Home Blog Page 719

Bridal Mehndi Designs : दुलहन अपने हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेंहदी डिजाइंस, पति देखते ही हो जायेगा खुश

Bridal Mehndi Designs : शादियों का सीजन स्टार्ट हो गया है, ऐसे में दुल्हन से लेकर दोस्त, रिश्तेदार सभी हाथ पर भर भर कर मेंहदी रचवाते हैं. लेकिन इन सभी में दुल्हन का मेंहदी सबसे खास होता है. क्योंकि हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी में हाथों पर मेंहदी के खूबसूरत और ट्रेंडी डिजाइन लगवाएं ताकि हर कोई का ध्यान उसकी मेंहदी पर टिका हो.

ऐसे में आज के इस खबर में हम आपके लिए ब्राइडल मेंहदी की कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन लेकर आएं हैं, जिसको लगाने के बाद घर वाले छोड़ पति भी आपका तारीफ करते नहीं थकेगा. चलिए देखते हैं मेंहदी के कुछ न्यू डिजाइन और कलेक्शन.

Bridal Mehndi Designs : बैक हैंड मेंहदी डिजाइन

किसी भी शादी, पार्टी में महिलाएं कितना भी सज संवर लें, जब तक वह अपने हाथों में मेहंदी नहीं लगाती है तब तक उनकी खूबसूरती खिल कर सामने नहीं आती है. ऐसे में आप अपने हाथों पर इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. यकीन मानिए हर कोई बात बार आपके हाथ को ही देखता रहेगा.

ये भी पढ़ें : Mother’s Day 2023 : मदर्स डे पर अपनी मां को टेस्ट कराएं आम से बना ये स्पेशल डिश, खाकर करेंगी सिर्फ तारीफ

भरा हाथ मेंहदी डिजाइंस

वर्तमान में मेंहदी की एक से बढ़कर एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिलता है, जो दुल्हन के हाथों की रौनक बढ़ा देती है. ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो आप इस खूबसूरत डिसाइंस को ट्राई कर सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hairstyle For Mother’s: मां की सिंपल चोटी और जूड़े से थक गए हैं आप,तो ट्राई करें मिनटों में बनने वाली इस हेयर स्टाइल को

Hairstyle For Mother’s:अगर आप चाहती हैं कि आपकी मम्मी अगली बार कहीं जाए तो अपनी सिंपल चोटी में या जूड़े में थोड़ा ट्विस्ट दें, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें. तो चलिए फिर आपको ऐसी सिंपल हेयर स्टाइल बताएं जो एकदम क्विक भी होगी और शादी-पार्टी जैसे फंक्शन में एथनिक पर खूब चलेगी.

मां के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल (Hairstyle For Mother’s)

सिंपल लूज ब्रेड

अगर आप किसी समरोह में जा रही हैं तो यह हेयर स्टाइल बना सकती हैं. साड़ी के साथ इस तरह की सिंपल लूज ब्रेड बहुत सुंदर लगेगी और इसे बनाना भी बहुत आसान है.

ये भी पढ़ें:Whatsapp new update: व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का हर तरफ है बोलबाला, यूज करते ही कहेंगे वाह!

ऐसे करें स्टाइल

इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को पहले अच्छी तरह से सुलझा लें और आप जैसी पार्टिंग चाहें वैसे कर सकती हैं. आप चाहें तो बालों को बिना पार्टिंग के भी बना सकती हैं.

अगर आप मांग निकाल रही हैं, तो पूरी मांग निकालने की बजाय मांग को बीच तक ही सीमित रखें.अब दोनों तरफ से एक-एक सेक्शन को बाहर निकाल लें.

इसके बाद एक-एक कर इन सेक्शन को हेयरलाइन से ट्विस्ट करें और पीछे हेयर पिन से सेट करें.फिर अपने बालों को ढीले-ढीले गूंथते हुए चुटिया बना लें और रबड़ बैंड से सेक्योर करें.

पीछे जहां आप दो सेक्शन को ब्रेड के साथ मिलाया हो वहां पर बड़ी हेयर क्लिप या अन्य एक्सेसरीज लगाएं. आप चाहें तो बालों में गजरा भी पिन कर सकती हैं.

लो बन विद पफ

यह हेयर स्टाइल आपको कॉम्प्लेकेटेड लगे, लेकिन इसे बनने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. यह साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगेगा और आप इसे बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में भी सफल होंगी.

ऐसे करें स्टाइल

सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और फिर आगे से बालों पीछे की तरफ एक छोटा सेक्शन अलग करें.

इस सेक्शन को रिवर्स कॉम्ब से पीछे की ओर कॉम्ब करें और फिर ऊपर से एक बार नॉर्मल कॉम्बिंग करें.अब इस सेक्शन को सिर के पीछे हेयर पिन से सेट कर लें.

इसके बाद सारे बालों को लेकर एक पोनीटेल बना लें और फिर पोनी को दो हिस्सों में बांट लें.अब एक-एककर इन्हें गूंथ लें और फिर पहले एक को ट्विस्ट करते हुए जूड़ा बनाएं और फिर दूसरे को पहले जूड़े पर लपेटते हुए पिन से सेट करें.

आखिर में हेयर एक्सेसरीज या गजरे से बालों को सजालें और ऊपर से हेयर स्प्रे करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mother’s Day 2023 : मदर्स डे पर अपनी मां को टेस्ट कराएं आम से बना ये स्पेशल डिश, खाकर करेंगी सिर्फ तारीफ

Mother’s Day 2023: मदर्स डे के सेलिब्रेशन में अब चंद दिन ही बचे हैं. जिस वजह से बच्चों में एक अलग ही रौनक दिखाई पड़ रहा है. वे अपनी मां को स्पेशल फील कराने, सरप्राइज़ देने के लिए जोरो शोरो से तैयारी कर रहे हैं. इस वर्ष मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा. ऐसे में क्यों न आप अपनी मां को कुछ डिफरेंट तरीके से सरप्राइज दें? जी हां आप अपनी मां को कुछ स्पेशल डिश बनाकर भी उन्हें अच्छा फील करवा सकते हैं.

Mother’s Day 2023
mango rice

गर्मी है तो भला आम से अच्छा क्या ही हो सकता है? वैसे भी लोगों को आम खाना बहुत पसंद है, ऐसे में आप उन्हें आम से बने मैंगो राइस ट्राई करवा सकते हैं. यकीन मानिए इसका टेस्ट इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद इंसान अंगुलियों को चाटते रह जाता है. तो चलिए बिना देर किए इसे बनाने के बारे की रेसिपी जानते हैं

Mother’s Day 2023 : आवश्यक सामग्री

अन्य सामग्री

पानी – प्रयोग अनुसार
तेल – प्रयोग अनुसार
¼ छोटा चमच्च – हल्दी पाउडर
1 टहनी – कढ़ी पत्ता
1 – सुखी लाल मिर्च
1 छोटा चमच्च – राइ
नमक – स्वाद अनुसार
½ छोटा चमच्च – उरद दाल
½ छोटा चमच्च – चना दाल
1-1/2 – कप चावल

ये भी पढ़ें : Kitchen gift for Mom : इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये किचन का सामान, देखते ही हो जाएंगी खुश

पेस्ट के लिए सामग्री

½ – कप नारियल , कस ले
1-1/2 – कप कच्चा आम , छीलकर काट ले
2 – सुखी लाल मिर्च
1 – छोटा चमच्च तिल (सफ़ेद)
¼ – कप मूंगफली
2 – बड़े चमच्च गुड़

बनाने की विधि

  • घर पर मैंगो राइस बनाने के लिए सबसे पहले चावल को 30 मिनट पहले पानी में भीगों दें.
  • इसके बाद चावल को प्रेशर कुकर में डालकर उसे अच्छी तरह पका लें, फिर चावल को एक प्लेट में ठंडा होने के लिए डाल दें.
  • अब आप कच्चा आम का छिलका छीलकर काट लें, इसके बाद एक ब्लेनेडर में आम, सुखी लाल मिर्च, हरी मरीच, तिल, आधी मूंगफली, ½ कप नारियल, गुड़ डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
  • इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गरम कर उसमें मूंगफली डालकर अच्छी तरह भुने. अब इसमें राइ, उरद दाल और चना दाल डाले.
  • अब इसमें कढ़ी पत्ता, सुखी लाल मिर्च डालकर 1 मिनट तक पका लें. इसके बाद इसमें हींग, हल्दी पाउडर डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका लें.
  • सभी चीज पक जाने के बाद इसमें आम नारियल का पेस्ट, नमक डाले और 3 से 4 मिनट तक पकने दे.
  • अंत में इसमें पका चावल डाले और अच्छी तरह से मिला ले. आपका टेस्टी मैंगो राइस बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kitchen gift for Mom : इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये किचन का सामान, देखते ही हो जाएंगी खुश

Kitchen gift for Mom : इस साल पूरे देश में मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बच्चे महीनों से इंतजार करते रहते हैं. क्योंकि, इस व्यस्त भरी लाइफ में समय नहीं हो पाने के कारण बच्चे अपनी मां को समय नहीं दे पाते हैं, इसलिए वो इस दिन को धूम धूम से सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस मातृ दिवस पर अपनी मां के लिए कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं, तो आप उन्हें किचन में इस्तेमाल होने वाले कुछ अच्छा समान गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए वह देखते ही खुश हो जायेंगी.

Kitchen gift for Mom
Kitchen gift for Mom

kitchen gift for Mom : टी इन्फ़्यूज़र

हम सभी इस बात को भली भांति जानते हैं कि लोगों को चाय पीना कितना पसंद होता है. ऐसे में उसका बर्तन का खूबसूरत होना भी जरूरी है. इसलिए इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को टी इन्फ़्यूज़र गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं, अगर आपकी मां डाइट पर हैं तो आप उन्हें हर्बल टीज़ भी दे सकते हैं. यह बहुत ही कलर ऑप्शन के साथ आता है, ऐसे में आप अपने हिसाब से इसे पसंद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Summer Vacation Destination : गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को कराएं इन जगहों की सैर, मन हो जायेगा खुश

ब्लेंडर या जूसर

यह एक ऐसा गिफ़्ट है, जो शायद की किसी को पसंद न आए. क्योंकि सुबह-सुबह ताज़ा-ताज़ा जूस हर कोई पीना पसंद करता है. इसके अलावा जूसर या ब्लेंडर से सूप और स्मूदी ब्लेंड करना भी बेहद आसान हो जाता है. ऐसे में आप अपनी मां को ये खूबसूरत तोहफा गिफ्ट कर सकते हैं.

सैंडविच या वैफ़ल मेकर

ब्रेकफ़ास्ट और मिड-डे स्नैक के लिए सैंडविच और वैफ़ल से बढ़िया नाश्ता भला और क्या हो सकता है. खास बात यह है कि इसका एक से अधिक प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में आप अपनी मां को ये नायब तोहफा गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उन्हें स्नैक बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. साथ ही वे आप सभी को कर भी लजीज और तरह तरह का पकवान बनाकर खिलाएंगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TVS Raider 125 Vs Honda Shine 125 में कौन है किस पर भारी, जानें यहां

0

TVS Raider 125 Vs Honda Shine 125 : इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अगर सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक की बात आती है तो इसमें दो बाइक का नाम सबसे पहले आता है. जी हां दरअसल ग्राहक दैनिक कार्यों के लिए 100cc या 125cc के बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं और यही वजह है कि कंपनी लगातार इन बाइक्स को नए नए अवतार में पेश करते रहती है. अगर आप भी 125cc सेगमेंट में किसी अच्छे बाइक की तलाश में हैं जो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस ऑफर कर रही हो, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.

TVS Raider 125 Vs Honda Shine 125
Honda Shine 125

आज हम आपको ऐसी दो बाइक के बारे में बताएंगे जो अब तक की बेस्ट माइलेज और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक रही है. हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम TVS Raider 125 vs Honda Shine 125 है. यह दोनों बाइक एक दूसरे को फीचर्स, माइलेज, इंजन आदि में जोरदार टक्कर देते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन सी बाइक किस पर भारी है.

TVS Raider 125 Vs Honda Shine 125 : इंजन

बात करें इन दोनों बाइक्स के इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, TVS Rider 125 में 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा है. वहीं, होंडा शाइन 125 में 124cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.74 बीएचपी पॉवर और 11 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसका इंजन भी 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है.

ये भी पढ़ें : Y16ZR Doxou : यामाहा के इस फैमिली स्कूटर ने लॉन्च होते ही लूट लिया सबका दिल, शानदार फीचर्स और लुक से दे रहा सबको मात

TVS Raider 125 Vs Honda Shine 125 : फीचर्स

TVS Raider 125 में कंपनी ने कमाल के फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, शाइन 125 में एक शार्प स्टाइलिंग, LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिस्टेंस टू एम्पटी फीचर, एलॉय व्हील्स आदि देखने को मिलता है. यह बाइक कॉलेज, ऑफिस जाने वालों के लिए बिलकुल परफेक्ट है.

कीमत और माइलेज

अगर बात करें Honda Shine 125 की कीमत के बारे में तो बता दें होंडा शाइन 125 की एक्स-शोरूम कीमत 78,687 रुपये से शुरू होकर 84,187 रुपये तक जाती है. जबकि, TVS Rider 125 को ₹86,803 – 1 लाख रूपए की कीमत पर पेश किया गया है. वहीं, यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 68km की दूरी तय करने में सक्षम है, तो होंडा शाइन 125 एक लीटर पेट्रोल में 64kmpl का माइलेज ऑफर करती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम दाम में Samsung के 6000mAh की बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स वाले इन फोन का नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल

0

अगर आप सैमसंग (Samsung) का ऐसा फोन खरीदने के तलाश में हैं जिसकी बैटरी क्षमता तगड़ी हो और उसके दाम भी कम हो. तो आपके लिए आज हम सैमसंग के 2 स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 5G और Samsung Galaxy M14 5G की बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

samsung
samsung galaxy m13 5g

Galaxy M13 5G

फीचर्स

Galaxy M13 5G में 6.5 इंच का एचडी+ रेजॉलूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले दिया है. साथ ही 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो अन्य सेंसर मिलते है वहीं सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 64GB की स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक एक्सपेंड कर सकते है. फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो दिनभर चलने में सक्षम है.

कीमत

Galaxy M13 5G की कीमत की बात करें तो इसे 9,699 में खरीदा जा सकता है.स्मार्टफोन को सैमसंग इंडिया स्टोर और अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है.

Galaxy M14 5G
image credit(Google)

Galaxy M14 5G

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M14 5G में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो वाटर ड्राॅप नोंच के साथ आता है. Galaxy M14 5G में Exynos 1330 प्रोसेसर और Mali G68 जीपीयू दिया गया है.

रैम और स्टोरेज

Galaxy M14 5G में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए है. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें- Canon ने पॉकेट में आने वाला बेहद कम वजन का सस्ता कैमरा किया लॉन्च,ब्लॉगर की आ जाएगी मौज,देखें डिटेल

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस मिलता है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

कीमत

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M14 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक ₹13990 रूपए है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक ₹14990 में ले सकते हैं. बैंक ऑफर के साथ ये फोन इस कीमत में मिल सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Chocolate Peanut Smoothie: गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं ठंडा-ठंडा चॉकलेट ऐण्ड पीनट बटर स्मूदी, पढ़ें रेसिपी

Chocolate Peanut smoothie:ब्रेकाफस्‍ट में चॉकलेट एंड पीनट बटर स्‍मूदी एक बेहद अच्‍छा ऑप्‍शन है.ऐसे में अगर आपक बच्चा भी चॉकलेट लवर्स है, तो आप उनके लिए चॉकलेट से डिश तैयार कर खिला सकती हैं.

हम आपको बताने जा रहे है चॉकलेट से बनने वाली खास ड्रिंक, जिसका नाम है चॉकलेट एण्ड पीनट बटर स्मूदी. जो बच्चों को बेहद पसंद आएगी. तो आइए जानते हैं किस तरह घर पर आप बच्चों के लिए ये स्पेशल ड्रिंक तैयार कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Mother’s Day Food Recipes : मां को बेहद स्पेशल फील कराएंगे ये लजीज व्यंजन, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Chocolate Peanut Smoothie)

दो बड़े चम्मच चॉकलेट निंबस ले

पीनट बटर दो बड़े चम्मच बड़े चम्मच से आधा चम्मच कोको पाउडर

आधा कर दही तीन कप बादाम

दूध दो छिले हुए केले अल्सि के बीज और शहद सजाने के लिए लें

बनाने की विधि

चॉकलेट एंड पीनट बटर स्‍मूदी बनाने को सबसे पहले आप केलों के गोल टुकड़े काटें और एक ब्लेन्डर जार में डालें.

साथ ही चॉकलेट निब्स, अल्सि के बीज, पीनट बटर, कोको पाउडर, दो चम्मच शहद, दही और बादाम दूध को अच्छी तरह से ब्लेन्ड कर लें.

इसके बाद चार अलग-अलग ग्लास लेकर उनके रिम को शहद से ढकें और उनपर कुछ अल्सि के बीज चिपकाएं.

फिर बनाया हुआ स्मूदी उनमें डालों और बच्चों को ठंडा-ठंडा परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गर्दा उड़ाने आ रही है iQoo Neo 8 Series, बैटरी और स्टोरेज ने सबकी उड़ा रखी है रातों की नींद, पढ़ें डिटेल

0

iQoo Neo 8 Series: iQoo की Neo 8 Series की लंबे समय से चर्चा हो रही है. अब कंपनी की तरफ से इस चर्चा को थोड़ा सा मसाला और मिल गया है. हाल ही में कंपनी की तरफ इस सीरीज के लॉन्च की तारीखों का खुलासा कर दिया गया है. इस सीरीज को पहले कंपनी पहले चीनी मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है. बता दें ये सीरीज 23 मई को पेश की जानी है हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है तो चलिए जान लेते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस क्या हो सकते हैं.

iQoo Neo 8 Series

iQoo Neo 8 Series
image credit google

कंपनी की तरफ दी गई जानकारी में बताया गया कि इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स पेश किए जाएंगे. जिसमें पहला iQoo Neo 8 वनेला मॉडल और दूसरा होगा iQoo Neo 8 Pro मॉडल. इस सीरीज को कंपनी कई अपग्रेड के साथ पेश करने वाली है. यह सीरीज प्रो मॉनीकर फीचर के साथ आएगी. हाल ही में जो वीडियो चर्चा में आया है. उसके अनुसार ये सीरीज वीगन लैदर के साथ देखी जाने वाली है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

iQoo Neo 8 Series के संभावित स्पेसिफिकेशंस

image credit google

iQoo की इस सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ SoC का प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही इसमें V1+ इमेज सिग्नल प्रोसेसर की सुविधा भी दी जाने की संभावना है. इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी रैम का स्टोरेज विकल्प दिया जा सकता है. वहीं इसका प्रो वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज में मिल सकता है. इसमें 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले जो कि 1.5 k रेजोल्यूशन के साथ आता है. ये सीरीज एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होगी.

ये भी पढ़ें- Canon ने पॉकेट में आने वाला बेहद कम वजन का सस्ता कैमरा किया लॉन्च,ब्लॉगर की आ जाएगी मौज,देखें डिटेल

कीमत

इसकी कीमतों के बारे में कंपनी की तरफ कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और न ही इसके भारत में लॉन्च को लेकर कुछ कहा गया है लेकिन कुछ लोग मान रहे हैं कंपनी इस सीरीज को अगस्त के महीने पेश कर सकती है. हालांकि ये सिर्फ संभावना हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Traffic light rules: हजारों की चपत से बचना है तो तुरंत जान लीजिए ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स का मतलब

0

Traffic light rules: ड्राइविंग करते वक्त हमें कई चीजों को ध्यान में रखना होता है. ड्राइविंग करते समय थोड़ी चूक भी हमें भारी पड़ जाती है. कई बार तो कुछ ऐसी गलतियां हम कर देते हैं. जिनके कारण हमें हजारों रुपये का चालान भरना पड़ जाता है. कुछ लोगों को ट्रैफिक लाइट्स के बारे में जानकारी नहीं होती है जो चालान का मुख्य कारण बनता है. हम आपको आज सभी ट्रैफिक लाइट्स का मतलब समझाने वाले हैं.

Red Arrow

Traffic light rules
Red Arrow

ये रेड एरो किसी प्रतिबंधित इलाके में जाने से रोकने के लिए लगाया जाता है. जिस भी दिशा में ये एरो होता है. उस दिशा में वाहनों का प्रवेश वर्जित होता है. अगर कोई ऐसा कर देता है तो उस पर फाइल लगाया जा सकता है. इस लाइट को खास तौर से ऐसी जगहों पर लगाया जाता है. जहां मुख्य रोड़ से अलग ट्रैफिक को मोड़ना होता है.

ये भी पढ़ें : Y16ZR Doxou : यामाहा के इस फैमिली स्कूटर ने लॉन्च होते ही लूट लिया सबका दिल, शानदार फीचर्स और लुक से दे रहा सबको मात

Flashing Red Light

Traffic light rules
Flashing Red Light

इस लाइट के जलने पर आपको समझ जाना है कि दोनों दिशाओं में कहीं से वाहन तो नहीं आ रहा. अपने हर तरफ ट्रैफिक को देखकर ही आगे बढ़ना है. अक्सर आपने नोटिस किया होगा ये Flashing Red Light रेलवे फाटकों के आस-पास लगी रहती है. आमतौर पर ये लाइट मुख्य सड़कों पर देखने को नहीं मिलती है.

Flashing Yellow Light

Traffic light rules
Flashing Yellow Light

इस बत्ती का संकेत वाहन को धीमा करने से होता है. जब आपको इस तरह की लाइट जलती दिखे तो वाहन की गति को धीमा कर देना है. साथ ही अपने दोनों दिशाओं में देखकर आगे बढ़ना है. ये लाइट अक्सर जब दिखाई देती है. जब सड़क पर किसी यातायात का आवागमन नहीं हो रहा होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Xiaomi के A सीरीज के ये 2 नए फोन 19 मई को मारेंगे धांसू एंट्री,फीचर्स का हुआ खुलासा,पढ़ें डिटेल

0

Xiaomi: रेडमी के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है इसलिए रेडमी (Redmi) अपने नए स्मार्टफोन को भारत में समय-समय पर लांच करती रहती है. इसी क्रम में रेडमी ने अपने A सीरीज के दो स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+ को 19 मई को भारत में लॉन्च करेगी.आइए इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

इन दोनों फोनों में अधिकतर स्पेसिफिकेशन समान हैं. और डिजाइन के मामले में भी दोनों फोन लगभग एक जैसे दिखते हैं. रेडमी A 2 में 6:52 इंच की एलसीडी डिस्पले दी गई है जो एचडी रेजोलूशन को पेश करती है.स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्मार्टफोन में 3GB तक रैम और 32 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है.प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G 36 दिया हुआ है.

कैमरा

रेडमी A2 स्मार्टफोन में डबल रियर कैमरा सेटअप के रूप में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और QVGA लेंस हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है. सेफ्टी के लिए रेडमी A2+में जहां फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है वही रेडमी A2 में ये फीचर नहीं है.

बैटरी और कीमत

दोनों स्मार्टफोन में 5000Mah की बैटरी दी गई है. जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 12 गो एडिशन के साथआएंगे. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस का वजन 192 ग्राम है. यह दोनों फोन लाइट ब्लू, ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में आने की उम्मीद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल