Home Blog Page 607

सेल में बहुत सस्ती कीमत पर मिल रहा है Infinix note 30 5g स्मार्टफोन, सीमित समय के लिए है मौका

0

Infinix note 30 5g को 22 जून यानि परसों से सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसकी सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही है. 15 से नीचे के बजट में आने वाले इस फोन को अगर आप ऑफर्स के साथ लेने की सोच रहे हैं तो यह बिलकुल सही समय है जब आप खरीददारी करके बचत कर सकते हैं लेकिन उससे पहले तरीका जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा तो चलिए फिर कर दीजिए शुरू पढ़ना.

Infinix note 30 5g स्पेसिफिकेशन

Infinix note 30 5g
Infinix note 30 5g

इनफिनिक्स के इस फोन में 6.78 इंच की IPS LTPS डिस्प्ले दी जाती है. जो कि फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसकी डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है तो टच सैपलिंग रेट 240 हर्टज का है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको मीडियोटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया गया है. फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित XOS 13 पर काम करता है. इसे 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है. फोन को मैजिक ब्लू, इंटरस्टेलर और सनसेट गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जाता है.

बैटरी और कैमरा की डिटेल

लेटेस्ट स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000 MAh की बैटरी दी जाती है. जो 45 वॉट की स्पीड से फोन को चार्ज कर सकती है. इसमें सेल्फी के दीवानों के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो बैक पैनल पर 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है. इसके अलावा दो अन्य सेंसर भी मिल जाते हैं. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5mm के ऑडियो जैक दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Camera smartphones under 15000: DSLR से भी बढ़िया फोटोग्राफी करते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन,कीमत भी है कम,पढ़ें डिटेल

कीमत और ऑफर्स

पॉलीकार्बोनेट लैदर से तैयार किए गए इस स्मार्टफोन को आप ऑफर्स के साथ (4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज) 14,999 रुपये में ले सकते हैं जबकि 4 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट के लिए आपको 15,999 रुपये चुकता करने होंगे. अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो 1000 रुपये की इंस्टेंट बचत कर सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Camera smartphones under 15000: DSLR से भी बढ़िया फोटोग्राफी करते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन,कीमत भी है कम,पढ़ें डिटेल

0

Camera smartphones under 15000: स्मार्टफोन लेते वक्त सबसे पहले हम कैमरे की तरफ ध्यान देते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि हमें किफायती दाम में अधिक से अधिक से मेगापिक्सल का फोन हाथ लग जाए. आमतौर पर जो ज्यादा मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन्स होते हैं वह कीमत में काफी हाई-फाई होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी फोन है, जो बजट सेगमेंट में DSLR कैमरा को भी टक्कर देने की क्षमता रखते हैं. इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन लेकर आए हैं. जो बढ़िया फोटोग्राफी का काम कर सकते हैं.

Realme c55

कैमरा के लिहाज से इस फोन को पहले विकल्प के तौर पर इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.सेल्फी की चाहत पूरी करने के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ में मिलता है. परफॉरमेंस के लिए फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट से संचालित है. इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. पावर के लिए 5,000 MAh की बैटरी दी जाती है. इसकी कीमत खबर लिखे जाने तक अमेजन पर 14,680 रुपये है.

IQOO Z6 Lite 5G

आईकू का यह फोन फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए 15,000 हजार के बजट रेंज में बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. जो दिन की रोशनी में डिसेंट क्वालिटी के फोटो निकाल सकता है. सेल्फी के लिए ये फोन 8-मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर और पावर के लिए 5,000 MAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है. इसे आप फिलहाल ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy M14

सैमसंग की तरफ से भी इस प्राइस रेंज में फोटोग्राफी के लिए एक फोन पेश किया जाता है जो कि Galaxy M14 है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें सैमसंग का ही Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है. इसमें आपको 6000 एमएएच की बैटरी दी जाती है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 14,800 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Nokia G42 5G: नोकिया के अपकमिंग बजट फोन के स्पेक्स की डिटेल हुईं लीक, कम दाम में कंपनी ऑफर करेगी दमदार फीचर्स

Oppo A17

ओप्पो के इस फोन की कीमत 12,499 रुपये है. इसमें 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जाती है. इसमें भी आपको 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है जबकि दो-दो मेगापिक्सल के अन्य दो सेंसर मिल जाते हैं. इसमें परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है. इसको लेने के लिए आपको कंपनी की साइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर जाना होगा.

Redme Note 12

शाओमी के द्वारा इस फोन को 6.67 इंच की जीओलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाता है. इसमें 48MP+2MP+2MP कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. इसे आप फ्लिपकार्ट से 14,999 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में अब 8 नहीं होंगे 16 डिब्बे,पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

0

Vande Bharat: देश में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची फर्राटे भरने की तैयारी कर रही है.जी हां भारतीय रेलवे (Indian Railways) 27 जून को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक साथ चलाएगी.जिसमें पटना से रांची के लिए भी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल होगी.आइए इस बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.

Vande Bharat
Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे 5 वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई – गोवा, पटना- रांची,भोपाल- इंदौर,भोपाल- जबलपुर और बेंगलुरु और हुबली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ये भी पढ़ें- Weather Update:दिल्ली NCR में आज गर्म रहेगा मौसम,जानें कहां होगी भारी बारिश

6 घण्टे में पहुंच जाएंगे पटना से रांची

वंदे भारत एक्सप्रेस के द्वारा यात्री लगभग 6 घंटे में पटना से रांची की यात्रा कर सकेंगे.ये ट्रेन सुबह 7 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और 1 बजे बजे रांची और 1:20 पर हटिया स्टेशन पर पहुंच जाएगी.वापसी में ये ट्रेन हटिया से 3:55 मिनट पर चलकर बजे चलकर रांची 10.10 मिनट पर पटना पहुंच जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से खुलकर जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए रांची पहुंचेंगी.

इतना होगा किराया

पटना से रांची रूट कर किराए की बात करें तो वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1760 रूपए और एसी चेयरकार का किराया 890 रूपए होगा. ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास जहां 56 सीटें हैं वहीं एसी चेयरकार में 76 सीटें हैं.ट्रेन में यात्रियों को ऑनबोर्ड वाईफाई,वेक्यूम टॉयलेट, चार्जिंग प्वाइंट,टॉयलेट में हाथ सुखाने की मशीन, गरम पानी के लिए मशीन,प्रत्येक सीट के नीचे रीडिंग लाइट सीसीटीवी,डिस्पले बोर्ड आदि की सुविधाएं दी गई है.

ट्रेन में होंगे 16 डिब्बे

लइस वंदे भारत एक्सप्रेस में रेलवे ने 8 डिब्बे लगाने का फैसला किया था लेकिन अब इस रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनमें 16 डिब्बे लगाने का फैसला किया गया है.एक आंकड़े के मुताबिक देश में 150 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की योजना है.जानकारी के मुताबिक भारत में 70 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को 2024 तक शुरू किया जा सकता है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nokia G42 5G: नोकिया के अपकमिंग बजट फोन के स्पेक्स की डिटेल हुईं लीक, कम दाम में कंपनी ऑफर करेगी दमदार फीचर्स

0

Nokia G42 5G को ग्लोबल स्तर पर बहुत जल्द लॉन्च करने की प्लानिंग कंपनी कर रही है. इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट से पहले ही तमाम वेबसाइट्स पर इस अपकमिंग फोन की डिटेल्स लीक हो चुकी हैं. स्मार्टफोन हाल ही में ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया है. ऐसे में कथित तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि नोकिया का ये फोन आगामी कुछ हफ्तों में मार्केट में दस्तक दे सकता है तो आइए इसके स्पेक्स और फीचर्स के साथ संभावित कीमत के बारे में जान लेते हैं.

Nokia G42 5G अनुमानित स्पेक्स

लिस्टिंग से पता चलता है इसमें कंपनी 6.56 इंच के HD डिस्प्ले देगी, जो 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगी. इसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 हो सकता है. परफॉरमेंस के लिहाज से ये फोन स्नैपड्रैगन 480प्लस एसओसी प्रोसेसर से संचालित होगा. कहा गया ये फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. इस पर तीन साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी भी कंपनी के द्वारा दी जाएगी. इस फोन दो कलर ऑप्शन Lavender और Meteor Grey में लिस्ट किया गया है.

बैटरी और कैमरा की डिटेल

इस फोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है. जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल तो अन्य दो सेंसर 2-2 मेगापिक्सल के होंगे. सेल्फी के लिए इसमें कथित तौर 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. बैटरी के लिहाज से देखें तो फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसे 5,000 MAh की बड़ी बैटरी से लैस कर सकती है. जो कि 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी.

ये भी पढ़ें- Infinix 32X3IN TV: कम दाम में इनफिनिक्स ने लॉन्च की प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्ट टीवी, डिजाइन देख हो जाएंगे खुश

अनुमानित कीमत

इस फोन की कीमतें कुछ दिनों पहले कई वेबसाइट पर स्पॉट की गई थीं हालांकि अब इन्हें हटा दिया गया है. संभावित तौर पर इसे DKK 1,999 (लगभग 24,100 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है. पहले इसे कंपनी चाइनीज मार्केट में पेश करेगी. उसके बाद इसे दूसरी लोकेशन्स पर लॉन्च किया जाएगा. बता दें फिलहाल इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Palak Paneer Kofta Recipe:मिनटों में बनाएं टेस्टी और डिलिशियस पालक पनीर कोफ्ता, खाकर आ जाएगा मजा

Palak Paneer Kofta Recipe:लंच और डिनर में लजीज व्यंजन का अच्छा आप्सन हो सकता है पालक पनीर कोफ्ते. कोफ्ते कई लोगों का पसंदीदा खाना होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग कोफ्ते बनाने के लिए लौकी या केले का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी पालक पनीर कोफ्ता ट्राई किया है.

इस आसान रेसिपी की मदद से आप मिनटों में स्वादिष्ट पालक पनीर के कोफ्ते बना सकते हैं.पालक पनीर का जिक्र आते ही ज्यादातर लोग इसकी सब्जी बनाना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ अलग ट्राई करने के लिये आप पालक पनीर के कोफ्ते बना सकते हैं. पालक पनीर के कोफ्ते खाने में स्वादिष्ट और बनाने में आसान होते हैं. तो आइए जानते हैं पालक पनीर कोफ्ता बनाने की रेसिपी-

आवश्यक सामग्री

आधा किलो पालक के पत्ते
सौ ग्राम पनीर
1/2 कप बेसन
1 चम्मच कटी अदरक
1 कटी हरी मिर्च
2 चम्मच कॉर्नफ्लोर
स्वादानुसार नमक
1/4 चम्मच गरम मसाला
1/4 चम्मच चीनी
2 चम्मच ऑयल
1 टुकड़ा दालचीनी
2 छोटी इलाईची
1 बड़ी इलाईची
आधा चम्मच जीरा
3-4 कप कटे प्याज़
2 कप कटे टमाटर
1 चम्मच कटा अदरक
2 चम्मच कटा लहुसन
4-5 काजू
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच कसूरी मेथी
आवश्यकतानुसार तलने के लिऐ घी

बनाने की विधि (Palak Paneer Kofta)

स्टेप 1
पालक को पानी से अछे से धो लें.
मोटा मोटा काट लें.

स्टेप 2
मिक्सी में अदरक और लहुसन के साथ पीस लें और अब
पैन गरम करें और कप बेसन डालें.

स्टेप 3

अब बेसन में गंध आने तक भूनें. इसके बाद पालक प्यूरी डालें और अब इसे अच्छे से मिलाएं.

स्टेप 4

अब इसमें आधा चम्मच गरम मसाला और नमक मिलाएं.मिक्स करें और गूंध लें.20 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें.

स्टेप 5

पनीर को एक बाउल में मैश कर के डालें. अब इसमें नमक और आधा चम्मच गर्म मसाला डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं.

स्टेप 6

अब इसकी छोटी छोटी लोइया बना लें.फ्रीजर में से पालक निकाल लें और उस की भी छोटी छोटी लोइया बना लें और इसे हल्का सा दबा कर पतला कर लें.

ये भी पढ़ें :Panner tikka recipe:घर पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट रेस्टोरेंट स्टाइल लाजवाब पनीर टिक्का,ऐसा होगा झटपट तैयार

स्टेप 7
अब बीच में एक पनीर की लोही रखें.किनारो से इकठा कर के बीच में लें आएं और आपस में जोड़ दें. और इसे कोफ़्ते का आकार दे दें.

स्टेप 8
अब एक प्लेट में कॉर्नफ्लोर डालें और कोफ़्तों को उस मे लपेट दें.अब कड़ाही में घी गर्म करें और कोफ़्ते सुनहरी होने तक तल लें.

स्टेप 9

अब पैन में 2 चम्मच ऑयल गर्म करें और सूखे मसाले डाल कर गंध आने तक पकाएं.अब कटे हुऐ प्याज़ डालें और ग़ुलाबी होने तक भूनें.

स्टेप 10

अब कटे हुऐ अदरक,लहुसन डाल कर कुछ देर भूनें.कटे हुऐ टमाटर डालें और कुछ देर पकाएं.काजू डालें, अच्छे से मिलाएं.

स्टेप 11

अब इसमें लाल मिर्च और हल्दी डाल कर भूनें और 1 कप पानी डालें.अब टमाटर नरम होने तक पकाएं।गैस बंद कर दें.ठंडा होने दें.

स्टेप 12
अब सारे मिक्सचर को मिक्सी में डालें और बिना पानी डालें,अछे से ग्राइंड कर लें.पीसे हुऐ मिक्सचर को एक पैन में डालें. और आधा कप पानी डालें.

स्टेप 13
अब इसमें नमक,चीनी मिलाये और चम्मच से हिलाते रहें.फिर
कसूरी मेथी डालें, मिक्स करें और गैस बंद कर दें.अब सर्विंग बाऊल में डालें.कोफ़्तों को बीच में से काट लें.ग्रेवी में डाल दें और गर्म गर्म परोसे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Infinix 32X3IN TV: कम दाम में इनफिनिक्स ने लॉन्च की प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्ट टीवी, डिजाइन देख हो जाएंगे खुश

0

Infinix 32X3IN TV: किफायती रेंज में अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो प्लानिंग को मजबूती दे सकते हैं क्युंकि आपके लिए इनफिनिक्स के द्वारा हाल ही में एक बेहतरीन बजट रेंज में आने वाली स्मार्ट टीवी को पेश कर दिया है. जिसका नाम Infinix 32X3IN TV है इसमें कई कमाल के फीचर्स कंपनी की तरफ से ऑफर किए जा रहे हैं. इस स्मार्ट टीवी को 10 हजार रुपये की रेंज में पेश किया गया है तो आइए जान लेते हैं इसके बारे में.

Infinix 32X3IN TV स्पेसिफिकेशन

Infinix 32X3IN TV
Infinix 32X3IN TV

इनफिनिक्स की तरफ से ऑफर की जाने वाली यह स्मार्ट टीवी 32 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आती है. जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. इसमें आपको पतले बैजल्स मिल रहे हैं. टीवी 720p एचडी रिजॉल्यूशन और डॉल्बी ऑडियो के साथ पेश की जाती है. ऑडियो क्वालिटी के लिए 10 वॉट के डुअल स्पीकर दिए गए हैं. जो ठीक-ठाक डेप्थ और बास क्वालिटी निकाल सकते हैं. इसमें जो डॉल्बी ऑडियो ट्युनिंग दी गई है. उसकी मिड रेंज आउटपुट अच्छी खासी है.

प्रोसेसर और स्मार्ट फीचर्स

Infinix 32X3IN TV मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से संचालित है. ये प्रोसेसर 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ में आता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है जिसके जरिए आप इसे अपने स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं. आपको इसमें Netflix, YouTube, Prime Video और Google Play के लिए हॉटकी का सपोर्ट भी दिया गया है. ओवरऑल इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान और यूजर फ्रेंडली है. इसको इन्स्टॉल करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है.

ये भी पढ़ें- Xiaomi Redmi Pad 2: बड़ी डिस्प्ले और 8,000 MAh की दमदार बैटरी के साथ आता है ये टैबलेट,जानें कीमत और फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्ट टीवी पेश करती है. हमने आपको इस सीरीज के बेस वेरिएंट के बारे में बताया है. जिसको खरीदने के लिए आपको जेब से 9,999 रुपये की रकम खर्च करनी पड़ेगी लेकिन कुछ ऑफर्स वगैरह लगाकर इसकी कीमत थोड़ी बहुत कम हो जाती है. इसे आप इनफिनिक्स की आधिकारिक साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Xiaomi Redmi Pad 2: बड़ी डिस्प्ले और 8,000 MAh की दमदार बैटरी के साथ आता है ये टैबलेट,जानें कीमत और फीचर्स

0

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के द्वारा पिछले साल Redmi Pad के साथ एंड्रॉइड सेगमेंट में एंट्री की गई थी. इस दौरान कंपनी ने Xiaomi Redmi Pad को पेश किया था. हालांकि अब खबर आई है कि कंपनी इस सीरीज में विस्तार करने के लिए इसके सक्सेसर के तौर पर एक और टैबलेट पर काम कर रही है. जो कि संभावित तौर पर Xiaomi Redmi Pad 2 है. इसके बारे में आधिकारिक तौर पर तो कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन कुछ स्पेक्स की डिटेल लीक हो चुकी हैं, आइए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Xiaomi Redmi Pad 2 के स्पेसिफिकेशन की डिटेल

शाओमी के इस अपकमिंग टैबलेट में कथित तौर पर परफॉरमेंस के लिहाज से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 दिए जाने की संभावना है. इसमें 10.95 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि 90 हर्टज के एलसीडी पैनल के साथ जुड़ी हुई होगी. बता दें विगत टैबलेट रेडमी 1 भी सेम प्रोसेसर के साथ आया है. यानी परफॉरमेंस के लिहाज से कंपनी इसमें कोई बदलाव नहीं करने वाली है. ये भी एंड्रॉइड के नए वर्जन के साथ प्री-लोडेड आएगा जो कि एंड्रॉइड 13 बताया गया है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ Redmi K60 Ultra जल्द देगा मार्केट में दस्तक,जानें क्या होंगे फीचर्स

शाओमी रेडमी पैड 2 कैमरा

इसमें फोटोग्राफी के लिए कंपनी रियर पैनल पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर सकती है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें आपको 5-मेगापिक्सल वाला कैमरा दिया जाएगा. ध्यान देने वाली बात है कि विगत पैड 1 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था. इस बार कंपनी कैमरा के मामले में कंजूसी करती दिख रही है हालांकि ये कन्फर्म नहीं है.

कीमत और लॉन्च

फिलहाल इसके लॉन्च के बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन माना जा रहा है आगामी कुछ महीनों में ही ये टैबलेट मार्केट में दस्तक दे सकता है, इसकी कीमतों की बात करें तो इस बारे में भी कुछ अपडेट नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Beauty Tips:चेहरे को और भी ज्‍यादा बनाना चाहते हैं ग्‍लैमरस,तो ऐसे करें हाईलाईटर का इस्तेमाल

Beauty Tips:हाइलाइटर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट होता है, जो स्किन को शाइनिंग टच देता है. यह लिक्विड, क्रीम और पावडर फॉर्म में मिलता है. इसे अप्लाई करने से स्किन कॉम्प्लेक्शन ब्राइटर होता है और चीक बोंस भी हाईलाइट होते हैं. इतना ही नहीं हाइलाइटर की हेल्प से डल स्किन और एजिंग स्किन भी सॉफ्ट नजर आती है.

लेकिन अकसर महिलाएं मेकअप के दौरान हाइलाइटर को यूज नहीं करती. अगर इसका यूज करती भी हैं, तो सही तकनीक का इस्तेमाल नहीं करतीं, जिससे लुक निखरकर नहीं आता है. आपके साथ ऐसा ना हो, इसके लिए आज हम आपको मेकअप कुछ टिप्स लेकर आएं हैं, जिन्हें फॉलो करके आप ग्लमैरस लुक पा सकती हैं-

ग्लमैरस लुक के लिए ऐसे करें हाईलाइटर का इस्तेमाल (Beauty Tips)

कंसीलर और हाईलाइटर

अगर आप चेहरे कुछ हिस्सों पर दाग-धब्बों से छुटकारा पाकर उसे हाईलाइट करना चाहती हैं. तो कंसीलर लगाकर अच्छे से मिक्स करें. फिर फेशियल ऑयल की कुछ बूंदों को हाई लाइटर में मिलाकर उन हिस्सों पर लगाएं. जहां कंसीलर लगा हुआ है. फिर इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. कंसीलर में हाई लाइटर के मिल जाने के बाद धब्बे भी नहीं दिखेंगै और चेहरा भी अच्छे तरीके से ग्लो करेगा.

ये भी पढ़ें:Monsoon Make-up Tips: मानसून में आपके मेकअप को लॉन्ग लॉस्टिंग बनाएगा ये टिप्स,अब नहीं पड़ेगी टचअप की जरूरत

लिक्विड हाई्लाइटर का करें उपयोग

अगर आप पूरे चेहरे पर ग्लो चाहती हैं तो फाउंडेशन में लिक्विड हाई्लाइटर को मिलाकर चेहरे पर लगाए. ब्यूटी ब्लेंडर से इसे चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. हाईलाइटर लगाने का ये बेहतरीन तरीका है.
अगर आप अपने चेहरे के कुछ हिस्सों को हाईलाइटर की मदद से हाईलाइट करना चाहती हैं. जैसे कि चिक बोंस, नोस टिप और चिन तो चेहरा अच्छे तरीके से ग्लो करेगा. क्योंकि इन जगहों पर लाइट काफी ज्यादा रिफ्लैक्ट होती है.

ब्लश और हाईलाइटर

अगली बार हाईलाइटर का इस्तेमाल करने से पहले इन हैक्स को आजमाकर देखें. चेहरे पर परफेक्ट ग्लो दिखेगा और आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी. चेहरे पर पिंक ग्लो के लिए ब्लश तो लगाती ही होंगी. अपने चिक्स पर ब्लश लगाने से पहले इसमे थोड़ा सा हाईलाइटर मिला लें. इससे चेहरे पर बहुत ही शानदार नतीजा देखने को मिलेगा. हालांकि सबसे आखिर में ब्लश के ऊपर भी हाईलाइटर की पतली परत लगाना ना भूलें. इससे चेहरे पर बेहद प्यारा सा ग्लो देखने को मिलेगा और स्किन भी शाइन करती हुई दिखेगी.

फेस मिस्ट और हाईलाइटर

सबसे साधारण लेकिन काम का हैक है फेस मिस्ट के साथ मिलाकर हाईलाइटर का इस्तेमाल. इससे चेहरे पर जरूरी ग्लो देखने को मिलेगा. ब्रश पर हल्का सा फेस मिस्ट का छिड़काव करें. फिर हाईलाइटर को चेहरे पर अप्लाई करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Homemade Sunscreen: घर पर बहुत ही आसान तरीके से बनाएं नेचुरल होममेड सनस्क्रीन,नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा प्रोडक्ट

Homemade Sunscreen: गर्मीयों में धूप से बचने के लिए लोग सनस्क्रीन ही नहीं कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. जिससे वह सूरज की हानिकारक किरणों से बच सकें. इन दिनों सनस्क्रीन सबसे ज्यादा जरूरी स्किन केयर रूटीन में से एक है. इसके बिना कोई भी घर से बाहर नहीं निकलना पसंद करता है. लेकिन बाजार में मिल रहे केमिकल युक्त प्रोडक्ट हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं.

ऐसे में अगर आप भी केमिकल युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज ही बंद कर दें. आज हम आपको घर पर ही सनस्क्रीन बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं. यह नेचुरल होने के साथ-साथ स्क्रीन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. इससे आप सूरज की हानिकारक किरणों से भी बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाया जाता है नेचुरल सनस्क्रीन –

ये भी पढ़ें:Milkshake Recipes: गर्मियों में बाजार से भी अच्छा एकदम शुद्ध मिल्क शेक घर पर ऐसे बनाएं तुरंत,जानें रेसिपी

होममेड सनस्क्रीन की आवश्यक सामग्री

बादाम का तेल आधा कप
नारियल का तेल 1 चौथाई कप
जिंक डाइऑक्साइड 2 टेबलस्पून
शी बटर 2 टेबलस्पून
रेस्पबेरी के बीजों का तेल 1 टेबलस्पून
गाजर के बीजों का तेल 1 टेबल स्पून
बीजवैक्स (मधुमोम) 1 चौथाई कप

बनाने की विधि (Homemade Sunscreen)

एक खाली कटोरा लें और जिंक ऑक्साइड को छोड़कर बाकी सारी सामग्री को उसमें डाल लें
किसी चम्मच या साफ छड़ी की मदद से उसे अच्छे से मिलाएं.

अब हल्की आंच पर उस कटोरे को रख दें और सामग्री के पिघलने तक इंतजार करें.

पिघलने तक उसे लगातार चम्मच या छड़ी के साथ हिलाते रहें.जब सारी सामग्री अच्छे से मिल जाए तो उसे आंच से उतार लें और उसमें जिंक ऑक्साइड डालें.

जिंक ऑक्साइड को डालने के बाद उसे अच्छे से मिलाएं और फिर ठंडा होने के लिए रूम टेंपरेचर में रख दें.

दो से तीन घंटे बाद इसे किसी बर्तन में डाल लें और लंबे समय तक चलाने के लिए फ्रिज में रखें.

बता दें कि घर पर बनाई गई यह नेचुरल होममेड स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन फिर भी जिंक ऑक्साइड जैसे कुछ पदार्थ है, जिनसे स्किन को थोड़ी दिक्कत हो सकती है. इसलिए शुरू में थोड़ी सी मात्रा में इसका इस्तेमाल करें. साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि यह वाटरप्रूफ सनस्क्रीन नहीं है और पसीना आने पर इसे फिर से लगाना पड़ सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update:दिल्ली NCR में आज गर्म रहेगा मौसम,जानें कहां होगी भारी बारिश

0

Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में इस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही है. जिसकी वजह से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है.26 तारीख के बाद मानसून पूरी तरह से,उत्तर प्रदेश,राजस्थान,पंजाब,हरियाणा में दस्तक दे सकता है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में आज रहेगी गर्मी

दिल्ली में आज उमस बनी रहेगी. पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हो रही थी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 27 जून तक 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा.लेकिन 26 जून के बाद मानसून दिल्ली में दस्तक देता रहेगा.

ये भी पढ़ें:Vande Bharat: पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में अब 8 नहीं होंगे 16 डिब्बे,पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में नहीं होगी आज बारिश

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD के मुताबिक आज लखनऊ में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी.25 जून के बाद मानसून प्रदेश में दस्तक देगा.

इन राज्यों आने वाला है मानसून

इस महीने के अंत तक मानसून बंगाल,झारखंड,पूर्वी यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश और पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल और कश्मीर में दस्तक देने के साथ-साथ मैदानी राज्य दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा और उसके बाद 8 जुलाई तक पूरे देश में यह फैल जाएगा.

इन राज्यों में होगी बारिश

24 से 27 जून तक उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश, झारखंड,असम,सिक्किम,बिहार, ओडिसा,गुजरात,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में आज बारिश होने की संभावना है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें