Home Blog Page 537

जल्द भारत में धमाकेदार दस्तक देगी Tecno Pova 5 series, लॉन्च से पहले यहां जान लें स्पेसिफिकेशन की डिटेल

0

Tecno Pova 5 series: टेक्नो जल्द ही भारत में अपने पोवा 5 सीरीज़ के स्मार्टफोन पेश करने वाला है. सीरीज के तहत दो फोन मार्केट में पेश किए जा सकते हैं. हाल ही में इस फोन को अमेजन इंडिया पर टीज किया गया है. इस सीरीज के तहत टेक्नो पोवा 5 और पोवा 5 प्रो के आने की उम्मीद है. इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं बिना देरी किए.

डिजाइन

Tecno Pova 5 series
Tecno Pova 5 series

अमेजन लिस्टिंग के आधार पर कहा जा सकता है इसका डिजाइन टेक्नो पोवा नियो 3 से काफी मिलता-जुलता सा लगता है. टिपस्टर इशान अग्रवाल ने भी एक झलक पेश की है जिसमें देखा गया इसके बैक पैनल पर एक एलईडी फ्लैश आकर्षक डिजाइन के साथ मिल सकता है बता दें टेक्नो पोवा 5 सीरीज को वैश्विक स्तर पर पहले ही पेश किया जा चुका है. ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं जिनके बारे में नीचे बात कर रहे हैं.

Tecno Pova 5 series के स्पेसिफिकेशन

Tecno Pova 5 में 1080×2460 पिक्सल के हाई रिजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है.स्क्रॉलिंग अनुभव को बेहतर करने के लिए 120Hz के रिफ्रेश रेट और सुपर-रेस्पॉन्सिव 240Hz टच सैंपलिंग रेट वाली डिस्प्ले मिलती है. इसमें टास्क परफॉर्म करने के लिए मिड-रेंज हेलियो G99 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- Infinix GT 10 Pro 5G का डिजाइन ही नहीं स्पेसिफिकेशन्स ने भी ला रखा है बवंडर, लॉन्च से पहले जान लें खूबियां

बैटरी

इस डिवाइस की सबसे खास बात इसकी 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बैटरी को केवल 21 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं और 60 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा पोवा 5 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे आप इससे अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं. कुल मिलाकर पॉवर के लेकर कोई दिक्कत नहीं होने वाली है.

कैमरे

फोटोग्राफी के मामले में Tecno Pova 5 पीछे की तरफ 50MP के मुख्य कैमरे के साथ बेहतर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए डेप्थ सेंसर दिया जाता है. फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hair Care Tips : बारिश में ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल, नहीं होगा स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन,दिखेंगे खूबसूरत

Hair Care Tips : बारिश का मौसम शुरू हो गया है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां वहां पानी का जमावड़ा लग रहा है. जिस वजह से लोगों को स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है. इसके अलावा स्कैल्प में पर भी कई तरीके की बीमारियां होने का चांसेस बढ़ सकता है. दरअसल, आपको बता दें बारिश के मौसम में होने वाली नमी, गीली मिट्टी और लागातार हो रही बारिश स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन की समस्या पैदा करती है.

Hair Care Tips
Hair Care Tips

ऐसे में अगर इसका सही से ध्यान न रखा जाएं तो परेशानी बढ़ सकती है. इस फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च करने से अच्छा आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इस इंफेक्शन को दूर कर सकते हैं. ऐसे में चलिए इसे दूर करने के कुछ घरेलू उपाय जानते हैं.

ये भी पढ़ें : Modak Recipe : सावन में भगवान शंकर को भोग लगाने के लिए इस तरह बनाएं मोदक, मिलेगा गजब का टेस्ट, पढ़ें रेसिपी

Hair Care Tips : बालों को रखें साफ

बारिश के मौसम में बालों को साफ रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आपके बाल गंदे होंगे तो इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जायेगा. ऐसे में कोशिश करें कि बारिश में बाल को दो से तीन दिन पर धोने का.

नारियल के तेल का करें इस्तेमाल

नारियल के तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मददगार होता है. आप चाहे तो नारियल तेल में मेथी के दाने को मिलाकर पाने अपने बालों में लगा सकते हैं.

नीम के पत्ते का करें इस्तेमाल

नीम में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की परेशानियों को दूर करने के साथ साथ चेहरे पर निखार लाने का काम करता है. वही यह बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. अगर आपके सिर में भी फंगल इंफेक्शन की समस्या है तो नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर बालों के लगा सकते हैं. इससे आपके बाल चमकदार बनेंगे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Modak Recipe : सावन में भगवान शंकर को भोग लगाने के लिए इस तरह बनाएं मोदक, मिलेगा गजब का टेस्ट, पढ़ें रेसिपी

Modak Recipe : सावन शुरू हो गया है. इसमें भक्त भगवान शिव को भोग लगाने के लिए तरह तरह की प्रसाद तैयार करते हैं. ऐसे में अगर आप भी भगवान शंकर को प्रसाद चढ़ाकर खुश करना चाहते हैं तो आप उन्हें मोदक चढ़ा सकते हैं. हालंकि इसे मार्केट से खरीदना आपको काफी महंगा पड़ सकता है. इसलिए आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं…

Modak Recipe
Modak Recipe

Modak Recipe : आवश्यक सामग्री

2 कप चावल का आटा
2 कप कसा हुआ नारियल
1 कप गुड़
देसी घी
इलायची पाउडर
आधा चम्मच नमक

ये भी पढ़ें : Jodhpuri Rabdi Laddu : घर पर ही बनाएं होटल जैसा जोधपुरी रबडी लड्डू, खाकर आ जायेगा मजा

बनाने की विधि

  • मोदक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में देसी घी गर्म करके उसमें कसा हुआ नारियाल डालकर भून लें.
  • इसके बाद उसमें थोड़ा सा गुड़ का चूरा मिला लें. फिर एकसाथ दोनों को भूनें और पिघलने दें.
  • इस मिक्सचर को गाढ़ा होने पर इसमें इलायची पाउडर मिलाएं. आपका मोदक स्टफिंग तैयार है.
  • इसके बाद एक पैन में घी डालें और उसमें नमक डालकर चलाएं. फिर घी में 2 कप पानी डालकर चलाएं.
  • पानी अच्छे से उबलने के बाद उसमें चावल का आटा डालकर उसे पकाएं. इसे बीच बीच में चलाते रहे.
  • अब चावल को थोड़ी देर ढक कर रख दें.
  • फिर इसे ठंडा होने पर गूंथ लें.
  • आपका मोदक का आटा तैयार है.
  • अब आटे की लोई बनाकर उसे हल्का पतला बेल लें और उसमें स्टफिंग भरें.
  • फिर इसे मोदक का आकार दें.
  • अब सारे मोदक को 15 से 20 मिनट के लिए स्टीम कर लें.
  • आपको टोस्टी मोदक बनकर तैयार हो गया है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Infinix GT 10 Pro 5G का डिजाइन ही नहीं स्पेसिफिकेशन्स ने भी ला रखा है बवंडर, लॉन्च से पहले जान लें खूबियां

0

Infinix GT 10 Pro 5G की लॉन्च डेट तकरीबन नजदीक आ चुकी है. ऐसा इसलिए क्युंकि इसे पिछले कुछ दिनों में कई जगह लिस्ट किया गया है. लॉन्चिंग से पहले ही इसके तमाम स्पेसिफिकेशन्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. यह फोन 26 जीबी रैम के साथ मार्केट में लाया जाएगा. इस लेख में हम इसी फोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

Infinix GT 10 Pro 5G के संभावित स्पेक्स

कयास लगाए जा रहे हैं इस फोन को 26 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है. ये फोन शक्तिशाली MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर से संचालित हो सकता है. इसमें 256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है. इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले दिया जाएगा.

कैमरा

इस फोन में ऑप्टिक्स के तौर पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल पर दिया जा सकता है. जिसका प्राइमरी कैमरा 100-मेगापिक्सल मिलने की उम्मीद है. सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और तीसरा लेंस भी 8-मेगापिक्सल का ही दिया जाएगा. सेल्फी के शौकीनों के लिए कंपनी 16-मेगापिक्सल का का कैमरा ऑफर कर सकती है.

बैटरी

फोन को पॉवर सुनिश्चित करने के लिए इसमें 7,000 MAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है. इनफिनिक्स यह अपकमिंग फोन 160 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है, खबर तो यहां तक है कि कंपनी इसमें दो वेरिएंट लाएगी. इसका दूसरा वेरिएंट 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें- Early bird sale of realme C53: रियलमी के इस फोन पर मिल रही है धमाकेदार छूट,सेल में जल्दी उठा लें फायदा

लॉन्च डेट (संभावित )

इसके लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी सटीक अपडेट नहीं दिया गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये फोन इसी साल अगस्त महीने में पेश किया जा सकता है. Infinix GT 10 Pro के तहत तीन फोन पेश किये जा सकते हैं लेकिन भारत में इसके प्लस वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Jodhpuri Rabdi Laddu : घर पर ही बनाएं होटल जैसा जोधपुरी रबडी लड्डू, खाकर आ जायेगा मजा

Jodhpuri Rabdi Laddu : क्या आप भी घर पर मीठे में कुछ स्पेशल बनाकर खाना चाहते हैं? अगर हां तो यह लेख आपके लिए कारगर हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे खाकर आपको मजा आ जायेगा. दरअसल हम जिस मिठाई की बात कर रहे हैं उसका नाम जोधपुरी रबडी लड्डू है. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Jodhpuri Rabdi Laddu
Jodhpuri Rabdi Laddu

Jodhpuri Rabdi Laddu : आवश्यक सामग्री

बेसन – Gram Flour – 2 कप (250 ग्राम)
दूध – 1.75 कप
चीनी – 2 कप (450 ग्राम)
छोटी इलायची – 7-8, दरदरी कुटी हुई
खरबूजे के बीज – ¼ कप (35 ग्राम)
मावा – ½ कप
घी तलने के लिये

Jodhpuri Rabdi Laddu : बैटर बनाने की विधि

बाउल में 2 कप बेसन में थोड़ा-थोड़ा दूध डाल कर घुटलियां खत्म करते हुए घोल लें. घुटलियां खत्म होने पर इसमें दूध डालें और इसे पोरिंग कंसिस्टेंसी वाला बनाएं. इसके बाद इसे 5 मिनट तक लगातार फेटें. अब बैटर को ढक कर 10 मिनट के लिये रख दीजिये.

चाशनी बनाने की विधि

चाशनी बनाने के लिए एक पेन में 2 कप चीनी और 1.5 कप पानी डाल कर गैस कर चढ़ा दें. इसे थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए चीनी घुलने तक पकाएं. चीनी के पूरी तरह घुल जाने पर इसे 2-3 मिनट और पकाएं. चाशनी को बीच बीच में चेक करते रहे. जब ये उंगली में चिपकने लगे तो गैस बंद कर दें.

ये भी पढ़ें : Vitamin B12 Foods : इन फल- सब्जियों के सामने चिकन – मटन भी है फेल,खाकर बेजान शरीर में आ जाएगी जान,पढ़ें

बूंदी बनाने की विधि

  1. बूंदी बनाने के लिए सबसे पहले एक पेन में घी गर्म कर लें.
  2. इसके बाद बैटर को अच्छी तरह से फेंट लें.
  3. अब छोटे छेद वाली छलनी को लें और उसपर थोड़ा बैटर डाल कर बूंदी बनाते जाएं.
  4. अब उसे थोड़ा-थोड़ा चलाते हुए हल्का गोल्डन होने तक पका लें.
  5. तल जाने के बाद इन्हें सूप छानने वाली छलनी में निकाल कर एक प्लेट पर रख लें ताकि इनका एक्स्ट्रा घी निकल जाएगा. उसी तरह सारा बूंदी छान लें.

Jodhpuri Rabdi Laddu : लड्डू बनाने की विधि

  • लड्डू बनाने के लिए चाशनी के पेन को गैस पर रख कर गरम कीजिये.
  • अब इसमें 7-8 दरदरी कुटी इलायची डालें.
  • चाशनी में उबाल आने पर इसमें बूंदी डाल कर फ्लेम बंद कर दीजिये.
  • अब इन्हें अच्छे से मिला कर आधे घंटे के लिये ढक कार रख दीजिये.
  • इस बीच, दूसरे पेन को गरम करके इसमें ¼ कप खरबूजे के बीज डाल कर लगातार चलाते हुए मीडियम फ्लेम पर 2 मिनट भूनिये.
  • अब उसने एक प्लेट में निकाल कर उसमें ½ कप मावा डाल कर लो मीडियम फ्लेम पर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें.
  • अब बूंदी में भुने हुए खरबूजे के बीज और भुना हुआ मावा डाल कर अच्छे से मिलाएं.
  • इसके हाथ पर घी लगाकर, जितने बड़े या छोटे लड्डू बांध लें.
  • आपका स्पेशल जोधपुरी लड्डू बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Car Parking Tips : अगर आप भी लंबे समय तक करना चाहते हैं कार पार्क तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी कोई दिक्कत

0

Car Parking Tips : क्या आपने भी अपनी कार को लंबे समय से पार्क कर रखा है या करने वाले हैं? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आपको बता दें किसी एक ही स्थान पर लंबे समय तक गाड़ी को पार्क करने से आपकी गाड़ी के टायर सहित अन्य पुर्जे पर काफी असर पड़ता है. साथ उससे पैसे भी बहुत खर्च होते हैं. ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है ताकि आपकी गाड़ी सेफ रह सके. तो चलिए बिना देर किए इन टिप्स के बारे में जानते हैं.

Car Parking Tips
Car Parking Tips

Car Parking Tips : बीच बीच में गाड़ी को स्टार्ट करते रहे

अपने गौर किया होगा कि अधिक समय तक गाड़ी नहीं चलाने पर गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है. क्योंकि इसकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. ऐसे में इससे बचने के लिए आपको गाड़ी को कम से कम 10 दिन में एक बार कुछ समय के लिए स्टार्ट करना चाहिए ताकि बैटरी और इंजन दोनों की लाइफ बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें : Land Rover Defender का पसीना छुड़ाने जल्द आ रही Hyundai Santa Fe, कातिलाना लुक ने सोशल मीडिया पर बिखेरा जलवा

एक जगह से दूसरे जगह गाड़ी को करें पार्क

लंबे समय तक गाड़ी एक ही जगह खड़ी रहने से इसके टायर खराब होने का चांस रहता है. ऐसे में आपको बीच बीच में गाड़ी को कुछ दूर चला लें. इससे कार के ब्रेक, क्लच, एसी, बैट्री और इंजन सब मेंटेन रहेंगे.

Car Parking Tips : ब्रेकपैड हो सकता है जाम

अधिक समय तक गाड़ी खड़ा करने पर हैंडब्रेक लगाकर न रखें. क्योंकि इससे ब्रेक पैड जाम हो सकता है और हैंडब्रेक हटाने पर ये टूट सकते हैं, जिससे इनको बदलवाने में अच्छा खासा खर्च आ सकता है. इससे बचने के लिए आप कार को फर्स्ट गियर में लगाकर छोड़ दें और पहियों के नीचे लकड़ी या ईंट का एक टुकड़ा रख दें.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Matar Makhani Recipe: इस वीकेंड को बनाना चाहते हैं कुछ खास तो घर पर झटपट बनाएं मटर मखनी, पढ़ें रेसिपी

Matar Makhani Recipe:आपने मटर-पनीर की सब्जी तो बहुत खाई होगी, लेकिन आज हम आपके लिए एक अलग और स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे अगर आप एक बार खाएंगे, तो बार-बार बनाएंगे. आज हम आपको आज मटर मखनी की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी अच्छा है. क्योंकि ये रेसिपी मटर से बनती है और मटर हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.

आवश्यक सामग्री (Matar Makhani Recipe)

500 ग्राम मटर
1 बड़ा टमाटर
1 हरी मिर्च
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
1/2 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच हींग
1/4 चम्मच गरम मसाला
1/2 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
2 चम्मच पिसा धनिया
1 बड़ा चमचा मलाई
1 चम्मच मक्खन
आवश्यकता अनुसार धनिया सजाने के लिए

ग्रेवी के लिए आवश्यक सामग्री

4,5 काजू
3,4 बादाम
2 चम्मच खसखस
2 चम्मच दही

ये भी पढ़ें:Tandoori Paneer Sandwich: सिर्फ 5 मिनट में घर पर झटपट तैयार करें तंदूरी पनीर सैंडविच, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1
सबसे पहले मटर छीलकर धोकर रख लें.

स्टेप 2
ग्रेवी बनाने के लिए खसखस बादाम और काजू को कुछ घंटे भिगो कर रख दें.

स्टेप 3
फिर उनको पीसकर पेस्ट बना लें. टमाटर भी पीस कर पेस्ट बना लें.

स्टेप 4
अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें।उसमे हींग, जीरा, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, धनिया सब मसाले डालकर भूने.

स्टेप 5
अब इसमें ग्रेवी के मसाले भी डाल दे और टमाटर प्युरी भी खूब भूने.

स्टेप 6
अब मलाई डालकर दही भी मिला दे और तब तक भूने जब तक मसाला तेल ना छोड़ दें.

स्टेप 7
अब इसमें मटर डालकर पानी मिला दे की मटर पक जाए.नमक डालकर ढक दें.जब मटर पक जाए तब ऊपर से धनिया और मक्खन मिक्स कर के रोटी या नान के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Early bird sale of realme C53: रियलमी के इस फोन पर मिल रही है धमाकेदार छूट,सेल में जल्दी उठा लें फायदा

0

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी आज यानी 19 जुलाई को realme C53 स्मार्टफोन को भारत में पेश करने वाली है. इसी के साथ टैबलेट Realme Pad 2 को लॉन्च किया जाने वाला है. इस फोन को पहली बार बिक्री के लिए Early bird sale में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस सेल का आयोजन रियलमी के द्वारा किया जाना है. इस लेख में हम इस सेल और स्मार्टफोन के बारे में जान रहे हैं.

realme C53 के संभावित स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.74-इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. ये डिस्प्ले 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस के अलावा स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.3 प्रतिशत के साथ में आएगी. परफॉरमेंस के लिए इसमें कंपनी Unisoc T612 प्रोसेसर दे सकती है. फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU मिलने की उम्मीद है. फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर टास्क परफॉर्म करेगा. संभावित तौर इसमें 4GB/6GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB स्टोरेज मिलने की बात कही गई है.

कैमरा, कनेक्टिविटी और बैटरी

इसमें ऑप्टिक्स के तौर पर 108MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है तो 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया जा सकता है. सेल्फी के दीवानों के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा. कनेक्टिविटी के तौर पर मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G डुअल SIM, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth v5.0, GPS, और USB Type-C पोर्ट देखने को मिलेंगे. फोन को पॉवर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 MAh की बैटरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Google pixel 8 pro के लॉन्च से पहले ही लीक स्पेसिफिकेशंस ने मचा दिया तहलका, आईफोन से होगी टक्कर, पढ़ें डिटेल

Early bird sale realme C53

यह फोन Early bird sale में बिक्री के लिए 19 जुलाई यानी आज शाम 6 बजे से 8 बजे तक उपलब्ध करवाया जाएगा. जो लोग सेल के दौरान खरीददारी करेंगे उन्हें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 1000 रुपये की छूट दी जाएगी, वहीं ICICI, HDFC, और SBI बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 500 रुपये का कूपन भी दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google pixel 8 pro के लॉन्च से पहले ही लीक स्पेसिफिकेशंस ने मचा दिया तहलका, आईफोन से होगी टक्कर, पढ़ें डिटेल

0

Google pixel 8 pro के लॉन्च होने से पहले ही जबरदस्त तरह का बज क्रिएट हो गया है. गूगल के द्वारा इसी साल ये दूसरा प्रीमियम फोन लॉन्च किया जाने वाला है. मई महीने में पिक्सेल 7a को मार्केट में पेश किया गया था, इस फोन को यूजर्स के द्वारा खूब पसंद किया गया है. अब इसी के सक्सेसर के तौर पर कंपनी पिक्सेल 8 प्रो को ला रही है. दिलचस्प बात है इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही एप्पल की तरफ से आईफोन 15 सीरीज पेश की जाने वाली है. इस लेख में हम पिक्सेल 8 प्रो के बारे में बताने वाले हैं.

Google pixel 8 pro के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

इस स्मार्टफोन के बारे में टिपिस्टर योगेश बरार के द्वारा कुछ डिटेल साझा की गई हैं. जिसके मुताबिक इसमें 6.7 इंच QHD, LTPO OLED डिस्प्ले दिया जाएगा. यूजर्स के स्क्रॉलिंग अनुभव को बेहतर करने के लिए 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें गूगल का Tensor G3 चिपसेट दिए जाने की संभावना है. इस चिपसेट को 12 जीबी रैम और 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. फोन एंड्रॉइड 14 पर ही वर्क करने में सक्षम होगा.

कैमरा और बैटरी

गूगल के अपकमिंग फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ ही 64-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा. सेल्फी के लिहाज से इसमें 11 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. इसमें पॉवर सपोर्ट के लिए 27W वायर्ड चार्जिंग वाली 4,950mAh बैटरी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Youtube new feature: यूट्यूब ने यूजर्स को बिना बताए लॉन्च किया बड़े काम का फीचर,जानें आपके लिए कितना है खास

लॉन्च और कीमत

इस संभावित तौर पर इसी साल अक्टूबर माह में पेश किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है. इसकी कीमत की बात करें तो इसके बारे में भी कोई अपडेट नहीं है. जैसे ही इसके बारे में कुछ अपडेट आएगा तो इस आर्टिकल में बदलाव कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Youtube new feature: यूट्यूब ने यूजर्स को बिना बताए लॉन्च किया बड़े काम का फीचर,जानें आपके लिए कितना है खास

0

Youtube new feature: यूट्यूब को अरबों लोग इस्तेमाल करते हैं. गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी यूट्यूब समय-समय पर यूजर्स को खुश करने के लिए तमाम तरह के अपडेट देती रहती है. हाल ही में चुपके से एक फीचर को इनेबल कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की तरफ से स्टेबल वॉल्यूम’ फीचर को लाइव कर दिया गया है. यह फीचर वीडियो सेटिंग पेज पर एम्बिएंट मोड ऑप्शन में काम करने में सक्षम होगा. इसकी वजह से यूजर्स को वॉल्यूम को कंट्रोल और वॉल्यूम लेवल एक जैसा करने में सहुलियत मिलेगी. हम नीचे इसी के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

वॉल्यूम लेवल किया जा सकेगा फिक्स

हालिया रिपोर्ट में बताया गया ये फीचर एक वीडियो से दूसरे वीडियो पर स्विच करने में मददगार साबित होगा. क्रिएटर्स को वीडियो देखते वक्त तेज वॉल्यूम और लेवल कम होने में सहायता मिलेगी. ये फीचर ऑटोमेटिक ही वॉल्यूम को स्विच कर देगा. बता दें फिलहाल ये फीचर सभी के लिए नहीं पेश किया गया है हालांकि सब कुछ सही रहता है तो जल्द ही इसे बाकी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. साथ ही ये भी स्पष्ट नहीं है कि ये फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करता है या नहीं, अगर ऐसा होता है तो संभव तौर पर ये फीचर यूजर्स के लिए काफी दिलचस्प साबित होगा.

ब्राजील और कनाडा में किया गया रोलआउट

फिलहाल इस फीचर को कनाडा और ब्राजील के यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. माना जा सकता है आगामी कुछ महीनों में ये भारतीय यूजर्स के लिए भी लाइव कर दिया जाएगा. साथ ही कंपनी एक और नए फीचर पर तेजी से काम कर रही है. इस महीने के पहले हफ्ते में कंपनी की तरफ कहा गया था कि वह जल्द ही स्क्रीन लॉक फीचर की टेस्टिंग करेगा. इस फीचर के तहत यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग देखते वक्त टच इनपुट डिसेबल करने की अनुमति मिलेगी. सीधे तौर पर समझें तो आपके गलती से किए गए टच से वीडियो नहीं रुकेगा.

ये भी पढ़ें- Afib history feature: एप्पल वॉच यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ नया फीचर, जानें कैसे कर सकते हैं ऑन

एआई क्विज भी टेस्ट कर रही है कंपनी

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी एआई क्विज पर भी टेस्ट कर रही है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को अपनी रुचि से जुड़ी चीजों को जानने की अनुमति मिलेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल