Cucumber toner: खीरे के टोनर के इस्तेमाल से ब्रेकआउट को रोकने में मदद मिल सकती है.आपकी स्किन पर खीरे के रस का नियमित उपयोग अतिरिक्त तेल को भी कंट्रोल कर सकता है. यह आपकी स्किन का सही पीएच स्तर पर बनाए रखने में मददगार है जो स्किन पर बैक्टीरिया के विकास को रोकता है.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में और इसके जबरदस्त फायदे के बारे में –
आवश्यक सामग्री (Cucumber toner)
शकरकंद- 2 पीस
अंडे- 2
चने का आटा- 2 चम्मच
वेजिटेबल ऑयल- 2 चम्मच
मैदा- 1/2 कटोरी
बनाने की विधि
शकरकंद से केक बनाने के लिए सबसे आप 2 शंकरकंद लें और उन्हें फॉयल में लपेट कर ओवन या माइक्रोवेव में करीब 30 मिनट तक भून लें.
शकरकंद अच्छे से भुन जाने के बाद आप फॉइल के अलग करे और अब शकरकंद के छिलके को छील लें.इसके बाद एक बर्तन में शकरकंद को मैश कर लें.
अब एक अलग बर्तन में अंडे फोड़ कर डालें और उसमें सूजी के साथ-साथ चीनी मिलाएं. अब इन सभी चीजों को आपस में बेंल्डर की मदद से ब्लेंड कर लें.
इसके बाद मिश्रण में वेजिटेबल ऑयल डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.इसके बाद आप अलग बर्तन में मैदा ले और उसमें बेकिंग पाउडर मिलाएं. अब इन सभी चीजों को अंडे के साथ मिक्स करें.इसके मैश किया हुआ स्वीट पोटेटो इस मिश्रण में डालें और ब्लेंडर की मदद से ब्लेड करें.
आप चाहें तो इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं.आखिर में इस केक को थोड़ी देर ओवन या माइक्रोवेव में पकने दें.केक सेट हो जाने के बाद इस कट करें और एंजॉय करें. आप चाहें तो केक के ऊपर चॉकलेट सॉस से सजावट कर सकते हैं.
Google Pixel 7a vs 6a: गूगल पिक्सेल 7 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था हालांकि, 10 मई को कंपनी ने इस फोन को Google I/O 2023 इवेंट में पेश किया. इसके अलावा भी कई सारे गैजेट्स इस इवेंट में पेश किए गए. ऐसे में हाल में लॉन्च हुए पिक्सेल 7a vs 6a का तुलना खूब की जा रही है. हम आपको आज बताने वाले आपके लिए वाकई कौन सा फोन बेस्ट है. इस लेख में हम फोन की सारी बुनियादी जरूरतों के ऊपर बात करेंगे.
डिस्प्ले
Google Pixel 7a
Google Pixel 7a में 6.1 इंच की ओलेड डिस्प्ले जो कि 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 जबकि रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल मिलता है. वहीं 6a में भी सेम डिस्प्ले मिलती है बाकी के फीचर्स भी सेम हैं.
ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर
Google Pixel 7a vs 6a
ऑपरेटिंग सिस्टम के लिहाज से भी इनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है. ये दोनों ही हैंडसेट्स एंड्रॉइड 13 पर संचालित हैं. वहीं प्रोसेसर देखें तो पिक्सेल 6a में ऑक्टा कोर गूगल टेंसर 5(NM) चिपसेट दिया गया है. वहीं Pixel 7a में Google Tensor G2 (5 nm) का सपोर्ट दिया गया है.
स्टोरेज ऑप्शन
Google Pixel 7a vs 6a
पिक्सेल 6a में इकलौता वेरिएंट 6GB RAM/128GB उपलब्ध है. वहीं Pixel 7a 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया गया है. पिक्सेल 7ए में सी, चारकोल और स्नो कलर ऑप्शन जबकि 6ए में चाल्क, चारकोल और सेज मिलता है.
कैमरा
Google Pixel 7a में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ आता है, साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. वहीं पिक्सेल 6a में 12.2 प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. फ्रंट की बात करें Pixel 7a 13 मेगापिक्सल का और Pixel 6a में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी
Google Pixel 7a में 4,300mAh की बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. ये बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Pixel 6a में 4410 MAh की बैटरी दी गई है. ये 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसे 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं.
Google Pixel 7a की कीमत 43,999 रुपये 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं Pixel 6a को 128 जीबी स्टोरेज के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Portable juice blender: गर्मियों के मौसम में खुद को कूल रखने के लिए जूस एक विकल्प साबित होता है लेकिन हर जगह जूस उपलब्ध नहीं होता है. ऐसे में हम दिक्कत में आ जाते हैं हालांकि, आज के बाद आप किसी मुश्किल में नहीं आने वाले हैं क्यूंकि आज हम आपको Portable juice blender के बारे में बताने वाले हैं. इन्हें कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अच्छी बात है कि ये बहुत कॉम्पैक्ट साइज में आते हैं. इन्हें आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं. इनमें आपको रिचार्जेबल बैटरी प्रदान की जाती है.
JENICO WORLD Electric Juicer Portable
Portable juice blender
ये जूस ब्लैंडर बोतल के साइज में पेश किया जाता है. इसको कैरी बैग में आप आसानी से रख सकते हैं. इसमें एक रिचार्जेबल बैटरी मिलती है. एक बार की चार्जिंग में 12 कप तक जूस इससे बनाया जा सकता है. इसकी कीमत मात्र 699 रुपये है.
SUPERSTUD Electric Juicer 6 USB Bottle Blender
Portable juice blender
इस ब्लैंडर में जूस बनाने के साथ ही मिक्सिंग और ब्लैंडिंग की भी सहुलियत मिल जाती है. इस रिचार्जेबल जूसर ब्लैंडर को आसानी से कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको यूजर्स के द्वारा बढ़िया रेटिंग प्रदान की गई है. इसकी कीमत 899 रुपये है. इसे ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.
BlendLife Ultra 600ML Portable Waterproof Blender
इस जूसर का साइज बोतल के बराबर है. इसे कहीं भी इस्तेमाल करके जूस बनाया जा सकता है. इसमें 230 वॉट की बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. इसमें पल्स मोड फीचर भी मिल जाता है. साथ ही ये वॉटरप्रूफ है, पानी पड़ने पर कोई दिक्कत नहीं होती है. इस चार्ज करने के बाद आप कई ग्लास जूस बना सकते हैं. इसकी कीमत 3299 रुपये है.
इसे ग्राहकों के द्वारा टॉप रेटिंग प्रदान की गई है. इसके जरिए जूस बनाया जा सकता है साथ बर्फ के टुकड़े करने में भी ये कारगर साबित होता है. इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इसका साइज 500 मिलीलीटर है. इसकी कीमत 2799 रुपये है.
Railways Big News: अमृतसर से सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस और अमृतसर बनमनमखी एक्सप्रेस के द्वारा यात्रा करने वालों के लिए आज झटका लगा है.भारतीय रेलवे (Indian Railways) मुरादाबाद डिवीजन में बंथरा रेल सेक्शन पर काम चलने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक हो गया है. जिसकी वजह से यह ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आइए संबंध में आपको विस्तार से बताते हैं.
अमृतसर से जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
जानकारी के अनुसार गोल्डन सिटी अमृतसर से सप्ताह में 3 दिन चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12204) और अमृतसर बनमनमखी एक्सप्रेस ( गाड़ी संख्या 14618 ) 13 और 14 मई रद्द रहेंगी.
भारतीय रेलवे की सूचना के मुताबिक इसी प्रकार 14 मई को अमृतसर से आने वाली सहरसा अमृतसर गरीब रथ (गाड़ी संख्या 12203) रद्द रहेगी.जबकि बनमनखी – अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या (14617) 13 से 16 मई तक रद्द रहेगी.
रक्सौल स्टेशन से हैदराबाद के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार 13 मई से 30 मई तक दरभंगा समस्तीपुर बरौनी कि रास्ते हैदराबाद सिकंदराबाद और रक्सौल के बीच 3 टिप्स समर स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. इस ट्रेन को चलाने के बाद यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और आसानी से उन्हें बर्थ उपलब्ध हो जाएगा जिससे वह आरामदायक यात्रा कर पाएंगे.
यह होगा शेड्यूल
हैदराबाद रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 07051 मई 13,20,27 शनिवार को हैदराबाद से खुलकर सोमवार को 13.60 बजे पर रक्सौल पहुंच जाएगी. उसके बाद गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन मई 16,23,30 23:30 मंगलवार को रक्सौल 8:30 बजे खुलकर गुरुवार को 4:50 पर सिकंदराबाद पहुंच जाएगी.
Oneplus mobile Gifts for mothers: आज के इस लेख में हम आपके लिए बेहतरीन वन प्लस के स्मार्टफोन लेकर आए हैं. इन्हें आप अपनी मां को किसी भी खुशी के मौके पर तोहफे के रूप में दे सकते हैं. ये बजट में फिट होने वाले फोन सारे बुनियादी फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं. बैटरी से लेकर कैमरा क्वालिटी तक इनमें बढ़िया मिल जाती है.
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
इस फोन को वन प्लस के द्वारा मिड सेगमेंट में पेश किया जाता है. हैंडसेट स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है. जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5000 MAh की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. ये बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरे के लिहाज से इसमें रियर ट्रिरल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 64 MP + 2 MP + 2MP है. फोन में 16MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसकी कीमत 18,990 रुपये है. इसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
ये फोन नॉर्ड सीरीज का ही स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है,जबकि ऑफर्स के साथ इसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें 2.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले जो कि 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. ये फोन स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 108 मेगापिक्सल का रियर में कैमरा साथ ही दो सेंसर और दिए गए हैं. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान किया गया है. बैटरी इसमें 5000 MAh की आती है साथ में मिलती है Super VOOC Charging. चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
ये नॉर्ड सीरीज सेगमेंट का चर्चित फोन है. इसमें MediaTek Dimensity 900 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. 6Gb रैम और 128Gb स्टोरेज के साथ आने वाला ये फोन 4500 MAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरा के लिहाज से इसमें 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए 16MP लेंस दिया गया है. इसकी कीमत 18,999 रुपये है हालांकि इस पर ऑफर्स वगैरा लगाकर कम कीमत में आप खरीद सकते हैं.
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी UleFone ने बेहद कम दाम में 50 मेगापिक्सल की कैमरे के साथ अपना नया स्मार्टफोन UleFone Note 16 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने रग्ड स्माटफोन के रूप में पेश किया है. आइए आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.
स्पेसिफिकेशन
UleFone Note 16 Pro में अगर डिस्प्ले की बात करें तो 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. रैम को ग्राहक एक्सपेंशन फीचर के द्वारा बढ़ा भी सकते हैं. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
UleFone Note 16 Pro
पानी से भी नहीं बिगड़ेगा कुछ
स्मार्टफोन एंड्राइड 13 OS पर आउट ऑफ द बॉक्स काम करता है. स्मार्टफोन को ip68 रेटिंग दी गई है. दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 30 मिनट तक 1. 5 मीटर तक के गहरे पानी में सेफ रहेगा.
अगर स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जिसके साथ Samsung ISOCELL JN1 सेंसर दिया है. UleFone Note 16 Pro की बैटरी की बात करें तो उसमें कंपनी ने 4400 mAh की बैटरी है.
कीमत
UleFone Note 16 Pro स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 139.99 डॉलर (करीब 11,500 रूपए रखी है. इसे UleFone की वेबसाइड से खरीदा जा सकता है.
Y16ZR Doxou : भारतीय मार्केट में शायद ही कोई व्यक्ति यामाहा के गाड़ियों को नहीं जानता होगा. मौजूदा समय में कंपनी की कई बाइक और स्कूटर घरेलू बाजार के मौजूद है, जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में यामाहा ने अपना नया फैमिली स्कूटर Y16ZR Doxou लॉन्च कर दिया है.
Yamaha Y16ZR Doxou
जी हां कंपनी ने इस स्कूटर को बहुत ही कंफर्ट के साथ डिजाइन किया है, जो राइडर को राइडिंग के दौरान अच्छा फील करवाएगी. ऐसे में अगर आप भी किसी शानदार स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि, इसमें आपको शानदार फीचर्स के साथ साथ जबरदस्त इंजन भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं, यह स्कूटर अपनी कातिलाना लुक से हर कोई को मात देगी. ऐसे में चलिए इस स्कूटर के बारे में और डिटेल जानते हैं.
बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 155 cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 17.7 bhp की पावर और 14.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. खास बात यह है कि यह स्कूटर खराब रास्तों पर पर चलने में सक्षम है.
Y16ZR Doxou : फीचर्स
अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें कमाल के फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें बड़े अलॉय व्हील के साथ हैंडलबार काउल, सेंट्रल-सेट DRL और स्प्लिट LED हेडलाइट मौजूद है. इसमें टेल-अप पोस्चर और स्कूप्ड सिंगल सीट के साथ शार्प साइड भी मौजूद है. इसके फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो यात्री को सफर के दौरान सुरक्षा प्रदान करता है.
मलेशियाई बाजार में लॉन्च हुई यह स्कूटर
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने Y16ZR Doxou को मलेशियाई बाजार में लॉन्च किया है. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा. हालंकि, कंपनी ने इसको लेकर अभी तक कुछ कहा नहीं है. शुरुआती समय में इस स्कॉटर की सिर्फ 5000 यूनिट सेल की जायेगी.
Toyota Urban Cruiser Icon : टोयटा अपनी महंगी एसयूवी और एमयूवी गाड़ियों के लिए देशभर के मशहूर है. कम्पनी लगातार अपनी शानदार गाड़ियों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कम्पनी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में धांसू कार को लॉन्च करने वाली है. बता दें इस अपकमिंग कार को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. जी हां दरअसल हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Urban Cruiser Icon है, जिससे कंपनी ने हाल ही में पर्दा उठाया है.
Toyota Urban Cruiser Icon
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दें, कम्पनी इस कार को सबसे पहले इंडोनेशिया के मार्केट में पेश करेगी. जिसके बाद इसे इंडिया और साउथ अफ्रीका के बाजारों में भी देखा जायेगा. ऐसे में अगर आपका भी दिल कार पर आ गया है तो आपको इसके लिए कुछ दिन का इंतजार करना पड़ेगा.
बता दें, जब तक इस कार के नाम से पर्दा नहीं हटाया गया था तब तक इसे D03B कोडनेम से जाना जाता था लेकिन अब इसे अर्बन क्रूजर आईकॉन का नाम दिया गया है. कंपनी ने इस कार को DNGA प्लेटफॉर्म पर पर तैयार किया है. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर अवांजा और रेज एसयूवी को बनाया जा चुका है, जो मौजूदा समय में इंडोनेशिया सहित अन्य एशियाई देशों में धमाल मचा रही है.
Toyota Urban Cruiser Icon : कीमत और फीचर्स
बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करने वाली है, जो ग्राहकों का दिल आसानी से जीत लेगी. हालंकि, इसको लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वहीं, कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस एसयूवी को 11 लाख से 18 लाख रुपये के बीच के पेश किया जायेगा.
Toyota Urban Cruiser Icon : इन कारों को देगी मात
लॉन्च होने के बाद यह कार अपनी धांसू अंदाज से टाटा नेक्सॉन, ह्युंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ब्रेजा और ह्युंडई वैन्यू के पैरों तले जमीन जिला देगी. वहीं, यह कार हाइब्रिड तकनीक के साथ और बिना टोयोटा के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी. बता दें टोयोटा का असली मकसद भारतीय बाजार में अपनी शेयर को बढ़ाना है.
Hero Vida V1 : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड को देखते हुए नई से लेकर पुरानी कंपनियां लगातार नई गाड़ियों को पेश कर रही है. इसी बीच इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन Hero Vidaने एक कीर्तिमान हासिल कर लिया है. जी हां दरअसल हीरो मोबिलिटी ब्रांड ‘वीडा’ ने अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन, वीडा वी1 के जरिए लगातार 24 घंटे चलकर सबसे अधिक दूरी तय करने वाली स्कूटर के लिस्ट में शुमार हो गई है. ऐसे में चलिए कंपनी के इस स्कूटर की उपलब्धि के बारे में डिटेल से जानते हैं.
Vida V1 Plus (Image-Google)
आपकी जानकारी के लिए बता दें, जयपुर स्थित हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नॉलॉजी (सीआईटी) में कंपनी की एक टीम द्वारा ‘द ग्रेटेस्ट डिस्टेंस ऑन एन इलेक्ट्रिक स्कूटर इन 24 आर्स का रिले बनाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगातार 1780 किलोमीटर (1106.04 मील) चलाया गया. जिसके बाद विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है. बता दें, ये रिकॉर्ड वीडा वी1 स्कूटर ने 20 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2023 के बीच हासिल किया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद कंपनी ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने यह नया रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही यह भी कहा कि आप सभी को मालूम चल ही गया होगा कि हमने कितनी गहनता से इस स्कूटर पर परीक्षण किया है. वहीं, मैं इस उपलब्धि का असली श्रेय जयपुर और जर्मनी की R&D टीम को देता हूं.
कैसी है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
हाल ही में इंडियन मार्केट में हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया था, जिसके बाद से ही ग्राहक इस स्कूटर को काफी पसंद कर रहे हैं. क्योंकि यह स्कूटर शानदार लुक के साथ साथ पावरफुल इंजन के साथ भी आती है. इतना ही नहीं इसमें कमाल का फीचर्स भी मौजूद है. वहीं, कम्पनी ने इसे दो वेरिएंट्स – Vida V1 Plus और Vida V1 Pro में पेश किया है. जिसकी टॉप स्पीड 80kmph है. वहीं, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक की सफर तय करने में सक्षम है.
Hero Vida V1 : कितनी है इसकी कीमत
बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 1.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है. साथ ही कम्पनी 100 से अधिक शहरों में अपना पोर्टफोलियों का विस्तार करने में लगी है.
Royal Enfield Hunter 350 vs Bullet 350 : इन दिनों घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों का बोलबाला है. ग्राहक कंपनी की गाड़ी पर भर भर कर प्यार लूटा रहे हैं, क्योंकि ये सभी गाडियां बेहतर लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है. जिसमें एक नाम Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) का भी शामिल है. बता दें, यह बाइक कम्पनी की एक खास पेशकश है जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. और कमाल की बात यह है कि बाइक न केवल धांसू इंजन के लिए बल्कि, अपने जबरदस्त फीचर्स के लिए भी मार्केट में धमाल मचा रही है. वहीं, इसकी चाल भी काफी स्मूथ है, जो राइडर को राइडिंग के समय कंफर्ट प्रदान करती है.
Royal Enfield
वहीं, दूसरी ओर सड़कों की बादशाह बुलेट 350 का नाम शामिल है. आपको बता दें भारत में शायद ही कोई इंसान होगा जिसे रॉयल एनफील्ड के बुलेट बाइक पर बैठना या इसे चलाना पसंद नहीं होगा है. जी हां बुलेट 350 कंपनी की शानदार गाड़ियों में से एक है, जिसकी अब तक लाखों यूनिट्स बिक चुकी है. वहीं, अब कंपनी इसे अब नए अवतार में पेश करने वाली है, जो शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से लैस होगी. ऐसे में अगर आप इन दोनों बाइक्स को लेकर कन्फ्यूजन हो रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस लेख में Royal Enfield Hunter 350 vs Bullet 350 बाइक्स के बीच के अंतर का अंतर बताएंगे. साथ ही जानेंगे कि कौन सी बाइक ज्यादा पावरफुल है.
Royal Enfield Hunter 350 vs Bullet 350 : इंजन
बुलेट 350 में 349cc एयर और ऑइल कूल्ड SOHC इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं बुलेट का मौजूदा मॉडल 346cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो 19hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि नई बाइक में पहले की तरह ही 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है. जबकि, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 50.4 ps पावर और 27 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में मौजूद फीचर्स के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 17-इंच के व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मौजूद है. वहीं, नई बुलेट में स्टाइलिश हैंडलबार, राउंड मिरर, सिंगल सीट, पीशूटर एग्जॉस्ट और ट्यूबलर ग्रैब रेल में नयापन होगा. इसके अलावा यह क्रोम फिनिश वाले गोल हैलोजन हेडलाइट और टेललैंप, हैलोजन टर्न सिग्नल्स जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है. साथ ही सेफ्टी के लिए नई बुलेट में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जायेंगे. ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS आदि देखने को मिलेगा.
कितनी होगी इसकी कीमत
बात करें इसकी कीमतबके बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल (1.51 लाख रुपए) की तुलना में अधिक होगी. वहीं, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत कि बात करें तो बता दें यह बाइक 149900 रुपए की कीमत में आती है. ऐसे में अगर यह आपके ऊपर है कि आपको कौन सी बाइक लेनी है क्योंकि ये दोनों बाइक अपने अपने जगह पर काफी फेमस और पसंद किए जाने वाले बाइक है. वहीं, इन दोनों का लुक भी काफी शानदार है.