Home Blog Page 656

Bajaj CT 125 X: सबसे सस्ती कीमत पर आती है बजाज की ये दमदार माइलेज वाली बाइक, फटाफट चैक करें फीचर्स

0

Bajaj CT 125 X: सस्ती कीमत पर बाइक खरीदना हर किसी का सपना होता है खासकर मिडिल क्लास वाले लोगों की तलाश किसी ऐसी बाइक की रहती है, जो किफायती कीमत के साथ-साथ बढ़िया माइलेज के साथ पेश की जाती हो. कंपनियां भी मिडिल क्लास की इस चाहते को देखते हुए खूब मोटरसाइकिल मार्केट में पेश करती हैं. बजाज के द्वारा ऑफर की जाने वाली Bajaj CT 125 X बाइक का नाम ऐसी बाइक की लिस्ट में आता है. जो सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं. इस लेख में हम आपको इसी बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

Bajaj CT 125 X का इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 124.4 सीसी का फ़ोर स्ट्रोक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर प्रदान किया गया है. जो 8,000 आरपीएम पर 10.9 पीएस और 5,500 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन को फाइव स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो पैटर्न डाउन शिफ्टिंग के साथ आता है. इस मोटरसाइकिल में तेल सप्लाई करने के लिए पारंपरिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम की जगह पर इंटेलीजेंट कार्बोरेटर का इस्तेमाल किया गया है. जो इसे मार्केट में मौजूद अन्य बाइक से अलग बनाता है.

Bajaj CT 125 X फीचर्स

बजाज के द्वारा ऑफर की जाने वाली इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंडर हेड लैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल और सिंगल सीट सेटअप दिया गया। साथ में लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड की सुविधा भी दी गई है.

इन बाइक से है टक्कर

मार्केट में मौजूद इस बाइक की प्रतिद्वंद्वी मोटरसाइकिलों की बात करी जाए तो इसमें टीवीएस रेडर्स 125, होंडा के द्वारा पेश की जाने वाली होंडा एसपी 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी मोटरसाइकिल से होने वाला है. बता दें, यह 125 सीसी सेगमेंट में पेश की जाती है तो इसकी टक्कर हॉन्डा एक्टिवा 125 सीसी सेगमेंट से भी मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: TVS Ronin के नए मॉडल ने मार्केट में ला दिया बवंडर, रॉयल एनफील्ड के लिए खड़ी कर दी हैं मुश्किलें, पढ़ें डिटेल

कीमत

इस मोटरसाइकिल को कंपनी के द्वारा तीन कलर विकल्पों के साथ मार्केट में पेश किया जाता है, जिससे एबौनी ब्लैक डिकाल्स, एबोनी ब्लैक विद ब्लू डेकाल्स, एबोनी ब्लैक विद ग्रीन डेकाल्स है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 71,354 रुपये की शुरु होती है. यह प्राइस दिल्ली एक्स शोरूम के हिसाब से है.  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Samsung Galaxy F04 की कंपनी ने घटाई कीमत,अब इतना सस्ता मिल रह है फोन,जानें

0

 Samsung Galaxy F04 : टेक कम्पनी Samsung ने भारत में हाल में अपना बेहद कम कीमत वाला बेहतरीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy F04 को लॉन्च किया था. फोन में 5000mAh बैटरी के साथ शानदार फीचर्स दिए हैं. फिलहाल इस फोन की कीमत में कंपनी ने काफी कटौती की है और ऊपर से इसकी खरीद पर फिलहाल कई ऑफर्स भी उपलब्ध हैं. अगर आप इस फोन को अभी खरीदते हैं तो आप काफी फायदे में रहेंगे.आइए इसकी कीमत,स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है जो HD+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) पेश करती है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है. डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है जिसके ऊपर One UI है. फोन में दो साल तक OS अपडेट का दावा कंपनी ने किया है.इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है.

Samsung
Samsung Galaxy F04

कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13 MP प्राइमरी, 2 MP डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश दी गई है. सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में बैक पैनल पर LED फ्लैश दी गई है.

ये भी पढ़ें: BSNL के 18 रुपए से शुरू होने वाले ये प्लान उठा रहे धुआं,डाटा के साथ इन OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

रैम

फोन में 4 जीबी रैम है जबकि 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.

कनेक्टिविटी

फोन में सुरक्षा के लिए सिर्फ फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है. फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, 4G VoLTEब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 MM ऑडियो जैक दिया गया है.

कीमत

स्मार्टफोन की MRP 11499 रुपए है लेकिन इसे 34 प्रतिशत छूट के 7299 रूपए में बेचा जा रहा है.सैमसंग एक्सिस बैंक कार्ड का प्रयोग करने पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है. वहीं एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5% की और अतिरिक्त छूट ली जा सकती है. अगर आपका फोन सही कंडीशन में है तो आप एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹6750 एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

DCB Vs SSFB: डीसीबी और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में से FD पर कौन दे रहा है सबसे अच्छा ब्याज,जानें

DCB Vs SSFB : एफडी में निवेश करने वाला प्रत्येक निवेशक चाहता है कि वह उस बैंक में अपनी एफडी को करवाएं जो उसे सबसे अच्छा ब्याज दे. हाल ही में नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में डीसीबी बैंक (DCB BANK) और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक(SSFB) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. अगर आप इन दोनों बैंकों में से किसी एक बैंक में एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि कौन सी बैंक आपको अच्छी ब्याज देगी. आइए आपको इन दोनों बैंक की ब्याज दरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.सबसे पहले बात करते हैं DCB बैंक की ब्याज दरों के बारे में.

वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है ज्यादा ब्याज

अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप अपने बूढ़े मां-बाप के नाम पर एफडी करवाएं. इससे आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. अभी ज्यादातर बैंक, खासकर प्राइवेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों (60 साल या इससे ऊपर) को आधा फीसदी (0.5 फीसदी) ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. यदि आप भी ज्यादा ब्याज की चाह रखते हैं तो FD को करवाना सबसे बढ़िया विकल्प रहेगा.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सस्ता बिक रहा है सोना-चांदी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

DCB
DCB

DCB बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी पर 7.1 फीसदी ब्याज दे रहा है. निजी बैंकों में यह सबसे ज्यादा ब्याज है. डीसीबी बैंक में अगर आप 3 साल का 1 लाख रुपये का एफडी कराते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 1.24 लाख रुपये मिलेगा. इसी तरह बंधन बैंक, इंडसइंड और यस बैंक सीनियर सिटीजंस को 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आरबीएल बैंक 6.8 फीसदी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6.5 फीसदी ब्याज ऑफर करता है.

दूसरी बैंक FD पर दे रही हैं इतनी ब्याज

वही दूसरे बड़े बैंक जैसे एक्सिस बैंक, एसबीआई, और एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7.5 प्रतिशत के लगभग ब्याज एफडी पर दे रहे हैं. वही आईडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 8.25% तक की ब्याज दे रहा है. बैंकों द्वारा FD पर दी जाने वाली ब्याज की तुलना सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दर से की जाए तो इसकी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज की दर 9.6% इन बैंकों से काफी ज्यादा है.

DCB Vs SSFB
Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB)

अब बात करते हैं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में. ग्राहकों को फायदा देते हुए इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दूसरी बैंकों को पीछे छोड़ते हुए अपने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है.सूर्योदय बैंक ने 1 से 5 साल तक की 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट में 49 से लेकर 160 बेस पॉइंट को बढ़ाया है.

सामान्य ग्राहक को मिलेगा इतना बढ़ा हुआ इंटरेस्ट

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुताबिक कोई भी ग्राहक जो 5 साल तक की एफडी करवाता है,वो 9.10% की ब्याज दर का फायदा उठा सकता है. एफडी में सबसे ज्यादा बल्ले बल्ले सीनियर सिटीजन की हो रही है,क्योंकि कई बैंक सीनियर सिटीजन को 9 या उससे अधिक प्रतिशत का रिटर्न दे रहे हैं. इसी क्रम में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक(SSFB) सीनियर सिटीजन को FD पर 9% से ज्यादा ब्याज दे रहा है.

सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक(SSFB) ने सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर बढ़ाते हुए हाल में कहा है कि अब 5 साल की अवधि की FD पर बैंक की तरफ से 9.6% की ब्याज दी जाएगी. यानी कोई सीनियर सिटीजन 3 लाख की अपनी एफडी 5 साल तक के लिए जमा करवाता है, तो उसे 5 साल बाद 4,82000 रूपए मिल जाएंगे.सबसे खास बात है कि फिक्स डिपाजिट में कोई भी जोखिम नहीं होता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे का शिकार हुए बेटिकट यात्रियों को भी मिलेगा मुआवजा,रेलवे की घोषणा

0

Odisha Train Accident: शुक्रवार की शाम 7 बजे उड़ीसा के बालासोर में ट्रेनों के टकराने के कारण भीषण हादसा घटित हुआ. इस हादसे में 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं.जिसमें एक मालगाड़ी शामिल है.जानकारी के मुताबिक 275 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है जबकि लगभग 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे.

सिग्नल में गड़बड़ी की वजह से हुआ था

हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट के मुताबिक उसे ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया था,जिसके बाद उसने उस लूप ट्रैक पर ट्रेन को आगे बढ़ाया जिस पर माल गाड़ी खड़ी हुई थी. दुर्घटना कैसे हुई इसके सटीक कारणों को पता लगाने के लिए रेलवे बोर्ड के अनुसार अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन प्रारंभिक तौर पर सिग्नल की गड़बड़ी की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज बरसेंगे बादल,जानें कहां बरसेगा गर्मी का प्रकोप

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

रेलवे के मुताबिक ट्रेन में बिना टिकट की यात्रा कर रहे दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों को भी मुआवजे की राशि दी जाएगी. रेलवे की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10 लाख,गंभीर घायलों को 2 लाख और मामूली घायलों को ₹50 हजार की राशि दी जाएगी. कई राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य के मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार रूपया दिया जाएगा.

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

घटना की जांच करेगी CBI

बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच सीबीआई से रेलवे बोर्ड ने कराने का फैसला किया है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव यह घोषणा की है.रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी हाई लेवल कमिटी का गठन कर दिया है जो इस पूरी दुर्घटना की जांच करेगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सस्ता बिक रहा है सोना-चांदी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट के बाद आज दोनों धातुओं के दाम स्थिर हैं. 6 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60480 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60480 भी रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55450 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60480 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60480 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55450 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60480 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 60480 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 6 जून को 1 किलो चांदी का भाव 73000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें: DCB Vs SSFB: डीसीबी और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में से FD पर कौन दे रहा है सबसे अच्छा ब्याज,जानें

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mango pickle recipe: घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं स्वादिष्ट आम का अचार, कई साल भी नहीं होगा खराब

Mango pickle recipe:गर्मियों के मौसम में कच्चे आम आते ही घरों में अचार बनना शुरू हो जाता है. आम का अचार कच्चे आम और साबुत मसालों से बनाया जाता है. आम का अचार बनाते वक्त उसमें तेल अच्छी मात्रा में डाला जाता है ताकि आम पूरी तरह मुलायम हो जाए. इसके साथ ही इसे आप कई महीने तक के लिए स्टोर कर सकते हैं.तो‌ आइए जानते हैं आम के आचार को बनाने के विधि के बारे में-

आवश्यक सामग्री(Mango pickle recipe)

2 किलो कच्चे आम (गुठली निकालकर टुकड़ों में काटें हुए)
50 ग्राम हल्दी पाउडर
60 ग्राम कलौंजी
100 ग्राम सौंफ
100 ग्राम मेथी दाने
50 ग्राम लाल मिर्च, दरदरी पिसी
2 बड़ी चम्मच काली मिर्च
1 से 2 लीटर सरसों का तेल
300 ग्राम नमक
हींग

ये भी पढ़ें:Mango Halwa: गर्मियों में बच्चों के लिए घर पर ताजे रसीले आम से बनाएं मैंगो हलवा, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले एक बर्तनमें तेल डालकर इसे गैस पर अच्छी तरह गर्म करें. फिर गैस बंद करके तेल ठंडा कर लें.

अब एक बर्तन में सौंफ, मेथी दाना, कलौंजी, लाल मिर्च, काली मिर्च, हल्दी पाउडर, नमक और आधा कप तेल डालकर मिक्स करें.

इसके बाद मसालों का थोड़ा मिश्रण अचार की बर्नी या जार में डालें इसके ऊपर आम के कुछ टुकड़े डालें.

फिर से मसालों का मिक्सचर आम के टुकड़ों के ऊपर डालें इसके ऊपर बचे आम के टुकड़े डालें.

अब बचा हुआ मिश्रण ऊपर से डालकर इसमें पूरा सरसों का तेल डालें और बर्नी या जार को ढककर लगभग 6 से 7 दिन तक धूप में रखें.

अचार को दिन में 2 से 3 बार साफ चम्मच से चलाएं या बर्नी को अच्छी तरह हिलाकर अचार मिक्स करते रहें. तैयार है आम का अचार.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer makeup Tips: गर्मियों में आपके मेकअप को स्वैटप्रूफ बनाएगा ये आसान ट्रिक,अब तेज़ धूप में भी खराब नहीं होगा आपका लुक

Summer makeup Tips:बढ़ते तापमान और तेज़ धूप के साथ गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है. गर्मी में पसीना आने की वजह से ज्यादातर महिलाओं का मेकअप खराब हो जाता है.ऐसे में महिलाओं को लगता है कि उनके मेकअप प्रोडक्ट में कोई खराबी है या उन्होंने सही से मेकअप अप्लाई नहीं किया है. हालांकि, यह सभी कारण सेकेंडरी हैं. यह ध्यान देना अधिक आवश्यक है कि क्या आपने मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को इसके लिए पूरी तरह से तैयार किया है या नहीं. तो आइए जानते हैं फ्लॉवलेस और ग्लोइंग मेकअप के लिए कुछ आसान टिप्स –

गर्मियों में आपके मेकअप को स्वैटप्रूफ बनाएगा ये आसान ट्रिक(Summer makeup Tips)

सेटिंग स्प्रे का उपयोग

जब भी आप मेकअप करना शुरू करें तो उससे पहले अपने चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का उपयोग जरूर कर लें, ऐसा इसलिए क्योंकि इसको लगाने से आपके चेहरे और गर्दन पर आने वाला पसीना गायब हो जाता है, और उसके बार-बार आने की टेंशन भी खत्म हो जाती है. इसके कारण आपका मेकअप कभी भी पैची दिखाई नहीं देता है.

ये भी पढ़ें:Permanent Makeup Side-effects:परमानेंट मेकअप करवाने से हो सकती है एलर्जी जैसी गंभीर समस्या, पढ़ें इसके साइड इफेक्ट्स

जेल आईलाइनर का उपयोग

ज्यादा गर्मी होने के कारण आपकी आंखों के ऊपर लगातार पसीना आता है. ऐसा होने पर आप आईलाइनर का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं. ऐसे में आपको जेल आईलाइनर को अपनी वेनिटी में एड कर लेना चाहिए, क्योंकि इसको लगाना भी आसान होता है. इसी के साथ यह इतनी आसानी से स्मज भी नहीं होता है.

वाटरप्रूफ मस्कारा का उपयोग

मस्कारा एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. महिलाएं काजल या लाइनर लगाने के मुकाबले मस्कारा लगाना ज्यादा इजी मानती हैं. ऐसे में आपको अपनी लैशेस को वॉल्यूम देने के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा लगाना चाहिए, यह लॉन्ग लास्टिंग होता है और जल्दी से खराब भी नहीं होता है.

लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन का उपयोग

गर्मी के मौसम में लंबे समय तक मेकअप सेट रखने के लिए आपको लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन की जरूरत पड़ेगी, ताकि वो पसीने में बहे ना. इसके लिए आप सिलिकॉन युक्त फाउंडेशन को ट्राई कर सकती हैं, जो स्किन में मौजूद नमी को लॉक करता है साथ ही मेकअप को बहने से रोकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Automatic Solar Light: रोशनी में 20 बल्ब भी फेल हैं इस एलईडी लाइट के सामने, जलते ही कर देती हैं टनाटन उजाला

0

Automatic Solar Light: रोशनी हमारे जीवन यापन के लिए जरूरी हथियार बन चुकी है. बिना बिजली के समय बिताना आज के दौर में काफी मुश्किल हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके इलाके में अक्सर बिजली जाती रहती है या फिर उन्हें किसी ऐसी सोलर लाइट की जरूरत है जो इमरजेंसी लाइट के तौर पर काम करती हो तो हम आपके लिए एक Automatic Solar Light लेकर आए हैं. जो किसी भी परिस्थिति में आपको चकाचक रोशनी देने का काम करती है. जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं. वह लाइट ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिल जाती है.

किसानों के लिए वरदान है ये Automatic Solar Light

Automatic Solar Light
Automatic Solar Light

जिस ऑटोमेटिक सोलर लाइट के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. ये किसानों के लिए काम का वरदान साबित हो सकती है. किसानों को रात-बिरात में खेतों पर फसल की रखवाली करने जाना पड़ता है. ऐसे में उनके पास लाइट होना बेहद जरूरी होता है. इस लाइट को खरीदकर किसान लंबे समय तक टॉर्च खरीदने के झंझट से मुक्ति पा सकते हैं. इस लाइट की खास बात है कि इसमें बैटरी डालकर यूज किया जा सकता है. ज्यादा तामझाम जोड़ने की जरूरत नहीं होती है.

ये है डिवाइस का नाम

जिस ऑटोमेटिक सोलर लाइट के बारे में हम आपको बता रहे हैं. उसका नाम ShopComfort Rechargeable Mini Keychain LED Flashlight Portable Pocket Torch है. ये लाइट बढ़िया फ्लैश देती है. इसका इस्तेमाल आउटडोर के लिए आसानी से किया जा सकता है. ये लाइट एक बार की सिंगल चार्जिंग में कई घंटे का बैटरी बैक-अप देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- Inverter Bulb: बिना बिजली के घर को रोशनी से चमाचम रखता है ये बल्ब, फीचर्स जान कीमत लगने लगेगी कम

कीमत और उपलब्धता

इस ऑटोमेटिक सोलर लाइट को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से लिया जा सकता है. इस लाइट में 4,00 ल्यूमिनिश लाइट मिल जाती है रोशनी के मामले में तो आपको निराश नहीं करती है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे 1,799 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है बता दें इसमें 10 लाइटिंग मोड भी दिए जाते हैं. इसमें पावर के लिए 300 MAh की बैटरी दी जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Inverter Bulb: बिना बिजली के घर को रोशनी से चमाचम रखता है ये बल्ब, फीचर्स जान कीमत लगने लगेगी कम

0

Inverter Bulb: अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां अक्सर पावर कट की दिक्कत आती रहती है तो आपको एक ऐसे बल्ब की तलाश है. जो बिजली जाने पर भी रोशनी देने का काम करता हो और कम कीमत में खरीदा जा सकता हो तो हम आपकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए एक Inverter Bulb लेकर आए हैं. जो कम दाम में बिजली जाने पर चमाचम रोशनी देने का काम करेगा.

लाइट जानें घटों मिलेगी रोशनी

जिस बल्ब के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसको हेलोनिक्स के द्वारा किफायती कीमत पर पेश किया जाता है. ये बल्ब आम एलईडी बल्ब की तुलना में अधिक रोशनी प्रदान करता है. इसका इस्तेमाल पावर कट होने पर आसानी से कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्जिंग में बल्ब तकरीबन 4 घंटे तक चकाचक रोशनी देने की क्षमता रखता है लेकिन इसे फुल चार्ज होने दोगुना यानी आठ घंटे का वक्त लग जाता है. इस तरह के बल्ब की खासियत होती है कि ये ऑटोमेटिक काम करते हैं. अगर बिजली आ रही होती है तो ये चार्ज होते रहते हैं लेकिन जब बिजली चले जाती है तो खुद ही रोशनी देने लगते हैं. बता दें इनमें लिथियम आयन वाली बैटरी का उपयोग किया गया होता है.

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन का खेल खत्म करने आ गया Apple Vision Pro, इतनी रखी गई है कीमत, पढ़ें पूरी जानकारी

कीमत और उपलब्धता

Helonix Prime 12W B22 Invertable Bulb को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन से खरीद सकते हो, इसकी कीमत 589 रुपये लिस्ट की गई है. इस पर कंपनी की तरफ से 6 माह की वारंटी भी दी जा रही है. इसके अलावा भी मार्केट तमाम इन्वर्टर एलईडी बल्ब मौजूद हैं जिन्हें आप खरीददारी करते समय देख सकते हैं. इस तरह के बल्ब मध्यम साइज के कमरे के अलावा ड्राइंग रूम और स्टडी रूम के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं. 

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

स्मार्टफोन का खेल खत्म करने आ गया Apple Vision Pro, इतनी रखी गई है कीमत, पढ़ें पूरी जानकारी

0

Apple Vision Pro: आज के समय में स्मार्टफोन ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल हर कोई अलग-अलग काम के लिए कर रहा है. इस तकनीक की वजह से अनेकों काम आसान हुए हैं साथ ही ये स्मार्टफोन तकनीक समय समय पर बदलावों के साथ पेश भी की गई है लेकिन टेक दुनिया में कहा जाता है तकनीक हर दस साल में बदलाव की ओर करवट बदलती है. दिग्गज टेक कंपनी ने स्मार्टफोन तकनीक को बदलने के क्रम में आहट दे दी है. दरअसल, कंपनी के द्वारा WWDC 2023 में Apple Vision Pro को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. जानकार लोग मान रहे हैं ये तकनीक अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी. जाहिर तौर पर ऐसा होता है तो इससे स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी हद तक कम हो जाएगा. इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि  Apple Vision Pro क्या है. कैसे काम करता है. कीमत कितनी है जैसे सभी सवालों के जबाव इस लेख में आपको दिए जाएंगे तो चलिए फिर कर दीजिए पढ़ना शुरू.

Apple Vision Pro क्या है

सबसे पहले जानते हैं कि एप्पल विजन प्रो आखिर है क्या. दरअसल ये वर्चुअल रियलिटी हेडसेट है जिसे आंखों के हिसाब से डिजाइन किया जाता है. इसमें एक डिस्प्ले के साथ कई प्रकार के सेंसर लगे हुए होते हैं. फोन की तरह ही इसमें कैमरा मिलता है परफॉर्मेंस के लिए चिपसेट का यूज किया जाता है. इन सारी चीजों से मिलकर यह वर्चुअल स्मार्टफोन बन जाता है. इस डिवाइस के जरिए वर्चुअल दुनिया में दस्तक दी जा सकती है. जिसको हम मेटावर्स कह सकते हैं. कुलमिलाकर ये डिवाइस स्मार्टफोन के तो साऱे काम करेगा ही साथ ही कई काम ऐसे करेगा जिन्हें करना स्मार्टफोन के बस की बात नहीं है.

कैसे काम करता है Apple Vision Pro

एप्पल विजन प्रो तकनीक वर्चुअल स्पेस में काम करती है. आसान करके समझे जो हम सोच सकते हैं इस डिवाइस को लगाकर वह काम वर्चुअल दुनिया में किया भी जा सकता है. हालांकि यह सच्चाई से कोसों दूर होता है लेकिन इसमें घटित होने वाले सारे काम सही लगते हैं. जब तक ये डिवाइस हमारी आंखों पर होता है तब तक तो ऐसा ही होता है. इस वी-आर हेडसेट को लॉन्च करने के बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक के द्वारा कहा गया कि यह डिवाइस नए युग की शुरूआत करेगा.

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन का खेल खत्म करने आ गया Apple Vision Pro, इतनी रखी गई है कीमत, पढ़ें पूरी जानकारी

इन चीजों की मिलेगी सुविधा

Apple Vision Pro वर्चुअल स्पेस के साथ ही कुछ मामलों में रियर दुनिया में भी काम करेगा. जैसे इसमें एंटरटेनमेंट और कम्यूमिकेशन के लिए टूल दिए गए हैं. इसमें यूजर्स को मूवी देखने के अलावा गेम खेलने की सुविधा भी मिलेगी. कंपनी का दावा इसके जरिए शॉपिंग और वर्चुअल रूम में वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे.

Apple Vision Pro स्पेसिफेकशन

एप्पल विजन प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कर्व्ज ग्लास का यूज किया गया है. इसमें कंपनी के द्वारा स्वनिर्मित हार्डवेयर लगाया गया है. इसमें साउंड सिस्टम के अलावा R1 Silicon Chip मिलती है. ये सिक्योरिटी के लिए रेटिना स्कैनर दिया गया है जिसके सहारे यूजर्स इस हेडसेट को अनलॉक कर सकेंगे. डिवाइस विजनओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डिवाइस दो घंटे तक एक बार की चार्जिंग में काम कर देता है.

ये हेडसेट भी हैं चर्चा में

बता दें फिलहाल के समय कई कंपनिया VR हेडसेट पर काम कर रही हैं. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी हेलो (Helo) नाम के हेडसेट पर काम कर रही है तो मेटा के द्वारा भी क्वेस्ट (Quest) नाम के डिवाइस पर काम कर रही है. गूगल भी गूगल वीआर पर काम कर रही है.

कीमत और उपलब्धता

इस डिवाइस को अगले साल की शुरूआत में बिक्री के लिए आने की खबर है. फिलहाल ये बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. जब इसे बिक्री के लिए पेश किया जाएगा तो इसकी शुरूआती कीमत 3,499 डॉलर(2.88 लाख रुपये) हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल