Home Blog Page 618

Byju’s Layoffs: बायजूस के कर्मचारियों फिर गिरेगी गाज, कंपनी ने कर ली है छंटनी की तैयारी

0

Byju’s Layoffs: देश की प्रतिष्ठित एडटेक कंपनी अगले चरण की छंटनी की तैयारी कर रही है. इस राउंड में तकरीबन 500 से 1000 कर्मचारियों के ऊपर गाज गिरने वाली है. इस कंपनी ने साल 2020 में खूब तरक्की की थी कोरोना के दौरान Byju’s ने बड़े स्तर पर हायरिंग की थी लेकिन अब धीमी ग्रोथ के कारण जल्द ही कंपनी एक हजार कर्मचारियों को निकालेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छंटनी के दौरान मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट और सेल्स में काम करने वालों की नौकरी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Infinix Zero 30 5G: लॉन्च से पहले ही लीक हुईं इस स्मार्टफोन की डिटेल, फीचर्स में कर देगा सबकी खटिया खड़ी

इस महीने में निकाले जाएंगे 1000 कर्मचारी

बता दें इस महीने के शुरुआत में बायजूस के द्वारा करीब 1000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. निकाले गए लोगों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी और ऑन-ग्राउंड कर्मचारी मुख्य तौर शामिल थे. इसके अलावा ऑन-ग्राउंड सेल्स टीम, रैंडस्टेड और चैनलप्ले जैसे थर्ड पार्टी स्टाफर्स को भी निकाला गया है.

धीमी हो रही है ग्रोथ

कर्मचारियों को निकालने के पीछे का कारण कंपनी की धीमी ग्रोथ है. बीते साल से ही कंपनी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोशिश कर रही है. हालांकि लगातार कंपनी के गिरते ग्राफ के चलते ये स्थिति बिगड़ चुकी हैं. बता दें साल 2022 में भी करीब 2,500 कर्मचारियों को निकाला गया था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Infinix Zero 30 5G: लॉन्च से पहले ही लीक हुईं इस स्मार्टफोन की डिटेल, फीचर्स में कर देगा सबकी खटिया खड़ी

0

हाल ही में Infinix Zero 30 5G को गीकबेंच और ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर लिस्ट किया गया है. ऐसे में इसके लॉन्च की खबरों ने अब खूब तूल पकड़ लिया है. खबर है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को अपनी चर्चित जीरो सीरीज में विस्तार करते हुए पेश कर सकती है. इसमें कई कमाल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए जा सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं क्या कुछ इसमें खास देखने को मिलेगा.

स्मार्टफोन को गीकबेंच पर किया गया स्पॉट

फोन गीकबेंच साइट हाल ही में X6731 मॉडल नंबर लिस्ट किया गया है. बता दें यह फोन पहले 4 जी कनेक्टिविटी के साथ लाया गया था. इस बार इसे Infinix Zero 30 के नाम से लाया जाएगा जो कि 5G कनेक्टिविटी के साथ में आएगा. बता दें इसके अलावा कंपनी GT सीरीज पर भी जोरो शोरों से काम कर रही है. खबर है कि जीटी सीरीज के तहत Infinix GT 10 Pro बाजार में पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp का ये नया फीचर करने आ रहा यूजर्स की बल्ले बल्ले,मिलेगा ये शानदार अनुभव,पढ़ें

Infinix Zero 30 5G के स्पेसिफिकेशन

 Infinix Zero 30 5G
image-google

गीकबेंच साइट पर की गई लिस्टिंग के आधार पर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का एमोलेड एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज हो सकता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉइड 13 XOS पर काम करेगा. इस फोन को 12GB रैम और 256 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.

कैमरा और बैटरी

इनफिनिक्स के अपकमिंग फोन में पावर देने के लिए संभावित तौर पर 5,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है जो 260 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कैमरा के तौर पर देखें तो इसमें आपको 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi A2 के 64 GB वेरिएंट की बिक्री आज से हुई शुरू,गरीब आदमी के मसीहा बनकर उभरा है ये सस्ता फोन

0

Redmi A2: प्रसिद्ध चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने देश में हाल ही में अपने 2 और नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. कंपनी के ये स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+ के नाम से जाने जा रहे हैं. Redmi A2 के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज को पहले ही उपलब्ध कर दिया गया है लेकिन अब Redmi A2 के 2GB रैम और 64GB स्टोरेज को भी खरीदा जा सकता है.आइए आपको इन स्मार्ट फोन के फीचर्स की डिटेल के बारे में जानकारी देते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Redmi A 2 में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6:52 इंच की एलसीडी डिस्पले दी गई है जो एचडी रेजोलूशन को पेश करती है.स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और टच सेंपलिंग रेट 120hz है.

Redmi A2
Smartphones Under 10000

रैम

स्मार्टफोन में 2GB रैम +32GB स्टोरेज और 2GB रैम और 64 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज में खरीदा जा सकता है.स्टोरेज को 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G 36 दिया हुआ है. रेडमी A2 में स्मार्टफोन एंड्राइड 13 गो एडिशन के साथ पेश किए गए हैं.

कैमरा

स्मार्ट फोन में अगर कैमरे की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में AI सपोर्ट वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के रूप में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और QVGA लेंस हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है. सेफ्टी के लिए रेडमी A2+में जहां फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है वही रेडमी A2 में ये फीचर नहीं है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp का ये नया फीचर करने आ रहा यूजर्स की बल्ले बल्ले,मिलेगा ये शानदार अनुभव,पढ़ें

बैटरी

स्मार्टफोन में 5000Mah की बैटरी दी गई है. जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर बैटरी 32 दिन तक स्टैंडबाई टाइम और 150 घंटे तक प्लेबैक टाइम दे सकती है. रेडमी A2 और रेडमी A2 प्लस का वजन 192 ग्राम है.

कीमत

रेडमी के इस 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रूपए है.वहीं 2GB रैम 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 6299 रूपए है. स्मार्टफोन को लाइट ग्रीन लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है. आज यानी 20 जून से इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp का ये नया फीचर करने आ रहा यूजर्स की बल्ले बल्ले,मिलेगा ये शानदार अनुभव,पढ़ें

0

Whatsapp: व्हाट्सएप आज के समय में ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग एप बन गया है जो कि हर किसी के स्मार्टफोन में मौजूद रहता है.अब व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाना वाला है जिससे ये पता चल जाया करेगा कि आपने दूसरे यूजर को कितनी मीडिया फाइल्स भेजी है.बता दें हाल ही में व्हाट्सएप की चैट को सुरक्षित रखने के लिए अपने एक और नए सिक्योरिटी फीचर को लाने की जानकारी दी है.इस सिक्योरिटी फीचर्स आने के बाद किसी की प्राइवेट चैट को किसी के लिए देखना संभव नहीं होगा.आइए आपको इन दोनों फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

मीडिया फाइल भेजना होगा आसान

जिससे मुताबिक अब whatsapp पर मीडिया फाइल को भेजना और आसान हो जाएगा. आप जब किस दूसरे व्यक्ति को मिडिया फाइल भेजेंगे तो आपने कितनी फाइन भेजी हैं ये नंबर आपको सामने दिखेगा.फ़िलहाल यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है बहुत जल्द इसे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- How to remove Yogi-Modi wallpaper: कैसे हटाएं फोन से योगी-मोदी का वॉलपेपर, सिर्फ करना है ये छोटा सा काम

Whatsapp
Whatsapp

चैट ऐसे होगी सुरक्षित

व्हाट्सएप फीचर के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक अब व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप के अंदर जिस चैट पर चाहें उस पर अपना पासवर्ड लगा सकते हैं. इसके बाद कोई व्यक्ति अगर आपका व्हाट्सएप खोलता भी है तो वह आपकी प्राइवेट चैट को नहीं पढ़ पाएगा.क्योंकि उस चैट पर आपने पासवर्ड लगा कर रखा होगा. व्हाट्सएप पर फीचर के आने के बाद यूजर्स प्राइवेसी के मामले में राहत की सांस ले सकेंगे.

ऐसे लॉक होगी चैट

  • इस फीचर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले यूजर को अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा.
  • इसके बाद व्हाट्सएप को खोलना होगा और उस चैट पर जाना होगा जिसे आप लॉक करके पासवर्ड लगाना चाहते हैं.
  • चैट को लॉक करने के लिए उस चैट की प्रोफाइल पिक्चर पर जाकर क्लिक करें
  • इसके बाद डिसेअपरिंग मैसेज के नीचे नया कैटलॉग फीचर दिख जाएगा उस पर जाकर क्लिक करके अपनी पर्सनल चैट हो आप लॉक कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

upcoming Smartphone 2023: जल्द ही मार्केट में तूफान लाने के लिए लॉन्च किए जाएंगे ये स्मार्टफोन, ओप्पो से लेकर नथिंग तक हैं कई विकल्प

0

upcoming Smartphone 2023: अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप थोड़े दिन रुक सकते हैं क्युंकि बहुत जल्द मार्केट में कई धांसू फोन दस्तक देने वाले हैं. इस लिस्ट में हम आपको ऐसे स्मार्टफोन बता रहे हैं जो मिड सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में बाजार में एंट्री करेंगे. इनमें सारे बुनियादी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की सुविधा देखने को मिलेगी तो चलिए फिर देर न करते हुए इन पर एक नजर डाल लेते हैं.

Nothing Phone 2

नथिंग फोन 2 की लंबे समय से चर्चाएं मार्केट में उबाल मार रही हैं. इस फोन को 11 जुलाई को लॉन्च किए जाने की खबर मिली है. यह फोन कंपनी के विगत नथिंग फोन 1 के सक्सेसर के तौर पर ही पेश किया जाएगा. इसमें परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है. जो पिछले फोन के मुकाबले थोड़ा शक्तिशाली है.इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.

Samsung Galaxy z Fold 5

सैमसंग के द्वारा भी आगामी कुछ महीनों में Galaxy z Fold 5 को लॉन्च किया जा सकता है. यह फोन मार्केट में पहले से मौजूद ओप्पो और विवो के साथ टेक्नो के फोल्डेबल फोन्स का प्रतिद्वंदी होने वाला है. इसको कंपनी की तरफ से कई अपग्रेड स्पेसिफिकेशन के तौर पर पेश किया जाएगा. इसके स्पेक्स और कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है.

Motorola Razr 40 Series

मोटोरोला की चर्चित सीरीज Razr को पेश किए जाने की तरीख नजदीक आ चुकी है. अगले महीने यह फोन भारतीय मोबाइल बाजार में फ्लैगशिप सेगमेंट में दस्तक दे सकता है. इस फोन में संभावित तौर पर Poled डिस्प्ले दिया जाएगा. बता दें ये फोन भी मार्केट में पहले से मौजूद कई कंपनियों के फोल्डेबल फोन्स का प्रतिद्वंदी होने वाला है.

ये भी पढ़े- Nokia joker smartphone: प्रीमियम लुक के साथ आता है ये जबरदस्त स्मार्टफोन, लुक से जीत लेगा आपका दिल

IQoo Neo 7 Pro

आईकू के द्वारा इस फोन को लॉन्च किए जाने को लेकर भी खूब खबरें चल रही हैं. आगामी एक दो महीने में यह फोन भी भारतीय बाजार में फ्लैगशिप कैटेगरी में एंट्री कर सकता है. इसमें परफॉरमेंस के लिए कंपनी की तरफ से स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर ऑफर किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nokia joker smartphone: प्रीमियम लुक के साथ आता है ये जबरदस्त स्मार्टफोन, लुक से जीत लेगा आपका दिल

0

Nokia joker smartphone: अगर आप किफायती कीमत में प्रीमियम दिखने वाला कोई फोन तलाश रहे हैं तो आपको हम नोकिया के एक बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं. जो कम कीमत के साथ ही कई शानदार स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं. इस फोन में बढ़िया कैमरा दिया जाता है तो चलिए फिर जान लीजिये इस फोन की डिटेल में जानकारी.

Nokia joker smartphone के शानदार स्पेसिफिकेशन

नोकिया के अपकमिंग फोन नोकिया जोकर के स्पेसिफिकेशन की बात करें इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है. जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में परफॉरमेंस के लिए स्नैप ड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है.फोन ऑपरेटिंग सिस्टम 12 पर ही काम करने की काबिलियत रखता है. इस फोन को 8 जीबी रैम औ 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किए जाने की संभावना है.

बैटरी और कैमरा

Nokia joker smartphone
Nokia joker smartphone

नोकिया जोकर स्मार्टफोन की बैटरी की बात करी जाए तो इसमें 7600mAh की पावरफुल बैटरी दी जाती है जो कि 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग का समर्थन करती है. इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप डेढ़ से दो दिन आसानी से यूज कर सकते हैं. इस फोन में रियर पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है जबकि 20MP+16MP+5MP के अन्य सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिहाज से इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Nokia minima 2100 plus: ओप्पो के सिर का ताज छीनने आ रहा है नोकिया का ये दमदार स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत

संभावित कीमत और लॉन्च

इस फोन की संभावित कीमत और लॉन्च तारीख की बात करें तो इसे संभावित तौर पर भारतीय बाजार में 20 रुपये तक की कीमत पर पेश किया जा सकता है. इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्युंकि कंपनी की तरफ से कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nokia minima 2100 plus: ओप्पो के सिर का ताज छीनने आ रहा है नोकिया का ये दमदार स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत

0

Nokia minima 2100 plus मार्केट में लॉन्च होने की लगभग पूरी तैयारी कर चुका है. कंपनी के द्वारा आने वाले कुछ दिनों में शानदार स्पेसिफिकेशन से लैस फोन मार्केट में पेश किया जाएगा. इसके बारे में कंपनी की तरफ से तो कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन इसके फीचर्स की कुछ जानकारी सामने आ चुकी है जिनके बारे में हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं.

नोकिया मिनिमा 2100 प्लस स्पेसिफिकेशन

नोकिया के द्वारा इस फोन शक्तिशाली प्रोसेसर से लैस किया जाएगा. साथ ही इसमें पावर देने के लिए बड़ी बैटरी को जोड़ा जाएगा. फोन 4.1 इंच के टीएफटी एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ देखने को मिल सकता है. इसका रेजोल्यूशन 4k हो सकता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ 5G चिपसेट दिया जाएगा. जो कि 4GB/ 6GB/ 8GB RAM और 64GB/ 128GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किए जाएगा.

बैटरी और कैमरा

नोकिया के इस आगामी फोन में कंपनी की तरफ से 64MP +12MP के दोहरे लेंस वाला कैमरा दिया जाएगा तो सेल्फी के लिए इसमें आपको 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. इस फोन को पावर देने के लिए 6000 MAh से भी बड़ी बैटरी प्रदान की जा सकती है. इसके स्पेक्स की जो जानकारी लेख में दी गई है. वह इंटरनेट के आधार पर लिखी गई है. फिलहाल कंपनी की तरफ से ऐसा कोई फोन लाने के ऊपर बात नहीं कही गई है.

ये भी पढ़े- Hitachi 1.5 Ton AC पर मिल रही है 38% की भारी छूट,तुरंत झटक लें मौका,देखें डिटेल

संभावित कीमत

इस फोन संभावित कीमत के बारे में बात करें तो इसे कंपनी बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है. इसको पहले ग्लोबल स्तर पर पेश किया जा सकता है. उसके बाद इसे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 10,554 रुपये हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Watermelon Facepack Benefits : गर्मियों में पलक झपकते ही मिलेगी चमकती त्वचा, पढ़ें तरबूज़ फेस पैक के जबरदस्त फायदे

Watermelon Facepack Benefits:गर्मियों के मौसम में धूप के कारण त्वचा पर होने वाले सनबर्न, ड्राइनेस और दाग धब्बे को ठीक किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप गर्मियों में त्वचा से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो तरबूज का फेस पैक लगा कर देखिए आपको खुद ब खुद फर्क नजर आ जाएगा. तरबूज का फेस पैक आपको तरोताजा महसूस कराएगा. तो आइए जानते हैं तरबूज फेस पैक के जबरदस्त फायदे –

तरबूज फेस पैक के जबरदस्त फायदे (Watermelon Facepack Benefits)

झुर्रियों से राहत दिलाता है तरबूज फेस पैक

तरबूज में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है, जो झुर्रियों से राहत दिलाता है. दरअसल इसमें लाइकोपिन पाया जाता है जो त्वचा की गलोइंगनेस को बनाए रखता है.

ये भी पढ़ें:Health Tips:पोषक तत्वों से भरपूर तरबूज के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप , पढ़ें 5 जबरदस्त फायदे

चेहरे को अंदर से क्लीन करता है तरबूज फेस पैक

पानी से भरपूर होने की वजह से यह चेहरे को अंदर से क्लीन करके सारी गंदगी को बाहर निकालता है. साथ ही स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करता है. तरबूज का फेस पैक लगाने से रिंकल, डार्क स्पॉट, टैनिंग जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है.

एंटी एजिंग है तरबूज फेस पैक

तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो चेहरे पर होने वाले रिंकल्‍स व फाइन लाइन को होने से रोकने में मदद करता है.

स्किन को हाइड्रेट रखता है तरबूज फेस पैक

तरबूज में भरपूर मात्रा में पानी पाया होता है जो स्किन को हाइड्रेट रखने में भी फायेदमंद होता है. यह स्किन को नमी भी प्रदान करता है.

पिंपल्स की समस्या को दूर करता है तरबूज फेस पैक

तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो पिंपल्स की समस्या को भी रोकने का काम करते हैं. यह चेहरे को ठंडक प्रदान करा है जिससे पिंपल्‍स में आराम मिलता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Banana chips Recipe: आलू चिप्स खाकर हो गए हैं बोर,तो एक बार जरूर ट्राई करें स्वाद में लाजवाब बनाना चिप्स

Banana chips Recipe: आलू चिप्स तो आप अक्सर ही खाते होंगे लेकिन क्या कभी आपने बनाना चिप्स ट्राई किया है? बनाना चिप्स आलू के चिप्स से स्वाद में बेहद स्वादिष्ट होता है.कच्चे केले कार्ब से भरपूर आहार हैं और फाइबर, विटामिन और खनिजों का एक अच्छा स्रोत हैं. इनमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं.तो चलिए आज हम आपको केले के चिप्स बनाना बताने जा रहे हैं, जो स्वाद में तो भरपूर हैं ही, साथ ही काफी हेल्दी भी हैं.

आवश्यक सामग्री (Banana chips Recipe)

6 हरे कच्चे केले
2 कप नारियल का तेल
3 कप पानी
हल्दी 1 छोटा चम्मच
मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच
नमक अपने स्वाद के अनुसार

ये भी पढ़ें:KitKat shake Recipe:घर पर बहुत ही आसान तरीके से बनाएं किटकैट शेक, पूरे परिवार को आएगा बेहद पसंद

बनाने की विधि

केले के छिलके को छील लें और गोल टुकड़ों में काट लें.

एक कटोरे में पानी डालें और उसमें केले के टुकड़ो कों डाल दें. फिर नमक और हल्दी भी डाल दें.

इन केले के टुकड़ो को 5 मिनट के लिए पानी में ही छोड़ दें.

अब इसे बाहर निकाल कर एक जालीदार बर्तन में रखें ताकि पूरा पानी निकल जाए.

एक कढ़ाही में तेज आंच पर तेल को गर्म करें.

जब तेल गर्म हो जाए और इसमें से धुआं निकलने लगे, तो केले के टुकड़ो को तेल में डालें.

गोल्डन होने तक अच्छे से तलें और फिर और पेपर नैपकिन पर निकाल लें

बाकी बचे केले के स्लाइस को भी इसी तरह से तल लें.

केले के चिप्स के ऊपर नमक और मिर्च पाउडर छिड़कें और इसे ठंडा होने दें.

एक एयर-टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hitachi 1.5 Ton AC पर मिल रही है 38% की भारी छूट,तुरंत झटक लें मौका,देखें डिटेल

0

Hitachi 1.5 Ton AC: देश के भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो चुकी है ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए AC खरीदना चाहते हैं लेकिन AC महंगा होने की वजह से कई बार लोग खरीदना नहीं चाहते.अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको Hitachi 1.5 Ton Split AC के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर को कूल होम बना देगा. कम कीमत में मिलने वाला ये AC एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.तो चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Hitachi की इस एसी में कॉपर कूलिंग कंडेंसर दिया गया है.जो कूलिंग के लिए भी काफी बढ़िया माना जाता है इसमें 5275W की कूलिंग केपेसिटी मिलती है और साथ एंटी बैक्टेरिया फील्टर भी दिया गया है. ये एसी ऑटो रिस्टार्ट फीचर के साथ आता है. कंपनी प्रोड्क्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी दे रही है. और सबसे खास बात ये है कि ये एसी 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp का ये नया फीचर करने आ रहा यूजर्स की बल्ले बल्ले,मिलेगा ये शानदार अनुभव,पढ़ें

Hitachi 1.5 Ton AC
image SOURS GOOGLE

कीमत

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Split AC की MRP 59700 रुपए है लेकिन फिलहाल इस पर 38 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट चल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 36800 रुपए रह जाती है.यस बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा 1500 की छूट भी ली जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल