Home Blog Page 534

Google Feature: बंद हो रहा है गूगल का ये फीचर, तुरंत डेटा का कर लें बैकअप नहीं तो फिर पछताना पड़ेगा

0

Google Feature: गूगल का इस्तेमाल दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है. इसके करोड़ों की संख्या में यूजर भरे पड़े हैं. अगर आप इन करोड़ों लोगों में से एक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है दरअसल, गूगल बहुत जल्द अपने एल्बम आर्काइव फीचर को बंद कर रहा है. ये फीचर अगले महीने बंद कर दिया जाएगा. ऐसे आपके जितना वक्त बचा हुआ उतने आप गूगल के इस फीचर पर सेव डेटा को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं. नहीं तो ये डेटा अपने आप ही उड़ जाएगा. इस लेख में हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं.

नहीं दिखाई देगा एल्बम आर्काइव फीचर

मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई के बाद ये डेटा खुद ही डिलीट हो जाएगा. गूगल के आर्काइव में जितना भी डेटा है उसे आप कहीं और डाइनलोड़ करके रख सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के बहुत से तरीके हैं जैसे आप अपनी ई-मेल के जरिए डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं. इसे गूगल ड्राइव, आईड्राइव, वन ड्राइस से भी डेटा सेव कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शक्तिशाली प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ यहां लिस्ट किया गया OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

ये भी है तरीका

Google Feature
Google Feature

इसके अलावा आप आपके पास एक और तरीका है. आप आर्काइव फीचर में पहले से मौजूद अटैचमेंट को हैंगआउट ट्रांजिशन के तौर पर गूगल चैट में सेव कर सकते हैं और फिर वहां से इसका बैकअप प्राप्त कर सकते हैं. बता दें गूगल एल्बम अर्काइव फीचर कंटेक को अनेकों तरीके से मैनेज कर सकता है. इसमें मुख्य तौर पर ब्लॉगर, गूगल अकाउंट, गूगल फोटो और हैंगआउट्स जैसे ऑप्शन शामिल हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Lemon Coriander Soup Recipe : चुटकियों में होटल जैसा बनाएं लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप, फैमिली वाले हो जायेंगे हैप्पी

Lemon Coriander Soup Recipe : आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग सही से अपने खान पान का ख्याल नहीं रख पाते हैं. वही अधिक देर तक कंप्यूटर के पास बैठने के कारण लोग लाइट और हेल्थी भोजन करना पसंद करते हैं ताकि उनका सेहत सही रह सके. ऐसे में अगर आप भी ज्यादा समय तक बैठकर काम करते हैं और सही से खाना नहीं खा पाते हैं तो आपको हेल्थी सूप पीना चाहिए. ऐसे में अगर आप लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप पीते हैं तो आपका सेहत बढ़िया रहेगा. वही इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आता है. तो चलिए जानते हैं लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप बनाने की विधि…

Lemon Coriander Soup Recipe
Lemon Coriander Soup Recipe

Lemon Coriander Soup Recipe : आवश्यक सामग्री

1 कप हरा धनिया
½ कप हरी प्याज (कटी हुई)
¼ कप गाजर (कटी हुई)
¼ कप पत्तागोभी (कटी हुई)
¼ कप स्वीट कॉर्न
¼ कप मटर
4 कप वेजिटेबल स्टॉक
1 लेमन ग्रास
1 हरी मिर्च (कटी हुई)
2 टेबलस्पून नींबू का रस
1 टीस्पून लहसुन कली (कटी हुई)
1 टीस्पून अदरक (कटा हुआ)
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Poha Pakoda Recipe : नाश्ते के लिए झटपट में बनाएं ये टेस्टी पोहे के पकोड़े, एक बार खायेंगे तो स्वाद नहीं भूल पाएंगे

बनाने की विधि

  • इस सूप को बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करें.
  • इसके बाद इसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर हल्का भून लें.
  • अब इसमें हरी प्याज डालकर 2 मिनट तक भून लें.
  • इसके बाद इसमें गाजर, पत्तागोभी, स्वीट कॉर्न और मटर डालकर नरम होने तक पका लें.
  • सब्जियों के नरम होने पर इसमें हरा धनिया और वेजिटेबल स्टॉक डालकर 5 मिनट तक पकने दें.
  • इसके बाद इसमें लेमन ग्रास, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर 2 मिनट ढककर पका लें.
  • अब इसमें हरा धनिया और नींबू का रस डालकर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cheapest Projector: 64% की बंपर छूट के बाद महज इतनी कीमत पर बिक रहा ये बेहतरीन प्रोजेक्टर,देखें डिटेल

0

Cheapest Projector: कई बार बड़ी से बड़ी TV या मोबाइल पर वीडियो या फोटो देखने में वह आनंद नहीं आता जो प्रोजेक्टर पर देखने में आता है. लेकिन प्रोजेक्टर की कीमत महंगी होने की वजह से अमूमन लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जो सस्ते प्रोजेक्टर को खरीदने की तालाश में हैं तो आपको आज हम ऐसे प्रोजेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद बंपर छूट पर इस समय बेचा जा रहा है. प्रोजेक्टर को खरीदने का इससे बढ़िया मौका आपको नहीं मिलेगा. चलिए आपको इस प्रोजेक्टर की खूबियों और कीमत के बारे में बताते हैं.

Cheapest Projector
image credit(flipkart)

ये है प्रोजेक्टर का नाम

शानदार पिक्चर क्वालिटी वाले इस प्रोजेक्टर को मार्केट में UNIY UY40 Resolution (800×480) | Screen Size 35 to 120 inch | Connect HDMI/AV/AUX/USB (1000 lm / Remote Controller) Portable Projector के नाम से जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- Google Feature: बंद हो रहा है गूगल का ये फीचर, तुरंत डेटा का कर लें बैकअप नहीं तो फिर पछताना पड़ेगा

ये हैं खासियत

इस प्रोजेक्टर को अगर आप खरीदेंगे तो आपको कई खूबियां इसमें देखने को मिलेंगी. इस प्रोजेक्टर में LED चिप्स के साथ फुल एचडी रेगुलेशन आता है साथ ही इसमें 1000 नल्यूमेन की मैक्सिमम ब्राइटनेस पेश की जाती है. इसके कारण पिक्चर क्वालिटी अच्छी हो जाती है. इस प्रोजेक्टर को आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं

कीमत और उपलब्धता

प्रोजेक्टर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12661 रूपये है लेकिन इस पर फिलहाल 64 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट चल रहा है जिसके बाद इसे सिर्फ 4500 रुपए में फिलिपकार्ड से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Poha Pakoda Recipe : नाश्ते के लिए झटपट में बनाएं ये टेस्टी पोहे के पकोड़े, एक बार खायेंगे तो स्वाद नहीं भूल पाएंगे

Poha Pakoda Recipe : बारिश का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आपके सामने कोई गरमा गरम पकोड़ा रख दें तो मजा ही आ जाता है. वैसे तो पकोड़े के कई वैराइटीज के होते हैं जिन्हें लोग खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने पोहे का पकोड़ा खाया है? अगर नहीं तो आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. इसका स्वाद जितना लाजवाब होता है उससे कई गुना अधिक इसे बनाना आसान है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

ये भी पढ़ें : Hair Care Tips : बारिश में ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल, नहीं होगा स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन,दिखेंगे खूबसूरत

Poha Pakoda Recipe
Poha Pakoda Recipe

Poha Pakoda Recipe : आवश्यक सामग्री

पोहा – सवा कप
उबलाआलू मसले – ½ कप
हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
जीरा – ½ टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
चीनी – ½ टी स्पून
नींबू रस – 1 टी स्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि

  • पोहा पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले पोहा साफ करें और उसे पानी से अच्छी तरह से धोएं.
  • इसके बाद 10 मिनट के लिए पोहे गला दें.
  • इसके बाद एक गहरे तले वाला बर्तन लें और उसमें भिगोए पोहे डालें.
  • अब उबले आलू को छील कर मैश करें और पोहे में डाल दें और अच्छे से मिक्स करें.
  • अब इस मिश्रण में हरा धनिया, हरी मिर्च, जीरा, लाल मिर्च पाउडर , चीनी, नींबू का रस और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें.
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें.
  • जब तेल गर्म हो जाए तो तैयार मिश्रण को हाथों लेकर पकोड़े बनाकर कड़ाही में डालें.
  • अब उसे भूरे होने पर पकाएं और फिर पकोड़े को एक प्लेट में निकाल लें.
  • आप इसे नाश्ते में हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹30 हजार में घर ले जाएं ये Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 187Km, जानें खासियत

0

Oben Rorr : आजकल घरेलू मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वह से नई से लेकर पुरानी कंपनी तक नई नई वाहनों को बनाने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी Oben Rorr ने हाल ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में उतार दिया है. कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. वही यह बाइक बेहतरीन रेंज ऑफर करती है. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं…

Oben Rorr
Oben Rorr Electric bike

Oben Rorr : बैटरी

दरअसल हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम Oben Rorr है. जिसकी डिलीवरी जुलाई 2023 तक शुरू कर दी जायेगी. इस इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम फास्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि 12.3 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वही कंपनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 187 किलोमीटर तक की रेंज देती है. खास बात यह है कि इसे मात्र 2 घंटे में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Top CNG SUV Cars : ये हैं देश की सबसे लोकप्रिय सीएनजी एसयूवी कारें, कम कीमत में मिलते हैं ढेरों फीचर्स

Oben Rorr : फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है. वही आप इसे इसे मोबाइल फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं और जियो फेसिंग और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. वही इसमें सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.

कितनी है इसकी कीमत

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1.49 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है. लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. इसे ईएमआई पर खरीदने पर आपको 30 हजार रुपए डाउनपेमेंट करना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Top CNG SUV Cars : ये हैं देश की सबसे लोकप्रिय सीएनजी एसयूवी कारें, कम कीमत में मिलते हैं ढेरों फीचर्स

0

Top CNG SUV Cars : भारतीय बाजार में सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में बढ़िया सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही कार के बारे में बताएंगे जो भारतीय मार्केट में धमाल मचा रही है. खास बात यह कि इन कारों की कीमत इस समय 10 लाख रुपये से भी कम है.

Top CNG SUV Cars
Maruti Suzuki Fronx CNG

Top CNG SUV Cars : Maruti Suzuki Fronx CNG

भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी Fronx S-CNG (मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एस-सीएनजी) को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी ने इसे 8.42 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है, वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.28 लाख रुपये है. कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 76.5 बीएचपी का पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें : मात्र ₹49 हजार रुपए की कीमत पर घर ले जाएं Yo Edge Electric Scooter, मिलेंगे गजब के फीचर्स

Hyundai Exter CNG

हुंडई ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Exter (एक्सटर) को पेश किया है. यह कार बाय-फ्यूल सीएनजी ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.2-लीटर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 68 बीएचपी का पावर और 95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वही इसकी कीमत 8.24 लाख रुपये से शुरू होती है.

Maruti Suzuki Brezza CNG

Maruti Suzuki Brezza S-CNG (मारुति सुजुकी ब्रेजा एस-सीएनजी) को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 86.7 बीएचपी का पावर और 121 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. मौजदा से में इस कार की खूब डिमांड देखने को मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nokia,Samsung और Tecno के इन धांसू फोल्डेबल फोन ने काट रखा है बवाल,देखें फीचर्स और कीमत

0

Best Foldable Phones: अगर आप फोल्डेबल फोन को खरीदने के शौकीन हैं तो आज हम आपको तीन बड़ी कंपनियों के Phantom V Fold 5G,Nokia 2780 Flip,और Samsung galaxy Z Flip 3 5G के बारे में बताने जा रहे हैं. यह तीनों फोन एक से बढ़कर एक खूबियों से लैस है. आइए आपको इन तीनों फोनों की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं. सबसे पहले बात करते हैं Tecno Phantom V Fold 5G के बारे में.

Best Foldable Phones
Phantom V Fold 5G

Tecno Phantom V Fold 5G

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन 7.5 इंच 2K+LTPO डिस्प्ले के साथ आता है. फोन एंड्रायड 13 पर काम करने में सक्षम है. यूजर्स के लिए पैरेलल विंडो, मल्टीपल विंडो, यूज़र स्पिलिट स्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं. बेहतर पर्फोमेंस के लिए 4 नेनोमीटर फेब्रिकेशन के सपोर्ट पर बेस्ड MEDIATEK 9000+ 5G प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरा

Phantom V Fold 5G फोन में कमाल का कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट दो कैमरा दिए जाते हैं. रियर में मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल जो सुपर नाइट लाइट सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ में 50MP का टेलीफोटो लेंस प्रदान किया गया है. वहीं तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड मिलता है. फ्रंट में 32 और 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है.

बैटरी

फोल्डेबल स्माटफोन में 5000Mah की बड़ी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है.दावा है ये चार्जर स्मार्टफोन को 55 मिनट फुल चार्ज कर देगा.

कीमत

Phantom V Fold 5G के दो वेरिएंट इसमें उपलब्ध हैं. जिनमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तो वहीं 12 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 88,888 रुपये में खरीदा जा सकता हैं. ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कीमतें बदलती रहती हैं इसलिए एक बार आप कीमत और ऑफर्स को चेक कर सकते हैं.

Best Foldable Phones
Samsung galaxy Z Flip 3 5G

Samsung galaxy Z Flip 3 5G

स्पेसिफिकेशन

Samsung galaxy Z Flip 3 5G में आपको 6.7 इंच की मैन डिस्प्ले मिलती है इसके साथ ही 1.9 इंच की दूसरी छोटी डिस्प्ले भी मिलती है.ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ें- कम कीमत में एप्पल की स्मार्ट वॉच को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई Fire-Boltt Cyclone, जानें फीचर्स और कीमत

कैमरा

वही फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा भी फ्रंट पर दिया गया है.

रैम

Samsung galaxy Z Flip 3 5G में रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

बैटरी

Samsung galaxy Z Flip 3 5G में बैटरी की बात करें तो उसमें पावर देने के लिए 3300 mAh की बैटरी दी गई है जिसे 15W की वायर्ड और 10W वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलता है.

कीमत

Samsung galaxy Z Flip 3 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 84,999 पर लांच किया गया था.फिलहाल इस फोन को छूट के बाद 46900 रुपए में खरीद सकते हैं.HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रूपए का डिस्काउंट मिल जाएगा.

Best Foldable Phones
#image_title

Nokia 2780 Flip

स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो Nokia 2780 Flip फोन में 2.7 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है.वहीं बाहर की तरफ 1.77 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है. सेकेंडरी डिस्प्ले में यूजर्स कॉलर आईडी, टाइम और अन्य नोटिफिकेशन को देख सकते है. ये फोन T9 कीबोर्ड के साथ आता है और इसमें प्रीमियम डिजाइन भी मिलता है. Nokia 2780 Flip फोन में क्वाडकोर क्वालकॉम 215 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 512MB की स्टोरेज दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का कैमरा दिया गया है जो सेकेंडरी डिस्प्ले के ऊपर मिलता है. इस फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है जिसको यूजर्स निकाल भी सकते है. कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में वाई-फाई, एफएम रेडियो और MP3 का सपोर्ट मिलता है.

कीमत

कीमत की बात करें तो, फिलहाल ग्लोबल मार्केट में Nokia 2780 Flip की कीमत 80 डॉलर लगभग 6,700 रुपए है.फिलहाल ये फोन दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लू में पेश में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pan Card में घर बैठे कैसे बदल सकते हैं फोटो और सिग्नेचर,जानें आसान प्रक्रिया

0

Pan card: पैन कार्ड आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है. कई बार पैन कार्ड धारक अपने हस्ताक्षर और फोटो बदलना चाहते हैं लेकिन उन्हें उसकी प्रक्रिया मालूम नहीं होती है.इसलिए आज हम पैन कार्ड में सिग्नेचर और फोटो के बदलने के प्रोसेस के बारे में आपको बताने वाले हैं.

Aadhaar
Pan Card

पेन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर बदलने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं.
  • उसके बाद आवेदन प्रकार विकल्प से मौजूदा पैन डेटा में बदलाव या सुधार विकल्प को चुनें.
  • कैटेगरी मेनू से पर्सनल ऑप्शन सेलेक्ट करें.
    अब आवेदक सूचना दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन पर दर्शाई गई टोकन संख्या को नोट करें और पैन आवेदन के साथ जारी रखें.
  • अब KYC करने का तरीका चुनें और आधार, ईआईडी और अन्य डिटेल्स को दर्ज करें.
  • उसके बाद फोटो मिसमैच और सिग्नेचर मिसमैच पर टिक करें और पिता या माता की डिटेल्स दर्ज करें.
  • इसके बाद पैन कार्ड हस्ताक्षर परिवर्तन या फोटो अपडेट के लिए Next पर क्लिक करें.
  • पता और संपर्क सेक्शन में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे पता, कॉन्टैक्ट डिटेल्स आदि दर्ज करें.
  • आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और जन्म तिथि प्रूफ के लिए आधार की कॉपी और पैन दर्ज करें.
  • सेक्शन में घोषणा पर टिक करें और अपनी डिटेल्स जमा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
  • वेरीफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
  • अब पूरे फॉर्म का रिव्यू करें और डिटेल्स जमा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें या फिर डिटेल्स को अपडेट करने के लिए एडिट पर क्लिक कर सकते हैं.
  • उसके बाद फीस 110 रुपये (जीएसटी सहित) का पेमेंट करना होगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन को सेव करें और उसका प्रिंटआउट रख लें.
  • उसके बाद प्रिंटआउट को आवश्यक दस्तावेज के साथ लगाकर NSDL के पते पर ‘इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट (एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित)’ को 5वीं मंजिल मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास पुणे- 411 016 के पते पर भेज दें.

ये भी पढ़ें- Post Office की इस धांसू स्कीम में ₹9250 रूपए की हर महीने मिलती है ब्याज,पढ़ें पूरी डिटेल

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • अगर आप डाक द्वारा पैन कार्ड ऑफिस से पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा
  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट TIN NSDL पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर फॉर्म भरना है और जो आपका पैन कार्ड चोरी हुआ है या खोया है उसका नंबर दर्ज करना है उसके साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारियां जैसे आधार कार्ड,DOB की आपको देनी होंगी.
  • फिर सामने दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरें और सबमिट कर दें. उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा घर पर मंगाना है तो उसके लिए ₹50 देने होंगे.

नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

  • पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको 93 रूपए की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pudina For Face: चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल को‌ जादुई तरीके से गायब करता है पुदीना का पत्ता, पढ़ें इसके बेमिसाल फायदे

Pudina For Face: गर्मीयों के मौसम में पुदीने को हर व्यक्ति अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहता है. यह शरीर को ठंडक और ताजगी का अहसास करवाता है. हालांकि, सिर्फ इसे डाइट में शामिल करना ही पर्याप्त नहीं है. अगर आप इससे मैक्सिमम बेनिफिट प्राप्त करना चाहती हैं तो आपको इसे अपने ब्यूटी केयर रूटीन का भी हिस्सा बनाना चाहिए.

पुदीना के पत्ते के बेमिसाल फायदे (Pudina For Face)

पुदीने में एंटी-माइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा की हर तरह की समस्‍याओं को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है.

पुदीने के इस्‍तेमाल से कील-मुहांसे, चेहरे की सूजन और डलनेस को भी कम किया जा सकता है. बता दें कि पुदीने में विटामिन A और सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है, जो एक्ने या पिंपल्स को दूर करने में कारगर है. त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से भी ये बचाता है.

ये भी पढ़ें:Basil Benefits: क्लियर और हेल्दी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं बेसिल, पढ़ें गज़ब के फायदे

पुदीने की पत्तियों में सैलिसिलिक एसिड और विटामिन ए जैसे तत्व पाए जाते हैं. यह स्किन में सीबम के स्राव को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. चूंकि एक्ने की एक वजह स्किन पर अत्यधिक ऑयल का उत्पादन भी होता है, जिससे पुदीना नियंत्रित करता है. इसके अलावा, पुदीने की पत्तियों के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण सूजन को रोकते हैं और मुंहासों को ठीक करते हैं. आप इसका पेस्ट बनाकर प्रभावित स्थान पर लगा सकते हैं. इससे मुंहासों के साथ-साथ उसके दाग-धब्बे भी खत्म हो जाते हैं.

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को हाइड्रेटऔर टोन करना चाहती हैं तो आपको पुदीने का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए. दरअसल, पुदीने की पत्तियां एक हल्के एस्ट्रिजेंट के रूप में काम करती हैं. जिसका अर्थ है कि पुदीना आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से टोन करने में मददगार है. साथ ही साथ, यह डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके पोर्स को क्लीन करता है. पुदीना आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करता है, जिससे स्किन अधिक स्मूद नजर आती है.

अगर आपकी स्किन एजिंग की तरफ बढ़ने लगी है और आप चाहती हैं कि आपकी स्किन लंबे समय तक यंगर नजर आए तो ऐसे में पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल करें. दरअसल, पुदीने की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन को जल्दी बूढ़ा होने से रोकते हैं. इसके अलावा, यह आपकी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने और त्वचा को हाइड्रेट करने में भी मदद करते हैं. पुदीने की पत्तियां फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को रोकती है, जिससे झुर्रियों और फाइन लाइन्स की अपीयरेंस कम होती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Post Office की इस धांसू स्कीम में ₹9250 रूपए की हर महीने मिलती है ब्याज,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Post office: आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि अपनी कमाई से वो हर दिन बचत करे,जो की उसके भविष्य की सुरक्षा और मुश्किल वक्त में काम आ सके.लेकिन घर पर पैसा को जोड़ना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए आज हम पोस्ट ऑफिस की ऐसी मासिक इनकम स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपने पैसे को आराम से इक्कठा कर सकते है और रिटर्न के रूप में अच्छी ब्याज पा सकते हैं.

इतने प्रतिशत की दर से मिलेगा ब्याज

मंथली इनकम स्कीम के तहत कोई सिंगल व्यक्ति या पति – पत्नी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके बाद 5 साल तक निवेश कर सकते हैं. जमा की गई राशि पर 7.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. एफडी की मैच्योरिटी की अवधि 5 साल के लिए होती है. लेकिन इसे आप आगे बढ़ाना चाहते हैं और आपको पैसे की जरूरत नहीं है तो आप इसे 5- 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है.

ये भी पढ़ें- Pan Card में घर बैठे कैसे बदल सकते हैं फोटो और सिग्नेचर,जानें आसान प्रक्रिया

Post office
RUPEES 500

₹9 हजार रूपये की मिलेगी मासिक ब्याज

मंथली इनकम स्कीम के तहत कोई पत्नी अपने खाते में ₹15 लाख का निवेश करते हैं तो उनको इस पर ₹1 लाख 11 हजार रूपए की ब्याज मिलेगी. यानी आपका 15 लाख रुपया तो खाते में रहेगा ही साथ ही आपको ₹9250 की ब्याज हर महीने खर्च चलाने के लिए मिलती रहेगी.

इतने समय बाद निकाल सकते हैं अपना पूरा पैसा

आप चाहें तो डिपॉजिट की तारीख से 1 साल के अंदर अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं. लेकिन अगर आप 1 साल से लेकर 3 साल के भीतर अपना पैसा निकालते हैं तो आपकी डिपाजिट की हुई राशि में से 2% पैसा काट लिया जाएगा. आप 3 साल बाद अपनी FD को तोड़ते हैं तो आपकी FD का 1% चार्ज कर लिया जाएगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें