Home Blog Page 619

लाइट जाने पर चमाचम रोशनी देते हैं ये Inverter LED Bulb, बिजली की खपत भी करते हैं बहुत कम

0

अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां अक्सर पावर कट होने की दिक्कत होती रहती है तो आपको हम कुछ ऐसे Inverter LED Bulb के बारे में बताने वाले हैं जो लाइट के कट जाने के बाद भी चकाचक रोशनी देते रहते हैं. इनकी खास बात है कि ये खुद ही चार्ज होकर कई घंटे कर बैटरी बैकअप दे सकते हैं. इनमें इन-बिल्ट-बैटरी दी जाती है जो चलिए जान लेते हैं इन एलईडी बल्ब के बारे में.

Halonix 12W Emergency Inverter LED Bulb

12 वॉट की क्षमता के साथ आने वाला ये बल्ब सिंगल चार्जिंग में कई घंटे तक लगातार रोशनी प्रदान कर देता है. इसमें जो बैटरी दी जाती है वह ऑटोमेटिक बिजली आने पर 8 से घंटों में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. इसके बाद जब कभी पावर कट होता है तो ये खुद ही रोशनी देने लग जाता है. इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से मात्र 399 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं. इस पर कंपनी की तरफ से 6 महीने की वारंटी भी दी जा रही है.

Philips Rechargeable LED Bulb

Inverter LED Bulb
Inverter LED Bulb

फिलिप्स की तरफ से ऑफर किया जाने वाला यह एलईडी बल्ब 20 वॉट की क्षमता के साथ आता है. दूसरे बल्ब की तुलना में ये बहुत कम बिजली की खपत करता है. इसमें पहले जो 2600 MAh की बैटरी दी गई है. वह 8 से 10 घंटे में फुल चार्ज होने के बाद करीब 3 से 4 घंटे आसानी से रोशनी दे देती है. इसमें ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है. इसे आप अमेजन से 1,649 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Redmi K70: दमदार परफॉरमेंस के साथ आता है ये फोन, किफायती दाम में इससे बढ़िया नहीं मिलगा कुछ

Bajaj 9W LED inverter Bulb

यह इन्वर्टर एलईडी बल्ब बहुत ही किफायती कीमत पर मिलता है. इसकी कीमत अमेजन पर सिर्फ 299 रुपये है. इसे आप खरीदकर बिजली कट जाने पर रोशनी लेने के लिए काम में ले सकते हैं. यह 4 घंटे का बैक-अप दे सकता है. जब तक इसे पावर मिल रही होती है तब तक ये चार्ज होता है हालांकि जब लाइट का कनेक्शन कट जाता है तो ये खुद ही ऑटोमेटिक रोशनी देने लग जाता है.

Philips 10W B22 LED Emergency LED Bulb

ये 10 वॉट की पावर वाला एलईडी इमरजेंसी बल्ब है. इससे जो रोशनी मिलती है आंखों को बिलकुल भी नुकसान नहीं पहुंचाती है. इसको फिलहाल 549 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इस पर भी कुछ महीने की वारंटी दी जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Maskara Tips: आंखों की खुबसूरती को बढ़ाता है मस्कारा,बेहतरीन लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स

Maskara Tips:मस्कारा हमारे आंखों को अच्छे से डिफाइन करता और इसकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देता है. घनी और लंबी पलके सिर्फ एक सपना भर नहीं हैं बल्कि आप इन्हें बेहद आसानी से और कम समय से पा सकते हैं. मस्कारा के सही इस्तेमाल से आप पलकों की बेहतरीन शेप दे सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपको मस्कारा का सहीं इस्तेमाल करना आना चाहिए. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही खास टिप्स लाए हैं जिससे आप परफेक्ट तरीके से मस्कारा लगाना सीख सकते हैं. इससे आपकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी.

मस्कारा लगाते समय इन टिप्स को करें फोलो (Maskara Tips)

सही मस्कारा चुनें

सबसे पहले अपनी लैशेज के अनुसार ही मस्कारे का चयन करें. अगर आपकी छोटी पलकें हैं तो आप एसेंशियल ऑयल से समृद्ध मस्कारे का चयन करें और यदि आपकी पलके घनी नहीं हैं तो आपको वॉल्यूम मस्कारे का चयन करना चाहिए. अगर आपको बहुत पसीना आता है तो आपको वाटरप्रूफ मस्कारा लगाना चाहिए.

पहला स्टेप

मस्कारा लगाने से पहले आप आंखों पर हल्का मॉइस्चराइजर और प्राइमर लगाएं. इसके बाद अपनी पसंद का आईशैडो लगाएं, जो आपकी ड्रेस से मिलता-जुलता हो.फिर आँखों पर आईलाइनर एप्लाई करें ताकि आपकी आंखें खूबसूरत और बोल्ड दिखाई दें. आजकल ब्लू और ग्रीन आईलाइनर चलन में है.

ये भी पढ़ें:Eyeliner Guide: अपने आंखों को देना चाहते हैं ग्‍लैमरस लुक, तो आईलाइनर लगाते समय इन बातों को रखें ध्यान

दूसरा स्टेप

अपनी पलकों को कर्ल करने के लिए आईलैश कर्लर का उपयोग करें. अपनी पलकों के नीचे कर्लर रखें और कम से कम 10 से 15 सेकेंड तक पलकों को दबाए रखें.

अब मस्कारे का नंबर आता है. इसके लिए एक सही मस्कारे का चुनाव करें और सुनिश्चित करें कि ब्रश पर मस्कारा ज्यादा ना आने पाए.अब मस्कारा ब्रश की मदद से ऊपर देखते हुए ऊपरी पलकों पर लगाएं.ध्यान रखें कि पलकों पर मस्कारा ज्यादा हो और सिरों पर बेहद कम हो.

तीसरा स्टेप

अब निचली पलकों पर मस्कारा लगाने के लिए छोटे और बारीक ब्रश इस्तेमाल करें. अपने निचले लैशेस पर मस्कारा लगाने के लिए, स्मज करने से बचने के लिए अपनी आंखों के नीचे मेकअप स्पंज रखें. अधिक प्रभावशाली लैशेज के लिए, अपने काजल को 15-30 सेकेंड तक सूखने दें और फिर अपनी लैशल्स को कर्ल करें.

चौथा स्टेप

मोटी और लंबी पलकों के लिए मस्कारे का दूसरा कोट लगाएं. अपनी आँखें खोलें और ब्रश का उपयोग करके अपनी लैशेस की जड़ों पर मस्कारा लगाएं और एक फिनिशिंग टच के लिए, वैंड के सिरे के साथ बचे हुए निचले लैशेज पर मस्कारा लगाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Aadhaar-PAN Link: पैन कार्ड को आधार से इस लास्ट डेट का नहीं किया लिंक,तो वसूला जाएगा इतना जुर्माना

0

Aadhaar-PAN Link: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेट नजदीक आती जा रही है.जी हां आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून है.बता दें कि लगातार आयकर विभाग पैन कार्ड (Permanent Account Number) धारकों को ये सूचित कर रहा है कि जिन्हें छूट मिली हुई है उन्हें छोड़कर सभी पैन कार्ड धारक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लें. आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है.

30 जून के बाद लगेगा इतना जुर्माना

अगर आप 30 जून 2023 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो उसके बाद लिंक करने पर आपको 1 हजार रुपए देने होंगे. और अगर अभी आप इसे खुद से या बैंक जाकर लिंक करवा लेते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. पैन कार्ड 30 जून तक अगर लिंक नहीं करवाया तो वो डीएक्टिवेट हो जाएगा. डीएक्टिवेट आधार कार्ड को अगर कोई वित्तीय कार्य के लिए प्रयोग करता है तो उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Gold Silver Price Today: सोने चांदी में टूट जारी,जानें आज का ताजा भाव

Aadhaar-PAN Link

पैन कार्ड को आधार से ऐसे करें लिंक

  • इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.
  • साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा.
  • ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है.
  • ये जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा.
  • OTP को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.

इस तरह चेक करें आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं

  • www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  • सबसे ऊपर ‘Quick links’ हेड में जाकर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए.
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया ओपन होगा.
  • इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाइपरलिंक होगा जिस पर लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.
  • हाइपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स एंटर करनी होंगी.
    -अब ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक कीजिए. इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.

जिन लोगों को इससे छूट मिली हुई है उसमें असम, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है वो शामिल हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

KitKat shake Recipe:घर पर बहुत ही आसान तरीके से बनाएं किटकैट शेक, पूरे परिवार को आएगा बेहद पसंद

KitKat shake Recipe:गर्मियों के मौसम में अक्सर में कुछ ठंडा ठंडा खाने या पीने का मन करता है. इस मौसम में बच्चे भी ठंडी ठंडी आइसक्रीम या कोल्डड्रिंक पीना पसंद करते हैं लेकिन यह उनकी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. ऐसे में आप बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक बनाकर सर्व कर सकती हैं.आइसक्रीम और चॉकलेट खाने की क्रेविंग कभी कम नहीं होती फिर मौसम चाहे जैसा ही.ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक टेस्टी और बेहद लाजवाब किटकैट शेक की रेसिपी जो आपके परिवार और बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा-

आवश्यक सामग्री (KitKat shake Recipe)

2 किट कैट
600 मिली दूध
2 बड़े चम्मच चीनी
1 छोटा चम्मच कॉफी
4 बड़े चम्मच चॉकलेट सॉस
आवश्यकता अनुसार चॉकलेट चिप्स
1 कप फेंटी हुई क्रीम
2 स्कूप चॉकलेट आइसक्रीम

ये भी पढ़ें :रोज रोज मैंगो शेक पीकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें Mango Chia Milk, टेस्ट के साथ शरीर को मिलेगा दुगना फायदा

क्रीमी किटकैट शेक बनाने की विधि

होममेड किटकैट शेक बनाने के लिए सबसे पहले, एक ब्लेंडर लें और उसमें दूध, किटकैट के टुकड़े, 1 बड़ा चम्मच चीनी, 2 बड़े चम्मच चॉकलेट सिरप डालकर सभी को एक साथ ब्लेंड कर लें. चॉकलेट आइसक्रीम के 2 स्कूप डालकर इसे फिर से ब्लेंड करें.

शेक को 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद एक बड़ा बाउल लें और उसमें फेंटी हुई क्रीम, कॉफी पाउडर और चीनी डालें, फेटी हुई क्रीम को फेंट लें.

सर्विंग ग्लास में ठंडा शेक डालें और चॉकलेट सिरप छिड़कें. इसके बाद, एक पाइपिंग कोन का उपयोग करके व्हीप्ड क्रीम डालें और चॉकलेट चिप्स छिड़कें. चॉकलेट सिरप से इसे गार्निश करें यह देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगा अब इसे सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old में कौन है ज्यादा किफायती, जानें

0

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old : Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में Xtreme 160R 4V को नए अवतार में पेश किया है. बता दें, इस बाइक में पुराने मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं. साथ ही इसके लुक को भी पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया गया है. ऐसे में अगर आप भी इसके नए और पुराने मॉडल (New Hero Xtreme 160R 4V vs Old) को लेकर कन्फ्यूज्ड हो रहे हैं तो चलिए इन दोनों में अंतर समझते हैं.

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old
New Hero Xtreme 160R 4V vs Old

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old : फीचर्स

हीरो Xtreme 160R में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इस स्ट्रीट फाइटर में अब पारंपरिक टेलीस्कोपिक यूनिट के बजाय अपसाइड-डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क्स हैं जो हमें आउटगोइंग मॉडल पर देखने को मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क/ड्रम द्वारा की जाती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

ये भी पढ़ें : मार्केट में बिजली गिराने आ गई नई Renault Rafale SUV, कातिलाना लुक और शानदार फीचर्स से करेगी लोगों को घायल

इंजन

New Xtreme 160R 4V में 163.2cc सिंगल सिलेंडर और एयर कूल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 16.6 bhp का पावर और 14.6 Nm का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, पुराने Xtreme 160R 4V में 163सीसी सिंगल सिलेंडर और एयर कूल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 14.9bhp पावर और 14एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इन दोनों को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

कीमत

नई 2023 Hero Xtreme 160R 4V की श्रुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है और उसके टॉप मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये है, जबकि पुरानी Xtreme 160R की कीमत 1.22 लाख रुपये से शुरू होकर 1.30 लाख रुपये तक जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में बिजली गिराने आ गई नई Renault Rafale SUV, कातिलाना लुक और शानदार फीचर्स से करेगी लोगों को घायल

0

Renault Rafale SUV : फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. बता दें फाइटर जेट Rafale से प्रेरित इस कार के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस कार शानदार को फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ पेश किया गया है. इतना ही नहीं कम्पनी ने इसके परफार्मेंस पर काफी ध्यान दिया है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

Renault Rafale SUV
Renault Rafale SUV

Renault Rafale SUV : फीचर्स

रेनो की राफेल कूपे एसयूवी में स्लोपिंग रूफलाइन के साथ ही लंबा बोनट, चौड़ा एयरवेंट, मैट्रिक्स एलईडी लाइट्स का सेट-अप, ब्लैक्ड आउट ग्रिल आदि मौजूद है. साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शनल स्टेयरिंग व्हील, एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और ADAS जैसे कई फीचर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें : अरे ये क्या…iPhone के बाद अब इलेक्ट्रिक कार भी बनाएगी Foxconn, जानें कंपनी का न्यू प्लान

Renault Rafale SUV : इंजन

इस नई कार में इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 130 हॉर्स पावर देने वाला 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 200 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है.

कब होगी लॉन्च

रेनो की इस कार के लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे वर्ष 2024 या 2025 की शुरूआत तक लॉन्च किया जायेगा. वही इसकी कीमत 50 लाख रुपये हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अरे ये क्या…iPhone के बाद अब इलेक्ट्रिक कार भी बनाएगी Foxconn, जानें कंपनी का न्यू प्लान

0

EV Market Foxconn : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते डिमांड के साथ ऑटो मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. आज दुनिया भर की कम्पनियां भारत में निवेश करने को तैयार है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के लिए iPhone बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के क्षेत्र में प्रवेश करने की तैयारी में है. जिसके लिए वह कई राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है. कम्पनी का कहना है कि इस वर्ष भारत एक प्रोडक्शन लाइन डेवलप करने में सहायता करेगा, जो दोपहिया ईवी मैन्युफैक्चरिंग सर्विस को एक नई दिशा देने का काम करेगी.

EV Market Foxconn
EV Market Foxconn

क्या है पूरी कहानी

ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई ताइवान की कंपनी भारत में अपनी ईवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बनाने की योजना के बारे में विचार कर रही है. एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही ताइवान का दौरा करने और कंपनी की ईवी योजनाओं पर चर्चा करने के लिए फॉक्सकॉन के अधिकारियों से मिलने की योजना बनाई है. बता दे, फरवरी 2022 में वेदांता और होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) ने भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए एक साथ काम करने की घोषणा की थी. वेदांता और ताइवानी निर्माता फॉक्सकॉन ने गुजरात में सेमीकंडक्टर और डेमोंस्ट्रेशन प्रोडक्शन प्लांट के निर्माण में 19.5 अरब डॉलर का निवेश किया है. मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने इस योजना के ऊपर फॉक्सकॉन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात भी की थी.

ये भी पढ़ें : कम कीमत पर मार्केट में आग लगाने आ रही है Hero Passion XPro बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ भर-भरकर मिलेगा माइलेज

EV Market Foxconn : क्या है कंपनी का प्लान

कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एमबी पाटिल का कहना है कि फॉक्सकॉन अप्रैल 2024 तक अपने प्रस्तावित देवनहल्ली प्लांट में आईफोन इकाइयों का निर्माण शुरू कर देगी, जिसके लिए राज्य सरकार इस साल 1 जुलाई तक कंपनी के लिए आवश्यक जमीन सौंप देगी. वही, ताइवान स्थित वैश्विक कंपनी ने कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) को भूमि की लागत का 30 प्रतिशत यानी (90 करोड़ रुपये) पहले ही भुगतान कर दिया है. बता दें, कंपनी ने सालाना 20 मिलियन यूनिट (2 करोड़ यूनिट) के निर्माण का भी लक्ष्य तय किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम कीमत पर मार्केट में आग लगाने आ रही है Hero Passion XPro बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ भर-भरकर मिलेगा माइलेज

0

Hero Passion XPro : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का इंडियन मार्केट में दबदबा बना हुआ है. कम्पनी आय दिन अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कुछ नया करने की कोशिश करती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि हीरो जल्द ही भारतीय बाजार में नई पैशन एक्सप्रो (Hero Passion Xpro) को लॉन्च करेगी. यह कंपनी की सस्ती और शानदार माइलेज देने वाली बाइक होगी.

Hero Passion XPro
Hero Passion XPro

इस नई बाइक की शूटिंग कंपनी ने टीवी और डिजिटल एडवरटाइजमेंट के लिए शुरू कर दी है. स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि नई पैशन एक्सप्रो में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें नया हेडलैम्प और डिवाइड डिजाइन मिलता है, जो इसे स्पोर्टी बनाता है. इसके दोनों लाइट के बीच एक ‘H’ साइज का डीआरएल (DRL) भी है. साथ ही यह बाइक जबरदस्त फीचर्स के साथ आयेगी. वहीं, इसका इंजन भी काफी दमदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें : 80KM की के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ गया नया Ark Zero electric quadricycle , कम कीमत में मिलते हैं ढेरों फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई बाइक पैशन एक्सप्रो (Passion XPro) को विज्ञापनों के लिए शूट किया जा रहा था, तभी इसे कैमरे के कैद कर लिया गया. नई बाइक में विंडस्क्रीन का नया डिजाइन होगा जो फुल ब्लैक कलर के साथ आएगा. फ्यूल टैंक के काउल में भी डिजाइन में बदलाव किया गया है जिससे बाइक को एक नया लुक मिला है. नई मैट फिनिश पेंट स्कीम के साथ बाइक को और अट्रैक्टिव बनाया गया है.ताकि न्यू जेनरेशन वाले भी इसे पसंद कर सके.

Hero Passion XPro : इंजन

आने वाली इस बाइक में 110cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 7000rpm पर लगभग 8bhp और 5500rpm पर 9Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी हुई है. वहीं, इसके माइलेज और लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

संभावित कीमत और मुकाबला

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 70-75 हजार रुपये पर पेश किया जायेगा. वहीं , लॉन्च होने के बाद यह TVS Star City Plus, Honda Shine 100 और Bajaj Platina 110 को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Redmi K70: दमदार परफॉरमेंस के साथ आता है ये फोन, किफायती दाम में इससे बढ़िया नहीं मिलगा कुछ

0

रेडमी के द्वारा जल्द ही Redmi K70 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की खबरें चल रही हैं. कंपनी बहुत जल्द इस फोन तमाम बुनियादी स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में पेश करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर ऑफर किया जा सकता है. बताया गया इस प्रोसेसर से सुसज्जित ये फोन इसी साल नवंबर में दस्तक दे सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है. हम आपको इस फोन संभावित स्पेक्स और कीमत की डिटेल के बारे मे बताने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में दिखेगा चिपसेट

Redmi K70
Redmi K70

कंपनी के पिछले साल k60 सीरीज के लॉन्च किया गया था अब इसी के अगले क्रम में कंपनी K70 सीरीज को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स में कहा गया इस प्रोसेसर की पहली झलक इसी होने वाले टेक समिट में देखने को मिल सकती है. इस सीरीज को पहले चाइनीज मोबाइल बाजार में पेश किये जाने की खबरें हैं. Redmi K70 सीरीज में क्या कुछ ऑफर्स ऑफर किए जा सकते हैं इसके बारे में कुछ भी अपडेट सामने नहीं आया और न ही लॉन्च डेट के बारे में कुछ जानकारी है.

ये भी पढ़ें- Peeble cosmos vogue: मेटल बॉडी के साथ Peeble ने लॉन्च की दमदार स्मार्टवॉच, कीमत भी है बहुत कम

ऑफर किए जाते हैं ये स्पेक्स

गौरतलब है पिछले साल मार्केट में उतारी गई K60 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन कंपनी ने पेश किए थे जो कि क्रमश: रेडमी K60e,रेडमी K60 और रेडमी 60 हैं. इस रेडमी K60e में कंपनी की तरफ से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि रेडमी K60 और रेडमी 60 क्रमश: स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जाता है. इस अपकमिंग सीरीज की बात करें तो विगत सीरीज की तुलना में इसमें अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर दिया जा सकता है.

संभावित कीमत

इसकी संभावित कीमत के बारे में बात करें तो इसे मिड सेगमेंट में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Odisha Train Accident: सिग्नल JE आमिर खान हुए लापता,CBI ने घर किया सील,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Odisha Train Accident: उड़ीसा के बालासोर में ट्रेनों के टकराने के कारण भीषण हादसे में 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 291 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि लगभग 1000 से अधिक लोग घायल हुए थे.अब CBI ने ट्रेन हादसे की जांच में बड़ा एक्शन लेते हुए सिग्नल के जेई आमिर खान का घर सील कर दिया है.आइए आपको डिटेल में इस जानकारी के बारे में बताते हैं.

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

CBI ने सिग्नल JE का घर किया सील

CBI ने बालासोर ट्रेन हादसे की जांच में कार्रवाई करते हुए सोरो सेक्शन सिग्नल के जेई आमिर खान का घर सील कर दिया है.जानकारी के मुताबिक CBI ने हादसे के संबंध में उससे पूछताछ की थी. लेकिन इस पूछताछ के बाद वह अपने परिवार समेत घर छोड़कर भाग गए हैं. सीबीआई टीम सोमवार को उससे दोबारा पूछताछ करने के लिए उसके किराये के घर पर पहुंची लेकिन वहां पर ताला लटका दिखाई दिया.जिसके बाद अधिकारियों ने उसका घर सील कर दिया.

ये भी पढ़ें-Weather Update: दिल्ली NCR में आज भी होगी बारिश,जानें कहां गर्मी बरपाएगी कहर

रेलवे के ये 5 कर्मचारी आए थे जांच के दायरे में

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बालोसर रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए 5 कर्मचारी जांच के बारे में आए हैं. जिनमें स्टेशन मास्टर सहित सिग्नल के कामकाज से जुड़े अन्य चार कर्मचारी शामिल है. बता दें अधिकारियों को संभावना जताई थी कि इंटरलॉकिंग प्रणाली से छेड़छाड़ की गई हो जिसके कारण सिग्नल हरा हो गया और ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश करके मालगाड़ी से टकरा गई. रेलवे की हाई लेवल कमिटी भी इस घटना की जांच कर रही है.

ड्राइवर ने दिया था ये बयान

हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट के मुताबिक उसे ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया था,जिसके बाद उसने उस लूप ट्रैक पर ट्रेन को आगे बढ़ाया जिस पर माल गाड़ी खड़ी हुई थी. दुर्घटना कैसे हुई इसके सटीक कारणों को पता लगाने के लिए रेलवे बोर्ड के अनुसार अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन प्रारंभिक तौर पर सिग्नल की गड़बड़ी की बात सामने आ रही है.

ऐसे हुआ था हादसा

शुक्रवार शाम लगभग 7:00 बजे रेल से एक ट्रैक पर हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ने खड़ी हुई
मालगाड़ी को तेज रफ्तार से टक्कर मारी जिसके बाद उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर कर दूसरे ट्रैक पर जा पहुंचे और वो डिब्बे यशवंतपुर- हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन से टकरा गए और उस ट्रेन के भी 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस तरह 3 ट्रेन के यात्रियों को जान माल का नुकसान हुआ है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें