Home Blog Page 535

Poco M6 Pro 5G: लॉन्च से पहले लीक हुई इस फोन की खूबियां, दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से है लैस

0

पोको इंडिया में अपनी सीरीज को विस्तार देने की प्लानिंग कर रही है. इस सीरीज के तहत Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया जा सकता है. कंपनी ने अभी तक 5 सीरीज के तहत कई फोन किफायती कीमत में लॉन्च किए हैं. अब कंपनी इस फोन के साथ सीरीज के क्रम में आगे बढ़ते हुए 6 सीरीज की तरफ बढ़ रही है. हाल ही में कंपनी के Poco M6 Pro 5G को कई जगह देखा गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये जल्द ही एंट्री कर सकता है. हम इस लेख में फोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान रहे हैं.

Poco M6 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

इस अपकमिंग फोन में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 6.79 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये डिस्प्ले 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 240 हर्टज के टच सैंपलिंग रेट के साथ आने की उम्मीद है. इसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी. फोन में परफॉरमेंस के लिए नोट 12आर के जैसा ही चिपसेट दिया जा सकता है जो कि स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 है. इसको 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. इसमें एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- easyfone star: बच्चों की हर हरकत पर नजर रखता है ये फोन, माता-पिता कर सकते हैं कंट्रोल

कैमरा और बैटरी (संभावित)

इसमें फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा देखने को मिल सकता है, जबकि दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर डुअल सेटअप के साथ मिल सकता है. इसमें सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का शूटर कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन को पॉवर सपोर्ट देने के लिए 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाली 5,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है. इसको फोन को पानी और धूल से सुरक्षित करने के लिए आईपी 53 की मानर रेटिंग प्रमाणन के तौर पर दी गई है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

लॉन्च डेट और कीमत

ये फोन मिड सेगमेंट में पेश किया जा सकता है. वहीं पोको का ये अपकमिंग फोन 1 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसके लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन इसे कुछ दिनों से कई जगह लिस्ट किया जा चुका है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: भगवा रंग की नई वंदे भारत एक्सप्रैस इन रूट्स पर दौड़ेगी जल्द,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Vande Bharat: लगातार देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है अब तक देश में 50 वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रही हैं.अब जानकारी मिल रही है कि जल्द ही प्रयागराज से दिल्ली और लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जाएगा.जो वंदे भारत इस रूट पर चलेंगी वो ऑरेंज और डार्क ग्रे कलर की होगी.हाल ही में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने इन नई ट्रेन की तस्वीरें शेयर की थी.

इन रूट्स पर चलेगी भगवा रंग की एक्सप्रैस

जानकारी के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे को इस साल के अंत तक नई भगवा रंग की वंदे भारत मिल जाएगी और वे प्रयागराज से दिल्ली या लखनऊ के रूट पर चलेगी. समय सारणी और स्टेशन के स्टॉपेज को लेकर चर्चा का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें-Weather Update: गुजरात-महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी,जानें देश के मौसम का हाल

Vande Bharat
Vande Bharat

इन 4 और नए रूट पर शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश में शुरू होने की उम्मीद है. ये नई वंदे भारत ट्रेन दिल्ली-चंडीगढ़, चेन्नई-तिरुनेलवेली, ग्वालियर-भोपाल और लखनऊ-प्रयागराज रूट पर चलेगी.

जल्द वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

easyfone star: बच्चों की हर हरकत पर नजर रखता है ये फोन, माता-पिता कर सकते हैं कंट्रोल

0

easyfone star: फोन हमारे जीवन की अहम जरूरत बन गया है. ज्यादातर काम इसके जरिये ही पूरे हो पाते हैं आज कल तो छोटे-छोटे बच्चे भी मोबाइल के लिए एक्साइटेड रहते हैं लेकिन बहुत कम उम्र में उन पर मोबाइल पर का गलत असर पड़ सकता है. इसी प्रोब्लम को देखते हुए Easyfone ने बच्चों को ध्यान में रखकर easyfone star पेश किया है. ये फोन 5 कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद है. इसकी कीमत लॉन्चिंग के वक्त 3,490 रुपये रखी गई थी, इस लेख में हम इसी फोन के बारे में बात कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

easyfone star की खास बातें

इस फोन में बच्चों को देखते हुए कई फीचर दिए गए हैं. जैसे इसमे जीपीएस की सुविधा मिलती है. इस फीचर के जरिये माता-पिता अपने बच्चे की लोकेशन का पता कर सकते हैं. इसमें एक एसओएस बटन दिया गया है साथ ही इसमें कुछ खास तरह के नंबर कंफीगर किए गए हैं. इससे सिर्फ जो नंबर पहले से इसमें सेट किए जाएंगे वही इस पर कॉल कर सकते हैं और इस फोन से भी उन्हीं खास नंबरों पर कॉल की जा सकती है. इसमें इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा भी नहीं दी गई है जिसके कारण किसी गलत गतिविधि का अंदेशा हो.

जल्द आएगा नया फीचर

इसमें बहुत जल्द कंपनी CareTouch नाम से एक फीचर जल्द ही कंपनी जोड़ने वाली है. इस मोबाइल में अगर कोई बदलाव करना होता है तो वह सिर्फ कंपनी की वेबसाइट से ही संभव है. इस फोन में कोई व्यक्ति चाहकर भी बदलाव नहीं कर सकता है. इसके अलावा इसकी सेटिंग्लस को रिमोट के जरिये भी बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें- VU Masterpiece QLED: घर बन जाएगा पर्सनल थियेटर, डीजे जैसा मिलेगा साउंड, खरीद लें ये स्मार्ट टीवी

32 एमबी है स्टोरेज

इस फोन में 32 एमबी स्टोरेज दिया गया है. जिसमें बच्चे पढ़ाई से संबधित डेटा को सेव करके रख सकते हैं. स्टोरेज को माइक्रो कार्ड के जरिए यूजर अपने हिसाब से बढ़ा सकते है. इसमें किसी भी तरह का कैमरा भी नहीं दिया गया है. इस फोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है साथ ही ये फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ghevar Recipe: घर पर बेहद आसान तरीके से राजस्थानी स्वाद से भरा क्रिस्पी और जालीदार घेवर, पढ़ें रेसिपी

Ghevar Recipe: अगर आप बाजार की जगह घर में ही मिठाईयों को बनाने का शौक रखती हैं. तो इस बार राजस्थानी घेवर को ट्राई करें. अक्सर मार्केट में जब हम घेवर देखते हैं तो इसे बनाने के लिए खास तरह की कड़ाही और मोल्ड का प्रयोग किया जाता है. वहीं इसे बनाना भी काफी कठिन लगता है. लेकिन आप चाहें तो इसे घऱ में काफी सरल विधि से बनाकर ट्राई कर सकती हैं. तो चलिए जानें कैसे बनेगा राजस्थानी मिठाई घेवर-

घेवर बनाने की सामग्री (Ghevar Recipe)

2 कप चीनी
1 चम्मच इलायची पाउडर
2 लीटर दूध
5 बङे चम्मच चीनी
2 कप मैदा
1 नींबू का रस
2 बङे चम्मच घी
मूखे मेवे

बनाने की विधि

सबसे पहले हम चाशनी बनाएंगे.इसके लिए हम एक बर्तन लेंगे और उसमें 2 कप यानी 400 ग्राम चीनी डाल देगें.चीनी के साथ ही हम इसमें 2 कप पानी डाल देंगे.

जब चीनी में उबाल आ जाए तब हम इसमें इलायची पाउडर डाल देंगे.हमें चाशनी को एक तार का बनाना है. इस लिए जब चाशनी में तार बनने लगे तब हम गैस को बंद कर देंगे.

अब हम एक कड़ाही लेंगे और उसमें डेढ़ लीटर दूध डाल देंगे दूध को रबङी जैसा गाढा होने तक पकाएंगे.जब दूध रबड़ी जैसा हो जाए तब हम इसमें चीनी डाल देंगे.

अच्छी तरह से दूध को मिक्स करके हम इसे एक बर्तन निकाल लेंगे और ठंडा होने के लिए रख देंगे.
अगर आप घर पर रबड़ी नहीं बनाना चाहते है तो आप मावा लाकर उसे घी में भून लीजिए और फिर उसमें दूध डालकर उसे रबड़ी जैसा गाढ़ा कर लीजिए. बिल्कुल मार्केट जैसी रबड़ी तैयार हो जाएगी.

फिर हम घेवर बनाने का घोल तैयार करेंगे.इसके लिए हम मिक्सी जार लेंगे और उसके अंदर 2 बङे चम्मच घी डाल देंगे.

घी के साथ ही हम इसमें 1 गिलास दूध डाल देंगे.अब हम मिक्सी को चलाकर घी और दूध को अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

जब दूध और घी आपस में मिक्स हो जाए तब हम इसमें थोड़ा-थोड़ा करके मैदा डालेंगे और थोङा-थोङा पानी डालकर मिक्सी में मैदे को अच्छे से फेंट लेंगे. यहाँ बिल्कुल ठंडे पानी का इस्तेमाल करना है.

इसी तरह सारे मैदे को हम अच्छी तरह फेट लेंगे.घोल को पतला रखना है, ज्यादा गाढ़ा नहीं रखना है.

आप चाहे तो आप मिक्सी की जगह हाथों से भी मैदे को फेंट सकते है.अब घोल को हम एक बर्तन में निकाल लेंगे और उसमें नींबू का रस डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

ये‌ भी पढ़ें:Jalebi Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बिल्कुल हलवाई जैसी तैयार करें कुरकुरी जलेबी,मांग मांग कर खाएंगे लोग

फिर हम एक कड़ाही लेंगे और उसमें घी डाल लेंगे.जब घी अच्छे से गर्म हो जाए तब हम इसमें 2 चम्मच मैदे का घोल डाल देंगे.
मैदे से जब झाग बनने बंद हो जाए तब हम इसमें 2 चम्मच मैदा और डाल देंगे.

साथ हम कड़ाही वाले मैदे को कङाही में गोल आकृति में सेट करेंगे. इसके लिए जब डाला हुआ मैदा थोड़ा भून जाएगा तब हम इसे चिमटे की मदद से किनारे पर कर देंगे. और बीच में गोल खाली जगह बना लेंगे और फिर उसमें थोड़ा सा घोल और डाल देंगे और फिर से उसे किनारे में ले जाएंगे.

कड़ाही का बीच का भाग खाली रहना चाहिए और आसपास गोल आकृति में मेंदे को सेट करना है जैसा की घेवर में होता है. अगर आपकी कड़ाही बहुत बड़ी है तो आप कड़ाही के बीच में कोई गोल सांचा रख दें और उसके अंदर घेवर का पेस्ट डालें. आपका घेवर आसानी से बन जाएगा.

घेवर के बीच में छेद होता है और उसकी आकृति गोल होती है.
इसी तरह हम एक घेवर में लगभग 9 चम्मच मैदा डालेंगे.

बच्चों को इस रेसिपी को बिल्कुल भी बनाने न दे क्योंकि जब तेल में मैदा डाला जाता है तब उसके छींटे दूर तक उड़ते है.

जब घेवर मार्केट जितना मोटा बतन जाएगा तब हम इसमें घोल डालना बंद कर देंगे और बीच में फिर से छेद बना लेंगे. इसी छेद में चिमटा डालकर हम घेवर को कड़ाही से बाहर निकाल लेंगे.

जब घेवर पक जाएगा तब घेवर कङाही अपने-आप छोड़ देगा.
इसी तरह हम सारे घेवर बना लेंगे.अब हम घेवर को चाशनी में डालकर मीठा कर लेंगे.

घेवर को मीठा करने के बाद हम घेवर पर रबङी डाल देंगे जो पहले हमने बनाई थी.घेवर के ऊपर ड्राई फ्रूट डालकर आप घेवर को सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

VU Masterpiece QLED: घर बन जाएगा पर्सनल थियेटर, डीजे जैसा मिलेगा साउंड, खरीद लें ये स्मार्ट टीवी

0

VU Masterpiece QLED: घर पर ही सिनेमाहॉल का मजा लेना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा इसके लिए कौन सा स्मार्ट टीवी खरीदा जाए तो आप बिलकुस सही जगह आ पहुंचे हैं. हम आपको 99 इंच के साइज वाले एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं. हाल ही देश की दिग्गज टेक कंपनी ने VU Masterpiece QLED को पेश किया है. इसमें बढ़िया ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए गजब के स्पीकर्स दिए गए हैं वहीं विजुअल्स के मामले में भी ये किसी भी तरह से निराश नहीं करती है.

VU Masterpiece QLED के फीचर्स

VU Masterpiece QLED
VU Masterpiece QLED

इस स्मार्ट टीवी को 99 इंच के स्क्रीन साइज के साथ पेश किया गया है. इसका रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल का है. इसके साथ 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. साथ में एक गेमिंग कंसोल भी दिया गया है. इसमें अनुभव को बेहतर करने के लिए एंटी ग्लेयर स्क्रीन दी गई है. जो एम्बियंट लाइटिंग के रिफलेक्शन को कम कर देती है. इसमें एचडीआर 10 प्लस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है.

डीजे जैसा मिलेगा साउंड

टीवी में घर को थियेटर में बदलने के लिए बढ़िया वाले ऑडियो स्पीकर दिए गए हैं. इसमें 4.1 चैनल स्पीकर सिस्टम मिलता है. जो डॉल्बी एटमॉस की उन्नत तकनीक के साथ आता है. इसमें आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए अपने मनपसंदीदा ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें इन बिल्ट गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है. इसके सबसे बड़े यानी 98 इंच वाले मॉडल का वजन 65 किलोग्राम है तो इसके 85 इंच वाले मॉडल को 43 किलोग्राम वजन के साथ लाया गया है.

ये भी पढ़ें- Flipkart smartwatch offer: प्रीमियम फीचर्स वाली ये स्मार्टवॉच मिल रही है लार्ज पिज्जा की कीमत में, देखें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

स्मार्ट टीवी को अलग-अलग कीमतों पर पेश किया गया है. इसके 98 इंच वाले मॉडल को अमेजन इंडिया और कंपनी की साइट से 6 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके 85 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 3 लाख रुपये तय की गई है. इन दोनों ही स्मार्ट टीवी पर दो साल की वारंटी भी दी जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flipkart smartwatch offer: प्रीमियम फीचर्स वाली ये स्मार्टवॉच मिल रही है लार्ज पिज्जा की कीमत में, देखें डिटेल

0

Flipkart smartwatch offer: अगर आप सस्ती कीमत पर कोई बढ़िया से फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किस वॉच को खरीदा जाए तो हम आपके लिए एक बेहद शानदार वॉच लेकर आए हैं जो फ्लिपकार्ट पर अपनी असल कीमत से कम दाम में मिल रही है. जी हां आप TXOR STORM M5 को 1,000 रुपये से कम में अपना बना सकते हैं.

TXOR STORM M5 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसमें 1.4 इंच की टच स्क्रीन दी गई है. इसमें फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए फिटनेस और आउटडोर मोड्स प्रदान किए गए हैं. इसमें यूजर्स को हार्ट रेट, SPO2, BP मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसके अलावा वैदर इंफो, ब्लूटूथ, अलार्म क्लॉक, स्लीप मॉनिटरिंग, कैलोरीज, सेडेंट्री रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी सुनियोजित की गई हैं. इसको पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 67 की मानक रेटिंग प्रमाणित की गई है. इसमें ब्लूटूथ 4.0 की कनेक्टिविटी दी गई है. स्मार्टवॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. कंपनी दावा करती है सिंगल चार्जिंग में इसे 8 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको दो से ढ़ाई घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- कम कीमत में एप्पल की स्मार्ट वॉच को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई Fire-Boltt Cyclone, जानें फीचर्स और कीमत

कीमत और ऑफर्स की डिटेल

इसकी असल कीमत 1,499 रुपये है लेकिन आपको इतनी कीमत चुकाने की कोई जरूरत नहीं है. क्युंकि ऑफर्स के साथ ये सिर्फ 629 रुपये में मिल रही है. इस पर 6 महीने की वारंटी भी दी जा रही है. वैसे इतने कम में दाम में ये डील किसी भी एंगल से गलत साबित नहीं होने वाली है. इसमें स्पोर्ट्स फीचर्स की सुविधा मिल रही है वह भी एक लार्ज पिज्जा की कीमत पर तो आपको इसे खरीद ही लेना चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ZTE Blade V50 Design 5G, कीमत है बहुत कम

0

ZTE Blade V50 Design 5G स्मार्टफोन को ब्रांड की तरफ से वैश्विक स्तर पर मार्केट में पेश कर दिया गया है. यह लेटेस्ट फोन दिखने में बेहद आकर्षक लुक और 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. इसमें बड़ी डिस्प्ले और मल्टी टास्किंग के लिए हैवी प्रोसेसर दिया गया है. हम इस लेख में इसी फोन के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं इसके स्पेक्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ.

ZTE Blade V50 Design 5G की खूबियां

ZTE Blade V50 Design 5G
ZTE Blade V50 Design 5G

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसे आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ जोड़ा गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2408 और पिक्सल डेंसिटी 400 पीपीआई की है. इसमें बेहतर स्क्रॉलिंग अनुभव के लिए 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में परफॉरमेंस के लिहाज से Unisoc Tanggula T760 प्रोसेसर दिया गया है तो यह एंड्रॉयड 14 पर टास्क परफॉर्म करता है. इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाता है.

कैमरा और बैटरी की डिटेल

ऑप्टिक्स के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप सुनिश्चित किया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का मिलता है. साथ एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के शौकीनों के लिए 8-मेगापिक्सल का शार्प शूटर दिया गया है. फोन को पॉवर देने के लिए 4,500 MAh की बैटरी सुनियोजित की गई है यह बैटरी 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइपी सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- THreads में धमाल मचाने आया ये नया फीचर,होगा ये फायदा,पढ़ें डिटेल

कीमत और बिक्री के लिए उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को फिलहाल यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया गया है. इसमें कलर वेरिएंट के तौर पर स्काई ब्लू, स्टारी ग्रे और ग्रे मेट शामिल हैं और इसकी कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से 19000 हजार रुपये रखी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

THreads में धमाल मचाने आया ये नया फीचर,होगा ये फायदा,पढ़ें डिटेल

0

THreads: हाल ही ट्विटर को कड़ा मुकाबला देते हुए THreads ऐप को लॉन्च किया गया था.यह सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम के द्वारा पेश किया है. अब इसमें एक और नया फीचर जोड़ा गया है.बता दें जब से ट्विटर ने पैसे वसूलना शुरू किया है तब से ही यूजर्स उसका विकल्प खोज रहे हैं.जिसे THreads ऐप ने पूरा किया है.

threads
threads in laptop

आ गया है Follows tab फीचर

थ्रेड्स की नई अपडेट के मुताबिक IOS यूजर्स के लिए एप में एक नया टैब जोड़ा गया है जी हां थ्रेड्स ने यूजर्स के लिए Follows tab पेश किया है.अब जो यूजर्स थ्रेड्स पर अपने फॉलोअर्स की लिस्ट को बड़ी करना चाहते हैं उनके लिए ये फीचर लाया गया है.Follows tab फीचर की सहायता से IOS यूजर अपने फॉलोअर्स की हर अपडेट पर नजर रख सकेंगे. जैसे ही एप में नए फॉलोअर्स जुड़ेंगे यूजर को तुरंत जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: 25 जुलाई को लॉन्च होगा OPPO K11 5G फोन, जानें क्या मिल सकती हैं खूबियां

ऐसे डाउनलोड होगा

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप आईओस यूजर हैं तो एप्पल ऐप स्टोर से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस एप्लीकेशन को आसानी से डेस्कटॉप पर भी यूज किया जा सकता है. नीचे हम आपको इस ऐप से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं.

लिख सकते हैं इतने शब्द

THreads ऐप पर यूजर्स को सिर्फ 500 कैरेक्टर में ही अपनी बात पोस्ट करने की अनुमति होगी. इस पर फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे. हालांकि THreads ऐप पर 5 मिनट से ज्यादा की लेंथ के वीडियो नहीं शेयर किए जा सकते हैं.

इंस्टाग्राम यूजर्स को होगा ये फायदा

अगर आप पहले से ही इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है. ये ऑटोमेटिकली इंस्टाग्राम से लॉगिन हो जाएगा. सिर्फ आपको ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड़ करना होगा.इस पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने तमाम THreads ऐप यूजर्स की आईडी को फॉलो कर सकेंगे, सर्च बार में टाइप करके भी किसी को फॉलो किया जा सकता है.थ्रेड पर आप अपनी प्रोफाइल को अपने हिसाब से पर्सनल और प्राइवेट दोनों ही मोड में रख सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

भारत में इस दिन होगी Honor pad X9 टैबलेट की तूफानी एंट्री, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

0

टेक कंपनी ऑनर जल्द ही भारतीय मार्केट में Honor pad X9 टैबलेट को पेश कर सकती है, ये वैश्विक स्तर पर पहले ही लॉन्च किया चुका है. बीते काफी समय से इसके भारत में लॉन्च को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं लेकिन हाल के दिनों में इसे कई जगह देखा गया है तो कहा जा सकता है इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है. इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आ चुकी हैं. हम इन्हीं के बारे में इस लेख में बात कर रहे हैं.

Honor pad X9 के स्पसिफिकेशन

हाल ही में इस टैबलेट को ऑनर इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया है. जो बैनर साझा किया गया है उसके आधार पर कहा जा सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 2K डिस्प्ले मिलेगा. इसमें ऑडियो के लिए 6 सराउंड-साउंड स्पीकर लगे हुए हैं. स्पेक्स के तौर पर इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज विकल्प दिया जाएगा. ये टैबलेट एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.1 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा सुनिश्चित की गई है.

बैटरी और कैमरा

इसमें 7,250mAh की बैटरी 2.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है. कंपनी दावा करती है सिंगल चार्जिंग में ये एक दिन आसानी से चल जाता है. ऑप्टिक्स के लिए इसमें बैक और फ्रंट दोनों ही पैनल पर 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 25 जुलाई को लॉन्च होगा OPPO K11 5G फोन, जानें क्या मिल सकती हैं खूबियां

कीमत और उपलब्धता

बता दें कंपनी की तरफ से कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ भी अपडेट नहीं साझा किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 1 अगस्त को एंट्री कर सकता है. साथ ही इसकी अनुमानित कीमत 2,2000 रुपये के इर्द गिर्द हो सकती है. इसका इकलौता वेरिएंट ही मार्केट में पेश किया जाएगा, जो कि 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मात्र ₹49 हजार रुपए की कीमत पर घर ले जाएं Yo Edge Electric Scooter, मिलेंगे गजब के फीचर्स

0

Yo Edge Electric Scooter : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए नई से लेकर पुरानी कम्पनी तक घरेलू मार्केट में गाड़ियों को पेश कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय मार्केट में एक और स्कूटर को पेश किया गया है जो अपने परफॉर्मेस से लोगों को प्रभावित कर रहा है. जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि बात कर रहे हैं उसका नाम Yo Edge Electric Scooter है. कंपनी ने इसे बहुत ही कम कीमत पर पेश किया है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा. ऐसे में चलिए इस स्कूटर के बारे में जानते हैं.

Yo Edge Electric Scooter
Yo Edge Electric Scooter

Yo Edge Electric Scooter : बैटरी पैक

इस स्कूटर में 60V/20Ah की कैपेसिटी वाली लिथियम आयन की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जिसके साथ में एक मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है, जो बेहतर पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वही यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 60km की दूरी तय करता है. बता दें इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है.

ये भी पढ़ें : Discounts on Mahindra Cars: महिंद्रा अपनी गाड़ियों पर दे रही है बंपर छूट, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से न निकल जाए

Yo Edge Electric Scooter : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, स्टार्ट पुश बटन, बेहतर स्टोरेज कैपेसिटी, एलइडी लाइट, यूएसबी पोर्ट के साथ और भी कुछ अन्य फीचर्स दिए गए हैं.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे काफी कम कीमत पर पेश किया है. जी हां इसकी कीमत मात्र ₹49,000 की एक्स शोरूम कीमत है. वही अगर आपके पास इतना पैसा भी नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें