Home Blog Page 549

115km की रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Ather 450s, कीमत बस इतनी

0

Ather 450s : बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए एथर एनर्जी ग्राहकों के लिए एक किफायती स्कूटर Ather 450s को लांच करने जा रही है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर का एक टीजर भी जारी कर दिया है. वही बताया जा रहा है कि इस स्कूटर की बुकिंग अगस्त से शुरू हो जायेगी. बताया जा रहा है कि आने वाला यह स्कूटर एथर का ये सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है. वही इसमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि फेम सब्सिडी में संशोधन के बाद एथर 450 एक्स की कीमतों में काफी इजाफा हुआ था जिसके बाद कंपनी की सेल पर भी फर्क पड़ा था.

Ather 450s
Ather 450s

रेंज और टॉप स्पीड

एथर 450 एस में कंपनी 3 किलोवॉट का बैटरी पैक का इस्तेमाल करने वाली है जो सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर का रेंज देगी. वहीं बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो ये 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा. वहीं इसको चार्ज करने में करीब 4 घंटे तक का समय लगता है. हालंकि कंपनी ने फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराया है जिससे इसे चार्ज करने पर यह लगभग 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Honda Dio 125 : स्पोर्टी लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ होंडा का नया स्कूटर, कीमत बस इतनी

Ather 450s : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर में कुछ बेसिक फीचर्स ही देखने को मिलेंगे. हलांकि फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वही कंपनी ने इसके कीमत से भी पर्दा नहीं उठाया है.

इन स्कूटर्स से होगा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का मुकाबला सीधा ओला एस1 प्रो और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होता है. ऐसे में अगर आप भी किफायती स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो यह गाड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update:दिल्ली- उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी,पढ़ें मैदान से लेकर पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल

0

Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बंद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही है.भारी बारिश के कारण यमुना का जल स्तर बढ़ गया है जिससे यमुना के आसपास के कई इलाके पानी में डूब चुके हैं.मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक खूब बारिश पड़ रही है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में अगले 6 दिन तक पड़ेगी बारिश

दिल्ली में बारिश के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है.कल रात भी दिल्ली के कई इलाकों में
बारिश हुई है.दिल्ली में यमुना का जलस्तरखतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है जिसके कारण यमुना के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है.बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.फिलहाल दिल्ली में अगले 6 दिन तक बारिश और आंधी रहने की संभावना है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Weather Update
Weather Update

यूपी के 50 जिलों में होगी बारिश

IMD ने राजधानी लखनऊ सहित 50 जिलों में अगले 5 दिन तक बारिश का अनुमान जताया है. जिसके कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री है.

ये भी पढ़ें :Vande Bharat: बहुत जल्द रांची -हावड़ा रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,ये हो सकता है टाइम टेबल

बिहार सहित इन राज्यों पड़ रही है भारी बारिश

मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.गुजरात,असम,अरुणाचल,प्रदेश,झारखंड,छत्तीसगढ़,असम,सिक्किम,बिहार, मध्य प्रदेश,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में बारिश हो रही है.

उत्तराखंड में होगी भारी बारिश

उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी जिसके कारण मौसम विभाग में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश पड़ने का सिलसिला थोड़ा थमा है लेकिन अभी भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश लगातार हो रही है. मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना फिर हुआ 60 हजारी,जानें चांदी का क्या है भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.15 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 54800 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60150 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें :LIC का ये प्लान 48 महीने में बना देगा करोड़पति,बस इतने रूपए हर महीने करने होंगे जमा

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 15 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 77100 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 75600 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Shivratri Mehndi Designs : अपनी हथेली पर लगाएं ये खास डिजाइन वाली मेंहदी, डिजाइन देख हर कोई करेगा तारीफ

Shivratri Mehndi Designs : शिव भक्तों के लिए बेहद ही खास महाशिवरात्रि का पर्व होता है. इस दिन को भगवान शंकर के धरती पर अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही इस दिन शिव – गौरी की बारात का भी आयोजन किया जाता है. इस दिन भक्त लोग भगवान शिव की आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. वही महाशिवरात्रि के दिन शिव पार्वती विवाह को हर्षों उल्लास के साथ मनाने के लिए महिलाएं व लड़कियां हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. सुहाग का प्रतीक कहे जाने वाली ‘मेहंदी’ शिवरात्रि के दिन लगाने का एक अलग ही महत्व होता है. ऐसे में चलिए शिवरात्रि के दिन हाथों पर लगाने के लिए कुछ डिजाइन देखते हैं.

ये भी पढ़ें : Khaskhas Halwa : व्रत में फलहार के लिए बनाएं खसखस का हलवा, स्वाद के साथ हेल्थ भी रहेगा फिट, पढ़ें रेसिपी

Shivratri Mehndi Design

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

PM Modi को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,इन चुनिंदा नेताओं की लिस्ट में हुए शामिल

0

PM Modi भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बनते जा रहे हैं जिन्हें विदेशों में अब तक सबसे ज्यादा नागरिक सम्मान मिले हैं. अब इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है. बताना प्रधानमंत्री मोदी को अब तक लगभग दर्जनभर नागरिक सम्मान मिल चुके हैं.

मोदी से पहले इन नेताओं को मिल चुका है सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.बता दें पीएम मोदी से पहले फ़्रांस ये सम्मान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल को प्रदान किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति मेक्रों ने रात्रि भोज का आयोजन किया.

ये भी पढ़ें :इतिहास में नाम दर्ज कराने निकल पड़ा Chandrayan – 3, लैंडिंग में हुई कोई गलती तो 96 मिलीसेकेंड्स में निकलेगा सॉल्यूशन

PM Modi
PM Modi

फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने दिया था सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” फिजी के प्रधानमंत्री सित्वनी राबुका द्वारा दिया गया था.वहीं पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च पुरस्कार कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू से नवाजा था.

पलाउ ने भी प्रधानमंत्री मोदी को किया था सम्मानित

फिजी और पापुआ न्यू गिनी के साथ रिपब्लिक ऑफ पलाउ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एबाक्ल से अवार्ड से सम्मानित किया था.मोदी को ये सम्मान पलाउ के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Dio 125 : स्पोर्टी लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ होंडा का नया स्कूटर, कीमत बस इतनी

0

Honda Dio 125 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की स्कूटर पूरे देश में लोकप्रिय है. जिस वजह से कंपनी ने एक और नया स्कूटर Honda Dio 125 को पेश कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं. वही इसके लुक पर भी काफी ध्यान दिया गया है. बता दें, पावरफुल इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 83,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.

Honda Dio 125
Honda Dio 125

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने Honda Dio 125 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और स्मार्ट में पेश किया है. जिसकी कीमत क्रमशः 83,400 रुपये और 91,300 रुपये है. ऐसे में अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो आप इसके वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Top Bikes of Bajaj : सालों से मार्केट में धुआं उड़ा रही है बजाज की ये धाकड़ बाइक, देती है जबरदस्त माइलेज,जानें

Honda Dio 125: डिजाइन

आपको बता दें, कि कंपनी ने अपने नए स्कूटर को काफी अग्रेसिव लुक में पेश किया है. इसमें हेडलैंप और डुअल आउटलेट मफलर के साथ क्रोम कवर दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक स्पोर्टी एग्जॉस्ट, नई स्प्लिट ग्रैब रेल, 12-इंच अलॉय व्हील और नए ग्राफिक्स के साथ साथ वेव डिस्क ब्रेक दिया गया है जो इसकी खूबसूरती को डबल करता है.

Honda Dio 125 : इंजन

नई होंडा डियो 125 में 123.97 सीसी का OB2-मानक PGM-FI इंजन दिया गया है जो 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसके अलावा, इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल आउटलेट मफलर मिलता है.

फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट चाबी (Smart Key), अलॉय व्हील के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस आदि देखने को मिलता है. इसके अलावा इस स्कूटर में फ्रंट पॉकेट, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम, पासिंग स्विच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. वही कम्पनी ने इसमें सेफ्टी का भी ख्याल रखा है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Khaskhas Halwa : व्रत में फलहार के लिए बनाएं खसखस का हलवा, स्वाद के साथ हेल्थ भी रहेगा फिट, पढ़ें रेसिपी

Khaskhas Halwa : सावन शुरू होते ही व्रती शिव की आराधना में जुट जाते हैं. वही कुछ लोग व्रत भी करते हैं. उस दौरान लोग काफी कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें हेल्थी फलहार की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी व्रत करते हैं तो आपको खुद को हेल्दी रखने के लिए फलाहार के तौर पर खसखस का हलवा खाना चाहिए. खसखस में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए परफेक्ट है. वही खसखस का हलवा आसानी से तैयार भी किया जा सकता है.

आपको बता दें इसे व्रत के अलावा सामान्य दिनों में भी खाया जा सकता है. दिमाग के लिए भी खसखस का हलवा काफी अच्छा माना जाता है. आप अगर व्रत के दौरान खसखस का हलवा खाना चाहते हैं तो हमारे बताए तरीके की मदद से बेहद आसानी से इसे तैयार कर सकते हैं.

Khaskhas Halwa
Khaskhas Halwa

Khaskhas Halwa : आवश्यक सामग्री

खसखस – 1 कटोरी
चीनी – 1 कटोरी
दूध – 1 कपघी – ½ कप
बादाम कटे – 1 टेबल स्पून
काजू कटे – 1 टेबल स्पून
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून

ये भी पढ़ें : White Hair Problems : कम उम्र में हों गए हैं सफेद बाल तो न हो परेशान! इन घरेलू नुस्खों से मिनटों के दूर होगा परेशानी

बनाने की विधि

  • खसखस का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले खसखस को साफ करें और उसे रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
  • अगले दिन पानी से खसखस को निकालकर मिक्सर जार में डालकर पीसें और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें.
  • अब एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करें और उसमें घी डालकर खसखस का पेस्ट डालें और उसे सेकें.
  • दो-तीन मिनट तक धीमी आंच पर खसखस का पेस्ट सुनहरा होने तक सेकें.
  • इसके बाद खसखस पेस्ट में दूध और स्वादानुसार चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
  • बीच-बीच में हलवा चलाते हुए 5-7 मिनट तक और सेकें.
  • हलवा पकने के दौरान जब कड़ाही छोड़ने लगे तो उसमें कटे हुए काजू, बादाम और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं.
  • अब हलवा दो से तीन मिनट तक और चलाते हुए पकाएं.
  • 3 से 4 मिनट बाद गैस बंद कर दें.
  • स्वाद और पोषण से भरपूर खसखस का हलवा तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इतिहास में नाम दर्ज कराने निकल पड़ा Chandrayan – 3, लैंडिंग में हुई कोई गलती तो 96 मिलीसेकेंड्स में निकलेगा सॉल्यूशन

0

Chandrayaan-3 : चंद्रयान-3 बिना किसी अर्चन के लॉन्च हो गया है. जो 23-24 अगस्त के बीच चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर मैंजिनस-यू (Manzinus-U) क्रेटर के पास उतरेगा. चंद्रयान-3 को LVM3-M4 रॉकेट 179 किलोमीटर ऊपर तक ले गया. जिसके बाद उसने चंद्रयान-3 को आगे की यात्रा के लिए अंतरिक्ष में छोड़ दिया है. बता दें, इस काम को करने में रॉकेट को मात्र 16:15 मिनट का समय लगा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बार चंद्रयान-3 को LVM3 रॉकेट ने जिस ऑर्बिट में छोड़ा है वह 170X36,500 किलोमीटर वाली अंडाकार जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) है. वही चंद्रयान-2 को 45,575 किलोमीटर की कक्षा में भेजा गया था. इसे इस कक्षा में इसलिए भेजा गया है ताकि चंद्रयान-3 को ज्यादा स्थिरता प्रदान की जा सके.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रयान 3 को 170X36,500 किलोमीटर वाली अंडाकार जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट के जरिए भेजने पर इसकी ट्रैकिंग और ऑपरेशन ज्यादा आसान और सहज होगा. रॉकेट ने धरती के पांच चक्कर लगाते हुए चंद्रमा की तरफ उड़ान भरा है.

Chandrayaan-3 : 21 दिन बाद चंद्रमा की कक्षा में जायेगा चंद्रयान

चंद्रयान-3 को ट्रांस लूनर इंसरशन (TLI) कमांड दिए जाएंगे. जिसके चंद्रयान-3 सोलर ऑर्बिट यानी लंबे हाइवे पर यात्रा करेगा. 31 जुलाई तक TLI को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद चंद्रयान 3 करीब साढ़े पांच दिनों की यात्रा के बाद चंद्रमा की बाहरी कक्षा में प्रवेश करेगा. यानी धरती से चंद्रमा के बाहरी कक्षा का सफर 21 दिन का होगा. हालंकि यह गणना तभी सही होगी जब तक कोई तकनीकी समस्या नहीं आती है. वरना इससे अधिक दिन का समय भी लग सकता है. वही चंद्रयान- 3 चंद्रमा की 100X100 किलोमीटर की कक्षा में जाते ही विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग हो जायेंगे. जिसके बाद 23 अगस्त को चंद्रयान की गति धीमी करने के बाद इसे चंद्रमा पर उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Mission : ISRO ने कर ली पूरी तैयारी.. इस दिन होगी चांद पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग,पढ़ें रोचक जानकारी

विक्रम लैंडर करेगा चुटकियों में प्रोब्लम का सॉल्यूशन

पिछली बार चंद्रयान-2 की लैंडिंग साइट का क्षेत्रफल 500 मीटर X 500 मीटर चुना गया था. साथ ही इसकी कुछ सीमा भी निर्धारित की गई थी. हालंकि, इस बार विक्रम लैंडर की ताकत को दोगुना किया गया है. इसमें नए सोलर पैनल लगाए गए हैं साथ ही इसमें सेंसर्स भी लगाए गए हैं. वही इसके लैंडिंग का क्षेत्रफल 4 किलोमीटर x 2.5 किलोमीटर रखा गया है.

Chandrayaan-3 : विक्रम लैंडर खुद करेगा साइट का चुनाव

खास बात यह है कि इस बार विक्रम लैंडर लैंडिंग के लिए खुद ही जगह का चुनाव करेगा. वही खतरों को भापने और सही साइट को ढूंढने में चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर अपने कैमरे तैनात रखेगा.

विक्रम लैंडर 96 मिलिसेकेंड्स में सुधारेगा गलतियां

इस बार फिर से वही गलतियां नहीं दोहराया जाएगा. विक्रम लैंडर के इंजन को पिछली बार से ज्यादा पावरफुल बनाया गया है. वही इस बार विक्रम लैंडर के सेंसर्स कम से कम गलतियां करेंगे. हालंकि अगर कोई गलती होती है तो उसे विक्रम 96 मिलीसेकेंड में सुधरेगा. इस बार विक्रम लैंडर में ज्यादा ट्रैकिंग, टेलिमेट्री और कमांड एंटीना लगाए गए हैं जिससे गलती की गुंजाइश न के बराबर है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Photo Editing Apps: पुरानी और खराब फोटो को ये एप चुटकियों में बना देते हैं सुंदर,पढ़ें डिटेल

0

Best Photo Editing Apps: सोशल मीडिया का क्रेज लोगों में दिख रहा है इतनी तेजी से आज के समय में फोटो एडिटिंग का भी क्रेज देखा जा रहा है. हर कोई चाहता है कि वह अपने वास्तविक फोटो को एडिट करके और ज्यादा आकर्षक बना सके. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जो अपने फोटो को और ज्यादा आकर्षक और सुंदर बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको मार्केट में मौजूद ऐसे एप्स के बारे में बताने वाले हैं जो बिल्कुल फ्री हैं और उनका यूज़ करके आप फोटो वीडियो को अच्छा बना सकते हैं.

Canva

सबसे पहले आपको कैनवा के बारे में बताते हैं कैनवा एक ऐसा ऐप है जो सिर्फ फोटो एडिटिंग के काम ही नहीं आता बल्कि इस पर आप ग्राफिक भी आराम से बना सकते हैं. इस ऐप का प्रयोग आप निशुल्क भी कर सकते हैं. इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि इस ऐप पर काम करना बेहद आसान है.

ये भी पढ़ें : Meta ने इंस्टा और मैसेंजर पर ये नया फीचर किया शुरू,वीडियो कॉल पर नहीं छिपाना पड़ेगा चेहरा

Best Photo Editing Apps
PIXLR

Pixlr

फोटो एडिटिंग करने के लिए Pixlr को एक बढ़िया ऐप माना जाता है. इस ऐप का यूजर्स फोटो में कलर बढ़ाने,ब्राइटनेस कम ज्यादा करने, कोलाज बनाने आदि के लिए बेहद आसानी से उपयोग कर सकते हैं. इस ऐप का उपयोग भी मुफ्त में किया जा सकता है.

Snapseed

Snapseed के द्वारा बेहद शानदार फोटो को आसानी से बनाया जा सकता है.इस ऐप का उपयोग आईओएस और एंड्रॉयड दोनों तरह की डिवाइस का उपयोग करने वाले यूजर कर सकते हैं. इस ऐप में कई सारे इंटरफ़ेस मिलते हैं. इसके अलावा इसमें कई सारी आकर्षक चीजें मिलती हैं जिनके द्वारा फोटो को सुंदर बनाया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kartik Aryan Net worth:जानिए कितने करोड़ के प्रॉपर्टी के मालिक हैं कार्तिक आर्यन,इन महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन

0

Kartik Aryan Net worth:बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो हर साल कई एक्टर और एक्ट्रेस दर्शकों के दिल में एक अलग पहचान बना पाते हैं उन्हीं एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन भी है जिन्होंने कई हिट फिल्में देकर दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बना पाया है.

आज के समय में भले ही शहजादा एक्टर फोर्ब्स की 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में अपनी जगह बना चुका हो और आलीशान घर में रहता हो, लेकिन एक समय कार्तिक आर्यन की जिंदगी का ऐसा था, जब वह ग्वालियर से मुंबई में स्ट्रगल करने आए थे और वह अपने चार पांच दोस्तों के साथ वर्सोवा के उसी घर में रहते थे, जिस घर के आज वह मालिक है.

कार्तिक आर्यन का मुंबई के वर्सोवा में है खुद का इतने करोड़ का घर (Kartik Aryan Net worth)

कार्तिक आर्यन ने खुद एक इंटरव्यू में ये बताया था कि आज वह जिस घर में रह रहे हैं, कभी वहीं पर वह रेंट पर रहा करते थे.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक वर्सोवा में आज जिस घर में रहते हैं, उस घर की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए हैं.

ये भी पढ़ें:Jawan Preview: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया “जवान” का प्रीव्यू, फिल्म के एक्शन ने मचाई खलबली

महंगी और अलग-अलग गाड़ियों के शौकीन हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन कई महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। उनके पास खुद की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज है, जिसकी कीमत लगभग 55 लाख की है, इसके अलावा उनके पास Lamborghini Urusभी है, जिसे वह खुद चलाते हैं। इसके अलावा उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक है। कार्तिक आर्यन के पास एक मिनी कूपर भी है, जो एक्टर को उनकी मां ने गिफ्ट की है और ये गाड़ी कार्तिक आर्यन के दिल के काफी करीब है। इसके अलावा कार्तिक ने हाल ही में एक नई गाड़ी मैकलॉरेन जीटी खरीदी है, जिसकी कीमत 4.7 करोड़ के लगभग है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये गाड़ी बॉलीवुड में सिर्फ कार्तिक के पास है।

एक फिल्म के कार्तिक आर्यन लेते हैं इतने करोड़ रुपए

लव रंजन की फिल्म “प्यार का पंचनामा” से अपना करियर शुरू करने वाले कार्तिक आर्यन आज के समय में हर निर्देशक-निर्माता की पसंद बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन पहले अपनी फिल्मों के लिए लगभग 5 से 7 करोड़ की फीस लेते थे. लेकिन फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा दी है और अब वह एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं. उनकी सालाना कमाई 6 करोड़ के आसपास है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें