Home Blog Page 662

कई धांसू फीचर्स के साथ पेश की गई Hyundai rayvolt Exxcite, रफ्तार के साथ रेंज भी मिलेगी दमदार, पढ़ें डिटेल

0

Hyundai rayvolt Exxcite: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया जोरदार तरीके से तरक्की कर रहा है. कंपनियां ईंधन वाहनों को किनारे रखकर इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने पर जोर दे रही है. हाल ही में हुडंई के द्वारा फ्रांस में Hyundai rayvolt Exxcite ई-बाइक को पेश करने की प्लानिंग चल रही है. कंपनी इस लॉंन्च के साथ ई-मोबिलिटी बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है. इस लेख में हम आपको इसी ई-मोबिलिटी बाइक के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

Hyundai rayvolt Exxcite की कीमत

Hyundai rayvolt Exxcite
Hyundai rayvolt Exxcite

Hyundai rayvolt Exxcite के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसके लिए एक कॉम्पैक्ट ऑप्शन प्रदान कर रही है जिसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल होने जा रही हैं. इस ई बाईक की कीमत की बात करें तो इसे फ्रांस में €3,490 (तकरीबन 3,09,481) रुपये में पेश किया जाएगा. खबर है कि कंपनी की यह बाइक फिलहाल अन्य मार्केट्स में पेश नहीं की जाएगी. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कंपनी इस पर रिस्पॉस के हिसाब से निर्णय लेगी. अगर लोग इसे पसंद करते हैं तो ये जल्द ही युरोपिय मार्केट में दस्तक दे सकती है.

ये भी पढ़ें- अब भारत में भी बेची जाएगी Maserati MC 20 सुपर कार, जानें कौन है इसे खरीदने वाला पहला शख्स

Hyundai rayvolt Exxcite की रेंज और पावर

Hyundai rayvolt Exxcite
Hyundai rayvolt Exxcite

Hyundai rayvolt Exxcite की पावर की बात करें तो इसमें 250W EPAC हब मोटर प्रदान की गई है. जिसकी अधिकतम 50 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है. इसमें इन-बिल्ट टॉर्क सेंसर प्रदान किया गया है. इस ई बाइक की टॉप स्पीड 25.7 किमी बताई गई है. rayvolt Exxcite में एक 14Ah की डिटैचेबल बैटरी भी दी जाती है. जिसे सीट के नीचे की ओर फिट किया गया है. रेंज की बात करें तो यह बाइक एक बार चार्ज होकर पर 80 किमी तक रेंज प्रदान कर देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Lava Agni 2 5G हुआ Out of Stock,अगली सेल डेट हुआ खुलासा,पढ़ें फीचर्स और कीमत

0

Lava Agni 2 5G: 24 मई से जैसे ही घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपने नए और जबरदस्त स्मार्टफोन लावा अग्नि 2 5G (Lava Agni 2 5G) की पहली सेल शुरू की थी उसके बाद ही इस फोन ने मार्केट में धमाल मचा दिया था.जिसके बाद अब ये स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि लावा अग्नि 2 5जी की दूसरी सेल को 7 जून से शुरू किया जाएगा.बता दें लावा का ये फोन 7050 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है.आइए आपको Lava Agni 2 5G की स्पेसिफिकेशन,कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Lava Agni 2 5G की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है. डिस्प्ले HDR,HDR10,के साथ HDR10+ सपोर्ट करती है.स्मार्टफोन में मीडिया टेक का डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13.0 पर संचालित होगा. स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 2 साल के एंड्राइड अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है

ये भी पढ़ें- Jio Recharge Plans: जिओ के ये दो रिचार्ज मचा रहे धमाल,भरपूर डाटा,अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Lava Agni 2 5G
Lava Agni 2 5G

रैम

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होगा.

कैमरा

स्मार्ट फोन में कैमरे की अगर बात करें तो उसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. Lava Agni 2 5G 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.Lava Agni 2 5G की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 21,999 रूपए है. स्मार्टफोन को डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड द्वारा लिया जाता है तो ₹2000 छूट पाई जा सकती है. जिसके बाद इसकी कीमत ₹19999 हो जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस लग्जरी गाड़ी के फीचर्स में कोई नहीं टिकता है सामने,जानें mecrcedes SLSS AMG की खासियत

0

mecrcedes SLSS AMG: जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सडीज बेंज प्रीमियम गाड़ियां बनाने के लिए पूरी दुनिया में अपना सिक्का चलाती है. कंपनी की गाड़ी आम आदमी की बजट रेंज से बाहर होती है. इस कंपनी के द्वारा तैयार की गई कारों में कमाल के फीचर्स पेश किए जाते हैं. देखने में गाड़ियों का लुक काफी प्रीमियम लगता है. आज के इस लेख में हम आपको कंपनी की चर्चित कार mecrcedes SLSS AMG के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

mecrcedes SLSS AMG इंजन

mecrcedes SLSS AMG
mecrcedes SLSS AMG

कंपनी के द्वारा इस गाड़ी में 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ऑफर किया जाता है. मर्सडीज का यह इंजन 6208 सीसी क्षमता के साथ में आता है. इसमें सिलेंडर्स की संख्या आठ है जो 6800 आरपीएम पर अधिकतम शक्ति 420 बीएचपी जबकि 4,750 आरपीएम पर 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखते हैं. गाड़ी को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध करवाया जाता है. गाड़ी के डायमेंशन की बात करें इस 4 सीटर प्रीमियम कार की  लम्बाई 4638mm, चौड़ाई 1939mm और व्हीलबेस 2680mm है. इसमें 85 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है.

mecrcedes SLSS AMG के मुख्य फीचर्स

मर्सिडीज एसएलएस एएमजी में फीचर्स के तौर पर पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एय़र कंडीशन, ड्राइवर्स के साथ ही पैसेंजर्स के लिए एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की  सुविधा, फ्रंट में फॉग लाइट्स, अलॉय व्हील दिए जाते हैं. गाड़ी महज 3.8 सेकंड में जीरो से 100 की किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. सिक्योरिटी फीचर्स के लिहाज से देखें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, पावर डोर लॉक्स, एंटी-थेफ्ट अलार्म, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, ज़ेनॉन हैडलैंप जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: Hyundai exter का ये लुक जीत लेगा आपका दिल, गजब के एक्सटीरियर से सजी है कार, जानें क्या है खास

mecrcedes SLSS AMG की कीमत

mecrcedes- SLSS AMG की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2.54 करोड़ रुपये से लेकर 2.94 करोड़ तक जाती है. बता दें कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की समय सीमा को समाप्त कर दिया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दमदार कैमरे वाले Redmi के इस फोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट,तुरंत देखें डिटेल और बना लें अपना

0

स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में बहुत कम कीमत वाले अपने स्मार्टफोन Redmi 12C को 30 मार्च को भारत में लॉन्च किया था. लेकिन ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि जितनी कीमत में फोन को लांच किया गया था उससे भी कम दाम में आज ग्राहक से इसे खरीद सकते हैं. देश में इस नए स्मार्टफोन को दो- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था.आइए इस फोन के फीचर्स,कम हुई कीमत और ऑफर्स के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है.जिसमें 1650×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. फोन में Mali-G52 MP2 GPU के साथ मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टोकोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन में एंड्रायड 12 पर बेस्ड MIUI 13 IOS दिया गया है.स्मार्टफोन तीन ऑप्शन 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- Jio Recharge Plans: जिओ के ये दो रिचार्ज मचा रहे धमाल,भरपूर डाटा,अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Redmi
Xiaomi Redmi 12C

रैम

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पोर्टरेट मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और नाइट सीन मोड मिलते हैं. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी

सुरक्षा के लिए फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक, 4G नेटवर्क और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

Redmi 12C की 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है.लेकिन छूट के बाद इसे 8,499 रूपए में खरीदा जा सकता है. ग्राहक बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं.फोन को ग्रेफाइट ग्रे, ओशन ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन को Amazon India, Mi.com, Mi Store और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo ने एक चार्ज में 30 घण्टे चलने वाले धांसू ईयरबर्ड्स किए पेश,कीमत है बस इतनी

0

चाइनीज टेक्नोलॉजी कंपनी Vivo ने अपनी Vivo S17 सीरीज के अंतर्गत नए और दमदार ईयरबर्ड्स Vivo TWS Air Pro को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के ईयरबर्ड्स शानदार साउंड क्वालिटी के साथ पेश किए गए हैं. ईयरबर्ड्स की बड़ी खासियतों में एक खासियत ये भी है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद 30 घंटे तक यूजर इस पर म्यूजिक का आनंद ले सकता है. आइए इन ईयरबर्ड्स की कीमत और फीचर्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

Vivo के ये ईयरबर्ड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं.ये वजन में काफी लाइटवेट हैं और इन ईयरबर्ड्स का वजन मात्र 4 ग्राम है. इन ईयरबड्स में 14.2 एमएम ड्राइवर्स गए हैं. ईयरबड्स डुअल माइक AI कॉल नॉइस रिडक्शन को सपोर्ट करता है.ईयरबड्स में वियर डिटेक्शन का भी फीचर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:20 हजार से ज्यादा छूट पर मिल रहा Daikin 1.5 Ton AC,देखें शानदार ऑफर्स और फीचर की डिटेल

Vivo
Vivo-TWS-Air-Pro-2

धूल और पानी से भी होगा बचाव

ईयरबर्ड्स को डीपएक्स 3 के द्वारा ट्यून के साथ प्रीसेट ऑडियो मोड मिलता है.ईयरबर्ड्स को ip54 रेटिंग के साथ पेश किया है.धूल और पानी से उनका बचाव ज्यादा से ज्यादा हो,ऐसी डिजाइन में इन्हें तैयार किया गया है. ईयरबड्स 88 ms की लो लेंटेंसी को सपोर्ट करते हैं.

कीमत

Vivo TWS Air Pro की कीमत की बात करें तो इसे फिलहाल चीन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 299 युआन (करीब 3480) रूपए रखी गई है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह ईयरबड्स भारत में लॉन्च होंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hyundai exter का ये लुक जीत लेगा आपका दिल, गजब के एक्सटीरियर से सजी है कार, जानें क्या है खास

0

हुंडई इंडिया के द्वारा बीते दिनों Hyundai exter का लुक और डिजाइन रिवील किया था. कंपनी के द्वारा इस गाड़ी को अपने लाइन-अप में वेन्यू से नीचे लॉन्च किए जाने की खबरें हैं. जब इसका स्मॉल इमेज जारी किया था उस समय इसके बारे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी हालांकि, इसके बारे में फिलहाल कुछ लीक्स सामने आ चुकी हैं. इसी कै बारे में हम आपको लेख में बताने वाले हैं.

Hyundai exter का एक्सटीरियर है कमाल

टीज की गई इमेज के आधार पर कहा जा सकता है. इसमें फ्रंट प्रोफाइल पर H-शेप के एलईडी DRL और प्रोजेक्टर लैंप के साथ में स्क्वॉयर हेडलाइट केसिंग की सुविधा दी जा सकती है. इसके बंपर में काफी खूबसूरती के साथ ग्रिल लगाई गई है. बोनट पर कंपनी का लोगो लगाया गया है. इस गाड़ी के ओआरवीएम पर इंटिग्रेटेड ब्लिंकर्स लगे हो सकते हैं. इसमें हुंडई वेन्यू जैसे रूफ सेल्स की सुविधा दी गई है.

Hyundai exter के संभावित फीचर्स

Hyundai Exter
Hyundai Exter

हुडंई ने कन्फर्म किया है कि इस गाड़ी में सेफ्टी मानक को ध्यान में रखते हुए 6 स्टैंडर्ड एयरबैग दिए जाएंगे. गाड़ी पांच वेरिएंट में बाजार में एंट्री करेगी. जिसमें  ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स(ओ) शामिल होंगे. गाड़ी में सीएनजी वेरिएंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है. हालांकि, इस इंजन का पावर आउटपुट रेगुलर मॉडल से कम होगा. वहीं फीचर्स के तौर पर Hyundai exter में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स की सुविधा दी जा सकती है. गाड़ी एबीएस, एएससी, टीपीएस, रियर पार्किंग सेंसर कैमरे के साथ में पेश में किए जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Micro pod electric: छोटे व्यापारियों के लिए तोहफा है ये इलेक्ट्रिक वाहन, एक बार में लेजा सकेंगे इतना सामान, पढ़ें डिटेल

इनसे होगा मुकाबला

Hyundai exter

हुडंई एक्सटर की सीधे तौर पर टक्कर टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 जैसी गाड़ियों से होने वाला है. इसकी कीमत की बात करें तो यह वेन्यू वाले लाइन-अप में ही फिट हो सकती है. इस आधार पर इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Micro pod electric: छोटे व्यापारियों के लिए तोहफा है ये इलेक्ट्रिक वाहन, एक बार में लेजा सकेंगे इतना सामान, पढ़ें डिटेल

0

EV Micro Pod: गांव या कस्बों में जब हमें कोई सामान संकरी गलियों से पहुंचाना होता तो गलियों से निकलने में बहुत दिक्कत होती है। ऐसे में हमारी तलाश किसी वाहन की होती है जो छोटी गलियों में सामान रखकर घुस सके. खासतौर, से व्यापारी वर्ग के लोगों को इसमें काफी दिक्कत होती है लेकिन अब Micro pod electric वाहन मार्केट में आ चुका है. जो संकरी गलियों में फर्राटे से घुसेगा और इसमें एक बार में सामान खूब लोड कर सकते हैं. जी हां, हम इलेक्ट्रिक माइक्रो पॉड के बारे में आपको बताने वाले हैं. जिसे इस्तेमाल करके व्यापारी वर्ग के लोग काम को आसान बना सकते हैं.

दो घंटे में फुल बैटरी होती है चार्ज

Micro pod electric
Micro pod electric

यह EV Micro Pod मात्र 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है. 150 किलोग्राम तक सामान भार उठाने में सक्षम है. इसे सिंगल चार्जिंग में 120 किलोमीटर तक की रेंज तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे फीचर्स के तौर पर देखें तो इसमें व्हीकल ट्रैकिंग चार्जिंग, जिओ फेसिंग और रिमोट लॉक जैसी खासियतें दी जाती हैं.

अपने हिसाब से रख सकते हैं सामान

Micro pod electric
Micro pod electric

EV Micro Pod में जो कार्गो बॉक्स प्रदान किया जाता है. उसे अपनी सहूलियत के हिसाब से सेट किया जा सकता है खबर है कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वाहन को B2b बिजनेस करने वाले व्यापारी वर्ग के लोगों लिए बनाया है. बता दें, इस इलेक्ट्रिक वाहन को कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट पर बनाया गया है. इस वाहन के लॉन्च होने से पहले ही इसे 10,000 से अधिक प्री-बुकिंग से मिल चुकी है। बताया गया कि कंपनी यहां से करीब 10,00,00 वाहन वाहन बनाने की क्षमता रखती है.

ये भी पढ़ें: Hero Splendor Plus Xtec पर मिल रहा है गजब का ऑफर, मौका हाथ से निकला तो पछताएंगे, जल्दी जानें

कीमत

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वाहन को मार्केट में बिक्री करने के हिसाब से डिजाइन नहीं किया है. कंपनी EV Micro Pod को महिने के हिसाब से रेंट पर उपलब्ध करवाएगी. इसके लिए कंपनी की साइट पर जाना होगा. इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको इस पॉड को रेंट पर दे दिया जाएगा. इसका रेंट किस आधार पर तय किया जाएगा. इसके बारे में फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

7 हजार से कम दाम में मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Nokia का ये 2 स्क्रीन वाला फोल्डेबल फोन, देखें धांसू फीचर्स

0

ग्लोबली मार्केट में हाल ही में प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी Nokia ने नया फ्लिप फीचर फोन Nokia 2780 Flip को लॉन्च किया है.लीक्स के मुताबिक अब इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च करने की जानकारी मिल रही है. सबसे अच्छी बात है कि आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस इस फोन की कीमत कंपनी ने बेहद कम रखी है.कोई आम आदमी भी इस फोन को आसानी से ले सकता है. आइए आपको इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं.

खासियत

फीचर्स की बात करें तो Nokia 2780 Flip फोन में 2.7 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है.वहीं बाहर की तरफ 1.77 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है. सेकेंडरी डिस्प्ले में यूजर्स कॉलर आईडी, टाइम और अन्य नोटिफिकेशन को देख सकते है. ये फोन T9 कीबोर्ड के साथ आता है और इसमें प्रीमियम डिजाइन भी मिलता है. Nokia 2780 Flip फोन में क्वाडकोर क्वालकॉम 215 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 512MB की स्टोरेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:20 हजार से ज्यादा छूट पर मिल रहा Daikin 1.5 Ton AC,देखें शानदार ऑफर्स और फीचर की डिटेल

Nokia 2780 Flip
Nokia 2780 Flip

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का कैमरा दिया गया है जो सेकेंडरी डिस्प्ले के ऊपर मिलता है. इस फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है जिसको यूजर्स निकाल भी सकते है. कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में वाई-फाई, एफएम रेडियो और MP3 का सपोर्ट मिलता है.

कीमत

कीमत की बात करें तो, फिलहाल ग्लोबल मार्केट में Nokia 2780 Flip की कीमत 80 डॉलर लगभग 6,700 रुपए है.फिलहाल ये फोन दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लू में पेश किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mango Face Pack: सेहत के साथ खूबसूरती का भी राज है मैंगो,निखरी और बेदाग स्किन के लिए घर पर बनाएं मैंगो फेस पैक

Mango Face Pack: गर्मियों के मौसम को आम का सीजन भी कहा जाता है. आम ना केवल खाने में बल्कि स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए आम का फेसपैक काफी फायदेमंद होता है.तो चलिए जानते हैं आम का फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे-

घर पर ऐसे बनाएं आम का फेस पैक (Mango Face Pack)

आम और पपीता का फेस पैक

स्किन पिगमेंटेशन कई वजहों से हो सकती है. जिनमें से एक मुख्य कारण ज्यादा मात्रा में मेलनिन का प्रोडक्शन है. इनसे पूरी तरह छुटकारा पाना तो थोड़ा मुश्किल है. मगर आम और पपीते से बने फेसपैक से इन्हें कम जरूर किया जा सकता है. इसके लिए 2 बड़े चम्मच आम के पल्प में 2 बड़े चम्मच पपीते का पल्प मिलाएं. अब इसमें आधा छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 25 मिनट बाद धो लें. नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से जल्द ही पिगमेंटेशन कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें :Beetroot chutney recipe: स्वाद में ही नहीं सेहत के लिए भी बेहद लाजवाब है चुकंदर की चटनी, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

दही और आम का फेस पैक

अगर आपकी त्वचा औयली है तो यह फेसपैक आपके लिए ही है. आम की बहुत सारी खूबियों के अलावा इस पैक में दही के भी गुण हैं. ये दोनों ही घर में आराम से मिल जाते हैं और पिग्मेंटेशन और टेनिंग को दूर करने में मदद करते हैं. इस पैक को बनाने के लिए आम के पल्प में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिला लें. अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर एक मोटी परत लगा लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक रखें और फिर साफ कर लें.

आम का फेस पैक

अगर आपकी स्किन का कलर एक तरह का नहीं है, तो आप आम का पैक ट्राई कर सकती हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आम का गुदा लेकर उससे फेसपैक तैयार करना होगा. आपको बस आम का गुदा निकाल कर अपने चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक रगड़ना है. यह काम हल्के हाथों से करें. कुछ देर मसलने के बाद इसे 5 से 7 मिनट तक के लिए चेहरे पर छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से चहेर को साफ कर लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा पर चमक आएगी और रंगत में भी निखार होगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

20 हजार से ज्यादा छूट पर मिल रहा Daikin 1.5 Ton AC,देखें शानदार ऑफर्स और फीचर की डिटेल

0

Daikin 1.5 Ton AC: देश में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अगर आप कम दाम में शानदार ठंडक देने वाला कोई AC (Air conditioner) खरीदना चाहते हैं तो वह आपके लिए Daikin का AC एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है.ये AC टेक्नोलॉजी में काफी एडवांस है. इस समय अमेजन पर Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC पर आप 34 प्रतिशत तक की छूट हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके ऑफर और फीचर्स के बारे में सबकुछ.

खासियत

यह स्प्लिट एसी इनवर्टर स्विंग कंप्रेसर के साथ आता है. इसमें आपको स्वस्थ हवा के लिए Dew clean टेक्नोलॉजी मिलती है. यह 1.5 टन क्षमता से लैस है, यह खासकर 111 से 150 वर्ग फुट के कमरों के लिए आदर्श हो सकता है। यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग से लैस है. इसलिए बिजली बिल पर खर्च भी ज्यादा नहीं आएगा. इसके खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें ट्रिपल डिस्प्ले की सुविधा है, जो बिजली की खपत, कमरे का तापमान और ऑटो एरर कोड दिखाता है.

ये भी पढ़ें: Flipkart sale on mobiles: फ्लिपकार्ट सेल में मोबाइल्स पर मची है लूट,करें जल्दी,फिर नहीं मिलेगा मौका

Daikin 1.5 Ton AC
AC

54 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी करेगा कूलिंग

ये AC फिल्टर से भी लैस है. यह 2.5 माइक्रोन तक के महीन वायु कणों को ट्रैप करने में सक्षम है. इससे स्वच्छ और शुद्ध हवा अंदर आती है. इस मॉडल की एक और खास बात यह है कि 54 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर अच्छे से कार्य करता है. इसमें 3D एयरफ्लो की सुविधा है, जो बेहतरीन एयर कंडीशनिंग अनुभव के लिए आपके कमरे के हर कोने पर 4 तरह से ऑटोमैटिक यूनिफॉर्म कूलिंग सुनिश्चित करता है.

नहीं होगी स्टेबलाइजर की जरूरत

इसके लिए आपको स्टेबलाइजर की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि मशीन इन-बिल्ट स्टेबलाइजर से लैस है. इसका पावर चिल ऑपरेशन अत्यधिक गर्मी की स्थिति में भी तुरंत और तेज कूलिंग सुनिश्चित करता है. यह सामान्य मोड की तुलना में 20 प्रतिशत तेजी से ठंडा होता है.

कीमत और ऑफर्स

डाइकिन 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी की एमआरपी अमेजन पर 67200 रुपये है. इस समय कंपनी इस इनवर्टर स्प्लिट एसी पर 34 प्रतिशत की छूट दे रही है यानी इसे 44290 रुपये में खरीद सकते हैं.अगर आप EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर 2,066 मासिक भुगतान करना होगा. कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, पीसीबी पर 5 वर्ष, कंप्रेसर पर 10 वर्ष को वारंटी ऑफर कर रही है. बैंक ऑफ बड़ौदा या एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर 10% से लेकर 1250 रूपए तक की छूट मिल सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल