Home Blog Page 660

Honda PCX 160: आ गया धाकड़ रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसमें फीचर्स की है भरमार

0

Honda PCX 160: होंडा के द्वारा इलेक्ट्रिक सेगमेंट का विस्तार करते हुए पिछले दिनों Honda PCX 160 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश किया था. इसको कंपनी ने रोज-मर्रा के काम निबटाने के लिए लॉन्च किया था. इस लेख में हम आपको इसी स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

Honda PCX 160 का इंजन

Image-google

इस स्कूटर में 160 सीसी का सिंगल लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर दिया जाता है. जो 16 बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ 14 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है. इसको वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस इंजन को दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाता है. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया गया है. इसमें आपको एलईडी हेडलाइट्स और फ्रंट साइड में टर्न इंडीकेटर्स प्रदान किए जाते हैं.

Honda PCX 160 के फीचर्स

इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडीकेटर्स, सीट लॉक जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है. सेफ्टी के लिहाज से भी इसमें कई फीचर्स को जोड़ा गया है. इसके अलावा रियर सस्पेंशन, टेलिस्कॉर्पिक फ्रंट फॉर्क्स दिए जाते हैं. इसके अलावा 14 इंच के फ्रंट व्हील्स दिए जाते हैं. रियर साइड में भी 13 इंच के व्हील्स दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Poise Grace: 800W की मोटर से लैस है ये स्कूटर, सिंगल चार्जिंग में रेंज देता है शानदार रेंज, जानें सब कुछ

Honda PCX 160 की कीमत

होंडा के द्वारा पेश किए गए इस स्कूटर को IDR 32,620,000 (करीब 1 लाख 82 हजार रुपये) की कीमत पर ऑफर करती है. हालांकि फिलहाल इसके इंडिया में लॉन्च को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata Altroz vs Hyundai i20: किफायती दाम में कौन सी हैचबैक कार है आपके लिए परफेक्ट, जानें यहां

0

Tata Altroz vs Hyundai i20: भारत में हैचबैक गाड़ियों का बाजार काफी बड़ा है. अधिकतर लोग फैमिली के साथ ट्रैवल करने के मकसद से ऐसी गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं. आज के इस लेख में हम आपको मार्केट की सबसे चर्चित दो हैचबैक गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. ये गाड़ी हैं टाटा की तरफ से पेश की जाने वाली अल्ट्रोज और दूसरी गाड़ी है हुडंई की तरफ से ऑफर की जान वाली आई20. इस लेख में इन दोनों का ही हम कंपेरिजन करने वाले हैं.

हुडंई आई20 के फीचर्स

टाटा के द्वारा पेश की जाने वाली टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स की बात करें तो इस हैचबैक में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के सूट, क्रूज कंट्रोल, एयर क्वालिटी इंडीकेटर्स, ऑटोमेटिक हेडलेम्पस, रियर एसी वेंटस, ब्लू एंबियंट लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड जैसे फीचर्स की सुविधा दी जाती है. गाड़ी में एयर प्यूरिफायर, टायर मॉनिटर प्रेसर सिस्टम भी दिया जाता है.

टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स 

वहीं इसकी टक्कर पर आने वाली गाड़ी टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की टीएएफटी कलर मल्टी इन्फॉर्मेंशन डिस्प्ले प्रदान की जाती है. इसमें ऑटोमेटिक एयर कंडीशन सिस्टम, रेन सेसिंग वाइपर्स भी दिए जाते हैं. इसके अलावा गाड़ी में हारमन साउंड सिस्टम भी दिया जाता है.

सेफ्टी के लिहाज से कैसी है दोनों कार

टाटा अल्ट्रोज- इस गाड़ी को हैचबैक सेगमेंट में ग्लोबली 5 की सेफ्टी की रेटिंग मिल चुकी है. इसमें कंपनी के द्वारा सभी मानकों पर आधारित डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस की सुविधा, रिवर्स में पार्किंग सेंसर दिए जाते हैं.

हुडंई आई20- इस गाड़ी के सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसमें भी डुअल फ्रंट एयरबैग्स की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा  स्पीड अलर्ट, टॉप वेरिएंट में 6-एयरबैग्स, ईबीएस तकनीक के साथ एबीएस की भी इसमें देखने को मिल जाते हैं.

इंजन के मामले में कौन है बेहतर

टाटा अल्ट्रोज का इंजन देखें तो 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाता है. जो 99 बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ 240 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

बूट स्पेस 

बूट स्पेस के लिहाज से देखें तो हुडंई आई20 में अल्ट्रोज की तुलना में 5mm का अधिक बूट स्पेस दिया जाता है. अल्ट्रोज में 345 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Poise Grace: 800W की मोटर से लैस है ये स्कूटर, सिंगल चार्जिंग में रेंज देता है शानदार रेंज, जानें सब कुछ

कीमत

हुडंई आई20 कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 6.8 लाख से शुरू होकर 9.7 लाख तक टॉप वेरिएंट के लिए जाती है. टाटा अल्ट्रोज की कीमत की बात करें तो 5.44 लाख से शुरू होकर 7.89 लाख तक जाती है. आप अपनी सहुलियत के हिसाब से किसी भी कार खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Poise Grace: 800W की मोटर से लैस है ये स्कूटर, सिंगल चार्जिंग में रेंज देता है शानदार रेंज, जानें सब कुछ

0

Poise Grace: अगर आप किसी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं जिसमें बेहतर माइलेज मिलता हो साथ ही किफायती रेंज में आता हो तो आपके लिए Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर ये हैं स्कूटर देखने में काफी आकर्षक लगता है. यह स्कूटर ऐसे लोगों के लिए काम का विकल्प साबित हो सकता है जिन्हें रोज-मर्रा के छोटे-मोटे काम निबटाने के लिए किसी स्कूटर की तलाश है. इस लेख में हम आपको इस ईलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं. इस लेख को पढकर आपको आइडिया लग जाएगा कि यह स्कूटर आपके लिए कितना सही है.

Poise Grace रेंज और बैटरी

Poise Grace
image-Google

इस स्कूटर में 60V, 42Ah क्षमता के साथ लिथियम आयन वाली बैटरी प्रदान की गई है. जो 800 वॉट की पावर सपोर्ट के साथ आती हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक यह सिंगल चार्जिंग में 110 किमी से लेकर 140 किमी तक की रेंज प्रदान कर देती है. बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 से 5 घंटे का वक्त लग जाता है. इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रतिघंटा है.

Poise Grace के फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी के द्वारा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टार्ट-स्टॉप बटन, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Best premium MPV cars: ये हैं दमदार फीचर्स से लैस प्रीमियम एमपीवी कारें, जानें फैमिली के लिए कौन सी है बेस्ट

कीमत

इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसे 93,465 हजार रुपये की एक्श शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसकी शुरूआती कीमत 87,542 रुपये हैं. इस स्कूटर पर ग्राहकों के लिए ईएमआई विकल्प भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाता है. इसको आप बहुत कीमत देकर खरीद सकते हैं. उसी के हिसाब से आपकी ईएमआई बन जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें



Best premium MPV cars: ये हैं दमदार फीचर्स से लैस प्रीमियम एमपीवी कारें, जानें फैमिली के लिए कौन सी है बेस्ट

0

Best premium MPV cars: देश में एमपीवी कारों की खासी डिमांड देखने मिलती है. इस तरह की कार खासतौर से उन लोगों के बेहद पसंद आती हैं जिनकी फैमिली बड़ी है. इस लेख में हम आपके लिए कुछ Best premium MPV cars की लिस्ट लेकर आए हैं. इन गाड़ियों की बीते कुछ महिनों में धूआंधार युनिट्स की बिक्री हुई है तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में.

मारुति एक्सएल 6

इस एमपीवी कार को लोग खूब पसंद करते हैं. समझने के लिए आप आंकडों को देख सकते हैं. साल 2022 में इस गाड़ी की लगभग 35,000 युनिट्स को बेचा गया था. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है. इस गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें एक ऑल न्यू 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाता है. इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसे 11.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लिया जा सकता है.

मारुति अर्टिगा

Best premium MPV cars
Maruti Ertiga

इस सेगमेंट सबसे पॉपुलर एमपीवी कार मारुति अर्टिगा को कहा जाए तो गलत नहीं होगा. साल 2022 दिसंबर माह तक इस गाड़ी की 121551 युनिट्स को सेल किया गया था. इस गाड़ी में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन दिए जाते हैं. फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, प्रोजेक्टर हेजलैंम्प, एलईडी टेल लैंप के साथ में रियर पार्किंग सेंसर कैमरा मिलता है. इसकी कीमत 8.42 लाख की एक्सशोरूम से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: Yo Edge Electric Scooter: ये स्कूटर माइलेज में है सबसे दमदार, फीचर्स भी हैं शानदार, पढ़ें डिटेल   

किआ कैरेंस

इस सेगमेंट में साउथ कोरियाई कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली इस कंपनी ने भी खासा दबदबा बना रखा है. इसके पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही मार्केट में उपलब्ध हैं. इसकी बीते साल 59,561  युनिट्स की बिक्री की गई थी. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yo Edge Electric Scooter: ये स्कूटर माइलेज में है सबसे दमदार, फीचर्स भी हैं शानदार, पढ़ें डिटेल   

0

Yo Edge Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में खूब डिमांड देखी जा रही है. ग्राहकों की इस डिमांड पर कंपनियां खरी भी उतर रही हैं. ऐसे में कोई न कोई कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर ही देती है. अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जिनका ज्यादा बजट नहीं होता है. हालांकि उनकी कोशिश रहती है कि उन्हें किफायती रेंज में बढ़िया फीचर्स वाला स्कूटर हाथ लग जाए तो हम आपके लिए इस लेख में एक ऐसा ही स्कूटर लेकर आए हैं. जो 50,000 हजार से भी कम की कीमत पर बढ़िया रेंज के साथ ऑफर किया जाता है.

Yo Edge Electric Scooter का बैटरी पैक

इस स्कूटर में 60V,20AH की लीथियम आयन वाली बैटरी को जोड़ा गया है. कंपनी इसके साथ 250 वॉट की शक्ति वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी प्रदान कर रही है. कंपनी के मुताबिक स्कूटर के बैटरी पैक को 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. सिंगल चार्जिंग में ये स्कूटर 60 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रतिघंटा है. यह स्कूटर रोज-मर्रा के काम निबटाने के लिए कम कीमत में सही विकल्प हो सकता है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है. वहीं रियर में ड्रम ब्रेक ही मिलते हैं. स्कूटर अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ में आता है. इसके अलावा इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर की सुविधा दी गई है. इसमें डीआरएल, एलईडी हेडलैंम्प, एलईडी टेल लाइट, रिमोट स्टार्ट पुश बटन दिया गया है. बता दें इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा दी गई है. स्कूटर का कुल वजन 95 किमी है जबकि ये 75 किलोग्राम तक वजन लेकर चल सकता है.

ये भी पढ़ें: Mahindra Armada का ये लुक मचा रहा है हर तरफ बवाल, फीचर्स में नहीं है कोई तोड़, जानें डिटेल

Yo Edge Electric Scooter

इसकी कीमत की बात करें कंपनी इसे 50 हजार से भी कम की कीमत पर मार्केट में सेल करती है. इसकी शुरूआती कीमत 49,000 हजार रुपये से शुरू होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mahindra Armada का ये लुक मचा रहा है हर तरफ बवाल, फीचर्स में नहीं है कोई तोड़, जानें डिटेल

0

Mahindra Armada: एसयूवी गाड़ियों का मार्केट दिन-ब-दिन वृद्धि कर रहा है. ऐसे में कंपनियां भी इस सेगमेंट में धुआंधार गाड़ियां लांच कर रही हैं हाल ही में खबर आई है कि महिंद्रा के द्वारा अर्माड़ा गाड़ी को नए अवतार में पेश किया जाएगा बता दें वैसे तो यह गाड़ी मार्केट में मौजूद है हालांकि, हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra Armada को कंपनी एक नए प्लेटफार्म के आधार पर तैयार कर रही है और इसमें कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जा सकता है तो चलिए आपको इसी गाड़ी के बारे में जानकारी दे देते हैं।

दिसंबर में लॉन्च हो सकती है Mahindra Armada

मिली जानकारी के अनुसार इस कार को इसी साल दिसंबर माह में पेश किया जा सकता है. इसके फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में 2100सीसी का इंजन मिलने की संभावना है. जो 62पीएस की अधिकतम शक्ति जनरेट करने की क्षमता रखता है बता दें इस कार का प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा साल 2001 में रोक दिया गया था. वहीं इसकी शुरुआत 1973 में हुई थी.

Mahindra Armada के फीचर्स

Mahindra Armada
Mahindra Armada

Mahindra Armada के नए अवतार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल ऑडोमीटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, पावर विंडो, एसी, सेफ्टी के लिहाज से एयरवेग एबीडी और ईबीडी  जैसे फीचर्स की सुविधा दी जा सकती है बता दें इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा, मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई एल्केजर के साथ टाटा सफारी जैसी गाड़ियों से माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- समुद्र में की गई Ola S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग, जानें कैसी हो गई हालत, देखें वीडियो

Mahindra Armada की संभावित कीमत

Mahindra Armada की संभावित कीमतों के बारे में बात करें तो इसे 18 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये के बीच की कीमत पर मार्केट में उतारा जा सकता है हालांकि, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है. इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वह इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

समुद्र में की गई Ola S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग, जानें कैसी हो गई हालत, देखें वीडियो

0

Ola S1 Pro: आज के समय में ओला के electric scooter मार्केट में जमकर पसंद किये जा रहे हैं. इस स्कूटर के लॉन्च होने से पहले इसके बारे में तमाम तरह की खबरें चारों तरफ  चल रही हैं. बीते कुछ दिनों में इस स्कूटर के कुछ वीडियो भी जमकर वायरल हुए हैं. एक वीडियो की इन दिनों भी खूब चर्चा की जा रही है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये ओला के टेस्टिंग ड्राइव का वीडियो है. इस लेख के जरिए हम  आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर इस वीडियो सच्चाई क्या है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल.

Ola S1 Pro समुद्र राइड का वीडियो वायरल

जो वीडियो हाल के दिनों में चर्चाएं बटोर रहा है. उसे Aki D Hot Pistonz ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है ये स्कूटर को समुद्र में टेस्ट ड्राइव करते हैं. इसके साथ ही इनके द्वारा इस स्कूटर के साथ में यामाहा आर 15 मोटरसाइकिल की टक्कर कराई जाती है. जिसमें देखा गया Ola S1 Pro करीब 116 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकता है. इसके बाद ये यहीं नहीं रुकते इसके बाद बारी स्कूटर की रॉयल एनफील्ड से भिडंत की आती है. हालांकि, इसमें रॉयल एनफील्ड जीत जाती है. इसके बाद इस स्कूटर को यूट्यूबर के द्वारा ऊंचाई पर भी चढ़ाया जाता है लेकिन चढ़ने में ओला के इस स्कूटर की हालत टाइट हो जाती है.

जमकर पसंद कर रहे हैं लोग

Ola S1 Pro
image-google

जब यूट्यूब पर यह वीडियो शेयर किया गया है तब से ही इसके लॉन्च को लेकर लोगों में खासा बज क्रिएट हो चुका है देखने वाली बात कंपनी का यह स्कूटर कब इंडियन मार्केट में दस्तक देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BSNL Plan: बीएसएनएल का ये जबरा प्लान उड़ा रहा है हर तरफ धुआं, कम कीमत में मिलेगा असीमित डेटा, कॉलिंग और सब कुछ

0

BSNL Plan: टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के द्वारा यूजर्स को लुभावने के लिए खास तरह के प्लान्स ऑफर किए जाते हैं. जिसमें यूजर्स कम दाम में डेटा, असीमित कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिलती है. हम आपको कंपनी कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो कम दाम में आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है.

49 कंपनी देती है बहुत कुछ

कंपनी के द्वारा ऑफर किए जाने वाले इस प्लान के तहत यूजर्स को 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग के अलावा 1 जीबी डेटा मिलता है. 20 दिन की वैधता वाले इस प्लान को खासतौर से उन यूजर्स के लिए ऑफर किया जाता है. जो कम दाम में अपनी दूसरी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं.

87 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

इस प्लान के तहत कंपनी 14 दिन के असीमित वॉयस कॉलिंग की सुविधा देती है. साथ में 1 जीबी डेटा भी इसमें मिल जाता है. प्रीपेड प्लान में 100 प्रतिदिन करने की सुविधा भी मिल जाती है. कम दाम ये रिचार्ज प्लान भी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

इसके तहत यूजर्स 18 दिन तक असीमित कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं. इसमें भी यूजर्स को 1 जीबी डेटा दिया जाता है. इसमें कॉलर फ्री ट्यून की सुविधा भी देखने मिल जाती है.

105 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल के द्वारा पेश किए जाने वाले इस प्लान में यूजर्स को 99 रुपये वाले प्लान की ही सारी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन इसमे वैधता 4 दिन ज्यादा मिलती है यानि आप इस प्लान का आंनद 22 दिनों तक ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Exhaust fan cleaning tips: किचिन के एग्जॉस्ट फैन को मिनटों में साफ कर देगें ये काम के टिप्स, जानें क्या है तरीका

118 रुपये वाला प्लान

इसमें कंपनी की तरफ से 20 दिन की वैधता दी जाती है. इसमें यूजर्स को 512 एमबी डेटा मिलता है. हालांकि इसमें SMS करने की सुविधा नहीं दी जाती है. इसमें आपको असीमित वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exhaust fan cleaning tips: किचिन के एग्जॉस्ट फैन को मिनटों में साफ कर देगें ये काम के टिप्स, जानें क्या है तरीका

0

Exhaust fan cleaning tips: किचिन को साफ रखने के लिए अधिकतर घरों में एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह के फैन किचिन में धूआं इकट्ठा नहीं होने देते है. एग्जॉस्ट फैन किचिन को तो साफ रखने का काम करता है. हालांकि इस वजह से ये बहुत जल्दी ये गंदा भी होने लग जाता है. हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं. जिनके सहारे एग्जॉस्ट फैन को साफ कर सकते हैं. Exhaust fan को साफ करने में काफी दिक्कत आती है लेकिन इन तरीकों (Exhaust fan cleaning tips) से आप आसानी एग्जॉस्ट फैन को साफ कर पाएंगे.  

ऐसे करें साफ-सफाई

एग्जॉस्ट फैन को साफ करना बहुत मुश्किल काम होता है. ऐसे में आप खुद को सुरक्षित रखने के लिए हाथों में दस्ताने व चेहरे पर मास्क लगा सकते हैं. जब फैन की सफाई करें तो बिजली के सारे स्विच को बंद कर दें. पंखा ऊंचाई पर मौजूद है तो कोशिश करें किसी सीढ़ी के जरिए काम किया जा सके. इसके बाद पहले स्टेप में आपको एग्जॉस्ट फैन के भीतर से सारे जाल को साफ कर देना है. इसके लिए आप पानी में अमोनिया मिलाकर उबाल लें और उस मिश्रण से इसे साफ करने की कोशिश करें. मिश्रण में इस पंखे को कुछ देर डुबोकर भी रख सकते हैं. जिससे कुछ समय बाद खुद ही पंखे से गंदगी साफ होने लग जाएगी.

ध्यान से करें ब्लैड की सफाई

पंखे से जाल वगैरह को साफ करने के बाद ब्लैड को साफ करने की बारी आती है. इस हिस्से में सबसे ज्यादा गंदगी देखने को मिलती है. इसीलिए इसे साफ करने में भी काफी मुश्किलें आती हैं. इसे साफ करने के ले आपने जो मिश्रण तैयार किया है. उसमें ही एग्जॉस्ट फैन के ब्लैड्स को डुबोकर रख सकते हैं. अगर ये आसानी साफ नहीं हो रहा है तो आप किसी चाकू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Duet mini powerful personal fan: पंखे से भी कम दाम में खरीद लें ये बेहतरीन कूलर, इससे सस्ता नहीं मिलेगा कुछ

साफ सफाई के बाद करें ये काम

जब किसी डिटर्जेंट के सहारे एग्जॉस्ट फैन की सफाई हो जाए तो इसे कुछ देर के लिए धूप में सुखाने के लिए रख सकते हैं. जब पंखा सूख जाए तो इसे फिर से सेट-अप कर सकते हैं. आप देखेंगे कि इसकी साफ सफाई कूलिंग ज्यादा मिलने लगी है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

 

Duet mini powerful personal fan: पंखे से भी कम दाम में खरीद लें ये बेहतरीन कूलर, इससे सस्ता नहीं मिलेगा कुछ

0

Duet mini powerful personal fan: गर्मियों के सीजन में पर्सनल कूलरों की डिमांड में काफी बढ़ोत्तरी देखी जाती है. ऐसे में इनकी कीमतें हाई-फाई हो जाती हैं. अधिकतर लोगों की चाहत रहती है कि उन्हें किफायती दाम पर कोई बढ़िया कूलिंग देने वाला कूलर हाथ लग जाए तो हम आपकी इसी चाहत को पूरा करने के लिए सिंफनी एक बेहतरीन Duet mini powerful personal fan लेकर आए हैं. जो किफायती दाम पर तो मिल ही रहा है साथ में इसमें कई कमाल के कूलिंग फीचर्स मिल जाते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.

Duet mini powerful personal fan

कंपनी के द्वारा पेश किए जाने वाले इस पर्सनल कूलर को कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ऐमेज़ॉन से खरीदा जा सकता है. इस कूलर फिलहाल कुछ खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं. जिनकी वजह से इसकी कीमत और भी कम हो जाती है. इसे आप 33 प्रतिशत की छूट के साथ 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर्सनल कूलर की कीमत असल में 3,999 रुपये है. इस कूलर में यूएसबी पोर्ट दिया गया है जिसे कुछ देर चार्ज करने के बाद कई घंटे तक चील्ड कूलिंग प्राप्त की जा सकती है.

Duet mini powerful personal fan खासियत

Duet mini powerful personal fan 1
Duet mini powerful personal fan

इस कूलर की खासियत की बात करें तो इसे कहीं भी अपनी सहुलियत के हिसाब से फिट किया जा सकता है. इसे एक मध्यम साइज के कमरे लिए यूज कर सकते हैं. इसमें फास्ट कूलिंग डिलीवरी का ऑप्शन भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. चलते वक्त यह कूलर बिलकुल भी आवाज नहीं करता है. इसमें नॉइज को ऑब्जर्ब करके खत्म करने वाला कंडेंसर दिया जाता है. इस कूलर को आप टेबल पर रखकर आसानी से यूज कर सकते हैं. इसमें जो कूलिंग पैड दिए जाते हैं वह कुछ ही मिनटों में कूल हो जाते हैं. इसमें बहुत कम पानी डालने की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा मार्केट में कई सारे विकल्प मौजूद हैं खरीददारी करते वक्त उनकी तरफ भी देख सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल