Home Blog Page 620

Peeble cosmos vogue: मेटल बॉडी के साथ Peeble ने लॉन्च की दमदार स्मार्टवॉच, कीमत भी है बहुत कम

0

घरेलू कंपनी Peeble के द्वारा हाल ही में अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार किया गया है. इसके तहत Peeble cosmos vogue वॉच को लॉन्च किया गया है. ये मैटल बॉड़ी और एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ आती है. इसके अलावा कई और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं आइए जानते हैं इसके स्पेक्स और कीमत के बारें में.

Peeble cosmos vogue की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 1.96 इंच की एमोलेड पैनल के साथ जुड़ी डिस्प्ले दी गई है जो 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसकी डिस्प्ले हमेशा ऑन ही रहती है. इसके साथ पहले से ही कई तरह के कस्टमाइज स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए इसे IP67 की रेटिंग प्रदान की गई है. वॉच एक रोटेटिंग क्राउन की सुविधा के साथ भी आती है. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और Zen मोड दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत ने 5G के बाद 6G की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम,जानें कितना तेज होगा ये नेटवर्क

बैटरी

इसकी बैटरी की बात करें तो स्मार्टवॉच को पावर देने के लिए 240mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी दावा करती है कि इसे नॉर्मल यूज में आप 7 दिन तक चला सकते हैं. इसमें कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ और माइक के साथ स्पीकर भी दिया गया है.

Peeble cosmos vogue की प्राइस

पीबल की स्मार्टवॉच को 2,499 रुपये की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है. इसे जेट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर में आने वाले सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लिया जा सकता है. फिलहाल खरीददारी के लिए यह कंपनी की साइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: दिल्ली NCR में आज भी होगी बारिश,जानें कहां गर्मी बरपाएगी कहर

0

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में इस समय गर्मी का प्रकोप जारी है.लेकिन मानसून की दस्तक और चक्रवात के कारण दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश,राजस्थान,पंजाब,हरियाणा में होने वाली बारिश गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में आज भी होगी बारिश

कल दिल्ली NCR खूब झमाझम बारिश हुई है.जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा.

ये भी पढ़ें-Odisha Train Accident: सिग्नल JE आमिर खान हुए लापता,CBI ने घर किया सील,पढ़ें पूरी ख़बर

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में साफ रहेगा मौसम

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD के मुताबिक आज लखनऊ में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों लखनऊ का तापमान और भी बढ़ सकता है.उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी.

इन राज्यों आ गया है मानसून

गुजरात में दस्तक देने के बाद अब मानसून 20 जून बाद बंगाल,झारखंड,पूर्वी यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश में एंट्री मारेगा. इस महीने के अंत तक यह पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल और कश्मीर में दस्तक देने के साथ-साथ मैदानी राज्य दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा और उसके बाद 8 जुलाई तक पूरे देश में यह फैल जाएगा.

भारी बारिश की चपेट में हैं ये राज्य

असम, बिहार,गुजरात,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह केरल कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में आज भारी होने की संभावना है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी में टूट जारी,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी  (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट जारी है. 20 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55220 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55250 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60210 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60240 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55220 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55250 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60210 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60250 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55220 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55250 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60210 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60240 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-Aadhaar-PAN Link: पैन कार्ड को आधार से इस लास्ट डेट का नहीं किया लिंक,तो वसूला जाएगा इतना जुर्माना

Gold silver price todey
Gold silver price todey

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 20 जून को 1 किलो चांदी का भाव 74000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 73500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

भारत ने 5G के बाद 6G की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम,जानें कितना तेज होगा ये नेटवर्क

0

देश में 5G की धमाकेदार उपस्थिति के बाद चर्चा 6G की चर्चा तेज होने लगी है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में 6G नेटवर्क की सुविधा शुरू करने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई जा चुकी है जो तेजी के साथ काम कर रही है. 2030 तक भारत में 6G सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा.जानकारी के मुताबिक 6G नेटवर्क की रफ्तार 4 G नेटवर्क से 50 गुना ज्यादा हो सकती है.

2028 तक दक्षिण कोरिया 6G सर्विस कर देगा शुरू

दक्षिण कोरिया तो 6G सेवा को तेजी से शुरू करने के लिए लगातार काम करना शुरू कर चुका है. दक्षिण कोरियाई सरकार का लक्ष्य है कि देश में 2028 तक 6G नेटवर्क को शुरू कर दिया जाए. इसके लिए सरकार ने कंपनियों को 6G नेटवर्क में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट को बनाने के लिए भी कह दिया है. बता दें अभी तक पूरे विश्व में किसी भी देश में 6G नेटवर्क शुरू नहीं हुआ है, इसलिए दक्षिण कोरियाई सरकार चाहती है कि दक्षिण कोरिया पूरे विश्व में 6G नेटवर्क को शुरू करने वाला पहला देश बने.

ये भी पढ़ें- Peeble cosmos vogue: मेटल बॉडी के साथ Peeble ने लॉन्च की दमदार स्मार्टवॉच, कीमत भी है बहुत कम

6G
6G

ये देश 6G नेटवर्क पर शुरू का चुके हैं काम

फिलहाल 6G नेटवर्क पर काम शुरू कर चुके या करने वाले देशों की बात करें तो इनमें दक्षिण कोरिया के साथ-साथ चीन, जापान, अमेरिका और भारत काम कर रहे हैं. अमेरिका ने तो 6G नेटवर्क की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नेक्स्ट जी अलाइंस को भी लॉन्च कर दिया है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Oneplus Nord 3 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, फीचर्स के मामले दूर दूर तक नहीं होगा कोई,देखें डिटेल

0

काफी दिनों से स्मार्ट चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oneplus आने वाले अगले फोन Oneplus Nord 3 की चर्चा जोरों पर है.अब वनप्लस कम्यूनिटी पेज पर टीजर सामने आया है,जिसमें स्मार्टफोन का नाम तो मेंशन नहीं किया है.लेकिन इसमें नेक्स्ट नोर्ड मेंशन किया है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन oneplus Nord 3 हो सकता है.लीक्स के मुताबिक संभावना है कि ये फोन जुलाई में लॉन्च हो सकता है.हाल ही में इस फोन की लेटेस्ट अपडेट के रूप में एक फोटो सामने आई है और इसके कुछ फीचर्स का भी पता चला है. आइए आपको इस आने वाले फोन की डिटेल के बारे में बताते हैं.

संभावित फीचर्स

एक चीनी टिपस्टार ने स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए बताया है कि स्मार्टफोन में 6.74 इंच की एलईडी डिस्प्ले होगी. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2772× 1240 पिक्सल होगा. यह फोन डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है. फोन में अगर रैम की बात की जाए तो इसमें 16 जीबी रैम और 12GB वर्चुअल रैम आ सकती है.वनप्लस का ये फोन एंड्राइड 13 बेस्ड ऑक्सीजन OS 13 पर संचालित होगा.

ये भी पढ़ें- Peeble cosmos vogue: मेटल बॉडी के साथ Peeble ने लॉन्च की दमदार स्मार्टवॉच, कीमत भी है बहुत कम

Oneplus Nord 3
Oneplus Nord 3

कैमरा

स्मार्ट फोन में कैमरे की बात की जाए इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक और कैमरा हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर होगा. कैमरा पंच होल के अंदर हो सकता है.

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन में 5000 Mah की बैटरी होगी जिसे 80 वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल हो सकता है. स्मार्टफोन की कीमत 27 हजार रुपए के लगभग हो सकती है.जैसे जैसे Oneplus Nord 3 की अन्य अपडेट्स सामने आती जाएंगी. लेख में उन जानकारियों को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mango Side Effects : अगर खाते हैं आम तो हो जाए सावधान, वरना पड़ सकता है सेहत पर भारी, जानें कैसे

Mango Side Effects : धरती पर शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे फलों का राजा आम पसंद नहीं होगा और यही वजह है कि लोग गर्मी के महीने में जमकर आम का मजा लेते हैं. इन दिनों मार्केट में कई वेराइटी के आम मौजूद हैं जो अपने टेस्ट के लिए जगह जगह पर मशहूर है. आम में कई सारे पोषक तत्व जैसे विटामिन A, B, C और E के साथ-साथ पोटैशियम, मैग्नीशियम, तांबा और फाइबर आदि पाए जाते हैं, जो आमतौर पर शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.

Mango Side Effects
Mango Side Effects

लेकिन किसी भी चीज को अगर हद से ज्यादा खाया जाए, तो सेहत को उसके नुकसानदायक होता है. ऐसे में अगर आपको भी आम खाना पसंद है तो आपको इसके साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Mango) के बारे में जानना जरूरी है वरना लेनी का देनी भी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : Curly Hair Care Tips: गर्मियों में ऐसे रखें घुंघराले बालों का ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स नहीं होगी कोई परेशानी, जानें

Mango Side Effects : बढ़ सकता है ब्लड शुगर

जिन लोगों को डायबिटीज है, उन लोगों को आम सीमित मात्रा में खाना चाहिए. आम में नेचुरल शुगर होती है. ऐसे में इसे ज्यादा खाने से ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ सकती है. जिससे आपके लिए तमाम परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

बढ़ सकता है वजन

आम में अधिक मात्रा में कैलोरी मौजूद होता है ऐसे में इसके अधिक सेवन से वजन तेजी से बढ़ता है. जो लोग अपना वजन घटाना चाहते हैं, उन्हें आम को ज्यादा खाने से बचना चाहिए. अगर आप खाते भी हैं, तो इतना वर्कआउट जरूर करें जिससे आपकी एक्सट्रा कैलोरीज बर्न हो सके.

फोड़े फुंसी की समस्या

आम की तासीर गर्म मानी जाती है. गर्मी के मौसम में इसके अधिक सेवन से आपके शरीर में भी गर्मी बढ़ सकती है, जो शरीर में फोड़े और फुंसी की वजह बन जाती है. इसलिए आम का सेवन कम मात्रा में करना सही है. वहीं , इसे खाने से पहले पानी में डुबो कर रखें, ताकि इसकी गर्मी कम हो सके.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fire Boltt ने मार्केट में पेश की नई Smartwatch, फीचर्स में लगती है प्रीमियम, कीमत भी है बहुत कम

0

Fire Boltt: अगर आप किफायती रेंज में प्रीमियम दिखने वाली स्मार्टवॉच की तलाश में थे तो आपकी इस तलाश को फायर बोल्ट कंपनी के द्वारा पूरी कर दिया गया है. दरअसल, कंपनी ने हाल ही में फायर बोल्ट डैगर स्मार्टवॉच को मार्केट में पेश किया है. यह विगत महीने यानी फरवरी में लांच की गई फायर बोल्ट डैगर स्मार्टवॉच के सक्सेसर के तौर पर पेश की गई है. इसमें कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर जोड़ा गया है. खास बात है इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है तो चलिए आपको इसके बारे में जानकारी दे देते हैं.

Fire Boltt अल्टीमेट की प्राइस

Fire Boltt के द्वारा ऑफर की गई इस स्मार्टवॉच को दो तरह के स्ट्रैप में पेश किया गया है. पहला मैटेलिक स्ट्रैप है जोकि ब्लैक, सिल्वर और गोल्डन कलर ऑप्शंस के साथ आता है जबकि दूसरा लेदर स्ट्रैप है. कीमत की बात करें तो मैटेलिक स्ट्रैप की कीमत 1,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि लेदर स्ट्रैप के लिए आपको शुरुआती कीमत 1,799 रुपये चुकानी होती है. यह दोनों ही घड़ी कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. इनकी सेल 19 जून से शुरू होने वाली है.

Fire Boltt अल्टीमेट के स्पेसिफिकेशंस

लेटेस्ट स्मार्टवॉच सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 240×240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है साथ ही माइक्रोफोन और स्पीकर की सुविधा भी इसमें देखने को मिल जाती है हेल्थ ट्रैकिंग, Spo2 और हार्ट मॉनिटरिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें तमाम वॉच फेस दिए गए हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- OnePlus 12 और OnePlus Ace 2 Pro के डिस्प्ले स्पेक्स लॉन्च से पहले ही हुए लीक, प्रीमियम लुक में आएगा ये स्मार्टफोन

Fire Boltt अल्टीमेट के फीचर्स और बैटरी

फायर बोल्ट अल्टीमेटम वॉच में 270 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5 से 6 दिन आराम से चल जाती है. इसमें फीचर्स के तौर पर इनबिल्ट गेम कनेक्टेड स्मार्टफोन पर फोटो क्लिक करने के लिए रिमोट कंट्रोल की सुविधा, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म क्लॉक, टाइमर स्टॉपवॉच और वेदर मॉनिटरिंग के साथ सेंडेटरी रिमाइंडर की सुविधा दी गई है वहीं पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए इसे ip68 की रेटिंग दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

OnePlus 12 और OnePlus Ace 2 Pro के डिस्प्ले स्पेक्स लॉन्च से पहले ही हुए लीक, प्रीमियम लुक में आएगा ये स्मार्टफोन

0

OnePlus Ace 2 Pro: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी One Plus इन दिनों एक नई सीरीज पर काम कर रही है. इस सीरीज के अंतर्गत कंपनी दो नए स्मार्टफोन मार्केट में पेश करेगी. दोनों ही फ्लैगशिप कैटेगरी के स्मार्टफोन हो सकते हैं. हाल ही में इन स्मार्टफोंस के बारे में डिजिटल चैट स्टेशन पर जानकारी शेयर की गई है. यह चाइना का प्रमुख सोशल मीडिया डिजिटल चैट स्टेशन है. इस जानकारी में इनकी डिस्प्ले के बारे में बताया गया है. इस लेख में हम भी आपको इन्हीं दो फोन के संभावित डिस्प्ले के बारे में बताने वाले हैं.

OnePlus Ace 2 Pro डिस्प्ले

कहा जा रहा है कंपनी इस दौरान OnePlus Ace 2 Pro और OnePlus 12 को मार्केट में पेश करेगी. वनप्लस Ace 2pro में सबसे पावरफुल प्रोसेसर यानी स्नैपड्रैगन 8 प्लस gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है. यह कवर्ड एज वाली डिस्प्ले के साथ आएगा. जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा वहीं, रिफ्रेश रेट 120 हर्टज के आसपास होगा जो ओलेड पैनल के साथ आएगा. अफवाह तो यह भी है कि इस फोन में टॉप सेंटर पर एक पंच होल दिया जाएगा. जिसके पास में सेल्फी कैमरा लगा होगा. ये फोन अगले महीने में चाइना के मोबाइल बाजार में दस्तक दे सकता है.

OnePlus 12 की लीक डिस्प्ले

वन प्लस 12 5 जी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें कंपनी की तरफ से परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह फोन इसी साल के अंत में पेश किया जा सकता है. इसमें 120 हटके रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की QHD OLED डिस्प्ले पेश की जा सकती है. यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा. वहीं 50-मेगापिक्सल का इसमें प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम कैमरा भी दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंं-  iQOO 11S: लॉन्च से पहले ही कंपनियों की हालत टाइट कर चुका है ये धांसू स्मार्टफोन, एक TB स्टोरेज के साथ उड़ा देगा गर्दा

OnePlus 12 और OnePlus Ace 2 Pro की कीमत

कीमतों के बारे में कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है यह दोनों ही फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे यानी इनकी कीमतें हाई-फाई होंगी. देखने वाली बात होगी कंपनी के यह फोन मार्केट में कब तक दस्तक देते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

80KM की के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ गया नया Ark Zero electric quadricycle , कम कीमत में मिलते हैं ढेरों फीचर्स

0

Ark Zero electric quadricycle : बढ़ते वाहनों के इस दौर में ब्रिटेन की एक कम्पनी ने अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को भारत में पेश कर दिया है. जी हां आपने बिलकुल सही सुना है. हाल ही के दिनों में आर्क जीरो इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल कार को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे काफी सस्ती कीमत और दमदार फीचर्स के साथ उतारा है.

Ark Zero electric quadricycle
Ark Zero electric quadricycle

नई इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल (Ark Zero electric quadricycle) को आर्क द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है, जो यूके की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार कंपनी है. कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य यूके के संक्रमण को स्वच्छ और स्थिरता-केंद्रित परिवहन समाधानों को आगे बढ़ाना है.

Ark Zero electric quadricycle : फीचर्स

आर्क जीरो इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में 98.4 x 47.3 x 64 इंच के डाइमेंशन वाला एक छोटा वाहन है. कॉम्पैक्ट ईवी में 67.7 इंच का व्हीलबेस है जबकि इसकी बॉडीवर्क और चेसिस को एक यूनिट में इटिग्रेटे किया गया है.इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें : MG Comet EV Vs Tata Nano EV में किसे खरीदना है फायदेमंद, तुरंत जानें पूरी डिटेल

बैटरी पैक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 3hp मोटर और 80Ah लिथियम-आयन बैटरी मौजूद है, जो सिंगल चार्ज में 80km की रेंज देने में सक्षम है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 45km/h की है.

कितनी है इसकी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को अभी सिर्फ यूके में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत £5,995 ($7,650) रखी गई है. हालंकि, भारत में इसके कब लॉन्च किया जायेगा उसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iQOO 11S: लॉन्च से पहले ही कंपनियों की हालत टाइट कर चुका है ये धांसू स्मार्टफोन, एक TB स्टोरेज के साथ उड़ा देगा गर्दा

0

iQOO 11S: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू अपनी 11 सीरीज पर बीते काफी समय से काम कर रही हैं हाल ही में खबरें आई हैं कि आईकू 11s स्मार्टफोन को 11 सीरीज के तहत जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है. कंपनी का यह फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसके बारे में आधिकारिक तौर पर तो कुछ जानकारी नहीं आई है लेकिन कहा गया यह फोन जुलाई में लॉन्च होगा. इसे हाल ही में कुछ वेबसाइट्स पर लिस्ट किया गया है तो चलिए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे देते हैं.

iQOO 11S की स्पेसिफिकेशन

iQOO 11S
iQOO 11S

iQOO 11S के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. फोन बड़ी बैटरी और 200 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256gb स्टोरेज होगा. इस सीरीज के तहत पिछले साल चाइना में लांच किए गए iQOO 11 स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो उसमें 6.78 इंच का 2K एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया था, परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी चिपसेट दिया गया था.

ये भी पढ़ेंं-  Nokia G42 5G: महंगे फोन्स को दिन में तारे दिखाने आ रहा Nokia का सस्ता 5G Smartphone! फीचर्स ने मचा रखी है तबाही

iQOO 11S की प्राइस

कीमत की बात को इस फोन के दो वेरिएंट पेश किए जाते हैं पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट यानी 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 64,999 रुपये चुकाने होते हैं. माना जा रहा है इन्हीं कीमतों के आस पास यह फोन भी टिक सकता है. इस फोन में 50-मेगापिक्सल का रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरा दिया जाता है वहीं 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 120 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल