में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम(CBS), 125mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन, 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलैस टायर प्रदान किए गए हैं. बाइक के रियर में 100 एमएम का शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का फीचर भी दिया गया है. इस बाइक को जिस रेंज में पेश किया गया है. उस लिहाज से इसमें कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं.
दमदार है इंजन
बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 115 सीसी का DTS-I (डीटीएस-आई) इंजन प्रदान किया जाता है. जो 8 बीएचपी और 10 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है. बाइक के माइलेज पर ध्यान दें तो इसमें 70 किमी/प्रति का माइलेज मिलता है. इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. एक टैंक फुल करवाने के बाद इसे तकरीबन 700 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
कीमत
कंपनी ने इस बाइक को मिडिल क्लास को फोकस करते हुए पेश किया है. इसकी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 55,494 रुपये है. बता दें ये बाइक फिलहाल सभी डीलरशिप्स पर सेल के लिए उपलब्ध है. कंपनी की इस बाइक के प्रतिव्द्ंदी के तौर पर देखें तो इसका सीधा मुकाबला हीरो की बाइक्स के साथ होने वाला है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें