Home Blog Page 661

Weather Update: दिल्ली NCR में बारिश की बौछार से हुई दिन की शुरुआत,जानें देश के दूसरे राज्यों का हाल

0

Weather Update: दिल्ली एनसीआर कई पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से गर्मी का प्रकोप के बाद आज दिन की शुरुआत बारिश से हुई है.मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश,पंजाब,हरियाणा,राजस्थान में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी,हो सकता है कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी भी हो जाए.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में आज भी पड़ सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी होगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 6 जून तक गर्मी का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में मौसम रहेगा साफ

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आज लखनऊ में मौसम साफ रहेगा.

पहाड़ी राज्यों में पड़ेगी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने के कारण पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब रहेगा. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज बारिश पड़ने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

महाराष्ट्र में और बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी

महाराष्ट्र के अकोला में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है.सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है.वहीं बिहार में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी को लगी तगड़ी चपत,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में आज भी गिरावट दर्ज की गई है.4 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56160 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60480 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 61260 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 56160 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60480 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 61260 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 56160 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60480 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 61260 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
#image_title

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 4 जून को 1 किलो चांदी का भाव 73000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 73400 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Rings Designs:इन सोने के लेटेस्ट रिंग डिजाइन्स ने मार्केट में मचाई धूम, देखें यूनिक कलेक्शन

Gold Rings Designs: अक्सर सोने की अंगूठी पहनना महिलाओं को बहुत पसंद होता है, लेकिन अगर आपको सोने की अंगूठी का सही डिज़ाइन नहीं मिलता है और आपको मनचाही अंगूठी नहीं मिलती है, तो आपकी खूबसूरती में कोई कमी है, तो आज हम आपको सोने की अंगूठियों के नए डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इस समय सबसे ज्यादा चलन में हैं और जिन्हें महिलाएं सबसे ज्यादा पहनना पसंद करती हैं-

इन सोने के लेटेस्ट रिंग डिजाइन्स ने मार्केट में मचाई धूम (Gold rings designs)

टू लेयर रिंग डिजाइन

मार्केट में आपको टू लेयर रिंग डिजाइन की काफी वैरायटी मिल जाएंगी. फोटो में दिखाया गया डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है. इसमें फर्स्ट लेयर पर डायमंड लगाए गए हैं. सेकंड लेयर पर फ्लावर डिजाइन बनाया गया है. यह डिजाइन सिंपल के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव भी है.

आप रिंग डिजाइन में बदलाव भी कर सकती हैं. जैसे कि दोनों लेयर में एक ही डिजाइन भी अच्छा लगता है. आपको मॉर्डन लेयर रिंग के भी डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. इससे आपकी उंगलियां भरी-भरी लगेंगी.

फ्लोरल रिंग डिजाइन

फ्लोरल रिंग डिजाइन ज्वेलरी देखने में बेहद अच्छी लगती है. इस तरह की ज्वेलरी का क्रेज दिन प्रतिदिन महिलाओं के बीच बढ़ता जा रहा है. खासतौर पर रिंग में यह डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आता है.

आप चाहें तो सिंगल या डबल फ्लोरल डिजाइन वाली रिंग चुन सकती हैं.लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि कई रिंग में फूल के साथ पत्ती नहीं बनी होती है .ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कैसा डिजाइन चाहिए.

ये भी पढ़ें :Coconut cream smoothie: गर्मियों में अपने दिन की शुरुआत करें कोकोनट क्रीम स्मूदी के साथ, पढ़ें आसान रेसिपी

कॉकटेल रिंग डिजाइन

मार्केट में कॉकटेल रिंग की काफी मांग है. इस रिंग का साइज काफी बड़ा होता है, जिसे पहन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी.इसमें आपको डायमंड स्टड से लेकर फ्लोरल डिजाइन मिलेंगे. इस तरह की रिंग हैवी गाउन और एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पर बेहद जंचती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SSY: सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने से पहले जान लें ये जरूरी बात,हमेशा फायदे में रहेंगे आप

SSY: बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को शुरू किया था इस योजना के तहत अगर कोई अपनी बेटी का खाता खुल जाता है तो उसे सरकार काफी आकर्षक ब्याज प्रदान करती है. मूल राशि पर मिलने वाली ब्याज की रकम इसके बाद मिलती है जिससे बेटी के उज्जवल भविष्य के काम आती है. सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर जाननी चाहिए.

इतनी मूल राशि जमा करने पर मिलेंगे इतने रुपए

अगर कोई व्यक्ति हर महीने सुकन्या समृद्धि योजना में 5 हजार रूपए महीना जमा करता है और 15 साल तक जमा करते रहता है तो 9 लाख रुपए के लगभग जमा करता है.उसके बाद 15 से 21 साल कोई भी पैसा निवेशक को जमा नहीं करना है.21 साल बाद निवेशक की मूल राशि 9 लाख के साथ उसकी ब्याज का 17,97,246 रुपए मिलता है यानी कुल 26,97,246 रूपए आपको मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें :DCB Vs BOI Bank: डीसीबी बैंक या बैंक ऑफ इंडिया,कौन दे रहा है निवेशक को FD पर सबसे ज्यादा ब्याज,जानें

SSY
2000 Rupee Note

कम से कम इतने रूपए करने होंगे जमा

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के अभिभावक महीने में कम से कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा करवा सकता है. यह राशि खाताधारक को 15 साल तक जमा करनी जरूरी है.

मिलती है इतनी ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में एक निश्चित अवधि के बाद लगभग 8% की ब्याज के साथ वह पैसा वापस मिल जाता है. बता दें सरकार की सभी योजनाओं से सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना में ही दिया जाता है.

21 साल से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे

सुकन्या समृद्धि योजना में आपकी बेटी 18 या 21 साल की हो जाएगी तब आप इस योजना से अपना पैसा निकाल सकते हैं.हाल ही में सुकन्या समृद्धि योजना कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत खाते में गलत ब्‍याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है.

जुड़वां बेटियों का खुल सकता है खाता

योजना के तहत 2 बेट‍ियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता था, लेकिन तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं म‍िलता था. पर अब नए न‍ियम के तहत एक घर में एक बेटी के बाद यद‍ि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी यह खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio Recharge Plans: जिओ के ये दो रिचार्ज मचा रहे धमाल,भरपूर डाटा,अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

0

Jio Recharge Plans: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती रहती है. इसी क्रम में जियो ने ₹800 से कम कीमत में 2 प्लान यूजर्स को ऑफर किए हैं. इन प्लांस के अंतर्गत यूजर को भरपूर डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और मुफ्त SMS का लाभ मिलता है. आइए आपको इन दोनों प्लांस के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Jio 749 Rs Plan

रिलायंस जिओ के ₹749 वाले प्लान की वैधता की बात करें तो इसमें यूजर को 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 3 महीनों तक इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 2GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है.कुल 180 जीबी डाटा यूजर को मिलता है. जब प्लान का डाटा खत्म हो जाता है तो डाटा की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है. साथ ही यूजर को इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. 100 SMS प्रतिदिन भी यूजर को दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें :Whatsapp Metro Ticket: अब दिल्ली में व्हाट्सएप से चुटकियों में मिलेगी मेट्रो टिकट,तुरंत जानें प्रोसेस

Jio Recharge Plans
Jio Recharge Plans (File Photo)

Jio 719 Rs Plan

जिओ के ₹719 वाले प्लान की वैधता की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 84 दिन है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 2GB डाटा प्रतिदिन यानी कुल 168 जीबी डाटा मिलता है. इस रिचार्ज में यूजर अनलिमिटेड वॉइस और एसटीडी कॉलिंग कर सकता है. प्लान के अंतर्गत 100 SMS प्रतिदिन भी मिलते हैं. दोनों प्लांस में यूजर को जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ऐसे कम कीमत में बना सकते हैं Maruti wagon R cng कार को अपना, पढ़ें डिटेल

0

Maruti wagon R cng: आज कल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अपनी पुरानी कारों को सीएनजी संस्करण में पेश कर रही हैं. दूसरी तरफ अधिकतर लोग भी इस तरफ रुझान दिखा रहे हैं. इस गाड़ी को कंपनी के द्वारा कई सालोंं पहले मार्केट में पेश किया था लेकिन आज भी यह गाड़ी मिडिल क्लास के लिए उतनी ही पसंदीदा है जितना लॉन्च के समय थी. हम आपको मारुति सुजुकी वैगन-आर के सीएनजी वेरिएंट के बारे में इस लेख में बताने वाले हैं.

Maruti wagon R cng इंजन

Maruti wagon R cng
image-Cardekho

मारुति सुजुकी वैगन-आर में 998 सीसी का इंजन दिया जाता है. जो जो 5,300 आरपीएम पर 55.92 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 3,400 आरपीएम पर 82.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है. गाड़ी का इंजन 34.5 प्रति/ किमी (एआरएआई माइलेज) माइलेज दे देता है. इस गाड़ी को 9 कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है. जिसमें  सिल्की सिल्वर, पूलसाइड ब्लू, नटमेग ब्राउन, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैग्मा ग्रे prime-gallant रेड प्लस ब्लैक, prime-gallant-red and met मैग्मा ग्रे प्लस जैसे कलर्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- अब भारत में भी बेची जाएगी Maserati MC 20 सुपर कार, जानें कौन है इसे खरीदने वाला पहला शख्स

Maruti wagon Rcng  के फीचर्स

Maruti wagon R cng
image-Cardekho

मारुति सुजुकी वैगन-आर में एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फ्रंट में डिस्क ब्रेक जबकि रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर की सुविधा दी गई है.

कीमत

मारुति सुजुकी की शुरूआती कीमत 6.45 लाख एक्श शोरूम दिल्ली है. हर राज्य में इसकी कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं. अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Oats smoothie:गर्मियों में ब्रेकफास्ट का बेहद अच्छा ऑप्शन है पोषण युक्त ओट्स स्मूदी, ऐसे करें चुटकियों में तैयार

Oats smoothie:ओट्स हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. ये हार्ट अटैक के जोखिम को कम करता है.ओट्स में फाइबर होता है. ये कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है. इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स अधिक मात्रा में होता है. ये नर्वस सिस्टम को दुरुस्त बनाने का काम करता है.

आवश्यक सामग्री (Oats smoothie)

केला- 1
दूध- 250 ml
ओट्स- 1 टेबल स्पून
चॉकलेट पाउडर- 1 छोटा चम्मच
शहद- 1-2 चम्मच
बादाम- 5-6 भीगे हुए

ये भी पढ़ें:Beetroot chutney recipe: स्वाद में ही नहीं सेहत के लिए भी बेहद लाजवाब है चुकंदर की चटनी, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

बनाने की विधि

ओट्स स्मूदी को बनाने के लिए एक मिक्सर का जार लें.

इसमें केला, ओट्स, शहद, दूध और भीगे हुए बादाम डालकर मिक्सर चलाएं.

सभी चीजों के दरदरा पिस जाने के बाद इसमें चॉकलेट पाउडर डालें.

चॉकलेट पाउडर डालने के बाद मिक्सर को तब तक चलाएं जब तक सभी इंग्रीडिएंट्स स्मूद होकर अच्छे से मिल न जाएं.

आपकी ओट्स स्मूदी तैयार है.

सर्व करने के लिए एक शीशे का गिलास लें.

सजाने के लिए आप अपने मनपसंद ड्राईफ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपकी ओट्स स्मूदी तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब भारत में भी बेची जाएगी Maserati MC 20 सुपर कार, जानें कौन है इसे खरीदने वाला पहला शख्स

0

Maserati MC 20: मासेराती इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता है. कंपनी के द्वारा अनेकों प्रीमियम रेंज की कार लॉन्च की गई हैं. हाल ही कंपनी ने एलान किया है कि अब उसकी चर्चित कार Maserati MC 20 भारत में भी खरीददारी के लिए उपलब्ध होगी. बता दें इस कार को कंपनी के द्वारा साल 2020 में ग्लोबल स्तर पर पेश किया था उस समय भी इसके लॉन्च को लेकर खूब खबरें चली थीं लेकिन उस समय यह लॉन्च नहीं हो पाई थी. अब कंपनी की तरफ से इसे तीन साल बाद भारत में पेश किया गया है.

Maserati MC 20 की कीमत

Maserati MC 20
Maserati MC 20

कंपनी ने इस कार को 3.69 करोड़ की शुरूआती कीमत पर पेश किया है. कंपनी के एक आलाधिकारी के अनुसार एमसी 20 को एमसी 12 के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा सकता है. इस कार को दुनियां की चुनिंदा कारों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. इस गाड़ी में इनोविटिव तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

Maserati MC 20 इंजन पावर

Maserati MC 20
Maserati MC 20

मासेराती का इंजन उत्कृष्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें मिड माउंटेड 3.0 लीटर वी6 इंजन दिया गया है. यह इंजन 630 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 730 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें ऑटोमेटिक 8-स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाता है. मासरेती के इस इंजन को नेटटुनो कहा जाता है. गाड़ी में अलग-अलग ड्राइविंग मोड़ प्रदान किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- कई धांसू फीचर्स के साथ पेश की गई Hyundai rayvolt Exxcite, रफ्तार के साथ रेंज भी मिलेगी दमदार, पढ़ें डिटेल

Maserati MC 20 की टॉप स्पीड

परफॉर्मेंस में देखें तो यह कार एक जबरदस्त कार साबित होती है. महज 2.9 सेकंड के अंदर ही ये जीरो से 100 किमी तक की रफ्तार पकड़ सकती है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 325 किमी प्रतिघंटे से भी अधिक है. इस में कार्बन फाइबर का यूज किया गया है जिसकी वजह से इसका वजन बहुत कम है. इसका वजन 1.5 टन से भी कम है. मासेराती MC20 का एक्सटीरियर काफी क्लीन और मिनिमलिस्टिक तरीके से डिजाइन किया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Whatsapp Metro Ticket: अब दिल्ली में व्हाट्सएप से चुटकियों में मिलेगी मेट्रो टिकट,तुरंत जानें प्रोसेस

0

Whatsapp Metro Ticket: देश के प्रमुख महानगरों में मेट्रो आज के समय में एक ऐसा साधन बन गया है जिसमें सवार होकर करोड़ों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं. मेट्रो में यात्रा करने के कारण लोगों के पैसे में बचत तो होती है उसके साथ साथ पर्यावरण सुरक्षित रहता है.आप देखते होंगे कि मेट्रो यात्रा का टिकट लेने या रिचार्ज कराने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर सैकड़ों लोगों की लाइन लगी रहती है जिसके कारण लोगों के वक्त की बर्बादी होती है.लेकिन अब देशों चार प्रमुख महानगरों में इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा,जिनमें दिल्ली भी शामिल है.

इन महानगरों में व्हाट्सएप से मिलेगी मेट्रो टिकट

जानकारी के मुताबिक दिल्ली,मुंबई,चेन्नई और कोलकाता के करोड़ों मेट्रो यात्रियों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. क्योंकि अब व्हाट्सएप बिजनेस के द्वारा वह ऑनलाइन मेट्रो यात्रा की टिकट पा सकते हैं. व्हाट्सएप बिजनेस ने इसके लिए स्मार्ट चैटबॉट के तौर पर सर्विस देने के लिए इंडिया में मेट्रो रेल के समझौता किया है. मेट्रो और व्हाट्सएप बिजनेस के बीच हुए इस समझौते के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Jio Recharge Plans: जिओ के ये दो रिचार्ज मचा रहे धमाल,भरपूर डाटा,अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Whatsapp Metro Ticket
WhatsApp

क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड या यूपीआई से होगा पेमेंट

दिल्ली मेट्रो में व्हाट्सएप बेस्ड टिकट की शुरुआत कर दी है. व्हाट्सएप चैट बोर्ड के द्वारा आसानी से इस सुविधा का लाभ यात्री ले सकते हैं. दिल्ली में फिलहाल इस सुविधा की शुरुआत एयरपोर्ट लाइन पर की गई है.यूजर्स टिकट को खरीदने के लिए पेमेंट क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड या यूपीआई द्वारा कर सकते हैं.

इस व्हाट्सएप नंबर को करना होगा सेव

टिकट को पाने के लिए मेट्रो पैसेंजर को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के व्हाट्सएप नंबर 9650 8550 को पहले अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना होगा. हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आप चैट सर्विस का इस्तेमाल करके टिकट बना सकते हैं. डीएमआरसी के द्वारा दिया जाने वाला यह टिकट QR Code बेस्ड टिकट होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi A1+ की कीमत में आई जबरदस्त गिरावट, 34% तक गिरे दाम,पढ़ें डिटेल

0

Redmi A1+: हाल ही में रेडमी ने अपने बेहद कम दाम वाले शानदार स्मार्टफोन Redmi A1+ को लांच किया था. अगर 7 हजार रूपए से भी कम दाम वाले रेडमी के किसी स्मार्टफोन को आप खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.आइए आपको इस स्मार्टफोन की घटी हुई कीमत,फीचर्स और ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Redmi A1+ स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.52 इंच एचडी+ (1,600×700 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Redmi का ये नया फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 3 जीबी रैम दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें IMG PowerVR GPU मिलता है. स्टोरेज के लिए रेडमी ए1+ में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- Jio Recharge Plans: जिओ के ये दो रिचार्ज मचा रहे धमाल,भरपूर डाटा,अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Redmi A1+
Redmi A1+

कैमरा

स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.रेडमी का नया हैंडसेट रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक्सीलेरोमीटर के साथ आता है.

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन को चार्जिग देने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.फोन का वज़न 192 ग्राम है. रेडमी ए1+ के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है. लेकिन इसे 34% की छूट के बाद ₹65575 में खरीदा जा सकता है. फोन पर बैंक ऑफर्स के द्वारा भी छूट मिल रही है.वहीं एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो स्मार्टफोन सही कंडीशन में होने पर ₹6200 तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है.स्मार्टफोन ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल