Home Blog Page 720

Electronic Stability Control: जबरदस्त फीचर्स के साथ आती हैं ये सस्ती गाड़ियां, ESC से हैं लैस

0

Electronic Stability Control: आज के समय में देश की सड़कों पर खूब कारें चल रही हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से कार खरीदना बहुत जरूरी होता है. गाड़ियों में कुछ ऐसे फीचर्स आज कल दिए जाते हैं. जिनके सहारे हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जो 10 लाख रुपये से कम की कीमत पर पेश की जाती हैं. इनमें सिक्योरिटी के लिहाज से अनेकों फीचर्स दिए जाते हैं.

Renault Kwid

Renault Kwid को इस लिस्ट में पहले स्थान पर जगह मिली है. इसमें 10 के नीचे आने वाली कार में ESC दिया जाता है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस तकनीक, हिल स्टार्ट असिस्ट, TCS यानि ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, TPMS टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी टूल किट मिलस जाती है. कार की शुरूआती कीमत 4.70 लाख से शुरू होती है. इसे 6.33 लाख तक टॉप वेरिएंट में लिया जा सकता है.

Maruti Swift

Maruti Swift
Maruti Swift (Google)

मारुति की चुनिंदा हैचबैक गाड़ियों में से एक स्विफ्ट में मानक रूप से ESC प्रदान किया जाता है. इसमें सेफ्टी के रूप में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस तकनीक, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इस कार को पेश किया जाता है. इसमें रियर साइड में पार्किंग सेंसर भी दिए जाते हैं. बता दें बीते दिनों कंपनी ने सभी कारों को स्टैंडर्ड लुक देने की बात भी कही थी. इस कार की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.98 लाख रुपये तक चले जाती है.

Nissan Magnite

ये गाड़ी भी ESC से लैस है. इसमें सेफ्टी के लिहाज से हिल-स्टार्ट असिस्ट सिस्टम और TPMS टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स प्रदान किए गए हैं. बात दें Nissan Magnite और Renault Kiger के सभी वेरिएंट में अब ESC मानक रूप से दी जा रही है. इसकी कीमत की बात करें तो 6 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर 10.94 लाख तक जाती है.

ये भी पढ़ें : Gyan ki Baat: हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमपीवी गाड़ियों में क्या होता है अंतर, धुरंधर भी खा जाते हैं चकमा, जानें

जानें क्या है ESC

अभी आपने एक शब्द ESC (Electronic Stability Control) पढ़ा होगा. इसका मतबल इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल होता है. जो सुरक्षा के लिहाज से अहम भूमिका निभाता है. इस फीचर की वजह से स्पीड में चल रही गाड़ी को रोक सकते हैं. यह स्वचालित रूप से कार के पहियों को ब्रेक लगाकर रोकता है. इसका इस्तेमाल किसी भी आपातकाल में किया जाता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पोस्ट ऑफिस की KVP स्कीम मचा रही धमाल,कम समय में लोगों के पैसे को कर रही दोगुना,जानें खूबियां

KVP: अगर आपको कम समय में अपने पैसे को दोगुना करना है तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है. इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है उसके साथ साथ आपको गारंटी के साथ दोगुना रिफंड भी मिलता है. आइए आपको पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं.

किसान विकास पत्र में मिलता है इतना ब्याज

अभी तक किसान विकास पत्र पर सरकार की तरफ से ब्याज की दर 7.2 प्रतिशत थी. लेकिन हाल ही में 0.70 प्रतिशत की दर से ब्याज बढ़ाया गया है. यानी अब किसान विकास पत्र स्क्रीन पर निवेशक को 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान होगा.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में बड़ी गिरावट,जल्दी करें खरीददारी,जानें आज का ताजा भाव

KVP
Crorepati Tips

1 खाते में 3 लोग हो सकते हैं शामिल

किसान विकास पत्र में कोई भी व्यक्ति अपना खाता पोस्ट ऑफिस में जाकर आराम से खुलवा सकता है. अगर कोई नाबालिग (10 वर्ष से कम उम्र) है तो वह अपने माता-पिता के संरक्षण में इस खाते को खुलवा सकता है. जैसे ही उसकी आयु 10 वर्ष की होगी यह स्कीम उसके नाम हो जाएगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत एक और है कि इस योजना में संयुक्त खाते के रूप में 3 लोग एक साथ शामिल हो सकते हैं. इसमें एक और सबसे खास सहूलियत निवेशक को ये दी गई है कि वह अपने किसान विकास पत्र को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम भी ट्रांसफर कर सकता है.

चक्रवृद्धि ब्याज का मिलेगा फायदा

किसान विकास पत्र एक छोटी बचत योजना है जिसके अंदर निवेशक को चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है. इस स्कीम में निवेशक 1 हजार रुपए से निवेश कर सकता है और इसमें कितने भी रुपए अधिकतम डाल सकता है. पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र स्कीम खाता खोलने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, और किसान विकास पत्र का आवेदन फॉर्म साथ लेकर अपना खाता खुलवा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Canon ने पॉकेट में आने वाला बेहद कम वजन का सस्ता कैमरा किया लॉन्च,ब्लॉगर की आ जाएगी मौज,देखें डिटेल

0

Canon: अगर आप ब्लॉगिंग करने के शौकीन हैं और आप ऐसा कैमरा खरीदना चाहते हैं जो की बेहतरीन वीडियो क्वालिटी का हो तो आपके लिए कैनन ने एक शानदार कैमरा लॉन्च कर दिया है.जी हां कैनन ने Canon Powershot V10 vlogging Camera पेश किया है. जिसे ग्राहक जून से खरीद सकते हैं. इस कैमरे को यूजर आसानी से अपनी जेब में भी रख सकता है.

फीचर्स

Canon Powershot V10 vlogging Camera में 1 इंच टाइप सेंसर दिया गया है जिसमें 19 Mm के बराबर f 2.8 लैंस दिया गया है. जब यूजर तस्वीरों को खींचेगा तो यह 15. 1 मेगापिक्सल पर काम करेगा और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 13 मेगापिक्सल की क्वालिटी देगा. कैमरा 30fps तक 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

Canon Powershot V10 vlogging Camera
Canon Powershot V10 vlogging Camera

नहीं आएगी बाहर की आवाज

नॉइस कैंसिलेशन के लिए और हाई क्वालिटी के ऑडियो शूट करने के लिए इसमें बिल्ड इन लार्ज डायमीटर 3 एलिमेंट माइक्रोफोन दिया गया है. कैनन का कैमरा ऑटोफोकस फेस ट्रैकिंग,मूवी डिजिटल इमेज स्टेबलाइजर,स्पेसिफिक, ऑटोफोकस फीचर के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- Nokia C22: सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ नोकिया का ये धांसू फोन, एंड्रॉयड 13 के साथ हर तरफ है बोलबाला, जानें क्या है खास

यूट्यूब और फेसबुक पर सीधे होगी लाइव स्ट्रीमिंग

इस कैमरे में मूवी ऑटो एनडी फिल्टर, 14 तरह के एस्पेक्ट रेशियो मार्कर और 14 कलर के फिल्टर दिए गए हैं. कैमरे में एक खास बात और है कि Powershot V10 कनेक्ट एप के द्वारा इससे यूजर यूट्यूब और फेसबुक पर सीधे लाइव स्ट्रीमिंग कर सकता है. कैमरे में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर पोर्टेबल वेब कैमरा के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं.

कीमत

Canon Powershot V10 vlogging की कीमत की बात करें तो उसे 39995 रूपए की कीमत में बाजार में पेश किया गया है.इस कैमरे का वजन 211 ग्राम है कम वजन की वजह से इसे आसानी से ब्लॉगर अपने साथ ले जा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gyan ki Baat: हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमपीवी गाड़ियों में क्या होता है अंतर, धुरंधर भी खा जाते हैं चकमा, जानें

0

Gyan ki Baat: गाड़ियां तो हर कोई चलाता है लेकिन अधिकतर लोगों को गाड़ियों जुड़ी कुछ चीजें नहीं पता होती हैं और पता होती हैं तो वह हमेशा कन्फ्यूजन में ही रहते हैं. इन्हीं एक गाड़ियों का सेगमेंट न समझ पाना भी है. बहुत लोगों को नहीं पता होता कि वह किस सेगमेंट की गाड़ी में सफर कर रहे हैं. आज के इस लेख में हम आपको हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमपीवी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. इस लेख को पढ़कर आप कभी इसमें चकमा नहीं खाएंगे.

हैचबैक गाड़ियां क्या होती हैं

Gyan ki Baat
Hachback Cars

वैसे तो इंडियन मार्केट में अनेकों सेगमेंट की गाड़ियों को पसंद किया जाता है लेकिन हैचबैक गाड़ियों का क्रेज आज भी हम भारतीयों के ऊपर चढ़ा हुआ है. हैचबैक सेगमेंट की गाड़िया उन्हें कहते हैं. जिनमें चार डोर होते हैं,इनके डोर सामने की तरफ ओपन होते हैं. ये साइज में सबसे छोटी भी होती हैं. इनकी ऊंचाई सेडान कारों के मुकाबले थोड़ी ऊंची होती है. हैचबैक गाड़ियों के तौर पर आप स्विफ्ट, रेनो क्विड और ऑल्टो 800 का उदाहरण ले सकते हैं. बता दें कुछ प्रीमियम कारों में दो डोर होते हैं लेकिन वह भी हैचबैक सेगमेंट का हिस्सा होती हैं. मिनी कूपर एस 3 डोर को उदाहरण के तौर पर ले सकते हैं.

क्या होती हैं सेडान गाड़ियां

Gyan ki Baat
Sedan Cars

इस तरह की गाड़ियों में भी चार डोर होते हैं लेकिन हैचबैक की अपेक्षा ये अधिक लंबी होती हैं और इनकी ऊंचाई भी हल्की सी कम होती है. इन्हें सैलून के नाम से भी जाना जाता है. इनमें सामान रखने के लिए बूट-स्पेस ठीक मिल जाता है. ऐसी कारों को तीन हिस्सों में वर्गीकृत किया जाता है. जिनमें पहले हिस्से को इंजन,दूसरे हिस्से को पैसेंजर और तीसरे हिस्से को कार्गो नाम दिया गया है. समझने के लिए आप होंडा अमेज, मारुति सियाज और अमेज को ले सकते हैं. बता दें सेडान कारों में भी कई कैटेगरी होती हैं.

ये होती हैं एसयूवी गाड़ियां

इस तरह की गाड़ियों के बारे में लगभग सभी जानते हैं. एसयूवी को स्पोर्ट युटिलिटी व्हीकल कहते हैं. इनका साइज हैचबैक और सेडान कारों की अपेक्षा अधिक होता है. साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस भी उनके मुकाबले ज्यादा मिलता है. उदाहरण के तौर पर बोलोरो, महिंद्रा स्कॉर्पियो, एंडेवर और फॉर्च्यूनर को शामिल कर सकते हैं.

मल्टी पर्पज व्हीकल

इस तरह की गाड़ियों को सवारियों और लगेज के हिसाब से तैयार किया जाता है. इनमें 7 से 8 लोगों के लिए बैठने का स्पेस होता है. साथ ही सामान रखने के लिए भी अच्छा-खासा स्पेस मिलता है. अर्टिगा और महिंद्रा मराजो MUV (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल) के उदाहरण हैं.

क्रॉसओवर कार क्या है

Gyan ki Baat
Crossover Cars

क्रॉसओवर कारों को आप हैचबैक और एसयूवी गाड़ियों का मध्य रूप मान सकते हैं. इनमें हैचबैक और एसयूवी गाड़ियों की लगभग सारी खासियतें मिल जाती हैं. इन्हें सॉफ्ट राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया जाता है. मारुति सुजकी S-Cross इसका उदाहरण है.

ये भी पढ़ें : Y16ZR Doxou : यामाहा के इस फैमिली स्कूटर ने लॉन्च होते ही लूट लिया सबका दिल, शानदार फीचर्स और लुक से दे रहा सबको मात

कन्वर्टिबल

convertible cars
convertible cars

कन्वर्टिबल कार आम कारों के मुकाबले काफी मंहगी कीमत पर आती हैं. इनमें सनरूफ बंद करने और खोलने के साथ ही कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं. जो अन्य कारों में नहीं मिलते हैं. इन कारों को कैब्रियोलेट और रोडस्टर के नाम से भी जानते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TRAI की रिपोर्ट में खुलासा,Voda-Idea का 20 लाख ग्राहकों ने छोड़ा साथ,Jio-Airtel की लगी लॉटरी

0

TRAI: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की नई रिपोर्ट ने वोडाफोन आइडिया पर ग्राहकों के कम होते विश्वास का खुलासा कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया को फरवरी 2023 में 20 लाख यूजर कनेक्शन का घाटा हुआ है यानी इतने लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया कनेक्शन को छोड़ दिया है.चलिए आपको विस्तार से बताते हैं ट्राई की रिपोर्ट के बारे में.

TRAI
Jio Recharge Plan

Reliance jio के साथ जुड़े इतने ग्राहक

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक आइडिया और वोडाफोन को जहां इतना बड़ा ग्राहकों का घाटा हुआ है.वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. फरवरी महीने में रिलायंस जिओ के साथ 10 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. जिसके बाद नए ग्राहकों की संख्या बढ़कर 42.71 करोड़ हो गई है. अभी तक रिलायंस जिओ के साथ कुल 40. 61 करोड ग्राहक थे. बता दें रिलायंस जिओ टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी सेवा प्रदाता कंपनी बनी हुई है.

Airtel
mage credit (google)

Airtel के साथ जुड़े इतने ग्राहक

वहीं भारती एयरटेल के साथ 9.82 लाख नए सब्सक्राइबर और जुड़े हैं,जिसके बाद भारती एयरटेल के कुल सब्सक्राइबर की संख्या 36.98 करोड़ हो गई है. वहीं दूसरी ओर वायरलेस कनेक्शन वाले सब्सक्राइबर की संख्या देश में तेजी से घट रही है. जनवरी 2023 में वायरलेस कनेक्शन वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या 114.3 करोड़ थी.जो फरवरी 2023 में 114.1 ही रह गई है.

देश में इतनी पहुंची ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या

देश में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ट्राई के अनुसार देश में ब्रॉडबैंड नंबर लेने वालों की संख्या 83 करोड़ से ज्यादा हो गई है. इसमें प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी की बात करें तो जिओ के पास सबसे ज्यादा ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर हैं. इस समय जिओ के पास 43.5 करोड़,एयरटेल के पास 23.9 करोड़, वोडा-आइडिया के पास 12.3 करोड़ यूजर,बीएसएनएल के पास 2.4 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

देखने में छोटे हैं ये Cooling Neckfan, लेकिन ठंडक में करते हैं बड़ा धमाका, जानें डिटेल

0

Cooling Neckfan: गर्मियों के सीजन में कड़ाके धूप हर किसी का जीवन दुभर कर देती है. खासतौर से जब हमें किसी काम से घर से बाहर जाना पड़ता है तो ये मुश्किल और भी बड़ी हो जाती है लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए कूलिंग नेकफैन का सहारा ले सकते हैं. ये नेकफैन कुछ ही मिनटों में आपको कूल कर देते हैं तो चलिए आपको बताते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

AMACOOL Cooling Neckfan

Cooling Neckfan
Cooling Neckfan

इस छोटू से नेकफैन को आप कहीं भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 6 एडजस्टेबल स्पीड फैन दिए गए हैं. इसमें एडवांस तकनीक के साथ ब्रशलेस मोटर मिल जाती है. इसको एक बार की चार्जिंग में 16 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 2600mah की रिचार्जेबल बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है.इसे आप लैपटॉप, पावरबैंक से भी चला सकते हैं. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 4,016 रुपये है हालांकि ऑफर्स में इस पर छुट ली जा सकती है.

GaIATOP Neckfan

Cooling Neckfan
Cooling Neckfan

इस कूलिंग फैन में 3 स्पीड 48 आउटलेट दिए गए हैं. इसमें रिचार्जेबल बैटरी प्रदान की गई है. जिसे एक बार की चार्जिंग में करीब 8-10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कहीं ट्रैवल करते वक्त बढ़िया कूलिंग देता है. इसे आप कंपनी की साइट और ऐमेजॉन से 1,799 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Nokia C22: सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ नोकिया का ये धांसू फोन, एंड्रॉयड 13 के साथ हर तरफ है बोलबाला, जानें क्या है खास

NeckFan with 2600mah

Cooling Neckfan
Cooling Neckfan

इस कूलिंग फैन को AMACOOL के द्वारा ऑफर किया जा रहा है. इसमें 6-स्पीड फैन मिलते हैं जो कि कूलिंग के लिहाज से एकदम बढ़िया काम करते हैं. इसकी 2600mah की बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद आप 16 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे. इसको चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का वक्त लगता है. इसकी कीमत 3,336 रुपये है. इस पर फिलहाल 59 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nokia C22: सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ नोकिया का ये धांसू फोन, एंड्रॉयड 13 के साथ हर तरफ है बोलबाला, जानें क्या है खास

0

Nokia C22: नोकिया की तरफ से बजट सेगमेंट में फिट होने वाला फोन Nokia C22 इंडिया में पेश कर दिया गया है. इस फोन को कुछ महीने पहले ग्लोबली लॉन्च किया था. अब इसकी इंडिया में एंट्री के साथ ही यूजर्स इस फोन के बारे में बेसब्री से जानना चाह रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.

Nokia C22 के स्पेसिफिकेशंस

Nokia C22 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. जो 720×1600 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. हैंडसेट ऑक्टा कोर Unisoc SC9863A SoC चिपसेट से संचालित है. इसमें एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया गया है. ये पॉलीकेयरबोनेट यूनिबॉडी और स्ट्रॉग मेटल फ्रेम के सात आता है साथ ही डिस्प्ले ग्लास की सिक्योरिटी और पानी से बचने के लिए IP52 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है.

स्टोरेज और कलर ऑप्शन

Nokia C22
Nokia C22

इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. इसमें 2GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है. कलर्स के तौर पर इसे चारकोल, पर्पल और सेंड कलर में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसके 2GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये जबकि 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  Cheapest Solar Fan:बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म,बेहद कम दाम में आने वाला ये सोलर फैन मचा रहा धमाल

कैमरा और बैटरी

कैमरा के लिए इसमें रियर में डुअल पैनल दिया गया है. जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान किया गया है. रियर मॉड्यूल में एलईडी फ्लैशलाइट भी प्रदान की गई है. फोन की बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया कि इसे सिंगल चार्जिंग में 2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cheapest Solar Fan:बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म,बेहद कम दाम में आने वाला ये सोलर फैन मचा रहा धमाल

0

Cheapest Solar Fan: देश में भीषण गर्मी पढ़नी शुरू हो चुकी है.ऐसे में लोगों द्वारा गर्मी से राहत देने वाली चीजों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. इन चीजों में से एक होता है पंखा, जिसका इस्तेमाल दिन-रात किया जाता है और इसलिए बिजली का मीटर भी आगे आगे भागता है.आपका बिजली का खर्चा जीरो हो जाए, इसके लिए आज हम आपको ऐसे सोलर पंखे के बारे में बताने वाले हैं.जो कम दाम में आएगा और धूप से फटाफट चार्ज होगा.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू इस अनोखे पंखे के बारे में.

Solar Fan
image Credit(Google)

Lovely Senchi Solar Fan

ये सोलर फैन वजन में बेहद हल्का है. इसके अंदर 3 ब्लड दिए गए हैं जो कि अच्छी हवा फेंकते हैं. इसको कहीं भी आसानी से लाया ले जाया सकता है. क्योंकि इसका वजन मात्र 3.4 किलोग्राम है. फैन के अंदर इस फैन को 50W से लेकर 80W सोलर पैनल के साथ चलाया जा सकता है. इसे सोलर बैटरी से भी जोड़ा जा सकता है. यह सोलर सेल डीसी बिजली से भी चल सकता है.

कीमत

इस सोलर सेलिंग की कीमत की बात करें तो उसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 1449 रूपए में खरीदा जा सकता है. कंपनी द्वारा इस फैन पर भी 1 साल की वारंटी दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Nokia C22: सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ नोकिया का ये धांसू फोन, एंड्रॉयड 13 के साथ हर तरफ है बोलबाला, जानें क्या है खास

Cheapest Solar Fan
Cheapest Solar Fan

Sun King Portable Solar Fan

सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला यह सोलर सेल आपके लिए बहुत शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इस फैन का उपयोग आप अपने घर ऑफिस,पढ़ाई के दौरान आराम से कर सकते हैं. इसके अंदर 5100 mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 18 घंटे तक चल सकती है. यह पंखा इतना हल्का है कि इसे कहीं भी आसानी से लाया और ले जा सकता है. इस फैन के साथ 20W का सोलर पैनल दिया गया है जिसके माध्यम से बैटरी चार्ज होती है. सबसे खास बात यह है कि पंखे के अंदर इंडिकेटर की सुविधा है जो बताती है कि आप की बैटरी कितनी चार्ज है,जिससे आप उसे आसानी से चार्ज कर सकें.

कीमत

सोलर पंखे की कीमत की बात करें तो इसे अमेजॉन से 7199 रूपए में खरीदा जा सकता है. अगर आप पूरे पैसे जमा नहीं कर सकते तो आप 344 रूपए की EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं.कंपनी इस सोलर पंखे की 2 साल तक की वारंटी भी दे रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Benefits of dark mode in mobile: डार्क मोड़ में फोन इस्तेमाल करना है फायदेमंद,लेकिन इन शर्तों के साथ, तुरंत पढ़ें डिटेल

0

Benefits of dark mode in mobile: अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने मोबाइल में डार्क मोड के बारे में जरूर सुना होगा और हो सकता है आप इस्तेमाल भी करते हो लेकिन क्या आपको है असल में इसके क्या फायदे होते हैं. अगर जबाव है नहीं तो चलिए आपको डार्क मोड के बारे में सबकुछ डिटेल में बता देते हैं.

ये हैं Dark mode के फायदे

देखा जाए तो अधिकतर लोग इस थीम का भरपूर इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये सिर्फ थीम नहीं है. इसके कई सारे फायदे हैं. जिन्हें हम नहीं जानते हैं.

बैटरी की कम खपत

Benefits of dark mode in mobile
Benefits of dark mode in mobile

आज के समय में बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट भले ही देखने को मिलता है लेकिन बैटरी के जल्दी खत्म होने की प्रोब्लम यूजर्स का खूब माथा खराब करती है क्यूंकि जो डिस्प्ले आज के समय आ रही हैं. उनके लिए ही बहुत बैटरी चाहिए होती है. ऐसे में आप डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस प्रोब्लम से निजाद पा सकते हैं. ये मोड ऑन करने के बाद फोन की डिस्प्ले काली हो जाती है. जिसके कारण फोन कम बैटरी की खपत कम करता है.

आंखों पर नहीं पड़ता अधिक जोर

Benefits of dark mode in mobile
Benefits of dark mode in mobile

कुछ यूजर्स ऐसे होते हैं जिन्हें काम की वजह से या अन्य कारणों से कई घंटे फोन की स्क्रीन पर बिताने पड़ते हैं. जिसके कारण उनकी आंखों पर जोर पड़ता है. आँखे थक जाती है. ऐसे में डार्क मोड पर काम करना उन लोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है. इस मोड के साथ आप रात में भी कम्फर्टेबली फोन चला सकते हैं

चीजें दिखती हैं स्पष्ट

आम थीम के मुकाबले आप डार्क थीम पर करते वक्त थोड़ा सहज महसूस करते हैं. साथ ही ये दिखने काफी अच्छा लगता है. इसके कारण फॉन्ट का साइज भी बढ़िया दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- Google Pixel 7a vs 6a: जानें दोनों में किसका है रुतबा, कौन पड़ता है एक दूसरे पर भारी

ऐसे कर सकते हैं डार्क मोड ऑन

  • फोन की सेटिंग में जाएं
  • डिस्प्ले ऑप्शन खोजें और क्लिक करें.
  • डार्क मोड के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल कर दें.

इसे बंद करने के लिए भी आप इसी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोशिश करनी चाहिए कि फोन को डार्क मोड में रात में यूज करें, दिन में आम थीम पर ही फोन इस्तेमाल करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Muskmelon icecream: झुलसती गर्मी से छूटकारा दिलाएगा खरबूजे की आइसक्रीम, पढ़ें इसकी लाजवाब रेसिपी

Muskmelon icecream: खरबूजा एक ऐसा फल है, जो गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने का काम करता है. इसमें मौजूद विटामिन ए और बीटा कैरोटीन आंखों की रौशनी के लिए फायदेमंद होता है.

डायबिटीज रोगियों के लिए भी खरबूजे का सेवन लाभकारी होता है, इसमें पाए जाने वाले तत्व शुगर लेवल को कंट्रोल में रहता है, कोलेस्ट्रॉल की समस्या दूर होती है. खरबूजे में मौजूद विटामिन सी रोगों और संक्रमणों से लड़ने के लिए मजूबती प्रदान करता है. वहीं खरबूजा पेट की समस्या के लिए भी फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें:Mango kulukki sharbat: गर्मी को मात देगी ये केरल की मशहूर फेमस कुलुक्की शरबत, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Muskmelon icecream)

1/2 छोटा साइज़ खरबूजा कद्दूकस किया

1 किलो फुल फैट दूध

350 ग्राम चीनी

1/4 चमच हरी इलाइची पाउडर

1 चमच काजू पाउडर

1 चमच रूहफ्जा शरबत

बनाने की विधि

स्टेप 1

सबसे पहले हम एक पैन लेगे और उसमे दूध डालकर गैस पर मध्यम आच पर रखेंगे.

स्टेप 2

अब लगातार हिलाते हुए दूध के 1/3 रहने तक उबाल लेगे जब दूध 1/3 रह जाएगा तब हम इसमें तरबूज का गुदा को डालकर और 5 मिनट उबाल लेगे हिलाते हुए अब इसमें चीनी, इलाइची पाउडर, रूहफ्जा शरबत, काजू पाउडर भी डाल लेगे और अच्छे से मिक्स करेगे और कुछ मिनट पका लेगे अब गैस को बंद कर देगे और इसको ठण्डा होने देंगे.

स्टेप 3

जब यह ठण्डा हो जाएगा तब हम इस बट्टर को आइसक्रीम मोल्ड में फिल कर देगे और फ्रिज में 6 घंटे सेट होने के लिए रख देगे 6 घंटे बाद आइसक्रीम मोल्ड को निकाल लेगे अब खाने के लिए तैयार है स्वादिष्ट हेअलथी आइसक्रीम.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें