Home Blog Page 606

Noise Buds Verve: सिंगल चार्जिंग में 45 घंटे चलेंगे ये ईयबड्स, कीमत रखी गई है 1000 से भी कम, जानें डिटेल

0

न्वाइज के द्वारा हाल ही में सस्ती कीमत पर Noise Buds Verve को मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. कम दाम में कंपनी इनमें ढरों कमाल के फीचर्स ऑफर कर रही है. सबसे अच्छी बात है इनमें बैटरी बैक-अप कमाल का देखने मिल जाता है. आइए जान लेते हैं इनमें क्या कुछ स्पेसिफिकेशन कंपनी दे रही है.

स्पेसिफिकेशन

इन ईयरबड्स को सिलिकॉन ईयर टिप्स डिजाइन के साथ उतारा गया है. देखने में ये काफी प्रीमियम क्वालिटी के लगते हैं. स्टाइलिशन लुक के साथ ही कंपनी ने इनमें क्रोम फिनिश भी दिया है. इनमें बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिए एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है. इनको 10 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स के साथ पेश किया जाता है. ये 40ms की लो लेटेंसी के साथ आते हैं. इन्हें पानी से सुरक्षित रखने के लिए IPX5 की मानक रेटिंग दी गई है ध्यान रहे ये रेटिंग सिर्फ पानी की बूदों से बचा सकती है धूल से नहीं.

ये भी पढ़ें- Student Accessories: कॉलेज शुरु होने से पहले लड़के जरूर खरीद लें अपने लिए ये एसेसरीज, दिखेंगे सबसे स्टाइलिश

बैटरी

इन ईयबरबड्स को महज 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट तक यूज किया जा सकता है. वहीं सिंगल चार्जिंग में केस का बैटरी बैक-अप 45 घंटे का मिल जाता है जबकि ईयबरबड्स केस से अलग तीन से साढ़े तीन घंटे तक आसानी से चल जाते हैं. इन्हें फुल चार्ज होने में करीब 2 से ढाई घंटे का वक्त लग जाता है.

कीमत और उपलब्धता

Noise Buds Verve को 1,119 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इन्हें कंपनी की साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है. अगर इन पर कुछ ऑफर्स वगैरगह लगाकर खरीददारी की जाती है तो आपको इनकी कीमत और भी कम पड़ जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Student Accessories: कॉलेज शुरु होने से पहले लड़के जरूर खरीद लें अपने लिए ये एसेसरीज, दिखेंगे सबसे स्टाइलिश

0

Student Accessories: कॉलेज शुरू होने बस कुछ दिन और बचे हैं. इस समय अधिकतर स्टुडेंट अपने लिए कॉलेज से संबधित सामान जुटाने की कसमकस में लगे हुए हैं, कुछ अपने लिए बेस्ट कॉलेज तलाश रहे हैं तो कुछ ने एडमिशन ले लिया हालांकि इस लेख में हम आपको बेस्ट एसेसरीज के बारे में बताने वाले हैं जो किसी भी कॉलेज स्टुडेंट को औसत से डिसेंट बना सकती हैं. आपको कॉलेज में स्टाइलिश दिखना है तो आपको ये एसेसरीज जरूर खरीद लेनी चाहिए तो चलिए फिर जान लेते हैं क्या हैं ये Student Accessories. जो आपको जीरो से हीरो बना देंगी.

खुद के लिए खरीदें स्मार्टवॉच

Student Accessories
Student Accessories

अगर आप कॉलेज शुरू करने वाले हैं तो आपको एक बढ़िया सी प्रीमियम क्वालिटी की एक स्मार्टवॉच जरूर खरीद लेनी चाहिए. ई-कॉमर्स साइट्स पर कम बजट में बढ़िया स्मार्टवॉच मिल जाएंगी. कोशिश करें कि ऐसी स्मार्टवॉच खरीदी जाए तो किसी भी आउटफिट के साथ कैरी की जा सके.

हैयर ड्रायर खरीद सकते हैं

स्टाइलिश दिखने के लिए हमारे हेयर बहुत मैटर करते हैं. ऐसे में इन्हें सेट करने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ तो होना ही चाहिए. इसलिए आपको कॉलेज शुरू होने से पहले एक हेयर ड्रायर खरीद लेना चाहिए. मार्केट में अलग-अलग रेंज में तमाम ब्रांड्स के हेयर मिल जाएंगे. 1000 रुपये से लेकर 1,500 तक की रेंज में बढ़िया ड्रायर की तलाश पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Smartphone under 8000: 8 हजार रुपये से भी कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, सस्ती कीमत पर स्टुडेंट के लिए हैं बेहद खास, देखें पूरी लिस्ट

बढ़िया क्वालिटी के ईयरबड्स व हेडफोन

आप कॉलेज शुरू होने से पहले बढ़िया सी क्वालिटी के ईयलबड्स खरीद सकते हैं या चाहे तो हेडफोन खरीदने का विकल्प भी आपके पास मौजूद है. अच्छे साउंड और बास क्वालिटी के साथ आपको 1000 से 2000 रुपये के बीच बढ़िया ईयरबड्स मिल जाएंगे वहीं हेडफोन भी इसी कीमते के थोड़ा बहुत ऊपर नीचे मिल जाएगा.

सनग्लासेस

धूप का मौसम है तो सनग्लासेस भी आपको जरूर खरीद लेने चाहिए जो आपको स्टाइलिश तो दिखाने का काम करेंगे ही साथ ही आपकी आंखों को भी धूल मिट्टी से सुरक्षित रखने का काम करेंगे. तो ये थीं कुछ ऐसी Student Accessories जो आपके पास होनी ही चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartphone under 8000: 8 हजार रुपये से भी कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, सस्ती कीमत पर स्टुडेंट के लिए हैं बेहद खास, देखें पूरी लिस्ट

0

Smartphone under 8000: अगर आप स्टूडेंट हैं तो जाहिर तौर पर आपको पढ़ाई से संबधित काम निबटाने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत होती होगी लेकिन कुछ ऐसे स्टुडेंट होते हैं जिनके घर वालों का इतना बजट नहीं होता है कि वह स्मार्टफोन खरीद सकें लेकिन अगर आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जो 8000 रुपये से भी कम की कीमत पर आते हैं और इनमें ठीक-ठाक फीचर्स भी मिल जाते हैं.

Samsung GalaxyM04 Light Light Green

ये फोन सैमसंग के द्वारा ऑफर किया जाता है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑन बोर्ड स्टोरेज मिल जाती है. नोट्स और स्टडी मेटेरियल से रिलेटेड फोटो वगैरह क्लिक करने के लिए इसमें ठीक क्वालिटी का कैमरा मिल जाता है. इसमें पावर के लिए 5,000 MAh की बैटरी दी जाती है जो नॉर्मल मोड में दो दिन तक का बैक-अप देने में सक्षम है. इसमें ऑक्टोकोर प्रोसेसर दिया जा रहा है जो हल्की फुल्की गेमिंग भी कर सकता है. इसकी कीमत अमेजन फिलहाल 7,299 रुपये है.

Itel S23 8GB RAM-128GB STORAGE

Smartphone under 8000
Itel S23

आइटेल के द्वारा हालिया लॉन्च किया गया ये फोन तो किफायती रेंज में स्टुडेंट के लिए एकदम बढ़िया विकल्प है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज कैपिसिटी दी जाती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है. इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है और इसमें 5000 MAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसे फिलहाल के समय अमेजन से लिया जा सकता है.

IQOO Z7s

8 से कम की रेंज में सिर्फ वही दो फोन है जो पेश किये जाते हैं. नीचे हम आपको हाई रेंज के फोन बता रहे हैं. स्टुडेंट के लिए आईकू की तरफ से निकाला जाने वाला IQOO Z7s भी बढ़िया विकल्प हो सकता है. यह 5जी सेल्यूलर टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इसमें आपको 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज कैप्सिटी दी जाती है. 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 Mah की बैटरी दी गई है. इसे आप 18,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Realme Narzo 60 5G: रियलमी के नए फोन का टीजर हुआ जारी, डिजाइन देख मचल रहा है लोगों का दिल, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Redmi 11 Prime 5G

यह स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन के साथ में आता है. इसमें 4 जीबी रैम दी गई है. पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन डुअल कैमरा के साथ आता है. इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसको 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदकर अपना बनाया जा सकता है. इस लेख में Smartphone under 8000 के बारे में बात की गई है. आप अपनी सहुलियत और बजट के हिसाब से किसी भी हैंडसेट के साथ जा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Realme Narzo 60 5G: रियलमी के नए फोन का टीजर हुआ जारी, डिजाइन देख मचल रहा है लोगों का दिल, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

0

Realme Narzo 60 5G: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी जल्द ही नार्जो सीरीज के तहत एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. हाल ही कंपनी के द्वारा इस अपकमिंग का फोन का टीजर जारी किया गया है. जिसमें Realme Narzo 60 5G की पहली झलक देखने को मिली है. साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं तो चलिए फिर जानते हैं.

Realme Narzo 60 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

रियलमी के इस अपकमिंग फोन में लैदर फिनिश के साथ बैक पैनल दिया जाएगा. इसमें कंपनी राउंड कैमरा मॉड्यूल ऑफर करेगी. टीज से पता चलता है इसके नीचे वाले साइड में नार्जो की बैजिंग दी गई है. फोन 100 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे साथ आएगा. डिस्प्ले से संबधित जो जानकारी मिली है उसके आधार पर इसमें कर्व्ड एज वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है. परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया जा सकता है जो मल्टी टास्किंग के लिए परफेक्ट माना जाता है. अनुमानित तौर पर इसमें 8 जीबी रैम दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Gaming Laptop: गेमर्स की बल्ले-बल्ले करने आ गया बजट लैपटॉप, दिया गया है दमदार प्रोसेसर

संभावित फीचर्स की डिटेल

इसमें सिक्योरिटी के लिहाज से फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन को पिछले दिनों ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन में देखा गया था. फिलहाल रियलमी इंडिया की तरफ से किए ट्वीट में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च की भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. खबर है जल्द ही कंपनी इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल सामने रखेगी.

कीमत

इसकी कीमतों के बारे में भी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि जानकार मान रहे हैं ये फोन मिड रेंज में मार्केट में दस्तक दे सकता है. देखने वाली बात होगी कंपनी इसे किस प्राइस रेंज में लॉन्च करेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Realme GT 3 हुआ लॉन्च,मात्र 9 मिनट में होगा फुल चार्ज,देखें फीचर्स और कीमत

0

Realme GT 3: स्मार्टफोन मार्केट में Realme लगातार अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराता जा रहा है.अब इसी क्रम में अब कम्पनी Realme GT3 को लांच कर दिया है.कंपनी का यह नया फोन 240W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है जो कि मिनटों में फोन को फुल चार्ज कर देगी.आइए इस फोन स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.74 इंच की अमोलेड डिस्पले 144 हर्टज रेट और 360 हर्टज रेट के साथ आती है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8+Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5X रैम दी गई है.फोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ें- Gaming Laptop: गेमर्स की बल्ले-बल्ले करने आ गया बजट लैपटॉप, दिया गया है दमदार प्रोसेसर

Realme GT 3
Realme GT 3

कैमरा

स्मार्ट फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी प्राइमरी कैमरा,8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. सेफ्टी के लिए फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 4600 MAh की बैटरी दी गई है जिसे 240 W चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर सिर्फ 4 मिनट में बैटरी को 50% तक चार्ज कर देगा.वहीं फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 9 मिनट का समय लगता है.

कीमत

रूस में स्मार्टफोन की 16जीबी रैम और 1 टीबी वेरिएंट की कीमत RUB 69,990( लगभग ₹68500) है.उम्मीद की जा रही है कि फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google New Feature: गूगल मीट ने नया फीचर किया शुरू,यूजर्स को होगा ये फायदा

0

Google New Feature: टेक की दिग्गज कम्पनी Google अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए बड़ा ऐलान किया है. जी हां गूगल अब वीडियो कम्युनिकेशन सर्विस मीट “Meet” में एक और नया कंपेनियन मोड चेक इन फीचर शुरू करने जा रहा है. कॉन्फ्रेंस रूम में वर्चुअल मीटिंग में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए इस फीचर को शुरू किया जा रहा है.आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

ये है नया फीचर

गूगल के मुताबिक कॉन्फ्रेंस रूम में जो लोग मीटिंग में मौजूद होते हैं उनकी पहचान व्यक्तियों की बजाए कॉन्फ्रेंस रूम में नाम से की जाती है जो एक परेशानी के रूप में उभर कर आ रही है. इस नए फीचर के आने के बाद यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस के साथ नई सुविधा का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Gaming Laptop: गेमर्स की बल्ले-बल्ले करने आ गया बजट लैपटॉप, दिया गया है दमदार प्रोसेसर

Google New Feature
Google MEET

पहचान होगी सुनिश्चित

गूगल का रूम चेक इन फीचर की मदद से हर कोई मीटिंग में भाग लेने वाला व्यक्ति मीटिंग में अपना नाम लिख सकता है और अपनी उपस्थिति को चेक कर सकता है यह फीचर डिफॉल्ट के रूप में उपलब्ध होगा. लेकिन एडमिन किसी भी यूजर के लिए चाहे तो इसे बंद कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gaming Laptop: गेमर्स की बल्ले-बल्ले करने आ गया बजट लैपटॉप, दिया गया है दमदार प्रोसेसर

0

Gaming Laptop: अगर आप गेमिंग करने के शौकीन हैं और अपने लिए कोई बढ़िया सा गेमिंग लैपटॉप तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल हाल ही में एचपी के द्वारा गेमर्स को ध्यान में रखते हुए Omen और Victus सीरीज में कुछ मॉडल्स को जोड़ा दिया है. इन्हें कंपनी की तरफ से 13 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ मार्केट में लाया गया है तो आइए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

HP OMEN Transcend 16 के फीचर्स

एचपी के इस लैपटॉप में 16 इंच की डिस्प्ले प्रदान की जाती है. इसमें एक मिनी एलईडी पैनल दिया गया है जो WQXGA (2560 x 1600) रिजॉल्यूशन के साथ में आता है. इस लैपटॉप को मैग्नीशियम फ्रेम के साथ कंपनी ऑफर कर रही है. इस फ्रेम की वजह से दिखने में ये काफी आकर्षक लगता है. 2.1 किलोग्राम वजन वाले इस लैपटॉप को 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई913900HX प्रोसेसर के साथ लाया गया है साथ ही इसमें कंपनी ग्राफिक्स के लिए एनवीडिया RTX 4070 जीपीयू ऑफर कर रही है. इसमें आपको 97Whr बैटरी दी गई है जिसे एक बार चार्ज करके आप आसानी से लंबे-लंबे गेमिंग सेशन खेल पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Smartphone under 8000: 8 हजार रुपये से भी कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, सस्ती कीमत पर स्टुडेंट के लिए हैं बेहद खास, देखें पूरी लिस्ट

HP Omen 16 के स्पेसिफिकेशन और कीमत

इस लैपटॉप की कीमत कंपनी के द्वारा 1 लाख 59 हजार 999 रुपये रखी गई है. यह शुरूआती कीमत है. इसके अलावा एनवीडिया आरटीएक्स 4050 जीपीयू के साथ 13 वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर के साथ जो लैपटॉप आता है. उसे 1,04,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लिया जा सकता है. इसमें 32 जीबी तक की LPDDR5 रैम देखने को मिलती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर देखन को मिलता है तो ग्राफिक्स की कमी पूरा करने के लिए Nvidia RTX 4060 जीपीयू दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Instagram Tips: अब AI की मदद से इंस्टाग्राम पर कैसे कर सकते हैं लाखों की कमाई,जानें आसान तरीका

0

Instagram Tips: देश में आज के समय में युवाओं में इंस्टाग्राम रील्स बनाने का प्रचलन काफी बढ़ गया है.लेकिन बहुत सारे लोग रील्स तो बनाते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि उससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं.पहले टिकटोक पर लोग रील्स बनाते थे और खूब पैसा कमाते थे लेकिन जब उसे भारत में बैन किया गया तो शॉट वीडियो बनाने वालों ने इंस्टाग्राम पर धमाल मचाना शुरू कर दिया.आप अगर भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Instagram Tips
RUPEES 500

ऐसे होगी मोटी कमाई

आपको पैसे कमाने के लिए अपने इंस्टाग्राम को मोनेटाइज करना होगा. इसके लिए आपको जिस विषय पर सबसे ज्यादा रील्स बनाना अच्छा लगता हो उस विषय पर आप अच्छी और ज्यादा से ज्यादा रील्स बनाएं. लेकिन ध्यान रखें कि आप यह काम लगातार करते रहे इसमें गैप ना दें. क्योंकि अगर आप रेगुलर इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं रहते तो आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे नहीं और जो हैं वह भी आपको छोड़कर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Smartphone under 8000: 8 हजार रुपये से भी कम में आते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, सस्ती कीमत पर स्टुडेंट के लिए हैं बेहद खास, देखें पूरी लिस्ट

AI करेगा मदद

दूसरी बात यह है कि आज के समय में ऐसे AI टूल्स भी सार्वजनिक तौर पर आ गए हैं जो आपको बहुत सारी सुविधाएं मुफ्त में देते हैं. इन्हीं सुविधाओं में से एक है वर्चुअल एंकर,कंप्यूटराइज वॉइस ऑप्शन का मिलना. आपको बस इन्हीं टूल्स में अपने कंटेंट को डालना है. उसके बाद वर्चुअल एंकर और कंप्यूटर कंप्यूटराइज वॉइस की मदद से आपका कंटेंट तैयार हो जाता है. जैसे ही कंटेंट आपका तैयार हो जाए उसको आप इंस्टाग्राम पर डाल दें उसके बाद आपके फॉलोअर्स तो बढ़ेंगे ही उसके साथ साथ आपकी कमाई भी होगी और आपको मेहनत भी कम करनी पड़ेगी.

पैड प्रमोशन

आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट या सर्विस या खुद के बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी रील्स बनाने का उपयोग कर सकते हैं. इससे आपको आमदनी होगी.आप चाहें तो किसी किसी का पैसे लेकर प्रमोशन भी कर सकते हैं इसे पैड प्रमोशन बोला जाता है. हालांकि अभी यूट्यूब फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम में कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे देने की व्यवस्था नहीं है हां लेकिन आप अपने फॉलोअर्स की संख्या अच्छी-खासी बढ़ा लेते हैं तो आप अच्छा खासा पैसा इंस्टाग्राम से कमा सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Latest Blouse Design Ideas: पार्टी में दिखना है सबसे स्टाइलिश, तो ये लेटेस्ट डिजाइन वाले ब्लाउज जरूर करें ट्राई

Latest Blouse Design Ideas:साड़ी हो या लहंगा, ब्लाउज सिंपल आउटफिट्स को भी ट्रैंडी लिक देता है. इसलिए भले ही लड़कियां साड़ी या लहंगे प्लेन खरीद लें लेकिन ब्लाउट डिजाइन्स पर खास ध्यान देती है. जहां लड़कियां ब्लाउज डिजाइन्स के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री को फॉलो करती हैं वहीं आजकल अलग-अलग पैटर्न वाले डिजाइन्स खूब पसंद किए जा रहे हैं. यहां हम आपको कुछ ब्लाउज डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडियाज ले सकती हैं.

कॉलर वाजे ब्लाउज (Latest Blouse Design Ideas)

आजकल कॉलर वाजे ब्लाउज भी फैशन में हैं. वैसे आम तौर पर दुबली-पतली महिलाओं पर कॉलरदार ब्लाउज ज्यादा अच्छा लगता है. लेकिन महिलाएं अपनी वार्डरोब में हर डिजाइन को रखना पसंद करती हैं. इसलिए ज्यादातर महिलाएं कॉलरदार ब्लाउज सिलवा रही हैं.सिल्क जैसी साड़ियों में कॉलर वाले ब्लाउज बहुत सुंदर लगते हैं. जरूरी नहीं है आप कॉलरदार ब्लाउज को पूरा बंद करवा दें. कॉलरदार ब्लाउज को बैक से ओपन भी करवाया जा सकता है.

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

पहले इन सब तरीकों के ब्लाउज सिर्फ फिल्मों में अभिनेत्रियों को पहने ही देखा जा सकता था. मगर अब लड़कियां हों या महिलाएं सभी खुद को फैशन से जोड़ कर कपड़ों का चयन करती हैं. ऑफ शोल्डर ब्लाउज ही नहीं वन पीस ड्रेस, गाउन, टॉप में भी बनता है. वैसे हम तोे आज ब्लाउज की बात कर रहे हैं. ब्लाउज में ऑफ शोल्डर का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:Nailpaint for black saree: काली साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं ये नेल पेंट शेड्स,आप भी जरूर करें ट्राई

बैकलेस ब्लाउज

आजकल बैकलेस ब्लाउज टेंड में हैं. वैसे तो शादी ब्याह हो या कोई और फंक्शन हर तरीके का ब्लाउज दिख जाता है. लेकिन आमतौर पर महिलाएं हैवी साड़ी के साथ सिम्पल ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं. सिम्पल ब्लाउज में बैकलेस डोरी दारब्लाउज चलन में है. डोरी वाले डिजाइन में भी कई विकल्प अपनाए जा सकते हैं. बहुत सी महिलाएं बैकलेस के बजाए डीप नेक ब्लाउज सिलवाती हैं. डोरी वाले ब्लाउज को और आकर्षक लुक देने के लिए बाजार में बहुत सारे बीट्स वाले लट्टू या लटकन मिलते हैं. जिसको लगा लेने से आपका ब्लाउज और भी आकर्षक बन जाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Big News: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर देगी अब इतना बढ़ा हुआ ब्याज,निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

Big News: सामान्य ग्राहक हो या फिक्स डिपॉजिट (FD) करने वाला निवेशक हर कोई ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाना चाहता है. उस बैंक में अपना खाता या FD खोलता है. जो उसको सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. ग्राहकों को फायदा देते हुए इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की बैंक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी में इंटरेस्ट रेट को में बदलाव कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि अब बैंक की एफडी में निवेश करने वाले निवेशकों को एफडी पर कितना बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा.

2 करोड़ रुपए से कम की FD पर हुआ है बदलाव

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में यह बदलाव किया है.सीनियर सिटीजन को 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों की एफडी पर जहां अधिकतम 8.85% की दर से ब्याज मिलेगा.वहीं सामान्य ग्राहकों को 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा.ग्राहकों को बढ़ा हुआ ब्याज दर 22 मई 2023 से मिलना शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें-Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में ताबड़तोड़ गिरावट जारी,जानें कितनी सस्ती हुईं दोनों धातु

BIG NEWS
FD

FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एवजी पर 4% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा वही 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा 91 दिन से लेकर 180 दिनों के बीच मैच और होने वाली हड्डी पर 5.50% और 181 दिनों से 364 दिनों तक में चोर होने वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

365 दिनों से लेकर 699 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75% जबकि 700 दिनों से लेकर 999 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 8% और 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके बाद बैंक 1501 दिनों से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 7.50 की दर से ब्याज देगा. वही 5 साल से ज्यादा और 10 साल तकी FD पर निवेशक को 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें