Home Blog Page 744

Indian Railways: ट्रेन की हेडलाइट रात में कितनी दूरी तक फेंकती है रोशनी,जानें रोचक जानकारी

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित और किफायती सफर करते हैं. रेलवे की लगभग 13 हजार ट्रेनें 68 किलोमीटर से भी अधिक बड़े रेलवे नेटवर्क पर चलती हैं. रात के समय भी यह ट्रेन लंबी लंबी दूरी तय करती हैं. आज हम आपको ट्रेनों की पॉवरफुल लाइटों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे सहायता से ट्रेनें दौड़ती रहती हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

ट्रेन के इंजन पर होती हैं 3 तरह की लाइटें

रात में रोशनी के लिए ट्रेन के इंजन पर 3 तरह लाइटें लगी हुई होती हैं.जिसमें एक हैडलाइट होती है जो सबसे ज्यादा उजाला फेंकती हैं. और बाकी दो साइड लाइट होती हैं जिन्हें लोकोमोटिव इंडिकेटर कहते हैं. इनमें से एक लाइट सफेद और एक लाइट लाल रंग की होती है. यह लाइट बीच में होती है.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: इस रूट पर पहली बार फर्राटे भरने वाली है वंदे भारत एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी जानकारी

Indian Railways
Indian Railways

इतनी दूरी तक फेंकती हैं उजाला

ट्रेन की हेडलाइट की रोशनी 350 मीटर तक की दूरी तक जाती है. यानी 350 मीटर का दृश्य ट्रेन का ड्राइवर को रात में साफ-साफ हेडलाइट की सहायता से देख सकता है. इस हेडलाइट में 44 वोल्ट की डीसी करंट की सप्लाई होती है.ट्रेन की हेडलाइट में दो बल्ब को लगाया जाता है.

सफेद और लाल रंग की लाइट

अब बात करते हैं सफेद और लाल रंग की दो अन्य लाइटों के बारे में जब इंजन सेटिंग के लिए उलटी दिशा में चलता है तो उस समय लाल रंग की लाइट को चालू किया जाता है रेलवे कर्मचारियों के लिए एक सिग्नल होता है कि ट्रेन लोकोमोटिव सटिंग के लिए उल्टी दिशा में जा रही है. जब ट्रेन का सटिंग के लिए आगे जाती है तो सफेद रंग की लाइट को चालू कर दिया जाता है. उम्मीद है आप ट्रेन की तीनों लाइटों के बारे में इस लेख के माध्यम से सारी जानकारी को जान गए होंगे और इसे आगे शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

घर में ले सकेंगे अब स्टेडियम-सिनेमा हॉल जैसा मजा, JioDive VR हेडसेट हुआ लॉन्च,कीमत भी बहुत कम

0

देश में Reliance Jio रिलायंस ने टेक्नोलॉजी में नया JioDive VR के नाम से हैडसेट उतार दिया है. जिओ का यह बेस्ट वर्चुअल रियलिटी हेडसेट है जो यूजर को 360 डिग्री स्ट्रीमिंग मोड पर लाइव IPL आदि के साथ वर्चुअल रियलिटी के साथ थियेटर मोड का आनंद देगा. आइए आपको इस JioDive VR की खूबियों और कीमत की जानकारी देते हैं.

फीचर्स

जिओ डाइव स्मार्टफोन पर आधारित हेडसेट है. इस डिवाइस को चलाने के लिए स्मार्टफोन की स्क्रीन का आकार 4.7 इंच से लेकर 6.7 इंच के बीच होना चाहिए. डिवाइस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर चलेगी. JioDive VR हेडसेट साइड माउंटेड सर्कुलर बिल के साथ आता है जो यूजर को वर्चुअल दुनिया से जोड़ता है. यह हेडसेट यूजर 100 इंच की स्क्रीन आकार का मजा देता है.

ये भी पढ़ें : मौका: Vivo के जबरदस्त फोन को खरीदने पर मिलेगा 20 हजार से ज्यादा का फायदा,तुरंत देखें डिटेल और बना लें अपना

JioDive VR
JioDive VR

मिलेगा 360 डिग्री का एंगल

इसको उपयोग करने के लिए जिओ 4G,Jio 2G,5G या जिओ फाइबर हाई स्पीड डाटा की आवश्यकता होगी. यह हेडसेट आईपीएल आदि को 360 डिग्री में देखने का अच्छा अनुभव देता है. इस हेडसेट से यूजर को अनेकों कैमरा के एंगल से स्टेडियम जैसा फील घर में ही आ जाएगा. यह डिवाइस एप्पल, वनप्लस,सैमसंग, रियलमी, शोआमी, विवो, पोको और नोकिया स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगी.

कीमत

JioDive VR हैंडसेट की कीमत की बात करें तो इसे 1299 रुपए में खरीदा जा सकता है. यह ब्लैक कलर में आता है इसे जियो की आधिकारिक वेबसाइट और जिओ मार्ट से यूजर खरीद सकते हैं. पेटीएम वॉलेट से इसे खरीदने पर ₹500 का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cars With 6 Airbags : 6 एयरबैग्स…जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं ये किफायती कारें, तुरंत पढ़ें डिटेल

0

Cars With 6 Airbags : आय दिन बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए ग्राहक गाड़ी खरीदने से पहले उसके सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं. यही वजह है कि मार्केट में सेफ्टी फीचर्स वाले कारों की डिमांड खूब बढ़ गई है. जिसे देखते हुए कंपनियां भी अब अपने वाहनों में अधिक सुरक्षित फीचर्स देने लगी हैं.

Cars With 6 Airbags
Cars With 6 Airbags

भारत सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर, 2023 से सभी कारों में कम से कम 6 एयरबैग देना अनिवार्य किया गया है. वैसे मार्केट में ऐसी कई कारें मौजूद हैं जिसमें 6 एयरबैग्स का विकल्प दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी सुरक्षा के लिहाज से किसी कार को खिरना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें 6 एयरबैग्स मौजूद हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से कम है.

Cars With 6 Airbags: हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ)

इंडियन मार्केट में हुंडई के गाड़ियों को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. बाजार में कंपनी की ऐसी कई गाड़ियां मौजूद हैं, जिसमें सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है. इसी में एक नाम हुंडई वेन्यू के टॉप-स्पेक SX (O) (Hyundai Venue SX (O) का भी शामिल है. यह कार 6 एयरबैग के साथ आती है. इसमें एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स देखने को मिलता है. इस कार की कीमत 12.35 लाख रुपये से 13.18 लाख रुपये के बीच तय की गई है.

Cars With 6 Airbags : मारुति सुजुकी बलेनो जीटा

भारतीय बाजार में मारुति की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. क्योंकि कम्पनी अपने गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स का खूब ध्यान रखती हैं. अगर आप भी किसी जबरदस्त फीचर्स वाली गाड़ी को खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए कम्पनी की बलेनो हैचबैक के जेटा वेरिएंट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स का विकल्प दिया गया है. वहीं, फीचर्स के तौर पर रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि मौजूद है. इसमें K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 90bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : Skoda Upcoming Cars: मार्केट में तहलका मचाने आ रही स्कोडा की नई कारें, धांसू इंजन के साथ फीचर्स लूट रहे सबका दिल

हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ)

अगर आप हुंडई के गाड़ियों के दीवाने हैं तो फिर आपके लिए हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ) बिलकुल परफेक्ट हो सकता है. इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 83bhp की पॉवर 114Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.61 लाख रुपये रखी गई है.

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस एस्टा

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के एस्टा वेरिएंट में 6 एयरबैग दिया गया है. इसमें वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वॉशर वाइपर, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, आइसोफिक्स माउंट्स और 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत 8.51 लाख रुपये रखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Skoda Upcoming Cars: मार्केट में तहलका मचाने आ रही स्कोडा की नई कारें, धांसू इंजन के साथ फीचर्स लूट रहे सबका दिल

0

Skoda Upcoming Cars: इन दिनों इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में गाड़ियों को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. बड़ी से लेकर छोटी कंपनियां इसमें डुबकी लगा रही हैं. इसी कड़ी में Skoda India भी अपनी दो बेहतरीन गाड़ियों को लॉन्च करने का फैसला किया है. जी हां! हाल ही में इन गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था.

Skoda Upcoming Cars
Skoda Upcoming Cars

आपकी जानकारी के लिए बता दें स्कोडा जल्द ही अपनी नई कार सुपर्ब (Superb) और कोडियाक (Kodiaq) को भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है. कम्पनी इसे जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ बाजार में उतरेगी. इतना ही नहीं, इसमें तगड़े पावर ट्रेन का भी इस्तेमाल किया जाने वाला है. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी है.

ये भी पढ़ें : Rugged G1: आज ही घर लाएं ये अनोखा ईवी स्कूटर, लुक इतना खतरनाक कि मुहल्ले वाले पूछेंगे कहां से लाए इसे

Skoda Upcoming Cars : इंजन

अगर बात करें इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी नई स्कोडा कार में तगड़े पॉवरट्रेन का इस्तेमाल करने वाली है. साथ ही स्कोडा नए सुपर्ब और कोडिएक मॉडल में एक से ज्यादा पावरट्रेन देखने को मिलेंगे, जिसकी पुष्टि स्वयं कम्पनी ने की है. इन कारों को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ बाजार में उतारा जाएगा.

मिलेंगे कमाल के फीचर्स

अगर बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी अपनी अपकमिंग गाड़ियों में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करने वाली है. फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज कंट्रोल, 10.25 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक इंडीकेटर लाइट्स, फुल एलईडी लाइट्स, सनरुफ, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी आदि देखने को मिलेंगे.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इन कारों के कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, किंतु, कुछ मीडिया एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसे 22 से 37लाख रुपए की कीमत कर पेश किया जायेगा. वहीं, इसके लॉन्च को लेकर भी जानकारी सामने नहीं है, बस कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया था.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maxima Max Pro Nitro की धांसू स्मार्टवॉच देश में लॉन्च,कम में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स,देखें डिटेल

0

Maxima Max Pro Nitro: प्रसिद्ध घरेलू स्मार्टवॉच कम्पनी Maxima ने नई स्मार्टवॉच Max Pro Nitro को देश में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट वॉच को कंपनी ने मैटेलिक डिजाइन और राउंड HD + डिस्पले के साथ बाजार में उतारा है. आइए आपको इस स्मार्टवॉच की फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

फीचर्स

स्मार्ट वॉच 600 नीटस ब्राइटनेस और Realtek के साथ आती है.स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पॉट मोड के साथ आती है. स्मार्ट वॉच में इनबिल्ट गेम भी कंपनी ने दिया है. वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे स्मार्ट वॉच को ip67 रेटिंग प्रदान की गई है. खास बात यह है कि इसे स्मार्ट वॉच को AI वॉइस असिस्टेंट का भी सपोर्ट हासिल है.

ये भी पढ़ें : मौका: Vivo के जबरदस्त फोन को खरीदने पर मिलेगा 20 हजार से ज्यादा का फायदा,तुरंत देखें डिटेल और बना लें अपना

Maxima Max Pro Nitro
Maxima Max Pro Nitro

रिमोट से होगी कंट्रोल

Maxima Max Pro Nitro में आपकी हेल्थ का ख्याल रखने के लिए हार्ट रेट मॉनिटर सहित SpO2 सेंसर और नींद ट्रैकिंग का फीचर दिया गया है. महिलाओं के लिए इस स्मार्ट वॉच में पीरियड ट्रैकर भी दिया गया है. स्मार्ट वॉच को रिमोट टीवी कंट्रोल किया जा सकता है और यूजर स्मार्ट वॉच में म्यूजिक को भी फोन से कंट्रोल कर सकते हैं.

कीमत और उपलब्धता

स्मार्ट वॉच को देश में रोज गोल्ड ब्लैक, स्पेस ब्लैक, और सिल्वर ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है. स्मार्ट वॉच के साथ सिलिकॉन स्ट्रैप भी यूजर को मिलेगा. स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो उसे 1499 रुपए में खरीदा जा सकता है. अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं तो वह स्मार्ट वॉच कम कीमत में आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

SSY Superhit Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना में बस इतने रूपए हर महीने करें जमा,मिलेगी 18 लाख की तगड़ी ब्याज,पढ़ें जानकारी

SSY: सुकन्या समृद्धि योजना सरकार की ऐसी स्कीम है जिस पर सरकार के द्वारा काफी शानदार ब्याज दिया जाता है. इस स्कीम में मिलने वाले अच्छी ब्याज की जो राशि मैच्योरिटी पर मिलती है वो एक ऐसी बड़ी राशि होती है जो बेटी के भविष्य के लिए बहुत काम आती है. कोई भी माता पिता अपने बच्ची के लिए इस योजना में कैसे नामांकन करा सकता है और उसे कितना ब्याज मिलता है. आज हम इसके बारे में पूरी डिटेल में बताते हैं

मिलेंगे इतने रूपए

अगर कोई व्यक्ति हर महीने सुकन्या समृद्धि योजना में 5 हजार रूपए महीना जमा करता है और 15 साल तक जमा करते रहता है तो 9 लाख रुपए के लगभग जमा करता है.उसके बाद 15 से 21 साल कोई भी पैसा निवेशक को जमा नहीं करना है.21 साल बाद निवेशक की मूल राशि 9 लाख के साथ उसकी ब्याज का 17,97,246 रुपए मिलता है यानी कुल 26,97,246 रूपए आपको मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Pan card नया बनवाना हो या डुप्लीकेट,नहीं पड़ेगी बाहर जाने की जरूरत,घर बैठे ऐसे चुटकियों में होगा सब काम

SSY
SSY

इतने रूपए करने होंगे निवेश

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के अभिभावक महीने में कम से कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा करवा सकता है. यह राशि खाताधारक को 15 साल तक जमा करनी जरूरी है.

मिलती है इतनी ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में एक निश्चित अवधि के बाद लगभग 8% की ब्याज के साथ वह पैसा वापस मिल जाता है. बता दें सरकार की सभी योजनाओं से सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना में ही दिया जाता है.

21 साल से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे

सुकन्या समृद्धि योजना में आपकी बेटी 18 या 21 साल की हो जाएगी तब आप इस योजना से अपना पैसा निकाल सकते हैं.हाल ही में सुकन्या समृद्धि योजना कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत खाते में गलत ब्‍याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है.

जुड़वां बेटियों का खुल सकता है खाता

योजना के तहत 2 बेट‍ियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता था, लेकिन तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं म‍िलता था. पर अब नए न‍ियम के तहत एक घर में एक बेटी के बाद यद‍ि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी यह खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rugged G1: आज ही घर लाएं ये अनोखा ईवी स्कूटर, लुक इतना खतरनाक कि मुहल्ले वाले पूछेंगे कहां से लाए इसे

0

Rugged G1: भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का बाजार बढ़ता और विकसित होता दिखाई पड़ रहा है. शुरुआती दिनों में सबसे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई. जिसके बाद अब इलेक्ट्रिक ई-बाइक की डिमांड में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनी आय दिन नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करते रहती हैं. इनमें उन फीचर्स और सुविधाओं पर खास ध्यान दिए जाते हैं, जो ग्राहकों के जरूरत के अनुरूप होते हैं.

Rugged G1
Rugged G1

आज हम आपको एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे विशेषकर दैनिक कार्यों के लिए तैयार किया गया है. हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे उसका नाम Rugged G1 है. इसका लुक इतना अनोखा है कि मुहल्ले वाले पूछने लगेंगे कि कहां से लेकर आए हो इसे?

सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 160KM

अगर बात करें Rugged G1 के लुक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह स्कूटर मोपेड की तरह दिखता है. हालांकि, यह अपने दमदार टायरों और हैंडलबार की वजह से भीड़ से थोड़ा हट कर दिखती है. और यही वजह है कि लोग इसे ज्यादा की संख्या में खरीदते हैं और रोजाना के कार्यों में इस्तेमाल करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह स्कूटर अपनी रेंज की वजह से सबसे ज्यादा फेमस है. बता दें, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 160 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. और खास बात यह है कि इसका वजन बहुत कम है, जिस वजह से इसे बच्चे, बुजुर्ग आसानी से चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Renault Kiger 2023 : ग्राहकों को दीवाने बनाने आ गई नई रेनो काइगर, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रहा बंपर ऑफर, तुरंत पढ़ें डिटेल

Rugged G1: बैटरी पैक

इसमें मौजूद बैटरी पैक की बात करें तो बता दें, कंपनी ने इसमें 1.9 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति होती है. यह सिटी ड्राइविंग और खराब सड़कों पर चलने के लिए एकदम परफेक्ट है, क्योंकि यह राइडिंग के समय काफी कंफर्ट प्रदान करता है. इसमें 1500 W की शक्ति वाली BLDC मोटर लगी है.

कितनी है इसकी कीमत

Rugged G1 की कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत में इसे 78,498 से 1,02,514 भारतीय रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है. यह दो अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है, साथ ही इसमें कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Realme के 108MP वाले इस स्मार्टफोन को बस ₹1749 में बना लें अपना,देखें ऑफर्स और फीचर्स

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन Realme 10 pro Plus को देश में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस फ़ोन में 108 MP का एडवांस कैमरा दिया है. इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन मेडियम रेंज में कर्व्ड डिस्प्ले देने वाला पहला फ़ोन भी हैं. Realme 10 Pro Plus फोन को तीन रंगों- हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू में उपलब्ध हैं.आइए आपको Realme 10 pro Plus के डिज़ाइन,स्पेसिफिकेशन और कीमत में के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro PlUS के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 120HZ और 240 HZ टच सैंपलिंग रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Realme10 Pro Plus me स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ 12 GB का RAM और 258 GB तक की इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं.

Realme pro Plus
Realme 10 pro Plus

कैमरा

Realme 10 Pro Plus के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरे सपोर्ट है, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 MP का है. फोन में दूसरा लेंस 8 MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 MP का मोनोक्रोम है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही Realme 10 Pro Plus में 5000mAh की बैटरी और 67 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

ये भी पढ़ें- Smartwatches Gifts For Mothers: मां को दें ये नायाब तोहफा, दिल जीत लेंगी ये लाजबाव स्मार्टवॉच, पढ़ें पूरी डिटेल

कीमत और ऑफर्स

Realme 10 Pro Plus 5G 256 वेरिएंट की कीमत ₹28999 है लेकिन फिलहाल 1 हजार की छूट के बाद इसे ₹27999 में बेचा जा रहा है.वहीं SBI कार्ड से फोन को खरीदने पर 10 प्रतिशत की डिस्काउंट मिलेगा. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन को अगर ईएमआई पर खरीदा जाता है तो 10 फीसद का डिस्काउंट और मिलेगा. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से 5% का कैशबैक भी इसमें मिलेगा.वहीं एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो अगर आपका फोन सही कंडीशन में है उस पर ₹26250 का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Solar Electric Car: धूप से धूआंधार चलती है ये कार, लोगों का दिल जीत रहे हैं इसके पावरफुल फीचर्स, जानें डिटेल

0

Solar Electric Car: आज के समय में अधिकतर लोग ईवी वाहनों को खरीदने की तरफ रुझान दिखा रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है अगले साल इससे भी एक कदम आगे एक सोलर कार बनाने की प्लानिंग चल रही है. खबर है कि पुने में स्थित ईवी स्टार्टअप Vayve मोबिलिटी इस पर काम कर रही है. कहा गया ये स्टार्टअप इसे अगले साल भारतीय बाजार में पेश करेगा. इतना ही नहीं 2024 के मध्य तक इस स्टार्टअप ने इसकी डिलीवरी भी शुरू करने की बात कही है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

ये हो सकते हैं फीचर्स

Solar Electric Car
image- google

ईवी स्टार्टअप Vayve मोबिलिटी जो कार पेश करने की बात कर रहा है. उसका नाम Vayve ईवा है. जो सोलर एनर्जी के दम पर चलेगी. इसको आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है. इसकी सिटिंग क्षमता 2.5 यानि दो एडल्ट और एक बच्चा आसानी से इसमें सफर कर सकता है. Vayve ईवा में 150 वॉट रेटेड रुफ सोलर पैनल का एक बंच देखने को मिलेगा. ये कार प्रति दिन 10 से 12 किमी तक चलने में सक्षम होगी. इसे एक बार की चार्जिंग में तकरीबन 250 किमी तक चलाया जा सकेगा. साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, 150 वॉट के ये सोलर पैनल्स 3,000 किमी की ड्राइविंग को कंट्रीब्यूट कर सकते हैं. साथ ही इसमें हाउस होल्ड चार्जर भी देखने को मिलता है. जिसके जरिए इसे चार्ज कर सकते हैं. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में चार घंटे तक का वक्त लग जाता है.

डिजाइन में कैसी है ये कार

Solar Electric Car
image- google

इसके अलावा इसमें कॉम्पैक्ट साइज का फुटफ्रिंट जिसमें कि दो एडल्ट और एक बच्चा आसानी के साथ बैठ सकता है. डिजाइन के लिहाज से देखें को इसको बिल्कुल डिपरेंट तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें एरो कवर व्हील्स और एलईडी लाइटबार का फीचर दिया गया है. साथ में इसमें सिक्योरिटी के लिहाज से एक एयरबैग जो सिर्फ ड्राइवर सीट के लिए मिलता है. ये सोलर कार मोनोकॉक चेसिस तकनीक पर आधारित होने वाली है. इसमें IP68 सर्टिफाइड पावरट्रेन मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Hero passion x pro: हीरो की ये दमदार बाइक मिडिल क्लास के लिए है एकदम पर्फेक्ट,जानें कीमत और फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

इसकी उपलब्धता कंपनी के अनुसार 2024 के मिड में हो जाएगी. जबकि इसकी कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है तो देखने वाली बात होगी ये सोलर कार लोगों को लुभाने में कितनी सफल होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hero passion x pro: हीरो की ये दमदार बाइक मिडिल क्लास के लिए है एकदम पर्फेक्ट,जानें कीमत और फीचर्स

0

Hero passion x pro: अगर आप कम दाम में टू व्हीलर सेगमेंट में कोई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ पहुंचे है. इस लेख में हम आपको एक बेहतरीन बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जो कम कीमत में तो आती ही है, साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी ऑफर किए जाते हैं. इस बाइक का नाम सबसे अधिक सेल होने वाली बाइक्स में भी आता है तो चलिए देर न करते हुए जान लेते हैं इसकी डिटेल में पूरी जानकारी.

Hero passion x pro के फीचर्स

Hero passion x pro
image- google

इस बाइक में कंपनी की तरफ से 109.15 सीसी का इंजन ऑफर किया जाता है. सिंगल सिलेंडर वाले इंजन की क्षमता 9.5 पीएस की शक्ति और 9 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करने की है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है. इसमें फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का सेट दिया जाता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के अनुसार 86 किमी प्रति लीटर का औसतन माइलेज दे देती है. इसमें एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, न्यूट्रल टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इससे बाइक 5 सेकंड में खुद ही बंद हो जाती है. दोबारा क्लच दबाने पर स्टार्ट हो जाती है. ये फीचर ट्रैफिक के दौरान बेहद काम का साबित होता है. इससे हमारी पेट्रोल भी फालतू में जाया नहीं होती है.

बाइक के अन्य फीचर्स भी हैं कमाल

Hero passion x pro
image- google

इस बाइक के अन्य फीचर्स की तरफ ध्यान दें तो बाइक का ऊंचाई 1113 मिमी,लंबाई 2036 मिमी,चौड़ाई 715 मिमी ड्रम के साथ जबकि डिस्क के साथ में 739 मिमी चौड़ाई है. इसमें 1270 मिमी का व्हील बेस और 180 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस मिल जाता है. इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक प्रदान किया गया है. इसमें XSENS सेंसर भी दिया गया है. कलर वेरिएंट के तौर पर देखें तो इसमें टेक्नो ब्लू, ग्लेज़ ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, हैवी ग्रे मेटेलिक और मून येलो मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- Zelio Eeva Electric Scooter: बहुत कम कीमत में मिल रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,रेंज और माइलेज में भी नहीं कोई तोड़,जानें डिटेल

कीमत

इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम 73,808 रुपये है. जबकि ऑन रोड़ ये 88,111 रुपये से लेकर 91,785 तक पड़ जाती है. वहीं डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमतें 76,808 एक्सशोरूम और ऑन रोड़ 91,467 से लेकर 95,685 तक चली जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें