Home Blog Page 655

Hero HF deluxe का नया अवतार बजाज और टीवीएस को कहीं की नहीं छोड़ेगा, देखें नया लुक

0

Hero HF Deluxe: भारत का दोपहिया मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. कंपनियां मार्केट की मांग को देखते हुए दोपहिया सेगमेंट में समय-समय पर रेंज के साथ ही प्रीमियम मोटरसाइकिल या स्कूटर लॉन्च करती रहती हैं. खासतौर से दोपहिया वाहन बनाने के मामले में हीरो मोटरकोर्प की जबरदस्त पहचान है. कंपनी की इस पहचान से कोई किनारा नहीं कर सकता. बीते कई सालों से ये कंपनी भारत के दोपहिया मार्केट पर राज करती आ रही है. हाल ही में इस कंपनी ने Hero HF Deluxe को नए अवतार में पेश किया है. कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर जुड़े हैं. लेख में इसी बाइक के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.  

Hero HF Deluxe का नया लुक

हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा ऑफर की जाने वाली Hero HF Deluxe बाइक कई सालों से बाजार में वर्चस्व कायम किए हुए मौजूद है हालांकि, कंपनी के द्वारा इसे हाल ही में नए अपग्रेड तौर पर मार्केट में पेश किया गया है. कंपनी ने फिलहाल इसके दो वेरिएंट उतारे हैं. जो चार कलर ऑप्शंस के साथ आते हैं. जिसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट रेड कलर का विकल्प मौजूद है. बाइक विगत वेरिएंट के देखने में पहले की तुलना में काफी स्पोर्टी लग रही है और इसका स्पोर्टी लुक लोगों रास भी आ रहा है.

Hero HF Deluxe के फीचर्स

Hero HF Deluxe के फीचर्स में कैनवस ब्लैक वाला एडिशन पूरी तरह से ब्लैक थीम से सुसज्जित किया गया है. फीचर्स के लिहाज इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, बॉडी वर्क, फ्रंट वाइजर, ग्रेब रेल, एलॉय व्हील साथ ही एग्जॉस्ट कवर की सुविधा दे दी गई  है. बाइक का लुक देखने में ओवरऑल काफी क्लासिक लग रहा है. स्मार्ट फीचर्स के तौर पर देखें तो इस मोटरसाइकिल यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ आती है. इसमें ऑन ऑफ बटन 130 मिमी के ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Harley Davidson X440 बाइक की बुकिंग हुई शुरू, झप्परफाड़ बचत के साथ खरीदने का है सुनहरा मौका

Hero HF Deluxe का इंजन

हीरो एचएफ डीलक्स की में 97.2 सीसी की क्षमता वाला एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर दिया जाता है. जो 8पीएस की अधिकतम शक्ति और 8 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कंपनी ने इसमें जो बदलाव किए हैं. उनका फायदा भी कंपनी को मिलेगा.

कीमत

Hero HF Deluxe कीमत की बात करें तो यह 55,900 रूपये (एक्सशोरूम) कीमत से शुरू होकर 67,908 हजार रुपये (एक्सशोरूम) तक जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Solar Light: सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाली इस लाइट के दीवाने हुए लोग,कीमत है बेहद कम

0

Solar Light: बिजली का लगातार महंगा होना लोगों को काफी परेशान कर रहा है और इसलिए लोग बिना बिजली से चलने वाले गैजेट्स की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और उन्हें खरीद रहे हैं. इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसी लाइट के बारे में बताने वाले हैं जो बिजली से नहीं बल्कि सूरज की रोशनी से चार्ज होती है और एकदम शानदार ऊजाला रात में आपको देती है.ये लाइट कीमत में भी काफी सस्ती है तो चलिए आपको इस लाइट के बारे में डिटेल में बताते हैं.

सूरज से एनर्जी से होती है चार्ज

जिस लाइट के बारे में हम बात कर रहे हैं. उसका नाम hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है. ये लैंप सूरज से एनर्जी लेकर उससे बिजली बनाती है. आपको बता दें कि ये एक ऑटोमैटिक सोलर पावर्ड लाइट है जिसका इस्तेमाल आप अपने घर में कहीं पर ही कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-BSNL के 18 रुपए से शुरू होने वाले ये प्लान उठा रहे धुआं,डाटा के साथ इन OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

Solar Light
#image_title

ये है इसकी खासियत

इस लाइट की खासियत यह है कि अंधेरा होने पर यह अपने आप जल जाएगी. वहीं, सूरज की रोशन मिलने पर यह अपने आप बंद हो जाती है. यह वॉटरप्रूफ और प्लास्टिक से बनी हुई सोलर लाइट है. ये प्रोडक्ट वजन में बेहद ही हल्का है और पूरी तरह से ऑटोमैटिक है क्योंकि इसमें लाइट सेंसर लगा हुआ है. अन्धेरा होते ही ये लाइट अपने आप जल जाती है.

18 घंटे तक देगी उजाला

अगर बात करें खासियत की तो इसे 6 घंटे चार्ज करने के बाद आप इसे 18 घंटे तक जला सकते हैं. इसमें आपको 5.5V, 200mA 0.3W solar panel मिल जाता है. इसमें एक बैटरी और सोलर पैनल भी लगा हुआ है जिसकी बदौलत ये सनलाइट को स्टोर पर लेता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे 641 रुपये में अमेजन से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yoga for glowing skin: गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना करें ये योगासन,झुर्रियां के साथ ही फाइन लाइन्स से भी मिलेगा छुटकारा

Yoga for glowing skin: आजकल के व्यस्त लाइफस्टाइल, डाइट और स्ट्रेस आपके स्किन का ग्लो छीन सकती है. इसके अलावा दिन भर एक स्ट्रेस भरे रूटीन में रहना आपकी स्किन को डल और बेजान बना देती है. ऐसी स्थिति में कई बार कोई क्रीम, फेस पैक और फेशियल भी काम नहीं कर पाती.

कई बार तो ये ऊपरी त्वचा को कुछ घंटों के लिए खूबसूरत बना देती है लेकिन निचली त्वचा के लिए और अंदरूनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए ये काम नहीं करती है. तब कुछ फेशियल एक्सरसाइज आपकी स्किन में अंदर से ग्लो लाने में मदद कर सकती है. तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसे फेशियल एक्सरसाइज जो कि स्किन का ग्लो बढ़ा सकती है-

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना करें ये योगासन (Yoga for glowing skin)

सर्वांगासन

सर्वांगासन में बॉडी को कंधों और सिर पर बैलेंस किया जाता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन सिर और चेहरे की ओर होता है. जो ग्लो बढ़ाने का काम तो करता ही है साथ ही इससे कील-मुहांसों की समस्या भी दूर होती है.

ये भी पढ़ें :Yogasan for eyes : कम उम्र में आंखों को रौशनी हो रही है कम, तो रोजाना डाइट में शामिल करें ये योगासन, मिलेगा अचूक फायदा

त्रिकोणासान

इस आसन में ब्लड का फ्लो सिर और चेहरे की तरफ होता है. जिससे स्किन को ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन मिलती है. जो स्किन से जुड़ी हर तरह की परेशानी को दूर करने के साथ ही चेहरे पर चमक लाने में भी बहुत ही फायदेमंद है.

भुजंगासन

भुजंगासान कमर और कंधों के दर्द को ही दूर करने में कारगर नहीं, बल्कि आपको रिलैक्स कर मूड को भी अच्छा करता है और सबसे अच्छी बात कि इससे स्किन सॉफ्ट होती है और चेहरे पर ग्लो बना रहता है.

मत्स्यासन

मत्स्यासन में सिर के सहारे कंधे और कमर को ऊपर उठाकर बैलेंस किया जाता है. जिससे ब्लड फ्लो सिर की ओर होता है. बॉडी को रिलैक्स करने के साथ ग्लोइंग स्किन चाहिए तो इस आसन को जरूर करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Harley Davidson X440 बाइक की बुकिंग हुई शुरू, झप्परफाड़ बचत के साथ खरीदने का है सुनहरा मौका

0

Harley Davidson X440: हार्ले डेविडसन और भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प बीते कुछ समय से एक मोटरसाइकिल पर काम कर रही हैं. अब खबर आई है कि हार्ले डेविडसन जल्द ही मार्केट में Harley Davidson X440 नाम की मोटरसाइकिल को पेश कर सकती है. इस बाइक को हार्ले की अन्य बाइक की तुलना में कम कीमत पर पेश किया जाएगा. इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350, Jawa Perak, Yezdi Roadster जैसी बाइक्स से होने वाला है तो चलिए जान लेते हैं इसमें क्या कुछ खास फीचर्स मिलेंगे.

बुकिंग और लॉन्च को लेकर क्या है खबर

बता दें, हार्ले डेविडसन एक्स 440 मोटरसाइकिल की बुकिंग देशभर की चुनिंदा डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कंपनी फिलहाल इसे आगामी कुछ दिनों में ही मार्केट में पेश कर सकती है. फिलहाल इस मोटरसाइकिल को 25 हजार रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है. बाइक की संभावित कीमत की बात करें तो करीब 3 लाख रुपये के आस-पास इसकी कीमत रह सकती है.  

Harley Davidson X440 फीचर्स

Harley Davidson X440 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्स आर सीरीज रोडस्टर्स जैसी स्टाइल दी गई है. बता दें, यह कंपनी का पुराना स्टाइल है. हार्ले डेविडसन एक्स 440 में राउंड शेप के ऑल एलईडी हेडलैंप और मल्टी स्पोक अलॉय देखने देखने को मिल सकते हैं. बाइक के रियर प्रोफाइल पर गैस-चार्ज्ड शॉक ऑब्जर्बरल मिलने की संभावना जताई जा रही है. मोटरसाइकिल में दोनों किनारों पर ड्युअल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है.   

ये भी पढ़ें: Lambretta 1960: 65 साल पुराना स्कूटर नए अवतार में करेगा धांसू एंट्री, कंपनी ने कर ली है पूरी तैयारी,पढ़ें डिटेल

हार्ले डेविडसन 440 का इंजन

हार्ले डेविडसन 440 के इंजन की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि माना जा रहा है इसमें 440 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जो 35 बीएचपी की अधिकतम शक्ति के 40 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Lambretta 1960: 65 साल पुराना स्कूटर नए अवतार में करेगा धांसू एंट्री, कंपनी ने कर ली है पूरी तैयारी,पढ़ें डिटेल

0

Lambretta 1960: आज के समय पर भले ही अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ नजरिया मोड़ चुके हैं लेकिन एक समय हुआ करता था जब पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर देश की सड़कों पर फर्राटे भरते थे. 1950 द्वितीय विश्व युद्ध के दशक में ऑटोमोबाइल बाजार को पंख लगना शुरू हो गए थे उसी दौर में लैम्ब्रेटा और वेस्पा ने बाजार में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए अलग ही स्तर की जंग छेड़ रखी थी. इसी जंग के दौरान लैम्ब्रेटा ने एक शानदार स्कूटर मार्केट में पेश किया था। हालांकि अब तो यह स्कूटर नहीं चलता है, लेकिन स्कूटर को एक गैराज में रखा गया है जिसकी खूबसूरती देखने में हर किसी का मन मोह लेती है.

सीधे भारत में हुआ था आयात

Lambretta 1960
Lambretta 1960

1960 के दशक में इस स्कूटर पर जो पैंट किया गया था उसे विशेष रूप से थाईलैंड से मंगाया गया था, जिसकी कीमत उस समय 35 हजार रुपये थी. कहा जाता है उस समय इस स्कूटर को तैयार करने में 14 महीने का वक्त लग गया था। वहीं भारत में इसे देवाशीष जेठवानी के लिए स्पेशल तौर पर आयात किया था. जेठवानी के पास आज के समय में 17 कार है, 44 मोटरसाइकिल और 13 स्कूटर मौजूद हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा तेरा स्कूटरों में से साथ स्कूटर इनके पास लैबेंटा के हैं.

ये भी पढ़ें: ADMS TTX STD: कम दाम में Electric scooter खरीदने की चाहत होगी पूरी, आपके लिए खास है ये स्कूटर

इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करेगा स्कूटर

भले ही इस स्कूटर का दौर खत्म हो गया हो लेकिन कंपनी ने एक बार फिर इसको मार्केट में पेश करने की योजना बना ली है। दरअसल खबरें हैं कि इटालियन ब्रैंड लैम्ब्रेटा एक बार फिर भारत में वापसी करने का मूड बना चुका है वापसी इस ई स्कूटर के साथ की जाएगी, लेकिन इस बार कंपनी इसका अवतार इलेक्ट्रिक रखेगी. खबरें हैं कंपनी ने इस स्कूटर के प्रोटोटाइप पर काम भी शुरू कर दिया है। खास बात है इस स्कूटर में 400 सीसी का इंजन दिया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी लैम्ब्रेटा इस स्कूटर को भारत में कब पेश करने में सफल होती है.  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Onion Dosa Recipe: नाश्ते में कुछ टेस्टी खानें का है मन तो‌ घर पर झटपट बनाएं प्याज वाला डोसा, पढ़ें रेसिपी

Onion Dosa Recipe:डोसे का नाम सुनते ही बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के चेहरे खिल उठते हैं. यह साउथ इंडियन फूड डोसा देश के कोने-कोने में मिलता है. इस डिश को लोग वैराइटीज में बेचते हैं. इन्हीं में से एक प्याज वाला डोसा भी है. प्याज वाले डोसे को हर कोई बड़े ही चाव से खाता है.अगर आप इसे घर पर बनाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी रेसिपी के बारे में बताएंगे. यह बहुत ही आसानी से घर पर बनकर तैयार हो जाता है. आप इसे किसी भी समय बनाकर खा सकते हैं.

अनियन डोसा घोल की आवश्यक सामग्री

2 कप चावल
1/2 कप उड़द दाल
1/4 कप चना दाल
1 चम्मच मेथी दाना
स्वादानुसार नमक

आलू मसाला की आवश्यक सामग्री

6 मीडियम साइज के आलू उबले हुए
2 प्याज बारीक कटी
2 हरी मिर्च बारीक कटी
1 इंच अदरक का टुकड़ा
2 चम्मच हरा धनिया
10 कड़ी पत्ते
1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटी चम्मच मोटी राई
1 चुटकी चीनी
स्वादानुसार नमक
आवश्यकता अनुसार तेल

ये भी पढ़ें:Malai Gulab Kheer recipe: सिर्फ 30 मिनट में घर पर मेहमानों के लिए बनाएं बेहद स्वादिष्ट मलाई गुलाब खीर, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि (Onion Dosa Recipe)

पहले चावल,उड़द दाल,चना दाल,मेथी दाना सबको मिक्स कर 1 बाउल में डालकर अच्छी तरह धो लेंगे. अब 5 घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे.

अब इसका पानी निकाल कर मिक्सी में डालकर बारीक पीस लेंगे.पिस्ते समय भीगे हुए दाल,चावल का पानी ही थोड़ा -थोड़ा डालकर पिसेंगे.अब इसे 5 से 6 घंटे के लिए ढक कर रख देंगे.

अब डोसा का मसाला बनाने के लिए गैस पर कड़ाही रखेंगे.2 बड़ीचम्मचतेल डालेंगे. राई,अदरक,हरी मिर्च,कड़ी पत्ता डालेंगें. अब प्याज़ ओर हल्दी डालकर 1 मिनट भुनेगें.

अब आलू को बारीक काट कर डाल देंगे. नमक,लाल मिर्च पाउडर ओर 1 चुटकी चीनी डाल देंगे.हरा धनिया डाल देंगे। 5 मिनट तेज आंच पर अच्छी तरह भूनकर गैस बंद कर देंगे.मसाला तैयार है.

अब गैस पर तवा रखेंगे. तवा गरम होने पर तेल तवे पर चारो तरफ लगा देंगे.फिर पानी के छीटे डालकर गीले कपड़े से तवे को साफ कर लेंगे.अब घोल में नमक और थोड़ा पानी मिक्स कर हल्का पतला घोल बना लेंगे.

अब 1 बड़ी चम्मच से घोल तवे पर फैला लेंगे.आंच मीडियम रखेंगे.चारो तरफ तेल डालेंगे.जब डोसा हल्का गुलाबी हो जाय थोड़ी बारीक कटी प्याज़ चारो तरफ फैला देंगे. मसाला डाल कर मोर देंगे.

अब आपका स्वादिस्ट अनियन मसाला डोसा तैयार है.इसे चटनी और सांबर के साथ खाइए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ADMS TTX STD: कम दाम में Electric scooter खरीदने की चाहत होगी पूरी, आपके लिए खास है ये स्कूटर

0

ADMS TTX STD: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर ले लिए की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहत है कि कम दाम में कोई बढ़िया फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हाथ लग जाए तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं. हम आपको इस लेख के जरिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जो दमदार रेंज के साथ कई कमाल के फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है तो चलिए फिर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं.

ADMS TTX STD रेंज और टॉप स्पीड

इस स्कूटर में 250 पावर की मोटर दी गई है, वहीं इसकी बैटरी क्षमता 40V,36 है. जिसे चार्ज होने में करीब 4-8 घंटे का वक्त लग जाता है. इसकी रेंज के बारे में कंपनी दावा करती है 100 से 200 किलोमीटर के बीच स्कूटर से सफर किया जा सकता है। इसकी लीथियम आयन वाली बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी कंपनी प्रदान कर आ रही है. स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.

ADMS TTX STD फीचर्स

इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक तो वहीं रियर में भी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इस सस्पेंशन के लिए इसमें हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. वहीं इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम है. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप मिल जाती है.

ये भी पढ़ें:  Ather 450S: मार्केट में सबसे सस्ती कीमत का बादशाह है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स की डिटेल

ADMS TTX STD की कीमत

इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से 1.15 लाख रुपये इसकी कीमत है, जबकि 4,331 रुपये इंश्योरेंस के लिए जाते हैं. इन को मिलाकर तकरीबन कीमत 1.20 लाख रुपये के लगभग हो जाती है.  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ather 450S: मार्केट में सबसे सस्ती कीमत का बादशाह है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स की डिटेल

0

Ather 450S: देश की ऑटोमेकर स्टार्ट-अप कंपनी एथर एनर्जी के द्वारा हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट का विस्तार किया गया है. एथर एनर्जी ने हाल ही में अपने सबसे किफायती मॉडल एथर 450 स्कूटर को मार्केट में पेश किया है. इस स्कूटर पर कंपनी ने 15% की सब्सिडी घटा दी है, जबकि पहले कंपनी 15% अधिक सब्सिडी लेती थी इसको घटाने के बाद इसकी कीमतों में भी काफी कमी आ गई है. आपको इस लेख इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और बाकी चीजों के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

ऐथर एनर्जी 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

इस स्कूटर को फीचर्स के लिहाज से देखा जाए तो यह बिल्कुल भी निराश नहीं करता है. इसके बेस वेरिएंट में सात इंच की टच स्क्रीन प्रदान की जाती है जबकि टॉप वैरिएंट में मल्टीकलर डिस्प्ले मिलता है हालांकि, इसमें ग्राहकों को बेसिक ग्रेस्केल इंटरफेस दिया गया है. इस स्कूटर में कंपनी की तरफ से 3.7Kwh का बैटरी पैक प्रदान किया जाता है, जिसको सिंगल चार्ज करने पर 146 किलोमीटर तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.4Kwh का पीक पावर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है, जो 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है. इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 15 घंटे तक का वक्त लग जाता है.

नए स्कूटर में क्या किया गया है बदलाव

बात उस स्कूटर की करी जाए जो 15% सब्सिडी घटाने के बाद पेश किया गया है तो उसमें 3.0kwh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है. जो रेंज के मामले में पहले स्कूटर से कम है, वहीं इसकी टोटल रेंज 186 किलोमीटर है. फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत कम होने के बाद इसमें कुछ फीचर्स को भी कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Fastest electric scooter: रेंज के मामले में इस स्कूटर को पीछे छोड़ना नहीं है किसी के बस की बात, जानें डिटेल

ऐथर एनर्जी 450 स्कूटर की कीमत

स्कूटर की कीमत की बात करें तो बेस मॉडल को 1.29 लाख एक्स शोरूम कीमत पर तय किया गया है, लेकिन कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं है. बता दें अगर इस कीमत के अलावा ग्राहक इसमें दूसरी बैटरी लगवाना चाहेंगे तो उसके लिये अतिरिक्त 30,000 रुपये चुकाने होंगे. स्कूटर की बुकिंग की बात करें तो इस स्कूटर को भी जुलाई 2023 से बुकिंग के लिए अवेलेबल करवाया जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fastest electric scooter: रेंज के मामले में इस स्कूटर को पीछे छोड़ना नहीं है किसी के बस की बात, जानें डिटेल

0

Fastest electric scooter: वर्तमान समय में न सिर्फ इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का विस्तार तेजी से हो रहा है. वहीं भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब तरजीह दी जा रही है. वैसे तो मार्केट में किफायती रेंज में हाईटेक फीचर्स और कमाल की स्पीड के साथ कई स्कूटर मौजूद हैं लेकिन हम आपके लिए पांच बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं जो फास्ट स्पीड के साथ आते हैं अगर आपको रफ्तार का शौक है तो ये आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं.

हीरो विदा वी1

Fastest electric scooter
Hero Vida V1

लिस्ट में पहले नंबर पर हीरो मोटरकॉर्प के द्वारा पेश किए जाने वाला हीरो विदा वी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं जो हाइब्रिड बैटरी सेटअप के साथ आता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा है. वहीं सिंगल चार्जिंग में यह करीब 165 किलोमीटर तक की रेंज दे देता है. इसकी कीमत मार्केट में 1,28,000 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे वाकई कमाल का स्कूटर बना देते हैं.

ओकीनावा ओखी 90

लिस्ट में इस नंबर पर जगह बनाने में कामयाब हुआ है ओकीनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर. जो सिंगल चार्जिंग में करीब 160 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है, वहीं इसकी अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा है. स्कूटर को चार्ज होने में करीब 8 घंटे का वक्त लग जाता है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 1,85,000 लाख रुपये की एक्स शोरूम पर उपलब्ध कराया जाता है.

ऐथर 450 एक्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी टॉप फाइव फास्टेट की सूची में आता है. इसमें 146 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है. इसकी कीमत 1.28 लाख से शुरू होती है. 450 स्कूटर में के 7kwH का बैटरी पैक दिया जाता है. जो 90 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से टॉप स्पीड निकालने में सक्षम है.

सिंपल वन

लिस्ट में इस जगह काबिज है सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर. इस स्कूटर को कंपनी के द्वारा कुछ दिन पहले ही मार्केट में लॉन्च किया गया था. इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर है तो ये 2.7 सेकेंड में जीरो से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है.

ये भी पढ़ें: Bajaj CT 125 X: सबसे सस्ती कीमत पर आती है बजाज की ये दमदार माइलेज वाली बाइक, फटाफट चैक करें फीचर्स

ओला एस वन

ओला भी भारत के पाँच सबसे तेज स्कूटरों की लिस्ट में शामिल हैं. यह स्कूटर सबसे अधिक रेंज के साथ आता है. इसकी टोटल रेंज 181 किमी प्रतिघंटा है. ये 1 घंटे में 116 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चल सकता है. इसकी कीमत 1.40 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है. वर्तमान समय में यह देश में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

BSNL के 18 रुपए से शुरू होने वाले ये प्लान उठा रहे धुआं,डाटा के साथ इन OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

0

BSNL: जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान को लगातार महंगा कर रही हैं, वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल कम कीमत पर लगातार अपने प्लान को पेश करती जा रही है. इसी क्रम में बीएसएनल ने अपने सबसे सस्ते ₹18 रूपए वाले प्लान यूजर्स को काफी फायदा दे रही है. आइए आपको बताते हैं BSNL के कुछ ऐसे प्लास के बारे में जो कि आपको काफी प्रॉफिट देंगे. चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

BSNL 18 Rs Plan

BSNL के 18 रूपए वाले प्लान की बात करें इसकी वैधता 2 दिन है. यूजर्स को इस प्लान के अंतर्गत असीमित कॉलिंग मिलती है और दोनों दिन में यूजर को 2 GB डाटा भी मिलता है.जब यूजर का डेटा खत्म होगा तो स्पीड घटकर 80Kbps रह जाती है.

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy F04 की कंपनी ने घटाई कीमत,अब इतना सस्ता मिल रह है फोन,जानें

BSNL
BSNL plan

BSNL 22 Rs Plan

बीएसएनएल 22 रूपए वाले प्रीपेड प्लान की वैधता की बात करें तो उसकी वैधता 90 दिन यानी 3 महीने है. 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाला BSNL का सबसे सस्ता प्लान है इसमें आप 30 पैसा प्रति मिनट की दर से लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं.

BSNL 87 Rs Plan

BSNL के 87 रूपए वाले प्लान में की वैलिडिटी 14 दिन होती है इस्लाम के अंतर्गत बीएसएनएल यूजर को 14 जीबी डाटा देता है यानी प्रतिदिन को एक जीबी डाटा मिलेगा इसके साथ ही उसको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है.

BSNL 99 Rs Plan

BSNL के 99 रूपए वाले प्लान में यूजर को 18 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान के अंतर्गत गुजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है उसके साथ साथ यूजर फ्री कॉलर ट्यून का भी लाभ उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल