Muskmelon shake:गर्मिया शुरू हो चुकी है. गर्मियों के मौसम में अक्सर हमें प्यास लगती रहती है और हमेशा मन करता है कि कोई स्पेशल जूस बनाकर अपने मन को शांति प्रदान करें. इसलिए आज हम आपके लिए स्वादिष्ट खरबूजे के स्मूदी की रेसिपी लेकर आए है. जिसे पीते ही आप अपने मन को तरोताजा मसहूस करेंगे और अपनी प्यास भी बुझा लेंगे. तो चलिए बनाना शुरू करते है बड़े और बच्चों के लिए उनका पसंदीदा खरबूजे का शेक.
आवश्यक सामग्री (Muskmelon Shake)
खरबूजे 2
पुदीना की पत्तियां मुट्टीभर
कंडेंस्ड मिल्क 2 बड़े चम्मच
आइस क्यूब्स 3-4
जायफल पाउडर
बनाने की विधि
खरबूजा शेक बनाने के लिए आप सबसे पहले खरबूजा लें.
फिर आप इसको ऊपर से काटकर खरबूजे में छेद करके बीज निकाल लें.
इसके बाद आप खरबूजे से गूदा निकालकर ब्लेंड डालें.
फिर आप इसमें कंडेंस्ड मिल्क, बर्फ, पुदीना और जायफल पाउडर डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को ब्लेंड करके शेक बना लें.
अब आपका ठंडा-ठंडा खरबूजा शेक बनकर तैयार हो चुका है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें