Home Blog Page 538

Afib history feature: एप्पल वॉच यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ नया फीचर, जानें कैसे कर सकते हैं ऑन

0

Afib history feature: अगर आप एप्पल की स्मार्टवॉच यूज करते हैं तो आपके लिए कंपनी एक शानदार फीचर को लेकर आई है. एप्पल वॉच यूजर्स के लिए हाल ही में Afib history feature रोलआउट किया गया है. Afib हिस्ट्री के तहत यूजर्स अनियमित हृदय गति का पिछला रिकॉर्ड पता कर सकेंगे. ये फीचर हैल्थ कॉन्सियस लोगों के लिए भी बड़े काम का साबित होगा. बता दें हाल ही में इसकी इजाजत अमेरिकी फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कंपनी को दे दी है. इस लेख में हम इसी फीचर के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं.

iOS 16 वर्जन वाले आईफोन पर काम करेगा फीचर

Afib हिस्ट्री फीचर फिलहाल iOS 16 वर्जन वाले आईफोन पर ही काम करेगा. इसके साथ ही ये Apple Watch Series 4 और 22 साल से अधिक की उम्र के यूजर्स के लिए काम करने में सक्षम होगा. इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. जिन्हें हम नीचे बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Hammer active 2.0 स्मार्टवॉच की हुई एंट्री, कम कीमत में दिए गए हैं जबरदस्त फीचर्स,पढ़ें डिटेल

ऐसे कर सकते हैं फीचर ऑन

इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आईफोन को अपडेट करना होगा. साथ ही अपनी एप्पल वॉच को भी इसी दौरान अपडेट करना जरूरी है. दोनों को अपडेट करने के बाद आईफोन में दिए गए हैल्थ ऐप को ओपन कर लेना है. इसके बाद हर्ट पर टैब करना है और फिर AFib History पर टैप करना है. यहां डीओबी डालने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें अपनी जन्म की तारीख डाल देनी है. साथ ही हार्ट को लेकर अगर कोई समस्या है तो यस पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद डन कर देना है बस आपकी सेटिंग पूरी हो चुकी है. इसके बाद आप कभी भी AFib हिस्ट्री डाटा को डाउनलोड कर सकेंगे और डॉक्टर के साथ भी साझा कर सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Land Rover Defender का पसीना छुड़ाने जल्द आ रही Hyundai Santa Fe, कातिलाना लुक ने सोशल मीडिया पर बिखेरा जलवा

0

Hyundai Santa Fe : Hyundai जल्द ही अपनी सबसे बड़ी एसयूवी Hyundai Santa Fe को भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है जिसकी ऑफिशियल तस्वीरें भी सामने आ गई है. कंपनी ने इसे एक बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश किया है, जो लैंड रोवर डिफेंडर के साथ मजबूत समानता रखती है. बता दें, कंपनी इसे अगस्त 2023 में ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी. वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का खाना है कि यह लॉन्च होने के बाद Land Rover Defender को टक्कर देगी. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं…

Hyundai Santa Fe
Hyundai Santa Fe

Hyundai Santa Fe : फीचर्स

बात करें इसके इंटीरियर के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इसके केबिन के अंदर, हल्के रंग की सीट अपहोल्स्ट्री, फोल्डेबल डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल करेगी. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें तीन-रो वाली सीटिंग मिलेगी.

ये भी पढ़ें : पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में धुआं उड़ने आई Suzuki SV650X मोटरसाइकिल, जानें क्या है इसमें खास

डिजाइन

वही डिजाइन की बात करें तो बता दें इस एसयूवी में एक अपराइट नोज, एच-आकार के एलईडी डीआरएल, लंबा व्हीलबेस, ग्रिल पर एच-आकार की आकृति और सामने बम्पर पर एयर डैम देखने को मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें पीछे की तरफ एच-आकार के टेल-लैंप भी दिए गए हैं. नई Hyundai Santa Fe में चारों ओर मोटी बॉडी-क्लैडिंग और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं.

इंजन

इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, नई Santa Fe में 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. हालांकि फिलहाल इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं ई है. वही उम्मीद है कि इसे हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट में पेश किया जायेगा.

Hyundai Santa Fe कब होगी लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें Hyundai Santa Fe को आधिकारिक तौर पर अगस्त 2023 में अनावरण किया जायेगा. वही इस साल के अंत तक इसे USA में लॉन्च कर दिया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hammer active 2.0 स्मार्टवॉच की हुई एंट्री, कम कीमत में दिए गए हैं जबरदस्त फीचर्स,पढ़ें डिटेल

0

घरेलू कंपनी Hammer ने अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Hammer active 2.0 को भारतीय में मार्केट में पेश किया है. देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी की लगती है. इसमें साइक्लोन राउंड डिस्प्ले दिया गया है साथ में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी इसमें मिल जाती है. पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए इसे आईपी67 की मानक रेटिंग दी गई है जो इसे सुरक्षित रखती है. हम इस लेख में इसी स्मार्टवॉच के बारे में बात कर रहे हैं.

Hammer active 2.0 के फीचर्स

इसको मैटल बॉडी के साथ में लाया गया है. इसकी डिजाइन कुछ कुछ एप्पल की अल्ट्रा वॉच से मिलती जुलती सी लगती है. इसमें 1.95 इंच की आईपीएस एलसीडी पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है. जो कि अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें 100 से अधिक क्लाउड वॉच फेसेज दिए गए हैं. इसके अलावा एक्टिव स्लीप मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, टेंपरेचर मॉनिटरिंग और पीरियड ट्रैकर की सुविधा दी गई है. वॉच कॉलिंग और MASWEAR एप से कंट्रोल के साथ आती है. इसमें माइक और स्पीकर की सुविधा भी देखने को मिल जाती है.

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप 2799 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे बिक्री के लिए हैमर, अमेज़न, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल के डिजिटल स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया गया है. जबकि सेम साइट्स से हैमर साइक्लोन को 1,999 रुपये में लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- चलते फिरते कूलिंग देने के लिए आ गया Gloture wearcool ac, नहीं खर्च करने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, जानें डिटेल

हैमर साइक्लोन के स्पेसिफिकेशन

Hammer active 2.0
Hammer cyclone

हैमर साइक्लोन के स्पेसिफिकेषन की बात करें तो इसमें भी 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. हालांकि इसमें डिस्प्ले छोटे साइज का दिया गया है जो कि 1.39 इंच है. इसमें प्रोटेक्शन के लिहाज से IP67 की मानक रेटिंग दी गई है. फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन की सुविधा दी गई है. इसके अलावा वॉच वॉयस असिस्टेंट, कॉलिंग और मीडिया कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें वेदर अपडेट, स्टॉपवॉच, म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल उपलब्ध करवाया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में धुआं उड़ने आई Suzuki SV650X मोटरसाइकिल, जानें क्या है इसमें खास

0

Suzuki SV650X : भारतीय से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक सुजुकी के बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी अपनी गाड़ियों में जबरदस्त इंजन ऑफर करती है. साथ ही इनमें लाबलब फीचर्स भरा होता है. जिस वजह से ग्राहक की डिमांड कभी खत्म नहीं होती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक और बाइक को पेश कर दिया है. यह बाइक तगड़े इंजन के साथ लॉन्च हुई है. साथ ही इसमें कमाल का फीचर्स भी दिया गया है.

Suzuki SV650X
Suzuki SV650X

जी हां दरअसल हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम SV650X है. रेट्रो लुक वाली ये बाइक 80 के दशक में आने वाली बाइक की याद दिलाती है. बता दें इसे फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया है. यहां पर इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.37 रुपए तय की गई है.

ये भी पढ़ें : Cheapest EV Scooter : आज ही खरीदें देश की ये 5 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार लुक के साथ देते हैं जबरदस्त माइलेज

Suzuki SV650X : डिजाइन

बात करें इसकी डिजाइन के बारे में तो आपको बता दें सुजुकी 2023 SV650X का पिछला हिस्सा एकदम चिकना है. इसमें सिंगल पीस सीट है. मोटरसाइकिल की पूरी बॉडी एक जालीदार फ्रेम के साथ आती है. वही कंपनी ने इसके इंजन और उसके ज्यादातर कम्पोनेंट को ब्लैक थीम दिया है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एलॉय व्हील के साथ ग्रे पेंट जॉब मिलता है.

इंजन

नई बाइक में मिलने वाली इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 645cc, ट्विन- सिलेंडर मोटर का इस्तेमाल किया है, जो 73bhp का पावर और 61Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वही कहा जा रहा था कि GSX-8S की शुरूआत के साथ सुजुकी SV650X को कंपनी बंद कर दी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

भारत में कब होगी इसकी लॉन्चिंग

बात करें भारत में Suzuki SV650X के लॉन्चिंग को लेकर तो बता दें, फिलहाल कंपनी ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. वही कहा जा रहा है कि कंपनी वी- स्ट्रॉम 800 DE और GSX-8S को 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cheapest EV Scooter : आज ही खरीदें देश की ये 5 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार लुक के साथ देते हैं जबरदस्त माइलेज

0

Cheapest EV Scooter : क्या आप भी किसी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं जो कम कीमत में बढ़िया रेंज ऑफर करता हो? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको ऐसे 5 स्कूटर के बारे में बताएंगे जो कम कीमत में बढ़िया माइलेज देता है. साथ ही इसका लुक भी कमाल का है. वही कम कीमत होने के बावजूद भी इसमें भर भरकर फीचर्स मिलता है.

Cheapest EV Scooter
Ujaas eZy

Cheapest EV Scooter : Avon E Plus

एवॉन ई प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत के साथ मौजूद है. कंपनी अपने इस स्कूटर में इस इलेक्ट्रिक बैटरी के अलावा साइकिल वाले पैडल का विकल्प भी देती है ताकि चार्जिंग खत्म होने पर इसे एक नॉर्मल साइकिल की तरह चलाया जा सके. वही इसमें 48V, 12 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 50km का रेंज ऑफर करता है. इसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपये (एक्स शोरूम) है.

Cheapest EV Scooter : Avon E Light

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एवॉन ई लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम आता है जिसकी शुरुआती कीमत 28 हजार रुपया है. कंपनी ने इसमें 48V, 12Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जिसे एक बार चार्ज करने पर 50km तक का सफर तय किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Kawasaki Bike : कातिलाना लुक और दमदार इंजन से लैस है नई कावासाकी बाइक, जानें कितनी है कीमत

Ujaas eZy

उजास ईजेडवाई भारतीय मार्केट की सबसे लोकप्रिय ई स्कूटर में से एक है. जिसकी शुरुआती कीमत 31,880 रुपये है. इसमें 48V, 26Ah कैपिसिटी वाला लेड एसिड बैटरी पैक दिया गया है जिसे एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है. वही इसमें कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.

Velev Motors VEV 01

वेल्व मोटर्स के वेव 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को घरेलू बाजार में खूब पसंद किया जाता है. इसकी कीमत 32500 रुपए रखी गई है. वही इसका ज्यादातर इस्तेमाल घरेलू कामों, और समान की डिलीवरी आदि में किया जाता है क्योंकि यह सिंगल चार्ज में 75-80 किलोमीटर की दूरी तय करता है.

Ujaas eGo LA

उजास ईगो एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 26Ah का लेड एसिड बैटरी पैक मौजूद है जो सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की दूरी तय करता है. वही इसकी शुरुआती कीमत 34,880 रुपये है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 39,880 रुपये हो जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

चलते फिरते कूलिंग देने के लिए आ गया Gloture wearcool ac, नहीं खर्च करने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, जानें डिटेल

0

Gloture wearcool ac: चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए हमें एसी की जरूरत होती है. जब हम घर पर रहते हैं तो कूलिंग का जुगाड़ कहीं न कहीं से हो ही जाता है लेकिन जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमें गर्मी में बहुत दिक्कत होती है. आज हम आपके लिए एक पोर्टेबल एसी लेकर आए हैं. जो कहीं भी आपको कूलिंग दे सकता है. जी हां हम लेटेस्ट लॉन्च Gloture wearcool ac के बारे में बात कर रहे हैं. यह ऐसे लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जिन्हें रोज-मर्रा के जीवन में ऑफिस वगैरह जाना पड़ता है तो चलिए फिर इसके बारे में जान लेते हैं.

चलते फिरते मिलेगी कूलिंग

Gloture wearcool ac
Gloture wearcool ac

कंपनी ने इस पोर्टेबल एसी को बेल्टनुमा डिजाइन के साथ पेश किया है. इसको आप अपनी कमर में बांधकर कूलिंग प्राप्त कर सकते हैं. यह शरीर के ऊपर वाले हिस्से को हवा फेंकता रहता है. जो एसी है उसमें एक प्रोपर पंखों की सीरीज को लगाया गया है. जो एक बेल्ट में एडजस्ट कर दिए गए हैं. इसमें हीट एजॉर्बिंग पीसीएम पंखा लगा हुआ है. इस एसी का वजन भी बहुत कम है, यही कारण इसे कमर पर बांधने में कोई दिक्कत नहीं होती है. इसमें कई कमाल के फीचर्स इस्तेमाल किए गए हैं जिसके कारण कूलिंग और भी सुहानी बन जाती है.

कंट्रोल कर सकते हैं पंखों की स्पीड

इस पोर्टेबल एसी की खास बात है कि इसे आप कंपनी के मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें आपको अग्रेंजी और जापानी लैग्वज का सपोर्ट मिल जाएगा. इसके यूजर्स चाहें तो किसी भी पंखें की गति को अपनी सहुलियत के हिसाब से एडजस्ट कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Redmi 12: इस दिन एंट्री मारेगा किफायती रेंज का ये स्मार्टफोन, कम दाम में कोई नहीं टिकेगा सामने, पढ़ें डिटेल

सिंगल चार्ज में चेलगा इतने घंटे और कीमत है इतनी

यह सिंगल चार्जिंग में 17 घंटे तक ठंडी कूलिंग देने की क्षमता रखता है. यानी सीधे तौर पर आप इसे एक बार चार्ज करेंगे और पूरे दिन ऑफिस में काम करने के बाद घर पर भी यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो ये 19,200 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. हालांकि फिलहाल इसकी उपलब्धता भारतीय मार्केट में नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: दिल्ली में बारिश का कहर रहेगा जारी,जानें हिमाचल से लेकर यूपी तक मौसम का हाल

0

Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने का क्रम लगातार जारी है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जल स्तर बढ़ने के कारण यमुना के आसपास के कई इलाकों में पानी अभी भी भरा हुआ है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक खूब बारिश पड़ रही है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में बारिश से 24 जुलाई को मिलेगी राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आज भी दिल्ली में बारिश के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है.राज्य में यमुना का जलस्तर फिर एक बार बढ़ चुका है.बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.फिलहाल दिल्ली में 23 जुलाई दिन तक बारिश की संभावना है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Weather Update
Weather Update

यूपी में भी होती रहेगी बारिश

IMD ने राजधानी लखनऊ सहित 50 जिलों में अगले 4 दिन तक बारिश का अनुमान जताया है. जिसके कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री है.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat: देश में इन 4 नए रूट्स पर दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्या होंगे बदलाव

इन राज्यों में हो रही है बारिश

IMD ने गुजरात,बिहार,असम,अरुणाचल,प्रदेश,झारखंड,छत्तीसगढ़,असम,सिक्किम,मध्यप्रदेश,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में बारिश हो रही है.

उत्तराखंड और हिमाचल में होगी भारी बारिश

IMD ने पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.हिमाचल प्रदेश में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.हिमाचल में 22 जुलाई तक बारिश पड़ती रहेगी. मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today:सोना-चांदी हुए महंगे,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम में बढ़त देखी जा रही है.19 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55230 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55130 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60280 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60130 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55280 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55130 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60280 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60130 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55280 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55130 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60280 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को ये चेतावनी की जारी,पढ़ें तुरंत नहीं तो खाता हो जाएगा साफ

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 19 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 77800 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 77700 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

UPSC Interview Questions : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं? जानें रोचक जवाब

0

UPSC Interview Questions : देश में हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी का एग्जाम देते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही अभ्यर्थी सभी राउंड को क्लियर कर सिविल सर्विस के लिए चयनित होते हैं. यूं तो कई अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू राउंड को क्लियर कर पाना सबके बस की बात नहीं है. इंटरव्यू में बैठे अधिकारी अभ्यर्थी से इस तरह घुमा कर क्वेश्चन पूछते हैं कि जवाब मालूम होने के बाद भी उत्तर नहीं दे पाते हैं. ऐसे में अगर आप किसी भी कॉम्पेटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आपकी तैयारी बेहतर होना चाहिए. इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ अजब-गजब सवाल, के बारे में बताएंगे जिसका उत्तर देकर आप अपना इंटरव्यू क्लियर कर सके.

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत

ये भी पढ़ें : BHU Recruitment 2023 : बीएचयू में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, मिलेगी बढ़िया सैलरी

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता.

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.

सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं. कैसे?
जवाब : मई शहर का नाम है.

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jawan Poster: शाहरूख खान ने फिल्म “जवान” में नयनतारा का लुक किया शेयर, जानें क्यों शाहरुख खान ने कहा “गुड टू गो चीफ”

0

Jawan Poster: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म “जवान” से फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा का लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. किंग खान ने खुद अपने सोशल मीडिया पर ये पोस्टर शेयर किया है. फिल्म का जबसे प्रीव्यू रिलीज हुआ है तभी से फिल्म को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया.

फिल्म की फीमेल पावर बहुत मजबूत है और यही वजह है कि गौरी खान को भी इस फिल्म का प्रीव्यू खूब पसंद आया.फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा फीमेल लीड में हैं और और “जवान” में उनका लुक काफी अपीलिंग है. आज दो नयनतारा का पोस्टर सामने आया है उसमें एक्ट्रेस का जबरदस्त एक्शन अवतार नज़र आ रहा है. फैंस लंबे समय से फिल्म से जुड़ी एक एक डिटेल्स का वेट कर रहे थे ऐसे में उन्हें शाहरुख खान ने जब सरप्राइज दिया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ये भी पढ़ें:Satyaprem ki katha: फ़िल्म “सत्यप्रेम की कथा” का टीजर हुआ रिलीज, प्यार में डूबे दिखें कार्तिक और कियारा

फिल्म “जवान” में नयनतारा का लुक आया सामने (Jawan Poster)

नयनतारा के एक्शन अवतार का पोस्टर शेयर करते हुए जवान एक्टर शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा है, “तूफान के आने से पहली की शांति.”जवान के पोस्टर में नयनतारा का लुक देखकर लग रहा है कि वो फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन करती नज़र आएंगी. पोस्टर में वो ब्लैक ड्रेस में हाथ में राइफल उठाए नज़र आ रही हैं.”जवान” रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है. फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली ने किया है. फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है. “जवान” 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर जवान का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. इस नए पोस्टर में एक्ट्रेस नयनतारा का फायरी लुक नजर आ रहा है. नयनतारा हाथ में गन लिए फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “वह तूफ़ान से पहले आने वाली गड़गड़ाहट है! नयनतारा.””जवान” के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने एक बयान में कहा, “‘जवान” एक यूनिवर्सल स्टोरी है जो भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों से परे है और सभी के एंजॉय के लिए है.

इस यूनिक फिल्म को बनाने का क्रेडिट एटली को जाता है, जो कि मेरे लिए यह एक शानदार एक्सपीरियंस है क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं! टीज़र आइसबर्ग का बिल्कुल छोटा सी टिप है और इस बात की झलक देता है कि क्या और अमेजिं आने वाला है.”

बता दें कि “जवान” में नयनतारा और शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, विजय सेतुपति, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. बता दें कि जवान में शाहरुख खान का अल-अलग लुक देखने को मिलेगा. शाहरुख ने फिल्म में बाल्ड लुक भी लिया है. वहीं फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें