Home Blog Page 713

Nose Pin Designs : नोज़ पिन की ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन खूबसूरती में लगा देगी चार चांद, हर कोई करेगा तारीफ, देखें

Nose Pin Designs : वैसे तो महिलाएं अपने आप को खूबसूरत दिखने के लिए हर वो प्रयास करती हैं जिससे वह सुंदर दिख सके. जैसे-हाथों में मेहंदी लगाना, सजना संवरना, आभूषण पहनना आदि. वैदिक काल से ही महिलाएं तरह तरह के आभूषणों का धारण करती है. जिस वजह से उनकी खुबसूरती और भी निखर कर आती थी. वहीं कुछ ऐसे आभूषण भी थे जिसे उस काल में पहनना आवश्यक माना जाता था, जिसमें एक नाम नोज पिन का भी शामिल था.

Nose Pin Designs
Nose Pin Designs

इसे उस काल में बूंदी या नथ कहते थे. हालंकि, धीरे धीरे हम आधुनिकता के तरफ बढ़ते चले गए और अंततः हमारी संस्कृति और सभ्यता खत्म होते चला गया. वर्तमान समय में नोज पिन के एक से बढ़कर एक नए डिजाइंस उभार कर सामने आया है. जिसे महिलाएं खूब पसंद करती है. लेकिन हाल ही के कुछ दिनों में नोज पिन को लेकर लड़कियों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लड़कियां उसे हर ड्रेस के साथ पहनना पसंद करती हैं. इसे पहनने के बाद लुक भी काफी अट्रैक्टिव लगता है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेंड में चल रहे नोज पिन को खरीदना चाह रही हैं तो आप इस लेख के जरिए न्यू कलेक्शन को देख सकते हैं.

Nose Pin Designs : लाइट वेट नोज पिन

Nose Pin Designs
Nose Pin Designs

वैसे तो लोगों की नोज पिन खरीदते हैं लेकिन कुछ हल्की नोज पिन भी होते हैं जो नाकों की खूबसूरती बढ़ा देती है. आज हम आपको लाइटवेट नोज पिन के कुछ खूबसूरत डिजाइन दिखाने वाले हैं. लाइटवेट नोज पिन के डिजाइन आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा. साथ ही अगर आपको हैवी नोज पिन पहनना पसंद नहीं है तो यह आपके लिए बेस्ट है.

ये भी पढ़ें : Face Pack with Curd : चेहरे के लिए गुणकारी हैं दही से बने ये फेस पैक, एक बार लगाने पर चमक उठेगा चेहरा, जानें

हैवी नोज पिन

Nose Pin Designs
Nose Pin Designs

इन दिनों एक्ट्रेस से लेकर लड़कियां तक हैवी नोज पिन पहनना पसंद करती है. खासकर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ. ये नोज पिन नाकों की खुबसूरती में चार चांद लगा देती है. वहीं, इसे आप ऑनलाइन किसी भी ज्वैलरी शॉप से खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि इसे खरीदने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Face Pack with Curd : चेहरे के लिए गुणकारी हैं दही से बने ये फेस पैक, एक बार लगाने पर चमक उठेगा चेहरा, जानें

Face Pack with Curd : जब भी किसी के जुबान पर स्किन केयर की बात आती हैं तो सबसे पहला नाम दही का आता है. हालंकि, बहुत से लोगों को दही खाना बहुत पसंद होता है तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें इसके अन्य इस्तेमाल के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है. बता दें, जिस तरह दही पेट को राहत और ठंडक पहुंचाता है ठीक वैसे ही यह स्किन को भी चमकदार बनाने के साथ साथ त्वचा को ठंडक प्रदान करता है.

Face Pack with Curd
Face Pack with Curd

इसमें अच्छे बैक्टीरिया, फैटी एसिड्स और लैक्टिक एसिड्स जैसे गुण होते हैं जो इरिटेटेड स्किन या धूप से झूलसी त्वचा को आराम देने का काम करते हैं. वहीं, स्किन टैनिंग को दूर करने में भी दही लाभदायक होता है. ऐसे में आइए जानते हैं दही के किस-किस तरह से फेस पैक (Face Pack) बनाकर लगाए जा सकते हैं जिससे त्वचा को बेदाग निखार मिल सके.

ये भी पढ़ें : Coriander Juice Recipe : रहना चाहते हैं एकदम फिट, तो डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी जूस, मिलेगा कई बीमारियों से छुटकारा

दही और बेसन का फेस पैक

अगर आपकी कंबाइंड स्किन है तो आपके लिए यह फेस पैक अच्छा रहेगा. इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन (Besan) लेकर उसमें 2 चम्मच दही डाल दीजिए. इसके बाद इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें और पूरे चेहरे पर अप्लाई करें. लगाने के 10 से 15 मिनट बाद पानी से चेहरा साफ कर लें. देखिएगा आपका स्किन तुरंत चमकने लगेगा.

दही और शहद

अगर आपका स्किन ड्राई है तो आपके लिए दही और शहद से बना यह फेस पैक परफेक्ट है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे अपने फेस पर लगाएं और लगभग 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से इसे साफ कर लें. कुछ ही देर के आपके चेहरे पर ग्लो देखने को मिलेगा.

दही और नींबू

अगर आपके भी चेहरे पर दाग धब्बों और टैनिंग की समस्या आ रही हैं तो आपको दही और नींबू वाली फेस पैक लगाना चाहिए. इसे ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए अच्छा माना जाता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही में आधा नींबू निचौड़कर मिला लीजिए. इस पेस्ट को अपने स्किन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धूल लें. याद रहे चेहरा धोने के बाद इसपर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Desi jugad Viral Video: लो जी! शख्स ने 4 बैटरी लगाकर बना दी इलेक्ट्रिक बाइक, इसीलिए अपने को कहते हैं जुगाडू देश, देखें वीडियो

0

Desi jugad Viral Video: जुगाड़ में हम भारतीयों का कोई मुकाबला है नहीं, ऐसा हम अक्सर साबित करते रहते हैं लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसे कारनामे कर देते हैं. जो दिखाते हैं कि कैसे हमारे देश के लोगों का टैलेंट किस कदर काम आ रहा है. हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो स्पलेंडर मोटरसाइकिल के मोडिफाई करने का है. जी हां एक शख्स ने 4 बैटरी लगाकर बाइक को इलेक्ट्रिक अवतार में बना दिया. बस फिर क्या था. किसी ने वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. कुछ ही घंटों में इसको धड़ाधड़ शेयर किया गया.

पेट्रोल से चलने वाली बाइक अब चलेगी बिजली से

दरअसल जो वीडियो वायरल है. उसमें बताया गया कि एक शख्स ने अपनी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक बना दिया है. इसमें इस शख्स ने एक दो नहीं बल्कि चार मोटर पावर सपोर्ट के लिए फिट करी है. जिनकी कीमत शख्स के मुताबिक 15,000 रुपये है. कुल मिलाकर लोग इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. किसी का कहना है अगर भाई की बाइक चोरी होती है तो बैटरी का नुकसान ज्यादा होगा क्युंकि बाइक कीमत बैटरीयों से कम लग रही हैं.

लोगों के रिएक्शन

एक ने लिखा ऐसी तकनीक को देखकर कंपनी माथा पकड़ लेगी. वहीं दूसरे ने लिखा वीडियो वायरल मत करो नहीं तो तकनीक दूसरे देश चले जाएगी. एक और यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ पैसे को बेबुनियाद तौर पर खर्च करना है. खैर पहले देखिये ये वीडियो जल्दी दे दीजिए अपनी प्रतिक्रिया.

ये भी पढ़ें : Eeco: ये 7 सीटर कार स्कॉर्पियो को चटा रही है धूल, कीमत भी कम और फीचर्स में भी है दम, पढ़ें डिटेल

देखें वीडियो-

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च हुआ Jio cinema premium subscription प्लान, बहुत सस्ती कीमत पर 4 डिवाइस पर होगी स्ट्रीमिंग, पढ़ें डिटेल

0

Jio cinema premium subscription: बीते एक महीने से लगभग जियो सिनेमा पर आईपीएल के मैच फ्री में स्ट्रीम किये जा रहे हैं. हर साल दर्शकों को एक्सट्रा रिचार्ज करवाने के बाद ये सुख मिल पाता था हालांकि अब ये फ्री में ही मिल रहा है. अगर आप जियो सिनेमा फ्री में यूज करते आ रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए क्यूंकि अब आपको जियो सिनेमा देखने के लिए जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. जी हां, हाल ही में रिलायंस जियो के द्वारा जियो सिनेमा का प्रीमियन सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया गया है. जो तमाम यूजर्स के द्वारा पसंद किया जा रहा है जबकि कुछ ऐसे भी हैं. जिन्हें कुछ दिन इसका फ्री में मजा लेने के बाद पैसे वाला प्लान रास नहीं आ रहा है. खैर चलिए आपको बताते हैं इस सब्सक्रिप्शन के तहत आपको क्या मिलने वाला है.

Jio cinema premium subscription का प्राइस

 Jio cinema premium subscription
image-google

बता दें जियो के द्वारा इस प्लान को 999 रुपये की अच्छी-खासी कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है. टेंशन न लीजिए ये कंपनी का एनुअल प्लान है. जिसमें आपको हॉलीवुड कंटेट देखने की सुविधा दी गई है. इसके तहत आप हॉलीवुड कंटेट को किसी भी वीडियो क्वालिटी में देख पाएंगे. इस प्लान में आप अपने दोस्त या फैमिली मेम्बर्स में अपने अलावा 3 लोगों को कनेक्ट कर पाएंगे. इसके अलावा कई और चीजें इस सब्सक्रिप्शन में प्रदान की गई हैं.

ऐसे लें premium subscription

 Jio cinema premium subscription
image-google

अगर आप इस सब्सक्रिप्शन प्लान को लेना चाहते हैं तो फटाफट चले जाइए जियो की एप्लीकेशन पर या फिर कंपनी की साइट भी ये काम कर सकती है. आपको यहां प्रीमियम वाला विकल्प दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने के बाद जेब हल्की करने का ऑप्शन आएगा. जिस पर आप यूपीआई, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. ये करते ही आपके पास इसका एनुअल सब्सक्रिप्शन आ जाएगा.

ये भी पढ़ें :  Voltas के 1.5 Ton Window AC पर मिल रही अब तक सबसे बड़ी छूट,चालू होते ही कमरे को कर देगा ठंडा

2 रुपये वाले प्लान की सच्चाई

ऊपर हमने आपको जियो के असल प्रीमियम प्लान के बारे में बताया हालांकि कुछ दिनों पहले कंपनी के नाम पर कुछ तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हुई थीं. जिनमें कहा गया कि कंपनी पहला प्लान मात्र 2 रुपये में लॉन्च कर सकती है. लेकिन ये बाद में गलत साबित हुआ. कंपनी की तरफ से ऐसा कुछ भी लॉन्च नहीं किया जाने वाला है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Voltas के 1.5 Ton Window AC पर मिल रही अब तक सबसे बड़ी छूट,चालू होते ही कमरे को कर देगा ठंडा

0

Voltas: शानदार मौसम के बाद अब देश में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो चुकी है. देश के कई राज्यों में तो तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. ऐसी भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC को खरीदना चाहते हैं लेकिन एसी की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोग कई बार उसे नहीं खरीद पाते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको वोल्टास (Voltas) के AC के बारे बताने वाले हैं जो कि कीमत में काफी किफायती है और कूलिंग में काफी अच्छा है.

ये भी पढ़ें:Bluei Pulse Smartwatch review: ब्लूई की हाल ही में लॉन्च हुई इस स्मार्टवॉच को खरीदें या नहीं,पढ़ें पूरी डिटेल

Voltas 1.5 Ton Window AC
Second hand AC Tips

Voltas 1.5 Ton Window AC

Voltas एसी बनाने वाली एक ऐसी कंपनी है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है और यह AC का एक प्रमुख ब्रांड है. इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे यूजर्स ने पांच में से 4.1 स्टार की शानदार रेटिंग दी है.यह एसी विंडो एसी है जो 110 वर्ग फुट की साइज वाले रूम के लिए एकदम सही है.इसमें स्लिप मोड, टर्बो कूलिंग, इको मोड, 2 स्टेड फिल्टरेशन और एक्टिव Dehumidifier जैसे फीचर्स मिलते हैं. वोल्टास का ये एसी भी 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है.

कीमत

ये AC 52 डिग्री तक की गर्मी में बहुत शानदार काम कर सकता है. अगर इसकी कीमत की बात करें इसे छूट के बाद 25328 रूपये में खरीदा जा सकता है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

The Kerala Story: फ़िल्म “द केरल स्टोरी” की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई, विरोध के बीच भी जलवा कायम

0

The Kerala Story: धर्मांतरण और लव जिहाद पर आधारित फिल्म “द केरल स्टोरी” दिन प्रतिदिन अच्छी कमाई करती नज़र आ रही है. शनिवार की तरह फिल्म को रविवार का भी पूरा फायदा मिला, या फिर यूं कहें कि कुछ ज्यादा ही बेनिफिट मिला. हर दिन बेहतरीन कमाई करने के साथ ही यह फिल्म साबित कर रही है कि कंटेंट ही किंग है.

लगातार चल रहे विवादों के बीच निर्देशक सुदीप्तो सेन की द केरला स्टोरी सिनेमा घरों में पहुंच चुकी है. विवादों के चलते ही मेकर्स को फिल्म के ट्रेलर में भी बदलाव करना पड़ा. यूं देखा जाए तो सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाना फिल्मकारों को हमेशा से आकर्षित करता आया है, मगर जब मेकर किसी सच्ची घटना को पर्दे पर उतारता है, तो उसकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है.

काल्पनिक कहानियों में सिनेमैटिक लिबर्टी ली जा सकती है, मगर सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म में छोटी-सी अतार्किक बात भी अखरती है और नतीजतन उसके प्रभाव को कम कर देती है. फिल्म केरल में युवा हिंदू लड़कियों के कथित धर्मांतरण और इस्लाम की कट्टरता के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दावा किया गया है कि यह केरल की तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें:Parineeti Raghav Love story: ऐसे शुरू हुई थी परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा की लव स्टोरी, जानें कैसे चढ़ा दोनों का इश्क परवान

“द केरल स्टोरी” ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई (The Kerala Story)

अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 8 करोड़ 3 लाख रहा. फिल्म ने ठीकठाक ओपनिंग ली, जिसके बाद कुछ ही दिनों में मूवी ने 100 करोड़ पार कर लिया. आइये जानते हैं कि 10वें दिन फिल्म ने कितने करोड़ कमा लिए.

फिल्म ने रविवार यानी कि 10वें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 135.99 करोड़ हो गया है.वहीं, 12 मई को इस फिल्म को दुनियाभर में रिलीज किया गया, जहां ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली. पहले ही दिन फिल्म ने 44 लाख का बिजनेस कर लिया.

निर्देशक के रूप में सुदीप्तो सेन अपने पात्रों के माध्यम से भय और बेचैनी पैदा करने में कामयाब रहे हैं. मगर उनके किरदार पूरी तरह से ब्लैक एंड वाइट हैं. उनकी कहानी में ग्रे चरित्रों की गुंजाइश नजर नहीं आती. युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद के गर्त में डुबाना एक बेहद गंभीर मुद्दा है, मगर फिल्म में उसका प्रोजेक्शन भटका हुआ नज़र आता है. फिल्म में लड़कियों का ब्रेनवॉश किए जाने की की प्रक्रिया बहुत ही बचकानी लगती है. ग्रेजुएशन की हुई लड़कियों को आसिफा और उसके साथी जिस तरह बरगलाते हैं, वह कन्विंसिंग नहीं लगता. गीतजंलि का अस्पताल में पड़े पिता पर थूकना, शालिनी को कोलंबो में सच्चाई पता चलने के बावजूद उसका सीरिया जाना जैसे कई दृश्य हैं, हजम नहीं होते.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Eeco: ये 7 सीटर कार स्कॉर्पियो को चटा रही है धूल, कीमत भी कम और फीचर्स में भी है दम, पढ़ें डिटेल

0

Eeco: सस्ती कारों की चाहत हर कोई रखता है. इस चाहत को कंपनियां पूरा भी करती रहती है लेकिन कुछ कारें ऐसी भी होती हैं. जो कम कीमत में तो आती ही हैं, साथ ही कई कमाल के फीचर्स भी साथ लेकर आती है. कम कीमत में ग्राहक को बढ़िया फीचर्स भी साथ मिल जाए तो इससे अच्छा क्या ही हो सकता है. सस्ती कारों की लिस्ट में शामिल मारुति सुजुकी वेगनआर को अप्रैल महीने में सबसे अधिक सेल किया गया है. वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर भी मारुति की स्विफ्ट और बलेनो रही है.

समझें किसका है रुतबा

Eeco
Eeco

जानकर हैरानी होगी अप्रैल माह में 7 सीटर सेगमेंट में लोगों के द्वारा मारुति की ईको पर खूब भरोसा जताया गया है. बता दें बीते साल अप्रैल माह में 11,154 युनिट्स ईको कार सेल की गई थीं लेकिन इस बार कंपनी 10.504 युनिट्स ही बेचने में सफल रही है बावजूद इसके ये सबसे अधिक बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. गिरावट के बाद भी इस कार का बाकी कारों को यूं पीछे छोड़ना दिखाता है लोग 7 सीटर सेगमेंट में कार को कितना महत्व दे रहे हैं.

दूसरे पायदान पर स्कॉर्पियो का कब्जा

Eeco
Eeco

मारुति सुजुकी की ईको के बाद दूसरे नंबर लोगों ने स्कॉर्पियो की जमकर खरीददारी की है. इसकी कुल 9,617 युनिट्स सेल की गई है. जबकि तीसरे पायदान पर महिंद्रा बोलेरो को खरीदा गया है. इसकी ग्राहकों ने 9,054 युनिट्स को खरीदा है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है सबसे अधिक बिकन वाली कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा है.

ये भी पढ़ें : धमाकेदार ऑफर! मात्र ₹2 लाख में घर ले जाएं चमचमाती Hyundai Creta, घरवाले देखते ही हो जायेंगे खुश

मारुति सुजुकी की ईको माइलेज में दमदार

मारुति सुजुकी की ईको की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 5.27 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसका 1.2 लीटर का डुअल जेट इंजन 80.76PS की अधिकतम पावर के साथ 104.4 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है. इसमें सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है. जिससे 71.65PS की शक्ति और 95 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न होती है. 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली ईको पेट्रोल से 20.20kmpl दे सकती है. इसे ARAI से प्रमाणित किया गया है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 27.05km/kg का माइलेज दे सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tips To Increase Height: 16 साल के बाद नहीं बढ़ रही है बच्चों की हाइट,तो आजमाएं ये बेहतरीन टिप्स,होगा फायदा

Tips To Increase Height:अच्छी डाइट के बावजूद भी आपके बच्चे की हाइट नहीं बढ़ रही है, तो चिंता होना स्वाभाविक सी बात है. 16 साल के बाद के बच्चों में अक्सर यह समस्या देखी जाती है. बच्चे का कद बढ़ाने पैरेट्स कई तरह के उपाय अपनाते हैं.तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आइए जानते हैं बेहतरीन टिप्स के बारे में जिससे आपकी हाइट बढ़ती जाएगी –

हाइट बढ़ाने का बेहतरीन टिप्स (Tips To Increase Height)

अच्छी नींद

शरीर की ग्रोथ और सेहत के लिए अच्छी और अबाधित नींद जरूरी है. नींद पूरी न होने से भी शारीरिक विकास रुकता है. सोते समय शरीर ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन रिलीज करता है, लेकिन जब आप पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं लेते तो हार्मोन रिलीज नहीं हो पाते. जिससे बच्चों की ग्रोथ रुक जाती है. समुचित विकास के के लिए 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:Fruit and yoghurt smoothie: वजन को चमत्कारी तरीके से घटाता है फ्रूट और योगर्ट स्मूदी, ऐसे मिनटों में होगा तैयार, पढ़ें रेसिपी

पोषण

शरीर के विकास के लिए सबसे जरूरी चीज हेल्दी डाइट है. अच्छा पौष्टिक नाश्ता या भोजन शारीरिक विकास में मदद करता है. एक बैलेंस डाइट प्लान बनाएं, जिसमें विटामिन और खनिजों की मात्रा अधिक हो. दूध, फल, ताजी हरी सब्जियां, मीट और कार्ब्स से भरपूर खाद्य सामग्रियों को आहार में शामिल करें. इस तरह का भोजन रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के साथ ही शरीर की ग्रोथ में सहायक भी होता है.

योगाभ्यास

लंबाई बढ़ाने के लिए योगासनों का नियमित अभ्यास लाभकारी है. योगाभ्यास शरीर में रक्त परिसंचरण को सुचारू तौर पर करता है. इससे शरीर स्वस्थ और मांसपेशियां मजबूत होती हैं. हड्डियों में खिंचाव आता है. लंबाई बढ़ाने के लिए बच्चे को नियमित ताड़ासन, वीरभद्रासन, भुजंगासन आदि योगासनों का अभ्यास करना चाहिए.

व्यायाम

अक्सर हाइट बढ़ाने के लिए बच्चों को लटकने वाले व्यायाम कराते हैं. यह प्राकृतिक तरीका भी कद बढ़ाने के लिए असरदार है. 14-15 साल की उम्र से बच्चों को नियमित लटकने वाले व्यायाम कराएं. इस तरह की एक्सरसाइज पीठ की मसल्स को ताकत देते हैं, और रीढ़ की हड्डी के कम्प्रेशन में कमी आती है. लंबाई बढ़ाने के लिए बच्चे साइकिलिंग करें, रस्सी कूदें और टो टचिंग यानी हाथों से पैरों की उंगलियों को छूने वाली एक्सरसाइज करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शादी के सीजन में धमाल मचा रहा है Blaupunkt TS120 का ये लेटेस्ट स्पीकर,कीमत भी है कम,देखें डिटेल

0

Blaupunkt: म्यूजिक के शौकीन लोगों के लिए Blaupunkt ने खुशखबरी देते हुए अपना धांसू TS120 टावर स्पीकर लॉन्च कर दिया है. अगर आप तेज आवाज में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह स्पीकर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. स्पीकर की ऑडियो क्वालिटी काफी शानदार है जो कि म्यूजिक सुनने कोई अनुभव को एक अलग लेवल पर ले जाती है. आइए आपको डिटेल में इस स्पीकर की खासियतों के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

TS120 टावर स्पीकर को काफी बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया है. इसमें यूजर को 3 इंच का स्पीकर और 6.5 इंच का सबवूफर मिलता है. स्पीकर बड़े आराम से कहीं भी ले सकते हैं और आउटडोर म्यूजिक का मजा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Bluei Pulse Smartwatch review: ब्लूई की हाल ही में लॉन्च हुई इस स्मार्टवॉच को खरीदें या नहीं,पढ़ें पूरी डिटेल

Blaupunkt
Blaupunkt

कनेक्टिविटी

स्पीकर में लेटेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर,HDMI पोर्ट, ARC पोर्ट,USB ऑप्टिकल और कोएक्सियल पोर्ट के साथ कई कनेक्टिंग फीचर दिए हैं. अगर आप घर में या आउटडोर में म्यूजिक के साथ गाना भी चाहते हैं तो आपको इसके साथ एक माइक भी मिलेगा और इसे कंट्रोल करने के लिए एक रिमोट भी मिलेगा.

कीमत

TS120 टावर की कीमत की बात करें तो इसे सिर्फ ₹8999 में खरीदा जा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Thomson Smarttv: बड़ी स्क्रीन वाली इस स्मार्टटीवी को बहुत कम दाम में तुरंत बना लें अपना, मौका निकला तो करेंगे पछतावा

0

Thomson Smarttv: कम कीमत में बड़े स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदना बहुत मुश्किल काम है. ये चाहत हर किसी की होती है हालांकि, इसे चंद लोग ही पूरा कर पाते हैं वो भी ऑफर्स के साथ. अगर आप भी बड़े साइज का स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऑफर्स में खरीददारी कर सकते हैं. ऑफर्स में आप अच्छी-खासी बचत कर सकेंगे तो चलिए फिर ये डिस्काउंट कहां और किस टीवी पर दिया जा रहा है आपको बता देते हैं.

Thomson Smarttv पर बंपर डिस्काउंट

Thomson Smarttv
image-amazon

Thomson Smart tv पर फिलहाल कई तरह के डिस्काउंट प्रदान किये जा रहे हैं. 9A Series के इस टीवी कई कमाल के फीचर्स के साथ खरीदा जा सकता है. इसे फिलहाल 14,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर पूरी 31 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है. यानि इसकी कीमत 9,999 रुपये रह जाती है. अगर आप HDFC के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करते हैं तो 1250 रुपये की इंस्टेंट बचत भी मिल जाती है. इसके साथ ही इस टीवी पर 4,789 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है. इसको खरीदकर आप 7 दिन बाद वापिस भी कर सकते हैं हालांकि ये रिप्लेसमेंट ऑफर किसी फिजिकल टूट-फूट में मान्य नहीं होगा.

ये भी पढ़ें :  Laptop Under 20k: दमदार फीचर्स के साथ आते हैं ये 20 हजार की कीमत में आने वाले लैपटॉप, जानें डिटेल

ये हैं स्मार्टटीवी के फीचर्स

Thomson Smarttv
image-amazon

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 32 इंच का स्क्रीन साइज जो कि एचडी और 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल का है. इसमें बेहतरीन साउंड आउटपुट के लिए 24 वॉट के स्पीकर दिये गए हैं. साथ ही प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यू्ट्यूब का सपोर्ट दिया गया है. बता दें थॉमसन के द्वारा इसे 2020 में लॉन्च किया गया था हालांकि आज भी लोग इसकी खूब खरीददारी करते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल